/* remove this */
Showing posts with label Upper Primary Teacher Recruitment UP. Show all posts
Showing posts with label Upper Primary Teacher Recruitment UP. Show all posts

Saturday, September 20, 2014

Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET काउंसलिंग में महज छह अभ्यर्थी पहुंचे

Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET काउंसलिंग में महज छह अभ्यर्थी पहुंचे


 

फतेहपुर। उच्च प्राथमिक स्कूल में गणित टीचर भर्ती के लिए शुक्रवार को कुल 6 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इस तरह से अब तक गणित टीचर के लिए काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 208 हो गई है। तीसरी काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद अभी 50 रिक्तियां शेष रह गई हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित पढ़ाने के लिए 258 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चला रहा है। पूर्व में हुई दो काउंसलिंगों में 202 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। तीसरी काउंसलिंग में शुक्रवार को ओबीसी 26, एससी 25 तथा एसटी के 5 पदों के लिए काउंसलिंग होनी थी, लेकिन तीन ओबीसी, एक एससी तथा दो विकलांग अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इस तरह से अब तक काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 208 पहुंच गई है और 50 रिक्तियां अभी भी शेष हैं।

News Sabhar : Amar Ujala (20.09.14)



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET, फिर खाली रह गए शिक्षकों के 226 पद

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET,फिर खाली रह गए शिक्षकों के 226 पद



 


इलाहाबाद :बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग खत्म कराने के बाद भी जिले में 226 शिक्षकों के पद खाली रह गए। यह स्थिति तब रही जब खाली पदों को भरने के लिए 15 गुना आवेदकों को बुलाया गया था। जिले में विज्ञान के 204 और गणित के 231 पदों के लिए छह हजार से अधिक आवेदकों को बुलाया गया था।
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में काउंसिलंग के पहले दिन बृहस्पतिवार को विशेष आरक्षण के आवेदकों को बुलाया गया था, लेकिन उनकी उपस्थिति शून्य थी। काउंसलिंग के दूसरे दिन सामान्य, अन्य पिछड़ा और एसटी वर्ग के आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें 109 आवेदकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गणित में 66 और विज्ञान के सिर्फ 43 पद भरे जा सके। गणित में सामान्य वर्ग में 29, ओबीसी 14, एससी 23 और विज्ञान विषय में सामान्य वर्ग 19, ओबीसी 15 और एससी में 43 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई। पांचवीं काउंसलिंग कब कराई जाएगी इसे लेकर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Read more...

UPTET 29334 Latest News प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक

UPTET 29334 Latest News प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक




इलाहाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग में शामिल होने पर व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के चयन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कहा है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी रखी जाए मगर चयन को अंतिम रूप अभी न दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने सत्येंद्र कुमार सिंह और चार अन्य की याचिका पर दिया है।
याचीगण का कहना था कि सहायक अध्यापकों की भर्ती में तमाम ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो जारी विज्ञापन और एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार अर्हता नहीं रखते हैं। इनके पास बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएचएस जैसी व्यवसायिक डिग्रियां हैं। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल जवाब मेें कहा गया कि निदेशक एससीआरटी, निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इस मामले में विचार के उपरांत पाया गया कि निर्धारित योग्यता एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप नहीं है। मामले में एक ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कोर्ट ने फिलहाल व्यवसायिक डिग्री धारकों के चयन को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी




















































UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

Friday, September 19, 2014

यूपी में विज्ञान-गणित शिक्षक नियुक्ति पर रोक

यूपी में विज्ञान-गणित शिक्षक नियुक्ति पर रोक

Junior Shikshak Bhrtee Mein Niyukti Par Rok To Pehle Se Hee Chal Rahee hai,
Aur Professional Dharee Ke Bhrtee Maamle Ko Court Order ke Saath Ham Pehle Hee Bata Chuke hain, Ismein Professional Degree Holders Ke Antim Roop Se Chayan / Niyukti Par Rok Lagee hai.

Lekin Aaj Denik Jagran Ne Bhee Is Sambandh Mein Ek News Deee Hai :-->>
SEE >>>>

यूपी में विज्ञान-गणित शिक्षक नियुक्ति पर रोक

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जूनियर हाईस्कूलों में चल रही 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद को दिया है। कोर्ट ने कहा है कि काउंसिलिंग पूरी करा ली जाए लेकिन भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया जाए। भर्ती प्रक्रिया में रोक लगने का कारण प्रोफेशनल कोर्स वाले अभ्यर्थी हैं। इन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी। उसी मामले में निर्णय सुनाया गया। अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी

सत्येंद्र कुमार सिंह व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें कहा गया है कि 23 अगस्त 2013 के शासनादेश के तहत प्रोफेशनल डिग्री धारी मसलन बीएससी एजी, बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस एवं बी फार्मा जूनियर शिक्षक भर्ती में योग्यता नहीं रखते हैं परंतु हजारों अभ्यर्थियों ने गलत आवेदन किए हैं। कोर्ट को बताया गया कि इस पद पर भर्ती के लिए स्नातक में विज्ञान एवं गणित में से एक विषय अनिवार्य रूप से होना चाहिए लेकिन प्रोफेशनल कोर्स वालों के साथ ऐसा नहीं है। इसलिए इन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जाए। न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सिंह बघेल ने यह आदेश दिया है। अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

प्रमोशन से भरे जाएं पद

प्रदेश सरकार जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रही है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर मऊ के शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने अगस्त में हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। उसमें अनिल कुमार का तर्क था कि यह पद सीधी भर्ती से नहीं बल्कि प्रमोशन से भरे जाएं। इससे शिक्षकों का हक मारा जा रहा है। न्यायमूर्ति राकेशकुमार ने मामले में नियुक्ति पर रोक लगा रखी है


अलग-अलग नियम

विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती शुरू होने के बाद मेरठ के शिक्षक योगेश कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि कला वर्ग की सीटें शिक्षकों के प्रमोशन से भरी जाती हैं और विज्ञान-गणित में आधी सीटें सीधी भर्ती से और आधी प्रमोशन से भरी जा रही हैं। ऐसे में एक ही भर्ती में अलग-अलग नियम क्यों है। इस पर न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी एवं न्यायमूर्ति अश्विनी मिश्रा की खंडपीठ ने नियुक्ति पर रोक लगा दी है



News Sabhaar : Denik Jagran (Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 08:19 PM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 08:19 PM (IST))


Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,

 29334 junior teacher  vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,

 विज्ञान शिक्षक बनने को नहीं आए अभ्यर्थी

Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST)

विज्ञान शिक्षक बनने को नहीं आए अभ्यर्थी

रायबरेली, जागरण संवाददाता : शहर के स्काउट भवन में जूनियर स्तर के विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। 106 आवेदकों को बुलाया गया था। लेकिन केवल 34 लोग ही आए। शुक्रवार को गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। अनेक प्रयास के बाद आवेदक शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग में नहीं आ रहे हैं।

गुरुवार को स्काउट भवन में बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी की अगुवाई में काउंसिलिंग शुरु हुई। पहले दिन जूनियर विज्ञान शिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग कराई गई। पदों के सापेक्ष 106 लोगों को बुलाया गया था। केवल 34 लोग ही काउंसिलिंग में पहुंचे। इससे पहले अगस्त में भी तीन बार काउंसिलिंग हो चुकी है। लेकिन जरूरत भर के शिक्षक नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को गणित विषय शिक्षक की काउंसिलिंग होगी।

उक्त भर्ती प्रक्रिया में एक एक अभ्यर्थी कई जिलों की मेरिट में शामिल है। काउंसिलिंग में अभ्यर्थी के शैक्षिक प्रमाणपत्र जमा करा लिए जाते हैं। इस कारण एक आवेदक एक जिले में ही शामिल हो पाता हे। शेष जगह हर बार सीट खाली रह जाती है। काउंसिलिंग में नगर शिक्षा अधिकारी अजय सिंह, वीरेंद्र कनौजिया, जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे


News Sabahar : Jagran 
 *************************
 28 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 12:05 AM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 12:05 AM (IST)

28 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर गणित व विज्ञान विषय के लिए चौथी काउंसलिंग में 28 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। जिसमें 1 विकलांग अभ्यर्थी भी शामिल रहा। गुरुवार को सामान्य वर्ग व विकलांगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।

29334 सहायक शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत जिले में विज्ञान व गणित विषय के सहायक अध्यापक के 498 पद खाली पड़े थे। इन पदों पर भर्ती के लिए पहले भी तीन काउंसलिंग कराई जा चुकी हैं। तीन काउंसलिंग कराने के बावजूद खाली पड़े पदों को नहीं भरा जा सका था। हालांकि विज्ञान विषय के खाली पद पिछली काउंसलिंग में भरे जा चुके हैं। इसलिए गुरुवार को गणित विषय की ही काउंसलिंग कराई गई। विज्ञान के पहली, दूसरी व तीसरी काउंसलिंग में क्रमश: 58, 35 व 134 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। इस तरह विज्ञान विषय 249 पदों के लिए 257 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। जबकि गणित की पहली, दूसरी व तीसरी काउंसलिंग में क्रमश: 36, 26 व 107 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। सबको मिलाकर कुल 169 ने गणित विषय के लिए काउंसलिंग कराई थी। जिसके बाद गणित के 80 पद खाली रह गए थे। इन तीनों काउंसलिंग के बाद 12 अभ्यर्थी अपने दस्तावेज वापस भी ले गए थे।

News Sabahar : Jagran
*******************************
काउंसिलिंग में उमड़े अभ्यर्थी

Publish Date:Thu, 18 Sep 2014 11:17 PM (IST) | Updated Date:Thu, 18 Sep 2014 11:17 PM (IST)

बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को राजकीय इण्टर कॉलेज में हुई। रिक्त पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी बुलाये गये। तकरीबन छह सौ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। शुक्रवार अपरान्ह दो बजे तक किसका चयन हुआ, इसकी तस्वीर साफ होगी।जीआईसी में सुबह 10 बजे काउंसिलिंग शुरू हुई। इसके लिए तीन पटल बनाये गये थे।

बीएसए डॉ.अमरकान्त सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय, वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, राजेश सिंह, बृजलाल वर्मा, आशीष सिंह, शोभनाथ यादव, स्टेनो पवन श्रीवास्तव, शिक्षक चंद्रेश पाण्डेय, शेखर नागवंशी ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई। तकरीबन छह सौ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। 15 गुना अभ्यर्थी बुलाये जाने के कारण काफी भीड़ रही। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख तथा दो सेटों में अभिलेखों की छाया प्रति जमा कराई।

252 विज्ञान शिक्षक पद में 112 अनारक्षित, 77 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा शेष अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए है।

बीएसए डॉ.अमरकान्त सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को हुई है उनमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची शुक्रवार दोपहर तक जारी कर दी जाएगी।


News Sabahar : Jagran
********************

फिर विज्ञान की 17 सीटें रह गईं खाली

Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 01:12 AM (IST)

फिर विज्ञान की 17 सीटें रह गईं खाली

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : नौकरी पाने की कगार में खड़े बीटीसी प्रशिक्षुओं के चेहरे की चमक देखने वाली थी। प्रक्रिया देरशाम तक चली। जिसमें रिक्त 111 पदों के सापेक्ष 94 आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को तृतीय चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया कराई गई। जूनियर स्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन के निर्देश पर दो दिवसीय प्रक्रिया आयोजित की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र प्रताप और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी के सामने आवेदक उपस्थित हुए। प्रक्रिया में शामिल होकर शैक्षिक प्रमाण पत्र दिखाए। खंड शिक्षा अधिकारियों ने शैक्षिक अभिलेख जांच कर बारी बारी से काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को भेजा। दिन भर चली प्रक्रिया में साइंस के 111 रिक्त पदों के लिए 94 अभ्यर्थी ही शामिल हो पाए। जिससे 17 सीटें फिर रिक्त रह गई। डायट प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होगी।

मम्मा ने कराई काउंसिलिंग, दादी अम्मा ने खिलाया बच्चा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई विज्ञान की काउंसिलिंग में आई तमाम महिला आवेदकों के गोद में बच्चा था। बच्चे को लेकर आई समस्या के निदान के लिए परिजनों को साथ लेकर आई। किसी के साथ पति तो किसी के साथ देवर रहा। प्रांगण में एक दृश्य खासा रोचक रहा। जिसमें काउंसिलिंग कराने आई बहू के साथ सासू मां रहीं। मैदान में बिछावन बिछा कर नौनिहाल की तीमारदारी में जुटी वृद्धा को देखकर सभी की निगाहें बरबस उसके ऊपर टिक गई।


News Sabahar : Jagran
*****************
काउंसिलिंग में 27 अभ्यर्थियों ने सुरक्षित की दावेदारी
Publish Date:Thu, 18 Sep 2014 11:35 PM (IST) | Updated Date:Thu, 18 Sep 2014 11:35 PM (IST)
अंबेडकरनगर : शैक्षिक मेरिट के आधार पर चौथी काउंसिलिंग का आयोजन गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) आलापुर में किया गया। इस दौरान गणित विषय के रिक्त 45 पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। मौके पर 27 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया, जबकि 18 शिक्षकों के पद अभी भी खाली रह गए।
संवादसूत्र किछौछा के मुताबिक डायट पर सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग में दिनभर इक्का-दुक्का अभ्यर्थी पहुंचते रहे। डायट प्रवक्ता गंगाराम की अध्यक्षता में पहले दिन गणित विषय के तहत विभिन्न जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। इस दौरान पिछड़ा वर्ग के सभी 21 पदों पर 21 अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग में शामिल होने से उक्त सभी पद भर लिए गए हैं। जबकि अनुसूचित जाति के 21 पदों के सापेक्ष महज पांच अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। ऐसे में 16 पर अभी भी खाली रह गए हैं। वहीं दृष्टि बाधित के एक पद पर पहुंचे अभ्यर्थी ने अपनी दावेदारी पुख्ता करते हुए इस पद को भी भर दिया। इसके अलावा चलन बाधित एवं श्रवण बाधित के रिक्त एक-एक पदों पर कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा। नतीजन यह दोनो पद अभी भी खाली रह गए हैं। काउंसिलिंग के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव व प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, अरुण यादव के साथ मीरा वर्मा, श्याम बाबू, रामशकल ने काउंसिलिंग संपन्न कराई। बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को विज्ञान विषय के तहत काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

News Sabahar : Jagran
************

दैनिक जागरण ने उठाया था फर्जीवाड़े का मुद्दा

जागरण संवाददाता, कौशांबी

गुरुवार देर रात कौशांबी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर पुलिस के छापे से जिले के शैक्षिक जगत में सनसनी फैल गई। गोलमाल की गोपनीय सूचना पर पुलिस ने यहां छापा मारा। पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। इनमें एक डायट का लिपिक है जबकि चार अन्य उसके साथी। संबंधितों के पास से बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों की तीन फाइलें भी मिली हैं। छापे को जिले में फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी कर शिक्षकों के प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है। जानकारों की मानें तो संबंधितों की फाइलें डायट के जिम्मेदार लोगों ने दबा रखी हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी रात में कोतवाली जा पहुंचे थे, लेकिन रात एक बजे तक मामले को लिखा पढ़ी में नहीं लिया गया था। इस अवधि तक पूछताछ जारी थी।

कौशांबी में एसपी आफिस के गोपनीय कार्यालय के सामने डायट परिसर है। गुरुवार की रात करीब सवा दस बजे डायट का गेट खुला था और अंदर रोशनी थी। संदेह होने पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने गतिविधि पर नजर गड़ा दी। जैसे ही डायट के लिपिक अमरेश पांडेय व उनके चार अन्य साथी बाहर खड़ी सफारी गाड़ी में बैठे, पुलिस ने सभी को दबोच लिया। अपुष्ट जानकारी पर एतबार करें तो उनके पास से तीन फाइलें भी मिलीं, जिसमें बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट थी। आरोप है कि इसमें से तमाम शिक्षक ऐसे हैं, जिनके अंक पत्र जांच में फर्जी मिले थे, फिर भी वह डायट के जिम्मेदार लोगों की ‘कृपा’ से नौकरी कर रहे थे। एक अंक पत्र कानपुर विश्वविद्यालय का था जिसे यूनिवर्सिटी ने फर्जी करार दिया था।

लिपिक समेत 5 को पुलिस ले गई कोतवाली, तीन फाइलें कब्जे में


News Sabahar : Jagran
**************


 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Read more...