इलाहाबाद :बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग खत्म कराने के बाद भी जिले में 226 शिक्षकों के पद खाली रह गए। यह स्थिति तब रही जब खाली पदों को भरने के लिए 15 गुना आवेदकों को बुलाया गया था। जिले में विज्ञान के 204 और गणित के 231 पदों के लिए छह हजार से अधिक आवेदकों को बुलाया गया था।
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में काउंसिलंग के पहले दिन बृहस्पतिवार को विशेष आरक्षण के आवेदकों को बुलाया गया था, लेकिन उनकी उपस्थिति शून्य थी। काउंसलिंग के दूसरे दिन सामान्य, अन्य पिछड़ा और एसटी वर्ग के आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें 109 आवेदकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गणित में 66 और विज्ञान के सिर्फ 43 पद भरे जा सके। गणित में सामान्य वर्ग में 29, ओबीसी 14, एससी 23 और विज्ञान विषय में सामान्य वर्ग 19, ओबीसी 15 और एससी में 43 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई। पांचवीं काउंसलिंग कब कराई जाएगी इसे लेकर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं
http://joinuptet.blogspot.com/
Jrt safe h....... high court ka nirnya aana bachcha h.....
ReplyDeleteKewal shiv kr pathak ke case ko hatakr aur koi case me koi dm nhi h..
jo anil singh aur yogesh kumar ke case h wo dono bekar h aur court ka time barbad kr rhe h..
shikshko ki bharti es liye ki ja rhi h kyoki bachcho ko behtar shiksha mil sake na ki teachero ko rojgaar dene ke liye.....
es liye ye rona rona bekar h ki seate pramotion se hi bhari sayengi....
aaj ki vastavik condition ye h ki jrt ke bachche ke etihas hindi padh kr hi 6 7 8 pas kr rhe h kyoki vidhyalyo me teacher hi nhi h... 1 se 2 teacher se hi school chal rha h jisame jyadatr art side ke teacher h jo science math nhi padha pate h jisake karan sarkar dwara shiksha vibhag me etna paisa kharch karne ke bad bhi koi sudhar nhi ho rha h... kisi ko ye baat samajhni ho to apne aas pas ke school me jake dekh le..
Shiksha ke behtar estr ke liye hi tet ya ctet exam kraya ja rha h aur prt jrt alg alg banaye gye h...
esliye jo purane prt ke naukri pa chuke teacher h jo kewal netagiri me hi aage h unke fayde ke liye shiksha ke estar ko kharab krna sahi nhi h...
anil singh ka case chuki promotion se juda h agr wha kuch aniyamittaye h to wo promotion se dur ho jayegi kyoki mau me promotion aur jilo ke hisab se pichda h... tatha promotion milte hi anil singh ka case wapas le lenge es sambandh me promotion list vibhagiya roop se taiyar h..
.
.
.
ab baat jrt aur prt dono me counseling karane ki to sabhi jrt wale mayank bhai ke court order ki net copy lekar apneapne bsa office jaye aur marksheet ki copy pyamadit karwaye anytha high court ki sharan le....
chuki purane court order ka hawala diya jata h jske karan sachiv shiksha ko khud hi ye nirdesh sabhi bsa me bejh dena chahiye....
filhal jrt wale dono me counseling karane ke liye taiyar ho jaye ab sone se kaam nhi chalega apne haq ke liye ladna padega....
काउंसलिंग की पूरी तैयारी कर लीजिये, डाक्यूमेन्टस में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ReplyDelete१) सभी एकडमिक रिकार्ड का दो सेट फोटो कापी।
२) निवास प्रमाणपत्र ( जो भी हो सब रख लीजिये) और इसका भी दो फोटो स्टेट।
३) चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
४) चरित्र प्रमाणपत्र आखिरी कालेज का (अगर संभव हो तो बनवा लीजिये, यह बहुत आवश्यक नहीं है)
५) NCTE द्वारा प्रमाणित आपके बी•एड• कालेज का पत्र (यह आन लाइन मिल जाएगा, सिर्फ अपने कालेज वाले नाम के पेज का प्रिंट आउट)
६) दो साधारण फाइल दोनों में फोटो स्टेट का एक एक सेट लगा ले।
७) एक मजबूत चैन वाली अच्छी फाइल जिसमें आप अपना सभी मूल प्रमाणपत्र रखेंगे।
८) आई डी प्रूफ की दो कापी।
९) अपनी तरफ से रीसिविंग का एक अप्लीकेशन तैयार ले जाइएगा उसमें उन सभी प्रमाणपत्र के नाम लिख दीजिएगा जो आप उन्हें सौपेंगे। इसका तीन कापी रखियेगा दो वो लेंगे और एक हस्ताक्षर करके आपको देंगे। कुछ डायट वाले आनाकानी करते हैं लेकिन आप प्रेम से कहियेगा मान जाएंगे।
१०) शासनादेश में इस बार किसी प्रकार के शपथ पत्र का जिक्र नहीं है बल्कि अनुबंध पत्र है जो एक सादे पन्ने पर होना चाहिए लेकिन कुछ डायट पर यह हलफनामा के रुप में ले रहे हैं, वैसे जहाँ हलफनामा लगेगा वहाँ पहले से वकील साहब बैठे मिल जाएंगे इसलिए इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सभी फोटो स्टेट कापी आपके द्वारा स्व प्रमाणित रहेगी।
सबसे उपर वहाँ मिला हुआ फार्म रहेगा इसका भी दो सेट रहेगा, यह समझ लीजिये हर एक डाक्यूमेंट का दो सेट रहेगा और दोनों फाइलों में रहेगा।
तो सबसे उपर काउंसलिंग फार्म
फिर अनुबंध पत्र
फिर उसके नीचे आपका काउंसलिंग लेटर जो नेट से मिलेगा,
उसके नीचे टेट का अंक पत्र और
फिर नीचे हाईस्कूल से लेकर अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र तक की कापी
फिर निवास प्रमाणपत्र उसके बाद जाति प्रमाणपत्र, उसके बाद NCTE लेटर,
फिर चरित्र प्रमाणपत्र अगर है तो,
अगर कोई और प्रमाणपत्र हो तो उसको भी लगा दीजिए लेकिन सबसे आखिरी में आपका पहचान पत्र का फोटो कापी रहेगा।
एक बात और कोई भाई अपने पहचान पत्र का मूल कापी न दे देना, इसका सिर्फ फोटो कापी ही लगेगा।
कॉउंसलिंग में २ लिफाफे भी ले जाने है २५ RS के डाकटिकट लगे
तीनों फाइलों के उपर और रीसिविंग पत्र में में भी अपना नाम,
टेट रोल नंबर,
जन्म तिथि,
कम्प्यूटर आई डी
और कन्ट्रोल आइ डी जरूर लिखें।
और हाँ आपने जहाँ जहाँ आवेदन किया था उन सभी जिलों के नाम लिखकर रख लीजियेगा क्योंकि फार्म में लिखना है।
उपर बताये गए सभी बातों का ध्यान रखिये दो दिन पहले सब कुछ तैयार रखिये काउंसलिंग वाले दिन किसी भी प्रकार की टेंशन नहीं होगी।
नाम वालों परेशान न हों आप एक शपथ पत्र बनवा लीजिये प्रारूप आपको नोटरी करने वालों के पास मिल जायेगा एकदम यही समस्या मेरे साथ भी थी इसकी वजह से आपकी कॉउंसलिंग पर कोई आंच नहीं आएगी
ReplyDeleteमेरिट का अंदाजा किसी के पास नहीं है शाम तक वेट करिये आखिर मेरिट आज जारी ही हो रही
ReplyDeletedosto kal mayank yadav smet 7 yachiyo ne junior ke sath prt me v counseling ki anumati court se magi thi jis par court ne un 7 yachiyo ko rahat dete huye 2no counseling me shamil krne ke liye gov. Ko aadesh diya hai..
ReplyDeletechuki soye huye vyakti ke liye nyay nai hai nyay use hi milta hai jo nyay magta hai..atah is order se un sbhi ko sbak milna chahiye jo ye sochte hai ,koi na koi court jayega aur uska hame v fayda hoga..
profesnol digree walo ko bahar karne ke liye writ par sunwai karte huye court ka mud unhe bahar krne par bn chuka hai, next date par agar unke wakil ne jordar bahas se bachav nai kiya to 29334 aur 72825 dono se wo bahar ho skte hai..halaki sunwai me 29334 me bahar krne par ho rai hai par use hi aadhar mankar 72825 se v ye bahar hoge..
ReplyDeleteHello sir ji how r u sir mera jrt mein 1st counsling mein number aa gaya hai lekin abhi ye mamla court mein pata nhi kab tak chalega mere prt mein 109 number hai mera konsi counsling mein number aayega aapse ek suggestion chahiye kya mein jrt se document vapas lekar prt mein counsling kara loon jrt ka ab kuch bharosa nhi rha pl rp
Deletedosto merit ki jung me durast b.ed ko v bahar krne ki writ ki taiyari ku6 log kar rahe hai..in vyaktigat writ ka tet morcha samarthan nahi krta..b.ed ke liye last chance hone ke karan har koi apne ko safe krne ke liye gadit baitha rha hai..
ReplyDeletedosto aaj merit der sham tak jari hone ki jyada sambhavna hai..chuki avi n.i.c ka kam kal v pura nai ho paya tha ,atah sham ya rat tak merit jari kiya ja skta hai,,
ReplyDeletewaise hamare pradesh adhyax ganesh dixit lko team ke sath 10 a.m par scert jane wale hai aur wo waha se hame jo news dege ham apko post ke madhyam se pahuchayege..
ReplyDeletekisi ki v afwah ka dhyan na de...
thanx
29,334 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने
ReplyDeleteलगाई रोक
ब्यूरो शनिवार, 20 सितंबर 2014
अमर उजाला, इलाहाबाद Updated @ 1:49
AM IST
काउंसलिंग को न दिया जाए अंतिम रूप
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 सहायक
अध्यापकों की नियुक्ति के लिए चल
रही काउंसलिंग में शामिल होने पर व्यवसायिक
शिक्षा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के चयन पर
हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
कहा है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
जारी रखी जाए मगर चयन को अंतिम रूप अभी न
दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल
ने सत्येंद्र कुमार सिंह और चार अन्य
की याचिका पर दिया है।
याचीगण का कहना था कि सहायक
अध्यापकों की भर्ती में तमाम ऐसे अभ्यर्थियों ने
आवेदन किया है जो जारी विज्ञापन और
एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार
अर्हता नहीं रखते हैं। इनके पास बीटेक, बीसीए,
बीबीए, बीएचएस जैसी व्यवसायिक डिग्रियां हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल जवाब में
कहा गया कि निदेशक एससीआरटी, निदेशक
बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद द्वारा इस मामले में विचार के
उपरांत पाया गया कि निर्धारित
योग्यता एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के
अनुरूप नहीं है।
हो गई चौथी काउंसलिंग
इस मामले में एक ड्राफ्ट तैयार करने के लिए
कमेटी बनाई गई है। कोर्ट ने फिलहाल
व्यवसायिक डिग्री धारकों के चयन को अंतिम
रूप देने पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-
विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए
चौथी काउंसलिंग बृहस्पतिवार और शुक्रवार
को हो गई। जिसमें पहले दिन विज्ञान व दूसरे
दिन गणित शिक्षक पद की काउंसलिंग हुई।
जानकारों के मुताबिक करीब 10,800
शिक्षकों के पद खाली हैं। जिसके लिए 15,000
अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने
निर्देश दिए थे कि सीटीईटी में 82 अंक पाने वाले
काउंसलिंग के लिए पात्र माने जाएंगे। उच्च
प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक
के 29,334 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेते
हुए जुलाई में काउंसलिंग शुरू की गई थी।
इस तरह हुई काउंसलिंग
बेसिक शिक्षा परिषद ने पहली बार उच्च
प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के
खाली 58,668 पदों में आधे पदों 29,334
पदों पर सीधी भर्ती का निर्णय करते हुए आवेदन
मांगे थे।
इसके आधार पर अब तक चार
चरणों की काउंसलिंग कराई जा चुकी है। पहले
चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को कराई गई
जिसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग
कराई।
दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई
को हुई जिसमें 9500 काउंसलिंग कराने पहुंचे।
तीसरे चरण की काउंसलिंग में 10
गुना अभ्यर्थियों को बुलाते हुए 21 व 22
अगस्त को कराई गई। वहीं, चौथे चरण
की काउंसलिंग में 15
गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
Professional NCTE n basic sikcha dono k according eligible hai....mere pas all important GO hai....ghabrane ki jarurat ni.....professionals just unite Ur hands with me to fight back
DeleteVeeru :- …. Gaaon waaaalo …….. ! ……. Mai jaaaaaaaa rahaaaaaaa hoon
ReplyDelete.
SM se Teacher banne par bhi koi faayda nahi hua …. Aaj mai kood jaaunga ……Phaand jaaunga ….. Apni Jaan De dunga ……
.
Ek Gaaon wala :- Arre Bhai magar tum apni Jaan kyu dena chahte ho ?
.
Veeru :- Mat poochho chachaaaaaa ! …….. Bahot dukh bhari kahaani hai …. Tumhaare aansu nikal aaenge …….
.
Doosra Gaaon wala :- Arre Bataao to baat kya hai ?
.
Veeru :- Achchha to Suno Chaacha ……….. Wo Basanti hai na ….. Basanti ……. Usse mera Lagan hone waala tha …. Magar uski budhdhi Mausi ne beech me bhaanji maar di ….. Mera Lagan nahi hone diya chaacha ……… Idhar pahle se hi mera Maamla Court me hai …. Apne Niyukti Patra ko seene se laga ke rakhta hoon ….. Mausi kahti hai ke meri naukri me Court ka Antim faisla aane tak khatra hi khatra hai
.
Sunte jaao Chaaachaa ! …. Aur Jab use pata chala ke Kal Unnao me 5 Shikshmitra FARZI marksheet se Naukri karte pakde gaye to ab to wo is rishte ke liye bilkul taiyyar nahi hai
.
Gaaon wala :- Magar Veeru ………. Tumhe kaise Pata ?
.
Veeru :- Kamaal karte ho chaachaa ! …… Mujhe 20 tak pahaade nahi aate to kya mai roz Akhbaar bhi nahi padta …………………. Aaj ke UNNAO Amar Ujala me diya hai …Tum bhi padhna ....
.
Arre wo Samayojan ke samay mere batch ka विकासखंड सफीपुर के गांव पावा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात ललित नारायण , .......विकासखंड बांगरमऊ के गांव भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र राधा कटियार , ........विकासखंड फतेहपुर चौरासी के गांव टांडा सातन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र अरविंद कुमार …….
Arre Chaachaa ….. Mai kisi ko muh dikhaane Laayak nahi raha …. Ye sab ke sab saale FARZI marksheet se Naukri Chahte the …. Magar in ke chakkar me Doosre SM bhi to badnaam hote hain ……
Ab Mujhe hi dekh Lo ….. Mausi ne to rishte se inkaar kar diya na
. Aur to aur wo hai na apna विकासखंड औरास के गांव मवई प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र अनुज कुमार ….. Uska का भी चयन गलत मिला। ...
.Aur suno chaacha ...... Unnao BSA ne FIR bhi kara di ...aur Chaachaa ! BSA kah rahe hai k mai Maandeya ki bhi recovery karaaunga ....
Arre kahaan se waapas karoonga mai ? ... Sab ki daaru pee chuka hoon
.
(Tabhi Mausi achanak bol padi)
Mausi :- Arre Veeru ! ..................... Agar ye sach hai to tum aur Tumhaare jaise doosre SM Kood ke mar hi jaao to hi achchha hai ....
.
Saare Gaaon waale :- Theek kahti ho mausi ...... Ek to TET nahi karenge aur us par Farzi Marksheet se naukri karenge ... chi ..chi .... Kood ke nahi Veeru Tanki me DOOB ke mar jaao........huhhh
chalo bhaai sab log apne apne kaam par
"छ: दिन के बाद यीशु ने पतरस और याकूब और उसके भाई यूहन्ना को साथ लिया, और उन्हें एकान्त में किसी ऊंचे पहाड़ पर ले गया। और उनके साम्हने उसका रूपान्तर हुआ और उसका मुंह सूर्य की नाईं चमका और उसका वस्त्र ज्योति की नाईं उजला हो गया। और देखो, मूसा और एलिय्याह उसके साथ बातें करते हुए उन्हें दिखाई दिए। इस पर पतरस ने यीशु से कहा, हे प्रभु, हमारा यहां रहना अच्छा है; इच्छा हो तो यहां तीन मण्डप बनाऊं; एक तेरे लिये, एक मूसा के लिये, और एक एलिय्याह के लिये। वह बोल ही रहा था, कि देखो, एक उजले बादल ने उन्हें छा लिया, और देखो; उस बादल में से यह शब्द निकला, कि यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिस से मैं प्रसन्न हूं: इस की सुनो।''
ReplyDelete__________________________________________ मत्ती 17:1-5
एक ही तीर से काँग्रेस, सपा, बसपा, ममता, वाम आदि सब ढेर-
ReplyDeleteआज प्रधानमँत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को अलकायदा की चेतावनी पर दिये अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत का मुस्लिम राष्ट्रवादी होता है, और वह किसी आतँकी संगठन के बहकावे में नहीं आएगा| भारत का मुस्लिम देश के लिये जीता व मरता है| भारतीय मुस्लिमों की राष्ट्रभक्ति पर संदेह नहीं किया जा सकता है|
अब तुष्टिकरण के जरिये वोटबैंक की राजनीति करने वाले तमाम फर्जी सेक्यूलरों की सारी चालें एक झटके में उल्टी पड़ गई है
यदि वे मोदीजी के बयान का समर्थन करते हैं तो मोदीजी के खिलाफ बोलने का एक मात्र नकली तौर पर पैदा किया गया उनका मुद्दा खत्म हो जाता है
और यदि उनके बयान का विरोध करते हैं- याने वे अपने वोटबैंक को खुद राष्ट्रद्रोही मानते हैं|
खैर मोदीजी के इस बयान से आशा की जा सकती है कि मुस्लिमों में राष्ट्रवादी भावना बढ़ेगी
प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक
ReplyDeleteइलाहाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग में शामिल होने पर व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के चयन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कहा है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी रखी जाए मगर चयन को अंतिम रूप अभी न दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने सत्येंद्र कुमार सिंह और चार अन्य की याचिका पर दिया है।
याचीगण का कहना था कि सहायक अध्यापकों की भर्ती में तमाम ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो जारी विज्ञापन और एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार अर्हता नहीं रखते हैं। इनके पास बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएचएस जैसी व्यवसायिक डिग्रियां हैं। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल जवाब मेें कहा गया कि निदेशक एससीआरटी, निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इस मामले में विचार के उपरांत पाया गया कि निर्धारित योग्यता एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप नहीं है। मामले में एक ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कोर्ट ने फिलहाल व्यवसायिक डिग्री धारकों के चयन को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी है।
प्रशिक्षु शिक्षक
ReplyDeleteभर्ती की वरीयता सूची आज
लखनऊ, (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय
स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती की वरीयता सूची शनिवार
को जारी हो सकती है। द्वितीय काउंसलिंग 22
सितम्बर से होनी है। इसमें रिक्त सीटों के दस
गुना अभ्यर्थी बुलाये जाने हैं। इसको लेकर
वरीयता तय करने में एनआईसी व राज्य
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
को काफी कवायद करनी पड़ रही है। काउंसलिंग
शुरू होने के अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में
अंतिम मौके पर वरीयता जारी होने से
अभ्यर्थी पसोपेश में रहते हैं, लेकिन इस बार
उन्हें कई दिनों तक काउंसलिंग में शामिल करने
का मौका दिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है
कि पहली काउंसलिंग में रिक्त सीटों के बराबर
अभ्यर्थी ही बुलाये गये थे, लेकिन 72825
सीटों पर सिर्फ 9 फीसद
अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हो पाये थे।
तीन दिनों तक चली काउंसलिंग में दो दिन
तो काउंसलिंग करने वाले आवेदकों का इंतजार
करना पड़ा था। अब दूसरी काउंसलिंग को लेकर
भर्ती करने
वाली एससीईआरटी को काफी उम्मीदें हैं।
रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले लड़के
ReplyDeleteकी नजरें अचानक एक बुजुर्ग दंपति पर पड़ी। उसने देखा कि वो बुजुर्ग पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उसे सहारा देते
हुए चल रहा था ।
थोड़ी दूर जाकर वो दंपति एक
खाली जगह देखकर बैठ गए । कपड़ो के
पहनावे से वो गरीब ही लग रहे थे ।
तभी ट्रेन के आने के संकेत हुए और
वो चाय वाला अपने काम में लग गया।
शाम में जब वो चाय वाला वापिस स्टेशन पर आया तो देखाकि वो बुजुर्ग दंपति
अभी भी उसी जगह बैठे हुए है।
तभी वो उन्हें देखकर कुछ सोच में पड़
गया ।
देर रात तक जब चाय वाले ने उन
बुजुर्ग दंपति को उसी जगह पर देखा तो
वो उनके पास गया और उनसे पूछने
लगा:-
बाबा आप सुबह से यहाँ क्या कर रहे है ?
आपको जाना कहाँ है ?
बुजुर्ग पति ने अपना जेब से कागज का
एक टुकड़ा निकालकर चाय वाले को दिया और कहा:-
बेटा हम दोनों में से किसी को पढ़ना नहीं आता,इस कागज में मेरे बड़े बेटे
का पता लिखा हुआ है ।मेरे छोटे बेटे ने
कहा था कि अगर भैया आपको लेने ना
आ पाये तो किसी को भी ये पता बता
देना, आपको सही जगह पहुँचा देगा ।
चाय वाले ने उत्सुकतावश जब वो कागज खोला तो उसके होश उड़ गये । उसकी आँखों से एकाएक आंसूओं
की धारा बहने लगी ।
उस कागज में लिखा था कि.........
"कृपया इन दोनों को आपके शहर के
किसी वृध्दाश्रम में भर्ती करा दीजिए,
बहुत बहुत मेहरबानी होगी..."
दोस्तों !
धिक्कार है ऐसी संतान
पर, इसके बजाय तो बाँझ रह जाना
अच्छा होता है !
●आज जारी हो जाएगी 72,825 प्राथमिक शिक्षक चयन की दूसरी 10गुना कट-ऑफ मेरिट।
ReplyDelete●सभी वर्ग के साथियों (विशेषकर सामान्य वर्ग) को सलाह है कि गृह जनपद में होने की प्रतीक्षा ना करें जहाँ भी मिले पहले स्थान सुनिश्चित करें।
●अपने सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
●आपकी समस्त अहर्ताए 09/01/12 से पूर्व की हो।
●6माह ही वैध रहने वाले प्रमाण पत्र पुनः बनवालें।
●अन्य सभी जानकरियो के लिए हमारे इस पेज (प्राथमिक टेट शिक्षक संघ) से जुड़े रहें।
आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ
Halat Ke Kadmo Pe
ReplyDeleteSikandar Nahi Jhukta.
Toote Bhi Tara To
Zami Pe Nahi Girta.
Girti Hai Bade Shok
Se Samundar Me Nadiya.
Kabhi Kisi Nadi Mein
Samandar Nahi Girta..
पैर की मोच
ReplyDeleteऔर
छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।
टुटी कलम
और
औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।
काम का आलस
और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।
अपना मजहब उंचा
और
गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।
दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,....
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती...
बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।
: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।
: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।
तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे....।।
सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।
मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।
रावण वध के उपरान्त राजा श्री राम का दरवार लगा हुआ था . दरवार में एक फरियादी के रूप में श्वान ( कुत्ता ) आया शिकायत करते हुए बोला ' महाराज मैं गली में लेटा हुआ था पास के रहने वाले एक व्यक्ति ने मुझे पत्थर मारा जिससे मेरी टांग टूट गयी है अब असहनीय पीड़ा हो रही है , बूढा हो गया हूँ . अब जुड़ने की भी संभावना नहीं . लगता है अब नरक यही भोग कर मारूंगा , कुत्ते से कहा गया कल आयें तब तक आपके मामले की उभय पक्षीय विवेचना की जायेगी ,
ReplyDeleteमंत्रियों दरवारियों ने मामले की विवेचना की , कुत्ते की शिकायत सही निकली फैसले के लिए अगले दिन उस व्यक्ति को और कुत्ते दोनों को बुलाया गया दरवार के नियम अनुसार फरयादी से पूंछा गया क्या सजा देनी चाहिए आपके अभियोजन के अनुसार माँग कीजिये
कुत्ते ने कहा भगवन!!! इस व्यक्ति को उस मोहल्ले के पास वाले मंदिर मंदिर का पुजारी बना दो , ....!!
ऐसी सजा सुनकर सभी दरवारी गण हतप्रभ रह गए , पूंछा भला ये क्या बात हुई , श्वान ने उत्तर दिया ,
महाराज !!! पूर्व जन्म में मैं भी उसी मंदिर का पुजारी था अभिमान वश आकार सारे बुरे कर्म किये सबसे छोटे बड़े का भेद किया , गरीबों पर अत्याचार किया फलस्वरूप जीवन भर इश वंदना करने के उपरान्त इस जन्म में कुत्ता बनकर ये सब भोगना पड़ रहा है ,
कुत्ते द्वारा ऐसी विवेचना सुनकर सभी दरवारी गण स्तब्ध रह गए ....!!
MORAL::
सद्गति सत्कर्म से मिलती है , दिखावटी पूजा पाठ ही पर्याप्त नहीं है ...!!
एक छोटी बच्ची
ReplyDeleteअपने पापा के साथ जा रही थी.
1 पुल पर पानी बहुत
तेज़ी से बह रहा था.
पापा : बेटा डरो मत,
मेरा हाथ पकड़ लो.
बच्ची : नहीं पापा
आप मेरा हाथ पकड़ लो.
पापा मुस्कुरा कर बोले : दोनो मे क्या अंतर है?
बच्ची : अगर मैं आपका हाथ पकड़ू
और अचानक कुछ
हो जाये तो शायद,
मे आपका हाथ छोड़ दू.
लेकिन अगर आप
मेरा हाथ पकडेंगे तो,
मैं जानती हु के
चाहे कुछ भी हो जाये.
“आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे ”
GREAT LOVE.
“आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते है,
मा-बाप नहीं ”
मूर्ख से कभी बहस मत करो. वह आप को अपनी मूर्खता के स्तर तक उतार लायेगा और अपने दीर्घ अनुभव के आधार पर आपको हरा देगा ! वैसे भी मूर्ख को समझदार बनाने की कोशिश सीधे भगवान से लड़ाई मोल लेने जैसा है, क्यूंकि ईश्वर ने बड़े जतन से उसकी बुद्धि ऎसि बनाई है !
ReplyDeleteऐसे लोग तीन साल से देख रहा हूँ.
ReplyDelete, अब सीटें बच जाएँगी लो मेरिट बालों के लिए बस.
किसी तरह से पी जी बेस की बलि दे दी जाय, ऐसा सुना है हमने.,शेम
थोड़े से हमारे साथी हैं दोस्तों मिलजुलकर रहो,कम से कम अपनो का बुरा नहीं सोंचना चाहिए हो चाहें जो. फिर वह ही विजयी होता है जो सच का साथी होता है.
नियमतः अगर कोर्ट सच को देखेगी तो पी जी बेस बालों को भी शामिल ही करेगी क्योंकि शिक्षा का प्रशासनिक अमला समय समय पर विभिन्न निर्णय लेता रहा है ,
होते सब छात्र हित में ही हैं..
बी.एड की योग्यता स्नातक होने के बावजूद छात्र हित में पी जी बेस पर भी उस समय alow कर दिया गया होगा.
तो आज अब जब बी.एड करने का प्रतिफल मिलने का समय आया तो आप कहो कि, इसके लिए थोड़े ही बी.एड कराया था .
वोह तो आपके पास पैसा ज्यादा था. हमारे पास भी स्टाफ खाली था. तो हमने कहा आपको बी.एड क्लास में पढ़ने का मौका दे दिया जाये.एक साल कि लिए ,,,,,,
खैर दोस्तों ज्यादा मै जानता नहीं हूँ इस बारे में आप लोग बता दीजिये प्लीज़
बांकी सरकार अपनी मनमानी ही कर रही है और भर्ती के प्रति अभी भी उदासीन है और हम सबके मसले पर हमें गिराने, मारने, बाँटने, के तरीकों को इज़ाद करने कीकोशिश कर रही थी.
अब भर्ती टीईटी संघर्ष मोर्चे कि एकता से भर्ती प्रारम्भ हुई है तो अब भी भांति भांति के कपिल ,साधना आदि जैसे लोग अपने गॉडफादर के इसारे पर अब भी तीर पर तीर चला रहे हैं.
ReplyDeleteऔर अब जो खुद टीईटी संघर्ष मोर्चे के अंदर ही कलियुग घुस गया है तो यह विनास कि भी निसानी हो सकता है. अगर यहाँ भाई भाई कि रोटी छीनने का काम करेगा तो यह गलत है.अरे भाई घर के बहार के दुस्मनो से घर को बचाओ आपस में न फूट डालो.
लेकिन प्लीज़ दोस्तों मुझे यह बता दो सरल शब्दों में कि यह पी जी बेस बला क्या है और इससे कौन कौन से लोग प्रभावित होते दिख रहे हैं.प्लीज़
बांकी हम यह जानते हैं कि मेरिट हमारे दोस्तों तक पहुँच रही है वह चाहें लो हो चाहें हाई ......
अमेरिका सबसे धनी देश है, वहां के स्कूल साल के शुरुआत में
ReplyDeleteबच्चों को किताबें इशू करते हैं और साल के अंत में उनसे
जमा करा लेते है ताकि दुसरे बच्चों को उन
किताबों को पढने का मौका मिले.
भारत गरीब देश है, पर यहाँ हर साल पुराने
किताबों को रददी के भाव बेच दिया जाता है और नए
किताबों को ख़रीदा जाता है,
या यूँ कहें की अभिभावकों को नई किताब खरीदने
को विवश किया जाता है .....
करोड़ो रुपयों की बर्बादी लाखों पेड़ की कटाई ....
फिर पर्यावरण को बचाने की सतरंगी मुहीम फिर
करोड़ों रूपये की लुट, ..
ये हमारे शिक्षा के मंदिर और और उसे संचालित करने वाले
दलालों द्वारा हो रहा है .... सत्ता तो बदल गयी पर
व्यवस्था नही बदली
आइये मानव संसाधन विभाग को जरा कुम्भ्करणी नींद से
जगाया जाये ...
एक 12-13 साल के लड़के को बहुत क्रोध आता था। उसके
ReplyDeleteपिता ने उसे ढेर सारी कीलें दीं और कहा कि जब भी उसे
क्रोध आए वो घर के सामने लगे पेड़ में वह कीलें ठोंक दे।
पहले दिन लड़के ने पेड़ में 30 कीलें ठोंकी। अगले कुछ
हफ्तों में उसे अपने क्रोध पर धीरे-धीरे नियंत्रण करना आ
गया। अब वह पेड़ में प्रतिदिन इक्का-दुक्का कीलें
ही ठोंकता था। उसे यह समझ में आ गया था कि पेड़ में
कीलें ठोंकने के बजाय क्रोध पर नियंत्रण करना आसान था।
एक दिन ऐसा भी आया जब उसने पेड़ में एक भी कील
नहीं ठोंकी। जब उसने अपने पिता को यह
बताया तो पिता ने उससे कहा कि वह सारी कीलों को पेड़
से निकाल दे।
लड़के ने बड़ी मेहनत करके जैसे-तैसे पेड़ से सारी कीलें
खींचकर निकाल दीं। जब उसने अपने पिता को काम
पूरा हो जाने के बारे में बताया तो पिता बेटे का हाथ
थामकर उसे पेड़ के पास लेकर गया।
पिता ने पेड़ को देखते हुए बेटे से कहा – “तुमने बहुत
अच्छा काम किया, मेरे बेटे, लेकिन पेड़ के तने पर बने
सैकडों कीलों के इन निशानों को देखो। अब यह पेड़
इतना खूबसूरत नहीं रहा। हर बार जब तुम क्रोध किया करते
थे तब इसी तरह के निशान दूसरों के मन पर बन जाते थे।
अगर तुम किसी के पेट में छुरा घोंपकर बाद में हजारों बार
माफी मांग भी लो तब भी घाव का निशान
वहां हमेशा बना रहेगा।
अपने मन-वचन-कर्म से कभी भी ऐसा कृत्य न करो जिसके
लिए तुम्हें सदैव पछताना पड़े...!!
# SARTHI
sir aap ko kya hua hai aap to aise low nahi hua kerte the hatasha chodiye sab main josh daliye aap aise hi acche lagte hai bibal padhne abhi kafi samay hai
ReplyDeletegood day
रुपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा,जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है
ReplyDeletegood
ReplyDeleteमूल दस्तावेज देने का आदेश :
ReplyDeleteहाईकोर्ट ने 72825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती में शामिल होने के इच्छुक याचीगण को उनका मूल दस्तावेज देने का निर्देश दिया है। इन सभी के मूल दस्तावेज उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक की काउंसलिंग में शामिल होने के कारण जमा करा लिए गए हैं। मयंक यादव और छह अन्य की याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने यह आदेश दिया है।
आपका दिन शुभ हो I
ReplyDeleteसुन ले अलकायदा भारतीय मुस्लिमों की देशभक्ति पर शक नहीं, वो देश के लिए जिएगा और मरेगा: मोदी
ReplyDeleteनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। अमेरिकी दौरे से पहले वहां के प्रमुख न्यूज चैनल सीएनएन को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि आतंकी संगठन अलकायदा को यह मुगालता नहीं पालना चाहिए कि भारतीय मुसलमान उसके इशारों पर नाचेंगे। भारतीय मुस्लिम देश के लिए ही जिएंगे और देश के लिए ही मरेंगे। प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जबकि भाजपा के ही कुछ नेता अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कभी लव जिहाद या दूसरे मसलों पर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।
भारतीय मूल के पत्रकार फरीद जकारिया के अलकायदा की तरफ से हाल में जारी वीडियो के बारे में पूछे गए सवालपर मोदी ने कहा कि 'मेरा मानना है कि वे हमारे देश के मुसलमानों के साथ अन्याय कर रहे हैं। अगर कोई यह सोचता है कि मुसलमान उसके इशारों पर नाचेंगे तो यह उसका भ्रम है। भारत के मुसलमान जान दे देंगे, लेकिन देश के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे। वे भारत के लिए बुरा नहीं सोचेंगे।'
उन्होंने भारतीय मुसलमानों की देशभक्तिके समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि पड़ोस में अफगानिस्तान व पाकिस्तान में अलकायदा का खासा असर है। भारत में करीब 17 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन उनमें से अलकायदा के सदस्य न के बराबर हैं।' उन्होंने अलकायदा को मानवता के खिलाफ संकट बताते हुए इसके खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका व भारत के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया है। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच उनके इतिहास और संस्कृति के कारण कई समानताएं पाई जाती हैं। मोदी ने कहा कि यदि आप पिछली सदी पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि अमेरिका ने दुनियाभर से आए हुए लोगों को अपनाया है। भारत भी अपने यहां किसी को भी रहने की अनुमति देता है। दुनिया के हर कोने में भारत के लोग रहते हैं। इस बात से भारतीय और अमेरिकी समाज के अंदर पाए जाने वाले सह-अस्तित्व का गुण झलकता है।'
मोदी ने स्वीकार किया कि अतीत में भारत-अमेरिका संबंधों में उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 21वीं सदी में भारत और अमेरिका का संबंध नया आकार लेगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों को दिल्ली और वाशिंगटन तक सीमित नहीं समझना चाहिए। दोनों देश महसूस करते हैं कि उनके संबंध का दायरा व्यापक है। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत और अमेरिका मजबूत रणनीतिक गठबंधन बनाएंगे।
मोदी इसी माह के आखिरी हफ्ते में अमेरिका जाएंगे। वहां 29-30 को राष्ट्रपति ओबामा के साथ आपसी रिश्तों पर बातचीत करेंगे। इसके पहले न्यूयार्क में एक सभा को संबोधित करेंगे।
'अगर अलकायदा यह सोचता है कि भारत के मुसलमान उसके इशारों पर नाचेंगे तो यह उसका भ्रम है।'
-नरेंद्र मोदी
हृदय के ब्लॉकेज:
ReplyDeleteहृदय के 100% ब्लॉकेज ही क्यों न हों? घबराने की आवश्यकता नहीं. पीपल के पत्तों में हृदय को निरोगता, शक्ति और शांति प्रदान करने की अद्भुत क्षमता होती है। पीपल के पत्तों के इस हानिरहित, सहज, सुलभ और निरापद उपाय को अपनाकर देखिए. सच में, घर-परिवार खुशियों से छा जाएगा. यह प्रयोग पूरी तरह हानिरहित है और इसके कोई Side Effects भी नहीं हैं.
आईए जानते हैं इस प्रयोग को:
१/. पीपल के 15 पत्ते जोकि कोमल गुलाबी कोंपलें नहीं, बल्कि कोमल व भली प्रकार विकसित हरे पत्ते हों, ले लें। प्रत्येक पत्ते के ऊपर व नीचे के कुछ भाग को कैंची से काटकर अलग कर दें।
अब सभी पत्तों के बीच वाले भागों को पानी से अच्छी तरह साफकर एक गिलास पानी के साथ धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार है।
२/. हार्ट अटैक आने के हफ़्ता-दस दिन बाद इस प्रयोग को आरंभ करें। लगातार पंद्रह दिन तक इस काढ़े को लेने से हृदय पुनः स्वस्थ हो जाता है और फिर दिल का दौरा पड़ने की संभावना नहीं रहती।
३/. उपरोक्त काढ़े की तीन बराबर-बराबर खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे के अंतराल से अर्थात प्रातःकाल 8:00 बजे, 11:00 बजे व दोपहर 2:00 बजे इन तीनों खुराकों को लेना चाहिए।
४/. ध्यान रखें, खुराक लेने से पहले पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने के बाद ही इसका सेवन करें।
५/. क्या ना खाएँ:
ध्यान रखें, प्रयोगकाल में माँस, मछली, अंडे, शराब, धूम्रपान, तली चीजें, नमक, चिकनाई, चावल आदि का प्रयोग पूर्णतया निषेध है।
६/. क्या खाएँ:
अनार, पपीता, आँवला, बथुआ, लहसुन, मैथी दाने, सेब का मुरब्बा, मौसंबी, रात में भिगोए काले चने, किशमिश, गुग्गुल, दही, छाछ आदि लें।
तो मित्रों, अब आया समझ में ना, कि सृष्टि के रचियता ने पीपल के पत्तों को 'हृदयाकार' का क्यों बनाया है। वाकई, दिल के रोगियों को इस नुस्खे का प्रयोग एक बार अवश्य करके देखना चाहिए।
धन्यवाद।
१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
ReplyDelete💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था करें ...!!
Amitabh :- Mausi ........ Veeru ko to tum jaanti hi ho ...... ShikshaMitra hone se pahle wo mera Dost aur Bhai bhi hai .... Ab to Teacher bhi ban gaya hai .... Mai chahta hoon Basanti ka Byaah Tum Veeru se kar do
ReplyDelete.
Mausi :- Bura na maanna beta ....... Magar Shadi byah koi gudaa gudiya ka khel to nahi hai .......... Itna to jaanna hi padhta hai ke Ladka kaisa hai ... Uske Lachchan kaise hain ? ...
.
Amitabh :- Arre Mausi ! ...... Mera Dost to heera hai ...heera .... Aisa Ladka tumhe chiraag le ke dhoondhne par bhi nahi milega
.
Mausi :- Achchha ....... Teacher ho gaya hai ..... TET kab paas kya tha usne beta ... ?
.
Amitabh :- Arre Mausi TET bhi koi paas karne ki cheej hai ..... Wo to kahta hai "Phaansi manzoor magar TET nahi "........ Arre TET to wo nahi dega .... Bina TET ke hi teacher bana diya gaya .. wo baat alag hai ke abhi Court se faisla aana baaki hai
.
Mausi :- Hai Raaaam ............. TET paas nahi hai aur TET se itna darta bhi hai
.
Amitabh :- Arre Nahi Mausi ..... Uske jaisa Bahadur to koi nahi ... Wo kisi se nahi darta .... Ab ye Kambakht TET Exam hi aisa hai ke bade bade Qaabil Log bhi dete hai to 5-10% hi qualify kar paate hain ... Kya karen ?
.
Mausi :- Achchha ......... Itna to padhna jaanta hi hoga ..ke kal ko apne hi bachcho ko 20 tak Pahaada sikha sake
.
Amitabh :- Ab Kyaaaaa Bataaae Mausi ........... Kitaab Laakar di hai .... Pahaada bhi yaad kar lega
.
Mausi :- Hai Raaaaam ! ..... ........ 20 tak pahada bhi nahi aata
.
Amitabh :- Nahi Nahi Mausi ..... Maine aisa kab kaha .....Arre ab ye MEDIA waale kambakht hain hi aise ke achaanak kuchh bhi poochh lete hai ..to bechara ghabra gaya tha ... nahi suna paaya .... Pichhli baar school me hi apni hi student ko chherne ki khabar wo chhap hi chuke the na
.
Mausi :- Hai Raaaam ...... Ladki bhi chherta hai
.
Amitabh :- Arre Nahi Mausi ...... Wo aur Ladki Chhere ? .. Na .... Na ... Arre ab Bina TET ke hi NIYUKTI Patra mil jaae to khushi ke maare kahan achchhe bure ka hosh rahta hai ..... Pakad liya apni hi student ka haath
.
Mausi :- Theek kahte ho betaaaaaa ...... Ab jaraa apne honhaar dost ka khaandan bhi bata do ....
.
Amitabh :- Khaandan ka pata chalte hi hum aapko EK MISS CALL kar denge
............... To Mausi .... phir mai ye Rishta pakka samjhu ?
.
Mausi :- Pakka ???? .... Arre TET paas nahi wo .... 20 tak pahaada na jaane wo ....... Ladki chhere wo ......
Bhale hi Basanti saari umar kunwaari rah jaaye .... ek TET qlfd berozgar se uska byaah kar doongi magar tumhare dost se nahi ...samjhe ?
.
ReplyDelete.
.
.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
.
9
8
.
.
Mohabbat Ki Zanjeer Se Dar Lagta Hai
Kuch Apni Taqdeer Se Bhi Dar Lagta Hai...
Jo Mujhe Tujh Se Juda Karti Hai
Mujhe Haath Ki Uss Lakeer Se Dar Lagta hai...
Dedicated to all the wonderful women - "The Home Makers"
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
शादी हुई ...
दोनों बहुत खुश थे!
स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हुआ!
दूल्हे ने अपने दोस्तों का परिचय साथ
खड़ी अपनी साली से करवाया
" ये है मेरी साली ,
आधी घरवाली "
दोस्त ठहाका मारकर हंस दिए !
दुल्हन मुस्कुराई और अपने देवर का परिचय अपनी सहेलियो से
करवाया
" ये हैं मेरे देवर ..आधे पति परमेश्वर "
ये क्या हुआ ....?
अविश्वसनीय ...अकल्पनीय!
भाई समान देवर के कान सुन्न हो गए!
पति बेहोश होते होते बचा!
दूल्हे , दूल्हे के दोस्तों , रिश्तेदारों सहित सबके चेहरे से मुस्कान गायब
हो गयी!
लक्ष्मन रेखा नाम का एक गमला अचानक स्टेज से नीचे टपक कर फूट
गया!
स्त्री की मर्यादा नाम की हेलोजन लाईट
भक्क से फ्यूज़ हो गयी!
थोड़ी देर बाद एक एम्बुलेंस तेज़ी से सड़कों पर
भागती जा रही थी!
जिसमे दो स्ट्रेचर थे!
एक स्ट्रेचर पर भारतीय संस्कृति कोमा में
पड़ी थी ...
शायद उसे अटैक पड़ गया था!
दुसरे स्ट्रेचर पर पुरुषवाद घायल अवस्था में पड़ा था ...
उसे किसी ने सर पर गहरी चोट
मारी थी!
आसमान में अचानक एक तेज़ आवाज़ गूंजी .... भारत
की सारी स्त्रियाँ एक साथ ठहाका मारकर हंस
पड़ी थीं !
ये व्यंग ख़ास पुरुष वर्ग के लिए है जो खुद तो अश्लील व्यंग
करना पसंद करते हैँ
पर जहाँ महिलाओं कि बात आती हैं
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
वहां संस्कृति कि दुहाई देते फिरते हैं
एक नन्हा बालक ईश्वर से मिलना चाहता था।
ReplyDeleteवह जानता था कि उसकी यह यात्रा लंबी होगी। इस कारण उसने अपने बैग में चिप्स के पैकेट और पानी की बोतलें रखीं और यात्रा पर निकल पड़ा।
वह अपने घर से कुछ ही दूर पहुंचा होगा कि उसकी नजर एक बुजुर्ग सज्जन पर पड़ी, जो पार्क में कबूतरों के एक झुंड को देख रहे थे।
वह बालक भी उनके पास जाकर बैठ गया।
कुछ देर बाद उसने पानी की बोतल निकालने के लिए अपना बैग खोला। उसे लगा कि वह बुजुर्ग सज्जन भी भूखे हैं, लिहाजा उसने उन्हें कुछ चिप्स दिए।
उन्होंने चिप्स लेते हुए बालक की तरफ मुस्कराकर देखा।
बालक को बुजुर्ग की मुस्कराहट बेहद भली लगी।
वह उसके दीदार एक बार फिर करना चाहता था, सो उसने उन्हें पानी की बोतल भी पेश की।
बुजुर्ग सज्जन ने पानी लेते हुए फिर मुस्कराकर उसकी तरफ देखा।
बालक यह देखकर बेहद खुश हुआ।
इसके बाद पूरी दोपहर वे साथ-साथ बैठे रहे। बालक उन्हें समय-समय पर पानी और चिप्स देता रहता। बदले में उसे उनकी भोली मुस्कराहट मिलती रही।
अब तक शाम होने को आई थी। बालक को भी थकान लगने लगी थी। उसने सोचा कि अब घर चलना चाहिए।
वह उठा और घर की ओर चलने लगा। कुछ कदम चलने के बाद वह ठिठका और पलटकर दौड़ते हुए वृद्ध के पास आया।
उसने वृद्ध को अपनी बांहों में भरा।
बदले में वृद्ध शख्स ने होंठों पर और भी बड़ी 😅 मुस्कराहट लाते हुए उसका आभार प्रकट किया।
कुछ देर बाद वह बालक अपने घर पर था। दरवाजा उसकी मां ने खोला और उसके होंठों पर खेलती मुस्कराहट देख पूछ बैठीं,
'आज तुमने ऐसा क्या किया, जो तुम इतने खुश हो?'
बालक ने जवाब दिया, 'आज मैंने ईश्वर के साथ लंच किया।'
इसके पहले कि मां कुछ और पूछती वह फिर बोला, 'तुम्हें मालूम है मां? उनके जैसी मुस्कराहट मैंने आज तक नहीं देखी।'
उधर, वह बुजुर्ग सज्जन भी वापस अपने घर पहुंचे, जहां दरवाजा उनके बेटे ने खोला
बेटा अपने पिता के चेहरे पर शांति और संतुष्टि के भाव देख पूछ बैठा,
'आज आपने ऐसा क्या किया है, जो आप इतने खुश लग रहे हैं।'
इस पर उन्होंने जवाब दिया,
'मैंने पार्क में ईश्वर के साथ चिप्स खाए।'
इससे पहले की बेटा कुछ और कहता, वह आगे बोले,
'तुम्हें मालूम है? मेरी अपेक्षा के अनुरूप ईश्वर कहीं छोटी उम्र के हैं।'
इस किस्से का निष्कर्ष यह निकलता है कि मुस्कराने में
अपने पल्ले से कुछ भी खर्च नहीं होता है। इसके उलट जिसकी तरफ मुस्कराकर देखा जाता है, वह इससे और समृद्ध ही महसूस करता है।
मुस्कराहट खरीदी नहीं जा सकती है, उधार नहीं मांगी जा सकती है और इसे चोरी नहीं किया जा सकता है।
इसका तब तक कोई मूल्य नहीं है, जब तक कि किसी को मुस्कराकर देखा नहीं जाए।
इसके बावजूद कुछ लोग मुस्कराने में थकान का अनुभव करते हैं। वे इसमें कंजूसी बरतते हैं।
मुस्कराने के महत्व को समझते हुए मुस्कराएं। किसी को इससे ज्यादा और क्या चाहिए कि कोई उसे देखकर मुस्कराए।
किसी की तरफ मुस्कराकर देखने से हमारा कुछ घटता नहीं है, बल्कि संतुष्टि और प्रसन्नता ही अनुभव होती है...
एक बार अभी मुस्कुराइये ।
एक दोस्त हलवाई की दुकान पर मिल गया। मुझसे
ReplyDeleteकहा-‘श्राद्ध चल रहे हैं। माँ को लड्डू बहुत
पसन्द है, इसलिए लड्डू लेने आया हूँ। मैं आश्चर्य
में पड़ गया। अभी पाँच मिनिटपहले तो मैं
उसकी माँ से सब्जी मंडी में मिला था। मैं कुछ
औरकहता उससे पहले ही खुद उसकी माँ हाथ में
झोला लिएवहाँ आ पहुँची।मैंने दोस्त की पीठ पर
मारते हुए कहा- 'भले आदमी येक्या मजाक है?
माँजी तो यह रही तेरे पास! दोस्तअपनी माँ के
दोनों कंधों पर हाथ रखकर हँसकर बोला, 'भई,बात
यूँ है कि मृत्यु के बाद गाय-कौवे की थाली में
लड्डू रखनेसे अच्छा है कि माँ की थाली में
लड्डू परोसकर उसे जीते-जी तृप्त करूँ। मैं
मानता हूँ कि जीते जीमाता-पिता को हरहाल में
खुश रखना ही सच्चा श्राद्ध है।आगे उसने कहा,
'माँ को डायबीटिज है। उन्हें मिठाई, सफेदजामुन,
आम आदि पसंद है। मैं वह सब उन्हें खिलाता हूँ।
श्रद्धालु मंदिर में जाकर अगरबत्ती जलाते हैं।
मैं मंदिरनहीं जाता हूँ, पर माँ के सोने के कमरे
में कछुआ छापअगरबत्ती लगा देता हूँ। सुबह जब
माँ गीता पढ़ने बैठती हैतो माँ का चश्मा साफ
कर के देता हूँ। मुझे लगता है कि ईश्वरके फोटो व
मूर्ति आदि साफ करने से
ज्यादापुण्यमाँ का चश्मा साफ करके मिलता है ।
यह बात श्रद्धालुओं को चुभ सकती है पर बात
खरी है। हमबुजुर्गों के मरने के बाद
उनका श्राद्ध करते हैं।पंडितों को खीर-
पुरी खिलाते हैं। रस्मोंके चलते हम यह सबकर लेते
है, पर याद रखिए कि गाय-कौए
को खिलाया ऊपरपहुँचता है या नहीं, यह किसे
पता।अमेरिका या जापान में भी अभी तक स्वर्ग
के लिए कोईटिफिन सेवा शुरू नही हुई है। माता-
पिता को जीते-जी ही सारेसुख देना वास्तविक
श्राद्धहै.
गब्बर: अरे ओ कालिया, वेलेंटाइन डे कब है रे?
ReplyDelete..
कालिया : 14 फरवरी को है सरकार, पर
आपको क्या घंटा बजाना है उस दिन, क्युँकि अभी तक
बसंती के दिल में तो आपके लिए घंटी बजी ना है..?
गब्बर: अबे ढपोरु, तुझे क्या पता वो हमें मन ही मन
बहुत चाहती है रे.....
कालिया : आप तो रहने ही दो सरदार,
चाहती होती तो अपनी बेटी की शादी में आपको जरूर
बुलाती..
गब्बर: क्या कहा? उस ताँगेवाली की बेटी कहा से आ
गयी बे...
कालिया : हां शोले के बुझे हुए रामभरोसे रॉकेट, एक
नहीं उसकी 2 बेटियां हैं, जिनमें से
एक की शादी तो पहले ही हो गई..
गब्बर: कालिया कालूराम, ये बता कि कहां है आजकल
वो..??
कालिया : तुम रामगढ़ की पहाडियो में खैनी घिस रहे
हो और अपनी सन् सत्तावन मॉडल बंदूकों से
लोगों को डरा रहे हो, वहा वो कैँट आरओ वाटर
प्यूरिफायर बेचकर मजे उड़ा रही है..?
गब्बर: खामोश हो जा कालीचरन, इतना सब
हो गया और तूने आजतक हमें
बताया भी नहीं....
कालिया : सरकारेआला आपके पास
होली होली होली पूछने से फुर्सत ही ना है...
आज पहली बार वेलेंटाइन डे के बारे में पूछा तो मैंने
बताया...
.
ReplyDelete.
.
.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
.
9
8
.
.
Palko ki hulchul ko ikrar kehte hai.
Kisi ko dhunde jb nazar to use intezar kehte he.
Kisi ke bina jb dil bechain ho to use pyar kehte hai.
ReplyDeleteAll your words are true;
all your righteous laws are eternal.
__________________________
The Word of God doesn't tell us about the truth — it is truth. It doesn't merely contain words about God — it is the Word of God. We don't have to try real hard to make it relevant — it is relevant. Don't neglect it. It is the foundation of a stable life, It feeds faith!
____________________________________________---— Psalm 119:160 —
LATEST NEWS UPDATE FROM LUCKNOW>>>>>>>
ReplyDeleteDOSTO..
Basik siksha sachiv h.l.gupta ,scert nideshak sarvendra vikram bahadur singh ku6 any adhikariyo ke sath n.i.c office gye huye hai...merit jari krne par matha pachchi chalu hai...
Next update 2 ya 3 p.m tak...
Wait kre hamari post ka next update ke liye..
thanx
कल का आर्डर आने के बाद जो सुनामी चली है उससे मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और गधे जो की ट्रिपल बेंच के आर्डर को पड़ने के बाद भी टेट को पात्रता परीक्षा मान रहे हैं तो उन्होंने इस आर्डर को भी उसी प्रकार पढ़ा है | सुनिए क्या है हुआ कल कोर्ट में और क्या है ये आर्डर ?
ReplyDeleteकेवल याचियों को ही मिली है राहत |
सरकारी वकील न होने की वजह से जवाब नहीं लगाया है |
अब इस आर्डर पर २ महीने बाद जवाब लगेगा यानी और कोई याची बनना भी चाहेगा तो टैग हो जायेगा और २ महीने बाद सुनवाई होगी |
याचियों को राहत मात्र कोर्ट आर्डर की वजह से क्यूंकि वर्ना कोर्ट की अवेलहना |
कल जूनियर की टीम संजय सिन्हा से मिली थी और उन्होंने साफ़ किया की बिना अभ्यर्थन निरस्त किये नहीं कराएंगे काउंसलिंग |
ये तो वही बात हो गयी की एक कम्पटीशन की परीक्षा आज है तो कल को याची कोर्ट चला जायेगा और कहेगा की दूसरी परीक्षा भी उसी दिन की छूट गयी है उसमे भी मौका दो मुझे |
जल की तरह बनो| जब जल के पथ पर पत्थर होते हैं, तो वह क्या करता है? वह पत्थरों से ऊपर उभर कर बहता है| जीवन में विघ्न भी इसी तरह हैं| उनसे ऊपर उठकर उन्हें लाँघ जाओ| धैर्य रखो और उनके ऊपर से बहते चलो|
ReplyDelete_____________________________________श्री श्री रविशंकर
.
ReplyDelete.
.
.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
.
9
8
.
.
love is
such a marvelous word
if a boy understands,
girl doesn't...................
&
if girl understands
boy doesn't....................
&
if both understand
the world doesn't........................
योगेश और रितु पहाड़ों की तरफ घूमने गए
ReplyDelete.
.
योगेश : यही है वो पहाड़ है जहाँ इंसान अपना नाम ज़ोर से पुकारे तो जवाब में पहाड़ उसके प्रेमी का नाम बताता है !
.
.
देखो मैं बताता हूँ कैसे ? और योगेश ज़ोर से अपना नाम लेता है :
योगेश्श्श्श्श्शश्श...!
पहाड़ से आवाज़ आती है :
रितुुुुउउउउउउउउउउ ... !
रितु ये सुन कर बहुत खुश होती है
.
.
फिर वो भी ज़ोर से पुकारती है :
रितुुुुउउउउउउउउउउ ... !
पहाड़ से आवाज़ आती है :
अमन ..
खुशाल ..
राजेश ..
कमल ..
साहिल ..
अभिनव ..
तुषार ..
अभिराज ..
मनोज ..
जयेश ..
आशु ..
ताहिर ..
विकास ...
योगेश्श्श्श्श्श्श्श।।।।
रितु का कोई दोष नहीं है फिर भी योगेश कोमा में ??
अकादमिक पक्ष को एक नसीहत !!!!!!!!!!!
ReplyDelete९ अक्टूबर की तारीख पर शिक्षा-मित्रों के विरद्ध पार्टी बनने की कोशिश करें |
आपके अंदर टेट की क़ाबलियत तो है ही |
ये रुक गए तो डबल बेंच का आर्डर पढ़ना फिर उसके अनुसार सरकार पद बढ़ा सकती है |
इसमें पद बढ़वा लो क्यूंकि आप एकडेमिक पर भर्ती कराओगे तो फिर कोई पाठक-कपिल पैदा हो जायेगा और एक भारांक मांगेगा या एक पूरा एकडेमिक |
पहले शिक्षा-मित्रों को रोको |
ReplyDeleteफिर अंशुल मिश्रा एक चिठ्ठी लिखें आत्मा दाह की- राष्ट्रपति जी को ,प्रधानमंत्री जी को , स्मृति ईरानी जी को , अखिलेश यादव और मुलायम सिंह को की हम पड़े लिखें हैं यहाँ तो इन्हे हटाओ और साक्षरता बढ़ाओ |
ये अपील मैं पहले भी कर चूका हूँ |
नोट: इसी ऐड में पद बढ़वा लो और हाँ उन्हें दूर रखना जो बिना बाप की औलाद हैं जैसे टेट पहले और बी.एड बाद में |
मित्रो अब चलता हूँ आपका दिन शुभ हो I
ReplyDeleteThank you sir for Help
ReplyDeleteU are alwase helpful for all
subhash chandra ..jiska roll no...32000419 tet prt hai...pahale fail tha baad me vipin ko paise dea 125marks art me badwa kar farzi marks sheet banwa kar bharti hona chahta hai...usk sampark me 20student jo farzi bharti hona chahte hai..enko pakadwa kar media k saamne lakar sakh saja delai jai...subh chintak
ReplyDeletesubhash chandra ..jiska roll no...32000419 tet prt hai...pahale fail tha baad me vipin ko paise dea 125marks art me badwa kar farzi marks sheet banwa kar bharti hona chahta hai...usk sampark me 20student jo farzi bharti hona chahte hai..enko pakadwa kar media k saamne lakar sakh saja delai jai...subh chintak
ReplyDeletesubhash chandra ..jiska roll no...32000419 tet prt hai...pahale fail tha baad me vipin ko paise dea 125marks art me badwa kar farzi marks sheet banwa kar bharti hona chahta hai...usk sampark me 20student jo farzi bharti hona chahte hai..enko pakadwa kar media k saamne lakar sakh saja delai jai...subh chintak
ReplyDeleteTMNTBBN bhai pls confirm kare merit jari hui hai ya nahi site to open ho rahi hai but data sara purana hai pls reply
ReplyDeleteअब बताइये कोई भाई 115 पर सामान्य की रैंक।
ReplyDeleteअब अगर 115 पर 23000 रैंक है तो कला और विज्ञान में आधा आधा बाट देते है तो 115 पर कला वर्ग की रैंक 11500 आती है अब इसको महिला पुरुष में बाट दिया जाए तो मैं महिलाओं को 40% ही मानकर चल रहा हूँ क्योंकि 50% महिला नहीं हैं अब 11500 का 40% महिला रैंक को अलग करने के बाद पुरुष 6900 बचते हैं मतलब 115 अंक पर सामान्य कला वर्ग पुरुष की सीतापुर में रैंक 6900 होगी।
FOR NCTE LETTER.......
ReplyDeletehttp://nrcncte.org/RecResult.aspx?st=Uttar+Pradesh
BE LIKE WATER.
ReplyDeleteWhen there are stones on the path of water,
What does it do?It rises above the stones and flows. Similarly, obstacles are there in life. Rise above obstacles and move through them. Have patience and flow over them.
_____________________________________श्री श्री रविशंकर
"फिर तू कहेगा डालियां इसलिये तोड़ी गई, कि मैं साटा जाऊं। भला, वे तो अविश्वास के कारण तोड़ी गई, परन्तु तू विश्वास से बना रहता है इसलिये अभिमानी न हो, परन्तु भय कर। क्योंकि जब परमेश्वर ने स्वाभाविक डालियां न छोड़ीं, तो तुझे भी न छोड़ेगा। इसलिये परमेश्वर की कृपा और कड़ाई को देख! जो गिर गए, उन पर कड़ाई, परन्तु तुझ पर कृपा, यदि तू उस में बना रहे, नहीं तो, तू भी काट डाला जाएगा।''
ReplyDelete______________________ रोमियो 11:19-22
"प्रेम निष्कपट हो; बुराई से घृणा करो; भलाई मे लगे रहो। भाईचारे के प्रेम से एक दूसरे पर दया रखो; परस्पर आदर करने में एक दूसरे से बढ़ चलो। प्रयत्न करने में आलसी न हो; आत्मिक उन्माद में भरो रहो; प्रभु की सेवा करते रहो। आशा मे आनन्दित रहो; क्लेश मे स्थिर रहो; प्रार्थना मे नित्य लगे रहो। पवित्र लोगों को जो कुछ अवश्य हो, उस में उन की सहायता करो; पहुनाई करने मे लगे रहो।''
ReplyDelete__________________________________________ रोमियो 12:9-13 )
Real But Sad Truth..
ReplyDeletePeople Who Respect Love
Never Get Their Loved One.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
&
People Who Think Love Is A Time Pass
Get True Love But they Don't Respect It...
Kyaa hua tmntbbn sir
ReplyDeleteMerit kab aa rhi h
U r saying true
ReplyDeleteशाम तक कट ऑफ़ जारी हो या न हो गत बार की तरह सुबह अखबार मे कट ऑफ़ जारी होगा और काउंसलिंग तय समय पर ही होगी ।
ReplyDeleteTET 2011
Disclaimer:
THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) will not be responsible for any discrepancy, decision or cl…
upbasiceduboard.gov.in
Your love, LORD, reaches to the heavens, Your faithfulness to the skies. Your righteousness is like the highest mountains, Your justice like the great deep. You, LORD, preserve both people and animals. How priceless is Your unfailing love, O God! People take refuge in the shadow of Your wings. They feast on the abundance of Your house; You give them drink from Your river of delights. For with You is the fountain of life; in Your light we see light.
ReplyDelete____________________________________-Psalm 36:5-9
tmntbn sir kuchh log afwaah uda rhe h ki merit aa chuki h..
ReplyDeleteplz iss news ki pusti kre ki khabar sach h ya jhoooth..
haan doost a gayi hai.
ReplyDeletemerit aur cut off dono aa gaya hai
ReplyDeleteजिस मित्र को काउन्सिलिंग हेतु अपना स्थान देखना हो तो अपना टी.ई.टी. रोल नं. बता सकता है, अभी मै आनलाइन हूँ
ReplyDeletesir 16046363
ReplyDeleteSNO DNAME M_UN_ARTS_cutOFF
ReplyDelete1 AGRA 124
2 ALIGARH 123
3 ALLAHABAD 123
4 AMBEDKAR NAGAR 121
5 AMETHI 125
6 AMROHA 120
7 AURAIYA 123
8 AZAMGARH 119
9 BAGHPAT 123
10 BALLIA 128
11 BALRAMPUR 119
12 BANDA 121
13 BARABANKI 123
14 BAREILLY 121
15 BASTI 121
16 BEHRAICH 119
17 BIJNOR 121
18 BUDAUN 120
19 BULANDSHEHR 122
20 CHANDAULI 120
21 CHITRAKOOT 122
22 DEORIA 121
23 ETAH 120
24 ETAWAH 121
25 FAIZABAD 123
26 FARRUKHABAD 120
27 FATEHPUR 126
28 FIROZABAD 122
29 GAUTAM BUDDH NAGAR 124
30 GHAZIABAD 129
31 GHAZIPUR 120
32 GONDA 119
33 GORAKHPUR 122
34 HAMIRPUR 121
35 HAPUR 124
36 HARDOI 120
37 HATHRAS 121
38 JALAUN 120
39 JAUNPUR 121
40 JHANSI 124
41 KANNAUJ 121
42 KANPUR DEHAT 125
43 KANPUR NAGAR 128
44 KASGANJ 119
45 KAUSHAMBI 122
46 KUSHINAGAR 118
47 LAKHIMPUR 117
48 LALITPUR 120
49 LUCKNOW 131
50 MAHARAJGANJ 119
51 MAHOBA 120
52 MAINPURI 121
53 MATHURA 127
54 MAU 123
55 MEERUT 126
56 MIRZAPUR 121
57 MORADABAD 120
58 MUZAFFARNAGAR 121
59 PILIBHIT 120
60 PRATAPGARH 123
61 RAEBAREILLY 123
62 RAMPUR 120
63 SAHARANPUR 120
64 SAMBHAL 119
65 SANT KABEER NAGAR 119
66 SANTRAVI DAS NAGAR 122
67 SHAHJAHANPUR 119
68 SHAMLI 121
69 SHRAVASTI 120
70 SIDDHARTHA NAGAR 119
71 SITAPUR 117
72 SONBHADRA 120
73 SULTANPUR 122
74 UNNAO 122
75 VARANASI 127
TMNTBNs sir mera t no 05021153 hai
ReplyDeleteApka lakhimpur ho gya hai . congrats.
DeleteTMBTN sir mera roll no 01051055 hai plz bataye kya stithiti hai meri. Am I eligible or not
ReplyDelete
ReplyDelete1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 05021153
2 कंट्रोल आईडी: 3400195111
3 कंप्यूटर आईडी: 34052939
4 नाम: SURBHI AGARWAL
5 पिता का नाम: SUBHASH CHANDRA AGARWAL
6 जन्मतिथि: 16/11/1978
7 जाति वर्ग : GENERAL
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक: 112
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है: LAKHIMPUR
टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 01051055
ReplyDelete2 कंट्रोल आईडी: 1400100591
3 कंप्यूटर आईडी: 1402245
4 नाम: SUCHI SANGVAN
5 पिता का नाम: SOHAN VIR SINGH
6 जन्मतिथि: 15/08/1984
7 जाति वर्ग : OBC
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक: 110
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है: RAMPUR
HTTP://UPBASICEDUBOARD.GOV.IN/Print.aspx
ReplyDeleteThis is
अपनी अपनी कट ऑफ देख लीजिये।
ReplyDeleteऔर इस बार 117 की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है अब मुझे यह कहने में थोड़ा सा भी संकोच नहीं हो रहा कि सामान्य में 105 तक सुरक्षित है।
(1)
ReplyDeleteLowest " gen" male arts cutoff
Sitapur 117
lakhimpur 117
kushingr 118
&&&&&&&&
Siddharthngr,azamgarh,balrampur,gonda,behraeh,
kasganj,,mahrajgnj,,sambhal,,snt kbir ngr,,shahjahapur,,sidh.nagar,,
Ye sabhi 119
&&&&&&
Mirzapur 121
pratapgarh 123
raebareli 123
allahabad 123
(2)
OBC LOWEST male arts
..........
LAKIMPUR 111
SITAPUR 112
KUSHINGR 113
GONDA 114
BEHRAECH 115
SAMBHAL 115
.
&&&&&&&
.........
(3)
SC MALE ART
LOWEST
..LAKHIMPUR 103
SITAPUR 103
KUSINGR 104
GONDA 105
BEHRAECH 105
AZAMGARH 106
BALRAMPUR ,,GAZIPUR,,MAHARAJGNJ,,
SIDHARTHNGR,,SONEBHADRA
Sabhi 106
Sir tmntbbn Ji plz mera 112gen sc hai only lakhimpur what should I do
ReplyDeleteमेरा चयन फिर नहीं हुआ लेकिन टेंशन फ्री हुँ नेक्स्ट में श्योर होगा
ReplyDeleteSir plz reply counselling letter only for lakhimpur guide me
ReplyDeleteye to 100% confm ho gya hai ki gen female 100 se neeche or obc female 90 se neeche agli counsling me hi chali jayegi, lowest merit,,
ReplyDeletegen female art 107,
gen female sci 106,,
obc female art 96,
obc female sci 93,,
प्राइमरी भर्ती दूसरी काउंसिलिंग - न्यूनतम टेट मेरिट
ReplyDeleteमहिला सामन्य १०६ कुशीनगर
महिला पिछड़ा ९३ कुशीनगर, खीरी
पुरुष सामन्य ११७ बहराइच, कुशीनगर, खीरी, सीतापुर
पुरुष पिछड़ा 111 खीरी, सीतापुर
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी ज्यादा परेशान न होँ, तृतीय काउंसलिँग मेँ मेरिट पुरुष 107 एवं महिला 106 तक आनी है, बशर्ते जिसका द्वितीय काउंसलिँग मेँ जहाँ हो, अपना अपना स्थान ग्रहण करे ।
ReplyDeleteद्वितीय काउंसलिँग मेँ अनुमानित 30000 सीटेँ पूर्ण होँगी ।
रिसफलिँग की गलत व्याख्या से विचलित न होँ।
और एक महत्वपूर्ण बात जिन भाइयोँ का 117 होने के बावजूद इस द्वितीय काउंसलिँग मेँ नाम नहीँ आया तो इसका कारण वर्णमाला के क्रम मेँ नाम एवं उम्र की वरिष्ठता से है, अत: परेशान होने की तनिक भी आवश्यकता नहीँ है ।
gen candidate 3rd counseling ka wait na karein. nahi to reshuffling ka matlab samajh me aa jayega.
ReplyDeletemale ARTS OBC cutoff.....
ReplyDeleteSNO DNAME M_BC_ARTS_cutOFF
1 AGRA 121
2 ALIGARH 120
3 ALLAHABAD 119
4 AMBEDKAR NAGAR 118
5 AMETHI 123
6 AMROHA 117
7 AURAIYA 120
8 AZAMGARH 115
9 BAGHPAT 119
10 BALLIA 125
11 BALRAMPUR 115
12 BANDA 117
13 BARABANKI 120
14 BAREILLY 118
15 BASTI 118
16 BEHRAICH 115
17 BIJNOR 118
18 BUDAUN 116
19 BULANDSHEHR 118
20 CHANDAULI 117
21 CHITRAKOOT 119
22 DEORIA 118
23 ETAH 116
24 ETAWAH 117
25 FAIZABAD 120
26 FARRUKHABAD 117
27 FATEHPUR 125
28 FIROZABAD 120
29 GAUTAM BUDDH NAGAR -
30 GHAZIABAD 124
31 GHAZIPUR 116
32 GONDA 114
33 GORAKHPUR 119
34 HAMIRPUR 118
35 HAPUR -
36 HARDOI 116
37 HATHRAS 118
38 JALAUN 116
39 JAUNPUR 118
40 JHANSI 122
41 KANNAUJ 118
42 KANPUR DEHAT 122
43 KANPUR NAGAR -
44 KASGANJ 115
45 KAUSHAMBI 119
46 KUSHINAGAR 113
47 LAKHIMPUR 111
48 LALITPUR 116
49 LUCKNOW 127
50 MAHARAJGANJ 115
51 MAHOBA 117
52 MAINPURI 118
53 MATHURA 123
54 MAU 121
55 MEERUT 123
56 MIRZAPUR 117
57 MORADABAD 117
58 MUZAFFARNAGAR 118
59 PILIBHIT 117
60 PRATAPGARH 120
61 RAEBAREILLY 120
62 RAMPUR 117
63 SAHARANPUR 117
64 SAMBHAL 115
65 SANT KABEER NAGAR 116
66 SANTRAVI DAS NAGAR 119
67 SHAHJAHANPUR 115
68 SHAMLI 118
69 SHRAVASTI 117
70 SIDDHARTHA NAGAR 115
71 SITAPUR 112
72 SONBHADRA 116
73 SULTANPUR 119
74 UNNAO 119
75 VARANASI 125
GENERAL SCIENCE MALE
ReplyDeleteCUTOFF........
SNO DNAME M_UN_SCI_cutOFF
1 AGRA 126
2 ALIGARH 124
3 ALLAHABAD 123
4 AMBEDKAR NAGAR 120
5 AMETHI 126
6 AMROHA 122
7 AURAIYA 127
8 AZAMGARH 119
9 BAGHPAT 124
10 BALLIA 128
11 BALRAMPUR 119
12 BANDA 121
13 BARABANKI 123
14 BAREILLY 122
15 BASTI 121
16 BEHRAICH 117
17 BIJNOR 122
18 BUDAUN 121
19 BULANDSHEHR 123
20 CHANDAULI 120
21 CHITRAKOOT 121
22 DEORIA 121
23 ETAH 119
24 ETAWAH 122
25 FAIZABAD 123
26 FARRUKHABAD 122
27 FATEHPUR 130
28 FIROZABAD 124
29 GAUTAM BUDDH NAGAR 130
30 GHAZIABAD 131
31 GHAZIPUR 119
32 GONDA 118
33 GORAKHPUR 122
34 HAMIRPUR 122
35 HAPUR 130
36 HARDOI 120
37 HATHRAS 122
38 JALAUN 121
39 JAUNPUR 121
40 JHANSI 125
41 KANNAUJ 123
42 KANPUR DEHAT 127
43 KANPUR NAGAR 130
44 KASGANJ 119
45 KAUSHAMBI 121
46 KUSHINAGAR 117
47 LAKHIMPUR 117
48 LALITPUR 120
49 LUCKNOW 134
50 MAHARAJGANJ 119
51 MAHOBA 120
52 MAINPURI 124
53 MATHURA 129
54 MAU 122
55 MEERUT 129
56 MIRZAPUR 120
57 MORADABAD 121
58 MUZAFFARNAGAR 123
59 PILIBHIT 121
60 PRATAPGARH 122
61 RAEBAREILLY 123
62 RAMPUR 121
63 SAHARANPUR 121
64 SAMBHAL 120
65 SANT KABEER NAGAR 121
66 SANTRAVI DAS NAGAR 121
67 SHAHJAHANPUR 120
68 SHAMLI 122
69 SHRAVASTI 120
70 SIDDHARTHA NAGAR 119
71 SITAPUR 117
72 SONBHADRA 119
73 SULTANPUR 122
74 UNNAO 123
75 VARANASI 128
FEMALE ARTS GEN CUTOFF............
ReplyDeleteSNO DNAME F_UN_ARTS_cutOFF
1 AGRA 121
2 ALIGARH 120
3 ALLAHABAD 115
4 AMBEDKAR NAGAR 113
5 AMETHI 121
6 AMROHA 117
7 AURAIYA 119
8 AZAMGARH 109
9 BAGHPAT 122
10 BALLIA 121
11 BALRAMPUR 110
12 BANDA 112
13 BARABANKI 117
14 BAREILLY 115
15 BASTI 113
16 BEHRAICH 109
17 BIJNOR 118
18 BUDAUN 113
19 BULANDSHEHR 119
20 CHANDAULI 111
21 CHITRAKOOT 112
22 DEORIA 112
23 ETAH 113
24 ETAWAH 114
25 FAIZABAD 117
26 FARRUKHABAD 114
27 FATEHPUR 124
28 FIROZABAD 118
29 GAUTAM BUDDH NAGAR 128
30 GHAZIABAD 129
31 GHAZIPUR 110
32 GONDA 109
33 GORAKHPUR 114
34 HAMIRPUR 113
35 HAPUR 127
36 HARDOI 112
37 HATHRAS 116
38 JALAUN 112
39 JAUNPUR 112
40 JHANSI 117
41 KANNAUJ 115
42 KANPUR DEHAT 122
43 KANPUR NAGAR 128
44 KASGANJ 111
45 KAUSHAMBI 114
46 KUSHINAGAR 107
47 LAKHIMPUR 108
48 LALITPUR 111
49 LUCKNOW 129
50 MAHARAJGANJ 109
51 MAHOBA 111
52 MAINPURI 116
53 MATHURA 125
54 MAU 114
55 MEERUT 127
56 MIRZAPUR 111
57 MORADABAD 115
58 MUZAFFARNAGAR 119
59 PILIBHIT 113
60 PRATAPGARH 115
61 RAEBAREILLY 116
62 RAMPUR 114
63 SAHARANPUR 115
64 SAMBHAL 113
65 SANT KABEER NAGAR 110
66 SANTRAVI DAS NAGAR 112
67 SHAHJAHANPUR 112
68 SHAMLI 118
69 SHRAVASTI 111
70 SIDDHARTHA NAGAR 109
71 SITAPUR 109
72 SONBHADRA 110
73 SULTANPUR 114
74 UNNAO 116
75 VARANASI 121
मित्रो यह प्राइमरी की दूसरी नही पहली काउंसलिंग है क्योकि इसमें वे लोग भी बुलाये गये है जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है ।
ReplyDeleteआपलोग चिंतित न हो मेरिट बहुत निचे आएगी ।
"कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे..
ReplyDeleteखुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रुर होता है।....
मेरा चयन फिर नहीं हुआ लेकिन नेक्स्ट में श्योर होगा
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteजो लोग पहली कट आफ मेँ काउन्सलिँग करा चुके है उस जिले को छोड़कर अन्य मेँ उनका नाम आ रहा है इसका मतलब नाम हटाये नहीँ गये ।
ReplyDeleteOnline ka Koi MATLAB nahi hai kewal bewkuf khana raha hai nic Aur scert
DeleteSab sp gov ke Gurge hai
Online ka Koi MATLAB nahi hai kewal bewkuf khana raha hai nic Aur scert
DeleteSab sp gov ke Gurge hai
सभी मित्रो से निवेदन है अवश्य पड़े
ReplyDeleteश्रीकृष्ण कहते हैं- "तुम पाँचों भाई वन में जाओ और जो कुछ भी दिखे वह आकर मुझे बताओ। मैं तुम्हें उसका प्रभाव बताऊँगा।"
पाँचों भाई वन में गये।
युधिष्ठिर महाराज ने देखा कि किसी हाथी की दो सूँड है।
यह देखकर आश्चर्य का पार न रहा।
अर्जुन दूसरी दिशा में गये।
वहाँ उन्होंने देखा कि कोई पक्षी है, उसके पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं पर वह पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है।
यह भी आश्चर्य है !
भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय ने बछड़े को जन्म दिया है और बछड़े को इतना चाट रही है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।
सहदेव ने चौथा आश्चर्य देखा कि छः सात कुएँ हैं और आसपास के कुओं में पानी है किन्तु बीच का कुआँ खाली है। बीच का कुआँ गहरा है फिर भी पानी नहीं है।
पाँचवे भाई नकुल ने भी एक अदभुत आश्चर्य देखा कि एक पहाड़ के ऊपर से एक बड़ी शिला लुढ़कती-लुढ़कती आती और कितने ही वृक्षों से टकराई पर उन वृक्षों के तने उसे रोक न सके। कितनी ही अन्य शिलाओं के साथ टकराई पर वह रुक न सकीं। अंत में एक अत्यंत छोटे पौधे का स्पर्श होते ही वह स्थिर हो गई।
पाँचों भाईयों के आश्चर्यों का कोई पार नहीं ! शाम को वे श्रीकृष्ण के पास गये और अपने अलग-अलग दृश्यों का वर्णन किया।
युधिष्ठिर कहते हैं- "मैंने दो सूँडवाला हाथी देखा तो मेरे आश्चर्य का कोई पार न रहा।"
तब श्री कृष्ण कहते हैं- "कलियुग में ऐसे लोगों का राज्य होगा जो दोनों ओर से शोषण करेंगे।
बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ।
ऐसे लोगों का राज्य होगा।
इससे तुम पहले राज्य कर लो।
अर्जुन ने आश्चर्य देखा कि पक्षी के पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं और पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है। इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे जो बड़े-बड़े कहलायेंगे।
बड़े पंडित और विद्वान कहलायेंगे किन्तु वे यही देखते रहेंगे कि कौन-सा मनुष्य मरे और हमारे नाम से संपत्ति कर जाये।
"संस्था" के व्यक्ति विचारेंगे कि कौन सा मनुष्य मरे और संस्था हमारे नाम से हो जाये।
हर जाति धर्म के प्रमुख पद पर बैठे
विचार करेंगे कि कब किसका
श्राद्ध है ?
चाहे कितने भी बड़े लोग होंगे किन्तु उनकी दृष्टि तो धन के ऊपर (मांस के ऊपर) ही रहेगी।
परधन परमन हरन को वैश्या बड़ी चतुर।
ऐसे लोगों की बहुतायत होगी, कोई कोई विरला ही संत पुरूष होगा।
भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय अपने बछड़े को इतना चाटती है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।
कलियुग का आदमी शिशुपाल हो जायेगा।
बालकों के लिए ममता के कारण इतना तो करेगा कि उन्हें अपने विकास का अवसर ही नहीं मिलेगा।
""किसी का बेटा घर छोड़कर साधु बनेगा तो हजारों व्यक्ति दर्शन करेंगे....
किन्तु यदि अपना बेटा साधु बनता होगा तो रोयेंगे कि मेरे बेटे का क्या होगा ?""
इतनी सारी ममता होगी कि उसे मोहमाया और परिवार में ही बाँधकर रखेंगे और उसका जीवन वहीं खत्म हो जाएगा।
अंत में बिचारा अनाथ होकर मरेगा।
वास्तव में लड़के तुम्हारे नहीं हैं, वे तो बहुओं की अमानत हैं, लड़कियाँ जमाइयों की अमानत हैं और तुम्हारा यह शरीर मृत्यु की अमानत है।
तुम्हारी आत्मा-परमात्मपा की अमानत हैं। तुम अपने शाश्वत संबंध को जान लो बस !
सहदेव ने चौथा आश्चर्य यह देखा कि पाँच सात भरे कुएँ के बीच का कुआँ एक दम खाली !
कलियुग में धनाढय लोग लड़के-लड़की के विवाह में, मकान के उत्सव में, छोटे-बड़े उत्सवों में तो लाखों रूपये खर्च कर देंगे
परन्तु पड़ोस में ही यदि कोई भूखा प्यासा होगा तो यह नहीं देखेंगे कि उसका पेट भरा है या नहीं।
दूसरी और मौज-मौज में, शराब, कबाब, फैशन और व्यसन में पैसे उड़ा देंगे।
किन्तु किसी के दो आँसूँ पोंछने में उनकी रूचि न होगी और जिनकी रूचि होगी उन पर कलियुग का प्रभाव नहीं होगा, उन पर भगवान का प्रभाव होगा।
पाँचवा आश्चर्य यह था कि एक बड़ी चट्टान पहाड़ पर से लुढ़की, वृक्षों के तने और चट्टाने उसे रोक न पाये किन्तु एक छोटे से पौधे से टकराते ही वह चट्टान रूक गई।
कलियुग में मानव का मन नीचे गिरेगा, उसका जीवन पतित होगा।
यह पतित जीवन धन की शिलाओं से नहीं रूकेगा न ही सत्ता के वृक्षों से रूकेगा।
किन्तु हरिनाम के एक छोटे से पौधे से, हरि कीर्तन के एक छोटे से पौधे मनुष्य जीवन का पतन होना रूक जायेगा।
9
ReplyDelete.
.
8
.
.
Khubsurat Insan Se Muhabbat Nahi Hoti
Balke Jis Se Muhabbat Ho Jaye
Wo Khubsurat Lagne Lagti Hai,
Rishte Khoon Ke Nahi Hote
Rishte Ehsaas Ke Hote Hein
Agar Ehsaas Ho To Ajnabi Bhi Apne,
Agar Ehsas Na Ho To Apne Bhi Ajnabi Hote Hai
.
ReplyDelete.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
9
8
.
.
उस जैसा कोई मेरा तलबगार नहीं है,
दुनिया में मेरे यार सा कोई यार नहीं है.
ठुकरा दिया है उसके लिए क़ायनात को,
उसके सिवा किसी से मुझे प्यार नहीं है.
G
O
O
D
.
.
N
I
G
H
T
.....N...I...N...E...T...Y...........E...I...G...H...T
द्वितीय काऊंसलिंग मे चयनित सभी भाइयों एवं बहनों को दिल से बधाई
ReplyDeleteतृतीय काऊंसलिंग में चयनित होने वाले भाइयों एवं बहनों को अग्रिम शुभकामना
आज की रात बड़ी कातिल होगी।
G
O
O
D......NNNNNNIIIIIIIGGGGGGGHHHHHHTTTTT