/* remove this */

Tuesday, July 8, 2014

10000 BTC PRT Recruitment Counseling : सहायक अध्यापक भर्ती काउंसलिंग 10 से

10000 BTC PRT Recruitment Counseling : सहायक अध्यापक भर्ती काउंसलिंग 10 से

बरेली। विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी, द्विवार्षिक उर्दू शैक्षिक योग्यताधारी बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त एवं टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 जुलाई से 10 बजे फरीदपुर डायट में होगी। काउंसलिंग में 17 अक्टूबर 2013 को निकली रिक्तियों में आनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक शामिल किए गए हैं।
बीएसए चंद्रकेश सिंह यादव ने बताया कि आवेदक मूल शैक्षिक, निवास और जाति प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन के रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की रसीद सहित काउंसलिंग में शामिल हों।




दस और 11 को विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग शुरू होगी।



Read more...

Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News : शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी

Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News : शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी
1402 अभ्यर्थियों को 16 तक काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया


Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News, Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, 

गोरखपुर। लंबे इंतजार के बाद शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों की बतौर शिक्षक भर्ती के लिए 12 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी। पांच दिनों तक चलने वाली इस कांउसिलिंग में सुबह 10 बजे से विद्यार्थियों को बीएसए दफ्तर पर बुलाया गया है।
बीएसए ने बताया कि शासन के निर्देश पर काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। कुल 1402 शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के बुलाया गया है। सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग के दौरान विद्यार्थियों के अंकपत्र और प्रमाणपत्रों की जांच होगी। विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी साथ लाना होगा। काउंसिलिंग के बाद मेरिट के आधार पर सूची जारी की जाएगी और शिक्षामित्रों की तैनाती की जाएगी।
पांच दिन चलेगी काउंसिलिंग
तारीख क्रमांक
12 जुलाई 01 से 300
13 जुलाई 301 से 600
14 जुलाई 601 से 900
15 जुलाई 901 से 1200
16 जुलाई 1201 से 1402
10 बजे से विद्यार्थियों को बीएसए दफ्तर पर बुलाया गया
बीएसए ने बताया कि शासन के निर्देश पर काउंसिलिंग की तिथि घोषित की गई
101 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
जूनियर हाईस्कूलों में (गणित व भौतिकी) के शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को बीएसए कार्यालय पर काउंसिलिंग शुरू हो गई। पहले दिन 258 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 101 ने काउसिंलिंग कराई। अभ्यर्थियों के अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने बाद मूल कॉपी जमा करा ली गई। बाद में अंकपत्र और प्रमाणपत्र का वेरीफिकेशन कराया जाएगा। इसके अलावा बुधवार को भी विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के बुलाया गया है। इसके बाद रिक्त सीटों पर दूसरे चरण के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद शिक्षकाें को ट्रेनिंग भी दी जाएगी


News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (07.07.2014)

Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news UPTET | जूनियर शिक्षकों की काउंसलिंग की ख़बरें

29334 junior teacher vacancy in up latest news UPTET | जूनियर शिक्षकों की काउंसलिंग की ख़बरें


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

2nd Day / Today :

दूसरे दिन काउंसिलिंग में पहुंचे मात्र 22 अभ्यर्थी



दूसरे दिन काउंसिलिंग में पहुंचे मात्र 22 अभ्यर्थी
फीरोजाबाद : नौकरी की आस में कई जनपदों से आवेदन का असर दूसरे दिन भी काउंसिलिंग में नजर आया। जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए अफसर एवं प्रवक्ता बैठे इंतजार करते रहे, लेकिन दिनभर में मात्र 22 अभ्यर्थी ही पहुंचे। दो दिन में आए अभ्यर्थियों की सूचना शासन को भेजी जा रही है। विभाग की माने तो रिक्त रह गए पदों पर शासन से निर्देश मिलने के बाद ही फैसला होगा।
फीरोजाबाद में विज्ञान एवं गणित के 400 पद रिक्त हैं। इन पर तैनाती के लिए विभाग ने1200 अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट जारी की थी। एक-एक अभ्यर्थी के द्वारा कई-कई जिलों में आवेदन को देखते हुए विभाग ने एक पद के सापेक्ष तीन-तीन अभ्यर्थी बुलाए थे, लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही। सोमवार को काउंसिलिंग में कम अभ्यर्थियों के आने के बाद संभावना थी। मंगल को इनकी संख्या में इजाफा होगा। मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए सुबह बीएसए डा.जितेंद्र सिंह यादव, डिप्टी बीएसए तरुणा सिंह, यशपाल सिंह व स्टेनो सोमेंद्र दीक्षित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पहुंच गए। यहां पर काउंसिलिंग शुरू हुई, लेकिन विज्ञान में मात्र 7 एवं गणित में 15 अभ्यर्थी ही पहुंचे।

दस एवं 11 को बीटीसी की काउंसिलिंग

10 और 11 जुलाई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग होगी। बीएसए डा. जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार दस जुलाई को जनपद के बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी धारक की काउंसिलिंग होगी तथा 11 जुलाई को गैर जनपदों के बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी धारकों की काउंसिलिंग सुबह दस बजे से होगी। अभ्यर्थी नियत समय से अपने अभिलेख एवं दो फोटो सहित पहुंचें।
News Source Sabhar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 06:42:21 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 06:42:54 PM)
**********
29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET | शिक्षक पद के लिए 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग








शिक्षक पद के लिए 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

कौशांबी : जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की कार्रवाई शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। गणित व विज्ञान पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार को डायट में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान 65 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। शासन से अनुमति मिलने के बाद शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर शिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग की जा रही है। जिले के गणित व विज्ञान के 123 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें काउंसिलिंग के लिए पिछड़ी जाति व अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों को मंगलवार को बुलाया गया था। 65 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार ले रहे शिक्षक कृष्ण कुमार, केशव प्रसाद, नरेंद्र कुमार, करन सिंह आदि ने अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का बारीकी से मिलान किया
News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:47:26 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:47:30 PM)

****************
59 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग



प्रतापगढ़ : उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित विषय के निर्धारित पदों के सापेक्ष सिर्फ 59 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई, इसमें तीन विज्ञान के अभ्यर्थी शामिल रहे। जबकि 687 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के सहायक अध्यापकों के 229-229 पद हैं। इसमें सामान्य जाति के 114-114 पद, अन्य पिछड़ी जाति के 62-62, अनुसूचित जाति के 48-48, अनुसूचित जनजाति के 5-5 पदों पर नियुक्ति होनी है। एक पद पर तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल होना था। यानी 229 पदों पर 687 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 59 अभ्यर्थियों ने ही कांउसिलिंग कराई। इनमें सामान्य जाति के 33, अन्य पिछड़ी जाति के 12, एससी के 10, एसटी के 2 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 1 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

मंगलवार को भी काउंसिलिंग के लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। बीएसए दफ्तर में बीएसए जय सिंह, डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर रहे थे। उसी दफ्तर में जीजीआइसी की प्रवक्ता सबीहा अब्बास अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की।

राजा दिनेश सिंह सभागार में डीओ पीआरडी आरडी यादव सामान्य जाति और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्टन बाजार में जीजीआइसी की प्रिंसिपल सावित्री खरे अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कर रही थीं। इन सभी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी भी लगाए गए थे। सुबह से ही अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय में जुटने लगे थे। शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग की जाती रही। माना जा रहा है कि हाई मेरिट होने के कारण अभ्यर्थियों ने पहले उस जिले को काउंसलिंग के लिए चुना होगा, जहां मेरिट कम रही होगी। यही वजह रही कि मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की संख्या कम रही।

------------

कृपांक पाने वालों की भी हुई काउंसिंलिंग

प्रतापगढ़ : कृपांक पाकर प्रथम श्रेणी में आने वालों की भी मंगलवार को काउंसिंलग कराई गई। नगर के पूरे नरसिंहभान की रेनू पटेल मंगलवार को बीएसए के पास पहुंची और उसने प्रार्थनापत्र दिया कि वह कृपांक पाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। शासनादेश में भी इसका प्रावधान किया गया था। अत: बीएसए ने उसका काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया।

वेबसाइट व हाई मेरिट से कम पहुंचे अभ्यर्थी

प्रतापगढ़ : मंगलवार को काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने की वजह वेबसाइट न खुलना एवं हाई मेरिट होना माजा जा रहा था। बता दें ककि जिस दिन से काउंसिलिंग की तिथि घोषित की गई है, उसी दिन से वेबसाइट नहीं खुल रही है। अभ्यर्थी घंटों तक साइबर कैफे पर डेरा जमाए रहे, आखिर में उन्हें निराशा ही मिली। अन्य जिलों के अभ्यर्थी यहां इसलिए नहीं आ सके कि उन्हें मेरिट की जानकारी नहीं हो सकी। हालांकि बीएसए कार्यालय से जो कट ऑफ मेरिट का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है, वह पूरे प्रदेश में प्रकाशित किया गया है।

यही नहीं, यह भी बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की जो सूची वेबसाइट पर लोड की गई है, उसमें काफी त्रुटि है। इस बाबत बीएसए जय सिंह का कहना है कि कट ऑफ मेरिट का विज्ञापन पूरे प्रदेश में प्रकाशित कराया गया है। हो सकता है कि जिन जिलों की मेरिट कम रही हो, पहले काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों ने उस जिले को चुना हो।

News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:50:32 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:50:28 PM)
***********************************







 ************

काउंसिलिंग में शामिल हुए 65 अभ्यर्थी

काउंसिलिंग में शामिल हुए 65 अभ्यर्थी

जौनपुर : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग में महज 65 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 618 को बुलाया गया था।
Read more...

जूनियर शिक्षक भर्ती और स्टे,लेकिन काउंसलिंग जारी रहेगी

जूनियर शिक्षक भर्ती और स्टे,लेकिन काउंसलिंग जारी रहेगी 
*************
Note: -
अभी कोर्ट का आर्डर देखने को नहीं मिला है , न ही प्रिंट मीडया ने ऐसी कोई न्यूज़ दी है ,
यह सिर्फ कुछ लोगो द्वारा फेसबुक पर दी गयी जानकारी पर आधारित है
**************
Promotion vaalee writ par Nyukti par stay dene kee baat kahee gayee hai kuch logo dwara, 
Lekn Counslling jaaree rahegee.

Promotion valee writ badee mushkil nahn hai


29334 junior teacher vacancy in up latest news, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 

आज बहुत सारे लोगों द्वारा पता चला की हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 
जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी मगर
काउंसलिंग जारी रहेगी , और इसकी अगली सुनवाई 14 जुलाई सोमवार  को होगी ।

मुझे लगता है की कोर्ट के संज्ञान में यह बात लाना चाहिए कि कुछ जूनियर आवेदकों के मूल अंक प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय जमा हो गए हैं ,
और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द होने जा रही है ,

ऐसे में अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के दौरान मूल अंक प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकेंगे , या फिर प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दौरान बाधा आ सकती है ,
इसको देखते अभ्यर्थीयों के भविष्य को सुरक्षित किया जाये , या फिर प्राथमिक शिक्षक भर्ती से पहले कोर्ट अंतिम फैसला दे दे
आप लोग अपने विचार कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं


Accoriding to info by a person on my facebook group :
Saman Khan
16 mins
Mai btata houn aapko court mai kya hua h
Anil g ki writ pr lga h stay kyonki unhone neelam ki writ ko bhi mention kia tha
Pormotion wali writ thi neelam ki jisme kha gya h ki bina pormotion kiye direct bharti nhi ho sakti ab depend krta hai sarkar ke moud pr
Ye koi badi samasya nhi h councling chalti rhegi esi beech sarkar pormotion bhi kr de gi stay hat jaayga
Main mudda h tet wtg ka agar us pr stay lag gya tou phir dikkat ho jaygi
Ab aap khenge ki sarkar ne urdu bharti aor btc ki bharti kr di kahi wtg nhi diya
Simple answer unhe rookne koi court bhi nhi gaya
Sabki dikkat B.Ed walo se hai
Mai na tou koi neta houn na mujhe aesa koi shook h esliye keh rha houn jin bhai ka prt mai confirm ho rha ho vo prt ki hi counclinv kraye jin bhai ko zra sa bhi ye lge ki prt mai nhi hoga vo junior ki councling kraye
Kuch bhai ho sakta meri baat se sehmat na hou tou unki apni life h




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
  29334 junior teacher vacancy in up latest news, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news |  UPTET | 2
Read more...

Monday, July 7, 2014

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process else Contempt Charges may face

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process

Ganesh Dixit
साथियो सर्वर डाउन की समस्या पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आ रही है इस समस्या से घबराने की जरुरत नहीं है
अगर १५ जुलाई तक सभी लोग अपना पृत्यवेदन बाय हैंड या बाय स्पीड पोस्ट नहीं कर पाते है तो यह डेट बड़ कर २१ जुलाई कर दी जायेगी
में पूरा विश्वास दिलाता हूँ की सभी की समस्याओं का निदान किया जायेगा
आज हम लोंगो की मुलाकात बी एल गुप्ता से हुई है मुलाक़ात के दौरान मैं,राकेश यादव ,अभिषेक मिश्रा ,ऋषि देव मौजूद थे
उन्होंने कहा की हर घंटे में लगभग ४६००० हज़ार प्रिंट निकल रहे हैं
सर्वर का डाटा तीन जगह डाला जा रहा हैं डाटा ऐन आई सी , एस सी आर टी ,और गव डट इन पर अपलोड हो रहा हैं
सभी लोग 9 जुलाई तक अपना डाटा निकाल सके इस के लिया काम युद्ध ईस्टर पर चल रहा है और पूरा शिक्षा विभाग इस काम को पूरा करने में लगा हुआ है



* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


See Full at the bottom of ths post
Pooree Khabar s Post mein Neeche Paden


New Link Given to Take Print Out of Pratyavedan :
http://164.100.181.130

Use District Computer ID
जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है। अभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही  आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की  कंप्यूटर आई डी मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म। एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे। बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की  कंप्यूटर आई डी  SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http://164.100.181.130/) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये। 
~ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --
Thanks TMNTBBN for this info.







Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था


72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है




आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://164.100.181.130/search.aspx  


Fee Related Matter for those who taken back their Applicaton Fee for 72825 Teacher Recruitment,
And want to deposit again for consdaration of candidature :-


***********
Amar Ujala News 07.07.2014
मेरिट देखे बगैर कैसे सुधरेगी गलती
लखनऊ : प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिन पर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार एनआईसी से बात की गई है वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे। बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। जनपदवार जारी मेरिट सूची देखने के बाद कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले आठ जुलाई तक का ही समय दिया गया था लेकिन वेबसाइट धीमी होने के कारण अभ्यर्थियाें ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई।
रविवार को भी वेबसाइट की धीमी गति के कारण अभ्यर्थी अपनी रैंक नहीं देख पाए। हरदोई निवासी अनूप मिश्रा के अनुसार उन्होंने 46 जनपदों में आवेदन किया था। दो दिन में वो केवल आठ जनपदों की रैंक ही देख पाए हैं।
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जनपद के डायट केंद्र पर अपना प्रत्यावेदन देना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (07.07.2014)
********








72825 teacher vacancy in up latest news join blog, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

According to Informaton given By TET Morcha Member Sujit Singh ( Petitioner in court) on Facebook  :


Sujeet Singh  >>>>>
टेट साथियों सादर नमस्कार ,
आज सुप्रीम कोर्ट में , माननीय दत्तु साहब की कोर्ट में ,, टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन पर बहस के दौरान , हमारी तरफ से सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी वकील प्रशांत शुक्ला जी और अन्य वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे ,, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी और सत्यमित्र गर्ग ने अपना पक्ष रखा ,,
,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही का प्रमुख केंद्र बिंदु और एक मात्र विषय वस्तु, सीनियर वकील मुकुल रोहतगी द्वारा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा , टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन के माध्यम से , माननीय कोर्ट से , 72825 प्राथमिक भर्ती को पूर्ण करने हेतु 12 सप्ताह का अतरिक्त समय की मांग किया जाना था ,,,,

,,,, सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी ने माननीय कोर्ट को अवगत कराया गया की आपके द्वारा 25 मार्च के आदेश में दिए गए 12 सप्ताह की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है , और हमारी तरफ से कंटेम्प्ट फाइल करने की पूरी वजह बनती है
,,, इसपर माननीय दत्तु जी ने कहा की हम ,,, उत्तर प्रदेश सरकार को 72825 प्राथमिक भर्ती पूरा करने हेतु हम मात्र आठ सप्ताह का अतरिक्त समय देते है ,,,,, इस समय सीमा के बावजूद भी अगर भर्ती पूर्ण नहीं होती तो ,, आप लोग कंटेम्प्ट जरूर फाइल करियेगा ,, हम उसपर गौर करेंगे ,,,,
,,,, इस तरह से ,, कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,, उत्तर प्रदेश सरकार को 8 सप्ताह का जो अतरिक्त समय प्राप्त हुआ है वह आज , यानि 7 जुलाई 2014 की तारीख से प्रभावी माना जायेगा ,,,
,,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही से , हमारे हितो का कही भी कोई नुकशान नहीं हुआ है ,,, आप सभी जानते है की उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है ,, अतः भर्ती पूर्ण करने हेतु अतरिक्त समय मिलना स्वाभाविक था ,,,
,, मित्रो 72825 भर्ती प्रक्रिया के वर्तमान स्वरुप में अत्यंत तकनिकी समस्याए , जैसे वेबसाइट का न खुलना ,, आवेदन के बावजूद जिले में फॉर्म का न होना इत्यादि अनेको समस्यावो का किस तरह समाधान किया जाये इस पर , आम सहमती से विचार विमर्श चल रहा है , और कोर्ट के स्तर से इसे किस तरह दूर किया जाये इस पर विचार हो रहा है ,,,
,,,, मित्रो आज 7 जुलाई 2014 की कोर्ट कार्यवाही हेतु ,, जितेन्द्र सिंह के प्रदेश स्तरीय अकाउंट में , प्रदेश के विभिन्न जनपदों और सक्रीय साथियों से अंशदान प्राप्त हुआ है ,अंशदान देने वाले जिला प्रतिनिधियों और सक्रीय साथियों को धन्यवाद , जल्द ही जितेन्द्र सिंह , 7 जुलाई की कार्यवाही हेतु , समस्त व्यय और समस्त अंशदान प्राप्ति का विवरण , फेसबुक पर डाल दिया जायेगा
,,,
****************************************

* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को हर हाल में प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा है। अदालत ने साफ किया कि दिए गए समय में सरकार अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में नाकाम रहती है तो उसे अवमानना का सामना करना पड़ेगा।
सर्वोच्च अदालत ने यह आदेश राज्य सरकार के उस आग्रह पर दिया जिसमें उसने भर्ती में लग रहे समय का हवाला देते हुए 12 हफ्तों की मोहलत मांगी थी। जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने साफ किया कि यूपी सरकार को प्रक्रिया पूरी करने के लिए आठ हफ्ते तक की मोहलत दी जा सकती है। इससे ज्यादा समय राज्य सरकार को नहीं दिया जा सकता। हालांकि याचिकाकर्ता शिव कुमार पाठक की ओर से और समय दिए जाने का विरोध किया गया। तर्क दिया गया कि राज्य सरकार जान-बूझकर मामले में देरी कर रही है।
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट जारी हुए सोमवार को चार दिन बीत गए पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का हाल नहीं सुधरा। अभ्यर्थी मेरिट देखने के लिए परेशान रहे। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट डाली जाएगी। मंगलवार शाम तक अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकेंगे। वहीं सभी डायटों पर मेरिट का ब्यौरा एससीईआरटी मुहैया कराने जा रही है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब अभ्यर्थी संबंधित डायट को उपलब्ध कराई गई एक्सेल शीट पर ब्यौरे देख सकेंगे। एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी इसे डाला जा रहा है



Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : टीईटी : हाई मेरिट से अभ्यर्थी हुए धड़ाम


29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET : टीईटी : हाई मेरिट से अभ्यर्थी हुए धड़ाम
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 



Pooree Post Paden, Kanpur, Shamli, Behjoi, Agra, Mathura, Lucknow, Allahabad etc. men ktne logo ne Counsllng mein Bhag Liya, Aur Ktne LOg Pahunche : -


As per Social Meda Facebook, It Appears News s taken from Amar Ujala, Jagran papers etc.

काउंसिलिंग कराने पहुंचे 54 अभ्यर्थी कुछ अभ्यर्थी लौटे, तीन कैटेगरी में आज काउंसिलिंग

अमर उजाला ब्यूरो बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को शुरू हुई विज्ञान-गणित के 498 पदों के लिए काउंसिलिंग में पहले दिन विशेष आरक्षण और सामान्य वर्ग में 54 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। काउंसिलिंग में कुछ अभ्यर्थियों को मायूस होकर भी लौटना पड़ा। आज एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी की काउंसिलिंग कराई जाएगी।

डायट में सुबह से शुरू हुई काउंसिलिंग में विज्ञान-गणित के अभ्यर्थियों ने जुटना शुरू कर दिया। किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसलिए काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गई थी। इसमें डीसी से लेकर बीईओ तक के अलावा बाबुओंको काउंसिलिंग कराने के लिए लगाया गया था। वहीं डायट प्राचार्य और कमेटी के लोग भी परिसर में पूरे दिन उपस्थित रहे। विभागीय लोगों ने बताया कि जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग में पहले दिन 54 अभ्यर्थी पहुंचे।

इसमें मेरिट के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा करा लिए गए। डायट प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने बताया कि आज भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसमें एससी, एसटी ओबीसी के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
बैठने को जगह खूब लेकिन फर्नीचर टूटा हुआः

काउंसिलिंग के दौरान डायट की व्यवस्था भी सामने दिख गई। बैठने के लिए जगह तो काफी थी। लेकिन फर्नीचर एक कोने में कबाड़ बना हुआ पड़ा नजर आया।

हालांकि काउंसिलिंग कराने वाले लोगों के लिए फर्नीचर की उचित व्यवस्था थी। लेकिन कोने में ढेर बना हुआ फर्नीचर व्यवस्था की ओर इशारा जरूर कर रहा था।होम साइंस के अभ्यर्थी मायूस लौटे विज्ञान-गणित की हुई काउंसिलिंगमें बीएससी होम साइंस के अभ्यर्थियों को मायूस लौटना पड़ा।

हालांकि काउंसिलिंग करा रहे लोगों ने कुछ के इस पर विचार करने के लिए दस्तावेज रख लिए लेकिन फिर भी स्पष्ट जानकारी न होने के अभाव में वापस लौटना पड़। जानकारों की मानें तो काउंसिलिंग में कई प्रकरण बीएससी होम साइंस के सामने आए। आवेदकों के पास बीएससी होम साइंस की डिग्री थी लेकिन आखिरी सेमेस्टर में विज्ञान, गणित के विषय का उल्लेख नहीं था। प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने बताया कि शासनादेश में विज्ञान गणित के लिए स्पष्ट आदेश है।

बीएससी होमसाइंस के मामले में विज्ञान, गणित का अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट में उल्लेख न होने के कारण शामिल नहीं किया जा सका।

फिर भी अगर कोई अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने आया है और उसने दस्तावेज जमा किए हैं तो उसके दस्तावेजों पर कमेटी द्वारा अंतरिम निर्णय लेकर जो भी होगा अवगत करा दिया जाएगा

News Source Sabhaar : Amar Ujala (08.07.2014)

*******************
 टीइटी के 28 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

शामली : टीइटी अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसिलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन बीएसए कार्यालय पर टीईटी अभ्यर्थी कार्यालय पर पहुंचकर काउंसिलिंग में शामिल हुए। बीएसए अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार को लगभग 28 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इनमें अधिकांश विशेष आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी थे। जिले में 70 पद गणित व 70 पद विज्ञान वर्ग के हैं। अभ्यर्थियों की मंगलवार को भी काउंसलिंग होगी
***********************
पहले दिन हुई विज्ञान विषय की काउंसलिंग

काउंसलिंग कराने पहुंचे 66 अभ्यर्थी

कानपुर, जागरण संवाददाता: जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान 
 


Read more...

Shiksha Mitra News Samayojan शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ याचिका

Shiksha Mitra News Samayojan शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ याचिका

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News

Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Vs BTC

लाहाबाद : बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों के समायोजन को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। बीटीसी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश ने इस संबंध में याचिका दायर की है। आरोप है कि प्रदेश सरकार नियमों की अनदेखी करके शिक्षामित्रों को लाभ देने पर उतारू है। इसमें उच्चतम न्यायालय के फरमान एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों की अनदेखी हो रही है। प्रकरण की सुनवाई नौ जुलाई को होगी

प्रदेश में 2001-02 में संविदा के आधार पर शिक्षामित्रों  को नियुक्ति मिली थी। अधिकांश शिक्षामित्र हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पास थे। इसमें आरक्षण प्रक्रिया लागू नहीं हुई थी। सरकार ने शिक्षामित्रों को स्नातक कराने के लिए अनुमति ली और दूरस्थ शिक्षा के तहत कई ने स्नातक किया, वहीं करीब आधे से अधिक शिक्षामित्रों ने नियमों को ताक पर रखकर कॉलेजों में रेगुलर स्नातक किया। सरकार ने शिक्षामित्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीटीसी दूरस्थ शिक्षा के तहत करवाने का निर्णय लिया।
बीटीसी संघर्ष समिति के एहतेशाम ने बताया कि इन विसंगतियों को लेकर संतोष कुमार मिश्र ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। प्रकरण में निर्णय सुरक्षित रखा गया है। इसके बाद भी प्रदेश सरकार टीईटी के बिना समायोजन करने जा रही है। जबकि टीईटी पास होना सुप्रीम कोर्ट का आदेश और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का निर्देश है। अधिवक्ता जीके सिंह, वीके सिंह ने याची नीलेश कुमार सिंह एवं चार अन्य ने स्टेट ऑफ यूपी और वकील अशोक खरे एवं सिद्धार्थ खरे ने आनंद कुमार यादव व दो अन्य की ओर से स्टेट ऑफ यूपी के तहत याचिका दाखिल की है
.....................
एक और याचिका पर सुनवाई

इलाहाबाद : शिक्षामित्रों   के समायोजन के खिलाफ बीटीसी वालों ने भी याचिका दायर की है। शिवम राजन व अन्य की याचिका पर सुनवाई चल रही है। हालांकि यह याचिका उस समय हुई थी जब शिक्षामित्रों के समायोजन का शासनादेश भी जारी नहीं हुआ था

News Source Sabhaar : Jagran (
Publish Date:Monday,Jul 07,2014 07:33:31 PM | Updated Date:Monday,Jul 07,2014 07:33:22 PM)

Read more...

UPTET, NTT : टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति में हाशिये पर एनटीटी

UPTET, NTT : टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति में हाशिये पर एनटीटी



इलाहाबाद : दो साल की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) पूरी की। वह टीईटी 2011 की परीक्षा में बैठी तो 543वीं रैंक हासिल की। दोनों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उसे नौकरी मिलना तो दूर टीईटी की काउंसिलिंग तक में बुलाया नहीं गया। इस पर न्यायालय में गुहार लगाई तो नियुक्ति का आदेश हुआ फिर भी एनटीटी को भर्ती में शामिल होने के काबिल ही नहीं माना जा रहा है। अब एनटीटी अभ्यर्थी और उनके अभिभावक न्याय मांग रहे हैं।
एनटीटी यानी नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स को एनसीटीई (राष्ट्रीय शिक्षा परिषद) से मान्यता मिली है और प्रदेश का इकलौता दाऊ दयाल महिला पीजी कालेज फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार से संबद्ध है। वहां पर बीटीसी की तरह अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद प्रवेश मिलता है। इलाहाबाद शहर के राजरूपपुर निवासी आरबी गौतम की बेटी रुचि गौतम ने दाऊ दयाल कालेज से ही एनटीटी का कोर्स प्रथम श्रेणी में पास किया। वर्ष 2011 में हुई टीईटी प्रवेश परीक्षा रुचि ने 543वीं रैंक हासिल करके अच्छे अंकों के साथ पास की। इसके बाद भी अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि उस समय बेसिक शिक्षा अधिकारी इलाहाबाद की विज्ञप्ति में इस वर्ग का जिक्र ही नहीं था।
अभ्यर्थी ने जुलाई 2013 में भी प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस संबंध में अनुरोध किया। अनसुनी होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। इसमें 16 अप्रैल 2014 को कोर्ट ने आदेश दिया कि नियमों का अनुपालन करते हुए डेढ़ महीने में इसे नियुक्ति दी जाए, लेकिन अभी तक इसका संज्ञान तक नहीं लिया गया है। हाल में ही टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में भी एनटीटी की अनदेखी हुई है। सोमवार को जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान मम्फोर्डगंज में रुचि के पिता ने शिकायत प्रकोष्ठ में अपना पक्ष रखा, लेकिन उसका संज्ञान नहीं लिया गया। जबकि शासनादेश है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षक के लिए बेसिक अध्यापक प्रमाणपत्र, अध्यापन प्रमाणपत्र या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राप्त होना चाहिए
News Source Sabhaar : Jagran News Paper (Publish Date:Monday,Jul 07,2014 07:32:30 PM | Updated Date:Monday,Jul 07,2014 07:32:23 PM)
Read more...