/* remove this */

Saturday, August 17, 2013

UPTET : New Problem Arises in UPTET Language Exam / Result

UPTET : New Problem Arises in UPTET Language Exam / Result

UPTET 2013, UPTET 2013 Result




Read more...

UP TGT PGT : Hight Court Seeks Information

UP TGT PGT : Hight Court Seeks Information





Read more...

BBA / BCA in BTC : इंटर के आधार पर तय होगा बीटीसी में बीबीए अभ्यर्थियों का वर्ग


BBA / BCA in BTC : इंटर के आधार पर तय होगा बीटीसी में बीबीए अभ्यर्थियों का वर्ग


-कला वर्ग में रखे जाएंगे बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स के अभ्यर्थी

-संशोधित विज्ञप्ति जारी

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के आधार पर बीटीसी 2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कला या विज्ञान वर्ग का निर्धारण इंटरमीडिएट में उनके वर्ग के आधार पर किया जाएगा। बीबीए उत्तीर्ण आवेदक यदि इंटरमीडिएट में कला वर्ग का छात्र रहा होगा तो उसे बीटीसी में कला वर्ग में रखा जाएगा। यदि वह इंटर में विज्ञान वर्ग का विद्यार्थी रहा होगा तो उसे विज्ञान वर्ग में माना जाएगा।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बारे में संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। संशोधित विज्ञप्ति के आधार पर बीबीए उत्तीर्ण वे अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा विज्ञान वर्ग से पास की है, वे 25 अगस्त से एक सितंबर के दौरान दोबारा आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीटीसी चयन के बारे में पूर्व में जारी शासनादेश में बीबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कला वर्ग में रखा गया था। संशोधित विज्ञप्ति में यह भी तय कर दिया गया है कि स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कला वर्ग में रखा जाएगा


News Sabhaar : Jagran (17.8.13)
**********************************
Education standard heavily down. BBA/BCA Professional Course Candidate want to pursue BTC (2-Year Course) to become Primary Teacher.

Additionally, Many BBA/BCA colleges have no placement facility and candidates are not interested in these courses.

Fee in these colleges are similar to engineering colleges, But admission is very easy as good candidates are opted of engineering courses etc. In these days private engineering colleges reputation is also down and many seats are left vacant, and these colleges making attractive offer / use consultant and to take admission to very low cut-off candidates.

You can understand by this fact that - Admission to B.Sc courese are tough in comparison to Private colleges BBA/BCA course.

To attract admission to these courses, these private BBA/BCA colleges distribute marks heavily in their internal exams, And normal candidates have a percentage of 70-80%, while normal B.Sc candidates who pursued their degree from good colleges affiliated with Govt Universities gets marks in the range of 60% / lower than this.

Introduction of TET (Teacher Eligibility Test) / Other Competitive Exam is a very good step to filter BOGUS 
Degrees / BOGUS MARKS and CHEATERS.
Govt. should take effective measures to hold a competitive exam to admission and to maintain quality in education.

Read more...

UP OBC Commission Will Include / Exclude Caste in OBC Category


ओबीसी की सूची में जातियों को जोड़ने-घटाने की सुनवाई 19 से
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा मामले की सुनवाई


UP OBC Commission Will Include / Exclude Caste in OBC Category

लखनऊ (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में कई जातियों व उपजातियों को शामिल करने व कुछ को हटाने के लिए 19 से 23 अगस्त तक सुनवाई होगी। यह सुनवाई उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में दोपहर 12 बजे से होगी। किस दिन किस जातियों की सुनवाई होगी, इसका कार्यक्रम भी आयोग ने शुक्रवार को जारी कर दिया है।
आयोग ने सुनवाई के लिए सात सदस्यीय पीठ का गठन किया है। आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा इसकी अध्यक्षता करेंगे। सुनवाई के बाद ही नई जातियों को शामिल करने या बाहर निकालने पर अंतिम फैसला होगा। आयोग के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि यह सुनवाई यहां इंदिरा भवन स्थित आयोग के कार्यालय में होगी। सचिव ने बताया कि सभी प्रत्यावेदन देने वाले पक्ष व विपक्ष के लोगों को सुनवाई में अपने समस्त साक्ष्यों व शपथ पत्रों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इनके अलावा कोई भी व्यक्ति सुनवाई की नियत तिथियों में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। सभी दिन सुनवाई में आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दीप सिंह पाल व राज नारायण बिंद के अलावा सदस्य शामिल होंगे



Read more...

Basic Shiksha UP / UP Teacher Promotion : रिक्त पदों में उलझ रहा पदोन्नति का गणित


Basic Shiksha UP /  UP Teacher Promotion : रिक्त पदों में उलझ रहा पदोन्नति का गणित


सहारनपुर : प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति रिक्त पदों के गणित में उलझ रही है। विभाग नियत पदों पर ही पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है जबकि शिक्षक संघ इससे सहमत नहीं है। तीन वर्ष से अधिक अनुभव वाले शिक्षकों के लिए पदोन्नति हेतु नियम शिथिल किए गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेशों के क्रम में 20 अगस्त तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की जानी है।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की पदोन्नति, समायोजन व स्थानांतरण की प्रक्रिया सामान्यत: ग्रीष्मावकाश में पूरी की जाती है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के आदेश के क्रम में पदोन्नति 31 मई तक पूरी की जानी थी। बाद में इस तिथि को 30 जून व फिर 31 जुलाई कर दिया गया था इसी बीच जूनियर शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई थी। बता दें कि प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति में कोई बाधा नहीं थी। लेकिन विभाग में चल रही रस्साकशी के चलते यह प्रक्रिया परवान नहीं चढ़ सकी

नियमों में शिथिलता

बीएसए कार्यालय द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेजे पत्र में अनुरोध किया था कि प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु अनुभव में शिथिलता प्रदान कर दी जाए। इसके लिए विभाग ने ऐसे 156 शिक्षकों की सूची भी भेजी थी जो तीन वर्ष से अधिक के अनुभव की श्रेणी में थे। बता दें कि पदोन्नति हेतु शिक्षक के पास पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जुलाई के अंतिम सप्ताह में विभाग को अनुभव में शिथिलता संबंधी आदेश मिले थे

पदोन्नति को रिक्त पद उलझे

विभाग के मुताबिक 280 पदों पर पदोन्नति होनी है। 80 शिक्षक वरीयता सूची में पहले से चले आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक विभाग 13 फरवरी 2009 तक नियुक्त शिक्षकों को पदोन्नति हेतु पात्र मान रहा हैं। बताते है कि ये शिक्षक चार वर्ष से अधिक का अनुभव रखते हैं। इसके विपरीत उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह पंवार का तर्क है कि 156 शिक्षकों में से 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षक अंतरजनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में जिले से जा चुके हैं। पदोन्नति के लिए रिक्त पदों की संख्या 350 से अधिक हो सकती है। विभाग को 10 प्रतिशत पद छोड़ते हुए शेष पर पदोन्नति 20 अगस्त तक करनी चाहिए। वह तीन वर्ष से अधिक अनुभव वाले सभी शिक्षकों को प्रक्रिया में शामिल करने की बात कहते है। दूसरी ओर मामले में पदोन्नति संघर्ष समिति भी विभाग पर दबाए हुए है


News Sabhaar : Jagran (17.8.13)

Read more...

Friday, August 16, 2013

Must Read Story - About Teachers

Must Read  Story - About Teacher and Child


प्राथमिक पाठशाला की एक शिक्षिका ने अपने छात्रों को एक निबंध लिखने को कहा.
विषय था "भगवान से आप क्या बनने का वरदान मांगेंगे"
इस निबंध ने उस क्लास टीचर को इतना भावुक कर दिया कि रोते-रोते उस निबंध को लेकर वह घर आ गयी.
पति ने रोने का कारण पूछा तो उसने जवाब दिया इसे पढ़ें, यह मेरे छात्रों में से एक ने यह निबंध लिखा है..
निबंध कुछ इस प्रकार था:-
हे भगवान, मुझे एक टीवी बना दो
क्योंकि तब मैं अपने परिवार में ख़ास जगह ले पाऊं
और बिना रूकावट या सवालों के मुझे ध्यान से सुना व देखा जायेगा.
जब मुझे कुछ होगा तब टीवी खराब की खलबली पूरे परिवार में सबको होगी और मुझे जल्द से जल्द सब ठीक हालत में देखने के लिए लालायित रहेंगे.
वैसे मम्मी पापा के पास स्कूल और ऑफिसमें बिलकुल टाइम नहीं है
लेकिन मैं जब अस्वस्थ्य रहूँगा तब मम्मी का चपरासी और पापा के ऑफिस का स्टाफ मुझे सुधरवाने के लिए दौड़ कर आएगा. ..
दादा का पापा के पास कई बार फोन चला जायेगा कि टीवी जल्दी सुधरवा दो
दादी का फेवरेट सीरियल आने वाला हे
मेरी दीदी भी मेरे साथ रहने के लिए हमेशा सबसे लडती रहेगी.
पापा जब भी ऑफिस से थक कर आएँगे मेरे साथ ही अपना समय गुजारेंगे.
मुझे लगता है कि परिवार का हर सदस्य कुछ न कुछ समय मेरे साथ अवश्य गुजारनाचाहेगा
मैं सबकी आँखों में कभी ख़ुशी के तो कभी गम के आंसू देख पाऊंगा.
आज मैं "स्कूल का बच्चा" मशीन बन गया हूँ.
स्कूल में पढ़ाई घर में होमवर्क और ट्यूशन पे ट्यूशन
ना तो मैं खेल पाता हूँ न ही पिकनिक जापाता हूँ
इसलिए भगवान मैं सिर्फ एक टीवी की तरहरहना चाहता हूँ,
कम से कम रोज़ मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपना बेशकीमती समय तो गुजार पाऊंगा.
पति ने पूरा निबंध ध्यान से पढ़ा और अपनी राय जाहिर की.
हे भगवान ! कितने जल्लाद होंगे इस गरीब बच्चे के माता पिता !
पत्नी ने पति को करुण आँखों से देखा और कहा,......
यह निबंध हमारे बेटे ने लिखा है !!




Read more...

Download CTET Answer Key for CTET Exam Held on 28 July 2013



http://ctet.nic.in/ctetjuly2013/answerkey.htm -

PAPER-I

PAPER-II




**********

CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION

Keys for the Central Teachers Eligibility Test (CTET) –JULY 2013

The Central Board of Secondary Education has conducted the CTET-JULY 2013 on
28 July, 2013 throughout the country and abroad. The Board used the following Question
Paper Booklet Sets for Paper-I and Paper-II of the above test.

PAPER – I PAPER – II
A P
B Q
C R
D S

The Board has decided to upload the Answer Key of CTET-JULY 2013 Examination
on the CTET website to ensure transparency in our examination process and to bring
confidence in the candidates and our other stake holders as well.
In case of any discrepancy relating to question/incorrect answer keys, if any, should
be brought into the notice of the Assistant Secretary (CTET) with documentary proof along
with solution of the question so as to reach the CTET Unit on or before  22.08.2013 for our
consideration either on our E-mail http://www.ctet.nic.in.  /FAX No.2224103/22235775 or by
Registered/Speed Post. The representations received after the stipulated date, shall not be
entertained.

(Jaiprakash Chaturvedi)
Assistant Secretary
Read more...

Thursday, August 15, 2013

UP Police SI Recruitment 2013 : दरोगा भर्ती: अब 50% पदों पर होगी सीधी भर्ती


UP Police SI Recruitment 2013 : दरोगा भर्ती: अब 50% पदों पर होगी सीधी भर्ती



दरोगाओं की कमी को दूर करने के लिए पुलिस विभाग अब उनकी भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को रद्द कर नई प्रक्रिया अपनाएगा।

डीजीपी देवराज नागर ने मातहत अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियमों को सरलतम बनाने को कहा है।

इसमें यह भी कहा गया है कि 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी और बाकी पदों को वरिष्ठता के हिसाब से भरा जाएगा।

पूर्ववर्ती बसपा सरकार के दौरान दीवान से दरोगा बनाने की प्रक्रिया को खासा जटिल करने के साथ ही सीधी भर्ती के नियमों को भी कठिन बना दिया गया था। इसे लेकर कई अभ्यर्थी अदालत चले गए थे।

रैंकर दरोगा भर्ती में नियमों में बार-बार संशोधन की वजह से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने और उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी अदालत ने अमल पर रोक लगा दी थी।

बसपा सरकार में यह परीक्षा 5200 पदों के लिए हुई थी, जिनमें लगभग 3200 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।

भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बसपा सरकार के दौरान भर्ती प्रक्रिया इतने अधिक चरणों में कर दी गई थी कि इसमें कई महीने लग जाते।

नए प्रस्तावों के बाद पूरी प्रक्रिया अधिकतम तीन माह में सिमट जाएगी। वहीं अब ग्रुप डिस्कशन समेत कई बाध्यताओं को खत्म किया जा रहा है।

अब सीधी भर्ती और वरिष्ठता को ही आधार बनाया जाएगा। सीधी भर्ती में दौड़ की व परीक्षा में पूर्व में जोड़ी गई विभिन्न बाध्यताओं को समाप्त किया जाएगा।

ऐसे ही सीधी भर्ती से भरे जाने वाले दरोगा के चार हजार से अधिक पदों के लिए 2011 में हुई परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि नियमों में मनमाने संशोधन कर परीक्षा नहीं कराई जा सकती है।

डीजीपी ने इस मामले में भी पुरानी प्रक्रिया को रद्द करते हुए नए सिरे से सरल प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा कराने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है


News Sabhaar : Amar Ujala ( 15.8.13)


Read more...

UP Police SI Recruitment : दारोगा भर्ती रद करने का हर स्तर पर विरोध करेंगे अभ्यर्थी


UP Police SI Recruitment : दारोगा भर्ती रद करने का हर स्तर पर विरोध करेंगे अभ्यर्थी


इलाहाबाद : दारोगा भर्ती प्रक्रिया 2011 के निरस्त किए जाने संबंधी पुलिस महानिदेशक देवराज नागर के बयान पर अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताया है।अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के तीन चरण पूरे हो गए हैं और इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मामला भी लंबित है। मामले के लंबित होने के बावजूद डीजीपी द्वारा भर्ती को निरस्त किए जाने का बयान देना निंदनीय है।
गौरतलब है कि दैनिक जागरण को दिए एक बयान में डीजीपी ने कहा कि दारोगा भर्ती 2011 को रद्द किए जाने पर विचार चल रहा है। दारोगा भर्ती 2011 के अभ्यर्थियों का कहना है कि जब अधिकांश अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, तब ऐसा बयान काफी दुख पहुंचाने वाला है। अभ्यर्थियों ने घोषणा की है कि इसबयान के विरोध में 17 तारीख को विधानसभा पर धरना प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा। धरना प्रदर्शनपर चर्चा के लिए गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में शाम चार बजे बैठक बुलाई गई है

News Sabhaar :Jagran (14 Aug 2013)





Read more...

TNTET : Over 25,000 to appear for TET in Vellore on 17/18 August 2013


TNTET : Over 25,000 to appear for TET in Vellore on 17/18 August 2013

A total of 25,714 candidates including 11,937 from Vellore educational district and 13,787 from Tirupattur educational district are appearing for the Teacher Eligibility Test (TET) from Vellore district.

The district administration has made elaborate arrangements for the exams for two days in 44 centres on August 17 and 47 centres in August 18. Five special teams under the chief education officer, chief education officer-SSA, district education officer, district elementary education officer and inspector of matriculation schools have been formed to monitor the examinations.

Supervisors and invigilators have been strictly asked to follow the rules and regulations issued by the Teachers Recruitment Board. A consultative meet in this regard was convened by Collector P Sankar and director of TCB Thangamari.


Read more...

Retirement Age Central Government Employees : नहीं बढ़ेगी केंद्रीय कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु

Retirement Age Central Government Employees : नहीं बढ़ेगी केंद्रीय कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु



नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। हालांकि, सरकार वैज्ञानिकों की सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ाने पर जरूर विचार कर रही है। ऐसी अटकलें थीं कि सरकार सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर देगी।

कार्मिक मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। कार्मिक मंत्रालय का बयान हाल ही में मीडिया में आई उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि मंत्रालय ने इस बाबत प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कैबिनेट की स्वीकृति मांगी है। यह खबर करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए निराश करने वाली है

कार्मिक मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले वित्त मंत्रालय और संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श किया जाता है। वित्ता मंत्रालय की अनुमति के बिना यह संभव नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार खर्च में कटौती कर चालू खाता घाटे को कम करने के उपाय तलाश रही है, ऐसे में सेवानिवृत्तिकी उम्र सीमा बढ़ाने से खजाने पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा।

केंद्र में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी 60 वर्ष की उम्र में रिटायर होते हैं। शिक्षकों और वैज्ञानिकों के मामले में यह सीमा 62 साल है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम जैसे राज्यों में सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष है। हालांकि, केंद्र सरकार वैज्ञानिकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा को बढ़ाकर 64 वर्ष करने पर विचार कर रही है। अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में इस पर विचार के लिए एक समिति का गठन भी कर चुके हैं



News Sabhaar : Jagran (17.6.13)
*************************************
Yesterday some news papers are claiming that Prime Minister will announce Retirement Age of Central Govt employees to 62 years on 15th August 2013.

It will be a disastrous step if retirement age will increase to 62 years as our Young Youth Generation is facing  problems of Unemployment and Inflation (Berojgaree Va Mehngayee).
Read more...

UP Teacher Recruitment : बहुत हुई मनमानी, अब SSC करेगा टीचर्स की भर्ती


UP Teacher Recruitment : बहुत हुई मनमानी, अब SSC करेगा टीचर्स की भर्ती


प्रदेश के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (स्नातक वेतनमान शिक्षक) के पदों पर अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भर्ती करेगा।

अभी तक कॉलेज प्रबंधन जिला विद्यालय निरीक्षकों से मिलीभगत करके शिक्षकों की भर्ती कर लेता था। सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि 30 जून 2013 के बाद रिटायर होने वाले शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए यह व्यवस्था प्रभावी होगी।

राज्य सरकार निजी स्कूलों को अच्छे शिक्षण कार्य के लिए अनुदान पर लेती है। अनुदान पर आने के बाद इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को सरकारी वेतनमान मिलने लगता है।

इसके चलते कॉलेज प्रबंधन शिक्षकों की भर्तियों में खेल करता है। इस पर रोक लगाने के लिए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया बदल दी गई है।

सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने के लिए विधिक व्यवस्था की गई है।

इसके बाद भी प्रबंधन जान-बूझकर समय से चयन बोर्ड को प्रस्ताव नहीं भेजता है और रिक्तियों पर नियुक्तियां कर वेतन निकालने का प्रयास करता है।

निदेशालय 30 जून 2013 के बाद शिक्षकों के रिटायर होने से खाली पदों का जिलेवार ब्यौरा एकत्र कराकर रखेगा।

इसमें यह भी ब्यौरा होगा कि कितने पदों के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया तथा बोर्ड कितने पदों को भरने की कार्यवाही कर रहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक जुलाई 2013 के बाद पे बिल पर हस्ताक्षर करने से पहले कॉलेज प्रबंधन से यह प्रमाण पत्र लेंगे कि 30 जून 2013 के बाद शिक्षकों के रिटायर होने से खाली रिक्तियों का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया गया है और इन पर सीधे नियुक्तियां नहीं की गई हैं।

इसके बाद भी यदि शिक्षकों की भर्तियों की जानकारी मिलती है तो दोषी जिला विद्यालय निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

News Sabhaar :  amarujala.com (14 अगस्त 2013)

Read more...

PM Speech from Red Fort on 15th August 2013 and Retirement Age


PM Speech from Red Fort on 15th August 2013 and Retirement Age

अभी हाल ही में जिस प्रकार न्यूज़ पेपर रिटायरमेंट एज बढने की झूठी ख़बरें फेला रहे हैं 
और न्यूज़ पेपर कह रहे थे की 15 अगस्त पर ऐसी घोषणा करेगी -

इस से पहले भी न्यूज़ पेपर जून महीने में कह रहे थे की सरकार रिटायरमेंट एज बढाने जा रही है , लेकिन सरकार ने 
इसके तुरंत बाद इसका खंडन किया की ऐसा कोई प्रपोसल (रिटायरमेंट एज बढाने ) का नहीं है-

No change in retirement age of government employees: Centre - http://articles.economictimes.indiatimes.com/2013-06-17/news/40027823_1_retirement-age-government-employees-finance-ministry


Thanks to Central Government to consider problems of Unemployed youths



वैसे कुछ चुनिन्दा न्यूज़ इस पेपर ने ही इस बात को छापा है और 
मीडिया के बड़े समूह ने इस बात (रिटायरमेंट एज बढाने ) को नहीं कहा । 

जो मीडिया वाले इस तरह की रिटायरमेंट एज बढने खबर छाप देते हैं उन्हें ख़बरें जिम्मेदारी से छापनी चाहिए ,

देश का आम नोजवान बेरोजगारी व् महंगाई से पीड़ित है , नोकरीयों के अवसर घट रहे हैं , युवा बेरोजगार - संविदा / कॉन्ट्रैक्ट 
पर काम करने  को मजबूर है जबकि रिटायरमेंट एज पर पहुंचे बाबुओं को  तनख्वाह लाखों रूपए में मिलती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर उपयोग होता है । 

युवा बेरोजगार के लिए नोकरियों में अवसर बढाये जाने की जरूरत है न की रिटायरमेंट एज बढ़ा कर उनके अवसर कुंद करने की । 

प्रधानमंत्री जी ने आर टी ई (सर्व शिक्षा अभियान ) की बात तो कही लेकिन इसके इम्प्लीमेंटेशन कब तक होगा , यह बात नहीं कही । 
सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगभग 20 लाख जॉब क्रिएट हुए हैं लेकिन आज भी कई राज्यों में भर्ती के मामले लटके हुए हैं , जिनमे उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं । 

आतंकवाद व देश पर सीमा पार से आक्रमण के बारे में प्रधान मंत्री जी ने कहा की हम ऐसे आक्रमणों को आगे नहीं होने देंगे । 
लेकिन सरकार को इस से निपटने के  लिए कठोर नीति बनाये जाने की आवश्यकता है । 

प्रधान मंत्री जी ने कहा , देश में लोगों के पास फोन की सुविधा में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है , ये अच्छी बात है कि आज मोबाईल फोन घर घर पहुँच गया है , लेकिन मोबाईल फोन से भूख नहीं मिटती और इंसान की मूल जरूरत - रोटी , कपडा व मकान पहले है और इसके लिए बेरोजगारी पर काबू लाना जरूरी है 


Sorry for Below Message to Central Government -


देश का आम नौजवान  युवक बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है 
बेचारा ठेका मजदूरी / कांट्रेक्ट लेबर कर रहा  हैं 

सरकारें चुनाव से पहले अपने चुनिन्दा बाबुओं को ऊँचे पदों पर बेठा देती हैं 
और अब  रिटायरमेंट एज  बड़ा कर उनके माध्यम से परोक्ष रूप से शासन करना चाह रही है 

आखिर कब तक ये सरकार आम जनता का खून चूसेगी

रिटायरमेंट एज पर बड़े बाबुओं की तनख्वाह लाखों रूपए में होती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर रूप से प्रयोग किया जाता है , ये आम आदमी का खून चूसने के समान है 
Read more...

Wednesday, August 14, 2013

Vande Matram Happy Independany Day to All of You.


Vande Matram
Happy Independany Day to All of You.
67veen Swadheenta Divas Ki Hardik Shubhkamnayen





*****************

अभी हाल ही में जिस प्रकार न्यूज़ पेपर रिटायरमेंट एज बढने की झूठी ख़बरें फेला रहे हैं 
और न्यूज़ पेपर कह रहे थे की 15 अगस्त पर ऐसी घोषणा करेगी -

इस से पहले भी न्यूज़ पेपर जून महीने में कह रहे थे की सरकार रिटायरमेंट एज बढाने जा रही है , लेकिन सरकार ने 
इसके तुरंत बाद इसका खंडन किया की ऐसा कोई प्रपोसल (रिटायरमेंट एज बढाने ) का नहीं है-

No change in retirement age of government employees: Centre - http://articles.economictimes.indiatimes.com/2013-06-17/news/40027823_1_retirement-age-government-employees-finance-ministry


Thanks to Central Government to consider problems of Unemployed youths



वैसे कुछ चुनिन्दा न्यूज़ इस पेपर ने ही इस बात को छापा है और 
मीडिया के बड़े समूह ने इस बात (रिटायरमेंट एज बढाने ) को नहीं कहा । 

जो मीडिया वाले इस तरह की रिटायरमेंट एज बढने खबर छाप देते हैं उन्हें ख़बरें जिम्मेदारी से छापनी चाहिए ,

देश का आम नोजवान बेरोजगारी व् महंगाई से पीड़ित है , नोकरीयों के अवसर घट रहे हैं , युवा बेरोजगार - संविदा / कॉन्ट्रैक्ट 
पर काम करने  को मजबूर है जबकि रिटायरमेंट एज पर पहुंचे बाबुओं को  तनख्वाह लाखों रूपए में मिलती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर उपयोग होता है । 

युवा बेरोजगार के लिए नोकरियों में अवसर बढाये जाने की जरूरत है न की रिटायरमेंट एज बढ़ा कर उनके अवसर कुंद करने की । 

प्रधानमंत्री जी ने आर टी ई (सर्व शिक्षा अभियान ) की बात तो कही लेकिन इसके इम्प्लीमेंटेशन कब तक होगा , यह बात नहीं कही । 
सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगभग 20 लाख जॉब क्रिएट हुए हैं लेकिन आज भी कई राज्यों में भर्ती के मामले लटके हुए हैं , जिनमे उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं । 

आतंकवाद व देश पर सीमा पार से आक्रमण के बारे में प्रधान मंत्री जी ने कहा की हम ऐसे आक्रमणों को आगे नहीं होने देंगे । 
लेकिन सरकार को इस से निपटने के  लिए कठोर नीति बनाये जाने की आवश्यकता है । 

प्रधान मंत्री जी ने कहा , देश में लोगों के पास फोन की सुविधा में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है , ये अच्छी बात है कि आज मोबाईल फोन घर घर पहुँच गया है , लेकिन मोबाईल फोन से भूख नहीं मिटती और इंसान की मूल जरूरत - रोटी , कपडा व मकान पहले है और इसके लिए बेरोजगारी पर काबू लाना जरूरी है 


Sorry for Below Message to Central Government -


देश का आम नौजवान  युवक बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है 
बेचारा ठेका मजदूरी / कांट्रेक्ट लेबर कर रहा  हैं 

सरकारें चुनाव से पहले अपने चुनिन्दा बाबुओं को ऊँचे पदों पर बेठा देती हैं 
और अब  रिटायरमेंट एज  बड़ा कर उनके माध्यम से परोक्ष रूप से शासन करना चाह रही है 

आखिर कब तक ये सरकार आम जनता का खून चूसेगी

रिटायरमेंट एज पर बड़े बाबुओं की तनख्वाह लाखों रूपए में होती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर रूप से प्रयोग किया जाता है , ये आम आदमी का खून चूसने के समान है 




Read more...

UPTET 72825 Teacher Recruitment Case in Allahabad Highcourt : Chances for Next Date Increased


UPTET 72825 Teacher Recruitment Case in Allahabad Highcourt : Chances for Next Date Increased

See News -
आज भी न्यायिक कार्य से रहेंगे दूर

फिर गरमाया बेंच का मुद्दा
वकीलों ने नहीं किया काम, घंटों तक चक्काजाम

इलाहाबाद। हाईकोर्ट की खंडपीठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनाने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। हाईकोर्ट के वकीलों ने इसका विरोध करने के लिए बाहें चढ़ा ली हैं। मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विभाजन के विरोध में लंबी लड़ाई का ऐलान किया गया। बार के सदस्य इस प्रस्ताव पर एक मत थे कि संसद से सड़क तक संघर्ष होगा। घोषणा की गई कि एक प्रतिनिधिमंडल भारत के मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय विधि मंत्री से मिलकर इस पर वार्ता करेगा। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के सामने जीटी रोड पर घंटों चक्काजाम भी किया। वकीलों ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच बनाने को लेकर हाल ही में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की ओर से आए कुछ बयानों के बाद इस मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। बेंच बनाने का विरोध कर रहे हाईकोर्ट के वकीलों ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए गेट नंबर तीन पर सभा की। सभा में बार के अध्यक्ष कंदर्प नारायण मिश्र ने घोषणा की कि एक प्रतिनिधिमंडल इस सिलसिले में कपिल सिब्बल और मुख्य न्यायाधीश से वार्ता करने दिल्ली जाएगा। पूर्व अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव ने कहा कि बेंच बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार तथा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सहमति आवश्यक है। ओपी सिंह ने कहा कि इंटरनेट के युग में दूरी कोई वजह नहीं है। वादकारी घर में बैठकर अपने मुकदमों की स्थिति जान सकते हैं। पूर्वमंत्री अनिल तिवारी ने वकीलों में जोश भरते हुए लंबी लड़ाई का आह्वान किया। वकीलों का कहना था कि यदि बेंच बनाने की वजह दूरी है तो सुप्रीमकोर्ट की बेंच भी हर राज्य में बननी चाहिए। सभा का संचालन बार के मंत्री प्रभाशंकर मिश्र ने किया

News Sabhaar : अमर उजाला (14.8.13)



Read more...

Tuesday, August 13, 2013

Recruitment of Teachers in U.P.

Recruitment of Teachers in U.P.


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



Read more...

Monday, August 12, 2013

UPTET 2013 Result Declared : टीईटी का परिणाम घोषित


UPTET 2013 Result Declared : टीईटी का परिणाम घोषित

 UPTET 2013 Primary Upper Primary Level Result Declared | Download Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in


हम अन्य वेब साइट्स की तरह झूठी सूचनाएं देते ,
हमने सर्व प्रथम यू पी टी ई टी 2011 के परिणाम की सूचना दी थी और 
एक बार फिर हम यू पी टी ई टी 2013  के
 परिणाम की सूचना दे रहे हैं 







Declaration of UPTET 2013 Result | Download  
Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 
http://upbasiceduboard.gov.in



   
लखनऊ : बीती 27 व 28 जून को संपन्न हुई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सामान्य के मुकाबले भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत कहीं ज्यादा है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी में कुल 94,358 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 19.99 प्रतिशत यानी 18,862 सफल हुए हैं। प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल हुए कुल 15,994 अभ्यर्थियों में से 56.39 प्रतिशत यानी 9020 सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 5,18,581 अभ्यर्थियों में से महज 6.26 प्रतिशत यानी 32,443 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल 93,633 अभ्यर्थियों में से 45.32 प्रतिशत यानी 42,430 सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को अपराह्न 12 बजे से वेबसाइट द्धह्लह्लश्च:/ह्वश्चढ्डड्डह्यद्बष्द्गस्त्रह्वढ्डश्रड्डह्मस्त्र.द्दश्र1.द्बठ्ठ/ह्लद्गह्ल-ह्मद्गह्यह्वद्यह्ल.ड्डह्यश्च3 पर भी देखा जा सकता है



News Sabhaar : Jagran (12.8.13)
How To See, Search, Save & Download UPTET 2013 Result from 
http://www.upbasiceducationboard.in/ t -
First of all you should open the official portal  -   http://upbasiceduboard.gov.in or http://www.upbasiceducationboard.in/ then click on Uttar Pradesh TET Result 2013, after that see your admit card for entering the roll number and fill it in to roll number box. Finally the result will show on your computer screen, take a print of your result and cut off marks

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2bm959BjS

UPTET Result 2013 Declared At upbasiceduboard.gov.in

Read more...

Sampoorna Nand University : डिग्री की वैधता को लेकर गहराया संकट


Sampoorna Nand University : डिग्री की वैधता को लेकर गहराया संकट

   
Ye Sampoornanand University to Poore India mein Popular hotee ja Rahee Hai

Sampooranand University's popularity increasing day by day in India with a BAD NAME.


वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री की वैधता को लेकर संकट गहराता जा रहा है। उप्र माध्यमिक संस्कृत बोर्ड के बाद अब अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश ने भी विश्वविद्यालय की डिग्री को खारिज कर दिया गया है

विश्वविद्यालय के डिग्रीधारक परेशान है। इस संबंध में कई छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की मान्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। डिग्री व सर्टिफिकेट अमान्य कर दिया जा रहा है। इस संबंध में उप कुलसचिव (परीक्षा) दीप्ति मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया था। कहा कि इस संबंध में लिखित कोई जानकारी नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-पांच (दो) में विश्वविद्यालय को पूरे देश में मान्यता व संबद्धता का अधिकार है। इसके तहत देशभर में विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 550 विद्यालय व महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं


News Sabhaar : Jagran ( 12.8.13)
**************
Sampoornanad University comes in News when Allahabad Highcourt commented about its fake marksheets.

For BTC selection , Sampoornanand University marks came in news as some forgery of its marksheets happens and matter reaches in Allahabad High court.
Read more...

UPTET 2011 : टीईटी 2011 : 14 अगस्त की सुनवाई पर टिकी निगाहें


UPTET 2011 : टीईटी 2011 : 14 अगस्त की सुनवाई पर टिकी निगाहें

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



लंबित 72,825 शिक्षकों की भर्ती का मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ‘आर्डर’ सेक्शन की सूची में पहुंची सुनवाई

  बड़ौत : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी 2011) की मेरिट पर आधारित परिषदीय विद्यालयों में लंबित सहायक अध्यापक के रिक्त 72,825 पदों की भर्ती पर सुनवाई अंतिम चरण में है। आगामी 14 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में डबल बेंच में होनी वाली सुनवाई पर हजारों अभ्यर्थियों की नजरें टिकी हैं। 1रविवार को पंचमुखी मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पूर्व में सुनवाई कर रही डबल बेंच से मामला दूसरी बेंच को स्थानांतरित होने के बाद इस प्रकरण पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। कोर्ट की सूची में ऑर्डर सेक्शन में लगे इस केस की सुनवाई गत छह अगस्त को नहीं हो पाई थी और आगामी तिथि 14 अगस्त दे दी गई थी

कहा कि हाल ही में पीसीएस भर्ती पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर ही किए जाने से संबंधित आए कोर्ट के निर्णय के बाद हमारा पक्ष ओर मजबूत हुआ है और मेरिट पर आधारित टीईटी भर्ती के बहाल होने का पुख्ता आधार बना है। गौरतलब है कि बसपा सरकार ने शिक्षक भर्ती के चयन का आधार टीईटी की मेरिट को बनाया था, जबकि सपा सरकार ने इसमें परिवर्तन करते हुए इसे शैक्षिक आधार पर करने की नई विज्ञप्ति जारी की थी। इसके विरोध में अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे

मोर्च की आगामी बैठक 18 को

टीईटी संघर्ष मोर्च के जिला उपाध्यक्ष राम मेहर सिंह ने बताया कि मोर्च की बैठक 18 अगस्त को पंचमुखी मंदिर में आयोजित की जाएगी। इसमें10 सितंबर को लखनऊ में होने वाली प्रदेशव्यापी धरने पर विमर्श किया जाए


News Sabhaar : जागरण (12.8.13)

Read more...