Sampoorna Nand University : डिग्री की वैधता को लेकर गहराया संकट
Ye Sampoornanand University to Poore India mein Popular hotee ja Rahee Hai
Sampooranand University's popularity increasing day by day in India with a BAD NAME.
वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री की वैधता को लेकर संकट गहराता जा रहा है। उप्र माध्यमिक संस्कृत बोर्ड के बाद अब अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश ने भी विश्वविद्यालय की डिग्री को खारिज कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के डिग्रीधारक परेशान है। इस संबंध में कई छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की मान्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। डिग्री व सर्टिफिकेट अमान्य कर दिया जा रहा है। इस संबंध में उप कुलसचिव (परीक्षा) दीप्ति मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया था। कहा कि इस संबंध में लिखित कोई जानकारी नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-पांच (दो) में विश्वविद्यालय को पूरे देश में मान्यता व संबद्धता का अधिकार है। इसके तहत देशभर में विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 550 विद्यालय व महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं
News Sabhaar : Jagran ( 12.8.13)
**************
Sampoornanad University comes in News when Allahabad Highcourt commented about its fake marksheets.
For BTC selection , Sampoornanand University marks came in news as some forgery of its marksheets happens and matter reaches in Allahabad High court.