/* remove this */

Thursday, August 15, 2013

PM Speech from Red Fort on 15th August 2013 and Retirement Age


PM Speech from Red Fort on 15th August 2013 and Retirement Age

अभी हाल ही में जिस प्रकार न्यूज़ पेपर रिटायरमेंट एज बढने की झूठी ख़बरें फेला रहे हैं 
और न्यूज़ पेपर कह रहे थे की 15 अगस्त पर ऐसी घोषणा करेगी -

इस से पहले भी न्यूज़ पेपर जून महीने में कह रहे थे की सरकार रिटायरमेंट एज बढाने जा रही है , लेकिन सरकार ने 
इसके तुरंत बाद इसका खंडन किया की ऐसा कोई प्रपोसल (रिटायरमेंट एज बढाने ) का नहीं है-

No change in retirement age of government employees: Centre - http://articles.economictimes.indiatimes.com/2013-06-17/news/40027823_1_retirement-age-government-employees-finance-ministry


Thanks to Central Government to consider problems of Unemployed youths



वैसे कुछ चुनिन्दा न्यूज़ इस पेपर ने ही इस बात को छापा है और 
मीडिया के बड़े समूह ने इस बात (रिटायरमेंट एज बढाने ) को नहीं कहा । 

जो मीडिया वाले इस तरह की रिटायरमेंट एज बढने खबर छाप देते हैं उन्हें ख़बरें जिम्मेदारी से छापनी चाहिए ,

देश का आम नोजवान बेरोजगारी व् महंगाई से पीड़ित है , नोकरीयों के अवसर घट रहे हैं , युवा बेरोजगार - संविदा / कॉन्ट्रैक्ट 
पर काम करने  को मजबूर है जबकि रिटायरमेंट एज पर पहुंचे बाबुओं को  तनख्वाह लाखों रूपए में मिलती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर उपयोग होता है । 

युवा बेरोजगार के लिए नोकरियों में अवसर बढाये जाने की जरूरत है न की रिटायरमेंट एज बढ़ा कर उनके अवसर कुंद करने की । 

प्रधानमंत्री जी ने आर टी ई (सर्व शिक्षा अभियान ) की बात तो कही लेकिन इसके इम्प्लीमेंटेशन कब तक होगा , यह बात नहीं कही । 
सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगभग 20 लाख जॉब क्रिएट हुए हैं लेकिन आज भी कई राज्यों में भर्ती के मामले लटके हुए हैं , जिनमे उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं । 

आतंकवाद व देश पर सीमा पार से आक्रमण के बारे में प्रधान मंत्री जी ने कहा की हम ऐसे आक्रमणों को आगे नहीं होने देंगे । 
लेकिन सरकार को इस से निपटने के  लिए कठोर नीति बनाये जाने की आवश्यकता है । 

प्रधान मंत्री जी ने कहा , देश में लोगों के पास फोन की सुविधा में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है , ये अच्छी बात है कि आज मोबाईल फोन घर घर पहुँच गया है , लेकिन मोबाईल फोन से भूख नहीं मिटती और इंसान की मूल जरूरत - रोटी , कपडा व मकान पहले है और इसके लिए बेरोजगारी पर काबू लाना जरूरी है 


Sorry for Below Message to Central Government -


देश का आम नौजवान  युवक बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है 
बेचारा ठेका मजदूरी / कांट्रेक्ट लेबर कर रहा  हैं 

सरकारें चुनाव से पहले अपने चुनिन्दा बाबुओं को ऊँचे पदों पर बेठा देती हैं 
और अब  रिटायरमेंट एज  बड़ा कर उनके माध्यम से परोक्ष रूप से शासन करना चाह रही है 

आखिर कब तक ये सरकार आम जनता का खून चूसेगी

रिटायरमेंट एज पर बड़े बाबुओं की तनख्वाह लाखों रूपए में होती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर रूप से प्रयोग किया जाता है , ये आम आदमी का खून चूसने के समान है 
Read more...

Wednesday, August 14, 2013

Vande Matram Happy Independany Day to All of You.


Vande Matram
Happy Independany Day to All of You.
67veen Swadheenta Divas Ki Hardik Shubhkamnayen





*****************

अभी हाल ही में जिस प्रकार न्यूज़ पेपर रिटायरमेंट एज बढने की झूठी ख़बरें फेला रहे हैं 
और न्यूज़ पेपर कह रहे थे की 15 अगस्त पर ऐसी घोषणा करेगी -

इस से पहले भी न्यूज़ पेपर जून महीने में कह रहे थे की सरकार रिटायरमेंट एज बढाने जा रही है , लेकिन सरकार ने 
इसके तुरंत बाद इसका खंडन किया की ऐसा कोई प्रपोसल (रिटायरमेंट एज बढाने ) का नहीं है-

No change in retirement age of government employees: Centre - http://articles.economictimes.indiatimes.com/2013-06-17/news/40027823_1_retirement-age-government-employees-finance-ministry


Thanks to Central Government to consider problems of Unemployed youths



वैसे कुछ चुनिन्दा न्यूज़ इस पेपर ने ही इस बात को छापा है और 
मीडिया के बड़े समूह ने इस बात (रिटायरमेंट एज बढाने ) को नहीं कहा । 

जो मीडिया वाले इस तरह की रिटायरमेंट एज बढने खबर छाप देते हैं उन्हें ख़बरें जिम्मेदारी से छापनी चाहिए ,

देश का आम नोजवान बेरोजगारी व् महंगाई से पीड़ित है , नोकरीयों के अवसर घट रहे हैं , युवा बेरोजगार - संविदा / कॉन्ट्रैक्ट 
पर काम करने  को मजबूर है जबकि रिटायरमेंट एज पर पहुंचे बाबुओं को  तनख्वाह लाखों रूपए में मिलती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर उपयोग होता है । 

युवा बेरोजगार के लिए नोकरियों में अवसर बढाये जाने की जरूरत है न की रिटायरमेंट एज बढ़ा कर उनके अवसर कुंद करने की । 

प्रधानमंत्री जी ने आर टी ई (सर्व शिक्षा अभियान ) की बात तो कही लेकिन इसके इम्प्लीमेंटेशन कब तक होगा , यह बात नहीं कही । 
सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगभग 20 लाख जॉब क्रिएट हुए हैं लेकिन आज भी कई राज्यों में भर्ती के मामले लटके हुए हैं , जिनमे उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं । 

आतंकवाद व देश पर सीमा पार से आक्रमण के बारे में प्रधान मंत्री जी ने कहा की हम ऐसे आक्रमणों को आगे नहीं होने देंगे । 
लेकिन सरकार को इस से निपटने के  लिए कठोर नीति बनाये जाने की आवश्यकता है । 

प्रधान मंत्री जी ने कहा , देश में लोगों के पास फोन की सुविधा में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है , ये अच्छी बात है कि आज मोबाईल फोन घर घर पहुँच गया है , लेकिन मोबाईल फोन से भूख नहीं मिटती और इंसान की मूल जरूरत - रोटी , कपडा व मकान पहले है और इसके लिए बेरोजगारी पर काबू लाना जरूरी है 


Sorry for Below Message to Central Government -


देश का आम नौजवान  युवक बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है 
बेचारा ठेका मजदूरी / कांट्रेक्ट लेबर कर रहा  हैं 

सरकारें चुनाव से पहले अपने चुनिन्दा बाबुओं को ऊँचे पदों पर बेठा देती हैं 
और अब  रिटायरमेंट एज  बड़ा कर उनके माध्यम से परोक्ष रूप से शासन करना चाह रही है 

आखिर कब तक ये सरकार आम जनता का खून चूसेगी

रिटायरमेंट एज पर बड़े बाबुओं की तनख्वाह लाखों रूपए में होती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर रूप से प्रयोग किया जाता है , ये आम आदमी का खून चूसने के समान है 




Read more...

UPTET 72825 Teacher Recruitment Case in Allahabad Highcourt : Chances for Next Date Increased


UPTET 72825 Teacher Recruitment Case in Allahabad Highcourt : Chances for Next Date Increased

See News -
आज भी न्यायिक कार्य से रहेंगे दूर

फिर गरमाया बेंच का मुद्दा
वकीलों ने नहीं किया काम, घंटों तक चक्काजाम

इलाहाबाद। हाईकोर्ट की खंडपीठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनाने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। हाईकोर्ट के वकीलों ने इसका विरोध करने के लिए बाहें चढ़ा ली हैं। मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विभाजन के विरोध में लंबी लड़ाई का ऐलान किया गया। बार के सदस्य इस प्रस्ताव पर एक मत थे कि संसद से सड़क तक संघर्ष होगा। घोषणा की गई कि एक प्रतिनिधिमंडल भारत के मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय विधि मंत्री से मिलकर इस पर वार्ता करेगा। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के सामने जीटी रोड पर घंटों चक्काजाम भी किया। वकीलों ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच बनाने को लेकर हाल ही में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की ओर से आए कुछ बयानों के बाद इस मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। बेंच बनाने का विरोध कर रहे हाईकोर्ट के वकीलों ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए गेट नंबर तीन पर सभा की। सभा में बार के अध्यक्ष कंदर्प नारायण मिश्र ने घोषणा की कि एक प्रतिनिधिमंडल इस सिलसिले में कपिल सिब्बल और मुख्य न्यायाधीश से वार्ता करने दिल्ली जाएगा। पूर्व अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव ने कहा कि बेंच बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार तथा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सहमति आवश्यक है। ओपी सिंह ने कहा कि इंटरनेट के युग में दूरी कोई वजह नहीं है। वादकारी घर में बैठकर अपने मुकदमों की स्थिति जान सकते हैं। पूर्वमंत्री अनिल तिवारी ने वकीलों में जोश भरते हुए लंबी लड़ाई का आह्वान किया। वकीलों का कहना था कि यदि बेंच बनाने की वजह दूरी है तो सुप्रीमकोर्ट की बेंच भी हर राज्य में बननी चाहिए। सभा का संचालन बार के मंत्री प्रभाशंकर मिश्र ने किया

News Sabhaar : अमर उजाला (14.8.13)



Read more...

Tuesday, August 13, 2013

Recruitment of Teachers in U.P.

Recruitment of Teachers in U.P.


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



Read more...

Monday, August 12, 2013

UPTET 2013 Result Declared : टीईटी का परिणाम घोषित


UPTET 2013 Result Declared : टीईटी का परिणाम घोषित

 UPTET 2013 Primary Upper Primary Level Result Declared | Download Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in


हम अन्य वेब साइट्स की तरह झूठी सूचनाएं देते ,
हमने सर्व प्रथम यू पी टी ई टी 2011 के परिणाम की सूचना दी थी और 
एक बार फिर हम यू पी टी ई टी 2013  के
 परिणाम की सूचना दे रहे हैं 







Declaration of UPTET 2013 Result | Download  
Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 
http://upbasiceduboard.gov.in



   
लखनऊ : बीती 27 व 28 जून को संपन्न हुई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सामान्य के मुकाबले भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत कहीं ज्यादा है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी में कुल 94,358 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 19.99 प्रतिशत यानी 18,862 सफल हुए हैं। प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल हुए कुल 15,994 अभ्यर्थियों में से 56.39 प्रतिशत यानी 9020 सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 5,18,581 अभ्यर्थियों में से महज 6.26 प्रतिशत यानी 32,443 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल 93,633 अभ्यर्थियों में से 45.32 प्रतिशत यानी 42,430 सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को अपराह्न 12 बजे से वेबसाइट द्धह्लह्लश्च:/ह्वश्चढ्डड्डह्यद्बष्द्गस्त्रह्वढ्डश्रड्डह्मस्त्र.द्दश्र1.द्बठ्ठ/ह्लद्गह्ल-ह्मद्गह्यह्वद्यह्ल.ड्डह्यश्च3 पर भी देखा जा सकता है



News Sabhaar : Jagran (12.8.13)
How To See, Search, Save & Download UPTET 2013 Result from 
http://www.upbasiceducationboard.in/ t -
First of all you should open the official portal  -   http://upbasiceduboard.gov.in or http://www.upbasiceducationboard.in/ then click on Uttar Pradesh TET Result 2013, after that see your admit card for entering the roll number and fill it in to roll number box. Finally the result will show on your computer screen, take a print of your result and cut off marks

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2bm959BjS

UPTET Result 2013 Declared At upbasiceduboard.gov.in

Read more...

Sampoorna Nand University : डिग्री की वैधता को लेकर गहराया संकट


Sampoorna Nand University : डिग्री की वैधता को लेकर गहराया संकट

   
Ye Sampoornanand University to Poore India mein Popular hotee ja Rahee Hai

Sampooranand University's popularity increasing day by day in India with a BAD NAME.


वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री की वैधता को लेकर संकट गहराता जा रहा है। उप्र माध्यमिक संस्कृत बोर्ड के बाद अब अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश ने भी विश्वविद्यालय की डिग्री को खारिज कर दिया गया है

विश्वविद्यालय के डिग्रीधारक परेशान है। इस संबंध में कई छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की मान्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। डिग्री व सर्टिफिकेट अमान्य कर दिया जा रहा है। इस संबंध में उप कुलसचिव (परीक्षा) दीप्ति मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया था। कहा कि इस संबंध में लिखित कोई जानकारी नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-पांच (दो) में विश्वविद्यालय को पूरे देश में मान्यता व संबद्धता का अधिकार है। इसके तहत देशभर में विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 550 विद्यालय व महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं


News Sabhaar : Jagran ( 12.8.13)
**************
Sampoornanad University comes in News when Allahabad Highcourt commented about its fake marksheets.

For BTC selection , Sampoornanand University marks came in news as some forgery of its marksheets happens and matter reaches in Allahabad High court.
Read more...

UPTET 2011 : टीईटी 2011 : 14 अगस्त की सुनवाई पर टिकी निगाहें


UPTET 2011 : टीईटी 2011 : 14 अगस्त की सुनवाई पर टिकी निगाहें

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



लंबित 72,825 शिक्षकों की भर्ती का मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ‘आर्डर’ सेक्शन की सूची में पहुंची सुनवाई

  बड़ौत : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी 2011) की मेरिट पर आधारित परिषदीय विद्यालयों में लंबित सहायक अध्यापक के रिक्त 72,825 पदों की भर्ती पर सुनवाई अंतिम चरण में है। आगामी 14 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में डबल बेंच में होनी वाली सुनवाई पर हजारों अभ्यर्थियों की नजरें टिकी हैं। 1रविवार को पंचमुखी मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पूर्व में सुनवाई कर रही डबल बेंच से मामला दूसरी बेंच को स्थानांतरित होने के बाद इस प्रकरण पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। कोर्ट की सूची में ऑर्डर सेक्शन में लगे इस केस की सुनवाई गत छह अगस्त को नहीं हो पाई थी और आगामी तिथि 14 अगस्त दे दी गई थी

कहा कि हाल ही में पीसीएस भर्ती पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर ही किए जाने से संबंधित आए कोर्ट के निर्णय के बाद हमारा पक्ष ओर मजबूत हुआ है और मेरिट पर आधारित टीईटी भर्ती के बहाल होने का पुख्ता आधार बना है। गौरतलब है कि बसपा सरकार ने शिक्षक भर्ती के चयन का आधार टीईटी की मेरिट को बनाया था, जबकि सपा सरकार ने इसमें परिवर्तन करते हुए इसे शैक्षिक आधार पर करने की नई विज्ञप्ति जारी की थी। इसके विरोध में अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे

मोर्च की आगामी बैठक 18 को

टीईटी संघर्ष मोर्च के जिला उपाध्यक्ष राम मेहर सिंह ने बताया कि मोर्च की बैठक 18 अगस्त को पंचमुखी मंदिर में आयोजित की जाएगी। इसमें10 सितंबर को लखनऊ में होने वाली प्रदेशव्यापी धरने पर विमर्श किया जाए


News Sabhaar : जागरण (12.8.13)

Read more...

TNTET : TET aspirants write to CM for marks relaxation


TNTET : TET aspirants write to CM for marks relaxation

Tamilnadu TET |Teachers Eligibility Test|Compulsory Education Act | RIght To Education Act | TNTET

Around 900 candidates appearing for this year’s Teacher Eligibility Test (TET) wrote to Chief Minister J Jayalalithaa to grant them relaxation of marks, in Chennai on Sunday. The candidates were at the valedictory event of the training programme for the SC/ST candidates appearing for the teacher eligibility test (TNTET) 2013 organised by the State Platform for Common School System (SPCSS) in association with the Tamil Nadu Untouchability Eradication Front (TNUEF) Dr Ambedkar Education - Employment Training Centre.

Speaking at the event, former director of the Directorate of Teacher Education, Research and Training A Panneerselvam said that earning high marks for the examination could not determine whether a candidate became a good teacher or not. A person becomes a good teacher only through practice, he said.

“What good is a test which has a pass percentage of less than 1 per cent?” he said referring to the TET. He said that teaching is a combination of psychological, social and various other soft skills and goes far beyond academics and marks.

He urged the candidates to strive to be good teachers and give special attention to first generation learners. These students will find it more challenging to grasp the lessons and the teachers will have to teach them several times to get the ideas through to them. He said that teachers play a key role in moulding great personalities. Many of the greatest personalities, from Ambedkar to Abdul Kalam, hold their teachers as their greatest role models, he said.

T K Rangarajan, MP, felicitated the resource persons at the training programme. He pointed out that education standards were going down with growing commercialisation. Teachers find it hard to even clear the doubts raised by students. Going to classes without planning or preparation has become a common practice among teachers, he said.

Though meant for the SC/ST students, the training programme included teachers from other castes in a 75:25 ratio.

TNUEF stated that the classes were open for all candidates who came forward to eradicate untouchability and annihilate caste.


News Source / Sabhhar : newindianexpress.com (12th August 2013)

Read more...

UPTET : टीईटी बेरोजगार मुखर, 10 को घेरेंगे विधानसभा


UPTET : टीईटी बेरोजगार मुखर, 10 को घेरेंगे विधानसभा


   

बस्ती: वर्तमान प्रदेश सरकार खुद को युवाओं को हितैषी बताकर अपने राजनीतिक स्वार्थ हल करने में लगी है। उसे युवा वर्ग के रोजगार के मुद्दे पर कोई पहल करने की नही सूझ रही है। यह बातें रविवार को टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की किसान डिग्री कालेज में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के प्रति सरकार की नीयत साफ नही है। यही कारण है प्राथमिक शिक्षा का स्तर नीचे गिर रहा है। 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2010 से आज तक पूरी नही हो पाई। जल्द प्रक्रिया शुरू होने पर मोर्चा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव में सपा सरकार का हर स्तर पर विरोध करेंगे।

साथ ही मोर्चा के लोगों से आगामी 10 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की।

इस दौरान प्रमुख रूप से विनय पांडेय, राजेश पांडेय, विद्या सागर चौधरी, उमाशंकर अग्रहरी, बलराम यादव, अरविंद कुमार चौधरी, मो. इकबाल, राजेश कुमार यादव, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, श्याम कुमार मौर्या, रवींद्र कुमार मौर्य, धर्मेद्र चौधरी, विवेक पांडेय, विनय पांडेय, शेषमणि, श्याम लाल पटेल आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (11.8.13)




Read more...

RTET Bumper Recruirment 20000 Vacancies: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन चार सितंबर तक


RTET Bumper Recruirment 20000 Vacancies: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन चार सितंबर तक

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News 

Grade 3rd Teacher Recruitment Last Date To Apply : 4 September 2013

बीकानेर। पंचायतराज विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगें है। आवेदन की अंतिम तिथि चार सितंबर, 2013 रखी गई है। जिला परिषदों के जरिये होने वाली सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 के तहत बीकानेर जिले में 876 पदों के लिए परीक्षा होगी। जिसमें प्रथम स्तर में 437 और द्वितीय स्तर में 439 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गए है।

ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार सितंबर रात 12 बजे तक है मगर आवेदक को अंतिम तिथि से दो दिन पहले दो सितंबर शाम छह बजे तक परीक्षा शुल्क जमा करवा सकेंगे। कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा का आंकलन एक जनवरी, 2014 से किया जाएगा। आयु सीमा में छूट की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है



प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। पंचायती राज विभाग ने प्रदेशभर में करीब 20 हजार पदों पर जिला परिषदों के जरिए आवेदन मांगे हैं। इसमें तृतीय श्रेणी अध्यापक के प्रथम स्तर के लिए 11 हजार और दूसरे स्तर के लिए 9 हजार पद तय किए है।

जोधपुर में सर्वाघित 2117 पदों पर भर्ती होगी। वहीं जयपुर जिले के लिए 953 पद निर्घारित किए गए है। जयपुर जिला परिषद ने तो रविवार शाम भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया। जयपुर में प्रथम स्तर के 489 व द्वितीय स्तर के 464 पद हैं। जयपुर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी, जो 4 सितम्बर तक चलेगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार जोधपुर के बाद बाड़मेर को भर्ती में प्राथमिकता पर रखा गया है। यहां 1696 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा अजमेर में 329, टोंक 346, भीलवाड़ा 809, नागौर 840, कोटा 283, बारां 509, बूंदी 380, झालावाड़ 424, सीकर 245, दौसा 385, अलवर 918, भरतपुर 551, धौलपुर 1055, करौली 406, सवाईमाधोपुर 258, बीकानेर 876, चूरू 493, झुंझुनूं 200, श्रीगंगानगर 535, हनुमानगढ़ 344, पाली 393, जैसलमेर 424, जालोर 762, सिरोही 233, उदयपुर 1216, राजसमन्द 470, चित्तौडगढ़ 339, प्रतापगढ़ 354, डूंगरपुर 389 व बांसवाड़ा में 468 पदों पर भर्ती तय की गई है

Read more...

Plus 2 Shikshak Niyojan Bihar : Apply from 8th to 22nd August 2013


Plus 2 Shikshak Niyojan Bihar : Apply from 8th to 22nd August 2013



Read more...

BETET / STET News Bihar : 22 सितम्बर को होगी उर्दू की TET


BETET / STET News Bihar : 22 सितम्बर को होगी उर्दू की TET

STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment   


Read more...

Sunday, August 11, 2013

DOWNLOAD Your TGT And PGT ADMIT CARD http://upsessb.org/


UP TGT PGT / UPSESSB / UPMSSCB Recruitment Exam 2013

DOWNLOAD Your TGT And PGT ADMIT CARD--

http://upsessb.org/main/admit_card





T.G.T. Final Examination Date Advertisement No. 2/2011 25 August & 01 September 2013, P.G.T. Final Examination Date Advertisement No. 3/2011 08 September 2013.New - 
-


Uttar Pradesh Educationn Services Selection Board - TGT (Trained Graduate Teacher) Exam Scheme :-



Uttar Pradesh Educationn Services Selection Board - PGT (Post Graduate Teacher) Exam Scheme :-


See details here - http://upsessb.org/content/Examination%20Date%20TGT,%20PGT.jpg



See Your PGT Application Details Here :


***********************
See Your TGT Application Details Here :

***********************

Your TGT Application Rejected Form Details



********************
Likely Reason  to be rejected PGT applicants.

1. Blank DOB

2. Blank Center

3. No adv subject

4. No bank draft

5. No photo

6. Under age

http://upsessb.org/main/pgtreject
**************

List of likely reasons to be rejected TGT applicants.



************************

Read more...

BETET : महिलाओं के खाली पदों पर बहाल होंगे पुरुष शिक्षक


BETET : महिलाओं के खाली पदों पर बहाल होंगे पुरुष शिक्षक


STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment   


पटना : राज्य में नियोजन इकाइयों की लापरवाही एवं लेट-लतीफी से 1.68 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति में मजे कीदेरी हो रही है। ऊपर से एक नई मुसीबत यह कि महिला आरक्षित सीटों के लिए उम्मीदवारों की कमी सामने आ रही है। महिला आरक्षित कुल 84 हजार पद हैं। इसके विरुद्ध मात्र 37 हजार महिला अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो पायी हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि शेष 47 हजार रिक्तियों को पुरुष शिक्षकों से भरा जाएगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार है और उस पर शिक्षा मंत्री पीके शाही से मंजूरी भीमिल गई है।
राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन में 50 फीसद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर रखी है। मगरमहिलाओं उम्मीदवारों की कमी से करीब 65 फीसद पद खाली रह जा रहे हैं। प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के मुताबिक महिला आरक्षित खाली पदों को उसी आरक्षित कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का आदेश भी है-यदि आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार नहीं आते हैं तो उन पदों को सामान्य कोटि के उम्मीदवारों से भरा जाए। इसलिए प्रस्ताव पर विधि विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। इसके बाद महिला आरक्षित शेष खाली पदों को पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इस संबंधमें जल्द ही विभागीय निर्देश नियोजन इकाइयों को दिया जाएगा।
उनके मुताबिक शिक्षकों के कुल 1.68 लाख पदों के विरुद्ध 1.05 लाख पद भर लिये जाएंगे। इसमें सरकार का प्रयास यह है कि महिला आरक्षित पदों को हर हाल में भरा जाए। इसके लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग भी की है कि यदि महिला आरक्षित पद खाली रहते हैं तो उन्हें मौका दिया जाए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी 30 सितम्बर तक प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

News Sabhaar : Jagran (11.8.13)

Read more...