/* remove this */

Wednesday, August 28, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published http://upbasiceduboard.gov.in/

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  








See Government order regarding teachers recruitment and advertisement.


I observed B. Sc Science/  Math qualification changed to Graduate Science / Mathematics









Information Source : My Facebook Group


UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


Read more...

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement




As per news sources recruitment advertisement will publish tomorrow -



News Sabhaar : Hindustan (28.8.13)
Read more...

UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध

After RTE Act and introduction of TET exam , A lot of change already happens.

TET exam introduced to maintain quality in education. If their recruitment not happens then where will TET qualified candidates go. What is the purpose of conducting TET (Level-2) / Upper Primary TET exam.

Even Primary Teacher can also applied for Upper Primary Teacher vacancy and all posts are not going to  fill through direct recruitment.

गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री यशपाल सैनी ने बताया, जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के पदों को अभी तक पदोन्नति से भरा जाता था, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों का हक मारकर नई भर्ती की तैयारी है

News Sabhaar : Amar Ujala (28.8.2013)


Read more...

Tuesday, August 27, 2013

29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती का संशोधित शासनादेश जारी: गणित में स्नातक भी बनेंगे शिक्षक


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP: 29334 Junior High school Teacher Recruitment Advertisement

29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती का संशोधित शासनादेश जारी: गणित में स्नातक भी बनेंगे शिक्षक




  


लखनऊ: शासन ने जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान व गणित के 29334 पदों की भर्ती में पेंच बने शासनादेश की विसंगति दूर कर दी हैं। अब गणित से स्नातक भी आवेदन के पात्र होंगे। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। 28 अगस्त को विज्ञापन निकालने और 29 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की तैयारी है।

28 को निकलेगा विज्ञापन
29 से ऑनलाइन आवेदन

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की सीधी भर्ती होनी है। इसके आवेदन के लिए पिछले दिनों जो शासनादेश हुआ उसमें बीएससी के साथ विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी या बीएड होने का प्रावधान था। इस बीच पता चला कि जो छात्र गणित से स्नातक हैं वह इसमें पात्र नहीं माने जा रहे हैं। इसके बाद संशोधित शासनादेश करने का फैसला हुआ। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने नया शासनादेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार अब स्नातक गणित वाले भी पात्र होंगे। इस विसंगति के दूर होने के बाद 28 अगस्त में विज्ञापन निकालने और 29 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तैयारी है


Read more...

UPTET 2011 शुरू हो शिक्षकों की भरती प्रक्रिया


UPTET 2011 शुरू हो शिक्षकों की भरती प्रक्रिया

ज्ञानपुर(ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया ठप होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। सोमवार को उन्होंने मोढ़ बाजार में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया को 11 सूत्री ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश सरकार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करती है तो वे दस सितंबर से लखनऊ में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले जुटे छात्रों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72 हजार 825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो बार विज्ञापन प्रकाशित किया गया। लेकिन, भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई। 21 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि प्रदेश की सपा सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से कई प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षकविहीन हैं। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष तपन मौर्य, चंद्रशेखर यादव, रिजवान, अभय पाल आदि मौजूद रहे
Read more...

UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास


UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास

शिकोहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा मेंओबीसी, एससी- एसटी व विकलांगों को उत्तीर्ण होने केलिए 82 अंक लाना अनिवार्य है। जबकि उत्तर प्रदेशशिक्षक पात्रता परीक्षा में इस केटेगरी में 82 अंक पाने
वालों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है। यहव्यवस्था एनसीटीई द्वारा केंद्र से लागू हुई है




Read more...

Monday, August 26, 2013

UP News : आगरा में खंडपीठ के लिए ताज पर दिखाया दमखम


 UP News :  आगरा में खंडपीठ के लिए ताज पर दिखाया दमखम

Demand for High Court Bench in Western UP in AGRA

Agra a world famous place known for City of Taj comes in News for Demanding High court Bench in Agra.
In ancient times Agra was Capital of India and famous for Education Point

Initially Agra has a high-court which was later on shifted to Allahabad.


I want to add one more thing -
Agra is famous for its tourism industry and it is well known fact that
many international tourist come to India to see a glimpse of Taj.

If international flights possible in Agra then can also possible that Hotel industry of Delhi may face big trouble as many people directly land to Agra instead of Delhi.

खंडपीठ आगरा का हक है। जनता का अधिकार उसेे मिलना चाहिए। हाईकोर्ट पहले आगरा में ही था जिसे बाद में इलाहाबाद में स्थापित कर दिया गया। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सोमवार को आगरा में वी वांट हाईकोर्ट का नारा बुलंद हुआ। ताज पर ताकत दिखाने निकले अधिवक्ताओं ने पुलिस के छक्के छुड़ा दिए। पुलिस घेराबंदी तोड़ ताज के पाश्‌र्र्व से लेकर अन्य गेटों तक पहुंच गए और हाईकोर्ट खंडपीठ की आवाज बुलंद की। लगभग चार घंटे तक ताज के रास्तों पर प्रदर्शन का असर दिखाई दिया। पुलिस से हुई झड़प में छह अधिवक्ता चुटैल हो गए।

27 वर्ष से शहर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना को लेकर जारी लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए बुधवार को अधिवक्ताओं के साथ पूरा शहर उमड़ पड़ा। ताजमहल पर प्रदर्शन के साथ ही आर या पार की लड़ाई का ऐलान किया। राजनीतिक दलों, सामाजिक, शैक्षिक और व्यापारिक संगठनों ने वकीलों के कंधे से कंधा मिलाकर आगरा में खंडपीठ लेकर रहेंगे का नारा बुलंद किया। मंडलायुक्त कार्यालय से लेकर पुरानी मंडी तक वकीलों और समर्थकों का सैलाब था। हर तरफ ‘वी वांट हाईकोर्ट’ के नारे की गूंज थी

इसके पहले पिछले वर्ष पांच दिसंबर को अधिवक्ताओं ने ताज का घेराव किया था। आगरा में हाईकोर्ट खंडपीठ को लेकर चल रहे आंदोलन में सोमवार को ताजमहल के घेराव का कार्यक्रम था। आगरा और अलीगढ़ मंडल के अधिवक्ताओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। ताज पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे। सुबह लगभग दस बजे अधिवक्ताओं की टोली ताज के पाश्‌र्र्व में मेहताब बाग पहुंची और प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया, तो जमकर तकरार हुई।

इधर, दीवानी और तहसील में तालाबंदी के बाद अधिवक्ता, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग कमिश्नरी पहुंचे। दोपहर लगभग 12 बजे यहां से जुलूस रवाना हुआ। पुलिस ने जुलूस को पुरानी मंडी चौराहे पर रोकने के पूरे इंतजाम कर रखे थे, मगर बैरियर तोड़ते हुए अधिवक्ताओं की टोली गुरिल्ला अंदाज में पश्चिमी और पूर्वी गेट तक पहुंच गई। दूसरी टोली ने शाहजहां गार्डन की पाबंदी को तोड़ दिया। रास्ते में पुलिस से जमकर झड़प हुई, जिसमें आधा दर्जन अधिवक्ता चुटैल हो गए। बाद में अधिकारियों ने स्थिति संभाल ली। पुरानी मंडी चौराहे पर खंडपीठ आंदोलन संघर्ष समिति की सभा हुई, जिसमें अधिवक्ताओं और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पूरी ताकत से आंदोलन को बढ़ाने का संकल्प लिया।

अधिवक्ताओं के आंदोलन को देखते हुए पर्यटकों ने रास्ते बदल लिए। पुरानी मंडी चौराहे की पार्किंग और सड़क पर दुकानें नदारद थीं। पर्यटकों की गाड़ियां भी यहां से नहीं गुजरीं। ताज पर पर्यटकों की भीड़ सामान्य दिनों से कम नजर आई। पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा को देखते हुए पर्यटक भी विचलित नजर आए, मगर आंदोलन कारियों ने उन्हें कहीं नहीं रोका। प्रदर्शन में आगरा अलीगढ़ मंडल के अधिवक्ताओं के अलावा आगरा के जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन शामिल रहे।

संघर्ष समिति संयोजक केडी शर्मा ने बताया कि दीवानी में हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी। मंगलवार को बुलाई गई बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी



Read more...