दूसरे चरण की काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे पांच गुना अभ्यर्थी
दूसरे चरण की काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे पांच गुना अभ्यर्थी
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cVqvbeY
लखनऊ। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए 20 जुलाई को मेरिट जारी की जाएगी। इस बार काउंसलिंग में रिक्त पदों के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इसकी सूचना एनआईसी की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए मेरिट जारी करते हुए पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की गई। इसके बावजूद 20 हजार से अधिक पद अभी भी रिक्त हैं। इसलिए 23 व 24 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग का शासनादेश जारी किया गया है। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट तैयार करते समय आरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल न होने वालों को भी उसकी श्रेणी में पद रिक्त होने पर दूसरी काउंसलिंग में मौका दिया जाएगा ताकि अधिक अंक वाला कोई भी अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित न रह जाए। लेकिन पद न होने की दशा में ऐसे अभ्यर्थियों का कोई दावा स्वीकार नहीं होगा
News Sabhaar : अमर उजाला(18.7.14)
*******************
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
मेरठ. प्राइमरी स्कूलओ में 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. विजेंद्र और परवेश कुमार की रिट पर आज जस्टिस एच एल दत्तु की कोर्ट नंबर दो में सुनवाई है. याचिकाकर्ता ने 2012 के विज्ञापन के आधार पर ही नियुक्ति करने की अपील की है. उन्होंने 2011 के विज्ञापन से नियुक्ति को चुनौती दी है. ऐसे में हजारो छात्रों की निगाहे आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी रहेगी .
ReplyDeleteदत्तू जी 2011 के पक्ष मे जूता लिए बैठे है।
ReplyDeleteटेंशन मत लो ,,,,,,ये याचिका रद्द होगी
एक बार
ReplyDeleteकी बात है , किसी शहर में एक
बहुत बड़ा अमीर आदमी रहता था.
उसे एक अजीब शौक था , वो अपने
घर के
अन्दर बने एक बड़े से स्विमिंग पूल में
बड़े-बड़े रेप्टाइल्स
पाले हुए था ; जिसमे एक से बढ़कर
एक सांप,
मगरमच्छ ,घड़ियाल ,आदि शामिल
थे .
एक बार वो अपने घर पर एक
पार्टी देता है .बहुत से लोग उस
पार्टी में आते हैं.
खाने-पीने के बाद
वो सभी मेहमानों को स्विमिंग पूल
के पास ले
जाता है और कहता है -
” दोस्तों, आप इस पूल को देख रहे हैं,
इसमें एक से एक
खतरनाक जीव हैं , अगर आपमें से कोई
इसे
तैर कर पार कर ले तो मैं उसे १
करोड़ रुपये
या अपनी बेटी का हाथ दूंगा…”
सभी लोग पूल की तरफ देखते हैं
पर
किसी की भी हिम्मत
नहीं होती है कि उसे पार
करे….,
लेकिन..., तभी छपाक से आवाज
होती है और एक लड़का उसमे कूद
जाता है ,और मगरमच्छों , साँपों,
इत्यादि से बचता हुआ पूल
पार कर जाता है.
सभी लोग उसकी इस
बहादुरी को देख हैरत में पड़ जाते हैं.
अमीर
आदमी को भी यकीन
नहीं होता है कि कोई ऐसा कर
सकता है ;
इतने सालों में किसी ने पूल पार
करना तो दूर
उसका पानी छूने तक की हिम्मत
नहीं की !
वो उस लड़के को बुलाता है , ”
लड़के , आज तुमने बहुत
ही हिम्मत का काम किया है , तुम
सच- मुच
बहादुर हो बताओ तुम कौन
सा इनाम चाहते हो।
.
.
लड़का पानी को शरीर से झड़कते हूए
(गंभीर स्वर में)
” अरे , इनाम-विनाम तो मैं
लेता रहूँगा , पहले ये बताओ
कि मुझे धक्का किसने
दिया था….!”
.
*मित्रों ये हैं तो एक
छोटा सा जॉक पर इसमें एक बहुत
बड़ा सन्देश भी छुपा हुआ है – उस
लड़के में तैर कर
स्विमिंग पूल पार करने
की काबीलियत
तो थी पर वो अपने आप
नहीं कूदा , जब किसी ने
धक्का दिया तो वो कूद गया और
पार भी कर गया .
अगर कोई उसे
धक्का नहीं देता तो वो कभी न
कूदने की सोचता और न पूल पार कर
पाता , पर
अब उसकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए
बदल चुकी थी …ऐसे
ही हमारे अन्दर कई टैलेंट छुपे होते
हैं जब
तक हमारे अन्दर कॉन्फिडेंस और
रिस्क उठाने
की हिम्मत
नहीं होती तब तक हम लाइफ
के ऐसे कई चैलेंजेज में कूदे बगैर ही हार
मान
लेते हैं , हमें चाहिए कि हम
अपनी काबीलियत पर विश्वास करें
और ज़िन्दगी में मिले
अवसरों का लाभ उठाएं।
इतनी रात
ReplyDeleteको कहाँ दवा मिलेगी माँ ...?
तूम बाम लगा के सो जाओ।" उसने
कहा और वापस अपने कमरे में आ गया।
"हाँ जानू, बोलो।" वो वापस हेडफोन
कान में डालते हुए बोला।
"क्या हुआ था?" सामने से
मीठी आवाज आई।
"अरे कुछ नहीं, माँ को सरदर्द
हो रहा था, दवाई लाने के लिए बोल
रही थी।"
"तो ले आते न।"
"रात को ग्यारह बजे कौनसी दूकान
खुली होगी..? और वैसे भी माँ के रोज
का हैं।
तुम....."
इतना कहा ही थी कि मोबाइल में
बीप-बीप की आवाज आ गई।
"ओह नो! लगता हैं बैलेंस ख़त्म हो गया।"
"तो अब...."
"रुको, मैं कुछ करता हैं।" उसने फ़ोन
रखा और बाहर निकल गया।
"इतनी रात को कहाँ जा रहे हो बेटा....?" माँ ने पूछा।
.
.
.
.
.
.
"तुम्हारे लिए दवाई लाने माँ...." उसने
जवाब दिया !!
हमारे लिए मुख्य समस्या यह है कि अभी भी सरकार और उसके निकम्मे अधिकारी हमारी भर्ती को टालने का रास्ता ढूंढ रहे हैं।
ReplyDeleteहाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ये सभी फर्जी याचिका सरकार की तरफ से उसके ही आदमी डालते हैं कोर्ट नियम के अनुसार सरकार को ही दूसरी पार्टी बना देती है।
आप ने देखा होगा हमारी भर्ती के विरुद्ध जितनी भी याचिका पड़ती है सरकार गंदी राजनीति शुरू कर देती है।
जज किसी केस से कोई व्यक्तिगत लेना देना नहीं होता उसके पास हजारों केस होते हैं उसके लिए हर एक केस एक बराबर होता है।
न्यायपालिका को गुमराह करके केस जीतने का सबसे बड़ा उदाहरण जूनियर भर्ती का सबके सामने है, ऐसे ही एक और केस में कोर्ट द्वारा अधिकारी को फटकारा भी गया था, क्योंकि सरकार ने कोर्ट से झूठ बोला था और गुमराह किया था।
अब आज सुप्रीम कोर्ट में 2012 वालों का केस है, मजे की बात है उनका विरोध करने वाला कोई कोर्ट में रहेगा नहीं, सरकार एक नंबर की धूर्त वो उनकी बातों का समर्थन ही करेगी अब सब कुछ निर्भर करेगा दत्तू सर के विवेक पर बस यही एक अच्छी बात है कि यह सुप्रीम कोर्ट है और केस भी हमारे केस के जज साहब के पास गया है।
हमें नौकरी मिलने के बाद भी बहुत सतर्क होकर रहना पड़ेगा क्योंकि इस तरह की याचिकाएं सरकार महीने दो महीने में दलालों के माध्यम से डलवाती रहेगी।
समझदार पति :-
ReplyDelete.
.
.
.
.
रात को पलंग पर पति अपनी लेटी हुई
पत्नी के पास
जाकर उसके कंधे के आस-पास अपना हाथ
लगाता है
इसके बाद कमर के इधर-उधर फिर उसकी कलाई के
पास
फिर गर्दन के पास, इसके बाद पीछे की ओर
अंततः अचानक रुक जाता है... !!
पत्नी: "क्या बात है तुम रुक क्यों गए?"
.
.
.
.
.
.
.
.
पति: "टी.वी का रिमोट ढूंढ
रहा था मिल गया. तू सो जा।
भीगता हूँ बारिस में अक्सर ये सोचकर
ReplyDeleteखुद भी रोता है सबको रुलाने वाला।
वतर्मान prt रैंक नीचे जायेगी -अन्यकरणों के अलावा एक कारण ये भी है कि जब २०११ में टीइटी नम्बरों में संसोधन हुआ था तब तक अभ्यर्थी अधिकांश जिलों में आवेदन कर चुके थे। नम्बर बढने के बाद बहुत से लोगों ने ड्राफ्ट की कापी लगाकर दुवारा आवेदन कर दिया। इन सबके नाम दो दो बार चङे हुए हैं। मेरी रैंक भी दो बार है।
ReplyDeletemera caste certificate (obc) & domocile 2010 ka h , new bi bnwa liye dono bor.up.nic.par bhi show ho rahe h to kon se certificate submit karne hoge prt me. suggest me tntbn ji
ReplyDeleteDekhte h Aaj k hota h sc m sunwayi kis time se h kuch nahi pata kisi ko aaj to tmntbn bhi nahi h
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअंजलि को अपना पुराना वाला जो उसने मायावती वाले एड् मे लगाया था एक तो वो और दूसरा वो जो अब करंट मे बनवाया है दोनों लेकर जाना होगा लेकिन 2012 वाला नही !
ReplyDeleteया अगर 12 वाला ले जाना चाहते हो तो करंट वाला मत ले जाना लेकिन पुराना वाला तो लेकर जाना ही पड़ेगा !
धन्यवाद जय टीइटी
ये लड़कों के मतलब का है आप इस पर ध्यान मत दो ।
ReplyDeleteMr tmntbbn good morning I m new on your blog I have just joined your blog though I have been reading your blogs for 8 month
ReplyDeleteDear tmntbbn Ji meri ek samsya hai ki Maine apna main dd Agra me lagaya tha bad me fee vapsi ka order hone par Maine fee vapsi ke liye apply kiya tha lekin meri fee vapas nahi hui ab mera data bhi Agra me show nahi ho raha hai Maine dd bhi dubara jama kar diya hai aur Maine pratyavedan bhi 11/7/14 ko by hand jama kar diya hai kya mera data 21 ke bad show ho jayega
ReplyDeleteI
Kamal ki baat h....2012 wale case me aaj koi bhi aadmi 2011 ki parvi kaene ke liye sc me nahi h.....
ReplyDeletePata nahi itne case aate h dattu ke pas...uase humara 2011 wala matter yad bhi hoga ki nahi....
Budape me waiae bhi memory week ho jati h...
Pyari ANJALI JI thodi si samjhadari to honi hi chahiye.aap chhoti-2bat k liye TMNTBBN bhai paresan krti ho o khud hi sb k liye paresan vase hi h.
ReplyDeleteHam aapko batate h
Jb aapka groop ho aur koi maldar handsm gbru jawan farari se utre to aap sb uske bar me aapse me kya bat krengi.
theak vaise muss call h.
Aur jis prmadptr ki bat kr rahi h.to jo ataiched kiye h.vahi le jana.
Q ku k insan badlte h.insaniyat nahi
TMNTBBN bhi ko SINGHAM ka prdam
ReplyDeleteMaf karna bhi aap k blog pr hmne kisi ko jabab de diye h.
Bhai tmntbbn aap kahan ho please come on blog
ReplyDelete72825 m sunwayi h aur kisi ko malum bhi nahi eska matlab aaj kapil sc m akela h apni baat rakhne k liye aaj to humara god hi rakhwala h koi time to batao ki kis ttime se h sunwayi
ReplyDeleteKapil ki SLP ko 72825 se Jod diya gaya hai
ReplyDeleteAgar koi mahan brilliant aadmi ho to jawab do.....
ReplyDeleteJab 2012 wali rit puri tarah se illegal thi to judge dattu ne uuse humare 2011 wale matter se kyo atch kiya.....
Khariz kyo nahi kiya.....
Koi batane ka kast karega kya....
Ye sab GOBARMENT ki chaal hai.......
ReplyDeleteIsme koi sarkar ki gahri chaal to ni h...
ReplyDeleteBhaieo koi kh rha hai ki aaj 2012 valo ki sunvaie me dattu sir ne prt bharti pr stay lga diya aur koi kh rha hai ki 2012 ki writ ko 2011 ki file me jod diya gaya hai . Agr kisi ko sachchaie malum ho to plz comment atonce .
ReplyDeleteaaj supreme court me b.ed 2012 walo ki do slp cc kramsah
ReplyDeleteslp cc no..10408/2014 ..vrijendr kashyap
aur isi se conected same matter ek aur
slp cc no...10609/2014...pravesh kumar
hon. dattu sir ki court me 27 no par hearing ke liye lagi thi.... in dono cc no ka yah prayer tha ki 2011 ki vigyapti galat hai ...dhandhali avm any karno se tatha up sarkar dwRa nikali gai new advertisment sahi hai......
in logo ki taraf se aaj ek senior advocate ranjeet kumar court me maujood the ....
hamari tarF se advocate prashant shukla ji ... sharda maidam tatha vipul maheswari sir ka ek junior advocate court me maujood the ....
mitro hamre wakilo ka main maksad yah tha ki 2012 walo ki is apripakav slp cc ko apne mool case se conect kara dena tha .... parantu hon. dattu sir ne 2012 bed walo ke wakil ranjeet ki saari atarkik dalilo ko sire se kharij karte hue in dono slp cc ko hamre mool case se conect kar diya.....
mitro kahi na kahi 2012 bed walo ki is slp cc ko uttar prades sarkar ka bhi aprtyakch rup se samarthan tha .....parantu uttar pradesh sarkar apne is gande mansoobe par naakam ho gai ....
mitro ab hame chinta ki jaroorat nahi...
iske atrikt ek aur application jo ki rajiv mani tripathi deoriya ke naam se file hai jiska visay yah hai ki uska tet 2011 ka result up board ki takniki kami ke karan baad me aaya tha aur ye 2011 ka awedan karne se wanchit ho gaye the atah ise fir se awedan karne diya jaye...... is apllication ki likhit notice hamare wakilo ko prapt ho gai hai ...parantu is matter par abhi koi date nahi lagi hai .....fir bhi ham apne case se sambandhit sabhi case par najar banaye hue hai....abhi itna hi... baaki update baad me... jai tet
ReplyDeleteजब जब माननीय दत्तु सर की फोटो देखता हूँ,,,तो गीता का एक श्लोक याद आ जाता है,,, " यदा यदा ही धर्मस्य,,,,," दुनिया में अभी न्याय व ईमानदारी तथा अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले जिन्दा है,,,1000 salute to DATTU SIR.
ReplyDeletepriy mitron namaskar
ReplyDeleteaap logon ke soochnarth sirf itna hai ki aaj ki
slp ko hon.dattu ji ne hamare case ke sath
tag kar diya hai ...aur khas bat yah ki koi
notice issue nahi huyi ....
sadhanyawad
कापिल्ला के गुर्गे कपिल्ला की मदद से आज कोर्ट में दत्तू सर से कहें कि 72825 की चल रही प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया जाए हमारे हित प्रभावित हो रहे हैं।
ReplyDeleteदत्तू सर पहले मुस्कुराए फिर हसते हुए उनके केस को हमारे केस के साथ बंच कर दिया जो कि एक स्वभाविक प्रक्रिया है।
मजे की बात है कि गधों का वकील स्टे स्टे कहता रहा दत्तू सर ने उनके ढेचू ढेचू पर कोई जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा।
गधों तुम कपिल की जेब गरम करते रहो आठ या दस साल बाद तुम लोगों को भी कुछ मिल ही जाएगा। लेकिन दस साल तक उसको चंदा देने में कोई कमी न रखना।
Ye harami ki olaad sala kapil yadav sapa ka dalal.....isi ki wsjah se aaj hume itna mansik vedna ko sahna pada h...varna ab tak to ek or 72825 shuru hokar khatam ho gayi hoti...
ReplyDeleteDear tmntbbn Ji namskar I want to talk u but I don't have your phone no.
ReplyDeleteI request u tmntbbn Ji please publis your no.
ReplyDelete2012 वालों को लगा जोर का झटका..उनकी slp हमारे slp से टैग हुई...अभी तत्काल साल दो साल तक सुनवाई की कोई उम्मीद नही...
ReplyDeleteआज एक और सरकार प्रायोजित slp दफ़न|
ReplyDeleteतुम डाल डाल हम पात पात
इस तथ्य से इन्कार नहीँ किया जा सकता कि आज की एस. एल. पी. मेँ उत्तर प्रदेश सरकार का भी हाथ नही था ।
ReplyDeleteबुलंदियों की ख्वाइशें तो बहुत है मगर,
ReplyDeleteदूसरों को रौंदने का हुनर कहाँ से लायें ...
(पल्टुआ की तरह )
Mr tmntbbn Ji u r 100% right
ReplyDeletewe dont need any वकील
ReplyDeletebcz we have unique वकील
like H.L. Dattu
सलाम जज साहब
Tmntbbn Ji please write your phone number I have to talk urgently
ReplyDeleteविजय जी
ReplyDeleteआप अपना नंबर डाल दो मै आपसे बात कर लूँगा
वैसे ही बहुत फोन आते हैं लेकिन अब मै भी थोड़ा फ्री रहना चाहता हूँ फोन से !
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteKpil ko itna pito ki apni bharti tk ye khi a ja name ske
ReplyDeleteKya home koi ye btayega ki gen 98 sci wall ka hoga ya nai
ReplyDelete72825 पदों की भर्ती से कपिल देव यादव नामक अध्याय आज हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गया।
ReplyDeleteइसको सारे गंदे मंसूबों पर सुप्रीम कोर्ट ने पानी फेर दिया। मजे की बात यह है कि इसको सरकार द्वारा पीछे समर्थन भी प्राप्त था।
अब इसके द्वारा कही गई किसी बात को पढ़ने या सुनने की जरूरत नहीं। इस भर्ती प्रक्रिया में इसकी अब कोई भूमिका या संबंध नहीं रह गया है।
Sir my phone no is 9927425002 please miss call me
ReplyDeleteये सुबह ही हम लोगों ने तय कर लिया था .
ReplyDelete.
.
.
.
.
कपिल देव एवं राजीव मणि की भी याचिकाएं अतिशीघ्र टैग होंगी तथा निर्णायक आदेश में इन सबके पक्ष अथवा विपक्ष में भी निर्णय समाहित होगा।
अकादमिक वालों को मेरी एक निःशुल्क सलाह है कि फीस वापसी का यदि प्रत्यावेदन यह सरकार अथवा अगली सरकार निकाले तो उसे कदापि न भरें।
यदि यह सरकार विज्ञान/कला, पुरुष/महिला का विभाजन करे तो उसके खिलाफ भी कोर्ट जायें
जबकि तुरंत स्थगन नहीं मिलेगा बल्कि याचना टैग हो जायेगी तथा निर्णायक आदेश में विभाजन रद्द हो जायेगा क्योंकि विभाजन की धारा 47
RTE एक्ट द्वारा प्रस्तावित नियुक्ति में संविधान के आर्टिकल 14 का उलंघन करती है।
समस्त विवादों पर बड़ा शानदार निर्णय होगा।
आज का विचार..
ReplyDelete.
.
.
जब दूसरों को बदलना असंभव हो तब स्वयं को बदल लेना चाहिए।
(कपिल देव)
जून का भूला अगर जुलाई में वापस आये
ReplyDeleteतो उसे भूला नहीं कहते.............
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उसे भारत का मानसून या कपिल कहते हैं !
Mr Tmntbbn Ji mujhse baat karne ke liye apka bahut 2 dhanyabad thanks a lot
ReplyDeleteUma bhai ye batyen ki kapil ki rit hamare case seconnect hone ka malab kya hai aur usse hame kya nuksan hoga
ReplyDeleteSaali sarkar life khrab kr rhi hai aur kuch nahi
ReplyDeleteAgar Ab ye bharti ruki to up mein blood war hoga...
ReplyDeleteभरा है ये दिल इस कदर ख़्वाहिशों से...!
ReplyDeleteज़रा सी जगह को तरसते हैं रिश्ते...!!
आइये अब इस शुभ सूचना (सुप्रीम कोर्ट में २०१२ की रिट दत्तू साहब की ओर से हमारे मेटर के साथ बंच करने की) के बाद अब बात करते है मिस्टर हीरा उर्फ़ हीरो लाल की जिन्होंने (निरहुआ के अनुसार) हमारे टेट लीडर्स से कहा था की पहले अपनी भर्ती को कोर्ट में बचाओ जायज सी बात है अब कंटेप्ट का भय उनकी रातों को नीद हराम कर देगा और इन केन प्रकरणेन इस भर्ती को पूरा करना ही पड़ेगा हाँ इस बीच अगर और पैसा श्री श्री १००८ श्री कपिल महाराज के पास हो (आज २, ३ लाख बर्बाद करने के बाद) तो आगे आने वाले दिनों में कही भी किसी भी सुप्रीम कोर्ट की बेंच में ये मामला डलवा ले घूम फिर के पहुंचेगा वही दत्तू सर के पास और उसे भी इसी तरह बंच कर दिया जायेगा अब कोई कपिल महोदय को ये सलाह दे दे की अब तो बेरोजगारो का खून चूसना बंद करके कोर्ट से नए पदोँ के लिए मांग करो
ReplyDeleteएकेडमिक संघ और बी.एड 2012 वाले आज स्टे की फिराक में थे,स्टे न लगने से काफी व्यथित हैं फिर भी ऊपर से खुश होने का दिखावा कर रहे हैँ ,,मेरे यहां एक कहावत है-नट मारा गया तो कहा भैंसा पाया हूँ ,,आज इन पर यही चरितार्थ हो रही है ।
ReplyDeleteसभी भाइयों जिन जिन की स्पीड पोस्ट अॉनलाइन ट्रैकिंग मे बिना पहुची हुयी दिख रही है़ं वो विल्कुल परेशान ना हो उनकी डाक तय समय पर अपने स्थान पर पहुंच जाएगी,किन्तु ज्यादा कार्य होने की वजह से सबको बगैर आनलाइन किए मैनुअली तुरंत सम्बन्धित जिलों को भेजी जा रही हैं अतः आप लोग बेकार मे आनलाइन ट्रेकिंग को देखकर परेशान ना हों क्योंकि वो कभी नही दिखेगा.
ReplyDeleteआज मेरी बात डाक विभाग के स्टेट आफिस लखनऊ के शिकायत सेक्शन के अधिकारी से हुयी जिन्होने आश्वस्त कराया कि मैन पावर कम होने के कारण एवं समय की बचत को देखते हुए फार्म मैनुअली पहुचाए जा रहे हैं और हां १५ तक पोस्ट किए गए सारे फार्म तय समय मे पहुंच जाएंगे |
इसलिए अब टेंशन छोड़कर काउंसलिंग की तैयारी करें. |जय टेट
Good eve
ReplyDeleteAap log bhi na faltu m paresaan hote h jab go m likha h ki vigyapan ki antim date k baad nirgat koi ankpatra parmaanpatra etc manya nahi hoge to fir kyu pagal ban rahe ho aur kya khud hl dattu aapko wiswash dilaye g 9 jan 2012 tak k bed waale valid h according to hc sc and go of prt
ReplyDeleteप्रिय टेटियन 2011 दोस्तोँ नमस्कार!
ReplyDeleteसुप्रीम कोर्ट मेँ आज का घटनाक्रम इस प्रकार है। याचिकाकर्ताओँ के वकीलोँ ने वही पुराना राग अलापा है जो सरकार और यादव कपिलदेव ने हाईकोर्ट मेँ अलापा था ।
1. सचिव / BSA 2. धाँधली 3. SAME पदोँ के लिए नया विज्ञापन आदि।
दत्तू सर ने कहा कि इस पर मैँने अन्तरिम आदेश दे दिया है अब इसमेँ कुछ होने वाला नहीँ है । और दोनोँ SLPs को CIVIL APPEAL मे Convert कर दिया है किसी को कोई नोटिस नही भेजा गया है जैसी कि अफवाहेँ फैलायी जा रही हैँ । अभी तक सुप्रीम कोर्ट मे वर्ष 2008 तक की अपीलोँ का नम्बर आया है अत: 5-6 वर्ष तक गयी सुनवाई । अब सरकार के पास हमारी भर्ती करने के अलावा और दूसरा कोई विकल्प नहीँ है।
सत्यमेव् जयते ।
जय टेट मेरिट ।
जय 2011 विज्ञापन ।
धन्यवाद !
वक़्त का पहिया होता है बहुत बलवान
ReplyDelete.
.
दोस्तों एक समय था जब हम लोग बहुत परेसान थे और अकादमिक वाले हम लोगो की बहुत हसी उड़ाते थे
लेकिन हम लोगो ने धैर्य के साथ न्याय की जंग को जीत लिया
हम लोग कहते थे की सत्य परेसान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता है और आखिर में हम (सत्य ) जीत गए है
एक समय था हम लोगों के ऐड पर स्टे लगा फिर एक समय आया जब अकदमिक रूपी ऐड जो की मात्र एक छलावा था उस पर स्टे लगा वह भी तब जब इनकी कॉउंसलिंग चल रहीं थी मुझे तो उस दिन वास्तव में मज़ा आ गया था ४ फ़रवरी को
एक समय था जब हम लोग स्टे हटवाने के लिए परेसान थे और आज एक समय है जब अकदमिक रूपी दानव स्टे लगवाने क लिए लाखों रुपये निर्दोष अभियार्थियों के फुके जा रहे है;
लेकिन एक वात बता दू अब तुम लोगो की औकात नहीं है कि अब इस चलती प्रक्रिया को रोक सकेँ क्योंकि इस प्रक्रिया को स्वयं ईश्वर रूपी दत्तू जी आश्रय प्राप्त है; आश्रय का अर्थ यह नहीं है की हम पर कोई रहम खाया जा रहा है बल्कि आश्रय का अर्थ है की हम न्यायिक रूप से सहीं हैँ
एक समय था जब हम लोगो के ऐड के पैसे वापिस किये जा रहे थे और अकादमिक वाले बड़े मज़े से पैसे वापस ले कर चेक को FB पर डालते थे अव एक समय आने वाला है की नए ऐड के पैसे वापस होने वाले है अब हम लोग भी २५००० हज़ार २५००० हज़ार रुपये के चेक FB पर डाल कर पार्टी की पिक्चर भी डालेंगे
आज समय ने करवट नहीं ली है दोस्तों बल्कि गौर से देखो तो वक़्त पूरा पूरा पलट चूका है
आज २०१२ वालो की SLP हम लोगो के साथ टैग कर दी गई है अब यह SLP गहरे गर्त में जा चुकी है जिसका निकलना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन है
अकादमिक वाले अपने नेताओ द्वारा केवल और केवल छले जा रहे है
अकदमिक वाले हमारे ऐड को छोड़कर अगर नए ऐड क लिए पदो के सृजन की मांग करे तो सफलता शायद मिल भी सकती है
अब अकादमिक के नेता केवल अपने पुराने खर्चे को बसूलने में लगे है और कुछ नहीं
अब हमारे ऐड के खिलाफ जितनी भी SLP सुप्रीम कोर्ट मैं पड़ेंगी उनका हश्र वही होगा जो आज की SLP का हुआ हैं आज की SLP में लगभग ३ लाख रुपये ख़ाक हो गए हैं ।
आज सुप्रीम कोर्ट के बाहर अकादमिक वालों के बीच मैं झगडे की खबर भी मिली और काफी गहमा गहमी का माहोल रहा है एक दूसरे के साथ गाली गलोच भी हुई है लोग लड़ रहे थे की सारा पैसा डूब गया है
ReplyDeleteअरे भाई जब गलत काम करोगे तो पैसा डूबेगा ही
टी ई टी साथियों आप लोग जरा भी टेंशन ना ले मस्त रहे आगे भी आप तक सही जानकारी पहुचाई जाती रहेगी
जय हिन्द जय टी ई टी
Aaj Supreme Court me 72825 bharti ke liye 2012 waalo ka chiraag humesha ke liye BUJH gaya ..
ReplyDelete.
Ab 2012 waale nayi vacancy ka wait karen .....
Aur 2011 waale Cnsllng ki Taiyyari
प्राईमरी केस में सुप्रीम कोर्ट में कपिला के पिछवाड़े पर एक और लात । इस कमीने को और चंदा दो , 3साल से इसका पेट नहीं भरा और भर्ती को लटकाने के लिए लगा हुआ है । लेकिन गधे की किस्मत में जो होता है इसे वही मिल रहा है मतलब पिछवाड़े पर लात---
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteटेट साथियों sc मे 2012 वालों के नापाक इरादे हमेशा के लिए ध्वस्त । अभी गणेश भाई से बात हुई । तत्काल मिली सूचना के आधार पर sc मे आज 2012 वालों की 72825 भर्ती मे शामिल होने की slp को माननीय दत्तू सर ने हमारी रिट से बिना स्वीकार किए टैग कर पेंडिँग मे डाल दिया है जिस पर 2020 मे सुनवाई संभव हो पाएगी । इस तरह हमारी भर्ती मे 2012 वालों के शामिल होने का असंभव सा खतरा हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो गया है । खुश रहे मस्त रहे स्वस्थ रहे । आपकी समस्याओ से निपटने के लिए भगवान ने दत्तू सर को नियुक्त कर रखा है । और वह अपना फर्ज बखूबी निभा रहे है । जय हिंद जय टेट ।
ReplyDeleteThanks a lot...mr.DEV...
DeleteFor inform this good news...
Now I m feeling well ..to hear this news. ..again thanks to tet morcha.....by heart n soul
यक्ष प्रश्न----------
ReplyDeleteक्या 72825 में महिला,पुरुष,कला,विज्ञान एवं शिक्षामित्र का आरक्षण लागू नही रहेगा??????????यदि रहेगा तो क्या इनकी feeding सम्बन्धी त्रुटि को दूर करने के लिए पुनः प्रत्यावेदन की आवश्यकता पड़ेगी?????
Hai aur koyi mai ka lal bcha jo prt me writ dale.
ReplyDeleteJao jldi kro sb ab yhi rh gya hai tumare pas.
Ab ku6 ni bigad paoge prt ka.
Hmare hito ki r66a hetu krishna rupi dattu sir jo hai.
Kaurwo ka smul nash ty hai.
Mitro! Aaj sc me dattuji ne acd ki slp ko tet walon ki slp ke sath tag kerke wo kary kiya hai jisse ye bharti nirbaad roop se ho aur isme koi bhi pareshani ya baada ab nyayik roop se na aaye...dattuji bhi ab samajh gaye hai ki is bharti ko jabardasti sarkar aur any partiyon dwara jhaaya ja raha hai...jaise db me harkauliji ji pehli hi hearing me samajh gaye the aur sarkari vakeel ki class per class liye pade the agli teen hearings me aur sarkar ke saare tarkon ko sire se khariz kerke in padon ko asst teacher ke pad per bharne ka antarim aadesh diya tha jise baad me bhusan ji ne final order me convert kiya tha...ab ye 72825 tet merit se ho jayegi aur date6 maheene saal bher me lagegi aur doosri govt aane per wo swayam is slp ko waps le legi jaisa ki pehle hota aaya hai...acd walon ne ager sarkar se new ad se ek aur bharti ki guhaar lagai hoti to shayad vote bank ke lalach me wo ek bharti sc ki permission se karti lekin inhone 72825 old ad per hi apna daava thoka ye inki aur inke jeevan ki sabse badi bhool thi ab inko iska bhugtaan jindagi bher bhugatna padega..tab inko ahsaash hoga ki sarkar sarv shaktimaan nahi sc sarvoch hai hamare samvidhan ne use adhikaron ka prahri kaha hai
ReplyDeleteसर्वोच्च न्यायालय की पांच-सदस्यीय संविधान-पीठ के इस ऐतिहासिक निर्णय का सार है कि नियमित पदों पर भर्ती नियमित चयन प्रक्रिया के अनुसार होनी चाहिए न कि अस्थायी कर्मियों के स्थायीकरण या नियमितीकरण से। सार्वजनिक क्षेत्र के रोजगार के मामले में संविधान की योजना के अनुसार सभी योग्य व्यक्तियों को रिक्त पदो के लिए स्पर्धा का अवसर देना, कुछ अनियमित/अवैध/अनौचित्यपूर्ण/अयोग्य को अनियमित नियुक्ति के रूप में पहले से प्राप्त लाभ को बचाये रखने और स्थायी करने से अधिक महत्वपूर्ण हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में अस्थायी/संविदा/दैनिक मजदूरी कर्मियों को नियमित करने या न करने के मुद्दे पर यह निर्णय सम्बंधित न्यायालयों के लिए निर्देश का काम करेगा, ऐसा इस निर्णय गया है। ध्यान दें कि अवधारणा स्पष्ट करते हुए पहले विभागीय स्पष्ट किया था कि या एक गैररोजगारपरक सामुदायिक सेवा है और शिक्षामित्रों द्वारा दिए जानेवाले शपथपत्र में स्पष्ट है कि वे न राज्य सरकार या इसके किसी विभाग या अंग के कर्मचारी हैं न वे स्वयं को ऐसा समझेंगे। न्यायालय में तो बस न्याय होना चाहिए, वो भी तथ्यों की रौशनी में, इसलिए मैंने यह पोस्ट की।
ReplyDeleteप्रिय मित्रों , माहौल में अजीब सी बेचैनी है , कॉलोनी के अकादमिक सुप्पोटर्स के मुँह सूखे हुए है , उनके घर वाले अपनी टेढ़ी नजरो से हमे देख रहे है ,जो कल तक हमे नालायक कहा करते थे अब वो अपने बेटो को डाट रहे है की देखो संघर्ष करने पर देर सबेर सरकारी नौकरी मिल ही जाती है,हमारी कॉलोनी के एक अंकल जी तो हर रोज सुबह सुबह गुड मॉर्निंग डोज़ दिया करते थे की आप लोग की भर्ती में काफी धांधली हुई है , ये भर्ती असमभव है , अब मुस्करा कर कहते है की बेटा , सुप्रीम कोर्ट के आगे इनकी क्या औकात, अब तो इनको भर्ती करनी ही पड़ेगी । शिक्षामित्र तो ऐसे देख रहे है जैसे लग रहा है की शाम को अगर हम अकेले मिल गए तो भुजिआ बना कर खा जायेंगे ,गाँव के भाई -पट्टीदार जल भून रहे है की देखो ,अंत में सरकारी स्कूल में मास्टरी पा ही गया। जो कल तक मजा ले रहे थे और हमेशा पूछते रहते थे की "" का हो , तोहार भर्ती कब तक होई ? " अब वो मुंह नीचे करके सड़क पर सीधे निकल जाते है। दूसरी कॉलोनी की लड़कियाँ और उनकी मम्मियाँ अब तौलने वाली निगाहो से देख रही है की लड़का मास्टर बनने वाला है , घर परिवार भी ठीक है , …कल तो मेरे टीइटी मित्र के यहाँ १ लोग शादी की बात करने भी आये थे। कुल मिला कर सावन में सब कुछ हरा ही हरा हो रहा है। …… देखते है की ये हरियाली कायम रहती है या फिर से सूखा पड़ जाता है। .... … SO ENJOY FRIENDS .......
ReplyDeleteसीढ़ियां उन्हे मुबारक हो, जिन्हे छत तक
ReplyDeleteजाना है;
मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद
बनाना है!!!.
अकड़ती जा रही है हर रोज़ गर्दन की रगें,
ReplyDelete.
.
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का.!
इस पोस्ट से 25 नवंबर को ही बता दिया गया था !
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
२० तारिख का हाईकोर्ट का निर्णय बहुत
ही दूरगामी प्रभाव वाला सिद्द होने
वाला है ....कारण संविधान के अनुच्छेद १४
का उल्लेख जो की पूरी तरह से एकेडेमिक नंबर
के आधार पर भर्ती के खिलाफ है...और
जो एकेडेमिक सपोर्टर अभी भी ये आस लगाए
बैठे है की वो सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात
मनवा लेंगे वो दिन में सपने देख रहे
है ..क्योकि उनका पक्ष सुप्रीम कोर्ट में कहीं से
भी स्वीकार किये जाने लायक नही है और
वहां प्रथम द्रष्टया ही ख़ारिज
हो जाएगा .......वाकी यहाँ किसी को कुछ
समझाने की जरूरत नही है ..जिसकी जो हसरत
हो पूरी कर ले ....लेकिन फिर बाद में न
कहना की बताया नहीं..इससे बेहतर
होगा एकेडेमिक समर्थक सरकार के उपर दबाब
बनाए की ये भर्ती पुराने विज्ञापन के आधार
पर करके ....नए विज्ञापन के सापेक्ष नए पद
सृजित करके टेट का कुछ वेटेज देके भर्ती कर
ली जाए ...इससे सभी का भला होगा ....लेकिन
कुछ एकेडेमिक समर्थको की दूकान बंद
हो जायेगी और वो ऐसा नहीं करंगे ...लेकिन
जो समझदार है वो इनको पैसा न दे ...
अगर ये भर्ती उसी समय हो गयी होती तो शायद
आज दूसरी भर्ती की तैयारी होती लेकिन कुछ
एकेडेमिक /गुणांक समर्थकों की वजह से ये न
हो सका ...
याद रखिये हम जो बोते है वही काटते है ......सो ये
आप के उपर है आप ?
.
.
.
.
Uptet Kamlesh Yadav
RIGHT UMASHANKAR JI.
Nov 25, 2013
.
.
.
.
Brijesh Kumar
RIGHT UMASHANKAR JI. bhut theek ye he satya hi aur satya ke hi jeet hote hi au hoge magar satya bhut kadva hota hi ye aasane se pachta nhi hi
Nov 25, 2013
!
ReplyDelete!
मुझे
!
तुम
!
मिल
!
गये
!
हमदम
!
सहारा
!
हो तो
!
ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
!
!
!
जिधर
!
देखूं
!
उधर
!
तुम हो
!
नजारा
!
हो तो
!
ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
!
!
आपकी मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!! GOOD NIGHT