/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, July 17, 2014

UPTET 29334 SCIENCE MATH TEACHER 2ND COUNSLLING CUT-OFF NEWS

UPTET : 29334 विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों के चयन/नियुक्ति हेतु द्वितीय काउन्‍सलिंग हेतु निर्देश जारी, 05 गुना अभ्‍यर्थी अभ्‍यर्थियों को मिलेगा मौका





ANUMANIT CUT-OFF 3-4 PRATISHAT KAM HO SAKTEE HAI

NEWS PAPERS MEIN CUT-OFF 20 JULY KO PRKASIT HOGEE,

CUT-OFF JALD HEE DISTRICT NIC KEE WEBSITE PAR BHEE DEKHEE JAA SAKEGEE





29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET,


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



49 comments:

  1. 72825 भर्ती सम्बन्धित सम्मेलन रुझान -
    1- aj kewal 58 dieto ki vc
    thi
    2- prt ki counsaling 4
    aug se 11 aug ke bech
    karane pe sahmati
    3- prt ki final rank 1 se 3
    aug ke bech jari karne
    par bani sahmati
    4- jile ya mandal ke diet
    pe consaling karane pe
    nic adhikariyo ki mangi
    gayi ray
    5- data sansodhan ke
    liye dieto ko diya gaya
    nirdesh
    6- jin jilo me rank nhi
    show kar rahi hai uske
    liye nic ko nirdesh
    7- h.l. gupta ka ferman
    har halat me 31 aug tak
    puri karni hai process
    8- jin jilo ko id aur
    password nhi mila hai
    unhe 21 tak har halat
    me de diya jaye....

    ReplyDelete
  2. ANUMANIT CUT-OFF 3-4 PRATISHAT KAM HO SAKTEE HAI

    NEWS PAPERS MEIN CUT-OFF 20 JULY KO PRKASIT HOGEE,

    CUT-OFF JALD HEE DISTRICT NIC KEE WEBSITE PAR BHEE DEKHEE JAA SAKEGEE

    ReplyDelete
  3. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    " रिश्ता वो नहीं जिसमे Attitude और Ego हो
    बल्कि रिश्ता तो वो हैं जिसमे एक रूठने मे Expert हो
    तो दूसरा मनाने में Perfect"

    ReplyDelete
  4. lekin humare nirauwa G ye kah rahe hain
    dekhte ki kal kya hota hai
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    आज सचिव स्तर पर भर्ती से सम्बंधित वीडियो कांफ्रेंसिंग को किन्ही अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना पड़ा,,,अब ये कांफ्रेंसिंग कल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसकी सूचना मुझे दिन में लगभग 2:30 बजे के आस-पास ही मिल गई थी किन्तु शाम तक प्रतीक्षा करके खबर की प्रमाणिकता पता करना भी जरुरी था। आज जनपद जौनपुर के टेटवीरों ने 72825 शिक्षक भर्ती मामले में धाँधली की संभावना के मद्देनजर एक ज्ञापन जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और डायट प्राचार्य को सौंपने की योजना बनाई थी। संयोग से आज जिलाधिकारी महोदय का 'जनता दरबार' कार्यक्रम था जिसकी वजह से BSA महोदय से भी वहीं जनता दरबार में मुलाक़ात हो गई। हमारे ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान में लेते हुए वहाँ उपस्थित बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय को अग्रसारित कर दिया,,,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय ने हमारे मोर्चे के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया की ना तो धाँधली संभव है और ना ही धाँधली का प्रयास करने वालों को बख्शा ही जाएगा,,उन्होंने जोरदार तरीके से इस भर्ती में पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता जताई एवं कहा की वे स्वयं पैनी निगाह बनाये हुए हैं। इसके पश्चात हमारा मोर्चा जौनपुर डायट पर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन देने पहुँचा,,डायट पर पता चला की आज भर्ती से सम्बंधित जो वीडियो कांफ्रेंसिंग होनी है प्राचार्य महोदय उसी में व्यस्त हैं। हम सभी लोग वहीं बैठकर उनकी प्रतीक्षा करने लगे ,,, इतने में एक रिक्शे पर प्रत्यावेदन से भरे हुए 6-7 बोरे लादे एक डाककर्मी वहाँ आया और रिसीविंग लेने अन्दर ऑफिस में चला गया,,,प्रत्यावेदन को इस प्रकार बोरे में ठूँसा हुआ देख हमारे मोर्चा के जवानो को बहुत कौतुहल हुआ और हमने उन बोरों को अंदर पहुँचाने में डायट/डाककर्मी की मदद भी की। इसी समय कार्यवाहक प्राचार्य महोदय पहुँच गए और हमने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए पूर्ण पारदर्शिता बरतने की प्रार्थना की,,,,प्राचार्य महोदय ने बताया की चूँकि पूरा डाटा पहले ही आधिकारिक रूप से सुरक्षित किया जा चुका है इसलिए फर्जी तरीके से कोई भी गलत व्यक्ति इस चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकता,,फिर भी यदि कोई संदिग्ध अभ्यर्थी पाया गया तो उसकी गहन जाँच की जायेगी,,डायट प्राचार्य ने बताया की उनके निशाने पर वे प्रत्यावेदन हैं जिनमे टेट अंकों का सुधार 6-7 अंको से अधिक का हुआ है, ऐसे प्रत्यावेदन गहन जाँच से गुजरेंगे और दोषी पाए जाने पर फ्राड का मुकदमा सम्बंधित अभ्यर्थी पर दर्ज करवाया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बारे में उन्होंने बताया की किन्हीं अपरिहार्य कारणों से आज वीडियो कांफ्रेंसिंग टाल दी गई है एवं कल इसके होने की संभावना भी उन्होंने जताई।
    चूँकि इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में काफी अहमबातों पर फैसला आना था इसलिए शाम को मैंने राकेश यादव जी को फोन लगाया और यथास्थिति से अवगत कराते हुए अग्रिम योजना के बारे में पूछा,,,राकेश भाई ने भी मेरी खबर की पुष्टि करते हुए बताया की विवेक वाष्णेय (विशेष सचिव/बेसिक शिक्षा) जी से बात हो चुकी है और वीडियो कांफ्रेंसिंग कल होने की संभावना है। राकेश भाई ने ये भी बताया की वाष्णेय जी ने कल हमारे मोर्चे के प्रतिनिधियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मुलाक़ात के लिए आमंत्रित भी किया है ताकि कांफ्रेंसिंग के दौरान आदेशों/निर्देशों का विस्तृत विवरण हमें बता सकें।
    मेरे कुछ फेसबुक मित्रों ने मुझसे इनबॉक्स में ये प्रश्न किया है की आज कई ग्रुप्स पर जो वीडियो कांफ्रेंसिंग की खबर है वो कितनी सच है ? तो भाइयों !! किसी अफवाह पर ध्यान मत दीजिये,,आज कोई वीडियो कांफ्रेंसिंग नहीं हुई है, किन्तु कल होने की संभावना जरुर है। प्रिंट मीडिया/गुप्त सूत्रों का हवाला देने वालों से बचें क्योंकि ये कितना सत्य बताते हैं आप सभी को पता है,,,कई बार तो उच्च स्तर पर बैठक हुई ही नहीं होती है और प्रिंट मीडिया बैठक की समीक्षा भी छाप देती है इसलिए आप सभी टेट भाइयों से विनम्र निवेदन है की धैर्य बनाये रखिये और दुआ कीजिये की कल की वीडियो कांफ्रेंसिंग में कुछ सार्थक कार्यवाही के आदेश जारी हो सकें।
    जय हिन्द-जय टेट।।
    ( शुभ रात्रि)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kya kiya jaye ....
      Jab se data online hua h.....
      Tab se SANTOSH PARJAPATI URF NIRHUA JI sadme h....
      Merit sali 100 se niche ja nahi rahi h ab....lekin pahle....
      :,::;;,:,:,:,::::::,,?"""":,

      Delete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. योग्यता को अधिकार मिले और बिल्ली के भाग्य से छींका टूटे, दोनों में बहुत फर्क है !

    कौन कितना कानून समझता है, इसका आंकलन करने को हर कोई स्वतंत्र है परन्तु तब सारी बातें साफ़ हो जाती हैं जब सक्षम न्यायालय द्वारा स्थिति स्पष्ट कर दी जाती है। सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के मामलों में राज्य को कितनी स्वतंत्रता है, इसको लेकर मैंने पहले भी एक संक्षिप्त पोस्ट की थी, जो सर्वोच्च न्यायलय के संविधानपीठ द्वारा दिए गए निर्णय पर आधारित थी। इस विषय में मेरी पोस्ट नहीं, साथ में दिए गए उक्त निर्णय को वास्तव में पढ़कर यदि कोई निष्पक्ष निर्णय निकालना चाहे तो उसे समस्या नहीं होगी, अपने आप को तसल्ली देने वालों के लिए ये किसी मतलब की नहीं। हाँ, ये जरूर ध्यान रखियेगा कि मैंने कभी किसी का, चाहे वो बी.एड. हो, बीटीसी हो, विबीटीसी हो, सी-टेट-परफ़ॉर्मर हो या यूपीटेट परफ़ॉर्मर या अकादमिक परफ़ॉर्मर, मूल्यांकन करने की हिमाकत नहीं की क्यूंकि हर कैटेगरी में सभी लोग एक जैसे नहीं, यहां बात न्याय की हो रही है न कि शिक्षामित्रों के विरोध/समर्थन की या बीएड वालों के महिमांडन की।

    ReplyDelete
  7. एक बात और कहूँगा, कि यदि राज्य सरकार का कोई कदम बिना किसी क़ानूनी अड़चन या उच्च न्यायालयों द्वारा रोक न लगाने पर पूरा हो जाये तो इसका मतलब यह नहीं कि वह उचित सिद्ध हो गया। अप्रैल 2010 के बाद भी तमाम बिना टेट-उत्तीर्ण विबीटीसी अभ्यर्थियों को अध्यापक बना दिया गया जबकि उनका उदहारण देकर नौकरी मांग रहे उनके जैसे ही अन्य तमाम बिना टेट-उत्तीर्ण विबीटीसी अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने से कोर्ट ने इंकार कर दिया गया। उच्च न्यायलय की बृहत् पीठ ने सभी के लिए TET की अनिवार्यता आवश्यक करते हुए अपने निर्णय में भी लिखा कि चूँकि बिना टेट-उत्तीर्ण नौकरी पा चुके विबीटीसी अभ्यर्थियों के विरुद्ध कोई अपील नहीं है, अतः उसपर निर्णय देना जरुरी नहीं। स्पष्ट है कि उनकी नियुक्ति को न्यायलय ने सिद्धांततः गलत माना तभी उनके समान योग्यता वाले अन्य याचियों को कोई राहत नहीं दी।

    ReplyDelete
  8. इसलिए यदि शिक्षामित्रों के समायोजन या नियुक्ति की सरकारी तिकड़म सफल भी हो जाती है तो भी यह सफलता उसके न्यायपूर्ण होने या औचित्यपूर्ण होने को प्रमाणित नहीं करती। हाँ, येन-केन-प्रकारेण नौकरी मिल जाना आज के आर्थिक युग में एक बड़ी बात है, और हर कोई उसे लेना चाहेगा और हो सकेगा तो ले भी लेगा पर यह बिल्ली के भाग से छींका टूटने की बात है क्यूंकि तिकड़म एक राजनैतिक चाल का परिणाम है न की हक़-अधिकार-न्याय का मुद्दा। इसे इसी रूप में देखा-दिखाया जाये तो यह वास्तविकता के करीब होने के कारण सहज स्वीकार्य होगा !

    ReplyDelete
  9. How many % of filling seat in jrt after secound counciling.?

    ReplyDelete
  10. जिन भाई बहनों के अभिलेखों में अपने नाम या पिता के नाम
    में गलती हो वो 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर इस तरह का affidavit
    बनवा लें.......
    समक्ष, श्री मान सक्षम अधिकारी महोदय
    शपथपत्र मिनजानिब प्रमोद यादव पुत्र श्री सुरेश यादव उम्र लगभग
    55 वर्ष निवासी ( पूरा पता) ।
    शपथकर्ता शपथपूर्वक निम्न वयान करता है....
    1- यह कि शपथकर्ता उपरोक्त नाम पता का मूल निवासी है।
    2-यह कि प्रमोद यादव, प्रमोद कुमार यादव व प्रमोद कुमार यानि तीनों
    ही नाम मुझ शपथकर्ता के हैं जो की सत्य व सही है।
    3-यह कि प्रमोद यादव, प्रमोद कुमार यादव व प्रमोद कुमार तीनों ही
    नाम मुझ शपथकर्ता के पढ़े व समझे जाएँ।
    यह कि शपथपत्र की धारा 1 लगायत 3 मेरी निजी जानकारी में
    सत्य व सही है। ईश्वर मेरी मदद करे।
    शपथकर्ता के हस्ताक्षर
    (इसमें नाम व नाम की गलती आप अपने अनुसार बदल कर लिखवा लें)

    ReplyDelete
  11. इतनी बद्-सलूकी
    ना कर

    ~~~ ऐ जिन्दगी~~~

    हम कौन सा यहाँ
    बार- बार आयेँगे!!!

    ReplyDelete
  12. पति-“तुम बहुत हसीन हो …
    पत्नी-“छोड़ो ना …
    पति-“तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं …
    पत्नी-“छोड़ो ना …
    पति-“तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं …
    पत्नी-“अजी छोड़ो ना …
    पति-“तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है …
    पत्नी-“हे भगवान !… अब छोड़ो भी !”..
    पति-“इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं…
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    अब और कितनी छोडूं ???

    ReplyDelete
  13. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    Aapki Aankhon Mein Do Pal Ki Zindagi Bahot Hai,
    Ek Pal Ki Khushi Aur Ek Pal Ki Hansi Bahot Hai,
    Ye Duniyawale Hamein Pahchane Ya Na Pahchane,
    Aapki Aankhein Hamein Pahchane Ye Bahot Hai..

    ReplyDelete
  14. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    यूँ तो रोज आते है सैकड़ो परिंदे मेरी मुंडेर पर।
    उनमे से किसी के भी पंजो में तेरी चिट्ठी नही होती।

    ReplyDelete
  15. तनाव मुक्ति विशेष, पोस्ट .. ललित शर्मा
    आजकल फर्जी नम्बर बढवाने वालो से सब डरे
    है कि उनकी वजह से मेरिट ऊँची रहेगी, लेकिन
    अगर ऐसा कुछ है भी तो कम से कम इस
    भर्ती में तो कोई फर्जी व्यक्ति जोइनिग नही ले
    पायेगा, किसी ने नम्बर बढवाए है
    भी तो वो सिर्फ उसकी मार्कशीट में ही है, खुद
    सचिव भी उसके बोर्ड रिकॉर्ड में नम्बर
    नही बढ़ा सकता था, क्योंकि रिकॉर्ड पुलिस के
    पास और कोर्ट के पास थे, अगर वो लोग
    काउंसिलिंग में गए तो कही के नही रहेगे,
    दूसरा मामला 2012 वाला है, अगर ये लोग सत्र
    2011 में टेट और सत्र 2012 में बी एड करके
    अपने को इस भर्ती में योग्य साबित करते है
    तो फिर तो कोई भी पहले इंटर करे और बाद में
    हाई स्कूल या फिर समय मिलते ही पहले स्नातक
    भी कर ली जाये और हाई स्कूल तो जब
    मर्जी कर लो, क्या ये सब संभव है, इन्होने ऐसे
    ही बीएड से पहले टेट पास किया है,,,, और अगर
    ये लोग सत्र 2011 के बीएड पास भी है लेकिन
    फॉर्म की अंतिम तारीख के बाद परिणाम आने के
    कारण फॉर्म नही भर पाए थे । तो फिर तो हर
    भर्ती संस्था को पहले सब विश्विद्यालय और
    बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र
    लेना होगा कि किसी का परिणाम रुका तो नही है,
    हमें भर्ती करनी है,, जिसकी स्नातक पूरी ना हुई
    हो तो, वो भी लोकसेवा आयोग
    की भर्ती को कोर्ट में ले जायेगा, कि अभी कुछ
    दिन रुक जाओ मेरा परिणाम आना बाकि है,,,
    साथियों ये सब फालतू के ड्रामें है।।
    चिंता ना करो साथियों,, अपनी ख़ुशी के समय
    को तनाव में ना जिए खुश रहे ईश्वर सब
    अच्छा करेगा, जय हो ।।

    ReplyDelete
  16. जब
    चलना नही आता था
    तब
    गिरने नही देते थे लोग...
    जबसे
    संभाला है खुद को
    कदम कदम पर
    गिराने की सोचते है लोग.......

    ReplyDelete
  17. bed 2011 me marksheet par pass out date kya honi chahiye prt k liye. plz tell me

    ReplyDelete
  18. 30/11/2011
    ke andar ki date honi chahiye

    ReplyDelete
  19. Kya jrt me bhi bEd appeared k sath tet pass hone walo ko counselling me nahi bulaya jayega. please tell me

    ReplyDelete
  20. iska pata nahi hai........
    ye govt ke upar hai
    lekin wo court ne bola hai

    ReplyDelete
  21. अगस्त में काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है। भर्ती के चक्कर में पूरी डाईट नाच रही है । यहाँ तक कि बीटीसी वालों की पढाई पर भी असर पड रहा है।

    पूरी डाईट पर दिन भर चर्चा रहती है 72825 और जूनियर व 10000 बीटीसी भर्ती ।
    पूछने वालों ने पूछ पूछ कर सभी बाबुओं को परेशान कर दिया है।

    तो मैंने भी पुराने प्रत्यावेदन के बारे में उनसे पूछ ही लिया , उन्होने कहा कि अगर टीईटी अंक पत्र लगाया है तो फिर दोबारा प्रत्यावेदन न भेजो ।

    पूछने पर कहा यह भर्ती बहुत बडी है इसे करने के लिये शासन पूरी तरह से तैयार है। आप लोग ज्यादा से ज्यादा जुलाई और वेट करो अगस्त में आप लडडू खिलाने आना ।

    मैंने धन्यवाद शब्द के साथ अपनी वार्ता समाप्त की ।
    दोस्तों अब बस जुलाई और
    हमारे संघर्ष का फल मिलने का समय आ गया

    ReplyDelete
  22. bhai tnbttn plz mujhe bhi bata do meri tet mark sheet mai naam aur farher name sahi hai aur dob bhi nahi hai but net per net per result khulte samay 2011 mai dob galat dikha reha tha mujhe kya kerna hoga

    ReplyDelete
  23. सबसे प्यारा - गाँव हमारा

    आन्दोलनों और हड़तालों से मँहगाई नहीं घटती मूर्खों , इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है।
    जरा AC और कूलर में बैठे रईसों से बोलो आकर खेतों में मेहनत करें फिर देखें मँहगाई घटने को कैसे पनाह मांगती है।
    महलों में बैठकर मँहगाई नहीं घटाई जा सकती , कभी नहीं।
    सच तो ये है की हर सरकार मंहगाई घटाने के नाम पर सिर्फ ढगती हैं ,जब तक खेतों में ऊँची पैदावार नहीं होगी कोई सरकार कुछ नहीं कर सकती सिवाय उल्लू बनाने के।
    ___________ खुद सोचो - खुद आगे बढ़ो

    ReplyDelete
  24. दोस्तों******************** प्राइमरी भर्ती 2011 की वर्तमान प्रोविजिनल रैंक देखकर अधिकाँश साथी हताश एवं निराश हैं ।आखिर इतने दावेदार आ कहाँ से गए ??
    भाई मुझे तो इस रैंक पर रत्ती भर विस्वास नही है । मेरे समझ से इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि कुछ महानुभाव सीतापुर और लखीमपुर में नम्बर बड़ने के बाद दो-दो बार अप्लाई कर दिए हैं इसीलिए इतना ऊँचा रैंक दिखा रहा है । एक ही नबर पर भिन्न-भिन्न लोगों के काफी विरोधाभासी रैंक दिखा रहा है ।

    ReplyDelete
  25. जब तक पहली काउंसिलिंग नही हो जाती तब तक कुछ भी क्लियर नही हो पायेगा ।।
    वैसे भगवान् जो कुछ भी करता है अच्छा ही करता है ।। कपिल देव महाराज तीन साल तक इस भर्ती का भरता बनाये रहे अब इसको अगर सकारात्मक रूप से सोचेंगे तो इन् तीन सालों में काफी लोग नौकरी पा चुके हैं और कम मेरिट वालों को निश्चित रूप से फायदा होगा ।
    वर्तमान रैंक और मेरिट का आपस में कोई सामंजस्य नही है ।
    जब तक पहली काउंसिलिंग खत्म ना हो जाए कोई भी ज्ञानी मेरिट का सही आकलन नही कर सकता ।

    ReplyDelete
  26. लेकिन इश्वर पे मेरा बहुत विस्वास है जिन लोगों ने टेट मेरिट के लिए जी जान लगाया है आन्दोलन में प्रतिभाग किया है उन्हें इश्वर नौकरी से वंचित नही कर सकता ।।
    जब कुछ अपने हाथ में ना हो तो ऊपर वाला ही कल्याण करता है बशर्ते आप की नियत सही हो ।।
    GOOD NIGHT..............PZ

    ReplyDelete
  27. NIRAHUWA G NE SAHI KAHA THA
    .
    .
    .
    .
    आज चलचित्र सम्प्रेषण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, किन्तु कुछ प्राचार्य लोग इस सम्प्रेषण मेँ सम्मिलित नही हो पाए, अत: चलचित्र सम्प्रेषण कार्यक्रम मेँ जो भी निर्णय स्थापित किए गए उसका पूर्णरुपेण सत्यापन नहीँ किया गया., फलत: कल पुन: इस पुनीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
    कार्यक्रम के निर्णय लिए जा चुके हैँ, मात्र सचिव महोदय के प्रेस बहिर्गमन की प्रतीक्षा है, जो कि कल सम्भव है ।

    ReplyDelete
  28. bhai tnbtt plz batao na mujhe jrt coun mai jana hai

    ReplyDelete
  29. अब वक़्त आ गया है अपने स्वार्थ को त्याग कर सच स्वीकार करने का...
    और शाश्वत सत्य यही है की अब ये भर्तियां होकर रहेंगी..!!

    जूनियर में अकेडमिक बेस पर लगभग ३०००० लोग १५ अगस्त तक जॉब पा रहे हैं..
    ३१ अगस्त से पहले ७२८२५ भी पूरी होना ही है..

    मेरिट के बारे में बस इतना ही कहूँगा की ये आपकी उम्मीदों से ज्यादा रहने वाली है
    सीतापुर की रैंक के आईने में अक्स उतारा जा सकता है..!!

    वैसे भी मेरिट बेस कुछ भी रहे होना तो सिर्फ ७२८२५ को ही है..
    १.५ लाख लोगो के हाथ खाली रह जायेंगे..

    ReplyDelete
  30. KAL APNA NO. DAAL DENA MAIN KHUD AAPSE BAAT KAR LUNGA
    .
    .
    TAB TAK KE LIYE
    .
    .
    G
    O
    O
    D
    .
    .
    NIGHT

    ReplyDelete
  31. Ajay up tet Facebook par chale jao...wahan par 24 ghante line khuli rahti h....
    Tumhe jawab jarur milega...

    ReplyDelete
  32. Kya kar rahe ho aap gayab ho gaye kya .

    ReplyDelete
  33. mera caste certificate (obc) & domocile 2010 ka h , new bi bnwa liye dono bor.up.nic.par bhi show ho rahe h to kon se certificate submit karne hoge prt me. suggest me tntbn ji

    ReplyDelete
  34. 51.72% pr sc candidate ka jrt ma kya chance ho sakta ha.plz reply.

    ReplyDelete
  35. Kal me badayu diet gya tha. waha jo madam prtyavedan jama kr rhi thi. to mene unse pucha ki kya feeding suru ho gyi h to unhone bataya ki abhi nhi. but ek din me hi puri kr li jayegi. jb mene unse kaha ki ek din me to imposible h ? to unhone kaha ki 2 din me yaha feeding complete ho jayegi.
    Aur ha diet pr mene dekha ki dusre room me 10 se 12 btc ki ladkiya jo ki red unform me thi wo sb apne prtyavedan ko serial se laga rhi thi. aur prtyavedan ko dekh k ek dusre k kan me kuch muskurakar budbuda rhi thi.
    i think jinke tet me 120 se above no. hoge agar unke pas mis cal aye to to khud hi samajh jana ki wo kon thi.

    ReplyDelete
  36. माँ की आँख
    लगी ही थी कि उसका 12
    साल का बेटा स्कूल से घर आया और बोला :-
    "माँ, मैं अब बड़ा हो गया हुँ और स्कूल के
    बाकी बच्चे मुझे ये कहकर चिढ़ाते है कि मैं रोज ये
    फटी हुई शर्ट पहन कर आता हूँ । मुझे
    नया शर्ट चाहिए ।
    दूसरों के घरों में बर्तन मांझ कर अपना घर चलाने
    वाली माँ बेटे की इस फरमाइश को टाल
    ना सकी और बोली कि कल
    दिलवा दूंगी ।
    बेटा भी बेमन से बात मानकर अपने काम में लग गया ।
    माँ ने सोचा कि शाम को मालकिन से रुपये मांग लूंगी और
    कल दिलवा दूंगी ।
    मगर मालकिन से रुपये मांगे तो उसने ये कहकर मना कर
    दिया कि अभी 3 दिन पहले
    ही तो उसका महीना शुरु हुआ है ।
    अभी रुपये नहीं मिल सकते ।
    माँ भी चुपचाप बर्तन मांझ कर घर आ
    गयी ।
    अगले दिन जब बेटे ने शर्ट दिलाने की बात
    बोली तो माँ सोच में पड़ गई ।
    फिर सोचा कि अपने किसी जानने वाले के यहाँ से उधार
    दिलवा देती हूँ, जब रुपये आयेंगे तब
    चुका दूंगी ।
    इसी सोच के साथ माँ अपने जानने वाले
    की दुकान पर पहुँची, वहाँ अपने बेटे
    को शर्ट पसंद कराई ।
    जब बारी रुपये देने की आई तो माँ ने
    दुकानदार को उधार करने को बोला लेकिन
    वो भी आनाकानी करने लगा और आखिर में
    उसने साफ मना कर दिया ।
    ये बात बेटे ने सुन ली ।
    अचानक बेटे ने माँ से कहा कि माँ, मुझे ये शर्ट
    नहीं चाहिए ।
    हम बाद में ले लेंगे और वैसे भी स्कूल में मुझे ठंड
    लगती है तो मैं कल से उस फटी शर्ट
    के ऊपर स्वेटर पहन कर जाया करुंगा ।
    इतना कह कर बेटा दुकान से बाहर आ गया ।
    माँ को अब समझ में आ गया कि बेटा सच में बड़ा हो गया !

    ReplyDelete
  37. माँ मैं एक पार्टी में गया था.
    तूने मुझे शराब नहीं पीने
    को कहा था,
    इसीलिए बाकी लोग शराब पीकर मस्ती कर रहे थे
    और मैं सोडा पीता रहा.
    लेकिन मुझे सचमुच अपने पर
    गर्व हो रहा था
    माँ,
    जैसा तूने कहा था कि 'शराब पीकर
    गाड़ी नहीं चलाना'.
    मैंने वैसा ही किया.
    घर लौटते वक्त मैंने शराब को छुआ तक नहीं,
    भले ही बाकी दोस्तों ने
    मौजमस्ती के नाम पर
    जमकर पी.
    उन्होंने मुझे भी पीने के
    लिए बहुत उकसाया था.
    पर मैं अच्छे से जानता था कि मुझे
    शराब नहीं पीनी है और मैंने
    सही किया था.
    माँ, तुम हमेशा सही सीख देती हो.
    पार्टी अब लगभग खत्म होने
    को आयी है और सब लोग अपने-अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं.
    माँ ,अब जब मैं अपनी कार में बैठ
    रहा हूँ तो जानता हूँ कि केवल कुछ
    समय बाद मैं
    अपने घर अपनी प्यारी स्वीट
    माँ और पापा के पास रहूंगा.
    तुम्हारे और पापा के इसी प्यार और
    संस्कारों ने
    मुझे जिम्मेदारी सिखायी और लोग
    कहते हैं कि मैं
    समझदार हो गया हूँ माँ, मैं घर आ
    रहा हूँ और
    अभी रास्ते में हूँ. आज हमने बहुत
    मजा की और मैं बहुत खुश हूँ.
    लेकिन ये क्या माँ...
    शायद दूसरी कारवाले ने मुझे
    देखा नहीं और ये भयानक टक्कर....
    माँ, मैं यहाँ रास्ते पर खून से लथपथ हूँ.
    मुझे पुलिसवाले की आवाज सुनाई पड़
    रही है
    और वो कह रहा है कि इसने नहीं पी.
    दूसरा गाड़ीवाला पीकर चला रहा था.
    पर माँ, उसकी गलती की कीमत मैं
    क्यों चुकाऊं ?
    माँ, मुझे नहीं लगता कि मैं और
    जी पाऊंगा.
    माँ-पापा, इस आखिरी घड़ी में तुम
    लोग मेरे पास क्यों नहीं हो.
    माँ, बताओ ना ऐसा क्यों हो गया.
    कुछ ही पलों में मैं सबसे दूर हो जाऊँगा.
    मेरे आसपास ये गीला-गीला और
    लाल-लाल क्या लग रहा है.
    ओह! ये तो खून है और
    वो भी सिर्फ मेरा.
    मुझे डाक्टर की आवाज आ रही है
    जो कह रहे हैं कि मैं बच नहीं पाऊंगा.
    तो क्या माँ,
    मैं सचमुच मर जाऊँगा.
    मेरा यकीन मानो माँ. मैं तेरी कसम
    खाकर कहता हूँ कि मैंने शराब
    नहीं पी थी.
    मैं उस दूसरी गाड़ी चलाने वाले
    को जानता हूँ.
    वो भी उसी पार्टी में था और खूब
    पी रहा था.
    माँ, ये लोग क्यों पीते हैं और
    लोगों की जिंदगी से
    खेलते हैं उफ! कितना दर्द हो रहा है.
    मानो किसी ने चाकू चला दिया हो या सुइयाँ चुभो रहा हो.
    जिसने मुझे टक्कर मारी वो तो अपने
    घर चला गया और मैं
    यहाँ अपनी आखिरी साँसें गिन
    रहा हूँ. तुम ही कहो माँ, क्या ये
    ठीक हुआ.
    घर पर भैया से कहना, वो रोये नहीं.
    पापा से धीरज रखने को कहना.
    मुझे पता है,वो मुझे कितना चाहते हैं
    और मेरे जाने के बाद तो टूट
    ही जाएंगे.
    पापा हमेशा गाड़ी धीरे चलाने को कहते
    थे.
    पापा, मेरा विश्वास करो,
    मेरी कोई गलती नहीं थी. अब मुझसे
    बोला भी नहीं जा रहा.
    कितनी पीड़ा!
    साँस लेने में तकलीफ हो रही है.
    माँ-पापा, आप मेरे पास
    क्यों नहीं हो. शायद
    मेरी आखिरी घड़ी आ गयी है. ये
    अंधेरा सा क्यों लग रहा है. बहुत डर
    लग रहा है.
    माँ-पापा प्लीज़ रोना नहीं. मै
    हमेशा आपकी यादों में, आपके दिल में
    आपके पास ही रहूंगा.
    माँ, मैं जा रहा हूँ. पर जाते-जाते ये
    सवाल ज़रूर पूछुंगा कि ये लोग पीकर
    गाड़ी क्यों चलाते हैं.
    अगर उसने पी नहीं होतीं तो मैं आज
    जिंदा, अपने घर,
    अपने परिवार के साथ होता.
    मित्रो, इसको ज्यादा से
    ज्यादा लोगों को
    बताओ ताकि किसी के शराब
    पीकर गाड़ी चलाने
    से किसी और के घर का चिराग
    ना बुझने पाय...!!!

    ReplyDelete
  38. Kya bhai...had karte ho......
    But don't worry. ....
    Sweet goodmorning.....n..
    Have a great day.....

    ReplyDelete
  39. tmntn ji aap ye kyu kah rah rhe h ki 120 se jada no. walo k pass miss call aayegi , aur kon krega miss call aur kya samjhe uska matlab. plz describe this in detail

    ReplyDelete
  40. तुम्हारे समझ मे नही आएगा !

    ReplyDelete
  41. अब जरा फिर से पढ़ लो शायद समझ मे आ जाए ?

    ReplyDelete
  42. मेरठ. प्राइमरी स्कूलओ में 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. विजेंद्र और परवेश कुमार की रिट पर आज जस्टिस एच एल दत्तु की कोर्ट नंबर दो में सुनवाई है. याचिकाकर्ता ने 2012 के विज्ञापन के आधार पर ही नियुक्ति करने की अपील की है. उन्होंने 2011 के विज्ञापन से नियुक्ति को चुनौती दी है. ऐसे में हजारो छात्रों की निगाहे आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी रहेगी ..
    .
    ..
    .
    अब जिसको ऊपर आना है वो आ जाए नही तो यहाँ पड़े रहे !

    ReplyDelete
  43. Wht r the chance for obc 67.04 in science aplied in 26 distrct

    ReplyDelete
  44. Pyari anjli-misscal ka mtlab u ar selected and i want to........
    .

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।