/* remove this */

Sunday, March 11, 2012

Make Reservation Otherwise Agitation

आरक्षण नहीं तो करेंगे आंदोलन
( Make Reservation Otherwise Agitation )


प्रतापगढ़। अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ की शनिवार को नगरपालिका परिसर में जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला परामर्शदाता नेतराम मेघवाल थे। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जटिया ने की। संघ के  प्रवक्ता मुकेश धोबी ने बताया कि बैठक में अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को आरक्षण के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सुरेश जटिया ने कहा कि प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति का सामान्य आरक्षण सोलह प्रतिशत यथावत रखते हुए ट्राईबल स्पेशल प्लान का पांच प्रतिशत लागु किया जाए।

साथ ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में ट्राईबल स्पेशल प्लान के क्षेत्र के अभ्यर्थियों को छत्तीस प्रतिशत पर पात्र माना जाए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को उचित आरक्षण नहीं मिलने पर उन्हे मजबूरी में आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। संघ के जिला परामर्शदाता नेतराम मेघवाल ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती तो न्यायालय का सहारा भी लिया जाएगा।
 बैठक में राष्ट्रीय और राज्य अनुसूचित जाति आयोग, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, अनुसूचित जनजाति विभाग सचिव, राज्यपाल, क्षेत्रीय विधायक, संभागीय आयुक्त, अनुसूचित जाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष और शिक्षा निदेशक को इन मांगों के सम्बंध में ज्ञापन भेजने का भी निर्णय किया गया। बैठक में संघ के अरनोद, पीपलखूंट, धरियावद, छोटीसादड़ी तहसील के सदस्य मौजूद थे। संघ की अगली बैठक मंगलवार को नगरपालिका परिसर में होगी। जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

News : Rajasthan Patrika ( 11.3.12)
Read more...

Bumper Vacancies in Railway Last Date : 09/04/2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Government of India
Ministry of Railways
Railway Recruitment Board (RRB) 

Indian Railways Centralised Employment Notice No. 01/2012
Applications in the prescribed format are invited from eligible Indian Nationals for filling up of various jobs in different Railway Recruitment Boards (RRBs) and Zonal Railways  and other Railway organisation. Application should be sent directly to the respective RRBs / Zonal Ofifces :
  1. Sr. Section Engineers : 1403 posts of Civil, Mechanical, Electrical and S&T Departments
  2. Junior Engineer : 4784 posts of  Civil, Mechanical, Electrical and S&T Departments
  3. Senior P-Way Supervisor : 160 posts
  4. Chief Depot Material Superintendent : 37 posts
  5. Depot Material Superintendent  : 65 posts
Read more...

UPTET : Future of Youth entangled in complicated political vicissitudes

सियासी उलटफेर में उलझता युवाओं का भविष्य
(UPTET : Future of Youth entangled in complicated political vicissitudes )

बागपत। सियासी उलटफेर में युवाओं का भविष्य उलझकर रह गया है। मुलायम सिंह की सरकार ने विशिष्ट बीटीसी शुरू किया, तो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसे समाप्त करके टीईटी शुरू करा दिया। अब फिर से टीईटी को समाप्त कर विशिष्ट बीटीसी शुरू करने की तैयारी है। इसी प्रकार सिपाहियों की भर्ती में भी युवा उलझ गए हैं। इस उलटफेर में लाखों अभ्यर्थियों की उम्र ही निकल गई। सियासी मतभेद ने युवाओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
इस तरह के उलटफेर में युवाओं का भविष्य बनने के बजाय गर्त की ओर ही जा रहा है। युवा कहीं प्राइवेट जॉब करने लायक भी नहीं रह पा रहा है। एक सरकार की योजना को दूसरी सरकार आकर रोक रही है और अपनी नीति के अनुसार योजना चला रही है, जब तक युवा तैयारी करते हैं और परीक्षा देते हैं, तब तक दूसरी सरकार आकर उसे रोककर अपनी योजना लागू कर रही है। इस सियासी उलटफेर ने युवाओं के भविष्य को पूरी तरह से उलझाकर रख दिया है।
पहले मुलायम सिंह यादव की सरकार ने पुलिस भर्ती खोली तो मायावती की सरकार बनते ही उस पर रोक लगा दी। युवा कई वर्ष तक अधर में लटके रह गए। पहले से बीटीसी के तहत परीक्षा कराकर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा था, लेकिन मुलायम सरकार ने विशिष्ट बीटीसी शुरू की, इसके बाद मायावती सरकार ने विशिष्ट बीटीसी को समाप्त कर दिया और शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी शुरू कर दी।अभी इसमें एक भी भर्ती नहीं हो पाई थी कि मायावती सरकार चली गई और मुलायम सिंह की सरकार बनने लगी। उन्होंने आने से पहले ही खुलासा कर दिया कि विशिष्ट बीटीसी को फिर से शुरू किया जाएगा और टीईटी को फिलहाल रोका जाएगा। ऐसी ही अन्य कई योजनाएं हैं, जिन्हें एक सरकार शुरू करती है तो दूसरी उसे रोक देती है।
सियासत के इस खेल में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लाखों अभ्यर्थियों की तो उम्र ही इस सियासत की भेंट चढ़ गई और वे अब न इधर के रहे और न उधर के। प्राइवेट सेक्टर भी कम उम्र के युवाओं को वरीयता दे रहा है। ऐसे में इन युवाओं के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। क्या ऐसे ही नई पीढ़ी को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, क्या बनने से पहले ही युवाओं का भविष्य सियासी भंवर में डोलता रहेगा। इस स्थिति पर राजनीतिज्ञों को विचार करना होगा।

News : Amar Ujala ( 11.3.12)

A Comment made by a Blog Visitor (May be useful to you) -
BLOG EDITOR JI meri aapse request hai k humare friends ne jo logo ko suchnaye pahuchane k lie sms group banaya hai aap bhi usko promote karen isse un logo ko bhi information mil sakegi jo internet se door hai plz support us.. type 1 sms- JOIN JobAajTak and send to- 9219592195 daily updates msg se lene k lie plz publish thanks..

*********
Read more...

टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग

टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग


आजमगढ़। सहायक अध्यापकों की नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मेहता पार्क में धरना दिया। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि चाहे जो भी पार्टी सत्ता में आए हमारी नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर होनी चाहिए। पूर्व प्रेषित नियमावली में कोई भी हस्तक्षेप होता है तो सभी टीईटी अभ्यर्थी आंदोलन को बाध्य होंगे। वक्ताओं ने आगे कहा कि योग्य बेरोजगारों को सरकार केवल फंसाने का काम करती है। जब जूनियर की वैकेंसी आनी नहीं थी तो उच्च प्राथमिक की परीक्षा हमसे क्यों ली गई। सरकारें हमें लालीपाप दिखाकर हमारा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण कर रही है। वक्ताओं ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग संघर्ष के लिए तैयार रहें। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा। धरने को आजाद यादव, उमेश वर्मा, अखिलेश भारती, सुरेश सरोज, अरविंद आदि ने संबोधित किया। धरने में सुबाष, सुरेंद्र, प्रीतम, चंद्रभान, हरिगेन, अरविंद वर्मा, राजू प्रसाद, सौरभ श्रीवास्तव, सतीश कुमार, अजीत कुमार, इंद्रजीत, राजीव कुमार, दिनेश कुमार, अभयराज, सुरेश चंद्र, रामविलास, बृजेश जैसवार, प्रशांत सागर, सुरेश सरोज, सुबाष चंद, उमेश वर्मा, संतोष कुमार मौर्य आदि उपस्थित थे।

News : Amar Ujala (11.3.12)
Read more...

UPTET Merrut : TET Berojgar Sangh will sit on Hunger Strike

अनशन पर बैठेगा टीईटी बेरोजगार संघ(UPTET Merrut : TET Berojgar Sangh will sit on Hunger Strike)

मेरठ: उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ ने प्रदेश में पिछले वर्ष आयोजित टीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने की मांग कर रहा है। बेरोजगार संघ ने कहा कि शासन-प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है इसलिए संघ ने 12 मार्च को चौ. चरण सिंह पार्क में अनशन का कार्यक्रम तय किया है। आयोजकों ने इस अनशन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थियों को पूरे मंडल से पहुंचने की अपील की है।

News : jagran (11.3.12)
Read more...

UPTET Azamgarh : PRT Selection should be through Merit of TET Candidates

मेरिट के आधार पर हो टीईटी अभ्यर्थियों का चयन(UPTET Azamgarh : PRT Selection should be through Merit of TET Candidates)

आजमगढ़: बीते दिवस संपन्न हुई टीईटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से मेरिट के आधार पर यथाशीघ्र चयन करने की मांग किया। इस संदर्भ में शनिवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भी भेजा। इससे पूर्व कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि परीक्षा संपन्न हुए लगभग छह माह होने जा रहा है लेकिन नियुक्ति आज तक नहीं हुई। यह सब पूर्व सरकार की लापरवाही का परिणाम है। वक्ताओं ने कहा कि परीक्षा में धांधली करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। जो अभ्यर्थी सफल हो गये हैं उनका मेरिट के आधार पर चयन कर शीघ्र नियुक्ति की जाय जिससे उनकी आर्थिक समस्या का समाधान हो सके।

इस दौरान सुशील कुमार पांडेय, शीर्ष यादव, उमेश यादव, सतीश कुमार, अजीत कुमार, इंद्रजीत, राजीव कुमार, दिनेश कुमार, अभयराज, सुरेश चंद, राम विलास, बृजेश जायसवाल, प्रशांत सागर, सुरेश सरोज, उमेश वर्मा, संतोष कुमार, पंकज आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (10.3.12)
Read more...

Saturday, March 10, 2012

UPTET : TET Candidates gets HOPE


टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में जगी आस


(UPTET : TET Candidates gets HOPE )

सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मताधिकार का सदुपयोग कर प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। अब सपा सरकार को टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ करने की पहल करनी चाहिए





उक्त बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा की सिद्घार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में सम्पन्न हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि अध्यापक चयन में पूर्व में विज्ञापन में प्रकाशित शर्तो के विपरीत शासन स्तर पर यदि कोई निर्णय अभ्यर्थियों के हितों की अनदेखी कर लिया गया तो मोर्चा प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजा देगा। व्यापक रणनीति के तहत आगामी 14 मार्च को डुमरियागंज के बेदौला चौराहा स्थित सरस्वती इंटर कालेज पर 3 बजे से, 16 मार्च को शोहरतगढ़ स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में बैठक व 17 मार्च को कलेक्ट्रेट में बैठक कर 11 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपनें का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कमलेश पाण्डेय, अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र त्रिपाठी, रमेश गुप्ता, सुभाष गौड़, आलोक मिश्रा, अयाज अहमद मौजूद रहे।


News : Jagran (10.3.12)
Read more...

UPTET Allahabad Highcourt : TET Eligibility is waived in Some Special Cases

UPTET - Allahabad Highcourt : TET Eligibility is waived in Some Special Cases

See Case Details -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 18 
Case :- WRIT - A No. - 10292 of 2012 
Petitioner :- Km. Manju Rani 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- P.N. Ojha,Ashok Khare 
Respondent Counsel :- C.S.C. 

Hon'ble Sunil Hali,J. 
Heard learned counsel for the parties and perused the material on record. 
With the consent of learned counsel for the parties the mater is taken up for disposal at admission stage. 
It is contended by learned counsel for the petitioner is that selection process was initiated for making appointment of Assistant Teachers in the Primary School after obtaining prior approval of the concerned authorities and petitioner has been selected and for its approval matter was referred to the DIOS along with requisite papers of selection


Grievance of the� petitioner is that while the process for approval was pending an objection has been raised that the State of UP has provided that the teachers eligibility test be part of the selection process which is in the present case has not been done
In this behalf petitioner has placed on reliance various orders dated 14.10.2011, 22.12.2011, 23.12.2011, 12.5.2011 and 31.12.2011 whereby the State Government� in similarly situated circumstances has granted approval of Assistant Teacher in Primary Section in which selected/appointed teachers were not required to obtain the Teachers Eligibility Test Certificate.� 
It is further contended that once the selection process has been concluded changing the norms of the selection is not permissible
Considering the facts and circumstances of the case, the writ petition is finally disposed of with the direction that the respondents shall accord approval to the appointment of petitioner and necessary order for approval of the petitioner's appointment shall be issued within a period of two months from the date of production of certified copy of this order; provided the following conditions are satisfied:- 

(a) That selection process had been initiated and had been concluded in accordance with law and the petitioner is eligible to hold the post; 
(b)� That in case the condition of appearing in the Teachers Eligibility Test has not been invoked in respect of all other persons who have been appointed and in whose case approval has been granted vide order dated 4.10.2011, 22.12.2011, 23.12.2011, 12.5.2011 and 31.12.2011 as relied upon by the petitioner the same treatment shall be given to the case of the petitioner also. 
Order Date :- 27.2.2012 
RKS/ 

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1713115
Read more...

UPTET : TET Candidates Made Strategy


टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई रणनीति


(UPTET : TET Candidates Made Strategy )

लालगंज, प्रतापगढ़ : स्थानीय तहसील मुख्यालय पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की एक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने आगे होने वाले आन्दोलन की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिनकर तिवारी ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द टीईटी की मेरिट के आधार पर बेसिक शिक्षा में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए तथा भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएबैठक में यह भी मांग की गयी कि भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के संदर्भ में सरकार अपना पक्ष प्रभावी ढंग से रखे, जिससे भर्ती प्रक्रिया पर लगी रुकवाट दूर हो सके। बैठक में विष्णु सिंह, श्याम मूर्ति द्विवेदी, धर्मेन्द्र, राजकुमार, एसएन त्रिपाठी, अपर्णारानी, श्रुति मिश्रा, जया पाण्डेय, आशीष मिश्र, अनिमेष शुक्ला, सुनील शुक्ला, मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

News : Jagran ( 9.3.12)
Read more...

UPTET : Drafts are NOT returning to TET Candidates

नहीं वापस किये जा रहे ड्राफ्ट
(UPTET : Drafts are NOT returning to TET Candidates)

बरेली। स्पष्ट आदेश के बाद भी टीईटी के अभ्यर्थियों को एक से अधिक जमा बैंक ड्राफ्ट वापस नहीं किये जा रहे हैं। पुराना शहर के चन्द्र सेन राठौर ने बताया कि अभ्यर्थियों से 23 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे। बाद में यह समय सीमा नौ जनवरी तक बढ़ा दी गई। आदेश में कहा गया था कि जिन आवेदनपत्रों के साथ एक से अधिक डाफ्ट मिलेंगे उन्हें लौटा दिया जाएगा

News : Amar Ujala (10.3.12)
Read more...

Only CTET Passed Candidates having chance in Government Aided Schools

सीटीईटी पास शिक्षकों को ही मिलेगा मौका
(Only CTET Qualified Candidates having chance in Government Aided Schools)


प्रीत विहार। केवल सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास अभ्यर्थियों को ही सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बहाल होने का मौका मिल सकेगा। ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की बहाली में बिना सीटीईटी पास अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकार करना एकदम गलत होगा। यह किसी भी रुप में स्वीकार्य नहीं होगा। यह सारी बातें शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी करते हुए स्कूलों से कही। दरअसल निदेशालय को इस बात की सूचना मिली है कि अभी भी शिक्षकों की बहाली में कई स्कूलों की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदनों को स्वीकार किया जा रहा है, जो सीटीईटी परीक्षा क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में इस बात के ज्यादा संकेत निदेशालय को मिले हैं। निदेशालय ने ऐसे स्कूलों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा निदेशक अमीत सिंगला की ओर से जारी निर्देशों में साफ कहा गया है कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में उन्हीं अभ्यर्थियों के आवेदनों को शिक्षकों की बहाली के लिए स्वीकार किया जाएगा, जिन्होंने सीटीईटी परीक्षा पास कर ली हो।
उनका साफ कहना है कि इस बारे में पहले से दिए गए नोटिफिकेशन और शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों का पालन सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को करना होगा। बावजूद इसके कोई स्कूल ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है


News : Amar Ujala

Read more...

Friday, March 9, 2012

UPTET : 204676 Applications Confined in DIET Jhansi


डायट में कैद हैं 20,476 आवेदन


(UPTET : 204676 TET Candidates Applications Confined in DIET Jhansi )

झांसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास 20,476 अभ्यर्थियों के आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कैद होकर रह गए हैं। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद की चयन प्रक्रिया रद्द होने का संकट मंडरा रहा है। 
प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापक बनने के लिए बीते वर्ष टीईटी का आयोजन किया गया था। प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को सौंपी गई थी। तदुपरांत, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती हेतु टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को केवल पांच जनपदों में आवेदन करने की छूट दी गई थी, बाद में इस प्रतिबंध को हटा दिया गया था, जिसके चलते ज्यादातर अभ्यर्थियों द्वारा दर्जनों जनपदों में आवेदन किए गए थे। खासतौर पर अभ्यर्थियों का ध्यान उन जनपदों की ओर था, जहां रिक्त स्थानों की संख्या अधिक थी। 
हालांकि, झांसी में महज 50 रिक्त पदों के सापेक्ष आवेदन मांगे गए थे, इसके बाद भी यहां डायट को 20,476 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके बाद चयन प्रक्रिया विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में फंस कर रह गई। लेकिन, 09 मार्च को आचार संहिता भी समाप्त हो गई है, बावजूद अभ्यर्थियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने से उन्हें अपने सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि चुनाव के दरम्यान सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी के सत्ता में आने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई थी। उनकी इस घोषणा का अभ्यर्थियों द्वारा विरोध भी किया गया था। इसके अलावा परीक्षा में व्याप्त गड़बड़ी के उजागर होने से भी टीईटी पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं। जबकि, डायट अपनी ओर से पूरी तैयार कर चुका है। आवेदन को छंटाई कर उन्हें सूचीबद्ध किया जा चुका है। शासन की हरी झंडी मिलते ही चयन सूची जारी करने की पूरी तैयारी है।

News : Amar Ujala ( 10.3.12)

Read more...

HTET Haryana : Criticizing for eligibility exam in Promotions


पदोन्नति में पात्रता परीक्षा लगाने की आलोचना की


(HTET Haryana : Criticizing for eligibility exam in Promotions )


जींद, जासंकें : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने पदोन्नति में अध्यापक पात्रता परीक्षा की शर्त लगाए जाने पर चिंता प्रकट की है। वही संगठन ने शिक्षकों के मुद्दों पर विधिवत मंच तैयार करने का आग्रह किया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक व उप महासचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सेवा नियमों में पदोन्नति में पात्रता परीक्षा की शर्त नहीं है। फिर भी 37 प्राथमिक शिक्षकों की गणित मास्टर पर पदोन्नति पात्रता परीक्षा पास न होने की शर्त लगाते हुए रोकी गई है। उल्लेखनीय है कि 37 प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग भी हो चुकी थी, लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी पदोन्नति आदेश न जारी होने पर सूचना मिली है कि पात्रता परीक्षा की शर्त लगाकर उनकी पदोन्नतियां रोकी गई है। शिक्षकों नेताओं ने आशंका व्यक्त की कि भविष्य में प्राध्यापक व मुख्याध्यापक पदों पर भी यह शर्त लगाई जा सकती है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा व शिक्षक से जुडे़ गंभीर मसले हैं। उन पर विभाग व सरकार ने व्यापक चर्चा हेतु विधिवत मंच तैयार किया जाना चाहिए। शिक्षक नेताओं ने कहा कि एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हालत अनुसार फैसले लेने व सभी मुद्दों पर चर्चा हेतु 18 मार्च को जींद में बुलाई गई है।

News : Jagran
Read more...

CTET : Tough Exam, Many teachers become ineligible


कड़ी परीक्षा, अयोग्य साबित हो रहे शिक्षक


(CTET : Tough Exam, Many teachers become ineligible )


मेरठ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संचालित स्कूलों का शिक्षक बनना आसान नहीं रह गया है। जिस तरह से हर साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कठिन हो रही है। अभी घोषित परिणाम में सफल होने वाले भावी शिक्षकों का प्रतिशत काफी कम है
सीबीएसई की ओर से दूसरी बार शिक्षकों की पात्रता परीक्षा हुई थी, उसमें करीब साढ़े आठ लाख उम्मीदवारों में केवल 55,422 योग्य पाए गए हैं। बाकि करीब 94 फीसदी बोर्ड की नजर में अयोग्य साबित हुए हैं। पिछले साल सीटीईटी में महज आठ फीसदी उम्मीदवार सफल हुए थे। सीटीईटी में इस तरह खराब रिजल्ट के पीछे कठिन परीक्षा को दोषी बताया जा रहा है। इस साल सीटीईटी देने वाली शास्त्रीनगर की आरती खुराना ने बताया कि हर साल परीक्षा का पैटर्न कठिन से कठिनतर हो रही है। इसके अलावा परीक्षा के समय जो सेंटर भरा जाता है, उसे भी बदल दिया जाता है। जिसके विषय में वे शिकायत भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा सेंटर भरा था, ऐन वक्त पर लखनऊ कर दिया गया। लखनऊ जाकर उन्हें परीक्षा देनी पड़ी। इससे काफी असुविधा हुई। अन्य अभ्यर्थियों ने भी सीटीईटी की प्रक्रिया को असहज बताया


News : Jagran ( 9.3.12)
Read more...

Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange



रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार
(Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange )

मेरठ : सूबे में सपा की बहुमत वाली सरकार आने के बाद बेरोजगार युवकों के सपने तैरने लगे हैं। पिछले साल सपा की सरकार में पांच सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता पाने वाले से लेकर पहली बार भत्ते की कतार में खड़े बेरोजगार युवकों की भीड़ शुक्रवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय पर दिखी। सभी इस उम्मीद में हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद नई सरकार उन्हें एक हजार रुपये महीने का भत्ता देगी।
दो दिन (बुधवार, गुरुवार) होली की छुट्टी के बाद शुक्रवार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय का आफिस खुला। उसके साथ ही बेरोजगार युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन चला। कार्यालय 10 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार होने और 11 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहेगा। सोमवार (12 मार्च) को खुलेगा। ऐसे में एक दिन कार्यालय खुलने पर शाम तक हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुछ पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, वे रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने पहुंचे।
--------
इंसेट
कतार में 70 हजार बेरोजगार
जिले में फरवरी 2012 तक करीब 70 हजार से अधिक युवक-युवतियों के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हैं। पूर्व सरकार में रोजगार कार्यालय में एक दिन में कभी कभार कोई रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचता था, उसमें भी अधिकांश वही लोग पहुंचते थे, जिनके पास कोई टेक्निकल डिग्री, डिप्लोमा था जो यह मानकर रजिस्ट्रेशन कराते थे, कहीं से उन्हें बुलावा आ जाएगा। सरकार बदलते ही, सामान्य डिग्री यानी की बीए, एमए करने वाले युवक युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने लगे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएन लाल ने बताया कि इस सीजन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यह पहली भीड़ है।
ये कैसा आनलाइन
रोजगार कार्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू तो हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कार्यालय जाना पड़ रहा है। डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सेवायोजन डॉट ओआरजी साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रोजगार कार्यालय में आना पड़ रहा है
भत्ते का क्या करोगे
-सिसौली के अनुज ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के फार्म भरने का खर्च आ जाएगा।
- पल्लवपुरम के राकेश ने कहा मोबाइल और पेट्रोल का खर्चा निकलेगा।
-गगोल के साजिद का कहना है कि बेटी के पढ़ाई का खर्चा निकल जाएगा।
- न्यू मोहनपुरी की नजमा ने कहा पोस्ट आफिस में आरडी खोल दूंगी।

News : Jagran (09.03.12)
***********

भत्ते के लिए फिर खाई 'चोट'



कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेवायोजन कार्यालय में फिर वही नजारा देखने को मिला जैसा सोमवार को था। अभ्यर्थियों ने बेरोजगारी भत्ते की आस में लाठी खाई। भगदड़ में महिलाएं एक-दूसरे पर गिर पड़ीं। किसी का मोबाइल गायब हुआ तो किसी के प्रमाणपत्र खो गए। पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की के बीच बेरोजगारों ने पंजीकरण भी कराया।

Read more...

RTET Rahasthan : Stay Removed from Teachers Recruitment

शिक्षक भर्ती से रोक हटी
(RTET Rahasthan : Stay Removed from Teachers Recruitment )


जोधपुर। राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी अंतरिम रोक हाईकोर्ट ने सोमवार को हटा दी। वरिष न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी एवं न्यायाधीश चांदमल तोतला की खण्डपीठ ने राज्य सरकार की विशेष अपील सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

पीठ ने कहा कि अगली सुनवाई तक भर्ती प्रक्रिया को रोकने वाला एकल पीठ का आदेश प्रभावी नहीं होगा। हाईकोर्ट ने जिला परिषदों को आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी मुक्त कर दिया। सनद रहे कि हाईकोर्ट की एकल पीठ के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने गत 3 मार्च को स्व-प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर जिला परिषदों के जरिए भर्ती प्रक्रिया 13 मार्च तक स्थगित की थी। देवीसिंह एवं अन्य को अस्थायी रूप से शिक्षक भर्ती में शामिल करने की गुहार पर खण्डपीठ ने कहा कि एकलपीठ इस पर सुनवाई कर सकती है। एकलपीठ में 13 मार्च को सुनवाई होगी।

केन्द्र व राज्य को नोटिस
खण्डपीठ ने भीलवाड़ा के राधेश्याम व अन्य तथा जालोर के भीनमाल निवासी प्रकाशचंद्र बिश्नोई की याचिकाओं पर राज्य व केन्द्र सरकार सहित एससीटीई एवं अन्य पक्षकारों को नोटिस दिया है। प्रार्थियों का कहना था कि भर्ती में बीएसटीसी वालों को केवल प्राथमिक (5वीं कक्षा), वहीं बीएडधारकों को पहली से 8वीं तक के लिए योग्य माना है। उन्होंने इसे नियमों के आधार पर चुनौती दी।


News : Rajasthan Patrika

Read more...

RTET - Rajasthan Highcourt : Intrim Stay on Recruitment of Grade IIIrd Teacher Recruitment

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती - HC ने अंतरिम रोक लगा दी(RTET - Rajasthan Highcourt : Intrim Stay on Recruitment of Grade IIIrd Teacher Recruitment)

जोधपुर। जिला परिषदों के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पर उच्च न्यायालय ने शनिवार को अंतरिम रोक लगा दी। न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने शिक्षक भर्ती व टेट के संबंध में जोधपुर जिले के देवीसिंह सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए स्व-प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर यह आदेश पारित किया।
 

बन जाएगी असमानता की स्थिति

व्यास ने कठोर मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह सरकार बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जिला स्तर की भर्ती में कई योग्य अभ्यर्थी सीमित दायरे में बंध जाएंगे। हर जिले की अलग वरीयता सूची बनेगी और किसी एक जिले में आवेदन करने वाला अभ्यर्थी दूसरे जिले में नियुक्ति भी नहीं पा सकेगा। ऎसे में बड़ी असमानता की स्थिति बन जाएगी। इस पर राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाघिवक्ता जीआर पूनिया का कहना था कि पंचायत राज नियमों में संशोधन के बाद यह व्यवस्था कायम की गई है। इससे पंचायत राज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को भी उचित ठहराया, लेकिन हाईकोर्ट उनकी दलीलों से सहमत नहीं हुआ।

 न्यायाधीश व्यास ने एक ही जिले के पदों के लिए आवेदन करने की बाध्यता को संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 के प्रावधानों के विपरीत मानते हुए राज्य के सभी जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया 13 मार्च तक स्थगित कर दी। साथ ही राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

 याचिकाकर्ता देवीसिंह एवं अन्य की ओर से अघिवक्ता कैलाश जांगिड़ व हरीश जांगिड़ ने दलील दी कि तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होना जरूरी है, लेकिन 30 मार्च 2011 के बाद अभी तक आर-टेट आयोजित नहीं हुआ। ऎसे में कई बीएड व बीएसटीसी योग्यताधारी इस भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे। राज्य के करीब छह लाख अभ्यर्थी इससे प्रभावित होंगे।

 याचिकाकर्ताओं ने आर टेट-2012 के आयोजन से पहले उन्हें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अस्थायी रूप से शामिल करने की गुहार लगाई। वहीं, एक अन्य याचिका में अघिवक्ता सुकेश भाटी ने टेट परीक्षा की उत्तर-तालिका (आंसर-शीट) को चुनौती दी। उनका कहना था कि गलत आंसर-शीट से प्रश्नपत्रों की जांच किए जाने के कारण याचिकाकर्ता किशनसिंह टेट उत्तीर्ण नहीं कर पाया। इन मामलों की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश व्यास ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर जिलेवार भर्ती पर रोक लगा दी।
Read more...

Thursday, March 8, 2012

HTET : Haryana to hold teachers eligibility test in July 2012

HTET : Haryana to hold teachers eligibility test in July 2012


Rohtak, Mar 4 (PTI) The Haryana Government will conduct the Teachers Eligibility Test in July, state Education Minister said today. A notification regarding the schedule of the test will be issued soon, Education and Social Welfare Minister Geeta Bhukkal told reporters in Jhajjar. The test is mandatory for the appointment of teachers in government and government-aided schools in the state. PTI CORR MNS
Read more...

UPTET Allahabad Highcourt : Mistakes made by candidate in OMR sheet causes rejection of candidature

UPTET Allahabad Highcourt : Mistakes made by candidate in OMR sheet causes rejection of candidature


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 10488 of 2012

Petitioner :- Nashim Khan
Respondent :- State Of U.P. & Another
Petitioner Counsel :- Manvendra Singh,Jagdev Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
The petitioner admits to have mentioned wrong roll number in Primary Level Teacher Eligibility Test held on 13.11.2011. Mandamus has been sought to permit correction thereof.
The examination is already over. Moreover it was already mentioned in the instruction contained in Answer Sheets that any discrepancy in entries made in OMR sheet will result in rejection of candidature. There is no scope of making any charge later on.
In the circumstances, I do not find any reason to grant any relief to the petitioner.
Dismissed.
Order Date :- 1.3.2012
KA


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?method=W&judgmentID=1726606
Read more...

RPSC Rajasthan Grade IInd Tecaher Recruitment Result Declared

RPSC: ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम
(Rajasthan Grade IInd Tecaher Recruitment Result Declared )

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अध्यापक ग्रेड सेकंड (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा 2011 के अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों का परिणाम सोमवार रात घोषित कर दिया है
 शेष दो विषयों हिंदी और सोशल साइंस के परिणाम मंगलवार को जारी हो सकते हैं। आयोग अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और आरक्षित सूची होली बाद जारी करेगा।

To See Result  (Visit follwing ) -

Mathematics ->  RPSC Grade 2nd Teacher Recruitment Result : Selected Candidates for Mathematics Subject

Science - >  RPSC Grade 2nd Teacher Recruitment Result : Selected Candidates for Science Subject


आयोग उपसचिव के मुताबिक गणित में 2 हजार 19, विज्ञान में 2 हजार 372 और अंग्रेजी में 2 हजार 370 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। कट ऑफ मार्क्‍स जारी कर दिए गए हैं। तीनों विषयों की परीक्षा 7 से 10 दिसंबर 2011 को आयोजित की गई थीं। आयोग द्वारा अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी जारी की जा रही है। यह सूची पूर्णतया अस्थाई अनंतिम है। इनकी पात्रता की जांच नहीं की गई है।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और भरे हुए आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के 21 मार्च तक आयोग कार्यालय को अवश्य भेज सकेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद इनकी पात्रता की जांच की जाएगी। इसके बाद स्पष्ट पाए गए पात्र अभ्यर्थियों के नाम विभाग को नियुक्ति के लिए अभिस्तावित किए जाएंगे।

आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और आरक्षित सूची अभी जारी नहीं की गई है। सोशल साइंस और हिंदी के परिणाम घोषित होने के बाद सभी विषयों में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व आरक्षित सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अब होली के बाद ही यह सूची जारी होने की संभावना है।

Read more...

Only 6% CTET Candidate Qualify Central Teacher Eligibility (CTET) 2012 Test

Only 6% CTET Candidate Qualify Central Teacher Eligibility (CTET) 2012 Test


94% teachers failed to qualify CTET

Across India, 94% teachers failed in the Central Teachers Eligibility Test (CTET) held for the second time in the country on January 29, 2012. In the first edition of CTET 86% teachers flunked and this year the figure has increased by 10%.
About 10.58 lakh teachers had applied for CTET exam but only 9 lakh took the test.

Sources from CBSE revealed that only 55422 faculties could manage to score minimum passing marks of 60%. Government introduced CTET exam in 2011 to upgrade the quality of teachers across India.

The CTET exam started by government is a compulsory test for anyone who wants to be appointed as a teacher in a government aided CBSE school and the test is likely to applied to private schools also in near future. This year CTET witnessed active participation of teachers with about 30% more teachers taking the test. Nagpur is reported to receive a tremendous response with 10 times rise in number of registrations.

A government file on CTET states that with the execution of Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act of 2009, large number of faculties will be recruited in India. So it becomes essential to filter the teachers with required abilities and right aptitude to face the challenges at primary and upper primary level of teaching.
Read more...

Wednesday, March 7, 2012

IBPS CWE for Probationary Officers (PO)/ Management Trainees Last date : 31-03-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com    Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
IBPS House, Post Box No.8587, Kandivali (East), Mumbai - 400101

IBPS, an autonomous body, has been authorised by the IBA and has received mandates from 19 Public Sector Banks to conduct the recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees posts twice in a year for their requirements.

2nd Common Written Examination (CWE) will be conducted by the IBPS as a per-requisites for selection of personnel for Probationary Officers (PO)/ Management Trainees posts in the following 19 Public Sector Bank.

  • Allahabad Banks / Andhra Bank/ Bank of Baroda/ Bank of India/ Bank of Maharashtra/ Canara Bank/ Central Bank of India/ Corporation Bank/ Dena Bank/ Indian Bank/ Indian Overseas Bank/ Oriental Bank of Commerce/ Punjab National Bank/ Punjab & Sind Bank/ Syndicate Bank/ Union Bank of India/ United Bank of India/ UCO Bank/ Vijaya Bank
Those will be successful in the Common Written Exam (CWE) will be given a scorecard (Like CAT exam of IIM) and may apply to any of the participating bank when they come up with their job vacancy and then these successful candidates have quote their personal details and their CWE scores.

Each of the bank will issue individual recruitment notifications, details of vacancies, eligibility criteria etc. separately.

Probationary Officer/ Management Trainee posts :
  • Age : 20-30 years, age relaxation as per rules for SC/ST/OBC/ PWDs/ Ex.-SM
  • Qualification : Graduate in any discipline.


Read more...

CTET : CTET Result Bad Again, Questions raised

सीटीईटी का रिजल्ट फिर रहा खराब, उठे सवाल(CTET : CTET Result Bad Again,  Questions raised )

नई दिल्ली :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का रिजल्ट आउट कर दिया। 8वीं क्लास तक टीचर बनने के लिए इस टेस्ट को पास करना जरूरी हो गया है। लेकिन इस टेस्ट के रिजल्ट से कई सवाल सामने आए हैं। टीचर बनने जा रहे ज्यादातर कैंडिडेट सीटीईटी को पास ही नहीं कर पा रहे। आंकड़ों से यह बात साफ हो जाती है। पिछले साल जून में हुए टेस्ट का रिजल्ट 7-9 पर्सेंट के बीच था, तो इस बार जनवरी में हुए टेस्ट में कैंडिडेट की परफॉर्मेंस और भी खराब रही है। वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.ctet.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

करीब 8 लाख कैंडिडेट्स ने किया था अप्लाई

सीटीईटी में दो पेपर होते हैं। जो कैंडिडेट प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर नंबर 1 में बैठना होता है और 6-8 तक का टीचर बनने के लिए पेपर दो क्वॉलिफाई करना होता है। जो कैंडिडेट 1-8 क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होते हैं। 29 जनवरी 2012 को हुए सीटीईटी के लिए 785227 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 55422 कैंडिडेट ही ऐसे रहे, जिन्होंने पेपर 1 या 2 या फिर दोनों पेपर पास किए हैं, यानी कुल रिजल्ट है करीब 7 पर्सेंट।

News : Navbharat Times (7.3.12)

Read more...

UPTET : Government Changed, Now what happens with TET

सरकार बदली, अब क्या होगा टीईटी का(UPTET : Government Changed, Now what happens with TET )

मेरठ: प्रदेश की राजनीति में उलटफेर व परीक्षा आयोजन में घोटाले के खुलासे और बसपा सरकार विदायी के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को लेकर संशय का बादल घिर गया है। सभी की निगाहें अब नई सरकार पर टिकी है, कि वह टीईटी को लेकर क्या निर्णय करेगी।

प्रदेश में बेसिक स्कूलों में करीब 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी पर टिकी हुई है। टीईटी के विज्ञापन को लेकर मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उधर, टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर सहित कई अधिकारी लपेटे में आए हुए हैं। पूर्व सरकार में टीईटी के नंबर के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके थे। अब प्रदेश में चुनावी समीकरण बदलने और सपा की सरकार बनने के बाद टीईटी का क्या होगा, इसे लेकर संशय के बादल गहरा गया है। टीईटी पास करके शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले अधिकांश युवक इस बात से चिंतित दिख रहे हैं, कहीं टीईटी को निरस्त कर दिया गया है तो उनका क्या होगा। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो यह मानकर चल रहा है कि सपा की सरकार शिक्षकों के हित में काम करती है,
ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति में कोई अवरोध नहीं खड़ा होगा।

उधर, बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में महिला शिक्षकों ने अपने मनपसंद जगह तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था। वे अपने तबादले को लेकर परेशान हैं। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से उन्हें उपर से आदेश मिलेगा। उसका वे पालन करेंगे।

News : Jagran (7.3.12)
Read more...

CTET Result Declared , Approx. 9 lakh Candidates appeared in Paper - I and Paper - II and 55422 Successful

सीटेट के नतीजे घोषित, 55,422 सफल(CTET Result Declared , Approx. 9 lakh Candidates appeared in Paper - I and Paper - II and 55422 Successful)

नई दिल्ली. स्कूल शिक्षकों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार कानून के तहत मानव संसाधन एवम विकास मंत्रालय की ओर से लागू सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट)-जनवरी 2012 के नतीजे आ गए हैं।


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 29 जनवरी, 2012 को हुई इस परीक्षा के लिए देशभर में 8 लाख 61 हजार 231 छात्र पंजीकृत हुए थे। हालांकि इनमें से 76 हजार 4 आवेदक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते परीक्षा स्थगित होने के चलते इसमें शामिल नहीं हो सके थे।


अब ये छात्र आगामी 5 मई को यह परीक्षा देंगे। बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सीटेट के लिए हुए पेपर-वन व पेपर-टू में कुल 55 हजार 422 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

पेपर-वन की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या जहां 3 लाख 73 हजार 926 थी, वहीं पेपर-टू के परीक्षार्थियों का आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 889 था। बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सीटेट के नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Read more...

85 फीसदी अंक वाले ही करेंगे आवेदन

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com/ 85 फीसदी अंक वाले ही करेंगे आवेदन

 नई दिल्ली, चौंकिए नहीं! वर्ष 2012-13 की दाखिला प्रक्रिया के दौरान नॉर्थ कैंपस में अधिक आवेदनों पर रोक लगाने के लिए डीयू प्रशासन ऐसी एडवाजरी जारी करने की योजना बना रहा है, जिसके तहत जिस छात्र के 85 फीसदी से कम अंक होंगे, उसे नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
डीयू के अधिकारिक सूत्र के अनुसार नॉर्थ कैंपस के एक-एक कॉलेज में दाखिले के लिए 50-50 हजार से अधिक आवेदन किए जाते हैं। इन आवेदनों में 90 फीसदी से अधिक छात्र ऐसे होते हैं, जिनका अंक प्रतिशत इतना नहीं होता कि वे कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट में स्थान पा सकें। ऐसे में कॉलेजों पर से फार्माें की छंटनी का का भार कम करने के लिए इस तरह की एडवाइजरी जारी करने पर विचार हो रहा है। क्योंकि पिछले कुछ वर्षो से देखने में आ रहा है कि नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में कॉमर्स, इकॉनोमिक्स ऑनर्स, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे पोपुलर कोर्सो के अलावा अन्य कोर्सो में भी कट ऑफ 85 फीसदी तक आते-आते नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में सीटें भर जाती हैं।

Read more...

Former Education Director along with 12 Accused in Court for Next Hearing on 16th March

पूर्व शिक्षा निदेशक समेत 12 आरोपी अदालत में पेश
(Former Education Director along with 12 Accused in Court for Next Hearing on 16th March)

कानपुर, हमारे संवाददाता: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मामले में पूर्व शिक्षा निदेशक समेत सभी 12 आरोपी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रमाबाई नगर की विशेष अदालत में पेश किये गये। मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी गई।

टीईटी में अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में घूस लेने के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन समेत 12 आरोपियों को अदालत लाया गया। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 309 में सभी का रिमांड बनाने के आदेश दिये और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप पत्र की कापी आरोपियों ने अदालत से मांगी। अधिवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि समय से आरोप पत्र की नकल तैयार नहीं हो पाई थी जिसके चलते मामले के आरोपियों को आरोप पत्र की कापी नहीं मिल सकी लिहाजा अगली पेशी में उन्हें कापी मुहैया हो सकेगी जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
------------
पुलिस की गाड़ी में आये संजय मोहन
पूर्व शिक्षा निदेशक इस बार जेल से पुलिस की गाड़ी पर आये और उसी से गये। गिरफ्तारी के वक्त अकबरपुर पुलिस उन्हें लालबत्ती लगी सरकारी गाड़ी से अदालत लायी थी और पेशी के बाद उसी से ले गयी थी। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद इस बार जेल पुलिस ने ऐसी कोई गलती नहीं की। अदालत में पेशी के बाद महज एक मिनट के लिए अपने एक रिश्तेदार से मिले और फिर माती जेल जाने के लिए रोड पर खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ गये। उनके साथ अन्य आरोपी भी लाये गये थे।

News : Jagran (7.3.12)
Read more...

Former Education Director along with 12 Accused in Court for Next Hearing on 16th March

पूर्व शिक्षा निदेशक समेत 12 आरोपी अदालत में पेश(Former Education Director along with 12  Accused in Court for Next Hearing on 16th March)

कानपुर, हमारे संवाददाता: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मामले में पूर्व शिक्षा निदेशक समेत सभी 12 आरोपी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रमाबाई नगर की विशेष अदालत में पेश किये गये। मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी गई।

टीईटी में अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में घूस लेने के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन समेत 12 आरोपियों को अदालत लाया गया। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 309 में सभी का रिमांड बनाने के आदेश दिये और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप पत्र की कापी आरोपियों ने अदालत से मांगी। अधिवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि समय से आरोप पत्र की नकल तैयार नहीं हो पाई थी जिसके चलते मामले के आरोपियों को आरोप पत्र की कापी नहीं मिल सकी लिहाजा अगली पेशी में उन्हें कापी मुहैया हो सकेगी जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
------------
पुलिस की गाड़ी में आये संजय मोहन
पूर्व शिक्षा निदेशक इस बार जेल से पुलिस की गाड़ी पर आये और उसी से गये। गिरफ्तारी के वक्त अकबरपुर पुलिस उन्हें लालबत्ती लगी सरकारी गाड़ी से अदालत लायी थी और पेशी के बाद उसी से ले गयी थी। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद इस बार जेल पुलिस ने ऐसी कोई गलती नहीं की। अदालत में पेशी के बाद महज एक मिनट के लिए अपने एक रिश्तेदार से मिले और फिर माती जेल जाने के लिए रोड पर खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ गये। उनके साथ अन्य आरोपी भी लाये गये थे।

News : Jagran (7.3.12)
Read more...

UPTET : TET Passed will NOT Play Holi

टीईटी उत्तीर्ण लोग नहीं मनाएंगे अभ्यर्थी होली (UPTET : TET Passed will NOT Play Holi )

मंझनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली पर शिक्षक भर्ती लंबित होने से परीक्षा पास करने छात्र और छात्राओं का गुस्सा फूटने लगा है। सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण युवकों ने मंझनपुर में प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में गए युवकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही न्याय की मांग की। ऐलान किया कि अबकी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी होली नहीं मनाएंगे और त्योहार के दिन सामूहिक उपवास पर रहेंगेेे। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जुटे टीईटी उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं ने तख्ती-बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए शासन से न्याय की गुहार लगाई। धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्र और छात्राओं ने होली नहीं मनाने, होलिका दहन के बजाय पुतला फूंकने और रंगों के खुशीभरे त्योहार के दिन सामूहिक उपवास रखने का ऐलान किया। धरने के बाद अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर प्रमोद साहू, रीतेश केसरवानी, विनोद कुमार, राकेश कुमार, रामबाबू, सुभाषचंद्र, सत्येंद्र सिंह यादव, राजकुमार, उमेश सिंह पटेल, राजकरन, रवींद्र सिंह, रमेश गौतम, अवनीश कुमार, नवनीत सिंह आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (7.3.12)
Read more...

Tuesday, March 6, 2012

During Voting, Effect of Unemployed Allowance current runs internally

मतदाताओं के बीच अंदर ही अंदर दौड़ा बेरोजगारी भत्ते का करंट( During Voting, Effect of Unemployed Allowance current runs internally)


उन्नाव, जागरण संवाददाता : मुलायम जो कहते हैं वो करते हैं कुछ ऐसी ही मतदाताओं के बीच पहचान रखने वाले सपा मुखिया का चुनावी घोषणा पत्र आंधी में बदल गया। बेरोजगारी भत्ता, टैबलेट, कन्या विद्याधन जैसे तमाम वादे मतदाताओं में करेंट बनकर दौड़ा। शायद यही कारण रहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत में सपा सत्तासीन हुई और जिले में भी छह में से पांच उम्मीदवार विधानसभा पहुंच गये।

वैसे भी सपा के के प्रति युवा मतदाताओं का रूझान काफी देखने को मिला। युवा मतदाता विक्की कुशवाहा कहते हैं कि सपा ने ही युवाओं के लिए सबसे अधिक काम किया। उनके प्रति सकारात्मक सोच रखी है। लोगों का कहना है कि हम लोग तो पहले ही सोच लिया था कि युवाओं के हित की बात करनी है तो सपा के लिए वोट करना होगा।
मीनाक्षी का मानना है कि इस बार मतदान से काफी पहले ही पांच वर्षो के भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था और
सपा की युवाओं के प्रति नीतियों ने तय कर दिया था कि सपा ही बेहतर विकल्प है।

इस सब के विपरीत सेवायोजन कार्यालय के बाहर उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़ से अहसास हो रहा था कि विधानसभा चुनाव में सपा के लिए लोगों के अंदर कितना रूझान रहा होगा। चुनाव परिणामों पर यदि नजर डाले निर्णायक की भूमिका में नजर आ रहे युवा मतदाताओं ने वास्तव में इस चुनाव में अपना असर दिखाया।

News : Jagran (6.3.12)
Read more...

UP ELECTION 2012 RESULT

UP ELECTION 2012  RESULT


SP - 55.6% , 224
BSP - 19.9% , 80
BJP - 11.7% , 47
CONG - 6.9% , 28
RLD - 2.2% , 9
Others - 3.7% , 15


Details Results of Uttar Pradesh

Read more...

UP Election Results 2012

UP Election Results 2012 : Seats, Candidates Name

Uttar Pradesh (UP) Election Results 2012 is declared today, Samajwadi Party (SP) emerge as clear winner in UP with 224 seats from 403 seats. UP Election Results 2012 seat wise, District wise, Candidates Name's List is mentioned below. BLOG FACEBOOK PROFILE - http://www.facebook.com/profile.php?id=100003229523165&ref=tn_tnmn (UPTET Prt)


TOTAL SEAT = 403/ 403

Samajwadi Party(SP) Seats: 224
Bahujan Samaj Party(BSP) Seats: 88
Bhartiya Janta Party(BJP) Seats: 47
Congress Seats: 28
RLD Seats: 9
Others Seats: 12

UP Election Results 2012 : Seats, Candidates Name
UP Election 2012 Winner on seat of Agra Cantt. is Gutiyari Lal Duwesh(BSP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Agra North is Jagan Prasad Garg(BJP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Agra Rural is Kali Charan Suman(BSP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Agra South is Yogendra Upadhyaya(BJP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Ajagara is Tribhuvan Ram(BSP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Akbarpur is Ram Murti Verma(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Akbarpur-Raniya is Ramswaroop Singh(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Alapur is Bheem Prasad Sonkar(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Aliganj is Rameshwar Singh(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Aligarh is Jafar Aalam(SP)-Wins

Read more...

Jharkhand TET : Full Marks for Wrong Answer

गलत प्रश्नों के भी मिलेंगे पूरे अंक(Jharkhand TET :  Full Marks for Wrong Answer )


रांची : सोमवार को हुई इंटर की गणित परीक्षा में जिन तीन प्रश्नों के सभी विकल्प गलत थे उनपर भी परीक्षार्थियों को पूरे अंक मिलेंगे। जैक अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि होली के बाद इस संबंध में जांच की जाएगी। विकल्प गलत होने पर परीक्षार्थियों को अंक मिलेंगे। गणित की परीक्षा में प्रश्नपत्र के प्रश्न संख्या पाच, सात और नौ के दिए गए चारों विकल्प गलत थे। इससे परीक्षार्थी असमंजस में पड़ गए थे।


Read more...

CTET Exam on 5th May 2012 in Punjab, Uttrakhand, Chandigarh, and Manipur

पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़ व मणिपुरी में सीटीईटी 5 मई को(CTET Exam on 5th May 2012 in Punjab, Uttrakhand, Chandigarh, and Manipur)

नई दिल्ली,जासं: सीबीएसई द्वारा देश भर में आयोजित सेंट्रल टीचर ईलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा देश के तीन राज्यों- पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आगामी 5 मई को होगी। यह जानकारी सीबीएसई ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।
बता दें कि विधानसभा चुनावों के चलते इन जगहों पर परीक्षा नहीं हो पाई थी, जबकि अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह परीक्षा जनवरी माह में ही हो गई थी।

News : Jagran
Read more...

CTET (Central Teachert Eligibility Test ) 2012 - Result Declared

CTET (Central Teachert Eligibility Test ) 2012 - Result Declared

To See Result , Visit - http://cbseresults.nic.in/ctet/ctet11.htm





Read more...

इजरायल ने ईरान पर एकतरफा सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया

इजरायल ने ईरान पर एकतरफा सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया

वाशिंगटन.इजरायल के प्रधानमंत्नी बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के समझाने के बावूजद ईरान पर एकतरफा सैन्य कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा है कि ईरान के परमाणु हथियारों के कारण मंडरा रहे खतरे के मद्देनजर वह देश की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगा सकते।

नेतन्याहू ने कल यहां हजारों की संख्या में मौजूद अमेरिकी यहूदियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेतन्याहू ने बातचीत में कहा था कि इजरायल को ईरान के खिलाफ बलप्रयोग की बजाय कूटनीतिक और प्रतिबंधों का रास्ता अपनाना चाहिए।

अमेरिका में इजरायल समर्थक संगठन अमेरिका इजरायल पब्लिक अफेयर्स कमेटी के बैनर तले इकट्ठा रिकार्ड संख्या में मौजूद यहूदियों के समक्ष कहा कि उनके देश ने पूरे संयम एवं धैर्य के साथ इस बात का इंतजार किया कि ईरान पर कूटनीति और प्रतिबंधों का असर हो जाय लेकिन समय ने बता दिया है कि ये उपाय बेअसर साबित हो रहे हैं।


उन्होंने कहा 'हममें से कोई भी अब और इंतजार नहीं कर सकता। इजरायल का प्रधानमंत्नी होने के नाते मैं अपने देश की जनता को सर्वनाश की छाया में नहीं जीने दूंगा। नेतन्याहू के इस संबोधन का लोगों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़ा के साथ स्वागत किया।'

Read more...

जीतते ही गुंडागर्दी? मीडिया पर हमला, गोली चलने से बच्चा मरा

जीतते ही गुंडागर्दी? मीडिया पर हमला, गोली चलने से बच्चा मरा

नई दिल्ली. पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों के ऐतिहासिक नतीजे आए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है जबकि पंजाब में 46 साल में पहली बार सत्‍तारूढ़ गठबंधन (शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी) की वापसी वापसी हुई है। उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए मिला-जुला नतीजा आया है। पार्टी को सीटों के मामले में तो थोड़ी बढ़त मिली है, लेकिन पार्टी के गढ़ अमेठी में कांग्रेसी प्रत्‍याशी अमिता सिंह और सलमान खुर्शीद की पत्‍नी की हार कांग्रेस के लिए बड़ा झटका लेकर आई।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों के रुझान मिल गए हैं। समाजवादी पार्टी 221 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 4 सीटों पर आगे चल रही है। सपा को पिछले चुनावों में 107 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार जीत मिलते ही लगता है कि सपा के कार्यकर्ता फिर से उत्पात पर उतर आए हैं। संभल में समाजवादी पार्टी की जीत के जश्न में गोली चलने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है। संभल के क्षेत्राधिकारी (पुलिस) ने दैनिकभास्करडॉटकॉम से बातचीत में कहा, 'समाजवादी पार्टी की जीत के जश्न के दौरान फायरिंग की जा रही थी जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।'

वहीं, टीवी रिपोर्ट के मुताबिक सपा के कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद झांसी में मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया। मीडियाकर्मी झांसी के बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज (बीकेडी) के अंदर फंसे हुए हैं। बाहर सपा के हथियारबंद कार्यकर्ता खडे़ हैं। सपा के कार्यकर्ताओं के हमले में पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। इस बारे में विस्तृत ब्योरा अभी नहीं आया है।
इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि मायावती की मूर्तियों को नहीं छुआ जाएगा लेकिन पार्क में जहां भी अतिरिक्त जगह है, वहां अस्पताल वगैरह बनाया जा सकता है।

Read more...

Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

अफवाहों से बढ़ी भीड़, पुलिस ने चटकायीं लाठियां(Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

बंद रहेगा सेवायोजन कार्यालय अब 12 से होगा पंजीयन -
उन्नाव, जागरण संवाददाता : अभी न तो प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तय है और न ही कौन सी योजना लागू होगी इसका कुछ अता-पता। लेकिन सेवायोजन कार्यालय के बाहर का नजारा कुछ ऐसा है कि माने चुनावी घोषणा पत्रों में न होकर शासनादेश आ गया हो। बस पंजीयन कराया और लो मिल गया बेरोजगारी भत्ता। इन्ही अफवाहों का असर है कि सेवायोजन कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी है। हर कोई किसी भी दशा में तत्काल पंजीकरण कराने को कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई भोर पहर से ही आकर पंजीकरण कराने को लग जाता है तो कोई पूरे परिवार के साथ खाना पानी लेकर वहां पहुंच रहा है।

सोमवार को सेवायोजन कार्यालय के बाहर भारी भीड़ उमड़ी क्योंकि लोगों में तरह तरह की अफवाह थी कि होली के पहले जिनका पंजीयन हो गया उन्हीं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता। आज अंतिम तिथि इसके बाद पंजीयन नहीं होगा। इन्हीं अफवाहों के कारण पंजीकरण कराने वाली की भीड़ कुछ इस अंदाज में उमड़ी कि सारा नजारा देखते ही बना। इस बीच पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वैसे भी सोमवार को भी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पंजीयन कराने को लेकर दो गुनी थी। इसी कारण से इसी बीच पुलिस को कई चक्रों में अपनी लाठी को चटकाना पड़ा। इस बीच कई महिलाओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
======================
कई युवतियां गर्मी और भीड़ के चलते हुई बेहोश
उन्नाव: सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में भीषण उमड़ी। दूसरी तरफ अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम का तापमान भी काफी अधिक करा। इसी सब के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी और भीड़ के कारण सोमवार को पंजीयन कराने के लिए आयी तीन युवतियां बेहोश होकर वहीं मैदान में गिर पड़ी। जिन्हें बाद में सेवायोजन अधिकारी ने अंदर बैठा कर पानी आदि दिया और उनका काम भी जल्दी करा घर विदा कर दिया।

Read more...

Employment Exchange : Unemployed women in Queue become Unconscious, System stirred

लाइन में लगीं युवतियां बेहोश, हड़कंप(Employment Exchange : Unemployed women in Queue become Unconscious, System stirred)

सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराने को उमड़ रही बेरोजगारों की फौज
प्रतापगढ़। सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए कड़ी धूप में घंटों लाइन में लगी दो युवतियां चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ीं। इससे कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महिला सिपाहियों ने दोनों को किसी तरह एक किनारे ले जाकर जमीन पर लिटाया।
जिले में बेरोजगारों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। जिला प्रशासन ने भीड़ पर काबू पाने के लिए मुख्यालय के अलावा अन्य तहसीलों में भी पंजीकरण का कार्य शुरू करा दिया है। इसके बावजूद सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना यहां दो से ढाई हजार युवक और युवतियों का पंजीकरण हो रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही बेरोजगारों की भीड़ कार्यालय में उमड़ पड़ी। हालांकि पुलिस बल तैनात होने के कारण लोग लाइन में लगकर ही अपना पंजीयन करा रहे थे, लेकिन सुबह से धूप में घंटों लाइन में लगे लोग गर्मी से बेहाल हो गए। दोपहर डेढ़ बजे के बाद अचानक लाइन में खड़ी गड़वारा की उर्मिला और कटरा मेंदनीगंज की शाबिना गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। वहीं युवतियों के बेहोश होने की जानकारी होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महिला सिपाहियों ने दोनों को उठाकर पेड़ की छांव में ले गई और पानी के छींटे मारने लगीं। तब कहीं जाकर दोनों को होश आया।

News : Amar Ujala (6.3.12)
******************

रोजगार दफ्तर पर आईं महिलाओं पर बरसीं लाठियां

Read more...

UPTET : Angry TET Candidates Candidates made Agitation

नाराज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
(UPTET Barabanki : Angry TET Candidates Candidates made Agitation)


बाराबंकी। टीईटी उत्तीर्ण महासंघ की गन्ना कार्यालय में हुई सभा से पहले युवाआें ने यहां प्रदर्शन किया। इन लोगों ने भर्ती के नाम पर शासन के रवैये की कड़ी आलोचना की।

अध्यक्षता करते हुए रजनीश वर्मा ने कहा कि बेसिक प्रशिक्षु भर्ती में बार-बार रोड़े अटकाए जा रहे हैं। भर्ती के नाम पर हमारा मानसिक आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जब टीईटी परीक्षा ली गई जो शिक्षक बनने की उम्मीद बंधी। लेकिन उसमें शिक्षा माफिया हावी हो गए। जो भर्ती निरस्त कर अपना पेट भरना चाहते है। संचालन करते हुए उमाशंकर यादव ने कहा कि भर्ती के लिए हम सड़क पर संघर्ष करने के साथ ही कोर्ट के जरिए लड़ाई लड़ेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक वर्मा ने कहा कि शिक्षक भर्ती जल्द प्रारंभ की जाए। बैठक में विशाल गुप्त, सच्चिदानंद, रंजीत सिंह, जितेंद्र, शैलेंद्र, रहमत अली, रईस, कासिम, हरिहर, सरिता, पवन, सुशील, धीरज आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

UPTET : TET Morcha starts Agitation on Road

सड़कों पर संघर्ष करेगा टीईटी मोर्चा(UPTET : TET Morcha starts Agitation on Road)

फर्रुखाबाद। हक की लड़ाई के लिए संघर्ष मोर्चा सड़कों पर उतरेगा। टीईटी छात्रों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। सदस्यों ने चरणबद्ध तरीके से आदोलन तेज किए जाने की बात कही है।रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की उत्सव भवन में बैठक हुई। बैठकमें मोर्चा की उपाध्यक्ष कंचन कटियार ने कहा कि नारी हक की लड़ाई लड़ना जानती है। कविता शुक्ला ने अब और अन्याय बर्दाश्त न होने की आवाज उठाई। रागिनी पाल ने कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। सरकार ने हमें धोखा दिया है। अब मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। बैठक में रविंद्र दिवाकर, आशीष पाल, कैलाश चंद्र, राजीव कटियार, अनुरोध तिवारी, हरिओम वर्मा, अनुज कटियार, पंकज चौहान, अतुल सिंह, लोकेंद्र शाक्य, अतुल द्विवेदी, सोनू यादव, निखिल शाक्य, सुखवीर सिंह यादव, अश्वनी माथुर, विपिन त्रिवेदी मौजूद रहे।
कमालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक टीईटी संघर्ष मोर्चा की ब्लाक स्तरीय बैठक मौर्चा के सचिव पंकज चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें टीईटी उर्तीण युवकों की चयन प्रक्रिया विज्ञप्ति के अनुसार करने तथा रूकी हुई विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि सरकार ने चयन प्रक्रिया पर रोक लगाकर हजारों युवकों ने की मेहनत पर पानी फेर दिया। बैठक में विनीत कुमार दुबे, जितेंद्र कुमार थे।

News : Amar Ujala ( 5.3.12) 
Read more...

UPTET : PRT Selection should be through Merit

मेरिट से हो अभ्यर्थियों का चयन
(UPTET : PRT Selection should be through Merit)

News link sent by amit singh through gmail. 
आजमगढ़ : बीते दिवस संपन्न हुई टीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया को तत्काल पूरी कराने की मांग की। शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों ने मेहता पार्क में बैठक कर प्रक्रिया में की जा रही देरी पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि सरकार के कारण अब उन्हें मानसिक, आर्थिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग चार माह से अभ्यर्थियों के लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। बेरोजगारी से एक तो वह पहले से परेशान थे अब चयनित होने के बाद भी उन्हें आर्थिक रुप से परेशान होना पड़ा रहा है। यदि भर्ती प्रक्रिया को यथाशीघ्र शुरू नहीं करायी गयी तो अभ्यर्थी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में उमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, राजीव कुमार , मनोज कुमार, मनोज चौहान, सुनील गौतम, राम भजन, विनोद कुमार, प्रशांत गुप्ता, बृजेश जायसवाल, चंद्रभान, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

News : Jagran ( 2.3.12)
***************
Pics Sent by Ravi Kant Trivedi through email to my gmail ID - sarkaridamad007@gmail.com



Read more...

UPTET : TET Candidates Demanded Appointment

टीईटी प्रशिक्षुओं ने की नियुक्ति की मांग

 (UPTET : TET Candidates Demanded Appointment)

लखीमपुर खीरी। यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में आयोजित की गई। बैठक में टीईटी प्रशिक्षुओं ने शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा है, कि चयन प्रक्रिया 2011 में निर्धारित टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार मानकर प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन किया जाए। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती से तुरंत रोक हटाकर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। भर्ती प्रक्रिया में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाए। बैठक में अध्यक्ष देवेश चंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, विधि सलाहकार बूटा सिंह, बीरेश जोशी,दिव्या शर्मा,शत्रुंजय मिश्र, रविप्रकाश शुक्ला, विमल तिवारी,लक्ष्मीकांत, दीपक कुमार वैश्य व निर्देश सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

 News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

Monday, March 5, 2012

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Many candidates are wandering here and there to search Sewa Yojan Karyalay (Employment Exachange of UP) Website

Here on this Blog Portal , You Found All Details -
उत्तर प्रदेश के सेवायोजन दफ्तरों से मुंह मोड़ चुके बेरोजगार अब चुनावी घोषणा पत्रों में बेरोजगारी भत्ते के ऐलान के बाद पंजीकरण कराने के लिए उमड़ने लगे हैं।बेरोजगारी भत्ते के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट पाने की उम्मीद में इंटरमीडिएट पास कर चुके लड़के लड़कियां भी रोजगार दफ्तरों में अपना नाम दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। भीड़ कम करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।शुक्रवार को ऑन लाइन प्रक्रिया का परीक्षण भी पूरा हो गया। बेरोजगार अपने कंप्यूटर या साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे

Read Completely , And Visit ONLINE WEBSITE TO REGISTER


Read more...

UPTET : Teacher Recruitment should be Completed, Whatever be compulsion


शिक्षक भर्ती पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो


(UPTET : Teacher Recruitment should be Completed, Whatever be compulsion )


रायबरेली, कार्यालय प्रतिनिधि : टीईटी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरु करने के लिये एकता संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। सदस्यों ने कहा कि शिक्षक भर्ती अविलंब पूरी कराई जाय। इसमें कोई भी हीलाहवाली बर्दास्त नही की जायेगी। अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।


विकास भवन के परिसर में रविवार को टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सफल महिला एवं पुरुष अभ्यार्थियों ने भाग लिया। मोर्चा के प्रांतीय कार्यकर्ता निर्भय सिंह ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में अभी लंबित है। इसका हम लोगो से कोई वास्ता नही है। सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करे अन्यथा आन्दोलन छेड़ा जायेगा। बैठक में शशांक त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो।

Read more...

UPTET Aligarh : Culprits Should Be Punished


दोषियों को मिले सजा
(UPTET Aligarh : Culprits Should Be Punished)

अलीगढ़। बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति ने रविवार को रामलीला मैदान अचल तालाब पर शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना ने दी। इसमें अतरौली से समिति के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि टीईटी में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। उन्हाेंने कहा कि सरकार इस मामले में दाषियों को जरूर सजा दे, लेकिन इसका असर मेहनत से सफल हुए छात्रों पर नहीं पड़ना चाहिए। इस दौरान सचिव जितेंद्र पचौरी, रामअवतार प्रजापति, अनिल कुमार, विष्णु शर्मा, योगेश सक्सेना आदि थे। 


News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

UPTET : No Charm for B.P. Ed Course

बीपीएड से छात्रों का मोहभंग


वाराणसी। पहले विशिष्ट बीटीसी और फिर टीईटी में बीपीएड धारकों को शामिल नहीं किए जाने का असर दिखने लगा है। इस पाठ्यक्रम का क्रेज ऐसा घटा कि इस साल कालेजों की सीटें ही नहीं भर सकीं।
विद्यापीठ से संबद्ध कालेजों में करीब 20 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। खाली सीटों को भरने के लिए कालेजों ने अब ओपेन एडमीशन का सहारा लिया है। विज्ञापन निकालकर लोगों को एडमीशन के लिए बुलाया जा रहा है। सत्र बीतने को है पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। ऐसी हालत में कब पढ़ाई शुरू होगी और कब होंगी परीक्षाएं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और आधा दर्जन संबद्ध कालेजों की बीपीएड की कुल 420 सीटों के लिए जून-जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। लिखित परीक्षा के बाद कई महीने तक प्रायोगिक परीक्षा लटकी रह गई।
नवंबर में इस पाठ्यक्रम के लिए काउंसिलिंग हुई। विद्यापीठ परिसर की 50 सीटें तो सबसे पहले भर गईं लेकिन कई कालेजों की सीटें खाली रह गईं। काउंसिलिंग कराने के बाद एडमीशन के लिए कालेज पहुंचे विद्यार्थी भारी-भरकम फीस सुनकर भाग खड़े हुए। पिछले साल तक जहां खासी रकम देने के बाद भी एडमीशन के लिए मारामारी होती थी, वहीं इस साल विद्यार्थियों ने कोई रिस्क नहीं लिया। मेरिट लिस्ट के सबसे निचले पायदान तक के विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए कालेजों ने बुलाया लेकिन विद्यार्थी नहीं पहुंचे। लगभग 20 फीसदी सीटें अभी भी खाली हैं। इस संबंध में शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं समन्वयक डा. सुशील गौतम का कहना है कि पिछले एक दशक में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई। लाखों रुपये के घाटे से परेशान कालेज प्रबंधन ने इस संकट से उबरने के लिए विद्यापीठ प्रशासन से अनुमति लेकर अब ओपेन प्रवेश शुरू किया है।



Read more...

UPTET Merrut : TET Candidates demanded to Start Primary Recruitment Process

भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग 
(UPTET Merrut  : TET Candidates demanded to Start PRT Recruitment Process)


मेरठ। उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ की राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न बैठक में शासन से अपील की गई कि बेसिक शिक्षकाें की भर्ती प्रक्रिया टीईटी के माध्यम से शीघ्र प्रारंभ की जाए। बैठक में रणनीति बनाई गई कि उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ द्वारा 12 मार्च को सुबह दस बजे चौधरी चरण सिंह पार्क पर एकत्र होकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

UPTET : TET Candidates Sent Letter to Chief Justice of Highcourt

स्थगन आदेश वापस लेने के लिए भेजा पत्र


Read more...

केजरीवाल को नहीं, आयोग को देंगे जवाब : दिग्विजय


केजरीवाल को नहीं, आयोग को देंगे जवाब : दिग्विजय



कांग्रेस महासचिव ‌दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग को सभी खर्चों का हिसाब देंगे। उन्होंने कहा हम हिसाब केजरीवाल को नहीं, चुनाव आयोग को देंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से नफरत करते हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

सभी दलों से मांगा ब्यौरा
गौरतलब है कि टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार में किए गए खर्चे को सार्वजनिक करने की मांग की। उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़े पैमाने पर हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया है। कांग्रेस हलीकॉप्टर पर हुए खर्च का ब्योरा भी दे।

ट्विटर के मार्फत दिग्गी पर पलटवार
केजरीवाल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि चुनाव अब खत्म हो गए है और दिग्विजय सिंह को चुनावी खर्चे का ब्यौरा सार्वजनिक कर देना चाहिए। उन्होंने दिग्विजय पर पलट वार करते हुए लिखा है कि खर्च के स्रोत का भी हिसाब कांग्रेस को देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने टीम अन्ना से आंदोलन के दौरान खर्चे का हिसाब मांगा था। टीम अन्ना ने भी 24 घंटे के अंदर इंटरनेट पर खर्च का विवरण सार्वजनिक किया था। 


News : Amar Ujala (5.3.12)
*************
Read more...