सड़कों पर संघर्ष करेगा टीईटी मोर्चा(UPTET : TET Morcha starts Agitation on Road)
News : Amar Ujala ( 5.3.12)
फर्रुखाबाद। हक की लड़ाई के लिए संघर्ष मोर्चा सड़कों पर उतरेगा। टीईटी छात्रों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। सदस्यों ने चरणबद्ध तरीके से आदोलन तेज किए जाने की बात कही है।रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की उत्सव भवन में बैठक हुई। बैठकमें मोर्चा की उपाध्यक्ष कंचन कटियार ने कहा कि नारी हक की लड़ाई लड़ना जानती है। कविता शुक्ला ने अब और अन्याय बर्दाश्त न होने की आवाज उठाई। रागिनी पाल ने कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। सरकार ने हमें धोखा दिया है। अब मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। बैठक में रविंद्र दिवाकर, आशीष पाल, कैलाश चंद्र, राजीव कटियार, अनुरोध तिवारी, हरिओम वर्मा, अनुज कटियार, पंकज चौहान, अतुल सिंह, लोकेंद्र शाक्य, अतुल द्विवेदी, सोनू यादव, निखिल शाक्य, सुखवीर सिंह यादव, अश्वनी माथुर, विपिन त्रिवेदी मौजूद रहे।
कमालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक टीईटी संघर्ष मोर्चा की ब्लाक स्तरीय बैठक मौर्चा के सचिव पंकज चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें टीईटी उर्तीण युवकों की चयन प्रक्रिया विज्ञप्ति के अनुसार करने तथा रूकी हुई विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि सरकार ने चयन प्रक्रिया पर रोक लगाकर हजारों युवकों ने की मेहनत पर पानी फेर दिया। बैठक में विनीत कुमार दुबे, जितेंद्र कुमार थे।
News : Amar Ujala ( 5.3.12)