टीईटी : नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र हो शुरू
(UPTET Gajipur : PRT Recruitment Should be Start at the earliest )
गाजीपुर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की सिटी रेलवे स्टेशन के शिवमंदिर पर रविवार को हुई बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कराने की मांग की गयी।
वक्ताओं ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। ओएमआर शीट की तीन प्रतियां थी। इसकी मिलान कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। इस आधार पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए काउंसलिंग की तिथि घोषित होनी चाहिए। सभी बीएड बेरोजगारों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए यह अंतिम मौका है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षक चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण की जाय। चेताया कि मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अंत में 20 मार्च को लखनऊ में सपा नेता अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कोर कमेटी बनायी गयी। इस मौके पर संजय कुमार, संजीव राय, सुनील यादव, बबलू सोनकर, कृष्ण मुरारी राय, पंकज कुशवाहा, ऋचा सिंह आदि उपस्थित रहे।
News : Jagran (11.3.12)


