सड़क पर उतरे टीईटी परीक्षार्थी
ललितपुर। टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद नहीं होने देने के लिए शासन पर दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर परीक्षा निरस्त हुई तो उग्र आंदोलन करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे। परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
सबसे पहले टीईटी परीक्षार्थियों ने छात्र संघ का गठन किया, इसमें अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष रवींद्र साहू, मंत्री मनोहर यादव, उपमंत्री राहुल तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अंतिम कुमार जैन व नीलेश पुरोहित चुने गए। इस अवसर पर अंतिम जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि टीईटी युवाओं ने मेहनत करके पास की है, इसलिए परीक्षा रद नहीं होनी चाहिए। रवींद्र साहू ने कहा कि टीईटी से युवाओं का भविष्य जुड़ा है। अगर परीक्षा निरस्त हो गई तो परीक्षार्थियों को भरपाई करना मुश्किल होगा। प्रदीप तिवारी ने कहा कि टीईटी निरस्त हुई तो अभ्यर्थियों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति उठानी पडे़गी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि अठारह मार्च को कंपनी बाग में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में नीलेश पुरोहित, राहुल तिवारी, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, लखन कुशवाहा, अनुराग शर्मा, अतिक खान, मनीष देवलिया, देवेंद्र कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, राहुल पुरोहित, राहुल नायक, अमित जैन, आशीष यादव, कुंज बिहारी, दिलीप सेन, नीरज रैकवार, दीपक गुप्ता, महेश बबेले, संतोष साहू, मुकेश पाठक, वसीम, आलोक व्यास, भारत भूषण, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद परीक्षार्थी जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी आवास तक पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
News : Amar Ujala (12.3.12)
GORAKHPUR TET UTTIRN MORCHA ne lagbhag 500 ki sankhya me shanti march nikalate hue commissoner ko gyapan diya.
ReplyDelete