/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, March 12, 2012

Unemployed Allowance for Graduate and Age Between 25 to 35 years


कहीं उम्र, कहीं डिग्री ने फंसाया पेंच



(Unemployed Allowance for Graduate and Age Between 25 to 35 years )

प्रतापगढ़। सेवायोजन कार्यालय मे पंजीकरण कराने वाले हजारों युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। पंजीकरण कराने के लिए युवा चिलचिलाती धूप में खड़े रहे और पुलिस की लाठियां भी खाईं। लेकिन अब जब भत्ता देने की बारी आई, तो अधिकांश लोगों के लिए उम्र और डिग्री बाधक बनने लगी है। समाजवादी पार्टी ने स्नातक बेरोजगारों को एक हजार रुपये बतौर भत्ता देने की घोषणा की हैभत्ते के लिए 25 से 35 वर्ष की उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है बिना विस्तृत जानकारी के बेरोजगार आनन-फानन में रजिस्ट्रेशन कराने तो जिला सेवायोजन कार्यालय और तहसीलों में पहुंच गए, लेकिन जब योजना की बारीकी से जानकारी हुई, तो वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ते की चाहत में जिले के लगभग 23 हजार युवक और युवतियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने वाले अधिकांश बेरोजगारों के पास इंटर तक की ही डिग्री है। कुछ अभ्यर्थी ऐेसे भी हैं, जिनकी उम्र अभी 25 वर्ष से कम है। भत्ता की आशा लगाए बैठे इन अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभागीय कर्मचारी अभी तक इंटर और स्नातक अभ्यर्थियों की संख्या नहीं खोज पाए हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी टीडी वर्मा ने बताया कि अब तहसीलों में पंजीकरण नहीं होगा। अभ्यर्थी मुख्यालय स्थित कार्यालय पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

News : Amar Ujala ( 10.3.12)