/* remove this */

Sunday, March 25, 2012

Combined Graduate Level (Tier-I) Examination-2012 STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) LAST DATE : 17/04/2012 for Part-I registration (APPLY ONLINE )


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi - 110003

LAST DATE : 17/04/2012 for Part-I registration (APPLY ONLINE )
Combined Graduate Level (Tier-I) Examination-2012


Staff Selection Commission will hold on 01/07/2012 and 08/07/2012, an open competitive examination for recruitment to the following posts in various Ministries/Departments by selecting/ screening the candidates for the Main Examination. The Combined Graduate Level (Tier-II) Examination-2012 is likely to be held on 15/09/2012 and 16/09/2012 :
  1. Inspectors of Income Tax / Inspector (Central Excise) / Inspector (Preventive Officer) / Inspector(Examiner) in Custom Houses (Group B Non-Gazetted) in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4600/-
  2. Assistants (CSS) in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4600/- for Central Govt. Ministries/ Departments
  3. Assistants in other Central Government Ministries/ Departments/ CVC etc. other than CSS cadre in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4200/-
  4. Inspector of Posts (Group B Non-Gazetted) in pay scales of Rs. Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4200/-
  5. Sub-Inspectors in CBI in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4200/-
  6. Assistant Enforcement Officers in Directorate of Enforcement in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4600/-
  7. Divisional Accountants in CAG Offices in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4200/-
  8. Statistical Investigators Gr.II in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4200/-
  9. Auditors/ Junior Accountants / Accountants/ in various CAG Offices in the pay scale of Rs. 5200-20200 grade pay Rs.2800
  10. Compilers in the office of RGI the pay scale of Rs. 5200-20200 grade pay Rs.2400
  11. UDCs (Upper Division Clerk) in various Central Government Offices/ Departments in the pay scale Rs.5200-20200 grade pay Rs.2400
  12. Tax Assistants in various CBDT/ CBEC in the pay scale Rs.5200-20200 grade pay Rs.2400
  13. Compiler in Registrar General of India in the pay scale Rs.5200-20200 grade pay Rs.2400

Age Limit: (i) 18-27 years as on for Inspector of Income Tax/ Inspector (Central Excise)/ Inspector (Preventive Officer)/ Inspector (Examiner)/ Inspector of Posts / Ass.. Enforcement Officer and Divisional Accountants / Auditors /UDCs/ Tax Assistants (ii) 20 to 27 years as on for posts of Assistants and Sub-inspectors in CBI. (iii) 26 years for Statistical Investigators Gr.II. Usual age relaxation to SC/ST/OBC/PH/ExS etc. as per Govt. orders.)
Read more...

UPTET : TET Candidates Condemned Police Harssament

पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ तानी मुट्ठी(UPTET : TET Candidates Condemned Police Harssament )

मंझनपुर। मंझनपुर स्थित डायट मैदान में शनिवार को उत्तर प्रदेश टीईटी उतीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें मांगों को लेकर राजधानी में धरना दे रही टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने की निंदा की गई। इस दौरान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने, धांधली की गंभीरता से जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि की मांग अभ्यर्थियों ने की। जिलाध्यक्ष ने मांगे पूरी करने के लिए सरकार को दो दिन का समय दिया है। उन्होंने मामले की अनदेखी पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। डायट मैदान में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष रामपूजन तिवारी ने लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा मांगाें को लेकर धरने के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की निंदा की। उन्होंने कहा कि युवाओं के मत से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव युवाओं की आवाज दबाने का काम कर रहे हैं। हक मांगने पर युवाओं को लाठियों से पिटवाया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने भर्ती की स्थिति शीघ्र स्पष्ट करने, शैक्षिक योग्यता को चयन का आधार नहीं बनाने और कुछ लोगों की गलतियों की सजा सभी अभ्यर्थियों को नहीं दिए जाने आदि मांगों को लेकर हुंकार भरी। इस मौके पर श्यामबाबू मिश्र, विनोद साहू, प्रमोद साहू, हरजीवनलाल, धीरेन्द्र मिश्र, शिवबाबू, हेमंत पांडेय, मंजीत सिंह, राजकुमार, अजय चौरसिया, पप्पू यादव, सनील यादव, शिवकुमार, सुखलाल यादव, उमेश पटेल, मोहम्मद खालिद, सुभाष, रमेश कुमार, राकेश कुमार सरोज, अरविंद, शीला नरेन्द्र द्विवेदी, अरूण कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राजू कुशवाहा गुलनाज बानो आदि मौजूद रहीं।


News : Amar Ujala (25.3.12) 
Read more...

UPTET : TET Candidates future in Dark - BJP

टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में : भाजपा(UPTET : TET Candidates future in Dark - BJP )

लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को प्रदेश सरकार पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के अनिर्णय की स्थिति की वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

पार्टी कार्यालय में शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनोज मिश्र ने कहा, नई सरकार के वर्तमान रुख की वजह से करीब 13 लाख टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

मनोज मिश्र ने कहा कि पिछली बसपा सरकार की बेमानी के शिकार हुए इन अभ्यर्थियों को वर्तमान सरकार के रुख से न्याय मिलता नहीं दिखायी दे रहा है।

उन्होंने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों के संदर्भ में एक पारदर्शी नीति बनाया जाना आवश्यक है ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

News : Deshbandhu.co.in (25.3.12)
Read more...

UPTET : TET Candidate's Heartbeat fast for Next Hearing in Highcourt

टीईटी पास अभ्यर्थियों की बढ़ी धड़कन(UPTET : TET Candidate's Heartbeat fast for Next Hearing in Highcourt)

बरेली: टीईटी पास अभ्यर्थियों की धड़कन तेज हो गई है। हाइकोर्ट में 26 मार्च को बहस होगी जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग और सरकार के पक्ष रखने पर भविष्य का फैसला होगा।
भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का दबाव बनाने को टीईटी पास अभ्यर्थियों ने शनिवार को गांधी उद्यान में बैठक की। लखनऊ प्रदर्शन में लाठीचार्ज की निंदा के बाद अभ्यर्थियों ने दोबारा घेराबंदी का ऐलान किया। टीईटी संगठन के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि हाइकोर्ट में सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग का पक्ष नीयत को दिखाने के लिए काफी होगा। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द शासनादेश जारी नहीं हुआ तो युवाओं के सब्र का बांध टूट जाएगा। उपाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं की तरक्की का वादा किया है इसलिए सिर्फ 800 फर्जी अभ्यर्थियों को सजा दें। बैठक में कपिल शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, अंकित कुमार, अमित कुमार त्रिपाठी, गौरव चौहान, हृदेश यादव, कपिल गंगवार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (24.3.12)
****************************

However as per Allahabad Highcourt hearing date is 29th March 2012 :

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 29th March 2012
See Status :-

Read more...

UPTET : Rumours / Misleading Stories making TET candidate's future in dark)

भ्रामक ख़बरों ने परिश्रमी टीईटी अभ्यर्थियो के भविष्य को दांव पर लगा दिया
(UPTET : Rumours / Misleading Stories making TET candidate's future in dark)

कुछ स्वार्थी तत्व अपनी रोटियां सेकने के लिए - टीईटी को निरस्त करने में जुटे हुए हैं , उन्हें इससे कोई मतलब नहीं की - ईमानदार टीईटी अभ्यर्थी जिनकी संख्या लाखों में है , उनको न्याय मिले |
अभी तक किसी का आरोप भी साबित नहीं हुआ , कितने अभ्यर्थी धांधली में लिप्त पाए गए उसकी कोई जानकारी नहीं |
कुछ लोग कहते हैं की टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा है तो क्यों नहीं वे केवीएस भर्ती , एसएसए चंडीगढ़ के विज्ञापन को निरस्त करने की मांग करते हैं ,
वे क्यूँ नहीं कहते हैं - एन सी टी ई अपने गाइड लाइन / नोटीफिकेसन को निरस्त करे , जहाँ साफ़ शब्दों में लिखा हुआ है - की टीईटी मार्क्स को भर्ती / मेरिट में उपयोग किया जाये


आये दिन किसी न किसी न्यूज़ पेपर में खबर छपती की भर्ती के नियमो को बदल दिया जायेगा , टीईटी निरस्त कर दी जायेगी , टीईटी सिर्फ पात्रता का अधिकार है न की चयन का

कुछ गलत लोग , गुमराह करने वाले तत्व इसका फायदा उठाने की कोशिश करने मैं लगे हैं

कुछ लोगों ने कोर्ट में अकारण , गैर जरूरी मुद्दों पर अड़ंगे बाजी लगा रखी है , भर्ती किसी विज्ञापन जैसे कारण पर रूकी है , न की धांधली पर |

पता नहीं ऐसे मुद्दे कितने महत्वपूर्ण है अगर यह लाखों करोड़ों लोगों से जुड़ा मामला है

बेचारे परिश्रमी टीईटी अभ्यर्थियो की मानसिक वेदना इनको दिखाई नहीं देती जिन्होंने सारे नियम कानूनों के साथ भर्ती की सभी शर्तों को पूरा किया ,

उनका दर्द दिखाई नहीं देता - कैसे लाइनों में लग कर फार्म भरा , कई जिलों में ५०० रूपए की फीस के साथ आवेदन किया |

बेरोजगारी में ये एक बहुत बड़ा दर्द है |

समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करना और परिश्रमी अभ्यर्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बहुत गलत है
**********************
Media should heard all type of peoples, And it is NOT wrong to publish all kind of NEWS. But some
selfish / misleading persons use it for thier own profit.
Many UPTET candidate's are already stressed and gets hurt, when they see such kind of NEWS.
Read more...

CTET : 3000 B. Ed Degree Holder, who qualified CTET gets Job in CBSE Grade-I Schools in UP

3000 को मई में मिल जाएगी नौकरी(CTET : 3000 B. Ed Degree Holder, who qualified CTET gets Job in CBSE Grade-I Schools in UP)
48 हजार बीएड डिग्रीधारकों को सीटीईटी पहले चरण में मिली थी सफलता
इलाहाबाद। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास करने वाले प्रदेश के तीन हजार अभ्यर्थियों को मई तक सीबीएसई से जुड़े ग्रेड वन के स्कूलों में नौकरी मिल जाएगी। ग्रेड वन प्राइवेट स्कूलों ने दिसंबर माह में बोर्ड की पहल पर उन्हें रिक्तियों का ब्योरा भेजा था। बीच में विधानसभा चुनाव के कारण प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब स्कूली परीक्षाएं खत्म होने के बाद बोर्ड की मान्यता एवं चयन इकाई ने नए सिरे से सीटीईटी पास अभ्यर्थियों की तैनाती के लिए अभियान शुरू किया है। स्कूलों की ओर से भेजी गई रिक्तियों पर विचार के बाद मई में तैनाती के लिए काउंसलिंग की तैयारी है।

Read more...

Saturday, March 24, 2012

UPTET : Remove hurdeles in Recruitment of TET Candidates

शिक्षक नियुक्ति से रोक हटाएं( UPTET : Remove hurdeles in Recruitment of TET Candidates )

रामपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने जुलूस निकाल कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। टीईटी पास युवा शनिवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने पिछले दिनों विधानसभा के सामने किए गए लाठीचार्ज की निंदा की। बाद में जुलूस के रूप के में वे कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। उनका कहना था कि शिक्षक नियुक्ति पर लगी रोक हटाई जाए। उन्हें जल्द नौकरी दी जानी चाहिए। मैरिट के आधार पर चयन किया जाए, जिससे उनके परिवारों से आर्थिक संकट हट सके। प्रदर्शन करने वालों में उमेश सिंह, राहुल सक्सेना, धीरेन्द्र, महेन्द्र, गुरपाल, सलीम, मुर्तजा, हरीश, नरेन्द्र, बीना, रति, भारती, अल्पना, रोजी आदि शामिल रहे।

News : Jagran (24.3.12)

Read more...

News for TET Meetings on 25 March 2012

News for TET Meetings on 25 March 2012

Information from Facebook / Blog comments :

टीईटी संघर्ष मोर्चा मुरादाबाद की बैठक रविवार 25 मार्च 2012 को प्रात: 10 बजे अम्बेडकर नगर सिविल लाइन्स मुरादाबाद मे होगी
**********
‎27 march ko t.e.t.sanghars morcha ki baithak chandrasekhar azad park allahabad me hogi
************
AGRA ME KAL 10 AM BAJE SHAEED SMARAL PAR SANJAY PLACE AGRA ME HAI..KAL SABHI BHAI /BEHEN JO AA SAKTE HAI WO PAUCHE... CONTACT8533930591
***********
हमीरपुर 28 मार्च की शाम 5 बजे अंबेडकर पार्क में बैठक होगी।
***********
Read more...

UPTET : Unemployeds Paining with Tears filled in their eyes

बेरोजगारी का दर्द आंसू बनकर छलक रहा
(UPTET : Unemployeds Paining with Tears filled in their eyes )

मधुबन (मऊ) : पिछली मायावती सरकार में उत्तर प्रदेश में 7200 शिक्षकों के रिक्त पदों के भर्ती की प्रक्रिया जिस तेज गति से शुरु की गयी उसे देखकर आवेदनकर्ताओं को ऐसा लगा कि अध्यापक बनने का उनका सपना जल्द ही साकार होने वाला है। चूंकि सरकार द्वारा अध्यापकों के भर्ती की पूरी प्रक्रिया 31 दिसम्बर 2011 तक पूर्ण कर लेनी थी इसलिये आवेदकों को ऐसा लगा कि नया साल आने से पहले ही उनका सपना हकीकत का रूप ले लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीच में उत्पन्न हुई कुछ तकनीकी कमियों के लिये यह तिथि 31 जनवरी 2012 कर दी गयी।
तिथि बढ़ने से अच्छे नंबरों से सफल अभ्यर्थियों को कुछ मायूसी तो जरुर हुई लेकिन सब ने यह सोचकर खुद को तसल्ली दे दी कि चलो केवल एक महीने की ही बात है।

Read more...

UPTET : Start Recruitment / Joining Process of TET Candidates

टीईटी अभ्यर्थियों की शुरू करें तैनाती प्रक्रिया(UPTET : Start Recruitment / Joining Process of TET Candidates)


हमीरपुर कार्यालय संवाददाता : टीईटी अभ्यर्थियों ने 27 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लेने की मांग मुख्यमंत्री से की है, साथ ही 20 मार्च को टीईटी अभ्यर्थियों पर हुये लाठीचार्ज की निंदा, दोषी पुलिस, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।

प्राथमिक विद्यालय में 3.25 लाख शिक्षकों के पद खाली है, जिसमें मैरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग की गयी है। अन्यथा की स्थिति में 30 मार्च को विधानसभा के सामने वे लोग फिर प्रदर्शन करेंगे। नई टीईटी परीक्षा तब तक न करायी जाये, जब तक कि पुरानी टीईटी अभ्यर्थियों की तैनाती नहीं हो जाती। टीईटी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज निगम ने कहा कि टीईटी की क्रास चेकिंग करवाकर प्रक्रिया शीघ्र शुरु करायी जाये, क्योकि प्रत्येक अभ्यर्थी का 10 से 14 हजार रुपया खर्च हुआ है। ऐसा न करने पर टीईटी अभ्यर्थी उच्च न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होंगे। आगामी आंदोलन की रुप रेखा के लिये 28 मार्च की शाम 5 बजे अंबेडकर पार्क में बैठक होगी। कपिल देव, रिजवान हाशमी, मधुराग, पूजा वर्मा, रघुवीर, शैलेंद्र पाठक, मीनाक्षी, पीयूष यादव, एडी द्विवेदी, सर्वेश, राहुल जैन, सुधीर शुक्ला, प्रमुख रुप से शामिल थे।

News : Jagran (24.3.12)
Read more...

UPTET : Selection of Teacher Through TET Merit

UPTET : Selection of Teacher Through TET Merit


Recently some candidates, some people misguided saying -

Niyamavali / Government Order not contains - "Selection through TET Merit" and some are saying TET is only for eligibility and NOT a criteria for Selection.


See What is writte in Niyamavali -

See Page No. 12 , pt. (3) "The names of candidates in list prepared under sub-rule (2) shall then be arranged in such manner that their names shall be placed in descending order on the basis of the marks obtained in Teacher Eligibility Test conducted by the Government of Uttar Pradesh"

Source : http://www.scertup.org/Primary_Teacher_Niyukti_niyamawali_12th_sanshodhan.pdf

-----------------------------
See What is written in NCTE Notofication -
(9) (b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment.
http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf

It is NOT easier to change base for selection. And if it happens then TET Merit holder can go in court and selection process may gets suspension. Then candidate may have to wait for a long long time to wait for decision in court.

KVS, SSA Chandigarh etc. uses TET Merit for selection. Why people are NOT opposing it ?
Read more...

UPTET : Primary Teachers Selection can be changed

बदल सकता है शिक्षकों की भर्ती का मानक

(UPTET : Primary Teachers Selection Process can be changed )

However, A  process change in middle is cheating for TET candidates and any such process can chalange in court. If it happens then Recruitment can face enormous problems, As decision in court takes a long time.


लखनऊ (एसएनबी)। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का मानक बदलना तय है। अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट की बजाय पांच गुणांक की मेरिट से शिक्षकों की भर्ती हो सकती है।

बेसिक शिक्षा से जुड़े अफसरों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल अंतिम निर्णय विभागीय मंत्री की मंजूरी के बाद कैबिनेट से होगा। उल्लेखनीय है कि सूबे में मायावती सरकार ने आरटीई तो लागू कर दिया था, लेकिन परिषदीय स्कूलों में 72528 और सम्बद्ध प्राइमरी में आठ हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सूबे को विशिष्ट बीटीसी की मंजूरी देने की बजाय राज्य स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा को मानक बनाने की मंजूरी दे दी। आरटीई के तहत शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए पूर्व सरकार को 31 दिसम्बर 2011 तक की मोहलत मिली, लेकिन अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर लगातार मानक बदलते गये। पहले तो विशिष्ठ बीटीसी की भांति चार गुणांक का आधार बनाने की सहमति बनी। राज्य मंत्रिमण्डल से इसकी मंजूरी भी मिल गयी, लेकिन जब नियुक्ति की बारी आयी तो तत्कालीन बेसिक शिक्षा सचिव ने शिक्षक भर्ती के मानक को टीईटी की मेरिट बना दिया और इसका शासनादेश जारी करके आयोजक माध्यमिक शिक्षा परिषद व सचिव को इसी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। 13 नवम्बर 2011 को टीईटी परीक्षा और 25 नवम्बर को 2011 को टीईटी का रिजल्ट घोषित हो गया, इसी बीच परीक्षा में सवाल विभाग के गले की फांस बन गये। राज्य सरकार ने दिसम्बर में भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया, लेकिन सवालों के जवाब को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट गये और आगे की प्रक्रिया कोर्ट के आदेश पर चली, इसी बीच सूबे में 24 दिसम्बर से चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। राज्य सरकार को शिक्षकों की भर्ती के लिए दो महीने की मोहलत तो मिली है,

लेकिन अब भर्ती का मानक बदलने की कवायद शुरू हो गयी है। शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि अब फिर पांच गुणांक की मेरिट से भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।


इसके तहत हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, बीएड और टीईटी की मेरिट को मिलाकर अलग से मेरिट बनायी जा सकती है। इसके लिए अफसरों ने विभागीय स्तर पर मंथन शुरू कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी भी दबी जुबान से मेरिट का मानक बदलने की बात कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि वैसे भी यह पूरा मामला बेसिक शिक्षा परिषद का है, इसके बारे में पहले ही मानक तय कर लेने थे। उल्लेखनीय है कि नये शैक्षिक सत्र से शिक्षकों के पद रिक्त होने पर राज्य सरकार को आरटीई के तहत मिलने वाली मदद में कटौती की जा सकती है और यह धनराशि करोड़ों में होगी। इसका असर राज्य के सर्व शिक्षा अभियान पर भी पड़ेगा और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नये मानक भी थोप सकती है। अभी तक राज्य को आरटीई लागू करने के लिए 65 फीसद केन्द्रांश व 35 फीसद राज्यांश मिलना है। अब पांच गुणांक की मेरिट से भर्ती की कवायद प्राइमरी स्कूलक्ष्/द्रऊ

News : Rastriya Sahara (24.3.12)
Source : rashtriyasahara.samaylive.com
Read more...

कोयले की कालिख से नहीं बच पाएगी मनमोहन सरकार


कोयले की कालिख से नहीं बच पाएगी मनमोहन सरकार




नई दिल्ली।। देश के अब तक के सबसे बड़े 10. 7 लाख करोड़ के कोयला घोटाले को छिपाने के लिए सरकार के सारे ' बहाने ' एक-एक कर फेल होते जा रहे हैं। अब ब्रिटेन के अखबार ने भी साफ किया है कि कैग का वह ड्राफ्ट करीब-करीब फाइनल फॉर्म में है। गौरतलब है कि सरकार ने गुरुवार को दावा किया था कि कोयला घोटाले की खबर कैग के शुरुआती ड्राफ्ट के आधार पर बनाई गई है। सरकार की तरफ से हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर को भ्रामक बताया गया था।

लंदन के फाइनैंशल टाइम्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैग की रिपोर्ट से वाकिफ एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह फाइनल रिपोर्ट के काफी नजदीक है। उधर , कोयला घोटाले पर बवाल जारी है। बीजेपी ने इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सफाई मांगी है। गौरतलब है कि जिस दौरान यह कोयला घोटाला हुआ , उस समय यह मंत्रालय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था।


News : NavbharatTimes (24.3.12)
Read more...

UPTET: TET Candidates under confusion for PRT Jobs in UP, But If TET Merit holder moves to court then decision may be in his/her favour to get Job

TET Candidates under confusion for PRT Jobs in UP, But If TET Merit holder moves to court then decision may be in his/her favour to get Job

TET candidates are confused about - what stand will be taken by the Government of UP.

However , If TET merit holders move to court, As they applied within time frame of NCTE and qualified TET exam conducted by UP Govt. according to NCTE directives.

Then it is tough to government to deny them for Jobs, Till date no news comes that any of TET candidate convicted OR not.

Any candidates who passed this TET exam honestly and comes in merit  can claim for Job. And , It may be possible that decision can go in his / her favour.


Only thing which can stop particular candidate for selection is - To prove him convicted / cheater in process.
Read more...

UPTET : Lathicharge on TET Candidates is Unfortunate

टीईटी छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण 
(UPTET : Lathicharge on TET Candidates is Unfortunate)

Statement (By Mr. Abhimanyu Tiwari)  creating rumors : TET is only eligibility NOT for criteria of selection.
A mock on TET merit holders.

बातचीत करते प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी

कायमगंज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने कहा कि नियुक्ति का नही पात्रता का आधार है टीईटी
शुक्रवार को लखनऊ से कासगंज जा रहे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद तिवारी का प्राथमिक शिक्षक संघ ने नगर के सीपी गेस्ट हाउस में फूल मालाओं से स्वागत कियाप्रेस वार्ता में श्री तिवारी ने कहा कि टीईटी पास लोगों पर हुआ लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह टीईटी पास लोगों की बात सुनकर उसका समाधान निकालें। वह बोले कि टीईटी पात्रता का आधार है नियुक्ति का नहीं। उन्होंने शिक्षकों की वेतन विसंगति के बारे में कहा कि इस संबंध में वह सरकार से बात करेंगे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर, कायमगंज ब्लाक अध्यक्ष आर्येंद्र यादव, मंत्री लईक मोहम्मद खां, नवाबगंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, राजकिशोर शुक्ला, अरविंद मिश्रा, वीके यादव, चंद्रकांत दुबे, प्रभात दुबे, हरिशंकर, प्रभुदयाल रामानंद, दयाशंकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (24.3.12)
**********************
It is Unfortunate that people interpreted without knowing TET (Teacher Eligibility Test).
Everywhere TET marks having weightage for selection , NCTE clearly specified that in selection weightage of TET marks should be given.

You can see in - KVS ,  Candidates having higher CTET marks called for interview.
In chandigarh Sarva Shiksha Abhiyan, 50 % weightage given to TET marks for JBT selection.

See Notification :

------------------
Qualifying marks
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)  
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy;
(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment

Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf
-----------------
And where it is written TET exam is ONLY for Eligibility Criteria, When people told anything they should have sincerity , But it is Unfortunate in Indian Education System that many people who should have sincerity but speak like a child.
Read more...

PSTET - Punjab State Teachers Eligibility Test Candidates welcome to New Recruitments of Teachers

अध्यापकों की नई भर्ती के बयान का स्वागत

Punjab PSTET : Candidates welcome to New Recruitments of Teachers (Statement given by Education Minister - Sikander Singh Maluka )

संगरूर : स्थानीय बनासर बाग में अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास अध्यापक यूनियन पंजाब की एक बैठक राज्य महासचिव रघवीर सिंह की अगवाई में हुई। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका द्वारा अधिक से अधिक अध्यापक भर्ती करने के दिए बयान का जोरदार स्वागत किया गया।

यूनियन ने पंजाब सरकार से मांग की कि मास्टर काडर के पदों के लिए कौंसिलिंग दे चुके सभी ईटीटी पास अध्यापक (जिनकी मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाली जा चुकी है) को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किए जाए। इन पदों में 3000 के करीब और बढ़ोतरी की जाए। रघवीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में पहले से ही 2400 के करीब पद खाली हैं और अब तरक्की होने के कारण शिक्षा विभाग में 5000 और पद खाली हो गए हैं

उन्होंने सरकार से मांग की कि उक्त निकाले 3442 पदों में 3000 और पदों की बढ़ोतरी कर सभी टेस्ट पास अध्यापकों को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किए जाए, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ते गरीब बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो सके। 25 मार्च को जिला स्तरीय बैठक की जाएगी। इस मौके पर अमनदीप सिंह, बलजिंदर शर्मा, गुरजंट सिंह, मैडम मीना, रिपुदमनपाल, सुरिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, मैडम रमन मंगवाल आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (23.3.12)
Read more...

UPTET : Government provide Jobs to TET Passed Candidates

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी दे सरकार(UPTET : Government provide Jobs to TET Passed Candidates )

मऊ : टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा की बैठक शुक्रवार को सरवां चट्टी पर हुई। इसमें वक्ताओं ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लखनऊ में हुई लाठीचार्ज की घोर निंदा की। कहा कि सरकार बेरोजगार प्रशिक्षित स्नातकों द्वारा रोजी-रोटी मांगने पर उन पर लाठियां बरसा रही है। इस दमन के आगे नौजवान झुकने वाले नहीं हैं।
बैठक के संयोजक संजय भारती ने कहा कि सरकार को नौजवानों से किया गया वादा पूरा करना चाहिए और सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भर्ती की प्रक्रिया तत्काल शुरू करनी चाहिए। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से भी आग्रह किया कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन दें और सरकार पर दबाव बनाएं। इस मौके पर विनोद कुमार, अरुण कुमार, वीरेन्द्र भारती, मेहचंद कुमार, डा.अनिल, समरजीत कुमार, अरुण सिंह, सुधीश गुप्ता, कमलेश कुमार, तेजबहादुर, विजेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र गौतम, घनश्याम, अजय कुमार टंडन, पंकज यादव, अजीत मौर्य, अनीता राज, रीना भारती आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (23.3.12)
Read more...

UPTET : Big Difference between Government Order - GO and Advertisement

शासनादेश और विज्ञापन में बड़ा अंतर(UPTET : Big Difference between Government Order - GO and Advertisement )

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बीएड संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के शासनादेश और विज्ञापन के काफी अंतर है। अध्यक्ष पं. रविशंकर पांडेय का कहना है कि 27 सितंबर का जो संशोधित शासनादेश है उसमें टीईटी को सिर्फ उत्तीर्ण करना ही अनिवार्य है मेरिट शैक्षिक गुणांक के आधार पर बनाने की बात है।
इसके साथ ही बीएड डिग्री धारकों को एक जनवरी 2012 तक ही पात्र माना गया है। जबकि 30 नंवबर को जो विज्ञप्ति जारी की गई है उसमें चयन प्रक्रिया टीईटी की मेरिट है


It is Surprised, How highcourt decided selection through TET merit is OK, That time they have not seen such orders.
Probably this allegation is totally wrong, OR If any of visitor having facts etc. please inform on this through COMMENT.


See Highcourt Decision : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2011/12/uptet-allahabad-highcourt-dismissed.html

Some other links :
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/uptet-btc-good-news-for-tet-qualified.html
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/each-uptet-qualified-candidate-will-get.html


See Other News Related to UPTET on 24-March-2012  :

टीईटी अभ्यर्थियों ने रखा उपवास
गोरखपुर। लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा। प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों पर लाठीचार्ज सरकार के दमन का प्रतीक है। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने कहा कि जो सरकार युवाओं के बल पर सत्ता में आयी है वही सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है।
महामंत्री आनंद कुमार ने कहा कि लाठीचार्ज से युवाओं का मनोबल टूटने वाला नहीं है। यदि अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया नहीं शुरू हुई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन फिर छेड़ा जाएगा। इस दौरान प्रबल प्रताप शाही, शिवम श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, बैरिस्टर राय, विनोद कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, प्रशांत अग्रहरि, तुफैल अहमद, विकास वाजपेयी, आनंद पांडेय, नीलम जायसवाल, कुसुम पांडेय, नाजिस, कविता पांडेय, मुराली राम सिंह, विजय प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, दिलीप वर्मा, विनय कुमार, रमेश मौर्या, अच्छेलाल, नीरज पांडेय, राकेश चौधरी, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।


टीईटी पास छात्रों की बैठक
Read more...

Friday, March 23, 2012

A BLOG VISITOR Send Content : Draft Memorandum

A BLOG VISITOR Send Content : Draft Memorandum

प्रेषक: chandrashakhar maurya <csm_85@yahoo.co.in>
दिनांक: 23 मार्च 2012 11:19 am
विषय: UPTET AMBEDKAR NAGAR
leLr TET mRrh.kZ la?k"kZ ekspkZ ftyk/;{kks ls vuqjks/k gS fd lHkh yksx vius&2 ftyks esa yxkrkj cSBdks ds ek/;e ls viuh lfdz;rk cuk, j[ksaA ehfVax ds ckn vius&2 tuin ds ftykf/kdjh@tuizfrfuf/k;ks ¼fo/kk;d@ea=h½ ds ek/;e ls izLrqr izk#i ij ,d Kkiu ekuuh; eq[;ea=h egksn; dks izsf"kr djsaA
vfuy dqekj oekZ ¼v/;{k vEcsMdjuxj 9838370395½

lsok esa]
       ;qod g`n; lezkV] izns'k ds lcls ;qok eq[;ea=h]
      ek0Jh vf[kys'k ;kno thA

}kjk&(ftuds )kjk nsuk gS mudk uke)]

egksn;]

      ge m0iz0 Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ la?k"kZ ekspkZ ifjokj (tuin dk uke)dh rjQ ls ea=h in ds 'kiFk ds ckn izFke ckj tuin vkxeu ij vkidk gkfnZd Lokxr ,oa vfHkuUnu djrsa gSaA ek0 ea=h th] ek0 eq[;ea=h th }kjk vkidks mDr ea=ky; dk dk;ZHkkj lkSis tkus ij gesa vikj g"kZ gSA egksn; tuin (tuin dk uke) dh turk us vki tSls tq>k:] drZO;fu"B ,oa l{ke gkFkksa esa iw.kZ vk'kk vkSj fo'okl ds lkFk viuk usr`Ro lkSaik gS fd vki gekjh leLr leL;kvksa ls vius usr`Ro dks voxr djkdj muds lek/kku dk Hkjiwj iz;kl djokus dh d`ik djsaxsaA

      vr% ge Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ vH;FkhZ blh vk'kk ,oa fo'okl ds lkFk vkids ek/;e ls viuh Hkkouk,a ek0 eq[;ea=h th dks izsf"kr djus dk iz;kl dj jgsa gSaA gesa iw.kZ fo'okl gS fd vki gesa dRrbZ fujk'k ugha djsxsa vkSj iwjh rRijrk ls gekjh enn djsxsaA

      vLrq vkils fuosnu gS fd vki ek0 eq[;ea=h th dks gekjh bu Hkkoukvksa ls voxr djkus dh d`ik djsaA

      ;w0ih0Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ la?k"kZ ekspkZ (tuin dk uke) dh rjQ ls ;qok “kfDr }kjk iw.kZ cgqer ls izns'k ds lcls ;qok eq[;ea=h pqus tkus ij ek0 Jh vf[kys'k ;kno dks gkfnZd 'kqHkdkeuk,aA

     egksn;] iw.kZ cgqer ls izns'k dk usr`Ro vki tSls l{ke ;qok gkFkksa esa gksus ds dkj.k iwoZ ljdkj }kjk 'kksf"kr] ihfMr] Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ ;qok csjkstxkjksa dh vis{kk,a Hkh vki ls c< x;h gSaA vkids }kjk gekjs lkFk fdlh izdkj dk dksbZ vU;k; ugha gksxk] ,slk gesa iw.kZ fo'okl gS] rFkkfi O;kid jk"Vªfgr dks n`f"Vxr j[krs gq;s izkFkfed fo|ky;ksa esa f'k{kd fu;qfDr dh leLr ck/kkvksa dks nwj djrs gq;s 'kh?kzkfr'kh?kz Vh0bZ0Vh0 esfjV ds vk/kkj ij gh lqfuf'pr djus dh d`ik dh tk;sA dfri; Hkz"V vf/kdkfj;ksa ,oa deZpkfj;ksa ds dkj.k fdUgh Hkh ifjfLFkfr;ksa esa lHkh Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ vH;fFkZ;ksa ds lkFk vU;k; u gksuk lqfuf'pr fd;k tk;sA
      egksn;] ge fuEufyf[kr vk/kkjksa ij Vh0bZ0Vh0 esfjV dks gh p;u dk vk/kkj cukus dh ekax djrs gSaA
1-       Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dk ikB~;Øe lHkh vH;fFkZ;ksa ds fy;s ,d leku FkkA
2-       Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dh rS;kjh ds fy;s lHkh ds ikl leku volj FkkA
3-       lHkh vH;fFkZ;ksa dh mRrj iqfLrdkvksa dk ewY;kadu ,d leku txg o Lrj ij fd;k x;kA
vr% ,u0lh0Vh0bZ0 }kjk lq;ksX; f'k{kd fu;qfDr gsrq lh0Vh0bZ0Vh0 vkSj Vh0bZ0
Vh0 tSls ljkguh; dne dh egRrk dks /;ku esa j[krs gq;s Vh0bZ0Vh0 esfjV ij gh fu;qfDr djkus dh d`ik dh tk;sA
      ,dsMfed 'kSf{kd ;ksX;rk dks p;u dk vk/kkj u cuk;s tkus ds fuEufyf[kr dkj.k gSaA
1-       D;k ,dsMfed esfjV dks p;u dk vk/kkj cukus ls os vH;FkhZ p;u izfØ;k ls ckgj gks ldrsa gSa] ftUgksus Hkz"V rjhds ls vad vftZr fd;s gSa \ budks izfØ;k ls ckgj  djus gsrq rhuksa vks0,e0vkj0 lhVksa dk feyku fd;k tk;sA
2-       fofHkUu cksMksZa ¼;w0ih0 cksMZ] lh0ch0,l0bZ0 cksMZ vkfn½ esa vad forj.k esa dkQh vlekurk dk gksukA
3-       izk;ksfxd ijh{kkvksa ds dkj.k dqN fo"k;ksa esa vPNs vad feyrs gSa] tcfd izk;ksfxd ijh{kk u gksus ds dkj.k dqN fo"k;ksa esa cgqr gh de vad feyrs gSaaaA
4-       ,dsMfed ;ksX;rk ¼gkbZLdwy] b.VjehfM,V] ch0,0] ch0,M0½ ds izkIrkadksa esa Hkkjh vlekurk dk gksukA
5-       O;kolkf;d fo"k;ksa ds Lukrdksa dk vad izfr'kr vU; lkekU; Lukrd Nk=ksa ls cgqr vf/kd gksrk gSA
6-       dqN fo'ofo|ky; izk;ksfxd ijh{kkvksa esa vf/kdre 75 izfr'kr vad nsrs gSa tcfd dqN 98 izfr'kr rd rFkk dqN fo'ofo|ky;ksa esa 200 vad dh izk;ksfxd ijh{kk gksrh gS tcfd dqN esa 400 ls 600 vad rdA
vr% mi;qZDr rF;ksa ds voyksdu ls Li"V gS fd ,dsMfed esfjV dks p;u dk
vk/kkj cukuk U;k;ksfpr o rdZlaxr ugha gSA ;fn ,dsMfed esfjV f'k{kd p;u dk loksZRre vk/kkj gS rks D;ksa u vkbZ0,0,l0] vkbZ0ih0,l0] ih0lh0,l0] MkDVjlZ] bUthfu;jlZ] cSadlZ] DydZl bR;kfn inksa dk p;u ,dsMfed esfjV ij gh gks \
vr% vkils ge leLr Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ ;qok csjkstxkjksa dk djc) fuosnu gS fd mi;qZDr leLr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq;s O;kid jk"Vªfgr esa 'kh?kzkfr'kh?kz gekjh fu;qfDr Vh0bZ0Vh0 esfjV vk/kkj ij lqfuf'pr djkus dh d`ik dh tk;sA
      fuEufyf[kr vk/kkjksa ij fdUgha Hkh ifjfLFkfr;ksa esa Vh0bZ0Vh0 fujLr u fd;k tk;sA
1-       egksn; ge yk[kksa es/kkoh Nk= Vh0bZ0Vh0 ijh{kk esa mRrh.kZ gq;s gSaA
2-       ijh{kk QkeZ Hkjus ls ijh{kk rd dkQh iSlk o Je O;; fd;k x;k gSA
3-       gtkjksa :i;s yxkdj lHkh 75 ftyksa ls vkosnu fd;k x;k gSA
4-       ;fn ijh{kk fujLr dj nqckjk ijh{kk djk;h x;h rks bldh fyf[kr ftEesnkjh dkSu ysxk fd iqu% fdlh Hkh izdkj dh dksbZ Hkh /kka/kyh ugha gksxhA
5-       ijh{kk esa ?kksVkyksa ds fy;s dqN gh yksx ftEesnkj yksx gSa u fd lHkh rhu yk[k mRrh.kZ vH;FkhZ
vr% mPp Lrjh; tkapdjkdj nksf’k;ksa dks laoS/kkfud O;oLFkk ds vuq:i dBksjre n.M fnyokrs gq;s ’kh?kzkfr”’kh?kz fu;qfDr lqfuf’pr djkus dh d`ik dh tk;sA ftlls gekjh ÅtkZ jk"Vª fuekZ.k ¼v/;kiu½ esa yxs u fd vkUnksyuksa esaA vU;Fkk ge Hkw[ks csjkstxkj Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ ;qok vius vfLrRo] eku] lEeku o LokfHkeku ds fy;s ns’k dh le`f) ijkEijkuq:i dqN Hkh djus dks ck/; gksxsa ftldh iwjh ftEesnkjh ’kklu dh gksxhA

kqHkdkeukvkas lfgr vkids Hkjiwj lg;ksx dh vis{kk esaA

Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ la?k’kZ ekspkZ]
                  ifjokj] (tuin dk uke)A


Read more...

UPTET : Some B. Ed Degree Holders oppose TET exam, and wants direct selection of B. Ed holders

शिक्षक नियुक्ति में समायोजित किए जाएं बीएड डिग्रीधारक
(UPTET : Some B. Ed Degree Holders oppose TET exam, and wants direct selection of B. Ed holders )

Some B. Ed Degree holders who are unable to clear TET exam OR gets less marks in TET exam wants cancellation of TET Exam.

If such candidates found their was some cheating then they should provide evidences OR provide their OMR copy (as a copy of the same given to candidates)

If a cheating happens in some exam then investigation is the best way. Otherwise see example -

A candidate found with cheating in Highschool -> Whole exam cancelled -> Dept. Responsible (Entire Dept. Cancelled ) -> State Govt. Cancelled -> Election Commission conductes election, therefore EC cancelled - > Central Govt. Responsible for it Cancelled -> Citizens who choose Govt., put in Jail

Do you felt, this is a solution ?

सैदपुर (गाजीपुर) : बीएड डिग्रीधारकों की बुधवार को संजय वन पार्क में हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रशिक्षित बीएड बेरोजगारों को बेसिक शिक्षा अन्तर्गत शिक्षकों की होने वाली नियुक्तियों में समायोजित करने की मांग की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने बीएड उत्तीर्ण बेरोजगारों की अनदेखी कर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की व्यवस्था की थी, जिसमें व्यापक पैमाने पर धांधली की गयी, जिसकी जांच चल रही है। इसके चलते सहायक शिक्षकों की भर्ती रोक दी गयी है। उन्होंने पिछली सरकार के टीईटी परीक्षा को निरस्त कर बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की सीधी भर्ती शिक्षक पद करने की मांग की। बीएड बेरोजगारों द्वारा सीएम को पत्रक फैक्स किया गया। बैठक में हंसराज, मनोज, कुमार, अभिजीत कुशवाहा, कमलेश यादव, अमित श्रीवास्तव, अवनीश आदि शामिल रहे।

News : Jagran (21.3.12)
Read more...

JBT SSA Chandigarh Last Date : 3- April-2012

SARVA SHIKSHA ABHIYAN SOCIETY, U.T., CHANDIGARH
3RD FLOOR, ADDITIONAL DELUXE BUILDING, SECTOR‐9,CHANDIGARH, Phone No. 0172‐5067076
  • JBT (Junior Basic Teacher), 653 Vacancies for TET Qualified from Punjab/Haryana OR CTET Qualified conducted by CBSE
Weightage : 50% of TET Marks ( Marks Obtained X 50 / Total Marks )
For weigtage of different-different qualifications, see advertisement.


AGE : The age limit for the posts of JBT is 21‐35 years. Age is to be calculated in reference to closing date for submission of application.
Read more...

TET Passed Candidates upset

मायूस है टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार(TET Passed Candidates upset)

घोसी (मऊ) : लखनऊ से वापस लौटे टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगारों में आक्रोश एवं मायूसी व्याप्त है। मुख्यमंत्री को अपनी समस्या सुनाने गये इन युवाओं पर बरसी लाठियों के निशान अब भी स्पष्ट दिख रहे है।
बताते चलें कि अध्यापक पात्रता परीक्षा को निरस्त न किये जाने के लिए सोमवार को स्थानीय क्षेत्र के राजकुमार, सुरेश यादव, सत्येन्द्र यादव, रामविजय, जयराम, रामकेवल निषाद एवं सतीश गुप्ता सहित तमाम अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे थे। वहां पर इन पर वाटर कैनन के प्रयोग के बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजा। इस पात्रता परीक्षा को निरस्त न कर प्राप्त अंकों के आधार पर ही शिक्षकों का चयन किये जाने की मांग मुख्यमंत्री तक प्रस्तुत करने का मंसूबा तो धरा रह गया, अलग से चुटहिल होना पड़ा। शबा जहरा, रुबी, अखिलेश यादव, नाहिद, फहीम एवं जितेन्द्र आदि ने प्रदेश सरकार के इस रवैया को शर्मनाक बताया।

News : Jagran (22.3.12)
Read more...

Latest Vacancies / Jobs / Opprtunities

Latest Vacancies / Jobs / Opprtunities

702 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित
संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2012 के तहत एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों से 702 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदक को एमबीबीएस की प्रायोगिक और लिखित दोनों परीक्षा पास किया होना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2012 है।

सर्वशिक्षा अभियान के तहत चंडीगढ़ में 653 शिक्षकों के पद रिक्तग्रेजुएट के साथ टीईटी पास अभ्यार्थियों के लिए चंडीगढ़ सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के 635 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन योग्य आवेदकों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल, 2012 है।

नवोदय विद्यालय में 532 शिक्षकों की जरूरतदेशभर में फैले नवोदय स्कूलों में विभिन्न विषयों जैसे संगीत, कला, लाइब्रेरी, पीईटी समेत विभिन्न भाषाओं के शिक्षकों के 532 पदों को भरा जाना है। ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड, बीएफए, डीपीएड योग्यताधारी उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 अप्रैल, 2012 तक आवेदन कर सकते हैं।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में 200 पदों पर भर्तीसाउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद रिक्त हैं, मैट्रिक योग्यताधारक उम्मीदवार 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

इंस्टीटय़ूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज में 143 पद रिक्तएमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच, एमडीएस योग्यताधारक छात्रों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज में विभिन्न पदों के 143 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यहां पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2012 है।
Read more...

UPTET : Education Minister Ram Govind Chowdhry said - TET Passed candidates will get job after matter settled in Court

कोर्ट का पेच हटने के बाद टीईटी उत्तीर्ण छात्रों को मिलेगी नौकरी(UPTET : Education Minister Ram Govind Chowdhry said - TET Passed candidates will get job after matter settled in Court)


बलिया। शिक्षा मंत्री बनने के बाद रामगोविंद चौधरी के जनपद में प्रथम आगमन से जहां जिले के लोगों में कई उम्मीदें जगी हैं वहीं मंत्री जी ने ऊहापोह से गुजर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने की आस जगा दी है। उन्होंने कहा कि यूपी टीईटी अभ्यर्थियों को नौकरी जरूर मिलेगी। इस बयान के बाद अभ्यर्थियों में खुशी है।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर पर कहा कि कान्वेंट स्कूलों की तरह प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षा और सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण कायम रखा जाएगा। इन विद्यालयों ने देश को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलक्टर व पुलिस कप्तान दिए हैं। इन विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त कर लोग सामाजिक कार्यकर्ता एवं वैज्ञानिक बनते हैं। यह बाते कहते हुए कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने श्री श्रीरविशंकर के उस बयान को गलत ठहराया जिसमें श्री ने प्राथमिक विद्यालयों में नक्सली पैदा करने की बात कही थी।

बेसिक शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मैं श्री श्रीरविशंकर जी का सम्मान करता हूं। लेकिन उन्होंने यह बातें क्यों कहीं इसके बारे में वहीं बता सकते हैं। प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा को और बेहतर करने के लिए शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी छोड़कर किसी दूसरे कार्य में नहीं लगाए जाने की बात कही। उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि जब मेरी सरकार बेरोजगारों को भत्ता दे रही तो शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी अवश्य मिलेगी। कहा कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों से बात की गई है। अप्रैल माह तक हाईकोर्ट में इस पर स्टे है
Read more...

US physicists confirm “God Particle” finding is near

US physicists confirm “God Particle” finding is near
What is God Particle : God Particle is the MOST elementary particle from which everything is made, and helps to understand why some particles have mass and why some particle don't have mass.
It helps to understand our universe.  Many important concepts of Physics based on it.
However it is NOT discovered yet. But its discovery can opens new door for science.

CERN and many worlds renowned labs search it from a very long time. However it is expected that it will be discovered in 2012, as Large Hedron Collider smashing power increases enormously.

CERN recently discover faster than light particle Neutrino, which challenges Albert Einstein principle that nothing can be faster than light and if it happens than travlling in past and future can be possible.
Travelling in Past and future creates Grand Father Paradox, it means if somebody can travel in past and kills his grandfather then How is existence can be possible.

To solve this grand father paradox, Japanese scientist Michio Kaku (some people told him Beyond Einstein) suggests principle of MultiUniverse / Parallel World Theory  OR Theory of Everything, It suggests each & everything of this worlds exists simultaneously in many worlds, It means we human being exists in other worls also. Our each & every action create new bubble universe.

We are unable to see different world people due to different time line / different dimension.

9-10 years back (in 2000 ) a person name John Titor claims he comes from year 2036 and chatted at forums on Internet.

Stephen Hawking and other some other scientists believes that travelling in past and future is possible on the basis of princples of Albert Einstein but if it is possible then why people from past and future traveler people not comes to us.

One more scientist Robert Mallett deovoted his whole life in making Time Machine. He wants to save his father's life, who died at the age of 36 due to heart attack. That time his (Robert Mallett ) age was 10 years, Now he is 66 years old.

However Albert Einstein was a genious, When his experiments repeated then Scientist found time dilation was true. When Albert Einstein was dying, he told his body should burned on the same day and ash to put in some river.He died at the age of 76 and his body burned and ash wasl flowed in some river Missiscipi. Some Doctor take out his mind withoun informing his family to know Why he is so genious.


See News about GOD Particle -


US-based physicists said Wednesday that their experiments confirm those from a major European atom-smasher’s that have narrowed the range where the elusive Higgs boson particle could be hiding.

The results come from the now-defunct Tevatron collider, which closed down in September after nearly a quarter century, though physicists continue to analyze its data in the hunt for the so-called “God particle.”

The Higgs boson is the missing link in the standard model of physics and is believed to be what gives objects mass, though scientists have never been able to pin it down and it exists only in theory.

Read more...

नौकरी के लिए भटक रहे उर्दू आवेदक

नौकरी के लिए भटक रहे उर्दू आवेदक

अलीगढ़। बीटीसी उत्तीर्ण कर चुके जिले के 16 उर्दू आवेदक अब नौकरी के लिए भटक रहे हैं। उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सभी आवेदकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलजार अहमद ने बताया कि जिले के 16 आवेदकों ने 2006 में डायट पर ट्रेनिंग शुरू की। 23 दिसंबर 2011 को को उनका रिजल्ट भी आ गया। अब इन आवेदकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। आवेदकों का आरोप है कि बीएसए टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद ही नियुक्त की बात कह रहे हैं। इसको लेकर एसोसिएशन के नेतृत्व में सभी आवेदक बीएसए से मिले। उनका कहना था कि टीईटी के शासनादेश में उर्दू आवेदकों के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने का कोई जिक्र नहीं है

News : Amar Ujala (23.3.12)
Read more...

UPTET : Condemned Lathicharge on TET Candidates who demanded Selection through TET Merit

टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा
(UPTET : Condemned Lathicharge on TET Candidates who demanded Selection through TET Merit )

झांसी। बुंदेलखंड टीईटी संघर्ष मोर्चा कोर कमेटी की बैठक में लखनऊ में पिछले दिनों टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की गई। पंकज जैन ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई लोकतंत्र के विपरीत व निंदनीय है। सौरभ शर्मा ने कहा कि सरकार सच्चाई का साथ दे। बृजलाल वर्मा ने कहा टीईटी पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए। इस मौके पर आनंद तिवारी, शैलेंद्र रावत, बंटी वर्मा, भारत यादव आदि ने विचार प्रकट किए। आभार सौरभ शर्मा ने जताया।

लाठीचार्ज के खिलाफ आंदोलन
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गुरुवार को भारत माता मंदिर में हुए बैठक में लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की गई। कहा गया कि इससे नए मुख्यमंत्री का छात्र विरोधी और तानाशाही रवैया सामने आया है। इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में वाल्मीकि तिवारी, विनय पांडेय, कुमार गौरव, आनंद श्रीवास्तव, मुकुल पांडेय, अविनाश सिंह, प्रदीप सिंह गब्बर, सत्यम पांडेय, डा. अवधेंद्र प्रताप रहे।

News : Amar Ujala (23.3.12)
Read more...

UPTET : Selection should be through TET Merit

टीईटी मेरिट के आधार पर ही हो अब नियुक्ति
(UPTET : Selection should be through TET Merit)


However Many Vishist BTC Candidates, who gets low marks in TET Examination demanded Merit through Acadmic Based. (A support to Sampoornanand University, Nakal Mafia in UP)

Also it is NOT easy to change selection base, As it was already decided before conducting TET exam.
Acadmic Merit (changing selection base in Middle) will be a cheating for Lakhs of candidates in UP. And it is NOT easier to recruit candidates, If TET merit holder moves in court then decision will take a long time and RTE implementation severely suffered.

See News: -
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक में सरकार से टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग की गई। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद ने कहा कि शासन ने विज्ञापन के दौरान टीईटी मेरिट के आधार पर ही चयन की बात कही थी, इसे पूरा करना चाहिए।
बैठक में सुरेश मणि त्रिपाठी, आरसी त्रिपाठी,अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी शामिल रहे। भारतीय छात्रसंघ की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर किए गए लाठी चार्ज की निंदा की। पुतला फूंकने वालों में सौर्य प्रताप सिंह, पवन चौरसिया, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे।

What Vivekanad ji told on this BLOG -
kuch log mere bare me logo ko bhadka rahe h pr aap un logo pr visvas na kre vo log sangthan ko kamjor krna chahte h logo kahna h ki 20 ko vidhan sabha tk rally nikal kr galt kiya pr mughe nahi lagta ki maine kuch galat kiya ye sach h ki hmane kuch lathiya khai pr uska parinam bhi to mitha nuikla
-------------------
And BLOG visitors comments in his favour and of TET Merit.
Blog visitors think that he had done a great job, chooses right time with non-violance movement.
And Media takes recognition / high attention of his movement in Lucknow.


****************
मुख्यमंत्री को 28 को ज्ञापन - टीईटी की मेरिट को आधार बनाने का विरोध किया

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में टीईटी की मेरिट को आधार बनाने का विरोध किया है।

Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 29th March 2012

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 29th March 2012See Status :-

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
22/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
29/03/2012

Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011


Read more...

Thursday, March 22, 2012

UPTET : BTC 2004 Trained Batch demanded , to appoint them as per batch-mates



बीटीसी प्रशिक्षितों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
(UPTET : BTC 2004  Trained Batch demanded , to appoint them as per batch-mates)

बलिया : नियुक्ति पाने से वंचित बीटीसी 2004 बैच के प्रशिक्षितों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षितों ने मांग की है कि उन्हें भी उनके साथ के प्रशिक्षितों की तरह नियुक्ति समानता के आधार पर दी जाय। गृह जनपद बलिया आये बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों का मामला पहले उच्च न्यायालय में था। न्यायालय ने 2009 में आदेश पारित किया कि मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया हो। इसके बाद फरवरी 2009 में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर 9900 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू हो सका। विभागीय लापरवाही के कारण सभी प्रशिक्षणर्थियों की परीक्षा एक साथ नहीं हो सकी और करीब 75 फीसदी प्रशिक्षणर्थियों का ही परिणाम पहली बार घोषित हुआ। जिनका परीक्षा परिणाम आ गया उनकी नियुक्ति जुलाई 2011 में विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में कर भी दिया। प्रदेश में करीब 2300 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम सितम्बर 2011 में उप्र के रजिस्ट्रार द्वारा घोषित किया गया। इतना सब होने के बाद भी प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने टीईटी पात्रता परीक्षा का बहाना बनाकर नियुक्ति पर रोक लगा दी। इसी क्रम में नर्सरी टीचर एजुकेशन के उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल भी बेसिक शिक्षा मंत्री उप्र सरकार से मिलकर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आश्वस्त किया कि इन मसलों पर वे गम्भीरता से विचार करेंगे


News : Jagran (22.3.12)

लखनऊ में टीईटी शिक्षकों पर लाठीचार्ज पर आक्रोश

शिक्षकों ने बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो रिपोर्ट
सिटी रिपोर्टर
बदायूं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)रिजल्ट निरस्त न करने और शिक्षक पद पर शीघ्र भर्ती शरू करने की मांग को लेकर लखनऊ में मौन जुलूस निकाल रहे अभ्यर्थियों न पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और पानी की बौछार करने पर जिले के टीईटी अभ्यर्थियों में उबाल आ गया।

Read more...

Allahabad Highcourt : A candidate file writ petition , Why education dept. not issued TET Certificate / marksheet within a month of clearing TET exam

Allahabad Highcourt : A candidate file writ petition , Why education dept. not issued TET Certificate / marksheet within a month of clearing TET exam

However, I felt matter is already close as marksheet/certificates are issuing to candidates, May be that particular candidate was not able to receive OR a delay occurs and may be he received it now.

See Case Details :-
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 449 of 2012

Petitioner :- Amit Kumar Pathak
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Gautam
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Syed Rafat Alam,Chief Justice
Hon'ble Ran Vijai Singh,J.
Learned Standing Counsel is granted two week's time to seek instruction and inform the Court as to why the certificate for having cleared the Teacher Eligibility Test-First (Primary Level), 2011 has not been given to the appellant who claims to have passed the examination and is entitled to get the same within a period of one month as provided in advertisement dated 22.09.2011 contained in Annexure No.2 to the writ petition.
List after two weeks in the supplementary list.
Order Date :- 2.3.2012
VMA
(S.R. Alam, C.J.)

(Ran Vijai Singh, J.)

**********
Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1726836
Read more...

UPTET : TET Candidates Crores of Rupees trapped


टीईटी अभ्यर्थियों के फंसे करोड़ों रुपये



(UPTET : TET Candidates Crores of Rupees trapped )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के करोड़ों रुपये फंस गए हैं। पांच जिलों में आवेदन शुल्क के रूप में लिए गए इन रुपयों में से अभ्यर्थियों को चार जिलों के आवेदन शुल्क वापस किया जाना था, पर अभी तक नहीं हो सका है। ये रुपये कब वापस मिलेंगे इसके बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रदेश में पहली बार टीईटी का आयोजन किया गया। काफी विचार मंथन के बाद इस परीक्षा को कराने का जिम्मा यूपी बोर्ड को दिया गया। 13 नवंबर 2011 को आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 25 नवंबर को घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम के बाद तत्कालीन बसपा सरकार ने पहले पांच जिलों से आवेदन करने की छूट दी थी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने बाद में पांच जिलों से आवेदन करने का फैसला निरस्त कर दिया और कितने की जिलों से आवेदन करने की छूट दे दी। शासन ने पांच जिलों में पांच-पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क के रूप में वसूले थे। बाद में सरकार ने यह फैसला लिया कि एक ही जनपद में लगाई गई आवेदन शुल्क की डीडी की फोटो कॉपी बाकी अन्य जिलों में लगाकर आवेदन किया जा सकेगा। सभी जिलों में आवेदन शुल्क के रूप में पांच सौ रुपये की डीडी नहीं लगानी पड़ेगी। तत्कालीन बसपा सरकार ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा चार अन्य जिलों में आवेदन शुल्क के रूप में भेजे गए शुल्क को वापस दे दिया जाएगा। सामान्य के अभ्यर्थियों को दो हजार व अन्य को एक हजार रुपये के हिसाब से पैसे वापस मिलने थे। विडंबना यह है कि टीईटी में घोटाला उजागर होने और तत्कालीन निदेशक माध्यमिक संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद अभ्यर्थियों की शुल्क वापसी का मामला फंस गया है। इस बारे में पूछने पर कोई जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अभ्यर्थियों के शुल्क की वापसी कैसे होगी, क्या तरीका अपनाया जाएगा यह रहस्य बना हुआ है। फिलहाल अभ्यर्थी करोड़ों के घोटाले में इसको भी एक घोटाले की शक्ल में देख रहे हैं।

News : Jagran
Read more...

UPTET : Hearing Postponed in Allahabad Highcourt : Stay on Teacher Recruitment in UP

UPTET : Hearing Postponed in Allahabad Highcourt regarding Stay on Teacher Recruitment in UP

As per information ,

Hearing  postponed due to lack of time,
Next hearing date will be published on this BLOG, as soon as it is updated on Allahabad Highcourt website / News
-------
However, State Government stance (what govt. thinks about TET exam) is a major factor.
This case is not a big issue (Advt. matter), But important is Government stand on this issue.
Which may be shortly decided (likely on 26th March 2012) as per news sources.
Read more...

UPTET : Student Organizations Angry for Lathicharge on TET Candidates, And burn meninquin of CM to oppose it


टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सरकार के बर्ताव पर उखड़े छात्र संगठन - लाठीचार्ज के विरोध में सीएम का पुतला फूंका
(UPTET : Student Organizations Angry for Lathicharge on TET Candidates, And burn meninquin of CM to oppose it )

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों पर लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में विभिन्न छात्र और सामाजिक संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर बुधवार को आइसा की ओर से मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। छात्रों ने लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आइसा ने लाठीचार्ज के विरोध में छात्रसंघ भवन से जुलूस निकाला। जुलूस में छात्रों ने ‘लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। पुतला दहन के बाद आइसा नेता रामायन राम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं और छात्रों के बल पर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है। आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील मौर्य ने कहा कि इस घटना से स्पष्ट हो गया कि सपा और बसपा दोनों की कार्यशैली में कोई अंतर नहीं है। पुतला दहन में रघुनंदन यादव, दिनेश, शालू यादव, सौरभ यादव, नीतू, सच्चिदानंद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
एआईडीएसओ ने भी लाठीचार्ज की निंदा की है। निंदा करने वालों में पवन श्रीवास्तव, राजवेन्द्र सिंह शामिल हैं। सामाजिक एकता परिषद की ने भी लाठी चार्ज की निंदा की है। परिषद के ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री से ऐसे बरताव की बेरोजगारों को उम्मीद नहीं थी। निंदा करने वालों में रवीन्द्र सिंह चौहान, धनंजय राय, अभय सिंह, नरेश शर्मा, अमित सिंह सहित छात्र शामिल रहे।
टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला जला कर प्रदर्शन किया


News : Amar Ujala (22.3.12)
Read more...

UPTET : After Lathicharge on TET Candidates, CM office asked report from Basic Edu. Dept. UP, And a decision will be very soon


बेसिक शिक्षा विभाग ने सीएम को भेजी रिपोर्ट - टीईटी धांधली की जांच कराने की सिफारिश
(UPTET : After Lathicharge on TET Candidates, CM office asked report from Basic Edu. Dept. UP, And a decision will be very soon)


•इस संबंध में जल्द हो सकता है निर्णय 
लखनऊ। टीईटी में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराने की सिफारिश की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजी दो पन्ने की रिपोर्ट में कहा है कि इस प्रकरण में रमाबाई नगर पुलिस से जांच रिपोर्ट को प्राप्त कर अनियमितताओं की शासन स्तर से जांच करा ली जाए। इन पहलुओं पर भी विचार किया जाना चाहिए कि टीईटी पास अभ्यर्थी हाईकोर्ट जा सकते हैं। ऐसे में तमाम विधिक बाधाओं का भी सामना करने से इनकार नहीं किया जा सकता। बेसिक शिक्षा विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर पंचम तल पर मंथन चल रहा है। बताया जाता है, इस संबंध में शीघ्र निर्णय कर लिया जाएगा।
टीईटी अभ्यर्थियों के हंगामे और लाठी चार्ज के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में टीईटी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 23 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी करते हुए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। शासन स्तर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद को टीईटी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
रिपोर्ट में कहा गया, कि तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा के चलते परीक्षा कराने से इनकार दिया था।
इसके बाद फिर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री के बीच हुई वार्ता के आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद 13 नवंबर को टीईटी कराने पर राजी हो गया। इसके पहले 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में 12वां संशोधन करते हुए पात्रता के स्थान पर अर्हता कर दिया गया। इसमें तय किया गया कि टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। टीईटी रिजल्ट आने के कुछ दिनों बाद ही अनियमितता की शिकायतें सामने आई हैं। इसकी जांच शासन स्तर से करा ली जाए।

News : Amar Ujala (22.3.12)


किसने दिए थे लाठीचार्ज के आदेश
क्‍या पुलिस ने बगैर मजिस्ट्रेटीे आदेश के टीईटी अभ्यर्थियों पर भांजी थीं लाठियां
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी का रिजल्ट निरस्त नहीं किए जाने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाल रहे अभ्यर्थियों पर आखिर किसके आदेश पर लाठी भांजी गई। पुलिस अधिकारी इसे मजिस्ट्रेट के कहने पर किया गया बता रहे हैं जबकि प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया, पुलिस ने खुद ही लाठी भांज दी। आला अफसर कहते हैं उन्हें जानकारी ही नहीं कि किसके कहने पर लाठी चली जबकि मौके पर मौजूद अफसर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ रहे हैं।
मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव को ज्ञापन देने जा रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे पर पानी की बौछार के साथ लाठीचार्ज किया था, जिसमें 25 युवक-युवतियां घायल हुए थे। मामले में गृह, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों से जब बात की गई तो सामने आया कि लाठीचार्ज के आदेश किसी ने नहीं दिया। कानून-व्यवस्था के ऐसे किसी भी मौके पर लाठी या गोली चलाने के आदेश मजिस्ट्रेट द्वारा ही दिए जाते हैं। बगैर मजिस्ट्रेटी आदेश के पुलिस यह कदम नहीं उठा सकती लेकिन लखनऊ पुलिस के लिए शायद यह नियम मायने नहीं रखते हैं

किसने क्या कहा  -
•‘यह काम फील्ड में तैनात अफसरों का होता है। इसमें गृह विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं दिए जाते।’
-दीपक कुमार, गृह सचिव
• ‘मेरी जानकारी में नहीं है कि किसने आदेश दिए। मौके पर पुलिस व प्रशासन दोनों के ही अधिकारी मौजूद थे।’
- आशुतोष पांडेय, डीआईजी/एसएसपी
•‘मेरी जानकारी में तो लाठी के इस्तेमाल के आदेश नहीं दिए गए न मैंने दिए, न किसी अन्य अधिकारी ने। लाठी का इस्तेमाल खुद ही किया होगा।’
- अनिल कुमार, एडीएम पूर्वी
•‘मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने ही आदेश दिए होंगे। चार घंटे से अधिक समय तक समझाने की कोशिश की गई, पर वे मान ही नहीं रहे थे।’
- विजय भूषण
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी



**************

टीईटी अभ्यर्थियों पर नीति साफ करे सरकार : शाही

Read more...

UPTET :TET Candidates opposing Lathicharge in Lucknow, Submitted Memorandum to C.O


टीईटी को लेकर जाम  
(UPTET :TET  Candidates opposing Lathicharge in Lucknow, Submitted Memorandum to C.O)

मेरठ। टीईटी बहाली को लेकर को लेकर छात्रों ने बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय गेट के बाहर जाम लगाया। कैंपस में लाइब्रेरी के सामने करीब 200 छात्र एकत्र हुए। सूचना पर एसओ मेडिकल और सीओ राहुल मिठास पहुुंचे। सीओ से नोकझोंक हुई। पुलिस ने जाम खुलवाया। छात्र लखनऊ में हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे।
बहाली की मांग का ज्ञापन सीओ को सौंपा। इस दौरान परमेंद्र सिंह, अशोक पंवार, लोकेंद्र तोमर, संदीप, अनुज भाटी और संजीव आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (22.3.12)
Read more...

UPTET : Investigation of TET Scam, Teacher recruitment through UPTET Merit


टीईटी धांधली की जांच होगी, शिक्षकों की भर्ती मेरिट से
(UPTET : Investigation of TET Scam, Teacher recruitment through UPTET Merit )

 बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में हुई धांधली की जांच कराने की सिफारिश की है। सीएम को भेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की रमाबाई नगर की पुलिस की जांच रिपोर्ट को प्राप्त कर अनियमितताओं की शासन स्तर से जांच करा ली जाए। बेसिक शिक्षा विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर मंथन चल रहा है। इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय कर लिया जाएगा। तय किया गया कि टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।


News : Amar Ujala (22.3.12)


Read more...