प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर पर कहा कि कान्वेंट स्कूलों की तरह प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षा और सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण कायम रखा जाएगा। इन विद्यालयों ने देश को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलक्टर व पुलिस कप्तान दिए हैं। इन विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त कर लोग सामाजिक कार्यकर्ता एवं वैज्ञानिक बनते हैं। यह बाते कहते हुए कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने श्री श्रीरविशंकर के उस बयान को गलत ठहराया जिसमें श्री ने प्राथमिक विद्यालयों में नक्सली पैदा करने की बात कही थी।
बेसिक शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मैं श्री श्रीरविशंकर जी का सम्मान करता हूं। लेकिन उन्होंने यह बातें क्यों कहीं इसके बारे में वहीं बता सकते हैं। प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा को और बेहतर करने के लिए शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी छोड़कर किसी दूसरे कार्य में नहीं लगाए जाने की बात कही। उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि जब मेरी सरकार बेरोजगारों को भत्ता दे रही तो शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी अवश्य मिलेगी। कहा कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों से बात की गई है। अप्रैल माह तक हाईकोर्ट में इस पर स्टे है।
News : Amar Ujala (23.3.12)
kam se kam kisi mantri ne hamare support me kuch kaha hai......
ReplyDeletedanwad mantri ji.
यह अत्यन्त हर्ष का विषय है अब हम लोगो कि नियुक्ति पक्की है।भगवान कि र्कपा बनी रहे।आज मुख्यमंत्री ने धरना स्थल झूलेलाल पार्क से हटा कर विधान सभा के सामने कर दिया है।यह खबर ई.टी. उ.प्र . कि है।
ReplyDeleteMujhe ummeed hai ki mantri hi nahi c.m. Bhee hamare bare me sahanubhooti rakhte hai kyoki facebook par hamane ek request par unka comment parha tha jeesme likha tha "Don't worry".
ReplyDeletevictory for our labour and dedication !
ReplyDeleteoh god be with us !
ReplyDeleteto sablog jor se bole tet mai ki jai
ReplyDelete