लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को प्रदेश सरकार पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के अनिर्णय की स्थिति की वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
पार्टी कार्यालय में शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनोज मिश्र ने कहा, नई सरकार के वर्तमान रुख की वजह से करीब 13 लाख टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
मनोज मिश्र ने कहा कि पिछली बसपा सरकार की बेमानी के शिकार हुए इन अभ्यर्थियों को वर्तमान सरकार के रुख से न्याय मिलता नहीं दिखायी दे रहा है।
उन्होंने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों के संदर्भ में एक पारदर्शी नीति बनाया जाना आवश्यक है ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
News : Deshbandhu.co.in (25.3.12)
cm apne taqut ka galat istemal na kren
ReplyDeletepolitics chalu ho gaye
ReplyDeleteChup be b.j.p.valo tumneRAJNATH KE samay me interpass siksha mtr lagakar b.ed valo ke pet par lat mari thi.tumhe volne ka haq nahi.hamari baddua dekho tum u.p. Se hamesha ke liye gayav ho gaye.
ReplyDelete