/* remove this */

Sunday, April 1, 2012

UPTET : Health Condition of Two TET Passed Unemployed Deteriorate , Thousands on Anshan / Hunger Strike

दो टीईटी बेरोगारों की हालत बिगड़ी, हजारों धरने पर
(UPTET : Health Condition  of Two TET Passed Unemployed Deteriorate , Thousands on Anshan / Hunger Strike )


लखनऊ। टीईटी बेरोजगारों के आमरण अनशन के दूसरे दिन दो बेरोजगारों की हालत काफी बिगड़ गई है। शनिवार की शाम को मोहम्‍मद गुलजार सैफी और अवनीश यादव को जिला प्रशासन ने चिकित्‍सकीय जांच के बाद जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। उधर नगर मजिस्‍ट्रेट विनोद कुमार ने सरकार की ओर हजारों आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन टीईटी आवेदकों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन वापस लेने से इंकार कर दिया है

विधान सभा के सामने धरना स्‍थल पर सुबह से ही प्रदेश भर से हजारों टीईटी बेरोजगारों की भीड़ जुटने लगी। 18 आमरण अनकारियों में शामिल अवनीश यादव, अतुल तिवारी, अमरेंद्र, मनोज शर्मा, लक्ष्‍मीकांत पाठक, राहुल गुप्‍ता, वीर बहादुर यादव, मोहम्‍मद गुलजार सैफी, अखिलेश यादव, सुरेश मिश्रा, सुधाकर सैनी, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, संजय कुमार, सुरेंद्र अर्कवंशी, नितिन शुक्ला, सचिन यादव, राजेश सैनी और राजकुमार गुप्‍ता के साथ हजारों टीईटी बेरोजगारों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया। यहां तक कि युवाओं ने नगर मजिस्‍ट्रेट की ओर से धरना समाप्‍त करने की अपील भी ठुकरा दी। आवेदकों का कहना था कि वह केवल न्‍याय की उम्‍मीद में धरने में बैठे हैं। उधर धूप के कारण अनशनकारियों की हालत बिगड़ने लगी। शाम लगभग पांच बजे चिकित्‍सकों की टीम ने आमरण अनशनकारी का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया। इसमें सैफी और यादव का ब्‍लड प्रेशर काफी ज्‍यादा था। डाक्‍टरों की सलाह के बाद दोनों को सिविल अस्‍पताल भेज दिया गया। अन्‍य की भी स्थिति धीरे- धीरे खराब हो रही थी। उधर अन्‍य जिलों से टीईटी आवेदकों को आना लगातार जारी था। आंदोलनकारियों ने मांगे पूरी होने तक कदम पीछे हटाने से साफ इंकार कर दिया।


News : yuvadastak.com  (31.3.12)

Read more...

Saturday, March 31, 2012

UP Education Dept. Officers, Employees children trapped in Forge Marksheet case (BTC )

Famina Miss India 2012 - http://miss-india-news.blogspot.in/ 

फर्जी मार्कशीट पर 465 ने लिया बीटीसी में दाखिला
(BTC 2011 : 465 BTC Candidates Selected Through Forge Markshhets )

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गड़बड़ी करने वालों में से 86 अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के ही अधिकारियों, कर्मचारियों की संतानें हैं। उनमें से 29 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके अभिभावक यूपी बोर्ड दफ्तर, क्षेत्रीय कार्यालय या निदेशालय में तैनात हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने पाल्यों के चयन के लिए फर्जी मार्कशीट तैयार कराई।
News : Amar Ujala (26.3.12)
It looks this comment may be correct :-


A. Kr. Gautam said...




Sahi bat ye hai ki board me jo adhikari hai .......unake relative+friends ke friends....sabake ACD marks manmani badaye gaye hai...vo hamesa chahege ki selection tet merit per ho.....
pahale up board me marks badana koi badi bat nahi nahi hai....pahale to aur bhi badi bat nahi thi....source aur paisa hoto..



Actually rules maker are IAS, PCS, Govt. and either their children studying in CBSE Board OR making forgery , they are making merit based selection in UP.
And it is cheating with UP Board Candidates.

What will a poor UP Board candidate can do, And if he is from General category then worse can happen.
Gr8 Justice.
When Central Govt. made scaling system to select UP Board and CBSE Candidate then why UP Government lagging.  It is injustice to UP Board candidates.


CBSE versus UP Board Acadmic Marks Weightage

See
Ministry of Science and Technology
Department of Science and Technology
INSPIRE Scholarship



Percentage Cut-off Marks# of Various State-Boards Result in class XII for
2008, 2009, 2010, and 2011



2008
2009
2010
2011
UP Board
69.2
72.6
77
77
CBSE
91
92.4
91.8
93.2
ICSE
93
93.3
93.2
93.43


You can see easily a difference between UP Board Marks and Other Board Marks.

Some years back (10-20 years ), UP Board Pass percentage was very low, And that time difference is very high between UP Board Marks and other board marks.

However I am NOT oppsing any board, but justify the stand of common examination. Additionally I felt
multistage examination can be a good option to select right candidate. As it happens Rajasthan.

Teacher Eligibility Test (TET)  for UP PRT is an aptitude examination for Primary Teachers and Not a selection of Scientists. If somebody is genius then their are many places where he/she can utilize his/her skills.
Many organizations (Railway, Bank, Defense , SSC Central Govt., CSE ) take aptitude examinations as per their requirements.

 In UP PRT Teacher Process was already decided and any change can make a longer (indefinite period as we don't know if matter goes in court then how much time it takes for decision.) time in selection.


Read more...

UPTET : What Allahabad Highcourt says about TET and its favoring to TET Exam

UPTET : See One More Case What Allahabad Highcourt says about TET and its favoring to TET Exam







We are pleased to note that the system of Teachers' Eligibility Test (TET) examination has been introduced as that will also check dishonest, unqualified candidates with forged degrees securing easy entry into teachers education courses and thereby securing teaching jobs

Complete Details You can see here : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/01/uptet-btc-good-news-for-tet-qualified.html

OR See Here - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1540454
Read more...

SEE - What Allahabad Highcourt Says - When it give Judgment in Favor of TET Merit based Selection

UPTET Breaking News : SEE - What Allahabad High court Says - When it give Judgment in Favor of TET Merit based Selection, And Dismissed Academic Merit Based Selection  






For the purpose of making selection and appointment as Assistant Teacher the said qualification cannot be made a basis/foundation particularly considering the process of the said test as it amounts to change of rules of the game when the game has already commenced and in support thereof placed reliance on judgements of this Court in K. Manjusree Vs. State of Andhra Pradesh and another (2008) 3 SCC 512 and Hemani Malhotra Vs. High Court of Delhi (2008) 7 SCC 11.



8. In Baloji Badhavath (supra), it was held that a procedure evolved for laying down mode and manner for consideration of a right to be considered for appointment can be interfered with only when it is arbitrary, discriminatory or wholly unfair, which learned counsel for petitioner failed to prove in the case in hand and, therefore, reliance placed thereon is totally misconceived.

9. So far as making of qualifying examination basis of selection is concerned, it is always permissible to the rules framing authority to determine the criteria for selection which may base on the merits of the candidate possessed in various academic qualifications or qualifying test or any other criteria which may otherwise be valid and once it is so determined, unless it can be said that the same amendment in the rule is contrary to any statutory provision or otherwise ultra vires or vitiated in law, the same cannot be interfered.
10. In the result, writ petition lacks merit. Dismissed.
Dt. 12.12.2011
PS

See source link -http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1582274



Read more...

UPTET : TET Passed Candidates Performed Candle March , Shouted Against Government


टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च - सरकार के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी
(UPTET : TET Passed Candidates Performed Candle March , Shouted Against Government )









मोंठ (झांसी)। टीईटी में उत्तीर्ण छात्रों ने नियुक्ति पत्र दिए जाने क ी मांग को लेकर मोमबत्ती जुलूस निकाला। सावित्री चौराहे से शुरू हुए मोमबत्ती मार्च में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने पैदल चलकर एसडीएम कोर्ट तक नारेबाजी की। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों का कहना है कि सरकार शीघ्र ही टीईटी चयन सूची के अनुसार नियुक्ति पत्र जारी करे। अगर टीईटी की परीक्षा निरस्त की गई तो लाखों छात्रों के साथ कुठाराघात होगा, जिन लोगों ने धांधली की है अथवा जो प्रकाश में आ रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए, सभी के साथ अन्याय न किया जाए।
जुलूस में डा.चित्रगुप्त श्रीवास्तव,हृदयनारायण पांडेय, अनुराग पांडेय,सुरजीत राजपूत, मनोज यादव,मनीष वर्मा,धीरज गुप्ता, गजराज यादव,धर्मेंद्र यादव, अंकित पाठक,अजय गौतम, बाबूराम साहू, श्यामजी नामदेव, अवधेश गुप्ता,अकरम खां,आशीष मिश्रा, गोविंद नारायण,अख्तर अली, अमर गुप्ता,महेंद्र सविता, गोपाल यादव,रामसिंह यादव, अश्वनी यादव, मनीष दिवाकर, मिंटू श्रीवास्तव, दीपक पांडेय आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

******

मामले को टालने का प्रयास कर रही सरकार
फीरोजाबाद (ब्यूरो)। टीईटी अभ्यर्थियों की एक बैठक का आयोजन गांधी पार्क में किया गया। बैठक के दौरान वक्ताआें ने टीईटी प्रक्रिया मेें सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को गलत बताते हुए द्वेषपूर्ण कार्रवाई की बात कही है।
बैठक के दौरान कमल किशोर यादव ने कहा कि टीईटी की प्रक्रिया बसपा शासन के कार्यकाल में शुरू की गई थी। वर्तमान सरकार संशोधन तथा धांधली का बहना बनाकर मामले को लटकाना चाहती है। टीजीटी, पीजीटी, बीटीसी आदि परीक्षाओं में भी सैकड़ों छात्र धोखाधड़ी करके नौकरी प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन सरकार उनको निरस्त नहीं करती। उन्होंने सरकार से नियुक्ति देने की मांग की है। मांग करने वालों में महेश पासवान, उपेंद्र उपाध्याय, राजेश आदि शामिल हैं।


******

आज जाएंगे लखनऊ
आजमगढ़। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को बैठक कर लखनऊ में चल रहे टीईटी के धरने को समर्थन देने के लिए 31 मार्च को उत्सर्ग से लखनऊ रवाना होंगे। वृजभान यादव ने अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

******

UPTET टीईटी परीक्षा निरस्त न करने को ज्ञापन भेजा
बदायूं। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि टीईटी की परीक्षा निरस्त न की जाए। सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू की जाए। यदि परीक्षा निरस्त की गई तो वह लोकसभा चुनाव में सपा के विरुद्ध मतदान करेंगे। 31 मार्च को मालवीय आवास पर क्रमिक अनशन करेंगे। टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थी काफी िदनों से इस मामले को लेकर संबंधित अिधकारियों से िमल रहे हैं। ज्ञापन पर पान सिंह यादव, उमेश यादव, प्रतिपाल जाटव आदि के हस्ताक्षर हैं।

*************

वार्ता टूटी, टीईटी पास अभ्यर्थी अनशन पर
लखनऊ। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आंदोलन शुक्रवार को और भी उग्र हो चला है। मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग पर अड़े टीईटी अभ्यर्थी विधानसभा के सामने स्थित दारूलशफा में अनशन पर बैठ गए हंै। अभ्यर्थी लगातार भर्ती प्रक्रिया को पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार कराए जाने के संबंध में लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं। जबकि, बेसिक शिक्षा सचिव इस संबंध में कोई भी निर्णय लेने में अपनी असमर्थता जताते हुए अभ्यर्थियों से 13 अप्रैल तक समय मांगा है।

************

टीइटी अभ्यर्थियों की बैठक आज
ज्ञानपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक 31 मार्च को पुलिस लाइन स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में होगी। बैठक में नियुक्ति के संबंध में चर्चा होगी। यह जानकारी अजय कु मार मिश्र ने दी।


News : Amar Ujala (31.3.12)
Read more...