/* remove this */

Tuesday, May 29, 2012

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थी आज से डालेंगे डेरा


UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थी आज से डालेंगे डेरा


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थी मंगलवार से राजधानी में डेरा डालेंगे। टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में निर्णय किया गया कि सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से नाराज होकर मोर्चा के सभी जिलाध्यक्ष अपने पदों से इस्तीफा देंगे और विधानभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।


न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (29.5.12)
Read more...

RTET :बीएड धारकों को प्रथम लेवल के प्रवेश पत्र नहीं


 RTET :बीएड धारकों को प्रथम लेवल के प्रवेश पत्र नहीं
B.Ed HOLDERS are NOT eligible to appear in Exam / Admit Card
Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :




तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम लेवल के लिए सोमवार दोपहर बाद प्रवेश-पत्र डाउन लोड किए जा सकेंगे, लेकिन बीएड डिग्रीधारकों को प्रवेश-पत्र जारी नहीं होंगे। हाईकोर्ट की बैंच ने हाल ही टेट के फस्र्ट लेवल में पास बीएडधारियों को इस परीक्षा में प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए थे।


परीक्षा दो जून को है। बीएड डिग्रीधारियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं होने से इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या आधी रह जाने की संभावना है। पंचायती राज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि एनसीटीई के प्रावधानों के अनुसार प्रथम लेवल में सिर्फ बीएसटीसी धारकों के लिए ही प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे।


बीएसटीसी की डिग्री के साथ जिन अभ्यर्थियों के पास बीएड डिग्री या कोई समकक्ष डिग्री है, उनके प्रवेश पत्र भी जारी होंगे। सिर्फ बीएड और टेट का फस्र्ट लेवल पास अभ्यर्थी फिलहाल इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि, अभी इनके बारे में कोर्ट में फैसला होना बाकी है। कोर्ट जो तय करेगा, वैसा ही किया जाएगा। उधर, इस भर्ती परीक्षा में 6 दिन शेष रह जाने के बावजूद प्रवेश-पत्र जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति थी।
अभ्यर्थियों ने जिला परिषदों तथा जयपुर स्थित पंचायती राज विभाग के कार्यालय में भी चक्कर लगाने शुरू कर दिए थे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में प्रथम लेवल में सामान्य शिक्षकों के 10,553 और विशेष शिक्षकों के 447 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए 6,02,019 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें बीएसटीसी के अलावा बीएड डिग्रीधारी भी थे। बीएड डिग्रीधारियों को प्रवेश-पत्र जारी नहीं किए जाने के बाद अब आधे अभ्यर्थी ही परीक्षा दे पाएंगे।

News : Bhaskar,com (28.5.12)

RPSC Blog 1- CURRENT NEWS 3rd grade date, 3rd grade exam, 3rd grade exam information.filling form information for 3rd grade, 3rd grade seats, date of exam 3rd grade, first level news for 3rd grade, high court order for 3rd grade, http://rpsc.rajasthan.gov.in Leave a comment

Read more...

RTET / RTE : शिक्षक भर्ती परीक्षा: सरकार की गलती, बीएडधारी खामियाजा क्यों भुगतें


RTET / RTE : शिक्षक भर्ती परीक्षा: सरकार की गलती, बीएडधारी खामियाजा क्यों भुगतें

Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :
एक बार फिर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे बीएडधारी, प्रदेशाध्यक्ष को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, थर्ड ग्रेड के प्रथम लेवल के एग्जाम में बैठाने की मांग



जयपुर। थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पहले लेवल से वंचित हुए बीएड डिग्रीधारी सोमवार को एक बार फिर पीसीसी कार्यालय पहुंच गए। यहां वे कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इससे पहले उन्होंने नेहरू बालोद्यान में बैठक की और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मिलने का निर्णय लिया। इसके बाद वे पीसीसी कार्यालय के लिए निकल गए। वे पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मिले और मांगों का ज्ञापन सौंपा।
टेट के प्रथम लेवल की योग्यता रखने वाले यह बीएड डिग्रीधारी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल में शामिल किए जाने की मांग कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष जयंतीलाल खंडेलवाल और शक्तिसिंह ने कहा कि जब तक उनको थर्ड ग्रेड शिक्षक के पहले लेवल में शामिल नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। सरकार ने टेट की परीक्षा से पहले उन्होंने यह नहीं बताया था कि वे पहले लेवल की शिक्षक भर्ती में नहीं बैठ सकेंगे। सरकार की इस गलती का खामियाजा वे क्यों भुगतें


News : Bhaskar.com ( 28.5.12)


Read more...

RTET : टेट फस्र्ट लेवल बीएड धारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे


RTET : टेट फस्र्ट लेवल बीएड धारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :





हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश के खिलाफ लगाई विशेष अनुमति याचिका, अति आवश्यक मामला होने की वजह से 30 मई को होगी सुनवाई


जोधपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्राइमरी स्तर में टेट फस्र्ट लेवल पास करने वाले बीएड धारकों ने हाईकोर्ट से नकारात्मक उत्तर मिलने के बाद सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई है

अतिआवश्यक श्रेणी में शामिल करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई 30 मई को रखी गई है। प्रार्थीगण वीराराम व अन्य की ओर से अधिवक्ता केएस भाटी व ऐश्वर्य भाटी ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधिपति बीएस चौहान व न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ में अर्जेंट में शनिंग में रखते हुए विशेष अनुमति याचिका दायर की जिसकी संख्या 18478/2012 है। जहां अधिवक्ताओं ने कहा कि खंडपीठ ने टेट के प्रथम लेवल उत्तीर्ण बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के प्रथम स्तर की परीक्षा में प्रवेश देने से संबंधित एकल पीठ के निर्णय पर रोक लगा दी है। जिससे उनके विधिसम्मत अधिकारों का हनन हुआ है। 
कृपया हमारी गुहार सुनकर हमें परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिलावे। 

शीर्ष अदालत ने मामले को अतिआवश्यक श्रेणी में लेते हुए बुधवार को ही मामले की सुनवाई करने की इजाजत दे दी है। सुनवाई न्यायाधीश केएस राधाकृष्ण व न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की पीठ में होगी। गौरतलब है कि 25 मई को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने टेट फस्र्ट लेवल पास बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में प्रवेश दिए जाने बाबत एकल पीठ के फैसले पर रोक लगा दी थी। साथ ही सरकार को परीक्षा कराए जाने की अनुमति देते हुए मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद करने व पूरे मामले को याचिकाओं के निस्तारण के अधीन करने के आदेश पारित किए थे

News : Bhaskar.com ( 28.5.12)
Read more...

TNTET : Teacher eligibility test postponed



Tamilnadu Teachers Eligibility Test News :
The first Teacher Eligibility Test that was scheduled to be held on June 3 has been postponed to July 12. This is in view of the many representations received by the Teachers Recruitment Board (TRB) – the nodal agency for the conduct of the Test – that candidates had not got sufficient time to prepare as other recruitments were being held at the same time. The exam is mandatory for secondary grade teachers and graduate assistants appointed for government, aided and unaided institutions on and after August 23, 2010, in accordance with the guidelines framed by the National Council for Teacher Education as part of the Right to Education (RTE) Act.

The TRB, in a press release, has also clarified that those appointed prior to the date of notification issued by the National Council for Teacher Education, which is August 23, 2010, are not required to write TET The website http://trb.tn.nic.in has the list of candidates who have applied for TET. The release also added that those seeking any clarification may approach the TRB with photo copy of their application forms and bank challan for the fees paid.

न्यूज़ साभार : TheHindu.com (29.5.12)
http://www.thehindu.com/news/cities/chennai/article3466804.ece
Read more...

UPTET : मऊ- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने बैठक कर सूबे की सरकार को कोसा


UPTET : मऊ- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने बैठक कर सूबे की सरकार को कोसा


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


मऊ। टीईटी अभ्‍यर्थियों की एक बैठक सोनीधापा के मैदान में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि सरकार टीईटी के मेरिट के आधार पर भर्ती नहीं कर रही है और हम लोग जब अपनी मांग को संविधान के दायरे में मांग रहे हैं तो हम पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। 

सरकार पूरी तरह टीईटी पास अभ्‍यर्थियों को दुश्मन समझ रही है। अरूण कुमार गौतम ने कहा कि सभी टीईटी अभ्‍यर्थी अब जान चुके हैं कि सरकार हमें केवल गुमराह कर रही है और अपने कहे वायदे से मुकर रही है। राजीव यादव ने कहा कि हम लोगों के सब्र की सीमा टूट चुकी है। 
हम लोग 28 मई की शाम को उत्सर्ग रेलगाडी से लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का तब तक घेराव करेंगे, जब तक हमारी जायज मांगों को मान नहीं लिया जाता और हम लोग वहां से हटने वाले नहीं हैं। 
इस मौके पर दीनदयाल, चंद्रशेखर गोड़, संजय भारती, गुंज बिहारी, मुनीर अहमद, बृजेश चौहान, राजकुमार राजभर, देवेन्द्र यादव, मुख्तार अहमद, सुभाष मौर्या, सतीश तिवारी, अच्छेलाल चौहान सहित अन्य मौजूद रहे

News source : news4education.com (28.5.12)
Read more...