/* remove this */

Wednesday, May 30, 2012

UPTET : फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा


UPTET : फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

लखनऊ, 29 मई (संसू): बार-बार बस कोरा आश्र्वासन..। आखिरकार एक बार फिर टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी में मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थी फिर सड़क पर उतर आए। विधानसभा भवन के सामने उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग से कई बार भगदड़ मची, जिसमें दर्जनों युवाओं व लड़कियों को चोटें आईं। 

सायंकाल सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह ही चारबाग पर टीईटी अभ्यर्थियों का जुटना शुरू हो गया था। चारबाग से आगे बढ़ते ही सैकड़ों अभ्यर्थियों को रोक लिया गया और उन्हें उत्तर रेलवे के स्टेडियम ले जाया गया। उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी विधानसभा के सामने धरना स्थल पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बल पूर्वक उन्हें सड़क से उठाकर किनारे करना शुरू कर दिया, इससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग चोटिल हो गए। सीतापुर से आए शिवपाल सिंह, हरदोई से आई ट्विंकल यादव, आजमगढ़ से आए आजाद यादव, मधुकर वर्मा, हरदोई से आए पंकज यादव, अवनीश यादव, कानपुर से आए प्रवीन सचान, रमा त्रिपाठी और उन्नाव से आए अतुल तिवारी समेत कई लोग घायल हो गए

गरमी और भगदड़ की वजह से दो-तीन युवक अचेत हो गए। एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। भगदड़ मचने पर अभ्यर्थी दारुलशफा में घुस गए और धरने पर बैठ गए। लगभग पांच बजे पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन उठाने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इस पर करीब पांच सौ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभ्यर्थियों की अगुआई कर रहे राजेश प्रताप सिंह का कहना था कि सरकार उन्हें बार-बार कोरा आश्र्वासन दे रही है। 
सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले टीजीटी-पीजीटी की नियुक्तियों पर से रोक हटा ली, लेकिन टीईटी पर आचार संहिता का बहाना बनाकर प्रतिक्रिया से बच रही है


News : Jagran (30.5.12)


Read more...

Tuesday, May 29, 2012

UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल (By Mr. Shyam Dev Mishra )


UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल (By Mr. Shyam Dev Mishra )


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
दिनांक: 29 मई 2012 11:28 pm
विषय: DETAILS OF AGITATION OF TET-SUPPORTER AT VIDHAN-SABHA ON 29.05.2012
प्रति: Muskan India <muskan24by7@gmail.com>


टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु शिक्षक  भर्ती के निर्णय में हो रही देरी और सरकार द्वारा अपना रुख न स्पष्ट करने  के विरोध में एवं प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर आयोजित
 प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल

प्रिय मित्रों,
 टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के निर्णय में हो रही देरी और सरकार द्वारा अपना रुख न स्पष्ट करने  के विरोध में एवं प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर आयोजित
 प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनज़र आज लखनऊ में सुबह ६ बजे से पुलिस एवं  पी.ए.सी. के जवान चारबाग स्टेशन से लेकर विधानसभा तक तैनात थे


सुबह १०  बजे फिर भी लगभग 1000 अभ्यर्थी, जिनमे तमाम बहनें भी शामिल थी, न सिर्फ  विधानसभा तक पहुँच गए बल्कि चालू सत्र में विधान सभा के ठीक सामने सड़क पर जाम लगा दिया और जबरदस्त नारेबाजी की. पुलिस की तमाम घुड़कियों के बावजूद  ये बहादुर भाई-बहन न सिर्फ वहां डटे रहे बल्कि भरी मीडिया की उपस्थिति  में सरकार की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संवेदनहीनता को भी प्रदेश भर की  जनता के आगे अपनी जबरदस्त नारेबाजी से बेनकाब भी करते रहे. कई बार  लाठियां पटकी गई, कुछ को घसीटा गया पर इन मात्र 1000 लोगों ने लगभग 3 घंटे तक सरकार की नाक के नीचे अपनी गर्जना जारी रखी


इसी बीच प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे लगभग 500-500 अभ्यर्थियों के समूहों को रास्ते में  ही रोक कर अज्ञात जगहों पर रखा गया ताकि प्रशासन स्थिति को काबू में रख सके. लगभग एक बजे प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को विधान सभा के सामने  स्थित धरना-स्थल में अन्दर करके निरुद्ध कर दिया जहाँ भी ये अपनी मांगे  उठाते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारीयों और सैकड़ो पुलिस-पी.ए.सी. जवानों  के साये में भी नारे लगाते रहे. 


यह हाई-वोल्टेज ड्रामा विधान-भवन की  खिडकियों से भी बहुत उत्सुकता के साथ देखा जा रहा था.
 इस धरने में शामिल होने एक पैर  से पूर्णतया विकलांग अरविन्द भाई अपने  साथ दो जोड़ी कपडे रख कर आए थे तो एक पति-पत्नी का जोड़ा अपने गोद में 2  साल के बच्चे को लेकर अगले कई दिनों तक रुकने की तैयारी से आया था. 


और जो  लोग वहां जाने से डरते हैं कि लाठी खानी पड़ेगी, उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि मैं वहां जाते हुए मन ही मन डर भी रहा था पर जब एक बार वहां  के हालात, वहां पुलिस के साये में अपनी मांग को लेकर जूझते भाई-बहनों को  देखा तो मेरे जैसा सीधा-सादा, शरीफ, लफडे से कोसों दूर रहने वाले आदमी में भी इतनी हिम्मत आ गई कि मैं भी उस झुण्ड में शामिल हो गया.
 और तो और  आज हमारी बहनों ने भी जबरदस्त हिम्मत दिखाते हुए मोर्चा लिया. साथ ही पुलिस के जवानो तक ने, दो-चार मानव-वेश-धारी राक्षसों को छोड़ कर, हमारे  साथ सहानुभूति-पूर्ण रवैया दिखाया.


 शाम 5 बजे के आसपास पुलिस के अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों से चुपचाप वापस जाने को कहा तो अभ्यर्थियों ने एक स्वर में इस बार मुख्यमंत्री या  मंत्री द्वारा लिखित आश्वासन न दिए जाने की स्थिति में न सिर्फ जाने से  इंकार किया बल्कि गिरफ्तारी तक को राजी हो गए. 


पुलिस द्वारा सब साथियों  को अलग अलग ले जाने की कोशिश के विरोध में और अपने पहले से अन्य स्थानों
 पे नज़रबंद किये गए लगभग 1000 साथियों के साथ रखे जाने की मांग करते हुए  इन सबने कहीं ले जाये जाने से भी इनकार कर दिया. पुलिस द्वारा जबरदस्ती  की कोशिश पे सभी अभ्यर्थी लेट गए जिसपे लाचार पुलिस कुछ न कर पाई.


 प्रशासन के लाख कहने और समझाने-धमकाने के बावजूद अभी तक सारे भाई-बहन,  जिनकी संख्या लगभग 1000 होगी, अभी भी दारुल-शफा के अन्दर नज़रबंद है.
 ये अभ्यर्थी न सिर्फ रात भर वहां बिना खाना-पानी के पर्याप्त इंतज़ाम के  जिस साहस के साथ अपने लक्ष्य को लेकर डटे हैं और कल भी आन्दोलन को जारी  रखने के निश्चय पे अडिग है, 


उससे बाकि भाई-बहनों को, जो आज किसी कारणवश  नहीं जा पाए या जाने की हिम्मत नहीं कर पाए, सीख लेनी चाहिए. क्योंकि  सरकार के अपना रुख स्पष्ट करने और अपना पक्ष मजबूती से रखने की स्थिति
 में ही कोर्ट आगामी 31 मई को इस प्रक्रिया को हरी झंडी दे पायेगा अन्यथा  ये मामला कम से कम जुलाई तक के लिए लटक जायेगा.


इस लिए, इस आन्दोलन को मजबूत करने के लिए आपसब अपने साथियों के साथ कल  लखनऊ भारी-से-भारी संख्या में पहुच कर अपना योगदान दे.
मैं कल सुबह पुनः लखनऊ जा रहा हूँ,


 आपका,
 श्याम देव मिश्रा
 कानपुर
Read more...

Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता या भीख ?

बेरोजगारी भत्ता या भीख ?


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 29 मई 2012 10:46 pm
विषय: बेरोजगारी भत्ता या भीख ?
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


बेरोजगारी भत्ता या भीख ?

दूरदर्शन पर कुछ वर्षों पहले एक विज्ञापन आता था जिसमें यह दिखाया जाता था एक बच्चे को एक सिक्का भीख के रूप में दिया जाता है ,और उसी समय एक आवाज़ आती थी- 'आप ने इसकी मदद तो ज़रूर की, लेकिन आप ने इसे हमेशा - हमेशा के लिए भिखारी बना दिया' !

समाजवादी पार्टी ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए बेरोज़गारी भत्ते की घोषणा की, इसका लाभ भी सपा को मिला, और पूर्ण बहुमत कि सरकार बन गई ! लेकिन उ.प्र. सरकार ने बेरोज़गारी भत्ते के लिए जो शर्त लगाई है वह हास्यास्पद है ! तीस वर्ष से चालीस वर्ष की आयु वालों को ही यह भत्ता दिया जाएगा तथा भत्ता पाने वाले कि पत्नी सहित सभी स्रोतों से आय 36,000 रु. वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए ! ऐसे लोग तो बहुत कम ही मिलेंगे, यह तो ऊँगली कटा के शहीदों में नाम लिखाने वाली बात हो गई !

अतः मैं इस ब्लॉग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से निवेदन करना चाहता हूँ कि वे बेरोजगारों का मज़ाक न उड़ाएं एवं यदि वे युवाओं कि सच्चे हितैषी है तो हम शिक्षित बेरोजगारों को रोज़गार दें भत्ता नहीं, शिक्षा दें लैपटॉप नहीं !


प्रेषक,
मुहम्मद सैफ लारी
पडरौना,कुशीनगर
Read more...

UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>
दिनांक: 28 मई 2012 11:06 am
विषय: Tet Releated some Documents
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, nnitinmehta1982@rediffmail.com, dev02019654@gmail.com, rashid.khurshid@yahoo.co.in, sunil kumar <sunlkmrr@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>


प्रिय साथियों/जिलाअध्यक्ष आप सब को मेरा एक सुझाव है, बाकि आप सब समझदार है यह की आप अपने-अपने जिले में जो ज्ञापन २१ मई २०१२ से अन्य दिनों में मुख्यमंत्री जी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया थे उसकी प्राप्ति प्रति जो आप सब के पास होगी उसकी प्रति के साथ-साथ
दिनांक १ मई २०१२ समाचार पत्र की प्रति जिसमे मुख्यमंत्री जी ने १ हफ्ते में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और दिनांक १४ मई २०१२ को प्रकाशित समाचार पत्र जिसमे १० दिन में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और २७ मई २०१२ को समाचार पत्र में प्रकाशित की अब
टी.ई.टी. पर फैसले निकाय चुनाव के बाद की एक-एक प्रति भाई/बहने अपने साथ लेकर आये और जिस किसी के पास न हूँ आप इस ब्लॉग से प्राप्त कर सकते है और एक प्राथना पत्र अपने-अपने हस्त-लेख  में इस आशय का लिखे की हमने टी.ई.टी. पास किया जैसी भी प्रक्रिया बताई गई हमने उस पर अमल करते हुए फॉर्म भरे अब मामला कोर्ट में हो या और कही हो इससे हमें कोई सरोकार नहीं है अगर हम गलत है तो बताये अगर नहीं तो हमें जल्द से जल्द नौकरी दी क्युकी इससे हमारा हर प्रकार से उत्पीडन हो रहा है इसलिए आज हमें इस चिलचिलाती धुप में आज अपना हक़ मागने आना पड रहा
है नहीं तो हमें क्या जरूरत थी की इस गर्मी में क्यों लखनऊ के चक्कर काटते|


धन्यवाद
राजेश राव (इलाहाबाद)


Read more...

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in
********************

बिहार बोर्ड में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को दसवीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये। मैट्रिक में 71.03 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। पहले तीन स्थानों पर छात्राओं का कब्जा रहा।

मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 690282 छात्र एवं 561787 छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 17.59 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 37.06 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी 16.36 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। 9935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 1703 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया।

मैट्रिक परीक्षा 2012 में धर्नुधारी सर्वोदय हाई स्कूल, मोरियावां, पटना की छात्रा नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 93 प्रतिशत यानी 465 अंक प्राप्त हुआ है। जबकि डा.एनसीएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल, आरा की छात्रा की प्रीति सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उसे 92.80 प्रतिशत यानी 464 अंक हासिल हुआ है। परीक्षा में कुल 1252069 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 889358 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की

न्यूज़ साभार - Jagran (29.5.12)
*************


www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

Read more...

rrbbpl.nic.in RRB Recruitment 2012- 6829 Various Post Apply Online | Railway Recruitment Board Non Technical Post Recruitment 2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
rrbbpl.nic.in RRB Recruitment 2012- 6829 Various Post Apply Online | Railway Recruitment Board Non Technical Post Recruitment 2012


Railway Recruitment Board has invited a recruitment notification for the Non Technical Post 2012. There is a huge vacancies of 6829. There is a great opportunities for youngster to get this job.
Any one can apply for this post before 11-6-2012 and from far flung areas 26-6-2012.
Educational Qualification- Degree from recognized University or its equivalent.
Age- Minimum Age is 18 yrs and Maximum Age is 33 years as on 1.07.2012
Read more...

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

लखनऊ, जाब्यू : प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ही भरा जाएगा। इसके लिए कार्यवाही की जा रही है।


यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा किए गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है। सहायक अध्यापक के एक लाख 77 हजार 819 पद रिक्त हैं जबकि प्रधानाध्यापकों के 25 हजार 58 पद रिक्त हैं

News : Jagran (29.5.12)
Read more...