UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही सरकार
देवरिया:
टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति न कर उनका आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए गौरीशंकर पाठक ने कहा कि एनसीईटी की गाइडलाइन व आरटीई की गाइड लाइन को ताक पर रखकर राज्य सरकार टीईटी अभ्यर्थियों का मानसिक शोषण कर रही है। अनुराग मल्ल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ हम सभी अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता शैलेष मणि व संचालन संदीप कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर विकास पांडेय, रघुवंश शुक्ला, शमशेद अहमद, स्पेश मिश्रा, गोरखनाथ यादव आदि मौजूद रहे
News Source : Jagran (14.10.12) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9755413.html
**********************************
UPTET : बेरोजगारों का उत्पीड़न बंद करे सरकार
आजमगढ़: विशिष्ट बीटीसी एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें टीईटी पात्रता परीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकार पर बेरोजगारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।
हरिनंदन गौतम ने कहा कि वर्ष 2010 के पूर्व टीईटी पात्रता परीक्षा का कोई उल्लेख नहीं था और न ही इस तरह का कोई शासनादेश था। वर्ष 2011 में सरकार द्वारा 72825 रिक्त शिक्षक पदों पर टीईटी का शासनादेश जारी किया गया। जब हम प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक बनने के करार पर है। ऐसे में नया शासनादेश लागू करना कहा तक न्यायसंगत है। अध्यापक चयन प्रक्रिया का जो नया विज्ञापन जारी हुआ है, वह निरस्त होना चाहिए। साथ ही सरकार टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करे। इस मौके पर राजेश, अवधेश, दीपचंद राम, अजय चौधरी, अजय, श्रवण कुमार, कमलाकर यादव, रामप्रताप सिंह, सुशील, अशोक, शोभनाथ, कैलाश, घनश्याम आदि उपस्थित थे
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/azamgarh-9755242.html / Jagran (14.10.12)
************************************
As recruitment matter is extended day by day, Worries of TET candidates increases.
Some people are saying that tomorrow is meeting of DIET and uncertainty about advertisement may be clear on tomorrow.
UP Edu. Dept. withdraws advertisement for selection of teachers as advt. published earlier having some issues ( A case filed by Kapil Yadav) & inappropriate due to some rules, And recruitment matter is still continued in court, next hearing 16.10.2012.
Service Single : 5135 of 2012 [Lucknow] | |
Petitioner: | ARVIND KUMAR SINGH & 50 ORS. |
Respondent: | STATE OF U.P. THROUGH CHIEF SECY. VIDHAN BHAWAN LKO. & ORS. |
Counsel (Pet.): | GANGA SINGH |
Counsel (Res.): | C.S.C. |
Category: | Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous |
Date of Filing: | 22/09/2012 |
To Be Listed on: | 16/10/2012 in Court No. 6 |
This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).
Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailL.jsp
(Information here is informatory in nature, and for authentication contact relevant authority / source)
It is advised to candidates for all important information / updates related to UP PRT , please visit relevant authorities website (Basic Edu. Dept.) / authenticate sources. Many kind of rumors spread day to day.
UP Edu Dept & Information Websites -
Websites - http://upbasiceducationboard.in , http://bed.up.nic.in/ http://information.up.nic.in/
You can contact also to your district DIET centers .