UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद, मिली राहत
महराजगंज:
कोर्ट के फैसले के बाद टीईटी अभ्यर्थियों में आवेदन शुल्क कम होने की राहत की उम्मीद जगी है। उनकी उम्मीद को परवान चढ़ने के लिए बस दस दिसंबर का इंतजार है।
कसमरिया निवासी सुचिंद्रम पटेल ने कहा कि जिले में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए है। जिसके लिए आन लाइन आवेदन करना है। आवेदन के लिए एक चालान कराना है। चालान के लिए भारतीय स्टेट बैंक की बाध्यता की गयी है। अगर किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से चालान बनवाने की छूट दी जाए तो आवेदकों को दिक्कतें नहीं झेलनी पडे़गी। वैसे कोर्ट ने सरकार का आवेदन शुल्क कम करने के लिए कहा है। इससे टीईटी अभ्यर्थियों में खुशी है।
पनियरा निवासी आलोक श्रीवास्तव, अमित सिंह व अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में प्रत्येक जिले से पांच सौ रूपए का ड्राफ्ट लगाए थे। जिस कारण लोगों पर काफी आर्थिक बोझ पड़ा। तमाम गरीब ऐसे थे जो कर्ज लेकर आवेदन किए थे। बाद में संसोधन कर पांच सौ का एक ही ड्राफ्ट सभी जिले में मान्य कर दिया था। लेकिन नियुक्त नहीं शुरू हो सकी। इस नियुक्ति पर रोक लग गयी थी। अब पुन: नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि आवेदन शुल्क पचास रूपए करने के लिए रिट दाखिल किया गया था। न्यायालय ने सरकार ने आवेदन शुल्क कम करने के लिए कहा है। जिससे टीईटी अभ्यर्थियों में राहत की उम्मीद जगी है
News Source : Jagran (8.12.12)
*************************************
It is a good news esp. for Unemployed youth.
For working candidate's , application fee can be same but for unemployed youth application/exam fee is painful.