UPTET : New Advertiseent For Recruitment of Primary/Assistant Teachers Based on Acadmic Gunank System
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू कर 31 मार्च 2013 तक पूरी कर ली जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रकाशित होंगे और 9 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और इसके वेबसाइट की सूचना भर्ती के लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के साथ दी जाएगी। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
Recruitment Schedule
- Date of Advertisement Notification – 7 December, 2012
- Starting Date to deposit E-Challans – 7 December, 2012
- Starting Date to Apply Online ( Online Application ) – 9 December, 2012
- Last Date to Apply For the Recruitment – 31 December, 2012
- Merit List will be published on – 15 January, 2013
- Counselling of Selected Candidates – 21 January, 2013
- Documents Verification & Medical Examination – With in 30 days
- Posting of the candidates, finally selected – With in 2 Days After Documents Verification
आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर
.ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे - 7 दिसंबर से
•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगे चालान जमा
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर - 15 जनवरी 2013
•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - 21 जनवरी से
•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल - 30 दिन के अंदर
•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद
How To Apply : -
आवेदन ऐसे करें
आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम से ई-चालान बनवाना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें जो सूचनाएं अंकित की जाएंगी, उसमें विभिन्न परीक्षाओं के अंकों का उल्लेख करना होगा। आरक्षण, विशेष आरक्षण का दावा चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान करना होगा।
------------------------------
Visit Official Site For Relevant Information -
---------------------------------------------
Recruitment Details ( Full Advertisement )
Number of Vacancies
There are total 72,825 vacancies of assistant primary teacher in the state .
Eligibility Conditions
The candidate must be eligible to apply for these vacancies; And the eligibility conditions are following .
Educational Qualification
You must have the following degrees -
- Gradauation
- B.Ed. ( Bachelor of Education )
And must be TET ( UPTET ) qualified
i.e 1.60% marks in TET Exam for General Category Candidates .
2. 55% marks in TET Exam for reserved category candidates
प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए स्नातक, बीएड के साथ कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले पात्र होंगे। इसके लिए टीईटी में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश में लगातार पांच वर्षों से निवास करने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को काउंसलिंग के दौरान चयन समिति के समक्ष निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो आवेदन की तिथि से पहले बना हुआ हो।
Age Limitation
The age of the candidate is limited from 21 to 40 years . A maximum relaxation of 5 years is available for reserved categories and 10 years for physically handicapped (PH) candidates .
शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
Selection Procedure
Selection of the candidate will be based on his/her academic performance ( New Gunak Merit System adopted in Niyamavali) :-
- High School Percentage – 10%
- Intermediate Percentage – 20 %
- Graduation Percentage – 40%
- B.Ed Percentage – 30%
भर्ती प्रक्रिया -
गुणांक के आधार पर बनेगी मेरिट
हाईस्कूल 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 20, स्नातक 40 और बीएड के 30 प्रतिशत को गुणांक मानते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा।
•टीईटी-सीटीईटी पास बीएड डिग्री धारक ही होंगे पात्र
Selection Committee
A district level committee will take care of this recruitment in all the districts .
- Chairman – Principle of District Education and Training Institute ( DIET ) in the concerned district
- संबंधित जिले का बीएसए सदस्य सचिव होगा।
- राजकीय इंटर कॉलेज का वरिष्ठतम प्रधानाचार्य व जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ इसके सदस्य होंगे।
जिला स्तर पर बनेगी चयन समिति
भर्ती के लिए जिला स्तर पर संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी। संबंधित जिले का बीएसए सदस्य सचिव होगा। राजकीय इंटर कॉलेज का वरिष्ठतम प्रधानाचार्य व जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ इसके सदस्य होंगे। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षित होने तक 7300 रुपये नियत वेतनमान दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर
.ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे - 7 दिसंबर से
•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगे चालान जमा
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर - 15 जनवरी 2013
•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - 21 जनवरी से
•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल - 30 दिन के अंदर
•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद
gOVT REDUCES 25% VACANCY I.E. NEARLY 54,000 SEATS AVAILABLE WHAT AB'T THE REST VACANCY ?
ReplyDeletebhiyo 50% science ki upper primary vacancy ki date kab tak aaygee plz tell me or meta gunak obc.64 h kya koi chance h
ReplyDeletebhiyo 50% science ki upper primary vacancy ki date kab tak aaygee plz tell me or mara gunak obc.64 h kya koi chance h
ReplyDeleteage 18-40 honi chahiye judge saheb karane ki kripa kare
ReplyDeleteage 18-40 honi chahiye judge saheb karane ki kripa kare
ReplyDeletejo jaha jab hota hai accha hi hota hai@ vikram singh,sarsawa,saharanpur,up @all the best to all candidate@kuse raho mast raho@
ReplyDeleteUP Teachers Bhrtee Ke Leeye (What I feel personally ) -
ReplyDeleteRegistration karne mein koee burayee nahin hai, ye meree vyaktigat soch hai
Mene Padaa Thaa ki -निर्धारित शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा
Kyonki Registration karne ke baad aapko Bank Draft bhee banwaanaa padegaa, fir usko TIME se bhejnaa padegaaa
Aboveis my personal opinion, Aap apnee sahee jaankaree ke leeye concerned authority se sampark karen. Ve hee bata sakte hain kee kab , kya, kaise karnaa hai
ReplyDeleteMai TET Pass candidate hu mai Science
Varg ka Hu. Form me Science aur Art ka koi option nahi hai Is se merit kis base par taiyar ki jayegi. Arts ki merit to jyada hoti hai science ki merit kam hoti hai. Agar IN dono vargo ko alag nhi kiya gaya to Science varg ko bahut nuksan hoga.
Please science ke sabhi candidate se request hai ki Sarkar se is ke liye mang kare ki Science aur art ko Hamesha ki tarah alag rakhe.Abhi tak jo bhi selection teacher ke liye hue hai un me science aur art ki merit list alag alag rahti hai. Avedan form me koi column science aur art ka nhi hai. Please science sabhi candidate is bat ko samje aur is par action le
Science aur art ki different merit
ReplyDeletebanana chahiye nhi to Science candidate ko merit me jagah nhi mil payegi aur un ko nuksan hoga.
PLEASE INFORM ME AT THE EARLIEST ABOUT FRESH NOTIFICATION OF TEACHER RECRUITMENT AFTER FINAL COURT ORDER VIDE WHICH BED STUDENT CAN APPLY FOR THE POST WITHOUT TET
ReplyDeleteover age wale kya karen?9837120282
ReplyDelete