/* remove this */

Wednesday, June 12, 2013

Bihar Uchh Madhymik (10+2) / Intermediate / Higher Secondary Shikshak Niyojan


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Bihar Uchh Madhymik (10+2) / Intermediate / Higher Secondary Shikshak Niyojan 

Application invited from 11th June 2013 to 10th July 2013
STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  



See Details :-




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

STET : 10+2 (Intermediate ) Teacher Recruitment Started in Samastipur Bihar


STET : 10+2 (Intermediate ) Teacher Recruitment Started in Samastipur Bihar


BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  


Applications invited from 11th June to 10th July 2013



Read more...

UP TGT / PGT Exam Date Changed

UP TGT / PGT Exam Date Changed


Advt no. 2/2011 25 August and 1 sept 2013

Examination date for Trained Graduate Teacher and Post Graduate Teacher is revised

And new date of exam is in August / September 2013

See Details -















Read more...

सिर्फ एक एसएमएस और घर बैठे मिलेगा रेल टिकट


सिर्फ एक एसएमएस और घर बैठे मिलेगा रेल टिकट 

रेल टिकट खरीदने के लिए अब न बुकिंग काउंटर पर लाइन में खड़े होने की जरूरत होगी और न ही ऑनलाइन बुकिंग के लिए इंटरनेट तथा प्रिंटर की झंझट।
अपने मोबाइल से सिर्फ एकएसएमएस कीजिए और टिकट बुक हो जाएगा। किराया भीआपके मोबाइल से भुगतान हो जाएगा। आईआरसीटीसी पहली जुलाई से यह सुविधाशुरू करने जा रहा है।
आईआरसीटीसी के अनुसार मोबाइल से टिकट खरीदने की सुविधा प्रत्येक मोबाइल कंपनी के माध्यम से उपलब्ध होगी। कोई भी व्यक्ति मोबाइल द्वारा एसएमस के अलावा यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चरडसप्लीमेंट्री डाटा) तकनीक से भी टिकट बुक कर सकता है।
मोबाइल से टिकट खरीदने के लिए पहले इच्छुक व्यक्ति को आईआरसीटीसी के दिए गए नंबर पर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा।
इसके साथ ही आपके मोबाइलपर किस बैंक से मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है यहभी रजिस्टर करना होगा। संबंधित बैंक इसके लिए एमएमआईडी तथा वन टाइम पासवर्ड देगा।
आप ट्रेन का नंबर तथा यात्रा संबंधी अन्य विवरण व यात्रियों के नाम को आईआरसीटीसी के तयनंबर भेज दें। एक बार में इस माध्यम से अधिकतमछह व्यक्तियों का टिकट बुक कराए जा सकेंगे।
आईआरसीटीसी इसके बाद आपको भुगतान के लिए एक आईडी नंबर देगा। उक्त नम्बर के साथ आप भुगतान के लिए मिले वन टाइम पासवर्ड को एसएमएस करना होगा। और इस तरह टिकट बुक होने के बाद आपको टिकट का पूरा विवरण एसएमएस के जरिये मिल जाएगा।
एक बुकिंग के लिए कुल दो एसएमएस पर छह रुपये खर्चहोंगे जबकि पांच हजार रुपए तक टिकट की कीमत के भुगतान पर 10 रुपये का चार्ज लगेगा।
इसी तरह यूएसडीडी तकनीकी से भी मोबाइल के जरिये क्रमवार सूचना देकर टिकट खरीदा जा सकेगा। आईआरसीटीसी ने अभी एसएमएस के लिए तय नंबर जारी नहीं किया है।उसकी घोषणा बाद में की जाएगी


Read more...

Tuesday, June 11, 2013

SBI 2013 Notification Total 19000 Vacancies announced on 15 June 2013


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
SBI 2013 Notification Total 19000 Vacancies announced on 15 June 2013

SBI will published notification regarding for filling up 19000 Clerks vacancies on 15 june 2013. 

Intermediate with 60% marks or Graduation Degree is required Qualification for SBI Clerk Exam 2013.

Qualification for SBI 2013 Clerk Recruitment:

• Candidate should have passed 12th with 60% marks or Candidate must be a Graduation degree holder.

Age Limit for SBI 2013 Clerk recruitment: 18-28 years

Important Dates:

Important Information Regarding SBI written exam date /apply online date /challan form will be published here on 15 june 2013

How To Apply For SBI 2013 Clerical Cadre 19000 Vacancies:
Read more...

Haryana Gramin Bank Recruitment 2013 – www.hgb.co.in apply for 166 office assistant vacancies


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Haryana Gramin Bank Recruitment 2013 – www.hgb.co.in apply for 166 office assistant vacancies


(Sponsored by Punjab National Bank)
Head Office- 1st Floor, Cooperative Bank Building, Delhi Road, Rohtak (Haryana)


Organization Name Haryana Gramin Bank (HGB)
Jobs Details
Application are invited for the Posts of Office Assistant (Multipurpose) in Haryana Gramin Bank (HGB).
Post Name -Office Assistant (Multipurpose)
Qualifications - Graduate.
Pay Scale: Rs.7200-19300/-

No of Post: 166 Posts.
Age Limit: 18 -28 Years
Location: Rohtak (Haryana)
Last Date: 24-06-2013
Read more...

RBI Recruitment 2013 – 525 Assistant Vacancies


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
RBI Recruitment 2013 – 525 Assistant Vacancies

Reserve Bank of India (RBI) has announced the recruitment for 525 Assistant Vacancies in various offices of the bank. Selection for this post will be through competitive online examination followed by the interview. The monthly gross pay for this post is Rs 21,419/- excluding other perquisites. Annual pay including all allowances will be approx. Rs 2,90,000/- per annum on a cost of bank basis


Post Name : Assistant
Qualifications : i) At least a Bachelor’s Degree in any discipline with a minimum of 50% marks (pass class for SC/ST/PWD candidates) in the aggregate and the knowledge of word processing on PC.
ii) A candidate belonging to Ex-servicemen category should either be a graduate from a recognized University or should have passed the matriculation or its equivalent examination of the Armed Forces and rendered at least 15 years of defence service.
iii) Candidates applying for post in a particular state should be proficient in the language of the state i.e. know to read, write, speak and understand the language.
Pay Scale : Selected Candidates will draw a starting basic pay of ` 8,860/- per month (i.e. ` 8,040/- plus two advance increments admissible to graduates only) in the scale of ` 8,040 – 410 – 9270 – 500 – 11,270 – 550 – 13,470 – 650 – 15,420 – 720 – 16,140 – 990 – 20,100 (20 years) and other allowances, viz. Dearness Allowance, House Rent Allowance, City Compensatory Allowance, Transport Allowance etc., as admissible from time to time. At present, initial monthly Gross emoluments for Assistants is approximately ` 21,419/-.
Age (as on 01-05-2013) : Between 18 and 28 years. Candidates must have been born not earlier than 02/05/1985 and not later than 01/05/1995 (both days including) are only eligible to apply.Relaxation is applicable as per the rules.
Last Date : 20-06-2013


Details of Vacancies :



Hiring Process : Online Written-test.


Selection Process / Syllabus for Exam :
Read more...

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते


Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते




प्रतापगढ़। चयनित अनुदेशकों को अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस सप्ताह के अंत 502 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बाद मेरिट डाउन कर कंबाइंड काउंसलिंग कराई जाएगी
बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की तैनाती को विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सोमवार से अनुदेशकों की वेबसाइट खुलते ही बीएसए ने तैनाती का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले के 186 स्कूलों में 558 पदों को सृजित किया गया था। काउंसलिंग में अधिकांश आवेदकों के कागजात फर्जी निकलने के कारण लगभग 65 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किसका आवेदन निरस्त किया गया है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल नियुक्ति पत्र जारी होने पर निरस्त होने वाले आवेदनों की जानकारी हो पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसटी हुसैन ने बताया कि 502 अनुदेशकों के कागजात दुरुस्त होने पर उनकी तैनाती स्कूलों में की जा रही है। दो-तीन दिन के अंदर शासन से अनुमति मिलते ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त 56 सीटों के लिए बाद में मेरिट डाउन कर काउंसलिंग कराई जाएगी। इस काउंसलिंग में छूटे हुए लोगों को भी मौका दिया जाएगा



News Source / Sabhar :  अमर उजाला ( 11.6.13)
***************************
By July 2013, Anudeshak will start job in schools of UP. UP is facing huge shortage of basic school teachers and Anudeshak will try to fill this gap to maintain teacher student ratio.
Read more...

BETET : मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे टीईटी अभ्यर्थी


BETET : मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे टीईटी अभ्यर्थी

BETET / Bihar Teacher Eligibility Test News : -

बेनीपुर, अप्र : राज्य टीईटी अभ्यर्थी संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक सेामवार को प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार भगत की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था को उपर उठाने के उद्देश्य से योग्य शिक्षकों के नियोजन हेतु वर्ष 2011 में टीईटी की परीक्षा ली गई। 2013 आधा बीतने को है, फिर भी दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति के दावों के बावजूद दस हजार शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई। इससे न सिर्फ छात्रों के शिक्षा का अधिकार का हनन हो रहा है बल्कि टीईटी अभ्यर्थी शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक शोषण के शिकार हो रहे हैं

 इसलिए अब टीईटी अभ्यर्थी शत प्रतिशत नियोजन संपन्न होने की अंतिम तिथि निर्धारित करने, एक सीट पर दस अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करने, सभी प्रखंडों में पूछताछ केंद्र स्थापित करने, नियोजित अभ्यर्थियों का नाम वेबसाइट पर देने की मांग को लेकर संगठित होकर संघर्ष करेंगे।
 प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। बाद में प्रखंड स्तर पर संघ का गठन किया गया। संघ के अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र लाल रमण, सचिव युवराज कुमार झा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार महतो को मनोनीत किया गया। वरिष्ठ सदस्य जवाहर साहु, उदित नारायण साहु, रामसोगारथ महतो, ललित कुमार मिश्र, अर्जुन कुमार, रविशंकर मुखिया बनाए गए


News Source  / Sabhaar : Jagran (11.6.13)
***************************
Now in Bihar, Candidates claimig that even 10000 recruitment not happens in Bihar while claim of govt is too big as more than 2 lakh vacancies are pending to fill.
Candidates questioning on Nitish Govt promise and Demanded Transparency about Recruitment Process By  
 Giving Names of Selected Candidates on Bihar Govt. Website 
Read more...

PSTET : Agents on prowl offer pass marks to TET candidates for big bucks


PSTET : Agents on prowl offer pass marks to TET candidates for big bucks


PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test News :



As the stage is set for Teacher Eligibility Test (TET) across Punjab on June 9, after a gap of two years, agents and middlemen have started offering their services to the prospective candidates promising them favourable results.

The agents are demanding anything from Rs 1.50 lakh to Rs 4.50 lakh from the candidates to help them pass the exam which will see more than 2 lakh applicants appearing as 391 centres in the state.

A reliable source in Punjab Education Department confirmed as much. "Agents are fully active in the system and tampering with answer sheets can be done at evaluation centres due to which the department will conduct the whole process under camera," the source said.

The source said: "Agents or middlemen are charging in lakhs and telling candidates that their acquaintances will be placed on duty at evaluation centres and will make sure that the candidate who has paid the amount is declared pass.
 For the purpose, they are telling candidates to leave their OMR(Optical Mark Recognition) answer sheets blank so that tampering may be possible during evaluation."

Explaining the process by which there is a possibility of tampering in the process, the source said: "In OMR answer sheets, candidate need to darken a particular option as an answer to multiple-choice questions. These sheets are checked through computers. But as per our sources, agents are asking the candidates to leave the sheets blank, so that their men could mark the correct answers."

However, if State Council of Educational Research and Training (SCERT) is to be believed then the foolproof arrangements are in place to check any tampering. Roshan Lal Sood, director, SCERT, talking to The India Express, said: "We are not going to leave any stone unturned to ensure free and fair examination. We have already issued directions to all the Deputy Commissioners, SSPs and police heads. The district education officers have been named the heads of the flying squads. We have also formed 26 flying squads from headquarters "


On possibility of tampering at evaluation centres, Sood said, "The examination and evaluation process will be videographed. We will also be uploading the results on the Internet with the answersheet of all the students so that they can self-evaluate."




News Source / Sabhaar : indianexpress.com (08.06.2013)
*****************************
Similar allegations happened on UPTET 2011 exam, But without fullproof honest candidates should not be punished.

Each and everywhere in India, Govt should make should full proof exam system. 

This issue -

For the purpose, they are telling candidates to leave their OMR(Optical Mark Recognition) answer sheets blank so that tampering may be possible during evaluation."

must be tackled by making mandatory to darken all answers in OMR sheet. And examiner should have responsibility to check OMR sheet - they are filed or not.

For any lapses room examiner should be punished harshly so that other room examiner will learn a lesson from him.

Read more...

Rajasthan : बैठे रह जाएंगे एमएड-बीएडधारी शिक्षा सहायक की सीधी भर्ती


Rajasthan : बैठे रह जाएंगे एमएड-बीएडधारी शिक्षा सहायक की सीधी भर्ती

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :


 विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए राज्य सरकार सारे नियम-कायदे ताक पर रखकर चल रही है। शिक्षा सहायक के ३३ हजार ६८९ पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सरकार ने ऐसी शर्ते लागू की है, जिनसे १०वीं पास को नौकरी मिल जाएगी, लेकिन एमएड-बीएडधारी वंचित रह जाएंगे। हास्यास्पद बात यह है कि सरकार शिक्षा सहायकों को गैर शैक्षिक कार्यों में लगाने का दावा कर रही है, लेकिन वेतन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के समान दिया जाएगा। संविदाकर्मियों को बोनस अंक देकर स्थाई करने के फेर में शिक्षा की गुणवत्ता एवं नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। 

रविवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा सहायक का आवेदन करने के लिए सैकंडरी उत्तीर्ण की योग्यता रखी गई है, लेकिन इसमें विद्यार्थी मित्र, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर, लोक जुंबिश कार्मिकों को अनुभव के आधार पर अधिकतम ३० अनुग्रह अंक मिलेगे। इससे अन्य आवेदकों का चयन होने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।  प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से होने वाली इस सीधी भर्ती में न्यनतम योग्यता १०वीं पास रखी गई है। 

दसवीं का अंक भार ७० अंक होगा। इसके अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी के दसवीं में ९० प्रतिशत अंक है तो उसके केवल ६३ अंक ही जुड़ेंगे। इसके विपती अनुग्रह अंक का लाभ लेने वाले आवेदक के यदि दसवीं में ४७ अंक होंगे तो भी उसके अनुग्रह अंक मिलाकर ६३ अंक गिने जाएंगे। यानी दसवीं में ९० प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला भी ४७ अंक वाले के बराबर रहेगा
Read more...

RTET : आरटेट: चालीस हजार पदों पर भर्ती के लिए कर रहे परिणाम का 


RTET : आरटेट: चालीस हजार पदों पर भर्ती के लिए कर रहे परिणाम का 


RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2013 का भविष्य अधर में नजर आ रहा है। बोर्ड में अब तक आरटेट 2013 के आयोजन के लिए कोई तैयारी नहीं है। इस परीक्षा का आयोजन नहीं होने से ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए आस लगाए प्रदेश के हजारों बेरोजगार निराश हैं।
 
राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए बीएड व एसटीसी डिग्री धारियों के लिए आरटेट अनिवार्य किया है। यह परीक्षा आयोजन के लिए सरकार ने बोर्ड को नोडल एजेंसी बना रखा है। बोर्ड 2011 और इसके बाद 2012 में आरटेट का आयोजन कर चुका है। जैसे तैसे बोर्ड ने 2011 के आरटेट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था।
 
इसके बाद जून 2012 में आरटेट द्वितीय के लिए आवेदन मांगे गए और सितंबर 2012 में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें लगभग 9 लाख अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम 8 महीने बाद भी घोषित नहीं हो सका है।
 
 
परिणाम तैयार, फैसले का इंतजार
वर्ष 2011 के संशोधित परिणाम के लिए भी कोर्ट में मामला लंबित है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक आरटेट 2012 का मामला पास परसेंटेज को लेकर हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में निर्णय नहीं होने तक बोर्ड परिणाम भी घोषित नहीं कर सकता। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक आरटेट 2012 का परिणाम बोर्ड ने तैयार कर रखा है लेकिन कोर्ट का फैसला नहीं आने तक बोर्ड परिणाम भी जारी नहीं कर सकता। लगभग दो महीने पूर्व इस मामले की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला आना बाकी है
 
 
देरी से बढ़ेगी मुश्किल
अभ्यर्थियों का मानना है कि यदि आरटेट 2012 का परिणाम समय पर नहीं आएगा, तो उनके सामने समस्या खड़ी हो सकती है। वे ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए पात्र नहीं हो पाएंगे। अनेक अभ्यर्थी आयु सीमा की दहलीज पर खड़े हैं। थोड़ा समय और निकला तो वे नौकरी के लिए आवेदन तक नहीं कर सकेंगे
 
40 हजार पदों पर होनी है भर्ती
इधर पंचायतीराज विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 40 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग से भी जिलावार रिक्त पदों की जानकारी मांगी जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की घोषणा की थी।
 
॥आरटेट का मैटर कोर्ट में लंबित है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही बोर्ड आगे की कार्यवाही कर सकेगा।’
मिरजूराम शर्मा, सचिव, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर

News Source / Sabhaar : Bhaskar News (4.6.13)
**************************************************
News Analysis
Almost everywhere in India, RTE Teacher Recruitment matter is pending before court. Recruitment in UP starter 1.5 years ago and still matter is in court.

Supreme Court / Expert committee should solve such issues in Priority Basis to implement RTE Act on time.




Read more...

RTET : 34 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन 3 जून से



RTET : 34 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन 3 जून से

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :

राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 34 हजार पदों पर भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

कार्यक्रम के तहत भर्ती के लिए तीन जून से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि दो जुलाई तय की गई है।

मुख्यमंत्री ने बजट में कुल 40 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी। बचे हुए 6 हजार पद मदरसों के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग से भरे जाएंगे।

नियुक्ति अगस्त में

तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक भर्ती के परिणाम 12 जुलाई को आएंगे। नियुक्त के आदेश पांच अगस्त को जारी होंगे। 
अभ्यर्थियों को पुलिस सत्यापन भी पूरा करवाना होगा।

अन्य पदों पर 16 जून से भर्ती

बचे हुए 6000 पदों पर भर्ती 16 जून से शुरू होगी। हालांकि इन पदों पर भर्ती भी 34 हजारों पदों की भर्ती प्रक्रिया के साथ-साथ पूरी हो जाएगी।

नोडल-मिडिल स्कूलों में भर्ती

राज्य में ग्राम पंचायतों पर नोडल-मिडिल स्कूलों में इन शिक्षा सहायकों की नियुक्ति होगी। राज्य सरकार की शिक्षा और मिडडे मील की कई योजनाएं इन स्कूलों में संचालित होती हैं। शिक्षा सहायक इनके संचालन और प्रबंधन का कार्य भी करेंगे।

शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने भी भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की थी। हालांकि पिछली बार के बुरे अनुभवों के बावजूद भी इस बार भर्ती पंचायती राज विभाग के माध्यम से ही जिला स्तर पर कराई जाएगी।

पिछली भर्ती में भी विद्यार्थियों ने भर्ती का जिम्मा राजस्थान लोक सेवा आयोग को दिए जाने की मांग की थी
Read more...

UPTET : मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यलयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी


UPTET : मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यलयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी




लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव द्वारा मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त जूनियरहार्इस्कूलों में रिक्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों भर्ती कोप्रतिबन्ध से मुक्त करते हुए भरने के आदेश जारी कर दिये है।
यह आदेश 8 जून को जारी शासनादेश में दिये गये है, हालाकि उक्त आदेश अभी तक जनपद सम्भल, बलरामपुर, बदायु, कानपुर देहात, शाहजहापुर, कासगंज, उन्नाव हाथरस, हमीरपुर, कौशाम्बी जनपदों में ही रिक्त पदों पर चयन के आदेश जारी किये है, अन्य जनपदों से सूचना प्राप्त होने पर अनुमति के आदेश जारी किये जायेगें। शासन द्वाराअवगत कराया गया कि सहायता प्राप्त जूनियर हार्इस्कूलों में रिक्त पदों परचयन न होने के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाइ हो रही है






Read more...

UPTET : Recruitment Process and Your Views


UPTET : Recruitment Process and Your Views

Aagamee Bhrteeeyan Agar - TET 50% weightage + Gunank 50% weightage ko lekar hotee hain, to kya aap log isko sahee manenge.
Ye baat aagamee bhrtee ko lekar hai na ki 72825 ko lekar



Read more...

RTE Act : सर्व शिक्षा अभियान में 8913 करोड़ मंजूर


RTE Act : सर्व शिक्षा अभियान में
8913 करोड़ मंजूर
1497 प्राइमरी, 237 उच्च प्राइमरी को मंजूरी नहीं

केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर भेजी मंजूरी

मुफ्त यूनिफार्म देने के कपड़े का तय होगा मानक

UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment / UP News

लखनऊ। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार के प्रस्ताव पर 8913 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए सहमति भेज दी है। पर यूपी में 1497 प्राइमरी, 237 उच्च प्राइमरी और 14 आवासीय स्कूलों को मंजूरी नहीं दी गई है
राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ जूते व मोजे देने, आश्रयहीन बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने और नक्सल प्रभावित जिलों के शिक्षकों को 1500 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन भत्ता देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 30758 लाख और 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 33684 लाख रुपये मंजूर किए हैं।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला  (11.6.13)
Read more...

पत्राचार बीएड वालों को प्रशिक्षण देने का रास्ता साफ


पत्राचार बीएड वालों को प्रशिक्षण देने का रास्ता साफ

•वर्ष 2004 की मेरिट में आने वाले होंगे पात्र
•बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया




लखनऊ। राज्य सरकार ने वर्ष 2004 में विशिष्ट बीटीसी की मेरिट में आने वाले पत्राचार बीएड वालों को प्रशिक्षण देने का रास्ता साफ कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए एससीईआरटी के निदेशक को इसका अनुपालन करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि 26 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश का पालन किया जाए। एससीईआरटी इसके आधार पर प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम जारी करेगा। वर्ष 2004 में पत्राचार बीएड वाले करीब 2000 विशिष्ट बीटीसी की मेरिट में आए थे।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2004 में 46000 सीटों पर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए बीएड डिग्रीधारकों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें पत्राचार बीएड वालों ने भी आवेदन किया था। एससीईआरटी ने इन्हें यह कहते हुए बाहर कर दिया कि शासनादेश के मुताबिक केवल संस्थागत बीएड वाले ही पात्र थे। पत्राचार बीएड वालों ने इसके खिलाफ इलाहाबाद डबल बेंच में याचिका दाखिल की और 14 सितंबर 2004 को इन्हें भी प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश हुआ


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (11.6.13)

Read more...

51 फीसदी ने किया बीएड से किनारा


51 फीसदी ने किया बीएड से किनारा
राजधानी के तीनों केंद्रों पर 6848 में से 3454 अभ्यर्थियों ने ही कराया वेरीफिकेशन


 टीईटी पास करने की बाध्यता और शिक्षकों की नियुक्ति की रुकी हुई प्रक्रिया अभ्यर्थियों की बेरुखी का कारण हो सकती है






लखनऊ। शिक्षक बनने के लिए बीएड की पढ़ाई से अब अभ्यर्थियों का मोहभंग शुरू हो चुका है। इसका साफ असर इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2013 की काउंसलिंग प्रक्रिया में देखने को मिल रहा है। राजधानी के आर्ट्स कालेज में बनाए गए तीनों केंद्रों पर बीते तीन दिन में 51 फीसदी अभ्यर्थी वेरीफिकेशन प्रक्रिया से किनारा कर चुके हैं। दूसरी आर्ट्स कॉलेज के तीनो केंद्रों पर सोमवार को वेरीफिकेशन की प्रक्रिया में कोई खास बाधा नहीं आई। केवल सुबह की पाली में सर्वर काफी धीमा रहा। दोपहर बाद सर्वर की रफ्तार ठीक रही जिससे प्रकिया शाम 6.45 तक समाप्त भी हो गई।
बीएड दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रदेश के 27 केंद्रों पर 8 जून को शुरू हुई थी। काउंसलिंग के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्रों का वेरीफिकेशन कराने के लिए आर्ट्स कॉलेज के तीनो केंद्रों पर सर्वाधिक अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ। सेंटर नंबर -1 पर 8 से 10 जून के बीच 2900 अभ्यर्थियों को अपने प्रपत्रों को वेरीफाई कराना था। वहीं सेंटर नंबर-2 पर 2036 और सेंटर नंबर- 3 पर 1905 अभ्यर्थियों को प्रपत्रों के वेरीफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना था। तीन दिन में सेंटर नंबर- 1 पर 1123, सेंटर नंबर- 2 पर 1118 और सेंटर नंबर - 3 पर कुल 1086 अभ्यर्थियों ने ही रिपोर्ट किया। तीनों केंद्रों को मिलाकर कुल 6841 अभ्यर्थियों के बजाय महज 3454 अभ्यर्थियों ने ही बीएड काउंसलिंग का हिस्सा बनना मंजूर किया। इससे 3387 अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया से दूरी बना ली जो, 51 फीसदी है। काउंसलिंग का काम देख रहे अधिकारियों ने बताया कि ऊंची मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने ही वेरीफिकेशन कराया। अधिक रैंक वाले अभ्यर्थियों की रुचि कम रही। अभ्यर्थियों की घटती संख्या के बारे में लविवि के शिक्षा संकाय के डॉ. दिनेश कुमार कहते हैं कि काउंसलिंग के लिए सरकारी कॉलेज 7 से 8 हजार रैंक के बाद नहीं मिलते हैं। वहीं प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकारी के मुकाबले सर्वाधिक है।

 टीईटी पास करने की बाध्यता और शिक्षकों की नियुक्ति की रुकी हुई प्रक्रिया अभ्यर्थियों की बेरुखी का कारण हो सकती है


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (11.6.13)


Read more...

Monday, June 10, 2013

PSTET 2013 : शिक्षकों ने दिया टीईटी


PSTET 2013 : शिक्षकों ने दिया टीईटी

Punjab State Teacher Eligibility Test / PSTET News  -

जालंधर

प्रदेश सरकार द्वारा दूसरी बार ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में रविवार को जिले के 12 हजार भावी शिक्षक बैठे। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के अंदर जहां वीडियोग्राफी का इंतजाम था, वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई थी।

जिले में सुबह 8 परीक्षा केंद्रों व शाम को 23 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। डीईओ (सेकेंडरी) नीलम कुमारी ने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र से अव्यवस्था या फिर नकल की सूचना नहीं मिली। नकल रोकने के लिए सुपरिंटेंडेंट, परीक्षा कंट्रोलर सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी, वहीं शिक्षा विभाग मोहाली से भी 23 लोगों की टीम ने परीक्षा केंद्रों पर दबिश दी। उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार सीनियर लेक्चरर डिप्टी कंट्रोलर के तौर पर तैनात किए गए थे, जबकि 450 इनविजीलेटर लगाए।

डीईओ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की अव्यवस्था व नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

दो शिफ्टों में हुई परीक्षा

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया गया। पहली शिफ्ट में सुबह के सेशन में प्राइमरी स्तर के लिए सुबह10 बजे से 12.30 बजे तक व दूसरी शिफ्ट का पेपर मिडल के लिए 2 बजे से 4.30 बजे तक हुआ।

गर्मी व अव्यवस्था रही हावी

भावी शिक्षकों को जहां घंटों परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े हो गर्मी का सामना करना पड़ा, वहीं परीक्षा केंद्रों पर वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था न होने से केंद्रों के बाहर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही



Read more...