/* remove this */

Tuesday, August 20, 2013

UPTET Urdu Teacher Recruitment : Apply Online from Today


UPTET Urdu Teacher  Recruitment : Apply Online from Today




Village Development Officer Recruitment Process will Start from 20 October 2013


Sub Inspector Recruitment Process - Running Requirement : Run 4.8 Km within 35 Minutes


News Sabhaar : Hindustan Paper (20.8.13)

Read more...

UPTET /Upper Primary Junior School Teacher Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से


UPTET /Upper Primary Junior School Teacher  Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से








 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की शिक्षकों के लिए शासनादेश जारी किया जा चुका है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विज्ञान व गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की योजना थी। इसके लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन 19 अगस्त को होना था। इस समय बीटीसी 2013 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। वहीं परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी 20 अगस्त को विज्ञप्ति प्रकाशित कर ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की योजना है। दो भर्ती प्रक्रियाओं के ऑनलाइन आवेदनों के कारण सर्वर पर लोड बढ़ना तय है।

 विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की संभावना है।


News Sabhaar : जागरण (20.8.13)

Read more...

UP TGT PGT : टीजीटी और पीजीटी की भर्ती परीक्षा पर रोक


UP TGT PGT : टीजीटी और पीजीटी की भर्ती परीक्षा पर रोक

•माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड सदस्यों के खाली पद जल्द भरने का हाईकोर्ट का निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक स्कूलों के लिए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ताओं (पीजीटी) के चयन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है। यह परीक्षा 25 अगस्त, एक व आठ सितंबर को होनी थी। साथ ही अदालत ने यूपी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्यों के खाली पद जल्द भरने के निर्देश भी राज्य सरकार को दिए हैं।
अदालत ने यह भी कहा कि आगे परीक्ष्‍ाा में दो की जगह तीन ओएमआर शीट की प्रतियां दी जाएं। इसमें से एक प्रति छात्रों को दी जाएगी।
न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की खंडपीठ ने सोमवार को यह आदेश दीप्ति मिश्रा एवं अन्य की रिट पर दिया। याचियों के वकील अनुप्रताप सिंह के मुताबिक कोर्ट ने याचिका मंजूर कर पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का समय दिया है।

News Sabhaar: Amar Ujala (20.8.13)
******************************

टीजीटी-पीजीटी प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर रोक

 लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) तथा परास्नातक प्रवक्ताओं (पीजीटी) की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद टीजीटी व पीजीटी के चयन पर रोक लगा दी है। पीठ ने माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्यों को भी पूरा किए जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं। इसके साथ ही पीठ ने बिना रिक्तियों की तस्दीक कराए तथा बोर्ड के सदस्यों के अभाव में की जारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।1यह आदेश न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की पीठ ने याची दीप्ति मिश्र व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिए हैं। याचिका में टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के चयन के लिए वर्ष 2011 में जारी दो विज्ञापनों की वैधता को चुनौती दी गई है। कहा गया कि प्रदेश में 1514 पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किए गए हैं उसमें राज्य सरकार ने तस्दीक नहीं कराई कि कितनी जगह रिक्त है तथा वर्ष 2013 में कितने पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा की जानी है। याची का तर्क था कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग में वर्तमान में सदस्यों की संख्या आधे से कम है ऐसे में रिक्तियों के भरने का निर्णय लिया जाना विधि विरुद्ध है।1याचिका में आरोप लगाया गया कि लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्राइवेट एजेंसी से कराई जाती है तथा उत्तर पुस्तिका के साथ दो अन्य ओएमआर शीट नहीं दी गई जो कि नियमों के विपरीत है। वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन रिक्तियों की जांच कराए बिना जारी किया गया है। मांग की गई है कि वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया की जांच कराई जाए तथा आयोग द्वारा 25 अगस्त से नियुक्तियों के लिए होने जा रही परीक्षा पर रोक लगाई जाए। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार व अन्य विपक्षियों से चार सप्ताह में जवाब भी मांगा है। अदालत ने याची से भी कहा है कि दो सप्ताह में प्रति उत्तर शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। मामले की सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी


News Sabhaar : Jagran (20.8.13)

Read more...

LT Grade Teacher Recruitment Uttar Prades पीजी-वेटेज के फेर में उलझी राजकीय शिक्षकों की भर्ती


LT Grade Teacher Recruitment Uttar Prades पीजी-वेटेज के फेर में उलझी राजकीय शिक्षकों की भर्ती

शैक्षिक अर्हता के अतिरिक्त अंकों के लिए होगा नियमावली में संशोधन

लखनऊ। प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अब पीजी-वेटेज के फेर में उलझ गई है। पहले नियमावली में यह संशोधन किया जाएगा कि शिक्षक भर्ती में परास्नातक अभ्यर्थियों को 15 फीसदी अंकों का वेटेज दिया जाए या नहीं। और यदि वेटेज दिया जाए तो वह किसी भी विषय में परास्नातक के लिए मान्य होगा या संबंधित विषय के लिए।

राजकीय कॉलेजों में हाईस्कूल तक पढ़ाने के लिए एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इसमें परास्नातक अभ्यर्थियों को 15 प्रतिशत अंकों का वेटेज दिया जाता है। पिछली भर्तियों में इस बात पर आपत्ति उठी थी कि किसी भी विषय में परास्नातक होने पर यह वेटेज दे दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर किसी ने बीएससी किया और बाद में हिंदी या अंग्रेजी में एमए कर लिया। ऐसे में विज्ञान शिक्षक के लिए आवेदन करने वालों को भी हिंदी या अंग्रेजी के आधार वेटेज मिल जाता था। इसको शिक्षण के लिए अनुपयोगी बताते हुए हाईकोर्ट में भी मामला पहुंचा था। यही वजह है कि तीन हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन में भेजे गए प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। शासन ने वेटेज के बारे में नियमावली संशोधन के लिए निदेशालय को निर्देश दिए थे। अब निदेशालय ने संशोधन के लिए नया प्रस्ताव भेजा है जिसमें वेटेज को खत्म करने की बात कही गई है। शासन में अधिकारी इस बात पर भी सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि

संबंधित विषय में यदि कोई परास्नातक है तो उसे वेटेज मिलना चाहिए।
यही वजह है कि भर्तियों पर निर्णय नहीं लिया जा सका है। प्रदेश में कुल 1500 महिला और 1500 पुरुष शिक्षकों की भर्ती के लिए दोबारा संशोधन प्रस्ताव शासन ने मांगा है। इस संशोधन के बाद ही विज्ञापन निकाला जाएगा




News Sabhaar : अमर उजाला (20.8.13)
*************
उदाहरण के तौर पर किसी ने बीएससी किया और बाद में हिंदी या अंग्रेजी में एमए कर लिया। ऐसे में विज्ञान शिक्षक के लिए आवेदन करने वालों को भी हिंदी या अंग्रेजी के आधार वेटेज मिल जाता था। इसको शिक्षण के लिए अनुपयोगी बताते हुए हाईकोर्ट में भी मामला पहुंचा था।

What I felt is - If a candidate going to teach Mathematics and want to become LT Grade Mathemetics Teacher then weightage of 15 marks should be given to him if he/she studied Mathemeatics at PG Level.

It is a clear joke to give weightage of 15 marks to M.A Degree to become Mathematics Teacher.

It is a good step to give weightage of marks in concerned subject in which a candidate going to teach -
संबंधित विषय में यदि कोई परास्नातक है तो उसे वेटेज मिलना चाहिए


Read more...

Monday, August 19, 2013

Reservation Demanded By Vaishya Community : आरक्षण के लिए आवाज उठाएंगे वैश्य


Reservation Demanded By Vaishya Community : आरक्षण के लिए आवाज उठाएंगे वैश्य

आगरा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने वैश्य समाज के आर्थिक रूप से पिछडे़ परिवारों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग उठाई है। इसे लेकर एक सितंबर को लखनऊ में आरक्षण अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से वैश्य समाज के लोग जुटेंगे।

सोमवार को मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि देश व प्रदेश के विकास में वैश्य और व्यापारी समाज का अहम योगदान है, बावजूद इसके प्रताड़ना और उपेक्षा ने वैश्य समाज को कमजोर किया है। इसके कारण वैश्य समाज के अधिकांश उपवर्ग आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और सामाजिक न्याय की दृष्टि से सबसे अधिक पिछडे़ हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से वैश्य समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज में जिनकी वार्षिक आमदनी छह लाख रुपये तक है, उन्हें पिछडे़ वर्ग का आरक्षण दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक सितंबर को लखनऊ में आरक्षण अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा। प्रेस वार्ता में संगठन के प्रदेश मुख्य महासचिव विनय अग्रवाल, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, मनोज गुप्ता, विनोद अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, आशा खंडेलवाल, संजय अग्रवाल मौजूद रहे



News Sabhaar : Jagran (19.8.13)
*********************************
It is bitter truth in India that caste-ism never going to end. Many caste in India demands reservation and now Vaisya Community also comes in this race.
If every caste demand reservatio then what is the purpose of reservation.

Reservation should decrease with time so that Indian people live with result oriented driven work force.
Read more...

यूपी राजकीय विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती


यूपी राजकीय विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है। शासन को भेजे एक प्रस्ताव के अनुसार जल्द ही तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद महिलाओं के लिए होंगे।

नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। ये सभी भर्तियां पहले की ही तरह मंडल स्तर पर ही की जाएंगी। शासन के निर्देश पर इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशालय ने डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। ये भर्तियां विभागीय स्तर पर होंगी।

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर आवेदन मांगे जाएंगे। यह अभी तय नहीं है कि अभ्यर्थी एक ही मंडल से आवेदन कर सकेंगे या उससे ज्यादा। इन भर्तियों के जरिए मिलने वाले शिक्षकों को नए राजकीय हाईस्कूलों में जहां पदों का सृजन हो चुका हैए वहां भेजा जा सकता है। इसके अलावा पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में भी जहां हाईस्कूल स्तर तक के शिक्षकों की जरूरत है, वहां भी कमी दूर की जा सकेगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में 1021 नए राजकीय हाईस्कूल खुल चुके हैं। इनमें ही 8168 शिक्षकों की जरूरत है। इसके अलावा लगभग 2500 शिक्षकों के पद पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली हैं। ऐसे में जरूरत 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की है। तीन हजार नए शिक्षकों की भर्ती के बावजूद लगभग सात हजार शिक्षकों की कमी फिर भी रहेगी।

प्रदेश में दो साल पहले करीब एक हजार महिला शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। उसके बाद पिछले साल फिर लगभग 1200 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकला था लेकिन ये भर्तियां नहीं हो पाईं। मंडलवार भर्तियां होने के कारण अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों से आवेदन कर दिया लेकिन बाद में विवाद होने से मामला कोर्ट में पहुंच गया। उस समय भर्तियों पर रोक लग गई। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सिरे से भर्तियों की तैयारी कर रहा है




Read more...

UP TGT PGT Recruitment : Stay Impose on Recruitment Exam on 25th August for TGT, 8 September PGT

UP TGT PGT Recruitment : Stay Impose on Recruitment Exam on 25th August for TGT, 8 September PGT

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी

As per information / source : Reason is - कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?






2 Days Back, Following is in News -


टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी!

नवभारत टाइम्स | Aug 16, 2013, 10.42PM IST
विधि संवाददाता।।

लखनऊ।। यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पूर्व में हुई परीक्षा की जांच और आगे होने वाली परीक्षा पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।

जस्टिस डीपी सिंह और जस्टिस अशोक पाल सिंह की बेंच ने शुक्रवार को दीप्ति मिश्रा व अन्य की रिट पर यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?

कोर्ट ने यह भी पूछा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले क्या रिक्तियों का चिन्हांकन नियमानुसार किया गया है। कोर्ट ने सरकारी वकील से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि क्या अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट के साथ उसकी तीन कार्बन कॉपी दी गई थी।
 कोर्ट में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि 2011 में टीजीटी एवं पीजीटी की नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञापन नियमानुसार नहीं थे। 
कहा गया कि बोर्ड में केवल चार सदस्य थे, इसलिए कोरम पूरा नहीं था।

बोर्ड के एक सदस्य ललित श्रीवास्तव को अयोग्य करार देकर उन्हें हटाने की मांग की गई है।

25 अगस्त को टीजीटी व 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार 25 अगस्त को पहली पाली में हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस और दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच में बायोलॉजी, होम साइंस एवं फिजिकल एज्युकेशन में टीजीटी की परीक्षा होगी। दूसरा चरण 1 सितंबर को होगा जिसमें उर्दू, सोशल साइंस, म्यूजिक, ऐग्रिकल्चर, संस्कृत, मैथ्स और फाइन आर्ट्स की परीक्षा होगी।

वहीं 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा होगी। पहली पाली में फिजिक्स, इंग्लिश, संस्कृत, कॉमर्स, मैथ्स, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, ऐग्रिकल्चर, जियॉग्रफी और दूसरी पाली में कैमिस्ट्री, बायॉलजी, हिंदी, सिविक्स, इकॉनमिक्स, एज्युकेशन, सोशियॉलजी, उर्दू, बॉटनी, म्यूजिक और फिजिकल एज्युकेशन की परीक्षा होगी।



News Sabhaar : नवभारत टाइम्स  (16.8.2013)

Read more...

गणित व विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर लगा ग्रहण


गणित व विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर लगा ग्रहण

उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन का इंतजार करने वालों को अभी कुछ दिनों तक और सब्र करना होगा।

बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती के लिए सोमवार को जारी होने वाले विज्ञापन पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि इस विज्ञापन को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए।

शासन के उच्चाधिकारी इस संबंध में केवल इतना कहते हैं कि उर्दू शिक्षकों की भर्ती के वास्ते ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 को विज्ञापन आना है।

एक साथ ऑनलाइन आवेदन लेने में दिक्कत होती। इसलिए कुछ दिनों बाद विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए जारी शासनादेश में 19 अगस्त को विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि निर्धारित की गई थी।

इस बीच प्राइमरी स्कूलों में उर्दू सहायक अध्यापक रखने का शासनादेश जारी हो गया। उर्दू अध्यापकों के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है।

जिलों से बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जब परिषद के सचिव से विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के संबंध में पूछा तो उनसे कहा गया कि इसके लिए बाद में निर्देश दिया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि पहले उर्दू शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी होगा और इसके कुछ दिन बाद विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

तर्क यह दिया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की वजह से कुछ समय के अंतराल पर विज्ञापन निकाला जाएगा, ताकि आवेदकों को परेशानी न हो।
Read more...

Sunday, August 18, 2013

UPTET : Recruitment Information of Upper Primary Teacher 29334 Posts Government Order (G.O)

UPTET : Recruitment Information of Upper Primary Teacher 29334 Posts
Government Order (G.O)









News - July 13
**********************


कहां कितने पद (District wise vacancies)
लखनऊ 314 सीतापुर 660 रायबरेली 436 फैजाबाद 376 बाराबंकी 172 सुल्तानपुर 676 अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608 बलरामपुर 440 बहराइच 722 श्रावस्ती 236 मेरठ 286 बागपत 170 बुलंदशहर 548 गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150 आगरा 580 फीरोजाबाद 400 मैनपुरी 340 अलीगढ़ 490 कांशीरामनगर 330 एटा 330
हाथरस 76 मथुरा 292 बरेली 536 बदायूं 498 पीलीभीत 354 शाहजहांपुर 576 इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516 प्रतापगढ़ 458 कौशांबी 246 वाराणसी 254 चंदौली 302 गाजीपुर 542 जौनपुर 412
मिर्जापुर 394 सोनभद्र 386 संतरविदासनगर 254 हरदोई 694 उन्नाव 520 लखीमपुर 630
गोरखपुर 516 देवरिया 522 कुशीनगर 564 महाराजगंज 268 बस्ती 414 संतकबीरनगर 265
सिद्धार्थनगर 444 झांसी 372 ललितपुर 350 जालौन 382 चित्रकूट 292 बांदा 390 महोबा 224
हमीरपुर 282 मुरादाबाद 560 रामपुर 350 बिजनौर 520 ज्योतिबाफुलेनगर 340 कानपुर नगर 450
कानपुर देहात 510 इटावा 364 औरैया 312 फर्रुखाबाद 388 कन्नौज 380 आजमगढ़ 720 बलिया 478
मऊ 330 सहारनपुर 398 मुजफ्फरनगर 41

********************
Government Order for Upper Primary Teacher Recruitment / Bhrtee Sashnadesh for Junior School Teacher

































Read more...

UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


इस समय बहुत से टी ई टी पास अभ्यार्थीयों में बैचेनी देखी जा रही है की उत्तर प्रदेश सरकार का कल 
जूनियर शिक्षकों का विज्ञापन कैसा होगा । 

और सेलेक्शन का फार्मूला क्या होगा । 

कई अभ्यर्थी जो कि बी बी ए / बी सी ए /बी .टेक हैं वह भी जूनियर शिक्षकों के साइंस /मैथ के आने वाले विज्ञापन में दावेदारी की बात कह रहे हैं । 

आपने देखा होगा की जब विषय विशेषज्ञ शिक्षकों (जूनियर टीचर साइंस /मैथ )  चयन की बात आती है तो ग्रेजुएशन में मुख्य विषय (कोर सब्जेक्ट) साइंस /मैथ  देखा जाता है 


विद्यार्थी इंजीनियरिंग के अपने पहले 2-3 साल में लगभग बहुत से विषय पढते हैं - सिविल , मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,
कंप्यूटर, गणित ,फिजिक्स  आदि तो क्या वह किसी भी विषय से सरकारी नियुक्ति पा सकते हैं 

या फिर अपने कोर सब्जेक्ट / स्ट्रीम ऑफ़ इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं 





प्रोफेशनल्स (कंप्यूटर आदि ) के प्रोफेशन में सामान्य ग्रेजुएट नहीं आ  पाता 

अभी हाल ही उत्तर प्रदेश में एल टी ग्रेड शिक्षकों के चयन में पी जी डिग्री होने पर 15 मार्क्स चयन में अतिरिक्त देने की बात आयी थी ,
पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त चयन में दिए जा रहे थे 
अब भला साइंस के लेक्चरर  के लिए बी एस सी + एम् ए का क्या संयोग 

अगर आप किसी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में चुने जा रहे हैं तो मुख्यता आपने उस विषय में विशेषज्ञता हासिल की होनी चाहिए 

मेरा कहना साफ है की अगर आप मैथ के लेक्चरर बनने जा रहे हैं तो बी .एस सी + एम् एस सी (मैथ्स ) क्वालिफिकेशन होना सही है और एम् एस सी (मैथ्स ) को अतिरिक्त अंक दे सकते हैं 

एल टी ग्रेड  शिक्षक चयन में  इस नियम - पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त दिए जायेंगे , पर मामला अदलत में चला गया और भर्ती रुक गयी 


Read more...

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती को रहें तैयार

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती को रहें तैयार -

•कल निकलेगा जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन पंजीकरण 22 से
•31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी भर्ती प्रक्रिया





लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन 19 अगस्त को निकलेगा तथा 22 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए बीएससी करने के बाद टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीएड डिग्रीधारी पात्र होंगे

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित पढ़ाने के लिए शिक्षकों की काफी कमी है। वर्तमान में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58.666 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार इनमें से 29,334 पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तथा नि:शक्तों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को निकाला जाएगा। इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी। इसके साथ ही ई-चालान जमा किए जा सकेंगे। ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर जमा होंगे। 30 सितंबर को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन, 4 अक्तूबर से चयनितों की काउंसलिंग, काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक मेडिकल जांच तथा इसके दो दिन बाद चयनितों को तैनाती दी जाएगी



News Sabhaar : Amar Ujala (18.8.13)
********************************************

कहां कितने पद
लखनऊ 314
सीतापुर 660
रायबरेली 436
फैजाबाद 376
बाराबंकी 172
सुल्तानपुर 676
अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608
बलरामपुर 440
बहराइच 722
श्रावस्ती 236
मेरठ 286
बागपत 170
बुलंदशहर 548
गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150
आगरा 580
फीरोजाबाद 400
मैनपुरी 340
अलीगढ़ 490
कांशीरामनगर 330
एटा 330
हाथरस 76
मथुरा 292
बरेली 536
बदायूं 498
पीलीभीत 354
शाहजहांपुर 576
इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516
प्रतापगढ़ 458
कौशांबी 246
वाराणसी 254
चंदौली 302
गाजीपुर 542
जौनपुर 412
मिर्जापुर 394
सोनभद्र 386
संतरविदासनगर 254
हरदोई 694
उन्नाव 520
लखीमपुर 630
गोरखपुर 516
देवरिया 522
कुशीनगर 564
महाराजगंज 268
बस्ती 414
संतकबीरनगर 265
सिद्धार्थनगर 444
झांसी 372
ललितपुर 350
जालौन 382
चित्रकूट 292
बांदा 390
महोबा 224
हमीरपुर 282
मुरादाबाद 560
रामपुर 350
बिजनौर 520
ज्योतिबाफुलेनगर 340
कानपुर नगर 450
कानपुर देहात 510
इटावा 364
औरैया 312
फर्रुखाबाद 388
कन्नौज 380
आजमगढ़ 720
बलिया 478
मऊ 330
सहारनपुर 398
मुजफ्फरनगर 41



Read more...

UPTET : 4280 Urdu Teacher Appointment in UP


UPTET : 4280 Urdu Teacher Appointment in UP




Maximum Age Limit - 62 Years (on 1 July 2013)
News Sabhaar : Hindustan Paper (18.8.13)
*********************************************

News Published in Amar Ujala is -

उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन

•भर्ती के लिए विज्ञापन 20 को, किसी भी जिले में कर सकेंगे आवेदन

•प्रदेश में पांच साल से रह रहे लोग ही होंगे

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन निकालने की तैयारी है। प्रदेश में पांच साल से रहने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शनिवार को शासनादेश जारी कर दिया। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी।

टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले उर्दू के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगेे। उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग की योग्यता वालों की 1 जुलाई 2013 को आयु 21 से 50 वर्ष तथा मोआल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदक के पास आवेदन की तिथि से पूर्व का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
मोअल्लिम वालों ने यदि 11 अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 500 और आरक्षित वर्ग को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा तथा निशक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।

उर्दू सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10%, इंटर का 20%, स्नातक का 40% गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण व सैद्धांतिक में प्रथम श्रेणी को 12 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक मानते हुए मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग की जाएगी। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। चयनित शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां उर्दू पढ़ने वाले बच्चे होंगे


News Sabhaar : Amar Ujala (18.8.13)
Read more...

Saturday, August 17, 2013

TNTET / TET: Concession in qualifying marks for SC/ST sought


TNTET / TET: Concession in qualifying marks for SC/ST sought



Education Act | RIght To Education Act | TNTET



CHENNAI: A petition has been filed in the Madras High Court seeking to provide concession in the qualifying marks for reserved category candidates who have applied for Teacher Eligibility Test (TET) in Tamil Nadu. 

Petitioner S Karuppiah of Central and state government Scheduled Caste and Scheduled Tribes Employees Federation said that the May 22 last Teachers Recruitment Board advertisement on the TET, to be held on August 17 and 18, had no mention about minimum qualifying marks for reserved categories.

The National Council for Teacher Education (NCTE) had in 2011 issued guidelines, which conferred powers to the state governments to consider and give concession to candidates belonging to reserved categories, he submitted. 

Contending that it was illegal, arbitrary and unconstitutional, he prayed the court to call for the records pertaining to the impugned advertisement and quash the same.

The bench comprising acting Chief Justice Rajesh Kumar Agrawal and Justice M Sathyanarayanan, hearing the matter, ordered notice to the state education department and Member Secretary of Teachers' Recruitment Board.


News Sabhaar : timesofindia.indiatimes.com (17.8.13)




Read more...

TNTET : PIL plea seeks to quash notification on TET


TNTET : PIL plea seeks to quash notification on TET





A public interest litigation petition has been filed in the Madras High Court seeking to quash a Teachers Recruitment Board (TRB) advertisement in May this year calling for applications for Teacher Eligibility Test (TET). The test is scheduled to commence from August 17.

In the petition, S. Karuppiah, founder of the Central and State Government Scheduled Caste and Scheduled Tribes Employees Federation, said in the advertisement, there was no reference to the minimum qualifying marks for the reserved categories. In Andhra Pradesh the minimum qualifying marks for SC/ST was 40 per cent. In Odisha and Manipur, it was 50 per cent and in Uttar Pradesh 55 per cent. But in Tamil Nadu, there was no concession for the reserved categories. A candidate should obtain 60 per cent to obtain a pass. There was no reference about the minimum qualifying marks for persons coming under the reserved categories. The government should provide for relaxation of marks for these candidates, the petitioner said.

When the matter came up before the First Bench, notice was taken on behalf of the government and the TRB. As time was sought for filing counter, the court posted the matter for further hearing on September 17



News Sabhaar : thehindu.com ( 17.8.13)

Read more...

UPTET 2013 Teacher Recruitment News : मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति


UPTET 2013  Teacher Recruitment News : मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति


मऊ : बीटीसी / उर्दू बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी तथा टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने मांग की है कि उनकी नियुक्ति तत्काल परिषदीय विद्यालयों में कराई जाय।

स्वामीनाथ यादव, अपराजिता, अमित कुमार सिंह, भृगुनाथ गोंड, कन्हैया प्रसाद, संतोष कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों का कहना था कि वे टीईटी- 2011 की परीक्षा में शामिल न हो पाने के कारण शासन द्वारा पूर्व में निकाली गई नियुक्ति की दो विज्ञप्तियों के सापेक्ष नियुक्ति पाने से वंचित रह गए। जबकि उन विज्ञप्तियों में घोषित सीटों में से 11907 सीटें रिक्त रह गई। अब जबकि उर्दू मोअल्लिम टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी हो चुका है तो उनकी भी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति के लिए शीघ्र शासनादेश जारी किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय सत्येंद्र कुमार यादव, अभिषेक कुमार सिंह, दुर्गेश नारायण उपाध्याय आदि भी थे



News Sabhaar : Jagran (16.8.13)
Read more...