UP TGT PGT Recruitment : Stay Impose on Recruitment Exam on 25th August for TGT, 8 September PGT
टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी
As per information / source : Reason is - कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?
2 Days Back, Following is in News -
टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी!
नवभारत टाइम्स | Aug 16, 2013, 10.42PM IST
विधि संवाददाता।।
लखनऊ।। यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पूर्व में हुई परीक्षा की जांच और आगे होने वाली परीक्षा पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।
जस्टिस डीपी सिंह और जस्टिस अशोक पाल सिंह की बेंच ने शुक्रवार को दीप्ति मिश्रा व अन्य की रिट पर यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?
कोर्ट ने यह भी पूछा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले क्या रिक्तियों का चिन्हांकन नियमानुसार किया गया है। कोर्ट ने सरकारी वकील से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि क्या अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट के साथ उसकी तीन कार्बन कॉपी दी गई थी।
कोर्ट में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि 2011 में टीजीटी एवं पीजीटी की नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञापन नियमानुसार नहीं थे।
कहा गया कि बोर्ड में केवल चार सदस्य थे, इसलिए कोरम पूरा नहीं था।
बोर्ड के एक सदस्य ललित श्रीवास्तव को अयोग्य करार देकर उन्हें हटाने की मांग की गई है।
25 अगस्त को टीजीटी व 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार 25 अगस्त को पहली पाली में हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस और दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच में बायोलॉजी, होम साइंस एवं फिजिकल एज्युकेशन में टीजीटी की परीक्षा होगी। दूसरा चरण 1 सितंबर को होगा जिसमें उर्दू, सोशल साइंस, म्यूजिक, ऐग्रिकल्चर, संस्कृत, मैथ्स और फाइन आर्ट्स की परीक्षा होगी।
वहीं 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा होगी। पहली पाली में फिजिक्स, इंग्लिश, संस्कृत, कॉमर्स, मैथ्स, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, ऐग्रिकल्चर, जियॉग्रफी और दूसरी पाली में कैमिस्ट्री, बायॉलजी, हिंदी, सिविक्स, इकॉनमिक्स, एज्युकेशन, सोशियॉलजी, उर्दू, बॉटनी, म्यूजिक और फिजिकल एज्युकेशन की परीक्षा होगी।
News Sabhaar : नवभारत टाइम्स (16.8.2013)