लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है। शासन को भेजे एक प्रस्ताव के अनुसार जल्द ही तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद महिलाओं के लिए होंगे।
नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। ये सभी भर्तियां पहले की ही तरह मंडल स्तर पर ही की जाएंगी। शासन के निर्देश पर इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशालय ने डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। ये भर्तियां विभागीय स्तर पर होंगी।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर आवेदन मांगे जाएंगे। यह अभी तय नहीं है कि अभ्यर्थी एक ही मंडल से आवेदन कर सकेंगे या उससे ज्यादा। इन भर्तियों के जरिए मिलने वाले शिक्षकों को नए राजकीय हाईस्कूलों में जहां पदों का सृजन हो चुका हैए वहां भेजा जा सकता है। इसके अलावा पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में भी जहां हाईस्कूल स्तर तक के शिक्षकों की जरूरत है, वहां भी कमी दूर की जा सकेगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में 1021 नए राजकीय हाईस्कूल खुल चुके हैं। इनमें ही 8168 शिक्षकों की जरूरत है। इसके अलावा लगभग 2500 शिक्षकों के पद पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली हैं। ऐसे में जरूरत 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की है। तीन हजार नए शिक्षकों की भर्ती के बावजूद लगभग सात हजार शिक्षकों की कमी फिर भी रहेगी।
प्रदेश में दो साल पहले करीब एक हजार महिला शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। उसके बाद पिछले साल फिर लगभग 1200 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकला था लेकिन ये भर्तियां नहीं हो पाईं। मंडलवार भर्तियां होने के कारण अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों से आवेदन कर दिया लेकिन बाद में विवाद होने से मामला कोर्ट में पहुंच गया। उस समय भर्तियों पर रोक लग गई। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सिरे से भर्तियों की तैयारी कर रहा है
ReplyDeleteRatnesh Pal ----
दोस्तों , २२ अगस्त को भारी से भारी संख्या में
इलाहाबाद पहुँच कर ... सरकार को ये बता दो कि
तुम क्या कर सकते हो ... अपनी ताक़त को पहचान कर
उसका पूर्ण इस्तमाल करना है २२ को .।
ReplyDeleteSarika Srivastava <> Teacher's Helpdesk
आज हुई दो घटनाओं से राज्य सरकार
की भर्ती के
प्रति नियत का साफ़ पता लगता है ।
क्या सरकार
में बैठे जनप्रतिनिध व प्रशासनिक
अधिकारी वास्तव में इतने भोले हैं
कि उनको यह तक
नही पता रहता है कि कोरम
पूरा होना चाहिये
या जानबूझ कर
तकनीकी खामियां पैदा कर
प्रक्रिया को कोर्ट में उलझा कर लोक
सभा चुनाव
का इन्तज़ार कर रहे हैं? आज एक
सहकर्मी अध्यापिका (उनके
पति सचिवालय के
अनुभाग पाँच में कार्यरत हैं) से चर्चा के
दौरान
वास्तव में मुझे विश्वास हो गया कि अब
राज्य
सरकार को ३१ मार्च २०१४ का इन्तज़ार
है । इस
समय अवधि के पश्चात एक और
तकनीकी पेंच
फसेगा और सुप्रीम कोर्ट में
भी यदि एन.सी.टी.ई
को पार्टी बनाया जाता है तब भी लगभग
कम से कम
एक वर्ष का समय फ़ैसला आने में
लगना ही है ।
अभी हमारे पास इतना पर्याप्त समय है
कि ७२८२५
पदों की भर्ती जल्द से जल्द कराने के
लिये हम
एकजुट हो विरोधियों को झुकने पर मजबूर
कर दें । आज
नही तो कम से कम सन १७ तक नही ...२२
को अपनी एकता व
अखण्डता का प्रदर्शन करने
हेतु अधिक से अधिक संख्या में इलाहाबाद
में
अपनी उपस्थिति दर्ज करायें और १०
सितम्बर
को भी न भूलें क्योकि अन्त में विजय सत्य
की होती है ।
सत्यमेव जयते !!
ReplyDeleteप्रशिक्षु टीचर 22 को करेंगेआंदोलन
उन्नाव। टीईटी संघर्ष मोर्चाके अतुल तिवारी ने
कहा कि प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्तीटाली जा रही है। उन्होंने
कहाकि 22 अगस्त को शांति पूर्वक पैदल मार्च
निकाल कर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
को भर्ती के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। उसके बाद
भी यदि सरकार कुछ नहीं करती तो प्रदेश भर में
आंदोलन चलाया जाएगा। अतुल यूपी टीईटी संघर्ष
मोर्चा की रविवार को निराला पार्क में हुई बैठक
को संबोधित कर रहे थे। बैठक में 72,825 प्रशिक्षु
टीचरों की भर्ती न करने पर सरकार के
प्रति नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में
यादवेंद्र यादव, मनीलाल वर्मा, अमरेंद्र, अमित ,
शिवकुमार, देवेंद्र सिंह, मनोज उपस्थित रहे।
ReplyDeleteSAB KUCH ULTA HAI BHAI JISKA
G.O LAGBHAG 38 DIN PAHLE JARI HUA THA
TATHA, ADD KI SARI DATES BHI NIRDHARIT THI
USKA ADD NAHI AYA AUR JIS ADD KA G.O LAG
BHAG EK HAFTE PAHLE JARI HUA AUR JISKE ADD
JARI HONE KI DATE BHI NIRDHARIT NAHI THI, USKE
ADD KE KARAN JNR SCIENCE MATH KA ADD
POSTPONE KR DIYA GAYA. JAI HO S.P GOV KI
DOSTO [TET - ACD & BEECH WALO] AB BATAO GALTI KISKI hai.
ReplyDeleteमायावती की इस आखिरी भर्ती का भी इस
सरकार ने सत्यानाश कर दिया| जिन
तकनीकी कारणों पर कोर्ट ने स्टे लगाया है वो केवल
बोर्ड के लोग या फिर सरकारी अधिकारी ही समझ
सकते थे ,जिस कैंडिडेट ने रिट डाली है वो सिर्फ
सरकार का एक मोहरा ही है, ये सारा खेल खुद
सरकार का है| एक सरकार
किसी भी सरकारी आदेशों को कभी खुद चैलेंज
नहीं कर सकती अतः इस सरकार ने
किसी कैंडिडेट के सहारे बहुत ही आंतरिक
तकनीकी आधारों पर इस भर्ती का रास्ता भी बंद
कर दिया है और शायद ही अब २०११ की TGT/PGT
भर्ती हो पाए .
ReplyDelete72825 pado ki sheeghra bharti ki jaye ki maang
ko lekar Lakhimpur sanghars morcha ne pradarshan kiya.
ReplyDeletebhartiyon par rok lagaye jaane k pramukh
kaaran:=
(1)-berojgaron ki sankhya me izafa ho
(2)-berojgaari bhatte ka laabh jyadaa se jyadaa
logon ko mile
(3)-samvida se vibhagon me logon se kaam
karaana jis se sarkar par vittiye bozh kam ho
(4)-chunav nazdeek aane par in samvida karmion
ko parmanent ka laalach dekar vote haasil kar fir
se sarkar banaane ka mauka mile
(5)-samvida karmiyon ki bharti ki aad me
gangester, criminal, daqait aur bhrasht logo ki
santano ki bharti karnaa
(6)-.......
Ab pradarshn se kuch nhi hoga, ab praly lana hoga..
ReplyDelete10 sep ka pradarshan lucknow mai hoga ya allahabad mai pls tel.
ReplyDeleteBhai tgt ki taiyari ki jai ki nahi?
ReplyDelete
ReplyDeleteये सपा सरकार किसी को भी नौकरी देने के
विचार मेँ नहीँ है, ये केवल अपने वोटबैँक के लिए
कार्य करते हैँ ।
वास्तव मेँ ये किसी भी गरीब और अशिक्षित के
बच्चोँ को शिक्षित बनाना नहीँ चाहते , जिससे कि वे
सही सरकार चुन सकेँ ।
हम टेटियंस के पैसोँ से बेरोजगारी भत्ता , टेबलेट व
लैपटाप बाँटे जा रहे हैँ लेकिन उ0प्र0
की ग्रामीण भोलीभाली अनपढ
जनता को क्या पता , उन्हेँ तो बस वर्तमान का आंशिक
व क्षणिक लाभ दिखाई पडता है , उन्हेँ भविष्य
की क्या परवाह ।।
ये कमीनी सरकार , धर्म एवं भाषा के नाम पर
हमको भडका रही है । ये उर्दू शिक्षकोँ के लिए जू0
की भर्तियोँ मेँ लेट कर रहे हैँ यह कहाँ का इँसाफ है ।
22 अगस्त को सभी एकजुट होकर इलाहाबाद चलो और
दिखला दो इस सरकार की असली औकात ।।
ReplyDeletetgt pgt exam kitni jaldi hoga ye court me sarkar ke rukh pr depend karega.
mere vichar se sarkar ke samarthak ab is sarkar ka asli roop dekhenge.
agli date mujhe abhi pata nahi hai , pata chalte hi aap sabhi ko suchit krne ka prayas krunga.
ab aap sab ke pas koi vikalp nahi hai .
22 august ko allahabad aur 10 september ko lucknow jana hi hoga.
baki aap sab swayam samajhdar hai......
ReplyDeleteशिक्षित बेरोजगारों का पारा चढ़ा, चेतावनी दी
•अमर उजाला ब्यूरो
हरदोई। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जनपदीय
पदाधिकारियों की रविवार को शहीद उद्यान में
हुई बैठक में कहा कि 72,825 टीचरों की भर्ती के
मामले में पहले सपा सरकार ने शिक्षित
बेरोजगारों को खूब ठगा और कोर्ट के समक्ष
मूकदर्शक बन प्रदेश
बेरोजगारों की बर्बादी का तमाशा देख रही है।
शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया को न शुरू
किया गया तो विवश होकर 10 सितंबर को आंदोलन
लखनऊ में करने को बाध्य होंगे।
जिलाध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि दो वर्ष
हो गए सरकार ने सभी टीईटी अभ्यर्थियों से
भर्ती के नाम पर जमकर धनउगाही की और अब
बेरोजगारों की बर्बादी को मूक दर्शक बनकर देख
रहे हैं। कहा कि शिक्षित बेरोजगार जहां एक ओर
प्रयास करके बेंच तक केस को सुनवाई को ले जाते हैं, पर
महाधिवक्ता द्वारा भर्ती को जल्द पूर्ण कराने
को कोई सार्थक पहल नहीं की जाती और
मामला अगली तिथि पर जाकर अटक जाता है।
भर्ती के एक मात्र सीधे रास्ते टीईटी प्राप्तांक
को छोड़कर सरकार नए प्रयोग करके प्राथमिक
स्कूलों के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
इस जिले में ही 350 ऐसे स्कूल बताए जाते हैं, जहां के
ताले खुल नहीं पाए हैं और हद तो तब हो जाती है, जब
सरकार सर्व शिक्षा अभियान को पूरा करने के गुण
गा रही है। हिमांशु मिश्रा ने कहा कि लगातार
दो वर्ष से हम सभी घोर मानसिक प्रताड़ना सहन कर
रहे हैं। इसी बीच हमारे कई साथी काल के गाल में
समा चुके हैं। अब सरकार को चाहिए कि जल्द
ही कोर्ट में पहल कर भर्ती प्रक्रिया को शुरू
कराए। यदि प्रक्रिया को सरकार शुरू
नहीं करवा पाती तो 10 सितंबर को लखनऊ में आंदोलन
किया जाएगा। श्याम कुमार ने कहा कि अब
सरकार ने जूनियर स्कूलों में टीचर भर्ती के नाम पर
बेरोजगारों को ठगने का नया तरीका ढूंढ लिया है।
सरकार ने उम्र 21 से 35 करके शिक्षित
बेरोजगारों को धोखा देने का काम कर रही है,
जबकि एलटी ग्रेड, विशिष्ट बीटीसी,
टीजीटी में आयु सीमा 21-40 वर्ष पूर्व से चली आ
रही है। इस मौके पर राहुल सिंह, अरविंद राजपूत,
विमलेश कुमार, सोनेलाल, मनोज, ऋषि श्रीवास्तव,
इमरान, सलभ तिवारी, आशुतोष शुक्ला आदि मौजूद
रहे।
ReplyDeleteउत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार का इस समय
सबसे बड़ा लक्ष्य 2014 के लोक सभा चुनाव मे 10 सीटे
जीत के पार्टी अध्यक्ष को प्रधानमंत्री बनाना है
अभी कुछ दिनो पहले कुछ न्यूज़ चैनलो के सर्वे के
अनुसार समाजवादी सरकार को लोकसभा चुनाव मे
18-21 सीटे मिलने का अनुमान दिखाया गया है
जो की पार्टी के लक्ष्य 10 सीटो से बहुत अधिक है
इस सर्वे ने पार्टी की आंखे खोल दी है
अतः पार्टी अपने लक्ष्य 10 सीटो को पाने के लिए
जन विरोधी कार्यो मे तेजी ला रही है जिसके
प्रत्यक्ष उदाहरण हम सभी के सामने है
हमे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है
की प्रदेश की समाजवादी सरकार अपने लक्ष्य
को जन विरोधी कार्य करते करते प्राप्त कर
लेगी l
हड़ताल खत्म
ReplyDelete» लखनऊ
फिलहाल खंडपीठ
का प्रस्ताव नहीं
18-08-13T21:38:17
जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : खंडपीठ
के मुद्दे पर इलाहाबाद के
अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल
की दलील रविवार को दिल्ली दरबार
में सुनी गई। भारत के मुख्य
न्यायाधीश सतशिवम और
विधि मंत्री कपिल सिब्बल ने
आश्वस्त किया कि फिलहाल खंडपीठ
का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस बारे में
सरकार की ओर से उन्हें कोई पत्र
नहीं मिला है। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट
बार एसोसिएशन की आमसभा सोमवार
को यह फैसला लेगी कि आंदोलन
जारी रखा जाए या नहीं।
अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने
सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुख्य
न्यायाधीश के आवास पर उनसे
मुलाकात की। वार्ता के लिए
प्रतिनिधिमंडल में इलाहाबाद हाईकोर्ट
बार एसोसिएशन के सदस्य कंदर्प
नारायण मिश्र समेत पांच सदस्य
शामिल थे। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट
का विभाजन न होने देने के लिए दलील
रखी और लगातार चल रहे आंदोलन से
अवगत कराया। इसके बाद सायं छह
बजे विधि मंत्री कपिल सिब्बल के
आवास पर अधिवक्ताओं ने उनसे
भी मुलाकात की और
अपनी मांगों को रखा। अध्यक्ष
कंदर्प नारायण मिश्र ने फोन पर
दैनिक जागरण को बताया कि मुख्य
न्यायाधीश ने कहा कि उनकी ओर से
खंडपीठ के बारे में बयान
नहीं दिया गया। ऐसा उनके अधिकार
क्षेत्र में भी नहीं आता है। इस बारे में
फैसला सरकारों को करना है।
दूसरी ओर विधि मंत्री ने
भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से
इस आशय का कोई पत्र
नहीं आया है। रालोद नेता अजित सिंह
ने इस बारे में मांग अवश्य रखी है
लेकिन वह सामान्य प्रक्रिया है।
उन्होंने बताया कि इस तरह
का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने
बार के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र
को सोमवार की आमसभा में निर्णय
लेने के लिए अधिकृत किया है।
आमसभा आंदोलन के बारे में
अगला फैसला करेगी।
अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने
वरिष्ठ नेता बूटा सिंह और प्रेस
परिषद के अध्यक्ष जस्टिस मार्कडेय
काटजू से भी मुलाकात की। उन्होंने
भी कहा कि हाईकोर्ट के विभाजन के
लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव
भेजना होगा और ऐसा अब तक
नहीं किया गया है। उन्होंने यह
भी आश्वासन दिया कि हाईकोर्ट
का विभाजन नहीं होने दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में हाईकोर्ट बार के
अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राजेश
खरे, जय सिंह यादव, आरके कौशिक,
श्रीकृष्ण मिश्र व सुप्रीम कोर्ट के
कई अधिवक्ता थे।
ReplyDeletePichle ek maah se science wale sathi us unborn
baby ke liye pareshaan the jo abhi garbh se
baher aaya bhi nahi tha aur prt ki job lagbhag
bhoolker upper ke khwab sanjone lage the unhe
sarkar ne aaj ye kehker jhatka de diya ki abhi
sarkar us bachche ka diagnose aur ultrasound
karaker dekhegi ki wo bachcha surakshit paida ho
pane ki sthithi me hai ki nahi uske baad hi kuch
kaha ja sakta hai..... Atah ek baar pir se ekjutta
dikhaye aur 10 sep ke aandolan me bad chad ker
bhag le aur sarkar ki int se int baja de aur apna
haq 72825 prt cheen le nahi to sarkar aise hi
sapne dikhaker sapne tod degi aur aap uska kuch
na ker paoge.... Aur ek baat aur sunlo ki jitni jaldi
72825 tet merit se bharti hogi utni hi jaldi doosri
bhati acd pe hone ki sambhavna banegi... Jitna
late hoga doorsi bharti per sanket barkaraar hai
ReplyDeleteअगर आप बस, ट्रेन, प्लेन या कहीं से भी;
आ या जा रहे हों और किसी महिला के हाथ में फूल;
धागा, चैन या चमकती हुई कोई भी वस्तु देखें;
तो तुरंत वहाँ से हट जाएँ;
यह वस्तु राखी हो सकती है;
आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई
बना सकती है।
जनहित मे जारी:
हैप्पी रक्षा-बंधन!
टीईटी पास बेरोजगारों को छल रही सरकार
ReplyDeleteUpdated on: Mon, 19 Aug 2013 07:19 PM (IST)
मऊ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक भीटी स्थित
प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई। इसमें
जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश
की वर्तमान सपा सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण
बेरोजगारों को छलने का काम किया है। दो वर्षो से
72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती लंबित है
परंतु इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
यही नहीं उक्त पदों का दुबारा विज्ञापन
निकालकर बेरोजगार अभ्यर्थियों से सपा सरकार ने
अपनी झोली तो भर ली लेकिन इन
बेरोजगारों की सुधि आज तक नहीं ली। पुराने
विज्ञापन को रद्द करने का कारण भी आज तक
सरकार नहीं बता सकी है। रणवीर सिंह, विजयेंद्र
यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक
की अध्यक्षता राम विजय यादव और संचालन
मोहम्मद अहमर ने किया। बैठक में बृजभान यादव,
सौरभ कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सदानंद सिंह,
आनन्द गुप्ता, आशुतोष, प्रवीण सिंह, पंकज राय, वरुण
दूबे, दिनेश प्रजापति, अनुज कुमार आदि थे।
sabhi tet sathi dhyan de sarkar ne ye bharti isiliye
ReplyDeleteroki hai kyuki uske pas laptop batne ke paise
khatam ho gye hai.sarkar chahti hai ke dec ka tet
karane ke bad hi ye bharti kare.jis se ke or paisa
uski jeb me ja sake.
ALLAHABAD CHALO!
ReplyDeleteDINAANK 22 AUG,
SAMAY 10 BAJE
STHAAN >AAZAAD PARK
SABHI TET PASS MITRO SE NIVEDAN HAI KI HIGH
COURT KI BERUKHI AUR SARKAR K DWARA KIYE JA
RHE UTPEEDAN K KHILAAF SANGTHIT HO KAR
AANDOLAN KO SAFAL BANAYE¤
ReplyDeleteसरकार के इस कुकृत्य को कभी नहे भुलायेंगे ।
इसका जवाब जल्द ही दिया जायेगा वो भी सूद
समेत....... ।
ReplyDelete3 log Marne ke baad Swarg ke
Darwaje par pahuche...
1st bola - Me Pujari hu maine
aapki Zindagi Bhar sewa ki
mujhe andar aane do...
God - Next...
2nd - Me Doctor Hu... Maine
Zindagi bhar Logo ki sewa ki
mujhe andar aane do...
God - Next...
3rd - Mein Uptet pass hun....
God - Bas kar Pagle Rulayega
kya, tune sari Zindagi narak
me Guzari hai, chal andar
aaja...
Bhai tgt ki taiyari ki jai ki nahi?
ReplyDeleteBhai tgt ki taiyari ki jai ki nahi?
ReplyDeleteBhaio ye sarkar kuchh nahi kr skti in sab ki adat pad gai hai desh ko khane ki to kya ye hum sab ko chhod degi..ek hi tarika hai bhaio bas AAM AADMI PARTY ko jitana .tb shayad kuchh achha hoga .akhilesh kuchh ni kr skta
ReplyDelete