टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी
As per information / source : Reason is - कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?
2 Days Back, Following is in News -
टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अटकी!
नवभारत टाइम्स | Aug 16, 2013, 10.42PM IST
विधि संवाददाता।।
लखनऊ।। यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पूर्व में हुई परीक्षा की जांच और आगे होने वाली परीक्षा पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।
जस्टिस डीपी सिंह और जस्टिस अशोक पाल सिंह की बेंच ने शुक्रवार को दीप्ति मिश्रा व अन्य की रिट पर यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ये नियुक्तियां करने वाले चयन बोर्ड में इस समय 10 में केवल 6 सदस्य ही नामित हैं तो बोर्ड काम कैसे कर रहा है?
कोर्ट ने यह भी पूछा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले क्या रिक्तियों का चिन्हांकन नियमानुसार किया गया है। कोर्ट ने सरकारी वकील से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि क्या अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट के साथ उसकी तीन कार्बन कॉपी दी गई थी।
कोर्ट में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि 2011 में टीजीटी एवं पीजीटी की नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञापन नियमानुसार नहीं थे।
कहा गया कि बोर्ड में केवल चार सदस्य थे, इसलिए कोरम पूरा नहीं था।
बोर्ड के एक सदस्य ललित श्रीवास्तव को अयोग्य करार देकर उन्हें हटाने की मांग की गई है।
25 अगस्त को टीजीटी व 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार 25 अगस्त को पहली पाली में हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस और दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच में बायोलॉजी, होम साइंस एवं फिजिकल एज्युकेशन में टीजीटी की परीक्षा होगी। दूसरा चरण 1 सितंबर को होगा जिसमें उर्दू, सोशल साइंस, म्यूजिक, ऐग्रिकल्चर, संस्कृत, मैथ्स और फाइन आर्ट्स की परीक्षा होगी।
वहीं 8 सितंबर को पीजीटी परीक्षा होगी। पहली पाली में फिजिक्स, इंग्लिश, संस्कृत, कॉमर्स, मैथ्स, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, ऐग्रिकल्चर, जियॉग्रफी और दूसरी पाली में कैमिस्ट्री, बायॉलजी, हिंदी, सिविक्स, इकॉनमिक्स, एज्युकेशन, सोशियॉलजी, उर्दू, बॉटनी, म्यूजिक और फिजिकल एज्युकेशन की परीक्षा होगी।
News Sabhaar : नवभारत टाइम्स (16.8.2013)
ReplyDeleteSarika Srivastava <> Teacher's Helpdesk
आज हुई दो घटनाओं से राज्य सरकार की भर्ती के
प्रति नियत का साफ़ पता लगता है । क्या सरकार
में बैठे जनप्रतिनिध व प्रशासनिक
अधिकारी वास्तव में इतने भोले हैं कि उनको यह तक
नही पता रहता है कि कोरम पूरा होना चाहिये
या जानबूझ कर तकनीकी खामियां पैदा कर
प्रक्रिया को कोर्ट में उलझा कर लोक सभा चुनाव
का इन्तज़ार कर रहे हैं? आज एक
सहकर्मी अध्यापिका (उनके पति सचिवालय के
अनुभाग पाँच में कार्यरत हैं) से चर्चा के दौरान
वास्तव में मुझे विश्वास हो गया कि अब राज्य
सरकार को ३१ मार्च २०१४ का इन्तज़ार है । इस
समय अवधि के पश्चात एक और तकनीकी पेंच
फसेगा और सुप्रीम कोर्ट में भी यदि एन.सी.टी.ई
को पार्टी बनाया जाता है तब भी लगभग कम से कम
एक वर्ष का समय फ़ैसला आने में लगना ही है ।
अभी हमारे पास इतना पर्याप्त समय है कि ७२८२५
पदों की भर्ती जल्द से जल्द कराने के लिये हम
एकजुट हो विरोधियों को झुकने पर मजबूर कर दें । आज
नही तो कम से कम सन १७ तक नही ...२२
को अपनी एकता व अखण्डता का प्रदर्शन करने
हेतु अधिक से अधिक संख्या में इलाहाबाद में
अपनी उपस्थिति दर्ज करायें और १० सितम्बर
को भी न भूलें क्योकि अन्त में विजय सत्य की होती है ।
सत्यमेव जयते !!
ReplyDeleteएक गुंडा सेविंग और हेयर कटिंग के लिये सैलून में
गया।
नाई से बोला की अगर मेरी सेविंग ठीक से
बिना कटे छंटे की तो मुहमाँगा दाम दूँगा।
अगर कहीं भी कट गया तो गर्दन उड़ा दूगा।
सभी नाईयो ने डर के मारे मना कर दिया।
अंत में वो गुंडा गाँव के नाई के पास पहुँचा।
काफी कम उम्र का लड़का था।
उसने कहा ठिक है बैठो मैं बनाता हूँ।
उस लड़के ने काफी बढ़ीया तरीके से गुंडे
की सेविंग और हेयर कटिंग कर दी।
गुंडे ने खुश होकर लड़के को दस हजार रूपया दे दिया।
और पूछा-
तुझे अपनी जान जाने का डर नहीं था क्या?
लड़के ने कहा-
डर ? डर कैसा?
पहल तो मेरे हाथ में थी।
गुंडे ने कहा-'पहल तुम्हारे हाथ में थी'का मतलब
नहीँ समझा।
लड़के ने हँसते हुये कहा,
उस्तरा तो मेरे हाथ में था।
अगर आपको खरोंच भी लगती तो आपकी गर्दन तुरंत
काट देता।
बेचारा गुंडा!
ये जवाब सुनकर पसीने से लथपथ हो गया।
नोट- डर के आगे ही जीत है ।
ReplyDeleteRatnesh Pal ----
दोस्तों , २२ अगस्त को भारी से भारी संख्या में
इलाहाबाद पहुँच कर ... सरकार को ये बता दो कि
तुम क्या कर सकते हो ... अपनी ताक़त को पहचान कर
उसका पूर्ण इस्तमाल करना है २२ को .।
Bhi tgt ki agli sunwai kab hai?
ReplyDeleteBhi tgt ki agli sunwai kab hai?
ReplyDelete22 sep ko kucknow pahuncha hai ya allahabad pls clr.
ReplyDeletePls cnfrm kariye ki ye news aj ki hai ya 16 august ki,,,25 ko tgt ka exam hoga ya nahi
ReplyDeletePls cnfrm kariye ki ye news aj ki hai ya 16 august ki,,,25 ko tgt ka exam hoga ya nahi
ReplyDeleteye news aaj ki hai aastha. Exam 25 aug aur 8 sep ko nahi honge. Next hearing 10 sep hai.
ReplyDelete