/* remove this */

Tuesday, August 20, 2013

UPTET 2013 / Urdu Teacher Recruitment : Apply Online for Assistant Teacher of Urdu Language


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UPTET 2013 / Urdu Teacher Recruitment : Apply Online for Assistant Teacher of Urdu Language


Tag शिक्षक पात्रता परीक्षा , टी0इ0टी0


To Apply Online, Click on Following Link - http://upbasiceduparishad.gov.in/  <-  UP Basic Education Department Website Link to Apply for Urdu Teacher

ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने पर नीचे दिए लिंक दिखेंगे ,
ध्यान रखें उपरोक्त विभागीय वेबसाईट लिंक पर क्लिक करके एप्लाई करें व  
न्यूज़ पेपर में विभाग द्वारा विज्ञापन व  समय समय पर दी गयी सूचना (संसोधन) को ध्यान में रखते हुए एप्लाई करें ,
यह वेबसाईट की जानकारी सूचना मात्र है और प्रमाणिक जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग से संपर्क करें । 
आप की जानकारी के लिए नीचे हेल्प  लाइन नंबर जो की वेब  साईट पर दिए हैं , यहाँ शेयर कर दिए हैं 




*****************************************************************

See Government Order / Sashnadesh : उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परीषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के पदों पर भर्ती वर्ष (2013-14) -



Help Line Numbers -
http://upbasiceduparishad.gov.in/helpline.htm

HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD
 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
State Bank of India
8004922877 8004921927,0522-2628847 (During 10.30 am to 6.30 pm on working days only)


   






Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी होगा


RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी होगा
RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News


झुंझुनूं-!- पंचायतीराज वर्ष 2012 में हुई ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती का आरटेट से प्रभावित संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करेगा। पंचायतराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त ने जिला परिषद सीईओ को इसके आदेश जारी कर दिए है।
 इसके तहत 21 अगस्त को कलेक्टर संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करेगा। 21 से 23 अगस्त तक कट ऑफ लिस्ट जारी कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 24 अगस्त को वरीयता सूची में शामिल होने वाले व बाहर होने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी। 25 से 27 अगस्त तक नए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच होगी। 29 से 31 अगस्त के बीच जिला परिषद स्थापना समिति की बैठक में चयनित सूची का अनुमोदन होगा। एक से नौ सितंबर तक पंचायत समितिवार पोस्टिंग दी जाएगी।

झुंझुनूं में नहीं पड़ेगा विशेष प्रभाव
हालांकि इसका असर जिले में कोई विशेष नहीं रहेगा। जिले में विशेष योग्यजन ब\"ाों को पढ़ाने के विशेष शिक्षकों के 20 पदों के लिए भर्ती हुई थी। इसमें महज दो पदों पर ही नियुक्ति हुई थी। 


News Sabhaar : Bhaskar (20.8.13)

Read more...

UP Cabinet Meeeting Today : यूपी कैबिनेट बैठक, जानिए क्या हुए फैसले


UP Cabinet Meeeting Today : यूपी कैबिनेट बैठक, जानिए क्या हुए फैसले

मंगलवार को लगभग सवा घंटे तक चली यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

कैबिनेट में लखनऊ मेट्रो परियोजना की डीपीआर को पारित कर दिया गया। जल्दी ही इसे भारत सरकार को भेजा जाएगा।

इसके अलावा राज्य सरकार ने 30 सरकारी विभागों की 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का निर्णय लिया। इससे अल्पसंख्यकों को 20 परसेंट तक का फायदा होगा।

एक और अहम फैसले के तहत राजधानी में जल्दी ही दूसरी मेट्रो सिटीज की तरह रेडियो टैक्सी चलेंगी। जिनके किराए निर्धारण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा स्लीपर बसों में भी कुछ बदलाव किए जाने पर फैसला लिया गया।

इस बैठक में बरेली, कानपुर नगर, इलाहाबाद और आगरा में एयरपोर्ट बनाए जाने पर भी मुहर लगा दी गई और जल्द ही भारत सरकार को जमीन उपलब्‍ध कराए जाने का फैसला लिया गया।

मंत्रिपरिषद ने महिला कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश की सुविधाओं में भी कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया। नोएडा में नाइट सफारी परियोजना को भी राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है।

कैबिनेट मी‌ट‌िंग में 16 सितंबर से राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों का मानसून सत्र शुरू हो जाने पर भी मुहर लगा दी गई।

एक और फैसले के तहत उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के सदस्यों के लिए नियमावली 1988 में संशोधन किया गया है।

अब राज्य विधानमंडल के सदस्य किसी भी वायुयान से हवाई यात्रा कर सकते हैं। इससे पहले वे जेट एयरवेज और इंडियन एयरलाइंस से ही यात्रा कर सकते थे

News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.13)




Read more...

Today UP Cabinet May Approved DIET Lecturers Niyamavali Draft


Today UP Cabinet May Approved DIET Lecturers Niyamavali Draft

Aaj Shayad UP Cabinet ne is Niyamavalee ke Praproop ko Anumati De Dee Hai -
Kal kee News Mein  Clear Ho Jayegaa ki DITE Lecturers ki Draft Niyamavlee Approve kee Gayee Hai Ki Nahin -लोक सेवा आयोग से अनुमोदित नियमावली पर अब कैबिनेट की मुहर लगवाने की तैयारी है। डायट में प्रवक्ताओं के 65 प्रतिशत खाली हैं।


********************************************
See old news -
डायट प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ

- लोक सेवा आयोग ने दी मंजूरी

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में लंबे समय से चल रहा एकेडमिक स्टाफ का सूखा जल्द ही समाप्त हो जाएगा। डायट में प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बनायी गई उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2013 को लोक सेवा आयोग ने अनुमोदित कर दिया है। लोक सेवा आयोग से अनुमोदित नियमावली पर अब कैबिनेट की मुहर लगवाने की तैयारी है। डायट में प्रवक्ताओं के 65 प्रतिशत खाली हैं।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है। बीटीसी कोर्स संचालन के अलावा डायट के पास ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण भी देते हैं। शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हर डायट में प्राचार्य व उप प्राचार्य के एक-एक, वरिष्ठ प्रवक्ता के छह, प्रवक्ता के 17 तथा कार्यानुभव शिक्षक, सांख्यिकीकार व तकनीकी सहायक के एक-एक पद स्वीकृत किये हैं। इसके अलावा सभी 70 डायट में सपोर्ट स्टाफ के कुल 1386 पद हैं।

प्रदेश के 47 डायट में नियमित तौर पर प्राचार्य तैनात नहीं हैं। इन पदों पर उप प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या वरिष्ठ प्रवक्ता को प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा डायट में उप प्राचार्य के 70 में से 54, वरिष्ठ प्रवक्ता के 420 में से 341 और प्रवक्ताओं के 1190 में से 773 पद खाली हैं। प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहे डायट अतिथि प्रवक्ता की वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे संचालित हैं। करीब 400 अतिथि प्रवक्ताओं के बावजूद प्रवक्ताओं की कमी बरकरार है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती लंबे समय से इसलिए रुकी रही क्योंकि उनकी कोई सेवा नियमावली नहीं थी।

बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2010 में उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली तैयार भी की लेकिन इस बीच राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने डायट प्रवक्ताओं के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और उनकी ग्रेड पे में बदलाव कर दिया।
 एनसीटीई ने डायट प्रवक्ताओं की शैक्षिक योग्यता में परिवर्तन करते हुए 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर के अलावा बीएड में भी 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिया। वहीं डायट प्रवक्ताओं का ग्रेड 4200 से बढ़ाकर 4800 रुपये कर दिया गया। इन बदलावों को समाहित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2013 का प्रारूप तैयार किया है जिसे लोक सेवा आयोग ने स्वीकृति दे दी है। नियमावली के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद डायट प्रवक्ताओं की भर्ती शुरू हो सकेगी



Above News Published in Jagran (13.7.13)
*************************



Read more...

BETET / STET : लक्ष्य के विरुद्ध मात्र सात फीसद शिक्षकों ने किया योगदान


BETET / STET : लक्ष्य के विरुद्ध मात्र सात फीसद शिक्षकों ने किया योगदान

STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment   

 बिहारशरीफ : जिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की स्थिति काफी लचर रही है।

 नियोजन की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हुई थी। तब से लेकर नियोजन संपन्न करने की अंतिम तिथियां लगातार बढ़ती रहीं। सरकार ने अप्रैल में नियोजन पूरी कर लेने का दावा किया था लेकिन जुलाई खत्म होने जा रहा है और फिर भी नियोजन लक्ष्य के विरुद्ध मात्र सात फीसद ने हीं योगदान किया है। जाहिर है अगर यही हालात रहे तो अगले नियोजन प्रक्रिया संपन्न होने में अभी एक दो वर्ष और लग सकते हैं।

 इससे सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। जिले में नियोजन के कुल लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र सात फीसद शिक्षकों ने ही योगदान किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कुल आवंटित पद 6211 के विरुद्ध 4293 लोगों का नियोजन किया गया जिसके एवज में कुल 972 लोगों ने ही अपना योगदान दिया। शेष पद पर यूं ही खाली पड़े हैं। पंचायतों में इसकी स्थिति और भी दयनीय है। जिले के कुल 249 पंचायतों में 194 पंचायतों से ही अब तक नियोजन की रिपोर्ट भेजी गई है। शेष पंचायत नियोजन इकाईयों ने पूरे नियोजन को शुभ लाभ के चक्कर में लटकाकर घोर लापरवाही का परिचय दिया है। जबकि कई बार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन इसका पंचायत प्रतिनिधियों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला। जहां तक नियोजन की बात है तो विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े से स्पष्ट हो जाता है कि नियोजन की प्रक्रिया यहां पर कितनी लचर है। नगर निगम में कुल आवंटित पद 325 के विरुद्ध 197 का नियोजन जिसमें कुल 125 लोगों ने ही योगदान दिया। इसी तरह एकमात्र नगर परिषद के लिए आवंटित पद 107 के विरुद्ध 89 नियोजित किये गये जिसमें मात्र 47 ने ही योगदान किया। इसी तरह तीन नगर पंचायतों में कुल 195 पद आवंटित के विरुद्ध 167 का नियोजन किया गया जिसमें 63 लोगों ने ही योगदान किया। कुल 20 प्रखंडों की जगह 19 प्रखंड में आवंटित पद 3306 के विरुद्ध 2515 नियोजित किये गये इसमें 504 ने ही योगदान दिया। राजगीर प्रखंड का रिपोर्ट किसी त्रुटि की वजह से नहीं भेजी गई है। इसी तरह पंचायत शिक्षक के 249 पंचायतों की जगह 194 पंचायतों का ही रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई है। इसके लिए 2278 पद आवंटित के विरुद्ध 1329 का नियोजन किया गया जिसमें 233 ने ही योगदान किया। शेष 54 पंचायतों का रिपोर्ट अभी तक ठंडे बस्ते में कैद है। इस तरह से यदि आंकड़े पर गौर किया जाये तो अब तक नियोजितों में से मात्र 22 फीसद ही अभ्यर्थी ने शिक्षक पद पर योगदान किया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

एक उम्मीदवारों द्वारा कई जगहों से आवेदन करने से समस्या को बढ़ावा मिला है। 
दरअसल यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर कितने अभ्यर्थी कहां से आवेदन किए हैं तथा वे अंतिम रूप से योगदान कब कर पाएंगे। वैसे समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। समय से योगदान नहीं करने वालों का नियोजन रद किया जा सकता है

-देवशील

जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहारशरीफ


News Sabhaar : Jagran (20.8.13)
********************************
When there is No Centralized Recruitment System happens, Such problems arises.

In The Age of Computer / Information Technology, Even Simple Websites / Banks provided Online Facility then why it not happens in State Government Recruitment.

Even Central Government adopted ONLINE SYSTE for UPSC / SSC examination then Why State Government failed to adopt such system.

A similar problem arises in UP LT Grade Female Teacher Recruitment System in 2011, Candidates applies in many Mandals / Zones in form of hardcopy application.
And their is no Online System, and therefore many candidates don't know actual happenings and ignorant of cut-off of other Mandals.
And conslling takes many rounds and might be not completed in 2 years.
Read more...

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC) INDIAN ECONOMIC SERVICE (IES)/ INDIAN STATISTICAL SERVICE (ISS) EXAMINATION , 2013


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC)
Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi - 110069

INDIAN ECONOMIC SERVICE (IES)/ INDIAN STATISTICAL SERVICE (ISS) EXAMINATION , 2013
Examination Code
Examination
Year
Notice Number
Notice Date
Closing Date
ISS
Indian Statistical Service Examination
2013
.11/2013/IES/ISS.
17-08-2013
16-09-2013
IES
Indian Economic Service Examination
2013
11/2013-IES/ISS
17-08-2013
16-09-2013


The Union Public Service commission will hold the Indian Economic Service (IES)/ Indian Statistical Service (ISS) Examination commencing from 09th November 2013 for recruitment to Grade IV of the Indian Economic Service (IES) and Indian Statistical Service (ISS). The examination will be held at various centers across the country.

Conditions of Eligibility :  66 posts (Indian Economic Service - 30, Indian Statistical Service - 36)

(A) Age Limits, Sex and Marital Status:
  • Age Limit : Candidates must have attained the age of 21 years and must not have attained the age of 30 years on 1st August, 2013. Relaxation in the upper age limit as per Govt. of India rules.
  •  Educational Qualifications: A candidate for the Indian Economic Service (IES) must have obtained a Post-Graduate degree in Economics/ Applied Economis/ Business Economics/ Econometrics and candidate for the Indian Statistical Service (ISS) must have obtained a Post-Graduate degree in Statistics/ Mathematical Statistics / Applied Statistics from a recognised University.
    (C) Physical Standards: candidates must be physically fit according to the physical standards for Indian Economic Service / Indian Statistical Service Examination, 2013 as prescribed in the detailed advertisement.
    Fee : Rs. 200/- either by depositing the money in any Branch of SBI by cash, or by using net banking facility of SBI, State Bank of Bikaner & Jaipur/ State Bank of Hyderabad/ State Bank of Mysore/ State Bank of Patiala/ State Bank of Travancore or by using Visa/ Master Credit/ Debit Card. SC/ ST/ PH/ Female candidates are exempted from payment of fee.
    Read more...

    Union Public Service Commission (UPSC) various Jobs


    Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
    Union Public Service Commission (UPSC)  
    Shahjahan Road, Dhopur House, New Delhi – 110069
      

    Advertisement No. 11/2013
      
    UPSC invites Online application by 29/08/2013 for following  various posts in various Government of India Ministries and Departments in the prescribed format. The posts are : 
    1. Professor (Sugar Engineering) : 01 post in National Sugar Institute, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution     
    2. Assistant Professor (Sugar Engineering) : 02 posts in National Sugar Institute, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution
    3. Technical Officer (Instrument Engineering) : 02 posts in National Sugar Institute, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution      
    4. Assistant Engineer (Electrical/ Mechanical Engineering) : 01 post in National Sugar Institute, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution   
    5. Senior Scientific Officer Grade-II (Computer Engineering/ Information Technology) : 02 posts inDirectorate General of Aeronautical Quality Assurance, Department of Defence Production, Ministry of Defence 
    6. Senior Scientific Officer Grade-II (Electrical) : 03 posts in Directorate General of Aeronautical Quality Assurance, Department of Defence Production, Ministry of Defence
    7. Senior Scientific Officer Grade-II (Electronics) : 07 posts in Directorate General of Aeronautical Quality Assurance, Department of Defence Production, Ministry of Defence
    8. Senior Scientific Officer Grade-II (Mechanical) : 18 posts in Directorate General of Aeronautical Quality Assurance, Department of Defence Production, Ministry of Defence
    9. Assistant Director (Official Language) : 03 posts inCentral Board of Excise & Customs, Department of Revenue, Ministry of Finance
    10. Assistant Professor (Anesthesia) : 35 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    11. Assistant Professor (CTVS) : 03 posts  Ministry of Health & Family Welfare  
    12. Assistant Professor (Microbiology) : 13 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    13. Assistant Professor (Neurology) : 04 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    14. Assistant Professor (Orthopaedic Surgery) : 05 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    15. Assistant Professor (Pharmacology) : 23 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    16. Assistant Professor (Physical Medicine & Rehabilitation) : 07 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    17. Assistant Professor (Prevention & Social Medicine) : 09 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    18. Assistant Professor (Skin & VD) : 05 posts  Ministry of Health & Family Welfare
    19. Assistant Chemist : 31 posts  in Geological Survey of India, Ministry of Mines
    20. Assistant Engineer  Gr. I : 12 posts  in Geological Survey of India, Ministry of Mines
    21. Lecturer (Anatomy) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    22. Lecturer (Community Medicine) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    23. Lecturer (Forensic Science) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    24. Lecturer (Gynaecology) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    25. Lecturer (Homeopathic Materia Medica) : 01 post  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    26. Lecturer (Homeopathic Pharmacy) : 01 post  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    27. Lecturer (Organon of Medicine) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    28. Lecturer (Pathology) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    29. Lecturer (Physiology) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    30. Lecturer (Practice of Medicine) : 01 post  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    31. Lecturer (Repertory) : 01 post  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    32. Lecturer (Surgery) : 02 posts  in Directorate of Indian System of Medicine and Homeopathy, Govt. of NCT of Delhi 
    33. Professor (Civil Engineering) (Technical) : 01 post  in Ch. Brahm Prakash Government Engineering College, Jaffarpur, Govt. of NCT of Delhi 
    34. Professor (Information Technology) (Technical) :01 post  in Ch. Brahm Prakash Government Engineering College, Jaffarpur, Govt. of NCT of Delhi 
    35. Assistant Public Prosecutor : 17 posts  in Directorate of Prosecution, Department of Home, Govt. of NCT of Delhi
    Read more...

    IIIrd (3rd) Common Written Examination (CWE) for Clerks by IBPS Institute of Banking Personnel Selection


    Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
    Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
    IBPS House, Post Box No.8587, Kandivali (East), Mumbai - 400101

    IBPS, an autonomous body, has been authorised by the IBA and has received mandates from 19 Public Sector Banks (and from any other Bank/ Financial Institution) to conduct the recruitment of Clerk posts for their requirements. 

    IIIrd (3rd) Common Written Examination (CWE) will be conducted by the IBPS as a per-requisites for selection of personnel for Clerks posts in the following 19 Public Sector Banks and in any other Bank/ Financial Institution. 
    • Allahabad Banks / Andhra Bank/ Bank of Baroda/ Bank of India/ Bank of Maharashtra/ Canara Bank/ Central Bank of India/ Corporation Bank/ Dena Bank/ Indian Bank/ Indian Overseas Bank/ Oriental Bank of Commerce/ Punjab National Bank/ Punjab & Sind Bank/ Syndicate Bank/  UCO Bank/ Union Bank of India/ United Bank of India/  Vijaya Bank
    Each of the bank will issue individual recruitment notifications, details of  vacancies etc. separately.

    Clerical Grade posts :
    • Age : 20-28 years years as on 01/08/2013, relaxation in age as per rules.
    • Educational Qualifications:   
      Degree (Graduation) in any discipline from a recognized University or any equivalent qualification 
      recognized as such by the Central Government.  
      Computer Literacy: Operating and working knowledge in computer systems is mandatory i.e. 
      candidates should have Certificate/Diploma/Degree in computer operations/Language/ should have 
      studied Computer / Information Technology as one of the subjects in the High School/College/Institute.  
      Proficiency in the Official Language of the State/UT (candidates should know how to read/ 
      write and speak the Official Language of the State/UT) for which vacancies a candidate wishes 
      to apply is preferable.

    Application Fee : 
    Rs.600/- (Rs.100/- for SC/ST/PWD) to be deposited either Online at the IBPS website or Offline at the counters of the following banks : - Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Central Bank of India, Indian Overseas Bank, Punjab National Bank, United Bank of India 

    How to Apply for CWE :  Candidates need to apply Online at IBS website from 19/08/2013 to 07/09/2013 only.

    Important Dates :
    1. Online Registration - 19/08/2013  to 07/09/2013
    2. Payment of Application Fees - Online 19/08/2013 - 07/09/2013
    3. Payment of Application Fees- Offline   21/08/2013 - 12/09/2013
    4. Online Examination (Tentative dates)- some/ all/ additional dates as the need arises 30/11/2013, 01/12/2013, 07/12/2013, 08/12/2013, 14/12/2013, 15/12/2013
    Read more...

    Diploma Engineer Trainee National Thermal Power Limited (NTPC)


    Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
    National Thermal Power Limited (NTPC)
    Various Regional Headquarters, NTPC Limited


    Applications are invited from energetic young Diploma Engineers with brilliant academic record to join this organization for its projects located in various states and  for its projects in various parts of India  :
    • Diploma Engineer Trainee :  Qualification : Diploma in Engineering with 70% marks (pass marks for SC/ST/PWD) in respective branch, Stipend : Rs.15500/- per month as stipend for one year and after successful completion will be absorbed in the pay scale of Rs. 15500 - 3% - 34500, Age : 27 years as on 10/09/2013.
    Posts
    • Uttar Pradesh : 25 posts (Mechanical -12, Electrical-7, C&I-4, Civil-2)
    • Maharashtra : 40 posts (Mechanical -15, Electrical-14, C&I-8, Civil-8)
    • Chhattisgarh & Madhya Pradesh : 40 posts (Mechanical -20, Electrical-11, C&I-7, Civil-2)
    • Andhra Pradesh and Karnataka : 20 posts (Mechanical -10, Electrical-06, C&I-3, Civil-1)
    • Delhi and Uttar Pradesh (NCR) : 25 posts (Mechanical -9, Electrical-7, C&I-5, Civil-4)
    • Bihar and West Bengal : 55 posts (Mechanical -31, Electrical-13, C&I-11)
    • Odisha : 20 posts (Mechanical -10, Electrical-5, C&I-4, Civil-1)
    • Uttarakhand : 11 posts (Mechanical -2, Electrical-4, C&I-1, Civil-4)
    Examination Date : 17/11/2013 

    Application Fee : Rs.300/-to be paid by prescribed pay-in-slip/ challan form for OBC and General candidates only in any branch of SBI.
    How to Apply: Elegibile candidates have to apply only through Online registraion system of NTPC from 10.00 hours of 19/08/2013 to midnight of 10/09/2013.
    Read more...

    UPTET 2011 : टीईटी भर्ती शुरू की जाए


    UPTET 2011 : टीईटी भर्ती शुरू की जाए

      
    अमरोहा। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश सरकार से टीईटी भर्ती शुरू किए जाने की मांग की है।

    टीईटी भर्ती को लेकर टीईटी मेरिट एवं एकेडिमक मेरिट के अभ्यर्थी एक मंच पर आ गये हैं। रविवार को नगर स्थित रेलवे मालगोदाम पर हुई संयुक्त बैठक में अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार ने भर्ती के मामले में सही प्रकार से अपना पक्ष न रखकर, भर्ती को अटका रखा है। दो वर्षो से भर्ती के मुद्दे को उठाया जा रहा है, मगर अभी तक स्थिति जस की तस है। बैठक में जहां इस मुद्दे को लेकर 22 अगस्त को इलाहाबाद तथा 10 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर जोर दिया गया, वहीं एकजुट होने का आह्वान किया गया।

    यहां पर प्रियंक त्यागी, संजय सैनी, राजीव शर्मा, मोहम्मद सादिक, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, नीरज सिंह, इंतजार अली, श्रवण कुमार, कुमारी पम्मी, दिनेश यादव, अशोक यादव, अतुल यादव आदि मौजूद थे


    News Sabhaar : Jagran
    Read more...

    Apply Online for Urdu Teacher Recruitment from Today (20 August 2013)


    4280 उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से
    Apply Online for Urdu Teacher Recruitment from Today (20 August 2013)


    लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। किसी भी जिले में आवेदन की छूट होगी।
    बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ई-चालान जमा किए जा सकेंगे। ई-चालान स्टेट बैंक से बनवाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। मेरिट 14 सितंबर को जारी होगी।
    मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग 23 सितंबर से शुरू होगी।
    काउंसलिंग से 15 दिन तक लगातार नियुक्ति प्रक्रिया चलेगी। नियुक्ति देने से पहले मेडिकल कराया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर तक तैनाती देने की योजना है।

    ये होंगे पात्र
    टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग करने वाले और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र होंगे। मोअल्लिम वालों ने यदि 11 अगस्त 1997 से पहले आबिद-ए-माहिर और आबिद-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है।

    उम्र सीमा
    उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग वाले 21 से 50 वर्ष तथा मोअल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष की आयु से पहले तक आवेदन के लिए पात्र होंगे।

    आवेदन शुल्क
    सामान्य वर्ग के आवेदकों से 500 रुपये तथा आरक्षित वर्ग से 200 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। नि:शक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।

    इस तरह बनेगी मेरिट
    उर्दू सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10 प्रतिशत, इंटर का 20, स्नातक का 40 प्रतिशत गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले को 12 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी वाले को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक देते हुए मेरिट बनाई जाएगी। चयन के लिए वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर वालों को पहले मौका दिया जाएगा

    News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.13)


    Read more...

    Urdu Teacher Recruitment : मोअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों ने घेरा मुख्यमंत्री आवास


    Urdu Teacher Recruitment : मोअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों ने घेरा मुख्यमंत्री आवास

    लखनऊ (ब्यूरो)। मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर टीईटी-2013 की उत्तर पुस्तिकाओं के दोबारा जांच की मांग उठाई। संगठन का आरोप है कि भारी संख्या में अभ्यर्थियों के 60 अंकों के उर्दू निबंध के अंक परीक्षा परिणाम में नहीं जोड़े गए हैं। संगठन की ओर से मुख्य सचिव आलोक कुमार को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया
    मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सुबह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे।
    मुख्यमंत्री के न मिल पाने के कारण उनका प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा। संगठन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश संरक्षक आफताब पठान ने बताया कि मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को टीईटी-2013 में कई गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है। कई अभ्यर्थियों के नतीजे रोक दिए गए हैं।

    उन्होंने भाषा शिक्षक उर्दू के पदों की संख्या को वर्तमान 4280 से बढ़ाकर 6000 करने, उच्च प्राथमिक परिषदीय स्कूलों में भी दो हजार पद सृजित करने, टीईटी में गलती से सामान्य वर्ग में आवेदन करने वाले मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को दोबारा मौका देने और 21 फरवरी 2011 को धरना प्रदर्शन के दौरान तीन महिलाओं समेत 15 लोगों पर पिछली बसपा सरकार द्वारा लगाई गई संगीन धाराओं को जल्द हटाने की मांग उठाई। 

    इस अवसर पर संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को मोअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति का अवसर देने के लिए धन्यवाद भी दिया गया


    News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.13)
    ********************************

    UPTET 2013 : भड़के टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

    इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के घोषित परिणाम में बरती गई लापरवाही के खिलाफ सोमवार को अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सचिव से आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही भूल सुधार के लिए प्रार्थनापत्र सौंपा।

    शिक्षक पात्रता परीक्षा -2013 के परीक्षा परिणाम में कई अभ्यर्थियों का मूल्यांकन इसलिए रोका गया, क्योंकि उन्होंने भाषा कोड गलत भरा था। प्रतापगढ़ के संजीव सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। परीक्षकों में भी भ्रम की स्थिति थी। ज्योति यादव और वरुण सिंह का कहना है कि उनका अनुक्रमांक एक होने से रिजल्ट रोका गया। योगेंद्र सिंह और संगीता यादव ने कहा कि पूरे सवालों का जवाब देने के बाद भी अंक नहीं दिए गए। वहीं, उर्दू भाषा के अभ्यर्थी बदायूं के अबरार अहमद खां और पीलीभीत के मोहम्मद मुफ्ती सलीम अहमद का आरोप है कि परीक्षा में 1996 बैच के अभ्यर्थियों के साथ दुर्भावना से काम किया गया। सरकार ने 1997 से पूर्व के उर्दू शिक्षकों की सीधी भर्ती का वादा किया था। बाद में टीईटी परीक्षा अनिवार्य कर दी। सबसे ज्यादा उन्हीं अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया गया, जो 1997 के पहले के हैं। इसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायतों पर जांच के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा


    News Sabhaar : Jagran (20.8.13)


    Read more...

    UPTET 2011 : टीईटी पास बेरोजगारों को छल रही सरकार


    UPTET 2011 : टीईटी पास बेरोजगारों को छल रही सरकार

       
    मऊ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक भीटी स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को छलने का काम किया है। दो वर्षो से 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती लंबित है परंतु इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। यही नहीं उक्त पदों का दुबारा विज्ञापन निकालकर बेरोजगार अभ्यर्थियों से सपा सरकार ने अपनी झोली तो भर ली लेकिन इन बेरोजगारों की सुधि आज तक नहीं ली। पुराने विज्ञापन को रद्द करने का कारण भी आज तक सरकार नहीं बता सकी है।

    रणवीर सिंह, विजयेंद्र यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता राम विजय यादव और संचालन मोहम्मद अहमर ने किया। बैठक में बृजभान यादव, सौरभ कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सदानंद सिंह, आनन्द गुप्ता, आशुतोष, प्रवीण सिंह, पंकज राय, वरुण दूबे, दिनेश प्रजापति, अनुज कुमार आदि थे



    News Sabhaar : Jagarn (20.8.13)
    Read more...

    Journalist Eligibility Test should also Start : Manish Tiwari


    पत्रकारों के लिए भी हो मानक परीक्षा : सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी

    Journalist Eligibility Test should also Start : Manish Tiwari


    नई दिल्ली। वकीलों और डॉक्टरों की तरह ही पत्रकारों को भी अब अपने पेशे में उतरने के लिए एक मानक परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। समाचारपत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी इंडस्ट्री को पत्रकारों के लिए एक कॉमन परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा जा रहा है
    प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष जस्टिस मार्केेडय काटजू पत्रकारिता के पेशे में आने वालों के लिए एक न्यूनतम योग्यता तय करने की सलाह दे चुके हैं और अब सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उनके लिए एक प्रवेश परीक्षा शुरू करने का सुझाव दिया है
    तिवारी ने कहा कि वकालत और मेडिकल परीक्षाओं की तरह ही न्यूज़ इंडस्ट्री में आने वाले पत्रकारों के लिए एक परीक्षा होनी चाहिए
    न्यूज इंडस्ट्री को इस सलाह पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि कोई पाठ्यक्रम तय करने और फिर इसका मानकीकरण करने के बजाय मीडिया इंडस्ट्री पत्रकारों की भर्ती के लिए कम से कम एक सामान्य परीक्षा तो ले ही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए कई अच्छे संस्थान हैं लेकिन मीडिया एजुकेशन के क्षेत्र में रातोंरात कमाई करने वाले लोग भी आ गए हैं। मेरा मानना है कि अलग-अलग पेशे से आने वाले लोग इस तरह की प्रवेश परीक्षा के विचार को नामंजूर नहीं करेंगे


    News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.,13)

    Read more...

    UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!


     UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel  सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!


    Recruitment started during BSP Govt in UP, and now it may going to cancel


    •चयन में शासनादेश के उल्लंघन से बढ़े आसार
    •तीन माह पूर्व हुए 25 पदों के लिए इंटरव्यू



    सुल्तानपुर। पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर हुए साक्षात्कार के निरस्त होने के आसार हैं। करीब तीन माह पूर्व हुए इंटरव्यू
    के बाद भर्ती प्रक्रिया में कई शिकायतें डीएम को मिली थीं। चयन में गाइडलाइन की अनदेखी की भी बात सामने आई है। हालांकि अंतिम निर्णय डीएम को लेना है

    पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार पर खतरा मंडराने लगा है। भर्ती में कई अनियमितता बरते जाने की शिकायतें डीएम को मिली थीं।
    सूत्रों की मानें तो बसपा सरकार के समय निकाले गए विज्ञापन के आधार पर करीब दो वर्ष बाद सपा शासन में पंचायतराज अधिकारी ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। भर्ती के लिए सपा शासन में आवेदन नहीं मांगे गए थे। सपा सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्ती की उम्र पंाच वर्ष बढ़ा दी गई थी, लेकिन पंचायतराज विभाग में इसका पालन नहीं किया गया। पुराने आवेदन पर शुरू हुई भर्ती की प्रक्रिया में नए आवेदन नहीं लिए जाने से पांच वर्ष अधिक उम्र वाले पात्र आवेदन से वंचित रह गए। इसके अलावा भी कुछ शिकायतें डीएम को मिली थीं। इस पर डीएम ने करीब तीन माह पूर्व हुए साक्षात्कार के परिणाम को रोक दिया है। सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति में एक भी अल्पसंख्यक सदस्य के शामिल नहीं होने से चयन समिति पर ही सवाल उठे हैं। इन गड़बड़ियों को देखते हुए सफाई कर्मियों के 25 पदों की भर्ती के निरस्त होने की आशंका बढ़ गई है। नतीजे रोके जाने की एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने पुष्टि की है।

    1800 ने किया था आवेदन
    बसपा सरकार के समय पंचायतराज विभाग से निशक्त सफाई कर्मियों के लिए मांगे गए आवेदन में करीब 1800 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। उस दौरान भी अनियमितता की शिकायतों पर इस भर्ती पर रोक लग गई थी। सरकार बदलने पर तत्कालीन डीपीआरओ परवेज आलम ने बसपा सरकार में आए आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी कर 475 को साक्षात्कार के लिए बुला लिया। 10 से 12 मई तक अभ्यर्थियों का टेस्ट व साक्षात्कार हुआ था। इनसेट-
    डीएम करेंगी निर्णय
    इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी हरिकेश बहादुर ने कहा कि परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। यदि नतीजे रोके नहीं गए होते तो अब तक घोषित हो जाते। निर्णय डीएम के स्तर पर है।


    News Sabhaar : अमर उजाला (20.8.13)

    Read more...

    Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Teacher Recruitment Mainpuri


    Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Teacher Recruitment Mainpuri

    Last Date : 05.09.2013


    Note : Kindly confirm all details from concerned authority.

    Read more...

    UP TGT PGT टीजीटी-पीजीटी प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर रोक



    UP TGT PGT टीजीटी-पीजीटी प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर रोक

     लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) तथा परास्नातक प्रवक्ताओं (पीजीटी) की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद टीजीटी व पीजीटी के चयन पर रोक लगा दी है। पीठ ने माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्यों को भी पूरा किए जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं। इसके साथ ही पीठ ने बिना रिक्तियों की तस्दीक कराए तथा बोर्ड के सदस्यों के अभाव में की जारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।1यह आदेश न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की पीठ ने याची दीप्ति मिश्र व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिए हैं। याचिका में टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के चयन के लिए वर्ष 2011 में जारी दो विज्ञापनों की वैधता को चुनौती दी गई है। कहा गया कि प्रदेश में 1514 पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किए गए हैं उसमें राज्य सरकार ने तस्दीक नहीं कराई कि कितनी जगह रिक्त है तथा वर्ष 2013 में कितने पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा की जानी है। याची का तर्क था कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग में वर्तमान में सदस्यों की संख्या आधे से कम है ऐसे में रिक्तियों के भरने का निर्णय लिया जाना विधि विरुद्ध है।1याचिका में आरोप लगाया गया कि लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्राइवेट एजेंसी से कराई जाती है तथा उत्तर पुस्तिका के साथ दो अन्य ओएमआर शीट नहीं दी गई जो कि नियमों के विपरीत है। वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन रिक्तियों की जांच कराए बिना जारी किया गया है। मांग की गई है कि वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया की जांच कराई जाए तथा आयोग द्वारा 25 अगस्त से नियुक्तियों के लिए होने जा रही परीक्षा पर रोक लगाई जाए। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार व अन्य विपक्षियों से चार सप्ताह में जवाब भी मांगा है। अदालत ने याची से भी कहा है कि दो सप्ताह में प्रति उत्तर शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। मामले की सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी


    News Sabhaar : Jagran (20.8.13)
    Read more...

    UP Nursing Admission Test Stuck नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया


    UP Nursing Admission Test Stuck  नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया

    Admission process was started in 2010 and 3 years passed, admission not yet completed.


    फंसा पेच
    विवादों की वजह से 2010 से नहीं हुई थी प्रवेश परीक्षा 
    सात जुलाई को हुई थी परीक्षा



    लखनऊ : नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया है।
    स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित नर्सिग (जीएनएम) प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने लिखित शिकायत की थी। 
    स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर जांच के लिए कमेटी बनाई गई।
    कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को बीते माह सौंप दी, लेकिन रिजल्ट पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ
    प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के नौ राजकीय नर्सिग कॉलेज हैं। इसमें 453 सीटें हैं। 2010 में दाखिले के लिए आवेदन मांगे थे। 26 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। विवादों की वजह से परीक्षा टल रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद सात जुलाई को प्रवेश परीक्षा हुई।

     प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 11 जुलाई को शिकायत हुई। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन हुआ। जांच रिपोर्ट बीते माह शासन को सौंप दी गई पर, अब तक रिजल्ट पर फैसला नहीं हुआ। रिजल्ट रुकने से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हफ्ते भर में रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी। अब तक कुछ नहीं हुआ। सही जानकारी देने वाला भी कोई नहीं है। नतीजतन अभ्यार्थी भटक रहे हैं।
    तीन साल से अभ्यर्थीयों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।


    News Sabhaar : Jagran (20.8.13)

    Read more...