पत्रकारों के लिए भी हो मानक परीक्षा : सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी
Journalist Eligibility Test should also Start : Manish Tiwari
नई दिल्ली। वकीलों और डॉक्टरों की तरह ही पत्रकारों को भी अब अपने पेशे में उतरने के लिए एक मानक परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। समाचारपत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी इंडस्ट्री को पत्रकारों के लिए एक कॉमन परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा जा रहा है।
प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष जस्टिस मार्केेडय काटजू पत्रकारिता के पेशे में आने वालों के लिए एक न्यूनतम योग्यता तय करने की सलाह दे चुके हैं और अब सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उनके लिए एक प्रवेश परीक्षा शुरू करने का सुझाव दिया है।
तिवारी ने कहा कि वकालत और मेडिकल परीक्षाओं की तरह ही न्यूज़ इंडस्ट्री में आने वाले पत्रकारों के लिए एक परीक्षा होनी चाहिए।
न्यूज इंडस्ट्री को इस सलाह पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि कोई पाठ्यक्रम तय करने और फिर इसका मानकीकरण करने के बजाय मीडिया इंडस्ट्री पत्रकारों की भर्ती के लिए कम से कम एक सामान्य परीक्षा तो ले ही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए कई अच्छे संस्थान हैं लेकिन मीडिया एजुकेशन के क्षेत्र में रातोंरात कमाई करने वाले लोग भी आ गए हैं। मेरा मानना है कि अलग-अलग पेशे से आने वाले लोग इस तरह की प्रवेश परीक्षा के विचार को नामंजूर नहीं करेंगे
News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.,13)