RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी होगा
RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News
झुंझुनूं-!- पंचायतीराज वर्ष 2012 में हुई ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती का आरटेट से प्रभावित संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करेगा। पंचायतराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त ने जिला परिषद सीईओ को इसके आदेश जारी कर दिए है।
इसके तहत 21 अगस्त को कलेक्टर संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करेगा। 21 से 23 अगस्त तक कट ऑफ लिस्ट जारी कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 24 अगस्त को वरीयता सूची में शामिल होने वाले व बाहर होने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी। 25 से 27 अगस्त तक नए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच होगी। 29 से 31 अगस्त के बीच जिला परिषद स्थापना समिति की बैठक में चयनित सूची का अनुमोदन होगा। एक से नौ सितंबर तक पंचायत समितिवार पोस्टिंग दी जाएगी।
झुंझुनूं में नहीं पड़ेगा विशेष प्रभाव
हालांकि इसका असर जिले में कोई विशेष नहीं रहेगा। जिले में विशेष योग्यजन ब\"ाों को पढ़ाने के विशेष शिक्षकों के 20 पदों के लिए भर्ती हुई थी। इसमें महज दो पदों पर ही नियुक्ति हुई थी।
News Sabhaar : Bhaskar (20.8.13)