/* remove this */

Friday, May 16, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती: सौ सीटों पर 25 हजार आवेदन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती: सौ सीटों पर 25 हजार आवेदन


अंतिम चरण के मतदान के बाद भर्ती प्रक्रिया तेज
चयन के लिए जल्द गठित होगी चार सदस्यीय टीम 






मैनपुरी। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में चुनाव का अंतिम चरण समाप्त होने के बाद जिले में भी प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। इसके लिए जिले में चार सदस्यीय टीम गठित की जाएगी जो शिक्षकों का चयन करेगी।
वर्ष 2011 में प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली गई थीं। सपा सरकार ने बाद में इन भर्तियों पर रोक लगा दी थी। इस पर आवेदक कोर्ट में चले गए, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को भर्तियां करने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग से भी अनुमति मिलने पर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि जिले में सौ पदों पर भर्ती होनी है। इन पर लगभग 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके लिए जल्द ही चार सदस्यीय टीम गठित की जाएगी। समिति के सचिव बीएसए होंगे। इसके अलावा एक अधिकारी अनुसूचित जाति/पिछड़ी जाति का, दूसरा राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और डीएम द्वारा नामित दो लोग इसके सदस्य होंगे। यही समिति डाटा फीडिंग, सत्यापन और कार्य संपादित करेगी।


News Source / Sabhaar : Amar Ujala / अमर उजाला ब्यूरो (16.05.2014)
***************************







UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011


Read more...

Lok Sabha 2014 Election Results

Lok Sabha 2014 Election Results

चुनाव आयोग की बेवसाइट www.eciresults.nic.in पर भी मतगणना संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है

8:00 बजे सुबह शुरू होगी मतगणना


9:00 बजे से आने लगेंगे रुझान

8251 उम्मीदवारों का होगा फैसलाइनमें मोदी, सोनिया, राहुल, केजरीवाल भी शामिल। राष्ट्रीय दलों कांग्रेस, भाजपा, बसपा, माकपा, भाकपा और एनसीपी ने कुल 1591 प्रत्याशी उतारे थे। वहीं 47 क्षेत्रीय दलों ने 529 उम्मीदवार मैदान में उतारे। 3234 निर्दलीय भी मैदान में हैं। 1600 पंजीकृत (गैर मान्यता प्राप्त) दलों ने 2897 प्रत्याशी उतारे
Read more...

Thursday, May 15, 2014

News : BJP में सिर फुटौव्वल, सुषमा मंत्री बनने को तैयार नहीं !

News : BJP में सिर फुटौव्वल, सुषमा मंत्री बनने को तैयार नहीं !
सुषमा को मनाने का दौर जारी!


भले ही अभी मतगणना शुरू नहीं हुई हो, चुनावी नतीजों का ऐलान नहीं हुआ हो, केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनी हो, लेकिन बीजेपी में सिर फुटौव्वल जरूर शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो लालकृष्ण आडवणी खेमे की सुषमा स्वराज नाराज हो गई हैं।

पार्टी अब सुषमा स्वराज को मनाने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज मंत्री पद नहीं चाहती हैं। सुषमा ने पार्टी को अभी तक कोई आश्वासन नही दिया है। सुषमा आडवाणी की करीबी मानी जाती हैं। उधर, आडवाणी की भूमिका पर भी सस्पेंस बरकरार है। आज राजनाथ ने आडवाणी से मुलाकात भी की।

कल से ही मीडिया में खबरें उड़ीं थीं कि सुषमा पार्टी से नाराज हैं। खबरों की मानें तो उनकी शिकायत थी कि पार्टी के भविष्य का फैसला चार लोग नहीं ले सकते हैं। उनका इशारा नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह की तरफ था।

हालांकि सुषमा ने पत्रकारों से बात में कहा था कि उनकी नाराजगी की खबरें गलत हैं और पार्टी नेताओं ने उनसे औपचारिक मुलाकात की थी। इन नेताओं से मुलाकात के बाद सुषमा भोपाल रवाना हो गई थीं। जबकि बाकी नेता मोद से मीटिंग करने गांधीनगर पहुंचे थे।

News Source / Sabhaar : http://khabar.ibnlive.in.com/news/120666/12
************************

बीजेपी में आडवाणी, जोशी की भूमिका पर संशय


आम चुनावों में वोटिंग खत्म होने के बाद देश के सभी एग्जिट पोल बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का संकेत दे रहे हैं। बीजेपी एक ओर इन एग्जिट पोल्स के सच होने का इंतजार कर रही है, दूसरी ओर विचार कर रही है कि नई सरकार बनी तो लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों की क्या भूमिका तय की जाए। इधर आरएसएस का भी स्पष्ट संदेश है कि पार्टी के उम्रदराज नेता नए लोगों के लिए जगह खाली करें।

बीजेपी के लिए यह मामला इसलिए भी पेचीदा है, क्योंकि पार्टी सहित एनडीए की सत्ता नरेंद्र मोदी के हाथ में जानी है। आडवाणी और जोशी दोनों ने ही चुनाव पूर्व मोदी की पीएम उम्मीदवारी की घोषणा पर विरोध जता चुके हैं। ऐसे में बीजेपी को इस बात की आशंका है कि ये दोनों दिग्गज मोदी कैबिनेट में काम करने के इच्छुक होंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पार्टी में मोदी की तुलना में आडवाणी-जोशी की सीनियारिटी में जमीन-आसमान का फर्क है।

हालांकि पार्टी यह मान रही है कि आडवाणी एनडीए के चेयरमैन के रूप में काम कर सकते हैं। लेकिन इस स्थिति में भी आडवाणी को वाजपेयी सरकार की अपनी वो पुरानी नंबर दो की हैसियत और ताकत मोदी सरकार में भी मिलेगी, इस पर आशंका जताई जा रही है।

वाजपेयी युग में वाजपेयी-आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी की तिकड़ी बीजेपी का चेहरा ही नहीं बल्कि पार्टी की ताकत भी मानी जाती थी। 1990 के दशक के बाद से ही पार्टी का नेतृत्व इस तिकड़ी के हाथ में रहा। यहां तक की 2004 के बाद भी जब वाजपेयी सक्रिय राजनीति से दूर हुए सत्ता का केंद्र आडवाणी-जोशी के चारों ओर घूमता रहा।

यह वह दौर था, जब मोदी भी इन दोनों दिग्गजों की सरपरस्ती में थे। लेकिन आज सत्ता के समीकरण बदल चुके हैं। चुनाव पूर्व मोदी की पीएम उम्मीदवारी की घोषणा और अब एग्जिट पोल्स के अनुसार देश में मोदी सरकार की संभावना के बाद मोदी जहां सबसे ताकतवर हो चुके हैं, वहीं ये दोनों दिग्गज खुद में सिमट चुके हैं

नितिन गडकरी ने मंगलवार को आडवाणी और जोशी से अलग-अलग मुलाकात की है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि गडकरी ने दोनों दिग्गजों से नई सरकार में उनकी भूमिका को लेकर बात की है। गडकरी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली भी मोदी से मुलाकात करने वाले हैं, जिसमें इन दोनों दिग्गजों की भूमिका पर चर्चा हो सकती है।

पार्टी का एक धड़ा यह भी मान रहा है कि यह मामला आरएसएस को हैंडल करने देना चाहिए। खबर यह भी है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने चार विश्वस्त सहयोगियों, सुरेश भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, डॉ कृष्ण गोपाल और दत्तात्रेय होसबोले के साथ इस दिल्ली में इस मसले पर चर्चा करेंगे। ये सभी लोग गुरुवार से दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे

हालांकि आरएसएस इन दोनों दिग्गजों की कोई सशक्त भूमिका तय करेगा, इसपर भी आशंका है। क्योंकि आरएसएस की वर्तमान लीडरशिप का स्पष्ट मानना है कि बीजेपी के उम्रदराज नेताओं (75 वर्ष से अधिक) को नए लोगों के लिए रास्ता खाली करना चाहिए। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब आडवाणी और जोशी का क्या होगा?

News Source / Sabhaar : http://navbharattimes.indiatimes.com/lok-sabha-2014/bjp-in-quandary-over-role-for-advani-murli-manohar-joshi/articleshow/35097726.cms
*******************
Peoples  views on internet are :

Ashok Joshi :
यदि बाप यह सोंचे की बेटा ज्यादा होशियार है तो उसे ओर अधिक विकास करने मे दिक्कत नही आती . अडवानी मुरलीमनोहर जोशी तहा अन्या नेताओ को इस बात पर जनता की राह मे रोड़े नही बनाना चाहिये बल्कि आशीर्वाद देकर खुश होना चाहिये

**********
आडवाणीजी और जोशिजीने अपनी जिद छोड देना चाहिये,अहई तो आरएसएस को हस्तक्षेप करना पड़ेगा और वो उनको माननाही पड़ेगा
**********
इनके अब आराम करने के दिन है
Read more...

UP Recruitment News :ओबीसी के 144 अभ्यर्थी बनेंगे इंजीनियर आठ महीने के संघर्ष के बाद जारी हुए नियुक्ति के आदेश

UP Recruitment News :ओबीसी के 144 अभ्यर्थी बनेंगे इंजीनियर
आठ महीने के संघर्ष के बाद जारी हुए नियुक्ति के आदेश

 
 Hataye Jaayenge 144 General Category Engineers / Termination going to happen for 144 General Category Engineers in Jal Nigam UP


लखनऊ। आठ महीने के लंबे संघर्ष के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग के 144 अभ्यर्थी आखिरकार जल निगम के इंजीनियर बन जाएंगे। पिछले साल हुई भर्ती परीक्षा में अधिक अंक पाने के बावजूद पिछड़े वर्ग के इन अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में सम्मिलित नहीं किया गया था। इस कारण अधिक अंक पाने के बाद भी इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी। अब शासन के फरमान के बाद जल निगम ने नियुक्ति आदेश जारी किया कर दिया है।
पिछले साल जल निगम में 655 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति प्रकाशित हुई थी। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सितंबर- अक्तूबर में नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया कि जल निगम ने 25 मार्च 1994 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शासनादेश ‘अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण’ का पालन नहीं किया। शासनादेश के प्रावधानों के तहत किसी आरक्षित श्रेणी से संबंधित कोई अभ्यर्थी योग्यता के आधार पर खुली प्रतियोगिता में सामान्य अभ्यर्थियों के साथ चयनित होता है तो उसे ऐसी श्रेणी केलिए आरक्षित रिक्तियों के प्रति समायोजित नहीं किया जाएगा। यानी आरक्षित श्रेणी का अभ्यर्थी अधिक अंक पाने पर सामान्य श्रेणी में माना जाएगा और आरक्षित पदों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस प्रावधान के बावजूद जल निगम ने अधिक अंक पाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के 144 अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में शामिल नहीं किया और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शासनादेश को धता बताते हुए अपने हिसाब से आरक्षण के नियम तय कर लिए। उसने कुल पदों में 50 प्रतिशत पदों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की, 21 प्रतिशत पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की, 02 प्रतिशत पदों पर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की और 27 प्रतिशत पर ओबीसी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर ली। इस कारण अधिक अंक पाने के बाद भी ओबीसी के 144 अभ्यर्थी नौकरी नहीं पा सके थे।

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (15.05.2014)
Read more...

News : BJP में सिर फुटौव्वल, सुषमा मंत्री बनने को तैयार नहीं!

News : BJP में सिर फुटौव्वल, सुषमा मंत्री बनने को तैयार नहीं !
सुषमा को मनाने का दौर जारी!


भले ही अभी मतगणना शुरू नहीं हुई हो, चुनावी नतीजों का ऐलान नहीं हुआ हो, केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनी हो, लेकिन बीजेपी में सिर फुटौव्वल जरूर शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो लालकृष्ण आडवणी खेमे की सुषमा स्वराज नाराज हो गई हैं।

पार्टी अब सुषमा स्वराज को मनाने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज मंत्री पद नहीं चाहती हैं। सुषमा ने पार्टी को अभी तक कोई आश्वासन नही दिया है। सुषमा आडवाणी की करीबी मानी जाती हैं। उधर, आडवाणी की भूमिका पर भी सस्पेंस बरकरार है। आज राजनाथ ने आडवाणी से मुलाकात भी की।

कल से ही मीडिया में खबरें उड़ीं थीं कि सुषमा पार्टी से नाराज हैं। खबरों की मानें तो उनकी शिकायत थी कि पार्टी के भविष्य का फैसला चार लोग नहीं ले सकते हैं। उनका इशारा नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह की तरफ था।

हालांकि सुषमा ने पत्रकारों से बात में कहा था कि उनकी नाराजगी की खबरें गलत हैं और पार्टी नेताओं ने उनसे औपचारिक मुलाकात की थी। इन नेताओं से मुलाकात के बाद सुषमा भोपाल रवाना हो गई थीं। जबकि बाकी नेता मोद से मीटिंग करने गांधीनगर पहुंचे थे।

News Source / Sabhaar : http://khabar.ibnlive.in.com/news/120666/12

Read more...

LEKHPAL Recruitment in UP : लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव

LEKHPAL  Recruitment in UP : लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव

शासन प्रदेश में लेखपालों की भर्ती केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत कराना चाहता है

शासन व राजस्व परिषद के बीच एक राय नहीं
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 22 की बैठक में फैसला संभव




लखनऊ। शासन प्रदेश में लेखपालों की भर्ती केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत कराना चाहता है। हालांकि शासन और राजस्व परिषद के बीच प्रस्ताव पर एकराय न हो पाने की वजह से मामला मुख्य सचिव के पास पहुंच गया है। अब 22 मई को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक में इस संबंध में फैसला होने की संभावना है।
प्रदेश में लेखपालों के करीब 7000 पद खाली हैं। शासन इन पदों पर भर्ती के लिए करीब डेढ़ साल से तैयारी के दावे करता रहा है। राजस्व परिषद को भर्ती कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच विभागीय मंत्री के साथ ही परिषद के तीन-तीन सचिव भी बदल गए। राजस्व विभाग के सूत्रों का कहना है कि वर्तमान नियमावली में भर्ती कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों के पास है। 90 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा और 10 नंबर के साक्षात्कार के जरिये भर्ती का प्रावधान है, लेकिन शासन प्रदेश स्तर पर केंद्रीयकृत व्यवस्था के अंतर्गत एक भर्ती एजेंसी के जरिये परीक्षा और साक्षात्कार कराना चाहता है। इसके लिए नियमावली में बदलाव करना होगा। सहकारिता विभाग से जुड़ी एक एजेंसी के नाम पर कई दौर की चर्चा भी हो चुकी है, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। सरकार लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करना चाहती है। इसे देखते हुए शीघ्र ही इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।



News Source / Sabhaar : Amar Ujala (15.05.2014)
Read more...

Wednesday, May 14, 2014

News : इलेक्शन का रिज़ल्ट आया नहीँ और नयी सरकार के मंत्रालय तय हो रहे हैं

News : इलेक्शन का रिज़ल्ट आया नहीँ और नयी सरकार के मंत्रालय तय हो रहे हैं


See News :-

सरकार बनाने की कवायद में मोदी,
आडवाणी को स्पीकर बनाने की पेशकश


संघ खुद रखेगा नजर
नरेंद्र मोदी को पूरी छूट देने के बावजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेतृत्व भाजपा के अंदरूनी हालात पर पूरी नजर रखे है। गुरुवार से संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबुले, कृष्णगोपाल समेत अन्य प्रमुख नेता दिल्ली में ही रहेंगे।


वित्त मंत्रालय अरुण जेटली को मिलना तय है। सुषमा स्वराज के लिए विदेश व रक्षा मंत्रालय की चर्चा है। डॉ जोशी भी रक्षा मंत्रालय के दावेदार है। गृह मंत्रालय के लिए राजनाथ सिंह के नाम की चर्चा है


उमा भारती को जल संसाधन व गंगा योजना का काम सौंपा जा सकता है।

मोदी मेट्रो रेल के प्रमुख रहे श्रीधरन को भी रेल मंत्रालय में जोड़ना चाहते हैं। वेंकैया नायडू, अरुण शौरी व यशवंत सिन्हा के लिए भी भूमिकाएं तलाशी जा रही है।

Aage Gadkari ko Maharashtra ka CM banaane ke liye background tayaar kiya jaa rahaa hai - गडकरी मंत्री बनकर महाराष्ट्र के लिए विशेष काम करें ताकि उसका लाभ मिल सके व बाद में वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बन सके

News Sabhaar : http://www.livehindustan.com/news/election/loksabha/article1-lok-sabha-bjp-advani--134-134-424621.html


Read more...

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News
   
MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,

भोपाल : लोकसभा चुनाव बाद शुरू हो रही संविदा शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को फिर से पात्रता परीक्षा देनी पड़ सकती है। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन इस पर विचार कर रहा है।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त 68,293 पदों पर पहले और दूसरे चरण की भर्ती के बाद 26,205 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए शासन ने वर्ष 2011 और 2012 में व्यापमं के माध्यम से संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की पहले और दूसरे चरण में मैरिट के आधार पर नियुक्ति कर ली गई है।

शेष पदों पर भर्ती चुनाव के कारण अटकी हुई है। ऐसे में शासन ने वर्ष 2011 और 2012 की पात्रता परीक्षा को अगली भर्ती तक वैध मानने का निर्णय लिया था ताकि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा न देनी पड़े लेकिन अब मामला पात्रता परीक्षा में फर्जीवाड़े का है।

शासन को यह संदेह है कि वर्ष 2011 और 2012 में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर संविदा शिक्षक बने कर्मचारियों की अंकसूचियों में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए नई भर्ती के लिए फिर से पात्रता परीक्षा कराने पर विचार चल रहा है। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षक वर्ग-एक के 3300 नए पद जारी कर दिए हैं।

ओपन बोर्ड मामले में कमेटी करेगी विचार

राज्य ओपन बोर्ड मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अनुशंसा पर विचार करने के लिए शासन स्तर से गठित कमेटी जल्द ही अपनी अनुशंसा शासन को भेजेगी। कमेटी की बैठक जल्द ही होगी। इन अनुशंसाओं को लागू करने के बाद राज्य ओपन बोर्ड की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा। अक्टूबर-13 में एसटीएफ के निशाने पर आए ओपन बोर्ड में बड़े फर्जीवाड़े पकड़ में आए थे।

यहां 23 हजार छात्रों की अंकसूचियों में गड़बड़ी पाई गई है। मामले की जांच के दौरान एसटीएफ को ओपन बोर्ड के सिस्टम में काफी गड़बड़ी और लापरवाही मिली थीं, जिसकी बाकायदा रिपोर्ट तैयार कर 16 बिंदुओं पर ओपन बोर्ड को सुझाव दिए गए। बोर्ड प्रबंधन ने एग्जीक्यूटिव कमेटी के सामने सुझाव रखे। कमेटी ने संचालक लोक शिक्षण राजेश जैन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है

News Source / Sabhaar : naidunia.jagran.com

चयनित संविदा शिक्षक वर्ग 3 अभ्यर्थियों का धरना
    संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में 225 पन्नों के फैसले में 13 आरोपियों को सजा
    संविदा शिक्षक परीक्षा फर्जीवाड़े में तीन शिक्षिकाओं को जेल
    चयन सूची जारी: 9 हजार 698 संविदा शिक्षकों का चयन
    परीक्षा देने नहीं विरोध करने आए शिक्षक

Read more...

News : World's Most Expensive House is in India (Mukesh Ambani's House , Approx cost 200 Crore Dollar)

News : World's Most Expensive House is in India (Mukesh Ambani's House , Approx cost 200 Crore Dollar)

12000 करोड़ रूपए ( लगभग 2 अरब डॉलर ) का है मुकेश अम्बानी का दुनिया में सबसे महंगा घर 
 सबसे महंगी मुकेश अंबानी की अट्टालिका

Muksh Ambani's Worlds Most Expensive House New Pictures :




भारत के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी न सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं, बल्कि मुंबई में उनका गगनचुंबी घर 'एंटीलिया' भी दुनिया के अरबपतियों के मकानों के बीच सबसे महंगा मकान है। फोर्ब्स मैगजीन के लेटेस्ट इश्यू में यह बात कही गई है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में भारतीय मूल के ही स्टील क्षेत्र के दिग्गज लक्ष्मी निवास मित्तल का लंदन में बना मकान भी शामिल है




एंटीलिया को बनाने में आए खर्च को देखते हुए फोर्ब्स ने इसकी तुलना "7 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर" से की है। मैनहट्टन में ग्राउंड जीरो के पास स्थित 17 लाख वर्ग फीट में फैला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर 52 मंजिला टावर है। इसका निर्माण दो अरब डॉलर में हुआ बताया गया



पौराणिक द्वीप के नाम पर है 'एंटीलिया'
मुकेश अंबानी के 4 लाख स्क्वेयर फुट में फैले 27 मंजिला घर का नाम अटलांटिक में पौराणिक द्वीप के नाम पर 'एंटीलिया' रखा गया है। फोर्ब्स की दुनिया के सबसे महंगे मकानों की लिस्ट में यह सबसे ऊपर है। फोर्ब्स का कहना है कि 1 से 2 अरब डॉलर के बीच लागत के साथ यह दुनिया का सबसे महंगा मकान है


फ्रांस में है दूसरा सबसे महंगा घर
लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रांस में विला लियोपोलदा है। यह घर ब्राजील के परमार्थ सेवा से जुड़े और सामाजिक शख्सियत लिली साफरा का है। 20 एकड़ में फैले इस मकान की कीमत करीब 75 करोड़ डॉलर है। वहीं तीसरा सबसे महंगा मकान अमेरिका के न्यू यॉर्क में है। यह अमेरिकी इनवेस्टर और इंडस्ट्रयलिस्ट इराक रेनेर्ट का है। इसकी कीमत 2014 में 24.85 करोड़ डॉलर आंकी गई थी


एक मकान, 600 स्टाफ
अंबानी के वैभव के प्रतीक अट्टालिका एंटीलिया में 6 मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग, 3 हेलिपैड बने हैं। एंटीलिया के मेंटनेंस के लिए करीब 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है। इसे बनाने में आए खर्च को देखते हुए फोर्ब्स ने इसकी तुलना '7 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' से की है। मैनहटन में ग्राउंड जीरो के पास 17 लाख वर्ग फुट में फैला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर 52 मंजिला टावर है। इसे बनाने में करीब 2 अरब डॉलर का खर्च आया था






Read more...

MUST READ STORY FREOM ARVIND KEJRIWAL's BOOK SWARAJ

MUST READ STORY FREOM ARVIND KEJRIWAL's BOOK SWARAJ

 Excerpts from Swaraj ( A Book of Arvind Kejriwal)


केजरीवाल की बुक स्वराज मेँ जनतंत्र की उत्पत्ति के सम्बन्ध में एक कहानी (कहा गया है कि जनतंत्र अंग्रेजो की देन नहीं , वस्तुत यह भारत में
पहले भी था और यह बुद्ध के जमाने से चला आ रहा  है ) :-
एक वैशाली के राजा के यहाँ जन सभा चल रहीं थी , सारे नगर के लोग व राजा बैठें हुए थे ।
कुछ व्यक्ति एक लड़की की  इशारा करके कहते हैं कि आप हमारे नगर की नगर वधू बन जाइए ।  वो लङकी  कहती है ठीक है , मेँ 
नगर वधू बन जाऊंगी लेकिन मेरी एक शर्त है मुझे राज़ा का राजमहल चाहिए । अगर आप मुझे राजमहल दे दें तो मे नगर कि नगर वधु बनने के लिये तैयार हूँ ।

वहां पर प्रस्ताव रखा जाता है कि आज से इस राजा का  राजमहल उस लड़की का हुआ ।
 राजा वहीँ बैठा हुआ था और सब कुछ सुन रहा था । वो सकपका जाता है , बेचैन होता है और कहता है - "ऐसा कैसे हुआ , ये तो मेरा राजमहल है ।
आप मेरा राजमहल इस लड़की को कैसे दे सकते हैं ?"

तो जनता कहती है = ये आपका राजमहल नहीं है । ये राजमहल हम लोगों ने आपको दिया है । हमारे पैसे से यह राजमहल  बना ।
आज इस देश की जनता ये राजमहल   वापस ले कर इस लड़की को  दे रहीं है ।

अगर आपको राजमहल चाहिए तो आप अपने लिये दूसरा राजमहल बनवा लीजीए

और इस प्रकार राजा को राजमहल खाली करना पड़ा और अपने लिये दूसरा राजमहल  बनवाना पङा ।

किसी लड़की को नगर वधू बनाना गलत प्रथा है , लेकिन उस समय की राजनीती में जनता की ताकत का अंदाजा हम इस उदाहारण से लगा सकते हैं ।

हमारे देश के राष्ट्रपति के पास  इतना बड़ा बंगला है । दिल्ली के बीचो  बीच 340 एकड़ जमीन पर राष्ट्रपति का बंगला  है । और देश की 40 फीसदी आबादी
झुग्गी झोपड़ी में कुलबुला रही है । कीड़े मकोड़ों की तरह रहती है ।

दो गज जमीन नहीं है उनके पास सोने के लिये ।

अगर हम लोग प्रस्ताव पास करें कि हमारे देश के राष्ट्रपति को छोटे बंगले में चले जाना चाहिए ,
तो आपको क्या लगता है वह मानेंगे ?

बिलकुल नहीं मानने वाले

नई दिल्ली में अफसरों के , मंत्रियों के इतने बड़े बड़े बंगले हैं । एक मियां बीवी इतने बड़े बंगले में रहते हैं ।
अगर हम इन सारे अफसरों और नेताओं को कहें कि आप थोड़े छोटे बंगले में चले जाओ ताकि दिल्ली की जनता को पांव पसारने की जमीन  मिल जाये ,
तो क्या वो बंगले खाली करंगे ? नहीं करेंगे
***************************

ऊपर दी गई कहानी'और विचार को केजरीवाल ने अपनी पुस्तक स्वराज में दिया है , जबकि केजरीवाल खुद हकीकत में क्या कर रहे हैँ उससे पता चलता है की उनकी कथनी और करनी में बहुत अन्तर है

जब केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तो खुद अपने लिए बंगला बनवाने दौङ पङे
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/Arvind-Kejriwal-had-sought-two-5-bedroom-houses-documents-show/articleshow/29873789.cms (
Arvind Kejriwal had sought two 5-bedroom houses, documents show)



और आज जब की वह मुख्यमंत्री नहीं हैं तब भी दिल्ली का बंगला अपने पास रखे हुए हैं
http://www.ndtv.com/article/cities/arvind-kejriwal-moves-into-his-new-house-in-delhi-478235 (Arvind Kejriwal moves into his new house in Delhi)

http://www.ndtv.com/article/cities/delhi-arvind-kejriwal-overstays-in-official-bungalow-492431

Delhi: Arvind Kejriwal overstays in official bungalow


http://www.ndtv.com/article/cities/delhi-arvind-kejriwal-allowed-to-live-in-government-house-till-july-501595

Delhi: Arvind Kejriwal allowed to live in government house till July


Read more...

Excerpts from Swaraj ( A Book of Arvind Kejriwal)

 Excerpts from Swaraj ( A Book of Arvind Kejriwal)

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी पुस्तक स्वराज में लिखा है (कुछ अंश , समय समय पर लिखेंगें ):-

जैसे लोहे की खदानें लेने वाली कम्पनियां सरकार को महज 27 रूपए प्रति टन रॉयल्टी देतीं हैँ

उसी लोहे को ये कम्पनीयां अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 6000 रूपए प्रति टन के हिसाब से बेचती हैं जबकि खदान से लोहा निकाल कर उसकी सफाई इत्यादि करने मैं लगभग 300 रूपए प्रति टन खर्च होता है ,
क्या यह सीधे सीधे देश की सम्पत्ति की लूट नहीं है

यह लोहा चीन भेजा जा रहा है जबकि चीन के पास लोहे की अपनी खदाने  हैं पर वह इन्हे अभी नहीं खोद रह ।
शायद दुनिया का लोहा खत्म होने के बाद वह अपनी खदाने इस्तेमाल करेगा


हर वर्ष सरकार वनो से तेंदु  पत्ते निकालने के लिये ठेके देतीं है ।
एक ठेके दार को 1500 से 5000 तक बोरे निकालने का  ठेका मिलता है
ठेका तो इतने क मिलता है पर वन विभाग के अधिकरियों को रिश्वत दे कर असल में वह कितना निकालता है , ये किसी  को पता नहीं चलता ।
एक छोटे से छोटा ठेकेदार भी साल में 15 लाख से ज्यादा कमा लेता है पर वो आदिवासियों को जंगल से तेंदु पत्ता निकालने का 30 पैसा प्रति बण्डल
से भी कम  देता था , जो बाद में नक्सलियों के दबाब मैं एक  रुपया  प्रति बण्डल किया गया




Read more...

Tuesday, May 13, 2014

UP TGT 2010 Recruitment : टीजीटी गणित में भी होगा उलटफेर

UP TGT 2010 Recruitment : टीजीटी गणित में भी होगा उलटफेर


इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक गणित शिक्षक भर्ती 2010 का संशोधित परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है। इस संशोधित सूची में लगभग सौ अभ्यर्थियों के नाम शामिल होने की संभावना है। परिणाम गुरुवार शाम या शुक्रवार तक जारी हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा परिणाम की जांच की जा रही है ताकि कोई त्रुटि न रह जाए। जांच का काम गुरूवार शाम या शुक्रवार तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
प्रशिक्षित स्नातक गणित शिक्षक की भर्ती परीक्षा में कुछ उत्तरों की वैद्यता को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को संशोधित उत्तर जारी कर फिर से चयन सूची बनाने का निर्देश दिया था। प्रशिक्षित स्नातक गणित की लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन एवं साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। इस सूची में लगभग सौ अभ्यर्थियों के नाम शामिल होने की संभावना है। सोमवार को चयन बोर्ड की ओर से 2009 व 2010 में हुई हिंदी और सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पदों की भर्ती का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें 207 का चयन निरस्त कर नए अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई। हिंदी के 69 व सामाजिक विज्ञान के 138 अभ्यर्थी शामिल हैं।

News Source / Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Tuesday,May 13,2014 08:28:03 PM | Updated Date:Tuesday,May 13,2014 08:28:20 PM)

Read more...

News : वर्तमान सरकार के अन्तिम दिनो में भ्रस्टाचार उजागर करने वालों को लिये सुरक्षा बिल पास

News : वर्तमान  सरकार के अन्तिम दिनो में भ्रस्टाचार उजागर करने वालों को लिये  सुरक्षा बिल पास


वर्तमान  सरकार के अन्तिम दिनो में महत्वपूर्ण कार्य

भ्रस्टाचार उजागर करने वालों को सुरक्षा देने वाले बिल को राष्ट्रपति की अनुमति मिल गयी
कई सारे आर टी आई कार्यकर्ताओं को भ्रस्टाचार उजागर करने के लिये इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी


See News :

Whistleblowers Protection Bill Gets President's Nod

Whistleblowers Protection Bill Gets President's Nod
File Photo of the President of India, Pranab Mukherjee
 
New Delhi:  People who expose corruption in government or irregularities by public functionaries can now be free of any fear of victimization.

The Whistleblowers Protection Act, 2011, which provides a mechanism for protecting the identity of whistleblowers - a term given to people who expose corruption - got the assent of President Pranab Mukherjee on Friday.

The Act also provides for a system to encourage people to disclose information about corruption or the wilful misuse of power by public servants, including ministers.

As per the law, a person can make a public interest disclosure on corruption before a competent authority - which is at present the Central Vigilance Commission (CVC). The government, by notification, can appoint any other body also for receiving such complaints about corruption, the Act says.

The Act, however, lays down punishment of up to two years in prison and a fine of up to Rs 30,000 for false or frivolous complaints.

"Any person who makes a malafide disclosure, knowing that it was incorrect or false or misleading, shall be punishable with imprisonment for a term which may extend up to two years as well as a fine which may extend up to Rs 30,000," according to a gazette notification of the Act issued yesterday by the Ministry of Law and Justice.

The Act says that every disclosure shall be made in good faith and the person making the disclosure shall provide a personal declaration stating that he reasonably believes that the information disclosed by him and the allegation contained therein is substantially true.

Disclosures can be made in writing or by email or email message in accordance with the procedure as may be prescribed and contain full particulars and be accompanied by supporting documents, or other material, the Act states.

However, no action shall be taken on a disclosure if it does not indicate the identity of the complainant or public servant or if "the identity of the complainant or public servant is found to be incorrect".

Information related to national security has been kept out of the purview of the Act. The Act is not applicable to Jammu and Kashmir, the armed forces and the Special Protection Group mandated to provide security to the Prime Minister and former prime ministers, among others.

The Whistleblowers Protection Bill was introduced on August 26, 2010. It was referred to a Parliamentary Standing Committee on September 16, 2010, which had given its report on June 9, 2011.

The Bill was passed by Lok Sabha on December 11, 2011 and by Rajya Sabha on February 21, 2014.

Earlier, the CVC was the designated agency to receive complaints from whistleblowers under the Public Interest Disclosure and Protection of Informer resolution (PIDPI) or whistleblowers' resolution.

The Department of Personnel and Training (DoPT) had directed all central government departments to designate a nodal officer in each ministry to look into complaints of corruption received from whistleblowers under PIDPI

News Source : http://www.ndtv.com/article/india/whistleblowers-protection-bill-gets-president-s-nod-523724


Read more...

UPTET / Shiksha Mitra News : आचार संहिता खत्म होने के इंतजार में है शिक्षा महकमा

UPTET / Shiksha Mitra News : आचार संहिता खत्म होने के इंतजार में है शिक्षा महकमा


News mein UPTET 2013 Galat Likhaa Lagta Hai, Aur Uskee Jaghe UPTET 2011 Hogaa :-

See News :
आचार संहिता खत्म होने के इंतजार में है शिक्षा महकमा

लखनऊ : प्रदेश में शिक्षा विभाग को अपनी योजनाओं पर अमल करने के लिए चुनाव आचार संहिता के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है। तकरीबन ढाई माह से चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से महकमे की रफ्तार सुस्त हो गयी थी। परन्तु इसके बाद टीईटी 2013 की मेरिट जारी करने, शिक्षा मित्रों को शिक्षक सहायक पदों पर भर्ती, परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती जैसी कई योजनाओं को गति देने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश में अपर निदेशक से निदेशक पद के लिए होने वाली विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) भी नहीं हो पा रही थी। इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक पद पर चयन का मामला भी लम्बित चल रहा है। चुनाव आचार संहिता के चलते ही बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद पर वासुदेव यादव को सेवा विस्तार नहीं मिल सका और उन्हें आयोग की मंजूरी के पेंच से रिटायर कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता खत्म होने के कुछ दिनों के भीतर ही टीईटी की मेरिट घोषित कर दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक भर्ती को रफ्तार मिल सकेगी। इस टीईटी के बाद प्रदेश में एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया का आगाज होगा ताकि प्रदेश में नये शैक्षिक सत्र से शिक्षक नियुक्त किये जा सके। उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान शिक्षा विभाग ने दो मामलों में चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी थी। इनमें शिक्षा निदेशक पद पर वासुदेव यादव को सेवा विस्तार व शिक्षामित्रों के अध्यापक पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी करना लेकिन दोनों ही मामलों में विभाग को आयोग से ग्रीन सिग्नल नहीं मिल पाया था। अब चुनाव खत्म होने के बाद आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। इसके बाद विभाग को अपना काम करने में तेजी लाने की छूट मिल जाएगी।

हालांकि विभागीय अफसरों का कहना है कि नये शैक्षिक सत्र की तैयारियों को लेकर कई निर्णय लिए जाने हैं, इनको सुस्त पड़ी योजनाओं में आयेगी तेजी घोषित होगी टीईटी 2013 की मेरिट निदेशक पद पर नियमित चयन व डीपीसी की राह होगी आसान शिक्षा मित्रों के समायोजन का शासनादेश शीघ्र

News Source : (एसएनबी) / rashtriyasahara.com (13.05.2014)

**********************


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011

Read more...

Monday, May 12, 2014

News24-Today's Chanakya Exit Poll: Modi wave in country; BJP needs no NDA to form govt at Centre

News24-Today's Chanakya Exit Poll: Modi wave in country; BJP needs no NDA to form govt at Centre


The News24-Today's Chanakya Exit Poll predicts a Modi wave in the country with the BJP predicted to win 291 seats (plus / minus 14 seats).
The Congress is predicted to slip to its lowest tally of 57 seats (plus / minus 9 seats).

As per the exit poll findings, the BJP can form a government on its own as its tally is way beyond the 272-mark required to form the government.


While NDA is predicted to win 340 seats (plus / minus 14 seats), the UPA could get 70 seats (plus / minus 9) and others 133 (plus / minus 11 seats.
 



 In the 80-seat UP, the BJP is predicted to win 70 (plus / minus 7 seats). It's a complete rout for the Congress, SP and the BSP. The Congress and its ally RLD are predicted to win only 3 seats (plus / minus 1), the SP only 4 seats (plus / minus 2) and the BSP 3 seats (plus / minus 2). In the 2009 elections, the Congress-RLD had won 26 seats, the BSP 20 seats, the SP 23 seats and the BJP 10 seats.


See Complete News / News Source : http://www.news24online.com/news24-todays-chanakya-exit-poll-modi-wave-in-country-bjp-needs-no-nda-to-form-govt-at-centre_LatestNews24_38570.aspx



Read more...

LOKSABHA ELECTION : ALL EXIT POLLS AFFECTED BY NARENDRA MODI'S SUNAMI

LOKSABHA ELECTION : ALL EXIT POLLS AFFECTED BY NARENDRA MODI'S SUNAMI


NDA projected to get thumping majority with 290 seats in India TV-CVoter exit polls


BJP on its own is going to win 250 seats and its allies 40 seats (TDP 9, Shiv Sena 14, Akali Dal 4 and others 13), taking the NDA tally to 290.

Source : http://www.indiatvnews.com/politics/national/india-tv-cvoter-exit-poll-nda-thumping-majority-seats-bjp--17527.html

**************************
 One of the polls, conducted by Today's Chanakya for News24 channel, even projected 340 seats for NDA, 70 for UPA and 133 for others.

********************
One of the polls, conducted by Today's Chanakya for News24 channel, even projected 340 seats for NDA, 70 for UPA and 133 for others.

*******************

UP Survey Result
ORG gave BJP 52 seats in UP and 10 to Congress. 


Today's Chanakya gave 70 seats to BJP, while CSDS predicted 45-53 seats for it and C-Voter gave 54 seats in the biggest state.
******************

Exit polls: NDA seen winning 261 to 289 seats


Modi’s Bharatiya Janata Party and its allies will win 261 to 289 seats, according to two exit polls released on Monday, with 272 needed for a majority. The Congress party and its allies, in power for the past decade, are projected to win 101 to 120 seats. Results will be announced on 16 May.

Source : http://www.livemint.com/Politics/TQg0GTPxQDY5AUDpAnLOaJ/Narendra-Modiled-coalition-set-to-win-national-election-sh.html

**********************


  • NDA to get 272 to 283 seats, UPA to get 110 to 120 seats all over the country: Aaj Tak

  • As per Aaj Tak survey, BJP to get six seats in Delhi.

  • BJP to get 46 seats in Uttar Pradesh, Congress 08, Samajwadi Party 12 and BSP 13 seats as per ABP News/AC Nielson survey.

  • Source : http://zeenews.india.com/news/general-elections-2014/exit-polls-2014-live-has-india-voted-for-narendra-modi_931614.html





    Read more...

    Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Museebat Mein 72825 शिक्षकों की भर्ती

    Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Museebat Mein  72825 शिक्षकों की भर्ती




    प्राथमिक विद्यालयों में होनी है 72825 शिक्षकों की भर्ती


    ***********************
     Aaj kee Jagran News Mein Kuch Khamiyan Ginayee Gayee Hain,
    Jo Vastav Mein Kisee Tarh Kee Mushkil Nahin Hai, UPTET candidate Jinhone 72825 Mein Apply Kiya, Ve Achhe Se Jaante Honge

    Imp. Points :
    1. Fees sirf ek hee Draft Rs. 500 ka manya thaa High Court ke Nirdesh Ke Tehat.
    2. Bhrtee se Sambandhit Sabhee Data Aavedan Mein Pehle se Hee Shamil Hai, Computer mein Feed hote hee, 2 Minute ke Andar Jaisa Chahe Data, Reservation Sab Dekhne Ko Mil Jayegaa

    Jab Data Feeding Purane Vigyapan Kee Ho Rahee Hai, to Naye Vigyapan Se Kya Matlab Hai ?

    Supreme Court ne Aadesh Soch Samajh Kar Diya Hai, Jo Vastvik Sthiti Samajhte Hain ki Kya Mushkil Hai aur Kya Nahin

    **********************




    See News :
     प्राथमिक विद्यालयों में होनी है 72825 शिक्षकों की भर्ती

    प्रदेश सरकार ने फार्मो की डाटा फीडिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट से कुछ अतिरिक्त समय मांगने की तैयारी की है।


    यह हैं खामियां
    सपा सरकार में प्रत्येक जिले से पांच सौ का ड्राफ्ट, बसपा सरकार में एक ड्राफ्ट से पांच जिलों के आवेदन।

    बसपा सरकार में एक अभ्यर्थी द्वारा पांच फिर बाद में दस जिलों से फार्म भरने की छूट दी गई।

    बार बार नियमों में परिवर्तन से अभ्यर्थी कोर्ट पहुंच गए। 

    माया सरकार में टीईटी और अखिलेश सरकार में शैक्षिक अंकों के आधार पर भर्ती होनी थी।

    पुराने विज्ञापन में 10 प्रतिशत सीटें शिक्षामित्रों को, नए में कोई जगह नहीं।


    कानपुर, जागरण संवाददाता : भले ही सुप्रीमकोर्ट ने प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति का आदेश दे दिया हो पर इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विज्ञापन निरस्त होने और नया विज्ञापन आने के बाद काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने फार्म और फीस वापस ले थी। हालांकि नए आदेश के बाद अब नए सिरे से डाटा फीडिंग का काम शुरू हो गया है।1शिक्षक भर्ती में नगर की 12 सीटों के सापेक्ष 10901 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे थे। भर्ती पर रोक और विज्ञापन कैंसिल होने के बाद इसमें 134 लोगों ने फार्म वापस ले लिया था। इतने लोग प्रथम दृष्टया भर्ती प्रक्रिया से बाहर माने जा रहे हैं। नए शासनादेश में निर्देश आने के बाद सब स्पष्ट हो सकेगा। उधर फार्म भरने वाले छात्रों का कहना है कि पुराना विज्ञापन रद हुआ तो और नए फार्म भरे गए तो पिछले सारे रिकार्ड नष्ट कर दिए गए। नर्वल डायट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जैसे जैसे निर्देश मिलते जा रहे हैं वैसे वैसे फार्मो को अपलोड किया जा रहा है। प्रक्रिया शुरू होने के पहले सारी स्थिति स्पष्ट होगी। प्रदेश सरकार ने फार्मो की डाटा फीडिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट से कुछ अतिरिक्त समय मांगने की तैयारी की है।

    बेसिक शिक्षा बोर्ड से भेजे गए साफ्टवेयर के आधार पर मैनुअल जमा हुए फार्मो की डाटा फीडिंग का काम तेजी से चल रहा है।
     -पीके उपाध्याय, प्राचार्य डायट।

    News Source / Sabhaar : Jagran (12.05.2014)





    UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
    UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

    UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


    Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011

    Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz31Sc34Lg2
    Read more...

    Sunday, May 11, 2014

    Union Public Service Commission (UPSC) Advertisement No . 08/2014 Prescribed Last Date (Online Recruitment Application):- 29-05-2014

    Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
    Union Public Service Commission (UPSC)  
    Shahjahan Road, Dhopur House, New Delhi – 110069
      
     
    Advertisement No. 08/2014
    Advertisement No . 08/2014 Prescribed Last Date (Online Recruitment Application):- 29-05-2014 

    UPSC invites Online application by 29/05/2014 for following  various posts in various Government of India Ministries and Departments in the prescribed format. The posts are :

    1. Livestock Officer : 01 post in Department of Animal Husbandry, Dairying and Fisheries Ministry of Agriculture 
    2. Marketing Officer (Group-III) (Oils and Fats) : 05 posts in Directorate of Marketing & Inspection, Department of Agriculture and Cooperation, Ministry of Agriculture  
    3. Assistant Professor (Chemistry) : 01 post in Dr. B.R. Ambedkar Institute of Technology, Pahargaon, Port Blair, Andaman & Nicobar Administration 
    4. Assistant Professor (English) : 01 post in Dr. B.R. Ambedkar Institute of Technology, Pahargaon, Port Blair, Andaman & Nicobar Administration 
    5. Assistant Professor (Physics) : 01 post in Dr. B.R. Ambedkar Institute of Technology, Pahargaon, Port Blair, Andaman & Nicobar Administration 
    6. Assistant Professor (Mathematics) : 01 post in Dr. B.R. Ambedkar Institute of Technology, Pahargaon, Port Blair, Andaman & Nicobar Administration. 
    How to Apply
    Read more...

    Recruitment of Specialist Officers - Information Technology in Bank of Maharashtra

    Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
    Bank of  Maharashtra
    (A Govt. of India Undertaking)
    HRD Department, Lokmangal, 1051, Shivajinagar, Pune - 411005



    Recruitment of Specialist  Officers - Information Technology

    Bank of Maharashtra invites on-line applications from Indian citizens for the following 45 posts of Specialist Officers in the field of Information Technology in various grades :
    1. NETWORKING ADMINISTRATOR : 02 posts in JMGS-I scale
    2. WINDOWS ADMINISTRATORS : 02 posts in JMGS-I scale
    3. ORACLE DATA BASE ADMINISTRATOR : 02 posts in JMGS-I scale
    4. MSSQL DATABASE ADMINSTRATOR : 02 posts in JMGS-I scale
    5. SOFTWARE PROGRAMMER : 02 posts in JMGS-I scale
    6. IT SUPPORT ADMINISTRATOR :30 posts in JMGS-I scale
    7. INFORMATION SECURITY OFFICERS : 03 posts in MMGS-II scale
    8. PEOPLE SOFT IMPLEMENTATION SPECIALIST : 02 posts in MMGS-II scale 
    Pay Scales :  JMGS-I : Rs.14500 – 25700,  MMGS – II : Rs. 19400 28100  


    Application Fee : Rs. 500/- (Rs.100/- for SC/ST/PWD)  to be paid in the CBS branches of Bank of Maharashtra by a Challan  or by Online payment through NEFT only.

    How to Apply : Apply online at Bank of Maharashtra website from 06/05/2014 to 22/05/2014 only. 
    Read more...

    UPTET 2014 RESULT : टीईटी का रिजल्ट तैयार जल्द होगा घोषित / UPTET Results 2014 on OFFICIAL WEBSITE upbasiceduboard.gov.in

    UPTET 2014 RESULT : टीईटी का रिजल्ट तैयार जल्द होगा घोषित

    इलाहाबाद  : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2014) के तैयार रिजल्ट को घोषित करने के लिए प्रभारी सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शासन को पत्र लिख दिया है। पत्र में लिखा है कि अगले माह से कई प्रदेशों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को भारी परेशानी होगी इसलिए टीईटी का रिजल्ट शीघ्र घोषित किया जाय जिससे कि वह भर्ती प्रक्रिया में समय से शामिल हो सके। उधर, रिजल्ट घोषित न होने से साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी परेशान है। वह जिलों के डायट और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का चक्कर महीनों से लगा रहे है लेकिन उनको बताया जाता है कि रिजल्ट आज या कल में घोषित हो जायेगा। टीईटी की परीक्षा 22 और 23 फरवरी को हुई थी। इसमें करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने आन लाइन आवेदन किया था। इसमें से डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में गंभीर खामियां थी जिसे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने निरस्त कर दिया था। इस प्रकार से करीब साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी टीईटी की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद सचिव ने अभ्यर्थियों से गलत प्रश्न व उनके उत्तरों को लेकर रिजल्ट तैयार किया है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी हो गयी है कि जिस समय रिजल्ट तैयार हुआ। उसी दौरान लोक सभा का चुनाव शुरू हो गया था। इससे टीईटी का रिजल्ट रुक गया। उधर, टीईटी के रिजल्ट के लिए परेशान करीब साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय और प्रदेश के सभी डायट का चक्कर लगा रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगले माह से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग प्रदेशों में शुरू होने जा रही है। ऐसे में अगर टीईटी का रिजल्ट शीघ्र घोषित नहीं होगा तो लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। प्रभारी सचिव परीक्षा नियामक श्रीमती नीना श्रीवास्तव का कहना है कि रिजल्ट तैयार है। साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी परेशान लगा रहे कार्यालयों का चक्कर प्रभारी सचिव ने शासन को रिजल्ट जारी करने की अनुमति को लिखा पत्र कहा, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से अभ्यर्थियों को होगी परेशानी


    News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.com / Sahara News (एसएनबी) (11.05.2014)
    ****************
    UPTET Results 2014 will be available on OFFICIAL WEBSITE upbasiceduboard.gov.in 
    Keep update your self with latest news reg UPTET 2014 in news papers also.



    *********************
    HIGH CHANCES ARE THAT RESULT WILL BE DECLARED AFTER ELECTION
    HOWEVER WE WILL TRY TO GIVE INFO AS SOON AS POSSIBLE, IF ANY UPDATE COMES IN THIS REGARD
    *************

    The candidates have to visit official site regularly and when it will come out on official website , they have to just click on the link for UPTET 2014 Results on official site and then enter the required details and have their result.

    Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test was conducted on 22nd and 23rd February for Primary Teacher ( PRT ) and Upper Primary Teacher vacancies. Test was organized to be held in two papers : Paper I ( Level I ) and Paper 2 ( Level II ).

    How to check UPTET 2014 result?

        Go to the official upbasiceduboard.gov.in
        select result link
        Enter roll no and date of birth and submit
        Check UPTET Results and take print out



    Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test Result would be based on already determined cut off. Means the cut off is already fixed for most of the TET exams. General Category candidates need to score 90 Marks out of 150 ( Total 60% ) while candidates who belongs to SC / ST category have to secure minimum of 82 Marks ( 55% ) to get the eligibility certificate. Last year pass percentage was around 15% only, lets see what percentage UPTET 2014 Result brings with it. You can check UPTET Result 2014 at http://upbasiceduboard.gov.in .
    Earlier UPTET pass marks for SC/STs was 83, But recently it changed to 82 as per NCTE rule.
    ************************



    UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
    UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

    UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


    Read more...

    Happy Mothers Day / मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    Happy Mothers Day / मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें




    मम्मा कितनी प्यारी होती,
    जग में  सबसे  न्यारी होती.

    सबसे  पहले  वह  उठ जाती,
    मुझे जगा कर ब्रुश करवाती.
    ब्रेकफास्ट मुझ को करवाकर,
    फिर  स्कूल   छोड़ने   जाती.

    आने पर स्कूल से माँ को
    सारी  बातें  मैं  बतलाता.
    मम्मी से स्टोरी सुनकर,
    दुपहर को सोने मैं जाता.

    माँ के साथ शाम को जाता,
    और पार्क में  बॉल  खेलता.
    रोज नये वो  खेल सिखाती,
    जिनको सब के साथ खेलता.

    मेरी मम्मा बहुत है अच्छी,
    नयी  कहानी रोज  सुनाती.
    उनकी बांहों पर सिर रखकर, 
    मुझको है निन्ना आ जाती.

    क्या  हम  छोटे  बच्चे करते,
    गर मम्मा का साथ न होता.
    जीवन  कितना  सूना  होता,
    गर मम्मा का प्यार न होता********

    माँ 
    माँ तू आंगन मैं किलकारी,
    माँ ममता की तुम फुलवारी।
    सब पर छिड़के जान,
    माँ तू बहुत महान।।

    दुनिया का दरसन करवाया,
    कैसे बात करें बतलाया।
    दिया गुरु का ज्ञान,
    माँ तू बहुत महान।।

    मैं तेरी काया का टुकड़ा,
    मुझको तेरा भाता मुखड़ा।
    दिया है जीवनदान,
    माँ तू बहुत महान।।

    कैसे तेरा कर्ज चुकाऊं,
    मैं तो अपना फर्ज निभाऊं।
    तुझ पर मैं कुर्बान,
    माँ तू बहुत महान।।

     

    Kavita By -
    -दीनदयाल शर्मा,
    बाल साहित्यकार
    10/22 आर.एच.बी. कॉलोनी,
    हनुमानगढ़ जंक्शन-335512
    राजस्थान, भारत

    ***********************************

    हे  माँ ! हे माँ !
    तेरे जैसा कोई नहीं !

    तुम हमारे साथ   होती हो
    जब हम उदास होते हैं ;
    तुम अपनी मीठी  मुस्कान  से
    हमें  प्रसन्न  कर देती हो ;
    तुम कितनी प्यारी हो !
    हमारे दिल की धड़कन हो !

    हे माँ ! हे माँ !
    तेरे जैसा कोई नहीं !
    तुम हमेशा कहती हो आशा
    का दामन  मत छोडो ;
    जब हम भ्रमित होते हैं
    तुम सही मार्ग दिखाती हो ;
    तुम दीर्घजीवी हो !स्वस्थ हो !
    शक्तिसंपन्न हो !

    हे माँ ! हे माँ ! तेरे जैसा कोई नहीं !

                            शिखा कौशिक
    Read more...

    VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण

    VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण


    भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है


    Village Development Officer Recruitment, VDO Recruitment Uttar Pradesh,

    लखनऊ :  ग्राम पंचा  29 हजार पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर ग्रहण लगाता दिख रहा है। विवाद में फंसी नियुक्ति पर चुयत अधिकारियों के करीब नाव बाद अहम फैसला होने के संकेत हैं

    पंचायत राज विभाग में जुलाई 2013 से शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया शुरुआती दौर से विवाद में घिरी है। आनलाइन आवेदन पत्र मांगे जाने के बजाए डाक से मंगाने का विरोध हुआ। चयन मानक निर्धारण को लेकर भी सवाल उठे। पंचायत अधिकारी संघ के हितेश सिंह का कहना है कि जिला स्तर पर गठित चयन समितियों के पास प्राप्त आवेदन पत्रों की पुख्ता जानकारी भी नहीं। इस मुद्दे पर आरटीआइ के जरिए मांगी गई सूचनाओं का भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा। चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की मांग को लेकर कोर्ट जाने को विधिक राय ली जा रही है।

    भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है। खुलासे के बाद पंचायतराज विभाग के अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं जबकि निदेशक पंचायत राज विभाग सौरभ बाबू का कहना है कि चुनाव के कारण चयन प्रक्रिया रुकी है। चयन प्रक्रिया जिलों में होनी है इसलिए आवेदन पत्रों की कुल संख्या के बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है। नियुक्तियों को लेकर मिल रही शिकायतों पर भी उन्हें अनभिज्ञता जाहिर की।

    दूसरी ओर उच्चस्तरीय सूत्र कहते हैं कि चुनाव बाद ग्राम पंचायत अधिकारी चयन प्रक्रिया निरस्त करके नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की संभावना है क्योंकि एक से अधिक जिलों में नियुक्तियों के आवेदन करने की छूट होने से अभ्यर्थियों की संख्या करीब 30 लाख तक होने के आसार हैं, जिनकी छंटनी आसान नहीं।

    -----

    इनसेट

    -----

    वीडीओ चयन भी अधर में

    ग्राम विकास विभाग में कुल 2699 पदों पर होने वाली ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं। नियुक्ति के लिए 31 दिसंबर 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन सीसीसी सर्टीफिकेट विवाद होने और वेटेज अंकों का मसला गर्माए जाने से अंतिम तारीख बढ़ाते हुए आनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग में ही लगभग दो हजार निशक्तों की नियुक्ति करने को 21 जनवरी 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से नियुक्तियां अधर में ही लटकी। इस बारे में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग अरुण सिंघल का कहना है कि नियमावली में बदलाव करने के बाद न्याय विभाग से राय मागी है। चुनाव के बाद ही प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

    News Source / Sabhaar : Jagran (May 11,2014 01:00:57 AM | Updated Date:Sunday,May 11,2014 01:00:18 AM)


    Read more...