/* remove this */

Monday, July 28, 2014

UPTET : टीईटी प्रशिक्षुआें का प्रदर्शन नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब और गलत डाटा फीडिंग से नाराज

UPTET  : टीईटी प्रशिक्षुआें का प्रदर्शन
नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब और गलत डाटा फीडिंग से नाराज


 






देवरिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब और डाटा फीडिंग में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी आवास पर प्रदर्शन किया। डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र दिया। साथ ही एक अगस्त तक शासनादेश जारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
रविवार को टीईटी अभ्यर्थियों की जुटान दिन में 10 बजे से शुरू हुई। इसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डीएम आवास पहुंचे। प्रशिक्षुओं का यह जुलूस सभा में बदल गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार उच्चतम न्यायालय को भी धोखा दे रही है। टीईटी प्रशिक्षुआें के प्रत्यावेदन में गलत फीडिंग की जा रही है। इस मामले में लापरवाह प्राचार्यों के रवैये से न्यायालय को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्यावेदन के फीडिंग के नाम पर समय बर्बाद किया जा रहा है। इस दौरान रघुवंश शुक्ला, राजीत दीक्षित, राकेश मणि, अमरदेव, सोमनाथ आदि शामिल रहे।

अभ्यर्थी बोले: हार का बदला ले रही सरकार
पूर्वांचल टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को रामगुलाम टोला स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियाें ने प्रदेश सरकार के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि सरकार लोकसभा चुनाव में हार का बदला ले रही है। साथ ही जल्द काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। इस दौरान पुण्डरीकाक्ष शर्मा, मनोज यादव, सुरजीत सिंह, प्रियरंजन वर्मा, फतेह बहादुर, राजन मिश्र, सतीश मिश्र आदि मौजूद रहे।


News Sabhaar : Amar Ujala (28.07.2014)

Read more...

Polytechnic Admission UP, 2nd Phase Counseling Today : पॉलीटेक्निक : दूसरे चरण की चॉइस लॉकिंग आज से

Polytechnic Admission UP, 2nd Phase Counseling Today : पॉलीटेक्निक : दूसरे चरण की चॉइस लॉकिंग आज से
लखनऊ : पॉलीटेक्निक के विभिन्न ग्रुपों में दाखिले के लिए आयोजित दूसरे चरण की काउंसलिंग में चॉइस लॉकिंग सोमवार से शुरू होगी, जो 30 जुलाई तक चलेगी। रिजल्ट प्रोसेसिंग के बाद पांच अगस्त से अभ्यर्थी अपना आवंटन पत्र प्राप्त करके दाखिले के लिए फीस जमा कर सकेंगे। पॉलीटेक्निक में काउंसलिंग का दूसरा चरण 16 जुलाई से शुरू हो गया। पहले चरण की काउंसलिंग में निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों की सीटें बचने की बात कही जा रही है। प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एक लाख से ज्यादा सीटें हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग में ऐसे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिन्हें सीट का आवंटन नहीं हुआ है या फिर वो आवंटित सीट से खुश नहीं है। इस बार संयुक्त परीक्षा परिषद ने दूसरे चरण की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से फीस न लेने का फैसला किया है। अभ्यर्थी पहले चरण की काउंसलिंग के लिए जारी लॉग इन और पासवर्ड की सहायता से दूसरे चरण की काउंसलिंग में भाग लेे सकेंगे। उधर,
पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 25 जुलाई तक सभी संस्थानों को स्टूडेंट्स और खाली सीटों का ब्यौरा संयुक्त परीक्षा परिषद के पास ईमेल से भेजना था। अंतिम तिथि बीतने के बावजूद अभी तक संस्थाओं ने खाली सीटों का ब्यौरा जारी नहीं किया है। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जब खाली सीटों का ब्यौरा ही उपलब्ध नहीं है तो फिर दूसरी काउंसलिंग में अभ्यर्थी किस तरह अपनी चॉइस लॉक करेंगे
Read more...

Shiksha Mitra : शिक्षक बनाने के लिए शिक्षामित्रों को मिलने लगे हैं नियुक्ति पत्र

Shiksha Mitra : शिक्षक बनाने के लिए शिक्षामित्रों को मिलने लगे हैं नियुक्ति पत्र





लखनऊ : शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन्हें नियुक्ति पत्र इस शर्त के आधार पर दिया जा रहा है कि यह हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपये दिया जाएगा। वे एक साल तक अस्थाई शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। बलरामपुर जिले में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राज्य सरकार ने स्नातक शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय किया है। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती देने का कार्यक्रम 19 जून को जारी किया गया। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जा रहा है। अधिकतर जिलों में चयन समिति से अनुमोदन कराते हुए 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
बलरामपुर जिले में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र इस शर्त के साथ दी गई है कि यदि काउंसलिंग के दौरान उनके दिखाए गए प्रमाण पत्र फर्जी या कूट रचित पाए जाते हैं, तो उनका चयन स्वत: निरस्त कर दिया जाएगा। महिला शिक्षा मित्रों को विकल्प के आधार पर तथा पुरुष शिक्षा मित्रों को बंद व एकल स्कूलों में तैनाती दी रही है।

News Sabhaar : Amar Ujala (28.07.2014)
***************




Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराने की मांग

LT Grade Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराने की मांग
 


इलाहाबाद : प्रतियोगियों ने राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा को आधार बनाने की मांग की है। रविवार को हुई बैठक में प्रतियोगियों का कहना था कि सरकार ने एलटी ग्रेड में 6645 तथा मॉडल स्कूलों में छह हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। उनका यह भी कहना था कि इन पदों पर एकेडमिक मेरिट के आधार पर भर्ती की व्यवस्था अपनाई जा रही है जो अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। उन्होंने सभी को समान अवसर दिए जाने के लिए भर्ती परीक्षा कराने की मांग की। मांग के समर्थन में टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का उदाहरण भी दिया। उनका कहना था कि एक ही अभ्यर्थी ने कुशीनगर में टीईटी में 85 अंक मिलने का दावा किया है तो आजमगढ़ में 129 नंबर। बैठक में सुरेंद्र, सतीश, अभिषेक, मनीष, इंद्रमणि, शेषमणि, अरविंद आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Amar Ujala (28.7.14)



Read more...

Sunday, July 27, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET, : हमीर पुर काउंसलिंग घपला मामला

29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET, : हमीर पुर काउंसलिंग घपला मामला 

***********
Aisee Kisee Bhee Tarh Ki Ghapla Baji Rokne Ke Liye Pardarshee Vyavastha Karna Bahut Jaruree Hai.
District kee NIC website Par Chayanit Logon Ki Suchee With Gunank / Qualification Dalna Bahut jaruree Hai.
Bulaye Jaane Valon ki List Honee Chahiye.
Lekin Kuch District ko Chodkar Adhikasnh District ki Website Par Kuch Bhee Jankaree Nahin Mil Rahee Hai.
News Paper mein bhee Eleventh Hour / Last Samay Mein Cut-off Details Aa Rahee Hai
***********

 See News :
एबीएसए और लिपिक पर होगी कार्रवाई


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

हमीरपुर। डायट में काउंसलिंग के दौरान हुए हंगामे और हाइवे जाम की घटना के बाद दोबारा काउंसलिंग 30 जुलाई को कराने की घोषणा कर दी गई है। डीएम भवनाथ ने कहा कि इस मामले में एक एबीएसए और लिपिक को निलंबित करेंगे। फिलहाल बीएसए से रिपोर्ट मांगी है
जूनियर शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए गुरुवार को सुमेरपुर डायट में दो हजार अभ्यर्थी बुलाए गए। विज्ञान में 29 और गणित विषय में 97 कट ऑफ लिस्ट जारी की गई। बीते 21 जुलाई को जारी इस लिस्ट में 145 अभ्यर्थियों को ही लिया जाना है। 23 जुलाई को विज्ञान और 24 को गणित विषय के लिए बुलाया गया। लेकिन गणित विषय में बेसिक शिक्षा विभाग ने जमकर मनमानी की। विभाग ने डायट में किए घालमेल के बीच 1700 अभ्यर्थियों की सूची चस्पा कर दी गई। डायट में सिर्फ कर्मचारियों के भरोसे काउंसलिंग शुरू हुई। किसी अधिकारी के न होने पर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। डायट कर्मियों से मारपीट के बाद हाईवे पर जाम लगा दिया। मामले में डीएम भवनाथ ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने गड़बड़ी की है। कहा कि बीएसए रामचंद्र ने अभी हाल में ज्वाइंनिंग ली है। गुरुवार को वह लखनऊ बैठक में चले गए। यह कर्मचारियों की ही खुराफात है। कहा कि करीब 700 अभ्यर्थियों को ही बुलाना था। लेकिन डायट में दो हजार अभ्यर्थियों को बुला लिया। इसी के चलते गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में वह एक एबीएसए व एक लिपिक को निलंबित करेंगे। साथ ही निलंबित चल रहे लिपिक से काम नहीं लेने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। जानकारी मांगने पर उन्होंने निलंबित किए जाने वालों के नाम नहीं बताए। उधर, बीएसए रामचंद्र ने काउंसलिंग में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है उनसे पहले कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है।

रात भर गुलजार रहा बीएसए कार्यालय
काउंसलिंग में हुई मनमानी से निपटने के लिए रात में बीएसए ने अपना कार्यालय खुलवाया। सभी खंड शिक्षाधिकारियों और लिपिकों को बुलाया गया। विभाग में आई आफत का सामना करने के लिए रात भर कर्मचारी फाइलों को दुरुस्त करने में जुटे रहे


News Sabhaar : Amar Ujala (27.07.2014)

Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :अभी काउंसलिंग के लिए इंतजार

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :अभी काउंसलिंग के लिए इंतजार







****************
Blog Sampadak Ke Vichaar : Agar Data Online Display Karne Ke Saath Online Correction Ka Moka Candidates ko Miltaa to Maamla Jaldee Hal/Solve Hota.

Abhee Pratyavedan ke Baad Dobara Se Merit List Ka Data Fill Karne Mein Koee Error Aatee Hai, to
Fir Kya Hoga

Dusree Taraf Facebook Scoial Media par Charcha Hai ki Kuch News Aa Rahee Hain TET Ke Farjee Ank Patra / Praman Patra Banne Kee. Halanki Ab Koee Bhee Dhandhlee Bahut Mushkil Hai.

Lekin Merit List Jaree Karne Ke Saath Saath UPTET 2011 Ke Marks / Result ko Online Website Par Show Kiya Jaye to Kisee Bhee Dhandhlee Ka Aasaanee se Pata Lag Sakta Hai
*************


डायट कांठ और बदायूं में संभल जिले से पहुंची कई शिकायतें
संशोधित वरीयता सूची जारी होने के बाद होगी काउंसलिंग 

चंदौसी। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े 72 हजार शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी किया था। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। वरीयता सूची जारी होने के बाद 14 अगस्त तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने का तय कार्यक्रम भी जारी किया गया था। लेकिन डायट पर बड़ी संख्या में संशोधन की आपत्तियां पहुंच गई हैं। जिसकी वजह से टीईटी आवेदकों को काउंसलिंग के लिए अभी इंतजार करना पडे़गा।
प्रदेश में रिक्त प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी है। चूंकि डायट की ओर से जारी वरीयता सूची में तमाम कमियां हैं। कहीं पिता का नाम अशुद्ध है, तो कहीं अभ्यर्थी का नाम ही गलत दिया गया है। टीईटी की प्रदेश रैंक, जन्मतिथि, वरिष्ठता क्रम में तमाम कमियां हैं। संभल जिले के टीईटी अभ्यर्थियों की सूची डायट कांठ और डायट बदायूं से जारी हुई हैं। गुन्नौर क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने डायट बदायूं को अपनी आपत्तियां भेजी हैं। जबकि चंदौसी, संभल से कांठ के लिए आपत्तियां भेजी गई हैं। कांठ में दो हजार से भी अधिक आपत्तियां पहुंच गई हैं। इन आपत्तियों के निस्तारण में समय लग रहा है। पहले वेबसाइट पर लोड के चलते अभ्यर्थी परेशान रहे। इसके चलते आपत्तियां जमा करने की तिथि 15 जुलाई की गई थी। अब आपत्तियों का निस्तारण करके नई संशोधित वरीयता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग होगी। फिलहाल आपत्तियों के निस्तारण में काफी समय लगेगा। अनुमान है कि 10 अगस्त के बाद ही संशोधित सूची जारी होगी। इसके बाद काउंसलिंग की तिथियां घोषित होनी है। यह तय है कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। संभावना है कि सितंबर के मध्य तक ही यह भर्ती पूरी होगी।

News Sabhaar : अमर उजाला (27.7.14)



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

50 लाख रुपये तक मिलेगी स्कॉलरशिप / LOR INDIA FOUNDATION SCHOLARSHIP

50 लाख रुपये तक मिलेगी स्कॉलरशिप / LOR INDIA FOUNDATION SCHOLARSHIP

लखनऊ : सपने पूरे करने में अब प्रतिभाओं को धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मेधावियों को लोर इंडिया फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप शुरू की जा रही है। साथ ही स्टूडेंट्स की कॅरिअर काउंसलिंग भी की जाएगी, ताकि बच्चे अपना भविष्य बेहतर बना सकें। इसमें करीब 154 स्टूडेंट्स का देश भर से चयन होगा। यह जानकारी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के कुलपति प्रो. रनबीर सिंह ने दी। वे शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। प्रो. सिंह ने बताया कि आज देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सीबीएसई के स्टूडें्स 95 प्रतिशत तक सीटों पर कब्जा कर लेते हैं। स्टेट बोर्ड के पढ़े हुए छात्र मात्र पांच प्रतिशत सीटों पर ही चयनित हो रहे हैं। इसमें गांव व छोटे कस्बे में रहने वाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यह टेस्ट इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी आयोजित किया जाएगा। लोर इंडिया की वेबसाइट http//:lorefoundation.org पर फॉर्म उपलब्ध हैं और स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में आईआईएम, आईआईटी, एमसीआई, लॉ यूनिवर्सिटी व यूजीसी के प्रोफेसर व वाइस चांसलर लोर इंडिया फाउंडेशन से जुड़कर ऐसी प्रतिभाओं को तराशने के लिए आगे आए हैं। एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सौंपी गई है। जो स्टूडेंट इसमें सफल होंगे उन्हें विदेशों में भी पढ़ाई के मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे। स्टूडेंट्स की कॅरिअर काउंसलिंग कर उन्हें बताया जाएगा कि वे कहां किस संस्थान में किस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
लोर इंडिया फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी में यह शिक्षाविद्
- पद्मश्री प्रो. सईद ई. हसनैन, प्रोफेसर आईआईटी दिल्ली
- डॉ. हरि गौतम, पूर्व चेयरमैन यूजीसी
- डॉ. एसबी सिवच, चेयरमैन, पोस्ट ग्रेजुएट समिति, भारतीय चिकित्सा परिषद
- प्रो. रनबीर सिंह, कुलपति नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली
- प्रो. बीजू पॉल अब्राहम, प्रोफसर आईआईएम कलकत्ता
- दीपक चंद्रा, डिप्टी डीन, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
- प्रो. वी. विजय कुमार, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू
इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप
लर्निंग एप्टीट्यूट टेस्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 50 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट को 30 लाख व तीसरे स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट को 20 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा वरीयता क्रम में नंबर चार से लेकर 53 तक के स्टूडेंट्स को 5-5 लाख रुपये और वरीयता क्रम में 54 नंबर से लेकर 103 नंबर तक के स्टूडेंट्स को 3-3 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यहां करें आवेदन
स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यह टेस्ट इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी आयोजित किया जाएगा। लोर इंडिया की वेबसाइट http//:lorefoundation.org पर फॉर्म उपलब्ध हैं और स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
किताबी ज्ञान नहीं आंका जाएगा संपूर्ण व्यक्तित्व
लर्निंग एप्टीट्यूट टेस्ट ऑनलाइन होगा। एग्जाम में किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक तरीके से स्टूडेंट्स के संपूर्ण व्यक्तित्व व बुद्धि परीक्षण किया जाएगा। लोर इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित लर्निंग एप्टीट्यूट टेस्ट (एलएटी) व एडवांस लर्निंग एप्टीट्यूट टेस्ट (एएलएटी) होगा। ऑनलाइन एप्टीट्यूट टेस्ट में स्टूडेंट्स के लॉजिकल नॉलेज व प्रॉब्लम सॉल्व करने की परीक्षा ली जाएगी।

News Sabhaar : Amar Ujala (27.7.14)

Read more...