/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, July 28, 2014

Polytechnic Admission UP, 2nd Phase Counseling Today : पॉलीटेक्निक : दूसरे चरण की चॉइस लॉकिंग आज से

Polytechnic Admission UP, 2nd Phase Counseling Today : पॉलीटेक्निक : दूसरे चरण की चॉइस लॉकिंग आज से
लखनऊ : पॉलीटेक्निक के विभिन्न ग्रुपों में दाखिले के लिए आयोजित दूसरे चरण की काउंसलिंग में चॉइस लॉकिंग सोमवार से शुरू होगी, जो 30 जुलाई तक चलेगी। रिजल्ट प्रोसेसिंग के बाद पांच अगस्त से अभ्यर्थी अपना आवंटन पत्र प्राप्त करके दाखिले के लिए फीस जमा कर सकेंगे। पॉलीटेक्निक में काउंसलिंग का दूसरा चरण 16 जुलाई से शुरू हो गया। पहले चरण की काउंसलिंग में निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों की सीटें बचने की बात कही जा रही है। प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एक लाख से ज्यादा सीटें हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग में ऐसे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिन्हें सीट का आवंटन नहीं हुआ है या फिर वो आवंटित सीट से खुश नहीं है। इस बार संयुक्त परीक्षा परिषद ने दूसरे चरण की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से फीस न लेने का फैसला किया है। अभ्यर्थी पहले चरण की काउंसलिंग के लिए जारी लॉग इन और पासवर्ड की सहायता से दूसरे चरण की काउंसलिंग में भाग लेे सकेंगे। उधर,
पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 25 जुलाई तक सभी संस्थानों को स्टूडेंट्स और खाली सीटों का ब्यौरा संयुक्त परीक्षा परिषद के पास ईमेल से भेजना था। अंतिम तिथि बीतने के बावजूद अभी तक संस्थाओं ने खाली सीटों का ब्यौरा जारी नहीं किया है। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जब खाली सीटों का ब्यौरा ही उपलब्ध नहीं है तो फिर दूसरी काउंसलिंग में अभ्यर्थी किस तरह अपनी चॉइस लॉक करेंगे