/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, July 27, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET, : हमीर पुर काउंसलिंग घपला मामला

29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET, : हमीर पुर काउंसलिंग घपला मामला 

***********
Aisee Kisee Bhee Tarh Ki Ghapla Baji Rokne Ke Liye Pardarshee Vyavastha Karna Bahut Jaruree Hai.
District kee NIC website Par Chayanit Logon Ki Suchee With Gunank / Qualification Dalna Bahut jaruree Hai.
Bulaye Jaane Valon ki List Honee Chahiye.
Lekin Kuch District ko Chodkar Adhikasnh District ki Website Par Kuch Bhee Jankaree Nahin Mil Rahee Hai.
News Paper mein bhee Eleventh Hour / Last Samay Mein Cut-off Details Aa Rahee Hai
***********

 See News :
एबीएसए और लिपिक पर होगी कार्रवाई


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

हमीरपुर। डायट में काउंसलिंग के दौरान हुए हंगामे और हाइवे जाम की घटना के बाद दोबारा काउंसलिंग 30 जुलाई को कराने की घोषणा कर दी गई है। डीएम भवनाथ ने कहा कि इस मामले में एक एबीएसए और लिपिक को निलंबित करेंगे। फिलहाल बीएसए से रिपोर्ट मांगी है
जूनियर शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए गुरुवार को सुमेरपुर डायट में दो हजार अभ्यर्थी बुलाए गए। विज्ञान में 29 और गणित विषय में 97 कट ऑफ लिस्ट जारी की गई। बीते 21 जुलाई को जारी इस लिस्ट में 145 अभ्यर्थियों को ही लिया जाना है। 23 जुलाई को विज्ञान और 24 को गणित विषय के लिए बुलाया गया। लेकिन गणित विषय में बेसिक शिक्षा विभाग ने जमकर मनमानी की। विभाग ने डायट में किए घालमेल के बीच 1700 अभ्यर्थियों की सूची चस्पा कर दी गई। डायट में सिर्फ कर्मचारियों के भरोसे काउंसलिंग शुरू हुई। किसी अधिकारी के न होने पर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। डायट कर्मियों से मारपीट के बाद हाईवे पर जाम लगा दिया। मामले में डीएम भवनाथ ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने गड़बड़ी की है। कहा कि बीएसए रामचंद्र ने अभी हाल में ज्वाइंनिंग ली है। गुरुवार को वह लखनऊ बैठक में चले गए। यह कर्मचारियों की ही खुराफात है। कहा कि करीब 700 अभ्यर्थियों को ही बुलाना था। लेकिन डायट में दो हजार अभ्यर्थियों को बुला लिया। इसी के चलते गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में वह एक एबीएसए व एक लिपिक को निलंबित करेंगे। साथ ही निलंबित चल रहे लिपिक से काम नहीं लेने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। जानकारी मांगने पर उन्होंने निलंबित किए जाने वालों के नाम नहीं बताए। उधर, बीएसए रामचंद्र ने काउंसलिंग में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है उनसे पहले कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है।

रात भर गुलजार रहा बीएसए कार्यालय
काउंसलिंग में हुई मनमानी से निपटने के लिए रात में बीएसए ने अपना कार्यालय खुलवाया। सभी खंड शिक्षाधिकारियों और लिपिकों को बुलाया गया। विभाग में आई आफत का सामना करने के लिए रात भर कर्मचारी फाइलों को दुरुस्त करने में जुटे रहे


News Sabhaar : Amar Ujala (27.07.2014)