/* remove this */

Saturday, August 2, 2014

UPTET जू. हाईस्कूल के गणित-विज्ञान शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग शीघ्र

UPTET जू. हाईस्कूल के गणित-विज्ञान शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग शीघ्र




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI 


इलाहाबाद । जूनियर हाईस्कूल के गणित और विज्ञान शिक्षकों के करीब 17 हजार रिक्त पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग दस अगस्त तक होने की संभावना है। अभी जिलों से दूसरी काउंसलिंग का विवरण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में आ रहा है। शुक्रवार की शाम तक 33 जिलों में हुई दूसरी कांउसलिंग में 2517 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि सभी जिलों से दूसरी काउंसलिंग की पूरी जानकारी मिलने के बाद देखा जाएगा कि किस जिले में कितने पद रिक्त बचे हैं। उसके तुरन्त बाद शीघ्र तीसरी काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पूरी कोशिश है कि अगस्त माह के अन्तिम हफ्ते तक प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल को गणित व विज्ञान के 29334 शिक्षकिशक्षिकाएं मिल जाएं। इससे विद्यालयों के शिक्षण के स्तर में सुधार होगा




Read more...

UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती

UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती


BTC, 15000 BTC PRT Recruitment
आवेदन अगले हफ्ते से वर्ष-2011 व अन्य बैच के बचे अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन ऑनलाइन करना होगा आवेदन, सितम्बर में होगी नियुक्ति बीटीसी करने वाले जिले में नियुक्ति को प्राथमिकता : सचिव

 इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को अगले माह 15 हजार और शिक्षकिशक्षिकाएं मिलने जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त से लिये जाने की संभावना है। इसमें बीटीसी-2011 व अन्य बैच के बचे हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र 15 दिनों तक ऑनलाइन लिये जाएंगे, उसके बाद उनकी जांच होगी। सितम्बर के पहले हफ्ते में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी और उसके बाद संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी उनको नियुक्ति पत्र देंगे। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि अभ्यर्थी ने जिस जिले से बीटीसी किया होगा। अगर वह उस जिले में नियुक्ति के लिए आवेदन करता है तो उसे प्राथमिकता मिलेगी जबकि सीट रिक्त रहने पर ही दूसरे जिलों में नियुक्ति मिल सकेगी।

News Sabhaar : Rashtriye Sahara





http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

Read more...

Friday, August 1, 2014

UPTET / 72825 TEACHER RECRUTMENT NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उलझी

UPTET / 72825 TEACHER RECRUTMENT NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उलझी








  • 14 अगस्त तक जारी होने थे नियुक्ति पत्र, लेकिन प्रत्यावेदनों का काम भी नहीं हो सकेगा पूरा 
  • 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए लाखों आवेदन डायट मुख्यालयों पर बोरों में भरे हीलाहवाली

लखनऊ : सूबे के परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती अब प्रत्यावेदनों में उलझ गयी है। चार जुलाई को जिले स्तर पर जारी की गयी आवेदकों की वरीयता सूची में खामियों की भरमार ने प्रत्यावेदनों का अम्बार लगा दिया है। विभागीय अफसरों को इन प्रत्यावेदनों को दुरुस्त करने में अभी से पसीना आने लगा है और बोरों में भरे प्रत्यावेदनों का डाटा 12 अगस्त तक जिलों में डायट पर तैयार हो सकेगा, इसको लेकर अभी से असमंजस की नौबत बन गयी है। प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को दी गयी है। इसके तहत सभी कुछ काम जिलों में डायट मुख्यालयों पर किया गया। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए 2011 में 68 लाख आवेदन पत्र आये थे। इनमें एक-एक अर्भी के 50 से ज्यादा फार्म शामिल हैं। इन फार्म की डाटा फीडिंग डायट पर बीटीसी का प्रशिक्षण करने वाले विद्यार्थियों की मदद से कराया गया। विद्यार्थी प्रोफेशनल नहीं थे, लिहाजा आवेदन पत्रों के आधार पर तैयार की गयी वरीयता में खामियों का बोलबाला था।
Read more...

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए'

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए'



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 



इलाहाबाद : किसी की आंखें आंसू से डबडबा गई, कोई हाथ में आए कागज को माथे से लगाकर खुशी से उछल पड़ा। सभी ने एक-दूसरे से गले लगकर बधाई दी, फिर मंदिर में मत्था टेकने पहुंच गए। यह नजारा था सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का, जहां शुक्रवार को प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने लोगों की खुशी देखते ही बन रही था। कुछ को तो नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद अपने अध्यापक बनने का एहसास नहीं हो रहा था। वहीं कई शिक्षामित्रों ने अपने घर व रिश्तेदारों को फोन पर खुशखबरी दी। फूलपुर के विजय ने अपनी मां को मोबाइल से फोन करके बताया 'अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए, आशीर्वाद देय'

Read more...