/* remove this */

Wednesday, October 8, 2014

News : नैनो अब किराये पर, एक दिन का किराया सिर्फ 399 रुपये

News : नैनो अब किराये पर, एक दिन का किराया सिर्फ 399 रुपये


नई दिल्ली : कार रेंटल कंपनी कारजोनरेंट और टाटा मोटर्स ने दिल्ली-एनसीआर में एक नई पहल के लिए गठबंधन किया है जिसके तहत ग्राहक टाटा की नैनो कार को खुद चलाने के लिए 399 रुपये प्रतिदिन के किराए पर ले सकेंगे
‘माइल्स सिटी ड्राइव’ पहल के तहत टाटा मोटर्स, कारजोनरेंट को 200 टाटा नैनो ट्विस्ट कारों की आपूर्ति करेगी।’ कारजोनरेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व सीईओ राजीव विज ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘टाटा मोटर्स के साथ यह गठबंधन वाहन विनिर्माताओं के साथ दीर्घकालीन साझीदारी के कारजोनरेंट के प्रयासों में और एक कदम है।’ इस पहल के तहत, दिल्ली स्थित कारजोनरेंट 99 रुपये प्रति घंटे के आधार पर भी ग्राहकों को नैनो कारों की पेशकश करेगी। इसके अलावा, ग्राहक 6,999 रुपये में पूरे महीने के लिए कार को किराए पर ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्राहक कंपनी के 43 केंद्रों के अलावा आनलाइन भी कार की बुकिंग कर सकेंगे। टाटा मोटर्स के प्रमुख (संस्थागत बिक्री) दीपांकर तिवारी ने कहा, ‘इस साझीदारी के जरिए हम बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे और उन्हें एक सेल्फ ड्राइव अवतार में नैनो का अनुभव लेने का अवसर प्रदान करेंगे।
Read more...

News : तीन वैज्ञानिकों को एलईडी ब्लू लाइट के आविष्कार के लिए मिला नोबेल प्राइज

News : तीन वैज्ञानिकों को एलईडी ब्लू लाइट के आविष्कार के लिए मिला नोबेल प्राइज

अब मिलेगी एलईडी से तेज सफेद रोशनी

ऊर्जा की बचत भी होती है 




भौतिकी के क्षेत्र में विशिष्‍ट योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार की निर्णायक मंडली ने तीन वैज्ञानिकों को चुना है. इन तीनों वैज्ञानिकों में से एक वैज्ञानिक अमेरिकी हैं और दो जापानी. नोबेल पुरस्‍कार पाने वाले इन वैज्ञानिकों के नाम इसामू आकासाकी, हिरोशी अमानो और सूजी नाकामूरा हैं.

तीन वैज्ञानिकों को एलईडी ब्लू लाइट के आविष्कार के लिए मिला नोबेल प्राइज
अब मिलेगी एलईडी से तेज सफेद रोशनी
इन वैज्ञानिकों में से इसामू आकासाकी और हिरोशी अमानो जापानी हैं, जबकि सूजी नाकामूरा अमेरिकी हैं. गौरतलब है कि इन्हें एलईडी ब्लू लाइट फेंकने वाले डायोड के आविष्कार के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. इस आविष्कार की मदद से अब एलईडी लाइट से तेज सफेद रोशनी मिलती है और ऊर्जा की बचत भी होती है. लाल और हरी एलईडी हमारे आसपास वर्षों से हैं, लेकिन नीली एलईडी अभी तक संभव नहीं हो पायी थी, लेकिन इन वैज्ञानिकों की मदद से अब हमें वह भी मिल गई है. 

कम खपत में मिलेगी ज्‍यादा रोशनी
यह एलईडी ब्लू लाइट एक तरह से ऊर्जा का नया स्रोत है और साथ ही इसके कई फायदे भी हैं. पूरी दुनिया में बिजली की जितनी खपत होती है, उसका एक चौथाई रोशनी करने के लिए खर्च होता है. ऐसे में एलईडी का यह आविष्कार ऊर्जा बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है, जिससे कम खपत में हमें ज्‍यादा रोशनी का फायदा मिलेगा.

तीनों वैज्ञानिकों के बारे में क्‍या है खास
85 वर्षीय अकासाकी मेईजो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और नगोया यूनिवर्सिटी में भी प्रतिष्ठित प्रोफेसर हैं. 54 वर्षीय अमानो भी नागोया यूनिवसिर्टी में प्रोफेसर हैं जबकि 60 वर्षीय नाकामुरा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोनिया, सैंटा बारबरा में प्रोफेसर हैं. गौरतलब है कि अबतक 21 जापानियों को यह नोबेल पुरस्कार मिल चुका है, जिसमें से 10 लोगों को भौतिकी के क्षेत्र में ही यह पुरस्कार मिला है.

भौतिकी के क्षेत्र में कुल 199 लोगों को मिला है नोबेल
1901 से 2014 तक कुल 199 लोगों को भौतिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है. पुरस्कार पाने वालों में सिर्फ जॉन बरडीन ऐसे हैं, जिन्हें उनके योगदान के लिए दो बार नोबेल पुरस्कार मिला है. उन्हें 1956 और 1972 में नोबेल पुरस्कार है. इस दृष्टिकोण से अब तक कुल 198 लोगों को यह पुरस्कार मिला है. जापान के कुल दस लोगों को भौतिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है.1930 में भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमण और 1983 में सुब्रह्मयणम चंद्रशेखर को नोबेल पुरस्कार मिला है.

अब तक दो महिलाओं को मिला है भौतिकी का नोबेल
अब तक मात्र दो महिलाओं को भौतिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है, जिसमें मैरी क्यूरी को 1903 में नोबेल पुरस्कार मिला था, वहीं 1963 में मारिया गोपर्ट मेयर को नोबेल दिया गया था.


Read more...

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : दारोगा भर्ती परीक्षा पर आपत्ति 13 अक्टूबर तक

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : दारोगा भर्ती परीक्षा पर आपत्ति 13 अक्टूबर तक

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

दारोगा भर्ती परीक्षा पर आपत्ति 13 अक्टूबर तक

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षक और पीएसी के प्लाटून कमांडर (दारोगा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 14 सितंबर को सम्पन्न हुई मुख्य लिखित परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी का प्रकाशन कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आपत्तियों के लिए अभ्यर्थियों को 13 अक्टूबर तक मौका दिया है। इसके बाद आई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं होगा।

भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने बुधवार को बताया कि मुख्य लिखित परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र की मास्टर प्रश्न पुस्तिका उत्तर सहित बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। अभ्यर्थियों के पास उपलब्ध प्रश्न पुस्तिका के सभी प्रश्न प्रदर्शित मास्टर प्रश्न पुस्तिका में सम्मिलित हैं किन्तु प्रश्नों का क्रम बदल सकता है। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प के संबंध में यदि कोई विसंगति प्रतीत होती है तो वह आपत्ति बोर्ड के की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से 13 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं। 13 अक्टूबर की शाम छह बजे के पश्चात कोई आपत्ति दर्ज कराना संभव नहीं हो सकेगा। आपत्ति केवल बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही दर्ज होगी। निर्धारित स्थान पर दर्ज कराई गई आपत्ति के अलावा किसी अन्य माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

News Sabhar : Jagran Publish Date:Wed, 08 Oct 2014 08:21 PM (IST) | Updated Date:Wed, 08 Oct 2014 08:21 PM (IST)

Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की धीमी हुई रफ्तार

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की धीमी हुई रफ्तार





मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अदालत के हस्तक्षेप के बाद आई तेजी एक बार फिर थमती नजर आ रही है। दूसरी काउंसिलिंग के समाप्त होने के 9 दिन बाद भी शासन ने अब तक प्रक्रिया में अग्रिम कार्रवाई के लिए कोई तेजी नहीं दिखाई है।
वर्ष 2011 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 72,825 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया के तहत जनपद में 100 पदों का सृजन किया गया था। इन पदों के लिए उस समय 25,286 आवेदन आए थे। तीन साल तक प्रक्रिया में नीतिगत मामलों के चलते ब्रेक लगा रहा। इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जुलाई-अगस्त में औपचारिकताएं पूर्ण कराने के लिए शासन ने तेजी दिखाई थी। अगस्त में हुई पहली काउंसिलिंग में केवल 7 आवेदकों की उपस्थिति के चलते शासन ने दूसरी काउंसिलिंग का रास्ता साफ किया। 22 से लेकर 30 सितंबर तक चली दूसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद भी कुल 77 आवेदक ही प्रक्रिया को पूर्ण कर पाए। इस लिहाज से 23 पदों पर फिलहाल कोई दावेदारी नहीं हो पाई है। दूसरे दौर की काउंसिलिंग समाप्त होने के 9 दिन बाद भी शासन ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अब तक डायट पर कोई पत्राचार नहीं किया है। काउंसिलिंग करा चुके आवेदक हर रोज डायट पर पहुंचकर प्रक्रिया के संबंध में सटीक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की दूसरी काउंसिलिंग के बाद संख्यात्मक आंकड़ा मांगा था। जो एक सप्ताह पूर्व ही भेज दिया गया है।

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Wed, 08 Oct 2014 06:37 PM (IST) | Updated Date:Wed, 08 Oct 2014 06:37 PM (IST))





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
Read more...

72825 Teacher Recruitment : कहाँ कितनी सीट भर गयी

72825  Teacher Recruitment : कहाँ कितनी सीट भर गयी 

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI



जिला- कुल पद- खाली पद
अलीगढ़ -100 -24
आगरा -100 -38
अमरोहा -200 -69
बलिया -12 -7
चंदौली -1200 -438
फैजाबाद -300 -118
एटा -700 -119
गाजीपुर -495 -6
हमीरपुर -300 -128
हरदोई -3000 -724
हाथरस -300 -37
कन्नौज -400 -76
कानपुर -50 -17
लखनऊ -12 -4
महाराजगंज -2500 -1913
मथुरा -12 -4
मेरठ >> -12 -8
मीरजापुर -1650 -952
पीलीभीत -1200 -983
संत कबीर नगर -800 -431
सोनभद्र -1250 -934
गोरखपुर -500 -140
बलरामपुर -1700 -1518
वाराणसी -100 -36
गौतम बुद्ध नगर -12 -6
मैनपुरी -100 -31
गाजियाबाद -12 -8
हापुड़ -12 -7
चित्रकूट -250 -171
श्रवस्ती -900 -852


 लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई दूसरी काउंसिलिंग के बाद 30 जिलों में कुल मिलाकर 46 फीसद पद भर गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अपने शैक्षिक व अन्य प्रमाणपत्र जमा करा दिए हैं। इन जिलों में 54 फीसद पद अभी खाली हैं।
शिक्षकों की भर्ती के लिए बीती 22 से 30 सितंबर तक दूसरी काउंसिलिंग हुई थी। दूसरी काउंसिलिंग के लिए जिलों में उपलब्ध पदों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने दूसरी काउंसिलिंग के बाद सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से रिक्त सीटों का ब्योरा मांगा था ताकि उनके आधार पर तीसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट सूची तैयार करायी जा सके। अब तक कुल 30 जिलों ने एससीईआरटी को रिक्त सीटों का ब्योरा उपलब्ध कराया है।





29334 शिक्षकों की भर्ती का मामला


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher  vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARI  NAUKRI NEWS
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 20 और 21 अक्टूबर को पांचवीं काउंसिलिंग कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रस्ताव में बताया गया है कि चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद तकरीबन पांच हजार पद खाली हैं। इनको भरने के लिए पांचवें चरण की काउंसिलिंग कराने की अनुमति मांगी गई है। चौथे चरण की काउंसिलिंग में उपलब्ध सीटों की संख्या के 15 गुना अभ्यर्थी बुलाये गए थे



News Sabhaar : Jagran (8.10.14)



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Read more...

50% M Tech Seats are Vacant and remain unfilled for M Tech Course in UPTU

50 फीसद भी नहीं भर सकीं एमटेक की सीटें

यूपीटीयू के सामने बीटेक के बाद अब नया संकट

No Charm for UPTU M Tech  Course,

50% M Tech Seats are Vacant and remain unfilled for M Tech Course in UPTU UP

No Charm for B Tech Course and after B Tech, Candidates are not interested for M Tech


 कानपुर :प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की सीटें खाली पड़ी हुई हैं। प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने के अलावा सुप्रीम कोर्ट के 15 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया खत्म किए जाने के आदेश के चलते इस बार करीब 50 फीसद सीटों पर प्रवेश नहीं हो पाए हैं। सरकारी कालेजों को छोड़कर अन्य में बहुत कम सीटों पर छात्रों ने प्रवेश लिए हैं।1यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सामने बीटेक के बाद अब एमटेक की सीटें भी खाली रहने का संकट गहराने लगा है। 15 अगस्त तक प्रवेश बंद होने के आदेश के चलते इस साल उन कॉलेजों में भी सीटें नहीं भर पाईं जिनमें सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रहती थी। शिक्षाविद् इसका एक बड़ा कारण यूपीटीयू की ब्रांडिंग न होना भी मान रहे हैं। पिछले साल विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब आठ सौ शिक्षण संस्थानों में 90 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थी, बकि इस साल भी बीटेक में 25 फीसद व एमटेक में 50 फीसद से अधिक सीटों पर प्रवेश नहीं हुए हैं।1एक समय था जब एचबीटीआइ से एमटेक करने के लिए छात्रों की कतार लंबी हुआ करती थी, लेकिन इस साल एमटेक की 70 सीटों में से 32 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. एके नागपाल बताते हैं कि समय कम मिलने के कारण कई छात्र इस बार प्रवेश लेने से वंचित रह गए। यूपीटीयू के कुलपति प्रो. आरके खांडल ने बताया कि बीटेक में 25 फीसद सीटें खाली हैं लेकिन एमटेक की खाली सीटों की संख्या बहुत कम है। यूपीटीयू लगातार शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। जो कमियां रह गई हैं उन्हें अगले सत्र तक दुरुस्त कर लिया जाएगा।1हेल्प डेस्क भी नहीं आई काम : छात्रों के घटते रुझान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूपीटीयू की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विभिन्न शहरों में बनाई गईं हेल्प डेस्क में ज्यादातर ऐसी थीं जिनमें दर्जन भर छात्र भी नहीं पहुंचे। 1इसलिए भी प्रवेश लेने से कतरा रहे छात्र 1ल्ल

प्रदेश में संचालित 80 एमटेक कालेजों में करीब आठ हजार सीटें हैं। 2013-14 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सत्र परीक्षाएं अभी तक नहीं हुई हैं जो कि जून में हो जानी चाहिए थी। ल्ल2012-13 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की तीसरे सेमेस्टर का परिणाम अब आया है जबकि 2013-14 में इसका कोर्स खत्म हो जाना चाहिए था।



News Sourc: Jagran (8.10.14)

Read more...

UP Laptop Distribution हर जिले के छह सौ मेधावी पाएंगे लैपटॉप

बचे लैपटॉप बांटने की तैयारी, 
इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात, 
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

हर जिले के छह सौ मेधावी पाएंगे लैपटॉप

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावियों को लैपटॉप की सौगात मिलेगी। सरकार की मंशा है कि बचे हुए 45 हजार लैपटॉप हर जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के टापर्स को बांट दिए जाएं। हर जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को समान संख्या में लैपटॉप बांटने का इरादा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक हर जिले में हाईस्कूल व इंटर में से प्रत्येक के लगभग तीन सौ टॉपर्स को लैपटॉप देने का विचार है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने पर प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। 1समाजवादी पार्टीके चुनावी घोषणापत्र पर अमल करते हुए अखिलेश सरकार ने वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को लैपटॉप बांटे थे। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ने ह्यूलेट पैकर्ड (एचपी) से 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे। इनमें से 1435351 लैपटॉप वर्ष 2012 में और 1321 बीते 21 अगस्त को बांटे गए। अभी जिलों में तकरीबन 45 हजार लैपटॉप बचे हैं। इनके अलावा 18 हजार लैपटॉप एचपी के गोदाम में पड़े हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंशा थी कि जिलों में बचे और एचपी के गोदाम में पड़े लैपटॉप को वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को बांट दिया जाए। 1इस प्रस्ताव पर आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति यह थी कि एचपी से लैपटॉप सिर्फ इंटर पास करने वाले छात्रों को बांटने के लिए खरीदे गए थे जबकि अब हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप बांटने की पेशकश की जा रही है। इस लिहाज से यह नई योजना है। नई योजना के लिए लैपटॉप खरीद का दो साल पुराना आर्डर मान्य नहीं है क्योंकि जो लैपटॉप खरीदे गए थे, उनके दाम बीते दो वर्षो में कम हुए हैं। आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब जिलों में बचे हुए 45 हजार लैपटॉप को प्रत्येक जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को बांटने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है।6बचे लैपटॉप बांटने की तैयारी, इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

News Source : Jagran (8.10.14)



Read more...

Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News: 13 से आमरण अनशन पर बैठेंगे शिक्षक

Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News: 13 से आमरण अनशन पर बैठेंगे शिक्षक
 Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News,
लखनऊ : वेतन विसंगतियों को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के तदर्थ शिक्षक 13 अक्टूबर से लक्ष्मण मेला स्थल पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। यह जानकारी प्रदेश संघर्ष मोर्चा के देश दीपक दुबे ने दी। संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि मानव संसाधन मंत्रलय ने संवेदनहीनता दिखाते हुए वेतन बढ़ाने के बजाए घटा दिया जिससे सैकड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर हैं। शिक्षकों का कहना है कि पहले से मिल रहे मानदेय में ही कटौती का जो फरमान मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने लिया है उसे तत्काल वापस लिया जाए। विभाग की गलत नीतियों की वजह से आज हजारों शिक्षकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। देश दीपक का कहना है कि शिक्षक आमरण अनशन पर बैठेंगे और तब तक नहीं हटेंगे जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी।



News Sabhar : Jagran (8.10.14)

Read more...

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


News Sabhaar : Hindustan Paper (08.10.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 


Read more...