इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात,
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव
हर जिले के छह सौ मेधावी पाएंगे लैपटॉप
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावियों को लैपटॉप की सौगात मिलेगी। सरकार की मंशा है कि बचे हुए 45 हजार लैपटॉप हर जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के टापर्स को बांट दिए जाएं। हर जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को समान संख्या में लैपटॉप बांटने का इरादा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक हर जिले में हाईस्कूल व इंटर में से प्रत्येक के लगभग तीन सौ टॉपर्स को लैपटॉप देने का विचार है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने पर प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। 1समाजवादी पार्टीके चुनावी घोषणापत्र पर अमल करते हुए अखिलेश सरकार ने वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को लैपटॉप बांटे थे। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ने ह्यूलेट पैकर्ड (एचपी) से 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे। इनमें से 1435351 लैपटॉप वर्ष 2012 में और 1321 बीते 21 अगस्त को बांटे गए। अभी जिलों में तकरीबन 45 हजार लैपटॉप बचे हैं। इनके अलावा 18 हजार लैपटॉप एचपी के गोदाम में पड़े हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंशा थी कि जिलों में बचे और एचपी के गोदाम में पड़े लैपटॉप को वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को बांट दिया जाए। 1इस प्रस्ताव पर आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति यह थी कि एचपी से लैपटॉप सिर्फ इंटर पास करने वाले छात्रों को बांटने के लिए खरीदे गए थे जबकि अब हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप बांटने की पेशकश की जा रही है। इस लिहाज से यह नई योजना है। नई योजना के लिए लैपटॉप खरीद का दो साल पुराना आर्डर मान्य नहीं है क्योंकि जो लैपटॉप खरीदे गए थे, उनके दाम बीते दो वर्षो में कम हुए हैं। आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की आपत्ति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब जिलों में बचे हुए 45 हजार लैपटॉप को प्रत्येक जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को बांटने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है।6बचे लैपटॉप बांटने की तैयारी, इंटर के साथ हाईस्कूल के टॉपर्स भी पाएंगे सौगात, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव
News Source : Jagran (8.10.14)
सुप्रभात भाइयों !!!!!!!
ReplyDeleteराज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई दूसरी काउंसिलिंग के बाद 30 जिलों में कुल मिलाकर 46 फीसद पद भर गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अपने शैक्षिक व अन्य प्रमाणपत्र जमा करा दिए हैं। इन जिलों में 54 फीसद पद अभी खाली हैं।
शिक्षकों की भर्ती के लिए बीती 22 से 30 सितंबर तक दूसरी काउंसिलिंग हुई थी। दूसरी काउंसिलिंग के लिए जिलों में उपलब्ध पदों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने दूसरी काउंसिलिंग के बाद सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से रिक्त सीटों का ब्योरा मांगा था ताकि उनके आधार पर तीसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट सूची तैयार करायी जा सके। अब तक कुल 30 जिलों ने एससीईआरटी को रिक्त सीटों का ब्योरा उपलब्ध कराया है।
अलीगढ़ - 100 - 24, आगरा - 100 - 38
अमरोहा - 200 - 69, बलिया - 12 - 7, चंदौली - 1200 - 438, फैजाबाद - 300 - 118, एटा - 700 - 119, गाजीपुर - 495 - 6, हमीरपुर - 300 - 128, हरदोई - 3000 - 724, हाथरस - 300 - 37, कन्नौज - 400 - 76, कानपुर - 50 - 17, लखनऊ - 12 - 4, महाराजगंज - 2500 - 1913, मथुरा - 12 - 4 मेरठ - 12 - 8, मीरजापुर - 1650 - 952, पीलीभीत - 1200 - 983, संत कबीर नगर - 800 - 431, सोनभद्र - 1250 - 934, गोरखपुर - 500 - 140, बलरामपुर- 1700 - 1518, वाराणसी - 100 - 36, गौतम बुद्ध नगर - 12 - 6, मैनपुरी - 100 - 31, गाजियाबाद - 12 - 8, हापुड़ - 12 - 7, चित्रकूट - 250 - 171, श्रवस्ती - 900 - 852।
भाइयों आप जो यह आंकड़े ऊपर देख रहें है यह पदों के सापेक्ष रिक्त सीटों का विवरण है l
ReplyDeleteBreaking News....JRT 5th Couns. Proposal date 20-21 Oct
ReplyDelete29,334 शिक्षक भर्ती: पांचवीं काउंसलिंग 20-21 को
ReplyDeleteशैलेंद्र श्रीवास्तव
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014
अमर उजाला, लखनऊ
Updated @ 10:49 PM IST
करीब 4000 पद खाली
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए 20 व 21 अक्तूबर को पांचवें चरण की काउंसलिंग कराने कीतैयारी है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
जानकारों की मानें तो जल्द ही इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।इसके लिए अब तक चार चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को कराई गई थी। इसमें 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
विभागीय सूत्रों के अनुसार इस समय करीब 4000 पद खाली हैं।
इस बार 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
अभी तक चार चरणों की हुई काउंसलिंग पहले ही तय हो गया था कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों केलिए एक और काउंसलिंग कराई जाएगी।
मेरिट में आने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से रिक्त पदों के ब्यौरे के साथ अगले चरण की काउंसलिंग के लिए प्रस्ताव मांगा था।
बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित व विज्ञान शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। शासन स्तर पर गणित-विज्ञान शिक्षक के पदों को भरे जाने के संबंध में अब तक हुई काउंसलिंग पर विचार-विमर्श किया गया।
इसमें बताया गया कि चार चरणों की काउंसलिंग के बाद भी सभी पद अभी नहीं भर पाए हैं।
इसलिए एक और काउंसलिंग कराई जा रही है।
72,825 शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी पद भरे
ReplyDeleteशैलेंद्र श्रीवास्तव
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014
अमर उजाला, लखनऊ
Updated @ 10:28 PM IST
तीसरी काउंसलिंग में लगेगा वक्त
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में 50 फीसदी पद भर चुके हैं।
यह जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से दी गई है। हालांकि अभी सभी जिलों का ब्यौरा नहीं आया है।
एससीईआरटी के मुताबिक अब तक 30 जिलों ने दूसरी काउंसलिंग में भरे गए पदों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है।
अन्य जिलों को जल्द से जल्द सूचना देने को कहा गया है।
जानकारों की मानें तो तीसरी काउंसलिंग में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है।सभी जिलों से भरे और रिक्त पदों का ब्यौरा मिलने के बाद ही एससीईआरटी, नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक दो चरणों की काउंसलिंग होचुकी है। पहले चरण में मात्र सात फीसदी अभ्यर्थियों ने ही प्रमाण पत्रों का मिलान कराया था।इसके बाद 22 से 30 सितंबर तक दूसरे चरण की काउंसलिंग कराई गई। इसमें दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया।
ReplyDeleteफिर भी रिक्तियां नहीं पूरी हो सकीं। एससीईआरटी ने जिला शिक्षाएवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों से दूसरी काउंसलिंग में भरे पदों और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था।
जिलो में सीटों की संख्या
पीलीभीत व चंदौली 1200-1200, सोनभद्र 1250, बरेली, सुल्तानपुर 1400-1400, इलाहाबाद, जौनपुर 1500-1500, बदायूं 1600, मिर्जापुर 1650, बलरामपुर 1700, सिद्धार्थनगर 2000, गाजीपुर 2400, महराजगंज, आजमगढ़ 2500-2500, शाहजहांपुर 2800, हरदोई 3000, कुशीनगर, बहराइच 3600-3600, गोंडा 4000 तथा सीतापुर और लखीमपुर में 6000-6000 पद हैं।
जानकारों की मानें तो अधिक पद वाले जिलों में सामान्य और आरक्षित वर्गकी अधिकतर सीटें भर गई हैं। इसलिए तीसरे चरण में अधिक मेरिट गिरने की उम्मीद लगाए बैठे कम अंक वालों को मायूसी हाथ लग सकती है।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के अनुसार, प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा कि इससे धोखाधड़ी कर नौकरी पाने की चाहत रखने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि भर्ती के लिए 69 लाख आवेदन आए थे। कई आवेदकों ने तो 35 से 40 जिलों से अप्लाई किया था।
लगातार टलती रही भर्ती
शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन नवंबर 2011 में जारी हुए थे लेकिन भर्ती प्रक्रिया लगातार टलती रही पर अब पचास फीसदी लोगों को नौकरी मिलना सुखद संकेत माना जा रहा है।
आरक्षित पदों पर नहीं दावेदार
ReplyDeleteशिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग की संभावना
अमर उजाला ब्यूरो
संभल। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत संभल जिले के 836 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए दो दौर की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। इसका परिणाम नौ अक्तूबर तक जारी होने की संभावना है, लेकिन कई वर्गों में पदों के सापेक्ष आवेदन नहीं आने से पद खाली रह जाने का अनुमान है। इससे तीसरी काउंसलिंग कराए जाने का अनुमान है।
जिले के परिषदीय स्कूलों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए दूसरी काउंसिलिंग 22 अगस्त से 30 सितंबर-2014 तक की गई। मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसकी सूची नौ अक्तूबर तक जारी होने की संभावना है, लेकिन आरक्षित वर्ग के कई पदों पर पर्याप्त आवेदकों के दावेदारी नहीं जताने से तकरीबन 137 पदों के खाली रह जाने का अनुमान है। इससे तीसरी काउंसिलिंग करानी पड़ेगी।
आरक्षित वर्गों के पदों पर आवेदन की स्थिति
नए शिक्षकों के आने से गुणवत्ता में सुधार आएगा। आरक्षित या अनारक्षित सीटे खाली रह जाएंगी तो तीसरी कांउसिलिंग करके उन्हें पूरा किया जाएगा।
अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी
Lakhimpur update ...9 October tak jari ho jaegi selected logo ki list website pe.pratyavedan ne bigada merit ka ankda..
ReplyDeleteJanhit me jari...jarur padhe aur achha lage to comment kare warna dur hi rahe post se netao ki post samjhkar padhe.
Tet netao Ki samsya % ko lekar bahar ho rahe the to tamam praptr scert me dekar in ho gaye.
Ignu walo ko bhi in karwa liye pg base walo ko bhi counseling me samil hone ka aaswasan dekar counseling karwai upryukt vivarano ko hal Karne ke liye daily scert ka chakar legate rahe
Par aaj low merit walo ki condition hai usko undekha karke counseling karake gharo me aaram se baithe hue hai kahte hai morcha har samasya ko hal karega.farjiwada ka main karan pratyavedan Lena online 2011 ki Tet CD n karwana rank jari n karwapana yahi sab upryukt karan Jo hamare low merit wale bhaiyo ko Jo morcha ka kadam se kadam milakar chale ko bahar karne pe majboor kar diya hai .
To kis muh se kahte ho ki har samasya ko hal kar rahe ho third counseling bhi SK S.k. Pathak jald karwane ke liye kal contempt ki date hai hoga yahi agli counseling jald ho jaegi koi jaanch scert se nahi hogi kyunki unko to bharti karwani hai morcha bhi yahi chahta hai kisi tarah bharti puri ho jae .Tet morcha ke neta kahte hai ki morcha ka uddeshy bharti puri karwana. chahe kyu n 12% farji in ho jae.agar tum logo ko farji ka diet par praman nahi milta hai tab kaho ki subut lao ham bahar karwange .mai ye kah raha hu ki farjiwada ke liye tum logo ne kya kadam uthaye kitni baar scert gheraw kiye tum log apni % wali problem ko to scert se hal karwa liya low merit bhaeyo ki bhi samasyao ko bhi hal karwao to Jane .9 October ko farjiwada ko lekar scert ke gheraw ko lekar koi bhi neta ki koi post kyu nahi aayi kyunki farjiwada karwane Tet netao ka bhi roll hai kyunki un logo ne swarth matr hi farjiwada nahi rokwaya. Kal sc me contempt ki sunwai me kyu nahi bharti me farjwada ka jikr karate ki scert ko sakht judge h.l dattu ji dwaara farjiwade ko rokne ke liye sachiv se lekar siksha mantri ko order dete ki ek log bhi farji in n ho paye lekin ye aisa nahi karna chahte kyunki inko pata hai ki ham logo ki naukari bhi eenke chhakar me late n ho jaye badi badi post daal denge ki Sab padhke shant ho jaye agar koi jwab mango comment box me to aisa lagega ki daru chhakar me theka pe chale gaye. Koi jawab hi nahi .mai batadu bhaiyo ki lakhimpur aur sitapur ki list aayegi to pairo tale jameen nikal jaegi.
ReplyDeleteCounselling के समय काफ़ी लोग इसी confusion में थे कि cast certificate किसकी तरफ से बनेगा पिता/ पति ....जबकि थोडा सा भी ध्यान दो तो cast certificate में प्रार्थी के नाम के बाद पुत्र/ पुत्री लिखा होता है इससे जाहिर है कि प्रार्थी को अपने पिता का नाम लिखना है पति का नहीं......फिर भी हमें लगता कि इसमें जरुर कुछ छूट मिलेगी...किसी की नौकरी को इतनी जल्दी खतरा नहीं होता....
ReplyDeleteनिरहुआ क्रांतिकारी 'विद्रोही'
ReplyDeleteशुभ प्रभात बंधुओं,
सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
.
>>>>> साथियों ! एक सलाह चाहिए <<<<<<<
"रहिमन विपदा हू भली जो थोड़े दिन होय
हित अनहित जग में जानि परत सब कोय"
आजकल के हालात देखते हुए 72825 शिक्षक भर्ती के सन्दर्भ में उपरोक्त पंक्तियाँ एकदम सटीक बैठती हैं,,,जब सब कुछ आशानुरूप चल रहा था तब सभी टेट बन्धु मिलकर चले या हो सकता है मिलकर चलने का बहाना किया,,,किन्तु आज जब संघर्ष गहराया और शंशय से लड़ना पड़ा तब सच्चे सिपाही तो आज भी संगठन में विश्वास जताते हुए सम्पूर्ण समर्पण के साथ टेट मोर्चे का हिस्सा बने हुए हैं लेकिन अवसरवादी और निहित स्वार्थ साधने वाले बंधुओं की कुटिलता अपने चरम पर पहुँचकर नैतिक-अनैतिक का विभेद भुला बैठी है। निरहुआ को भी इसी प्रकार की कुत्सित मानसिकता वाले कुछ भाइयों की कुटिलता का सामना करना पड़ा,,हालाँकि उससे मेरा नुकसान कुछ नहीं हुआ और ना ही हो सकता है लेकिन उन महोदय को लेकर अब निरहुआ के परिवार में बवाल मच गया है। हुआ यूँ की हमारे ही जनपद के एक बड़बोले किस्म के भाई (जो आजकल अपनी नेतागिरी चमकाने के चक्कर में नैतिक स्तर खो चुके हैं) और उनके सहयोगी ने मिलकर पश्चिमी जिले के एक चर्चित फेसबुक भाई की सहायता से निरहुआ के खिलाफ डायट पर एक गुप्त पत्र लिखकर शिकायत की,
उस पत्र में काफी अनर्गल प्रलाप के साथ-साथ पत्नी और परिवार के बारे में भी कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई हैं। पत्र लिखने वाले महोद सत्य देव राय (राजस्थान) हैं जिन्हें राजस्थान में बैठकर उत्तर प्रदेश की चिंता हो रही है,,,जाहिर सी बात है की पत्र रिवर्स पोस्ट किया गया है,,काउंसलिंग के दौरान मुझसे उक्त पत्र के बारे में स्पष्टीकरण माँगा गया था जिसके जवाब में निरहुआ ने अपने दस्तावेज दिखाकर स्टाफ को संतुष्ट किया। निरहुआ के परिजनों एवं सहयोगियों को यह बात बेहद अखर रही है कोई व्यक्ति अपनी कुंठा और हताशा में इतना भी नीचे गिर सकता है की घर की बहन-बेटियों और परिवारीजनों को बीच में घसीटने लगे,,जाँच-पड़ताल की जाने के बाद असली खलनायक का पता चल चुका है और उनका इतिहास भी दोस्तों से गद्दारी और पीठ में छुरा घोंपने वाला रहा है,,,इन महोदय को किसी भाई की पारिवारिक/निजी जिन्दगी फेसबुक पर प्रचारित करने में बहुत मजा आता है जबकि इन्होने कभी यह नहीं सोचा की कभी इनकी बहन-बेटियों के साथ अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा ? श्रीमान जी आज गलत चयन के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात करते है लेकिन किसी समय यह निरहुआ से कहा करते थे की उनकी सेटिंग एक ख़ास जनपद में है और 3 लाख देकर ये अपना चयन करवा लेंगे। खैर इनके व्यक्तिगत मामलों से मुझे कोई लेना देना नहीं है और ना ही इनके बिगाड़े निरहुआ का कुछ बिगड़ने वाला है लेकिन इनके इस कृत्य से निरहुआ के परिवार में काफी आक्रोश और क्रोध पनप रहा है विशेष तौर पर श्रीमतीजी के मन में।
ReplyDeleteनिरहुआ के लाख समझाने के बावजूद ये लोग कार्यवाही पर उतारू हैं और उन महोदय को सबक सिखाने हेतु कई उलटे सीधे मुक़दमे दर्ज करवाने की जिद पर अड़े हुए हैं ताकि किसी बहाने उन नालायक भाइयों को गृह जनपद तक बुलाया जा सके और किसी के निजी जीवन अथवा परिवार पर टिप्पणी करने का सबक सिखाया जा सके। निरहुआ नहीं चाहता की ऐसा कुछ हो क्योंकि अगर कुटिल के साथ हमने भी कुटिलता की तो उसमे और हममे अंतर ही क्या रहा ? लेकिन घर वाले अड़े हुए हैं की उसे सबक सिखाया जाय,,घर में दो-तीन दिन से बवाल की स्थिति है जिसे काबू में रखना अब मुश्किल है,,अब आप लोग ही बताइये की मुझे क्या करना चाहिए ?? आज तक निरहुआ दूसरों को सलाह देता आया है अब आप लोग आज मुझे सलाह दें की घर की मर्यादा को उछालने वाले उस कुंठित मानसिकता वाले भाई का क्या किया जाय ? फिलहाल अभी तक परिवार के दबाव में मैंने उन महोदय के खिलाफ मानहानि मात्र का वाद दायर किया है जिसमे सम्मन जारी हो चुका है लेकिन मैं जानता हूँ की शिकायती पत्र पर लिखा पता फर्जी है जिससे कोई सम्मन रिसीव नहीं होगा। अब घरवालों का दबाव उस पश्चिमी जिले वाले महोदय को घसीटने और अपने जनपद के उन बडबोले भाइयो को सबक सिखाने का है,,,भाइयों मैं क्या करूँ ?
ReplyDeleteShalabh Tiwari
ReplyDeleteआज contempt पर सुनवाई कुंडू भाई द्वारा hire AOR विवेक सिंह अब तक काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को conditional नियुक्तिपत्र दिए जाने की प्रेयर करेंगे जिससे उत्तर प्रदेश के गरीब विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने में सक्षम टीचर्स यथाशीघ्र उपलब्ध हो सकें .... उनकी इस प्रेयर पर सरकार का response तथा उसपर दत्तू साहब की प्रतिक्रिया यह निश्चित करेगी कि हम इसी माह स्कूल पहुँचेंगे या दिसंबर तक का इन्तजार करना पड़ेगा ,,,, धाँधली का राग अलापने वालों को या उसका प्रयास करने वालों को मैं बताना चाहता हूँ कि टेट 2011 के रिजल्ट की master CD कानपुर देहात के CJM कोर्ट के record room में सीलबंद लिफ़ाफ़े में सुरक्षित है जिसे हासिल करने के लिए रमाबाई नगर की पुलिस द्वारा प्रार्थनापत्र दिया जा चुका है ,,,जिस CD से हमारे टेट मार्क्स update किये गए थे वो माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा उपलब्ध कराई गयी ,, यही वजह है कि CD ऑनलाइन नही की गयी है और ना ही किसी की टेट की मार्कशीट में कोई त्रुटि होने पर उसे duplicate मार्कशीट दी जा सकी ,,, नियुक्ति से पहले उसी CD से tet marks का verification होगा ,,, किसी प्रकार की धाँधली रोकने के सरकार ने त्रिस्तरीय व्यवस्था की हुयी है जिसकी प्रभावशीलता का परीक्षण करने के लिए हमारे पास unupdated रिजल्ट और 7-12- 12 का डाटा है ,,चयनितों की कोई गोपनीय नहीं रहने जा रही बल्कि website पर अपलोड होगी और BSA आफिस को दी जायेगी ,,,किसी पर आरोप लगाने से पहले थोडा homework कर लिया वरना आरोप झूठा प्रमाणित होने पर बहुत फजीहत होती है ...धांधली होती तो 117 वाले male की अनारक्षित वर्ग में काउंसिलिंग नही होती
आपके स्वनामधन्य दोनो इलाहाबादी रिट माफियाओ ने चंदे की होड़ में प्री -मेच्योर कंटेम्प्ट अप्लिकेशन फ़ाइल कर दी , सरकार ने तेजी दिखाते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत्त अतिरिक्त 8 हप्ते के समय के पूरा होने के पहले ही प्रथम राउण्ड की काउंसलिंग करवा
ReplyDeleteडाली। इस प्रकार आदेश का आंशिक अनुपालन सरकार द्वारा दो राउंड की काउंसलिंग करवा के किया जा चुका है। अब कंटेम्प्ट की सुनवाई में सरकारी वकील यही कहेगा कि हमने आंशिक अनुपालन कर दिया है और कोर्ट कहेगी कि आप जल्द से जल्द अनुपालन करके नियुक्ति पूरी कर दें और 6 सप्ताह की एक नोटिस जारी देगी।
मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि दोनों इलाहाबादी रिट माफिया और उनके लेफ्टिनेंट कंटेम्प्ट की जानकारी के साथ नीचे चंदे के लिए बैंक खाते वाली पोस्ट नहीं डाले।
मित्रों काउंसलिंग बदस्तूर जारी है ,पर अंक पत्रों का सत्यापन ,टेट रिजल्ट ऑनलाइन करना ,रैंक जारी करवाना आदि मुद्दे अवमानना में नहीं उठाये जा सकते हैं ,ना ही इसके लिए किसी पैरवीकार ने पहल की है ,उन्हें तो कम मेरिट वाले हमेशा से सोने के अंडे देने वाली मुर्गी लगते थे , कभी शिक्षा मित्रों के नाम पर आपको लूटा और कभी शिक्षा मित्रों की बंद रिट री-ओपन कराने के नाम पर।
मित्रों चूँकि अवमाना में आप दूसरे मुद्दे नहीं उठा सकते हैं अतः मैंने यजुवेंद्र सिंह चंदेल के नाम से एक इम्पलीडमेंट एप्लीकेशन फॉर डायरेक्शन फ़ाइल की है ,यजुवेंद्र सिंह चंदेल के खुद 108 अंक और कला वर्ग और obc समूह से आते है इसकी प्रेयर निम्न हैं ,और आज ये अवमानना याचिका के साथ सुनी जानी है(देखें अटैच फोटो )
ReplyDelete1 टेट रिजल्ट की cd ऑनलाइन की जाए
2 जिलेवार और लिंग और विषयवारऔर समूहवार रैंक जारी की जाए
3 काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अंक पत्रों की जांच 30 नवम्बर 2011 के विज्ञापन की शर्तो के अनुरूप की जाए।
4 प्रत्येक चरण की काउंसलिंग के उपरान्त प्रमाणपत्रों की स्क्रूटनी करके चयनितों की सूची माननीय कोर्ट में प्रस्तुत करके जल्द से जल्द सभी लोगों को नियुक्ति की प्रदान की जाए।
इस एप्लीकेशन को फ़ाइल करने और सुनवाई करवाने पर मैंने अपने जेब से सताईस हज़ार खर्च किये हैं।
अब आइये बात करते हैं कम मेरिट वाले भाइयों की , दोस्तों आप सब ने बहुत चंदा नरीमन वालेइलाहाबादी नेता जी ,वित्त कमेटी वाले अन्ना हज़ारे आदि को दिया है ,आंदोलन में लाठी भी खाई ,परवेज भाई जैसे आमरण अनशन पर बैठने वाले टेट वीर का भी चयन सुंनिश्चित नहीं है। अन्ना हज़ारे की एक पोस्ट देखी थी कि वो पुराने संघर्ष के दिनों को याद कर रहे थे , अन्ना हज़ारे जी कहना है जब इतने ही द्रवीभूत कम मेरिट वाले भाईयो के लिए तो अपनी काउंसलिंग क्यों करवा ली ,सीट ही छोड़ दी होती ,कम मेरिट वाले भाई का भला जाता , अन्ना की वित्त कमेटी ने शिक्षा मित्रो को रुकवाने के नाम पर खूब चंदा उगाहा। मुझे ये में कभी नहीं अाया की शिक्षा मित्रों के चयन रुकने से कम मेरिट वाले भाइयो का भला कैसे होता। शिक्षामित्रों ने अपना किया ,12 साल से कम पैसे पर पढ़ाया ,उसका परिणाम उनकी नियुक्ति है ,रही बात टेट देने की सरकार टेट करा के उन्हें वैध कर देगी मै यहाँ ये बात इस लिए उठा रहा हूँ की हमारे नेता गण और मेरिट वाले गलत दिशा में ऊर्जा लगा रहे है।यहाँ गौर ये करियेगा की दूर दूर मेरा कोई रिश्तेदार शिक्षा मित्र नहीं है। मै आगे की लाइनो में बताने जा रहा हु की कैसे uptet 2011 उत्तीर्ण कम से कम डेढ़ लाख लोगों का भला हो।
ReplyDeleteबहुत से दिव्य पुरुष आज भी अनारक्षित वर्ग की मेरिट 100 तक ला रहे है जबकि 119 अंक पर ही सीतापुर काउंसलिंग करवा लिए हैं। जबकि हमें सच्चाई रूबरू होना पड़ेगा। माननीय दत्तू साहब के अंतरिम आदेश पर भर्ती जल्दी पूर्ण होगी , कपिल साधना और रीसफलिंग वाले केवलमुँह ताकेंगे , कपिल तो अपनी भर चूका है। वो एक चीज कभी नहीं बताता है उसकी और सरकार की slp में अनुज्ञा स्वीकृत होने बाद सिविल अपील में बदल गयी हैं जिसपर अंतिम सुनवाई 2022 में होगी।
ReplyDeleteअब आइयेबात करते हैं कम मेरिट वालभाइयो के भले की। पहला तो आपके आंदोलन में आने से ,आपके चंदा देने आज ये जीत हमें मयस्सर हुई है। अब करने की बारी हमारी है ,और हम वेतन भी पा रहे होंगे , तो अब आपकी मदद हम करेंगे। अब जरा विधिक रूप से देख लें की नये विज्ञापन पर भी भर्ती कैसे है , नया विज्ञापन एक पद शून्य विज्ञापन है , और कपिल यादव लाख लिखता रहे की हम टेटुओ को निकलवा के नए विज्ञापन पर भर्ती करवा देंगे ,ये संभव नहीं है , ऐसे लोग जो उसे चंदा दे रहे है ,पर कपिल केवल अपनी भर रहा है ,
नए विज्ञापन पर भर्ती तभी संभव है संभव उसमे नवीन पदों का सृजन हो जाये। नवीन पदो को सृजित कराने का एक अच्छा मौका है , माननीय भूषण साहब ने अपने 20 नवम्बर के आदेश में दो लाख सत्तर हज़ार पदों रिक्त होने की बात लिखी है और हर साल रिटायर से जुड़ने वाले 20 हज़ार पदो को और जोड़ देंगे तो कुल 3. 50 लाख खाली हैं। इन पदो से शिक्षा मित्र , टेट पास बी एड और बी सी सबका भला हो जायेगा
ReplyDeleteआवश्यकता है सही प्रयास करने की ,इसके लिए मै अपने वकील से बात कर रहा हूँ और अंत में कपिल देव यादव से कहूँगा माननीय भूषण जी का 20 नवम्वर 2013 का आदेश सभी बी एड पास टेट भाइयो को नौकरी दिला सकता है , अतः कालिदास की भांति उस डाल काटो जिस डाल पर बैठे हो
Kam merit wale bhai dhyan den..
ReplyDeleteNamaskar mitro ek jaruri suchna jaisa ki 9 ko nidesalay chalne ki tayari h pr 9 ko Sanjay sinha ke upasthit na rahne ki sochna mil rahi h aur usi din sm ka case bhi laga h to court bhi jana padega atah sabhi logo se vichar krne pr tsy kiya gaya h ki 9 ki jagah 10 oct ko nidesalay chalna h aap sb se anurodh h 10 ko 10 bje nidesalay allahabad jarur pahucho.
dhandhli rokne bharti ko g.o. ke anusar karane ko aur 3 rd counsling diwali se pahle suru karane hetu jarur pahuche.
टेट के भगवान सी.जे. दत्तू महोदय की जय....!!!!!
ReplyDelete.
.
आज एक बार फिर से तैयार हो जाइए टेट के भगवान के दर्शन के लिए,,,,
.
उस भगवान के जिसकी शक्ति अब और बढ़ चुकी है।
.
उस भगवान के जिसकी बात को काटने की अब किसी में भी हिम्मत नही।
.
वो भगवान जो अब भारत का चीफ जस्टिस बन चुका है।
.
तो हो जाइए तैयार आज भी अपने आपको भारत के सी.जे. द्वारा भी आशीष प्राप्त भर्ती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनते देखने के लिए।
.
गर्व से सिर हमेशा ऊँचा उठा रहेगा 72,825 में से हरेक शिक्षक का कि वो उस भर्ती का एक अंग है जिसके कदम-कदम पर सपा ने कांटे ही नही बड़े-बड़े जहरीले शूल बिछा दिए थे लेकिन जिसके ऊपर देवताओं का आशीर्वाद हो, भगवान जिसके साथ हो, उसका ये दुष्ट प्राणी एक बाल भी बाँका नही कर सकते और आखिरकार 72,825 की भर्ती ने अपने आप में एक इतिहास रच दिया।
.
ReplyDeleteआज टेट के भगवान सी.जे. एच.एल. दत्तू जी के ही मंदिर में कंटेम्प्ट केस की सुनवाई होनी है जिसमें इस बात पर जोर दिया जायेगा कि अब सपा के सामने समय की बाध्यता रख दी जाए कि इतने समय के अंदर आपको भर्ती पूरी करनी है। बाकी क्या होता है, इंतज़ार करें।
.
.
भगवान करे, कल इलाहाबाद जाने की ज़रूरत ही न पड़े। आज ही सी.जे. दत्तू महोदय सारी कहानी स्पष्ट कर दें।
.
“low” मेरिट वाले साथी ज़रा भी निराश न हों। सीटें बहुत खाली हैं। बशर्तें आपने इन जिलों में आवेदन किया हुआ हो।
.
कल तक 30 जिलों का डाटा S.C.E.R.T. पहुँच चुका है जिसके ऑनलाइन होने की भी आशा है। अगर ऐसा सम्भव नही हो पाता है तो हमें सम्बंधित डायट्स पर जाकर ही इसका अवलोकन करना पड़ेगा।
गुड मोर्निंग ।।
ReplyDeleteआंकड़े आने शुरू हो गए है । तस्वीर साफ़ होने लगी है । इतनी हाय तौबा और भीड़ से घबराये लोगो को अच्छी खबर मिलने वाली है है । एक दो जिलो के चक्कर में पूरा उत्तर प्रदेश खाली रह गया है । आधे से भी कम सीटे भरने की खबर आने लगी है । चिंतामुक्त होकर तीसरी और चौथी काउंसलिंग का इंतजार करे । तस्वीर और भी बदल जाएगी ।। जय हो ।। ॐ साईं राम ।।
शिक्षकों की पांचवीं काउंसलिंग 20-21 को
ReplyDeleteलखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए 20 व 21 अक्तूबर को पांचवें चरण की काउंसलिंग कराने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जानकारों की मानें तो जल्द ही इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए अब तक चार चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को कराई गई थी। इसमें 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस समय करीब 4000 पद खाली हैं। इस बार 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसुप्रभात दोस्तों !!!!! लगभग 30 जिलों के आंकड़ों को आधार माना जाए तो लगभग 50% सीट भर पायी है । सबसे प्रसन्नता की बात ये है कि इसमें महिलाओं की सीट बहुत अधिक शामिल है ।और अभी इसमें से काफी लोग बाहर निकाले जायेंगे । देखा जाए तो स्तिथि उतनी भी चिंताजनक नही जितनी वास्तव में प्रतीत हो रही है । दुःख की बात यही है कि शिक्षमित्रों की बची हुई सीटों का विभाजन तीसरी काउंसिलिंग के बाद होगा ।
ReplyDeleteजहां तक मेरा मानना है अंतिम चरण की काउंसिलिंग के समय तक पुरुषों और महिलाओं के कट-ऑफ़ का अंतर तीन से चार अंकों का रह जाएगा ।।
आप क्या कहते हैं !!!!!!
sir plz ye bataye ki Saharanpur ki select candidate ki list kab tak aayegi....
ReplyDeleteएक कोई मूर्ख व्यक्ति जो कि दूसरी कांउसलिँग की पल-पल की जानकारी दे रहा था कि महाराजगंज की स्थिति बहुत खराब है यहाँ सीटोँ से ज्यादा लोग पहुँचे है लेकिन आज के दैनिक जागरण के अनुसार वहाँ 2500 मेँ से 1913 सीटेँ खाली है
ReplyDeleteइसलिए किसी पर विश्वास नही किया जा सकता।
ye online hogi ya patni jakar dekhna hoga.maine 117 obc female arts me counselling karva li ha.
ReplyDeleteसीधी सी बात ~~
ReplyDeleteलगभग 2.7 लाख लोगों ने टेट परीक्षा पास की है जिसमे से सिर्फ 72825 लोगों को ही नौकरी मिलेगी | बचे हुए लोगों की संख्या 270000 - 72825 = 197175 | अब फेसबुक पे शायद यही बचे हुए लोग अपने मन की भड़ास निकाल रहे है , कभी फर्ज़ीवाड़े को ले के तो कभी टेट नेताओं को ले के | साफ़ है की नौकरी पाने वाले लोगों से जयादा नौकरी न पाने वालों की संख्या है | लेकिन दूसरी तरफ यह भी सत्य है की इन लोगो ने भी टेट संघर्ष में अपना अमूल्य योगदान दिया है | इनके योगदान को नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता | पुलिस का डंडा ये नहीं देख रहा था की बाँदा हाई मेरिट का है या लो मेरिट का, रेगुलर b.ed का है या ignou b.ed का , सामान्य वर्ग का है या अन्य वर्गों का | आंदोलन में सम्मलित शक्ति का ऐहसास होता था | सरकारें भी हिल गयी | विवश हो के भर्ती शुरू भी हुई | आज की स्थिति में टेट वीरों की एकता में अभाव है | यह सब मुख्यतः स्वार्थ का नतीजा है | सभी लोग जो इस महा समर में जी जान से तीन साल तक लड़े वो सभी अपने लिए नौकरी चाहते है , लेकिन ऐसा होना लगभग असंभव ही है कारण पदों की संख्या काफी कम है और सभी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता | हम लोगों को यह सत्य स्वीकार करना ही पड़ेगा की संख्या के हिसाब से हर 4 लोगों में सिर्फ 1 ही को नौकरी मिलेगी |
अभी अभी खबर आ रही है की लगभग 50% पद भर सकते है दूसरी कॉउंसलिंग में | अर्थात तीसरी कॉउंसलिंग में हमारे पास 50% पद शेष है | प्रश्न यह है की क्या 270000 लोगों में से 35000 लोगों की टेट मेरिट 117 के ऊपर होना एक सामान्य सी बात है | मेरिट का आकलन नहीं किया जा सकता है कारण बड़े बड़े धुरंधरों का आकलन भी गलत साबित हुआ है | हर व्यक्ति को मेरिट का अंतर्-ज्ञान है | अच्छी बात यह है की अब भी हममे इतना भाईचारा शेष है की किसी बंधू का दिल नहीं दुखना चाहते और झूट ही सही पर दिलासा दे देते है " आप का कन्फर्म हो जायेगा " पर अटल सत्य को कौन झुटला सकता है | यदि टेट मेरिट की c.d ऑनलाइन हो जाए तो क्या स्थिति में सुधर होगा , कुछ हद तक इस पर विश्वास किया जा सकता है , बहुत से लोगों का संशय दूर हो जायेगा पर नौकरी सिर्फ 72825 लोगों को ही मिलेगी | किसी भी स्थिति में भरी संख्या में टेट वीर नौकरी पाने से वंचित रह जायेंगे | यह पूर्वाभास अत्यंत पीड़ादायक है लेकिन यह भी अटल सत्य है की जीवन prt की नौकरी पे ही नही खत्म हो जाता है
ReplyDeleteकभी लोग कहते थे कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओंर भागता है लेकिन अब लोग कहने लगे है कि जब शिक्षामित्रों पर अलाहबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आती है तो टेट का एक नेता देहली की ओंर भागता है |
ReplyDeleteनेता जी पी जी बेस वाले लेफ्टिनेंट अखिलेश त्रिपाठी की पत्नी शिक्षा मित्र हैं , वैसे भी नेता जी ने खरे के नाम पर लो मेरिट वालों और बी टी सी वालों से कमाई कर ली है। अब इलाहबाद रहेंगे तो खरे को कोर्ट भेजने का प्रेशर कौन झेलेगा।
अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज लौटाने पर सरकार राजी : शिक्षक भर्ती-
ReplyDelete•शिक्षकों का सत्यापन विवादों में फंसा
Please muje batay ki Obc female art ki seats abi tak kitne bher chuki hai aur kaha kaha Khali hai subse jyada kaha Khali hai please batay
ReplyDeleteमेरे मित्र रितेश ओझा जी जो की मोर्चे के सक्रिय कार्यकर्ता हैं उनका मत भी प्रस्तुत है :-
ReplyDeleteजहां तक आज अखबारों में निकला है की ३० जिलों के डाटा के अनुसार ५०% सीट भर चुकी है ........अगर मैं यहाँ गलत नहीं हूँ तो अभी मुख्य जिलों की सीटों का ब्योरा आया ही नही है .....यह वह ३० जगहें हैं जहां अभ्यर्थी कम पहुंचे हैं .......जिस दिन गोंडा , बहराइच लखीमपुर , सीतापुर , कुशीनगर ,जौनपुर ,आदि का डाटा पहुंचेगा उस दिन यह प्रतिशत कम से कम ५% की बढत आसानी से ले लेगा .....अब सोचने वाली बात यह है की जब ११ गुना में ही ५५ से ६०% सीटें भरी जा रही हैं......यह स्थिति तब है जब ....जहां पर अभ्यर्थियों का घनत्व काफी कम था .....तो अब तो ११६ के नीचे हर अंक पर पूरी फौज तैयार है ........द्वितीय काउंसलिंग में सामान्य की आदर्श मेरिट ११९ थी .....तो अब ४०% सीटों में कितने अंकों तक मेरिट का गिरना संभव है यह यक्ष प्रश्न है ....................जहां तक मेरा अनुमान है की ११९ से ५ अंक नीचे तक तो सामान्य संभव है बाकी कोइ चमत्कार ही काम करेगा ..........................
अब विदा लेता हूँ भाइयों आपका दिन शुभ हो l
ReplyDeleteSuprabhat mitro
ReplyDelete50% seat abhi bachi rahengi islye ab low rank walo ko paresan hone ki jaroorat nahi.
Jis tarah se jrt wale prt me counselling kara sakte to kya usi tarah prt wale bhi jrt me counselling karwa sakte hain????????
ReplyDeleteकोर्ट केस अपडेट
ReplyDelete√ पदोन्नति मसले पर दायर याचिका न0-
विशेष अपील/622(इलाहाबाद) ,जिस पर
स्थगन है, याचिकाकर्ता अनिल कु0 सिंह
की सुनवाई 13 अक्टूबर 2014 को होगी।
√ योगेश शर्मा की याचिका न0 रिट सी-
40034/14 पर सुनवाई भी 17 अक्टूबर
को होगी
●●●●●●●●●●●●●●●
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
Case Status - Allahabad
Pending
Special Appeal / 622 / 2014
[Allahabad]
Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
Respondent: STATE OF U.P. AND 8
ORS.
Counsel (Pet.): SHAILESH
UPADHYAY
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special
Appeals-Against Final Order Of
Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 04/07/2014
Last Listed on: 07/08/2014 in
Court No. 36
Next Listing Date (Likely):
13/10/2014
●●●●●●●●●●●●●●●
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
Case Status - Allahabad
Pending
Writ - C / 40034 / 2014 [Meerut]
Petitioner: YOGESH KUMAR
SHARMA AND 2 OTHERS
Respondent: STATE OF U.P. AND 3
OTHERS
Counsel (Pet.): KSHETRESH
CHANDRA SHUKLA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Writ Petition
Challenging Validity Of Act, Rules,
Notifications, Etc.-Vires Of An Act
Of State Legislature
Date of Filing: 01/08/2014
Last Listed on: 19/09/2014 in
Court No. 39
Next Listing Date (Likely):
17/10/2014
unres art male ki merit kahan tak aa sakti hai
ReplyDeleterank jari karne main kya koi leagal prolem hai
ReplyDeleteकंटेम्प्ट को लेकर इतनी हाय तोबा क्यों …………! सुप्रीमकोर्ट ने ये तो नहीं कहा जब सरकार चाहे तब भर्ती करे वैसे भी रनिंग प्रोसेस है इस पैर कंटेम्प्ट तो बन ही नहीं रहा था , और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ की गुडांक वाले खुशियां मनाएं……!!!--- जय श्री राधे-कृष्णा---
ReplyDeleteकुछ दिन पहले न्यूज पेपर अमर उजाला उर्फ कमर खुजाला ने न्यूज दिया कि महराजगँज मे मात्र 600 का काउन्सिलिँग 1900 सीटे खाली तो मैने दशहरे की छुट्टी के बाद कल यानि मंगलवार को डायट पर अपने सूत्रो यानि कुछ कर्मचारियो से सम्पर्क किया तो हकिकत कुछ और ही मिला जिसमे से कुछ वर्गो का ही भरे हुए सीटो का ब्योरा जल्दी जल्दी मे नोट कर सका जिनका ही कुल टोटल 853 आया,आपको पहले मेरे द्वारा दिये गये ब्यौरा से ये कही कम है क्योँ कि अधिकाँश औपबन्धिक काउन्सलिँग वालो को डाकयूमेन्ट वापस किये जायेँगे। ये लिस्ट फाइनल लिस्ट है
ReplyDeleteG_Ma_Art-237,G_F_Art-34,G_Ma_Sci-243,G_F_Sci-37,OBC_Ma_Art-86,OBC_F_Art-67,OBC_Ma_Sci-93,OBC_F_Sci-54
विचारणीय पल- टी.ई.टी में जहा नरीमन जैसे ६-६ लाख के बकील और एक-एक तारीख पर ३० लाख तक पैसे व्यय किये गए आज मात्र ३०-४० हजार के ए.आर.ओ से काम चलना पड़ रहा है सच तो ये है कि इन परिस्तिथियों के लिए मोर्चे का दो भागो में बट जाना और पैसे और नाम कमाने की चाहत है। आज की परिस्तिथियाँ साफ दिखाई दे रही है जो लोग (नीलेश पुरोहित, मयंक तिवारी एटा, हिमांशु राणा और स्वयं में) ये नाम आज मोर्चे में जरा सा भी दखल रखने वाले लोग है उन सभी के लिए परिचय का मोहताज नहीं | क्यों कि संघर्ष में क्या-क्या दिया ये सभी अच्छी तरह जानते है और आज हम जनरल वालो ११५ के नीचे उपेक्छित है अगर आज मोर्चे का अस्तित्व जो बचा खुचा १०-२० प्रतिशत बचा है और उसे आगे आने वाली विपरीत परिस्थियों से लड़ना है तो लखनऊ टीम और अल्लाहाबाद टीम को एक होना पड़ेगा नहीं तो आज कपिल जैसे सरकारी चमचे अपना अस्तित्व जीवित करने की बाते लिख रहे है और अंतिम आदेश अपने फेवर में बता रहे है नेता जी ने सबसे बड़ी गलती उन सभी को अंदर कराने में कर दी जो इन्हे तुरंत अभी-अभी फाइनेंस करते चले गए। घमंड तो रावण का भी नहीं रहा फिर ये तो इन्शान मात्र है अभी आने वाली परिस्तिथियाँ नेता जी को दिखाई दे रही है कि संघर्ष के दौर अभी ख़त्म नहीं हुए है अब जरूरत है कि विपरीत परिस्तिथियों से कैसे निपटा जायेगा ? इस बात की | जब कि नेता जी तो कॉउंसलिंग कराकर ऐसे मस्त है जिसे इन्होने नियुक्ति पत्र और अंतिम आदेश प्राप्त कर लिया हो।
ReplyDeletejab sk pathak contempt nahi dal rahe the to....tumhi logon ne unka jeena haram kar diya ki morcha nishkriy ho gaya ..hai..sarkar se mil gaya hai
ReplyDeletecontempt kyon nahi karte....aur aaj ..wahi log...SK PATHAK ko dosh de rahe hain..
jabki dosh dene layak kuchh hai nahi....unhone jo bataya usme chinta janak kuchh nahi hai......
sk Pathak highcourt se jeete to ...sk pathak jindabad. .
sk pathak./tet morcha .sc se jeete to ...sk pathak /tet morcha jindabad ..
..
.
contempt file hua ...counseling start hua to sk pathak jindabad....
aaj agar man lo..(.jabki kuchh bhi negative nahi) kuchh hamare fvr me nahi hua to....
usi sk pathak ko dosh....dena..kahan tak sahi hai..
abhi agar isi par ..kuchh fvr me hota to tumhi log..jai bolte ..wah re duniya ..us bechare ko is time moral support ki jaroorat hogi to..sab dosh de rahe hain...
मै श्री एस.के.पाठक जी और अन्य टी ई टी मोर्चा के साथियों से कहना चाहता हूँ की अगर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस नहीं भेजी तो क्या हुआ, हम लोग कोर्ट के फैसले का सन्मान करेगें। लेकिन 2 कोउन्सल्लिंग के बाद अब लगभग 35000 लोग एक माला के सूत्र में पीरों चुके है और 37000 लोग जो की ये अच्छी तरह जानते है की वो इस परिवार में सामिल होने जा रहे है, कुल मिलाकर 72000 लोगो का एक विशालकाय परिवार जिसमे विभिन्न जाति, धर्म, वर्ग एवं लिंग के लोग है। इनकी जरुरत भी है कि ये संगठित रहे क्यों की सबका लक्छ्य भी एक ही है।इतना बड़ा परिवार और इसके हर एक सदस्य का परिवार तो किसी देश की दिशा को निर्देशित कर सकता है तो इसके सामने उत्तर प्रदेश की सरकार और एस सी आर टी की क्या औकात है। जिस दिन एस सी आर टी को पता भर चल जाय की इतने लोग लखनऊ कोउन्सल्लिंग या फिर नियुक्ति की तारीख मांगने आ रहें है तो फिर आप अनुमान लगा सकते कई कि इनका क्या होगा। समय ने इस टी ई टी मोर्चा के परिवार को इतना बड़ा और बलवान बना दिया है कि ये खुद अपनी दशा और दिशा तय कर सकता है बस हमें जरुरत है संगठित रहनें की और संयमित रहने की।
ReplyDeleteधन्यवाद।
जय टी ई टी मोर्चा।
भर्ती के दुश्मन की बकवास
ReplyDeleteKapildev Yadav >
Good News for all acd
suppoter Aaj sc main sri
Dattu ji ne
S.K PATHAK WRIT
NO-443/2014 SUJEET SINGH
415/2014 YAJUVENDRA
SINGH I.A NO- 171/2014
ye kahte hue kharij kar diya ki
abhi NCTE AUE
GOOD PART BAD PART PE
MAINE KHUD
DAIRECATIONS DIYA HAI JIS
PE HC MAIN
SUNWAYI HOGI AUR YE
MERA KOI ANTIM NAHI
ANTERIM AADESH HAI
SARKAR JO KAR RAHI HAI
WO THIK HAI ISKE BAAD
UNHONE ANIL KAANU K
DOST KI WRIT KO YE
KAHTEY HUE KGARIJ KAR
DIYA ABHI FINOL ORDER
AAYA NAHI TUMKO
NIYUKTI CHAHIYE USKE
BAAD WO V WRIT KHARIJ
AB TET NETA KOI COURT
AWMAMNNA KA CASE
NAHI KAR PAYENGE CHAHEY
SARKAR BHARTI 3
SHAL MAIN PURA KRE
DOSTO DATTUJI NE ANTRIM
AADESH
JALDBAJIMAIN DIYA HAI AB
SUB KO LAGNE LGA
HAI KYOKI 25 MARCH K
BAAD DATTU JI JO KUCH
V KIYA HAI ACD K HIT MAIN
HE KIYA HAI
ISLIYE PARESHAN NA HO
JEET ACD KI HE HOGI
BAKI BAATEY RAAT KO
आज अकादमिक प्रेमी कितने खुस हैं।
ReplyDeleteलगता है उनकी मुराद पूरी होने वाली है जैसे।
आज अगर नोटिस जारी हो गया होता तो फिर कुछ दिन मिल जाते सर्कार को नौटंकी करने को। नोटिस न जारी करके बहुत अच्छा किया दत्तू सर ने,,, उनको जैसे पता है की नोटिस से भारती फिर लटक सकती है कुछ दिन के लिए।
दूसरी बात की आज फिर विधवा विलाप शुरू हो गया की contept क्यों किया गया। न करते तो बोलते की अगर किया होता तो अब तक भर्ती कम्पलीट हो जाती,,, कर दिया तो बोलते हैं क्यों किया???
गधाङ्कियो की तो सुन लो भाई गधो,,, अगर तुम्हारे पिता तुमको कुछ चीज़ मांगने पर मना कर दे या थोडा डांट दे तो क्या तुम अपना बाप ही बदल लोगे?? अबे चुतिया की घोड़ी,, दत्तू सर ने जो किया अच्छा किया, ज्यादा न उछलो वर्ना जब सब कुछ समझ में आ जायेगा तो उलटी दस्त सब शुरू हो जाएगी।
वाह री भारत और उसमे भी उत्तर-प्रदेश की जनता ||||||||||||
ReplyDeleteजब कंटेम्प्ट करो कंटेम्प्ट करो ||||||
अब कर भी दिया और ख़ारिज भी हो गया तो विधवा विलाप |||||||||
अरे मेरे शेरों-बकरियों (बकरी उन महिला को सम्बोधन है जो वाकई कभी गयी नहीं और आज नियुक्ति पत्र का इन्तेजार कर रही हैं बस और कभी टेट के लिए कुछ नहीं किया) घर बैठे बैठे सब काम आसान मत बनाओ , घर से निकालकर बाहर आओ |
टेट मोर्चे के नेताओं ने तो कितना और कब-कब क्या कहा है , क्या सभी पूरा हुआ है ?
यार करने दो जिसे जो कर रहा है , मस्त रहो जिसका न. आ गया है खाना ज्यादा खाए और जिसका आने वाला है पानी ज्यादा पीये और जिसको संशय है तो गलत के खिलाफ आवाज उठाये , घर बैठे बैठे बकवास न करिये |
पर स्वार्थी न बनो कोई भी क्यूंकि स्वार्थी लोगों को दत्तू सर ने भी जवाब दे दिया है |
सरकार के नीतिगत मामले में दखल अन्दाजी क्या सोचकर कर रहे हो भाई की अब तुम्हारी डिमांड मंगवा लोगे ?
खैर अभी तक आज नेताओं की पोस्ट नहीं आई की उनके अधिवक्ताओं नहीं नहीं ए.ओ.आर ने आज क्या कह कर विपक्ष की बोलती बंद की |
चलिए एक चीज़ और बता देता हूँ जो की धमाका है !!!!!!!!!!!!!
ReplyDeleteआपके कथित नेता नहीं बताएँगे |
परसो को सर्वोच्च न्यायलय की एकल पीठ में (कोई अग्रवाल न्यायमूर्ति जी हैं) २०१२ वाले ऐसे अभ्यर्थियों की सुनवाई है जो की अपना फॉर्म नहीं भर पाये थे स्टे के दौरान और उन्हें बघेल साहब की कोर्ट ने अनुमति भी दी थी जिसको उन्होंने पूरे सम्मान के साथ सर्वोच्च न्यायलय पहुँचाया और फिर वहां से टेट मोर्चे के वकीलों (ए.ओ.आर.) से इस बात पर ३ हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा गया |
अब हुआ यूँ की मोर्चे के पास फण्ड का अभाव है (नेताओं के पास नहीं) और उनका सिलेक्शन भी हो गया है तो कौन नेता जवाब लगवाएगा जिसमे की कुछ कथित नेता तो अपने पैसे से हर काम कर देते हैं परन्तु अब क्या करेंगे , परसो को सुनवाई है अब तक क्या जवाब दाखिल हुआ किसी नेता ने नहीं बताया क्यूंकि अगर कुछ किया होता तो बताते पूरे ढोल बजा-बजा कर |
यानी की लो मेरिट फिर मरे |
अब बताएं भाइयों क्या होगा इसका ?
क्या इस बात की चर्चा है किसी के पास ?
एक चीज़ और बता दूँ आपको हालाँकि मैं खुद आर्डर देखकर बताऊंगा , ऐसा कोई पटिशनेर गया था कोर्ट में और वो आज से १०-१५ दिन पहले ही कंटेम्प्ट पर सुनवाई करवाके ख़ारिज करवाके आया है और उसी का आर्डर आज लागू हुआ है सभी कन्टेम्प्टस पर , तो ये जय चद कौन था अगर वाकई ऐसा है तो ?
ReplyDeleteबाकी कोर्ट का आर्डर और नेताओं की पोस्ट का वेट करिये |
हाँ तो अब बात आती है की परसो को कौन सा मसीहा आपका कोर्ट में अपने सीनियर अधिवक्ता को लेकर जायेगा क्यूंकि आज तो जो इन्हे अपनी बढ़ाइयो के ढोल पीटने थे वो तो नहीं पीट पाएंगे , उस पर तो दत्तू साहब ने इनके पिछवाड़े पर लात दे दी है , अब इसके सहारे ही कुछ कर खा लें |
बाकी नेता अधिवक्ता भी हैं सुबह अन्ना हजारे की पोस्ट पढ़ी वे नोटिस इशू करा रहे थे जैसे दत्तू सर की भी फीस पेड की हो उन्होंने |
एक नेता तो शायद समझ भी गए हैं की असली पैसा किसने और किस वर्ग ने दिया है और उन्हें एहसास भी है |
.
ReplyDelete*********बेबाक************
-------------------------आप लोग ,,,,,,,आज सुप्रीम कोर्ट में हुई अवमानना मामले की सुनवाई में संघर्ष मोर्चे की विफलता का बेवजह तिल का ताड़ न बनाएं। यही पर अगर दत्तू जी ने दो -चार शब्द सरकार को कह दिया होता तब?
जो अवमानना के पक्ष थे वो और जो न थे वो भी अपनी अपनी दो परतों वाली पीठ यहां वहां गली नुक्कड़ चौराहे पर इस मामले से अनभिज्ञ अपने दो चार लंगोटिया यारों के बीच ठोकते फिरते!
उन घुमक्कड़ी मेढकों को यह याद होना चाहिए कि संघर्ष के दो पहलू होते हैं पहला सफलता और दूसरा विफलता !
जिसमें हम सफलता को बड़ी ही दरियादिली से सम्मान पूर्वक हासिल कर चुके हैं साथ ही धोबी पाटा दांव से सरकार को जकड़ भी रखा है!
आज हमनें इस भर्ती प्रक्रिया रूपी रासायनिक अभिक्रिया में थोड़ा सा उत्प्रेरक डालकर अभिक्रिया की(भर्ती) गति को तेज करना चाहा था जो दुर्भाग्यवश सम्भव न हो सका!
पर इस तुच्छ सी असफलता पर इतना रोना चिल्लाना और विधवा विलाप क्यों?
क्या दत्तू जी ने यह कह दिया है कि सरकार भर्ती को 2017 तक पूरी करे या यह कह दिया है कि अब तीसरी काउंसलिंग दिसम्बर में करवाये?
ReplyDeleteअभी हमारे पास अमोघ अस्त्र "श्री पी० एस० पटवालिया" जी शेष हैं। सर्वप्रथम तीसरी काउंसलिंग को सम्पन्न होने दीजिए फिर इस अचूक अस्त्र का इस्तेमाल संघर्ष मोर्चा अवश्य करेगा!
लेकिन इसके लिए अपने पश्चिम उ० प्र० के भाईयों को आगे आना होगा।उन्हें अपने अगुआ श्री अनिल (बागपत) से पूछना चाहिए कि आखिर वे कौन से कारण हैं कि अंतिम समय में मोर्चे से भाग खड़े होते हैं ? वे कौन से कारण थे कि 25मार्च को मोर्चे का सिर कटने को था और ये पैसे उधार देने को कह रहे थे ? क्या इनके पास उपलब्ध पैसे अपने भाईयों के न थे?
आप सभी पश्चिमी उ० प्र० के भाईयों आपको अपनी ताकत एवं लखनऊ विधानसभा के सामने किए गए वादे को जिसमें यह कहा था कि आप लोगों ने इलाहाबाद से जीत दिलाई है और हम दिल्ली में सरकार का बोरिया बिस्तर समेटेंगे!को पहचानना, याद करना होगा!
ReplyDeleteमित्रों हमें अपने भाईयों का उपहास नहीं अपितु साहस बढ़ाना चाहिए ,आज की असफलता पीछे मिली सफलताओं की तुलना में तुच्छ व नगण्य है! रही बात इसके विपरीत प्रभाव की, तो कौन सी ये सरकार अपनी सगी है, दम हो तो सरकार ये कह दे कि भर्ती हम ६माह मे पूरी करेंगे!
अब हमें आपसी मतभेद भुलाकर इन राजनीतिज्ञों से कूटनीति द्वारा हल निकालना होगा। विश्वास कीजिए अंतिम सफलता जल्द प्राप्त होगी।
-------------------------
गलत शब्दों के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ
अकेडमिक सप्पोर्टर ज्यादा खुश न हो क्योकि सुप्रीम कोर्ट ने चलती हुयी प्रक्रिया पर किसी प्रकार का दखल न देने का फैसला किया है!तो फिर हाई कोर्ट कैसे इसमें दखल दे सकता है..?
ReplyDeleteक पिल्ला लोगों को ठग रहा है उसकी व सरिता की वजह से इस प्रक्रिया में विलम्व हुआ है
माननिए सर्वोच्च न्यायलय के अंतरिम आदेशानुसार प्रदेश में हो रही ७२८२५ प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग के दौरान उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिए और उन समस्याओं के समाधान हेतु बेसिक सचिव से मिलने का कार्यक्रम रखा गया है | इस सन्दर्भ में टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा ने १३ अक्टूबर को प्रातः १० बजे चन्दशेखर आजाद पार्क इलाहाबाद में बैठक आयोजित की गयी है | अतः टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी समस्यायें , अपने सुझाव और अपने सहयोग के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क १३ अक्टूबर प्रातः १० बजे अवश्य पहुंचे |
ReplyDeleteधन्यवाद
टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा - उत्तर प्रदेश
संजीव मिश्रा , एस.के पाठक , अखिलेश त्रिपाठी, हिमांशु राणा , सचिदानंद चतुर्वेदी
According to Neelesh Purohit
ReplyDeleteaaj mera man bahut dukhi ho gaya hai ek to mujhe mere chayan ko lekar sanka hai , dusara yah ki aaj jo tet sangharsh morcha ne premature contempt rupi kukritya kiyaa h wah maaf karne laayak nahi hai. agar aaj notice isue ho jaata to ye bharti karib ek saal k liye bhoolna padta kyo ki notice k baad gov aaram se jabab lagaati rahti. paise aur bhay ka vyapaar apni saare hade paar kar chuka hai.
kal sm mamle ki sunwai h aur uske pramukh parvikaaro k ald hc se dur rahne ki sambhavna hai. wakki ap log khud samjhdaar ho.
tet morche k sabhi parvikaaron se kar baddh nivedan hai ki hame hamaare haal par chhod de yadi unki kisi harkT k kaaran bharti me koi badha aayi to ishwar unhe kabhi maaf nahi karga. us din se darren hum aam tetiyan k bardast ki seema k paar chale jaayenge.
नीलेश पुरोहित जी आपको तो अपने चयन पर संशय है हमारा क्या ??????
ReplyDeleteलाठी डंडे हम भी खाए थे पर टेट के नेता स्वार्थ के वशीभूत जब आपको नहीं छोड़ रहे हैं तो हमें क्या कह रहे होंगे ?
अब तो कथित अकादमिक दल का घोषित कर रहे हैं और दुर्लभ बीमारी जिसका जीवन अब मात्र जोगियों की तरह कटना है उससे कहिये की शर्म करे खुद से डरे |
भाई विश्वास घात किया है हमारे साथ उसका परिणाम आज कोर्ट में देखने को मिला है |
जहाँ वकीलों की फ़ौज होती थी आज ए.ओ.आर. खड़े थे |
ये हमारा ही दम था नीलेश जी |
सोचिये दिमाग लगाइये |
अल्ल्हाबाद और लखनऊ टीम का काम्पटीसन इतना ज्यादा बड़ गया था कि पाठक जी ने १० दिन पहले ही कंटेम्प्ट जड़ दिया जिसका खामयाजा आपको अपनी नौकरी में १ साल लेट कराता यदि दत्तू सर ने आज नोटिस जारी करा दिया होता अब कल शिक्षामित्रों के मामले में देखना है पाठक जी इस बार भी बिकते है या कुछ अच्छा होने की सम्भावना है ये में नहीं नीलेश जी जैसे पुरोधाओं की पोस्ट बया कर रही है कि किस तरह भय और पैसो के व्यापार में हम सब से पैसे झटके जा रहे है और अवनीश यादव अन्ना हजारे बनकर तो कभी एस सी ई आर टी से कॉन्फ्रेंस बाबा लोग फोटो डाल डाल कर हमे आज भी कसोट्ने में लगे है |
ReplyDeleteफर्रुखाबाद में प्राइमरी counslling कराने वाले सभी अभ्यार्थियो का selection पक्का। सूची डाइट में चस्पा की गयी। जिन लोंगो के डॉक्यूमेंट जमा है, वो चैन से आराम करें।
ReplyDeleteअमरीका और एशिया के
ReplyDeleteअधिकांश इलाक़ों में आज
यानी बुधवार को आकाश में
अद्भुत नज़ारा दिखेगा. पूर्ण
चंद्रग्रहण पर चंद्रमा रक्तिम
आभा लिए सूरज की तरह
दिखाई देगा.
खगोल विज्ञानियों के
मुताबिक यह दिलचस्प
घटना होगी जब
हमारा प्राकृतिक उपग्रह
पृथ्वी के साए से पूरी तरह ढक
जाएगा.
इस चंद्रग्रहण में सूर्य
की रोशनी पड़ने से चंद्रमा लाल
या संतरी रंग का हो सकता है,
यही वजह है कि खगोल
विज्ञानियों ने इसे 'ब्लड मून'
नाम दिया है.
इस साल पूर्ण चंद्रग्रहण की यह
दूसरी घटना है. इससे पहले पूर्ण
चंद्रग्रहण 15 अप्रैल
को देखा गया था.
भारत में कहीं-कहीं
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के
हिस्सों में ही चंद्रग्रहण
दिखेगा
भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण का कुछ
देर के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के
कुछ हिस्सों में नज़र आने
की उम्मीद है, जहां देश के दूसरे
इलाकों के मुक़ाबले चंद्रोदय
जल्दी होता है.
भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण
दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर शुरू
हुआ है, जिसका मतलब है
कि भारत के अधिकांश
हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण
नहीं दिख सकेगा.
इस दुर्लभ खगोलीय
घटना को देखने का सबसे
अच्छा मौका उत्तरी अमेरिका
लोगों को मिलेगा. इसके
अलावा ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम
दक्षिण अमरीका और
पूर्वी एशिया के कुछ हिस्सों में
भी इस
घटना को देखा जा सकता है.
अगला पूर्ण चंद्रग्रहण 4 अप्रैल
2015 को होने की संभावना है.
अब विदा लेता हूँ भाइयों शुभ संध्या l
ReplyDelete