No Charm for UPTU M Tech Course,
कानपुर :प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की सीटें खाली पड़ी हुई हैं। प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने के अलावा सुप्रीम कोर्ट के 15 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया खत्म किए जाने के आदेश के चलते इस बार करीब 50 फीसद सीटों पर प्रवेश नहीं हो पाए हैं। सरकारी कालेजों को छोड़कर अन्य में बहुत कम सीटों पर छात्रों ने प्रवेश लिए हैं।1यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सामने बीटेक के बाद अब एमटेक की सीटें भी खाली रहने का संकट गहराने लगा है। 15 अगस्त तक प्रवेश बंद होने के आदेश के चलते इस साल उन कॉलेजों में भी सीटें नहीं भर पाईं जिनमें सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रहती थी। शिक्षाविद् इसका एक बड़ा कारण यूपीटीयू की ब्रांडिंग न होना भी मान रहे हैं। पिछले साल विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब आठ सौ शिक्षण संस्थानों में 90 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थी, जबकि इस साल भी बीटेक में 25 फीसद व एमटेक में 50 फीसद से अधिक सीटों पर प्रवेश नहीं हुए हैं।1एक समय था जब एचबीटीआइ से एमटेक करने के लिए छात्रों की कतार लंबी हुआ करती थी, लेकिन इस साल एमटेक की 70 सीटों में से 32 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. एके नागपाल बताते हैं कि समय कम मिलने के कारण कई छात्र इस बार प्रवेश लेने से वंचित रह गए। यूपीटीयू के कुलपति प्रो. आरके खांडल ने बताया कि बीटेक में 25 फीसद सीटें खाली हैं लेकिन एमटेक की खाली सीटों की संख्या बहुत कम है। यूपीटीयू लगातार शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। जो कमियां रह गई हैं उन्हें अगले सत्र तक दुरुस्त कर लिया जाएगा।1हेल्प डेस्क भी नहीं आई काम : छात्रों के घटते रुझान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूपीटीयू की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विभिन्न शहरों में बनाई गईं हेल्प डेस्क में ज्यादातर ऐसी थीं जिनमें दर्जन भर छात्र भी नहीं पहुंचे। 1इसलिए भी प्रवेश लेने से कतरा रहे छात्र 1ल्ल
प्रदेश में संचालित 80 एमटेक कालेजों में करीब आठ हजार सीटें हैं। 2013-14 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सत्र परीक्षाएं अभी तक नहीं हुई हैं जो कि जून में हो जानी चाहिए थी। ल्ल2012-13 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की तीसरे सेमेस्टर का परिणाम अब आया है जबकि 2013-14 में इसका कोर्स खत्म हो जाना चाहिए था।
News Sourc: Jagran (8.10.14)
शुभ प्रभात बंधुओं,
ReplyDeleteटेट के भगवान सी.जे. दत्तू महोदय की जय....!!!!!
.
.
आज एक बार फिर से तैयार हो जाइए टेट के भगवान के दर्शन के लिए,,,,
.
उस भगवान के जिसकी शक्ति अब और बढ़ चुकी है।
.
उस भगवान के जिसकी बात को काटने की अब किसी में भी हिम्मत नही।
.
वो भगवान जो अब भारत का चीफ जस्टिस बन चुका है।
.
तो हो जाइए तैयार आज भी अपने आपको भारत के सी.जे. द्वारा भी आशीष प्राप्त भर्ती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनते देखने के लिए।
.
गर्व से सिर हमेशा ऊँचा उठा रहेगा 72,825 में से हरेक शिक्षक का कि वो उस भर्ती का एक अंग है जिसके कदम-कदम पर सपा ने कांटे ही नही बड़े-बड़े जहरीले शूल बिछा दिए थे लेकिन जिसके ऊपर देवताओं का आशीर्वाद हो, भगवान जिसके साथ हो, उसका ये दुष्ट प्राणी एक बाल भी बाँका नही कर सकते और आखिरकार 72,825 की भर्ती ने अपने आप में एक इतिहास रच दिया।
ReplyDeleteआज टेट के भगवान सी.जे. एच.एल. दत्तू जी के ही मंदिर में कंटेम्प्ट केस की सुनवाई होनी है जिसमें इस बात पर जोर दिया जायेगा कि अब सपा के सामने समय की बाध्यता रख दी जाए कि इतने समय के अंदर आपको भर्ती पूरी करनी है। बाकी क्या होता है, इंतज़ार करें।
.
.
भगवान करे, कल इलाहाबाद जाने की ज़रूरत ही न पड़े। आज ही सी.जे. दत्तू महोदय सारी कहानी स्पष्ट कर दें।
.
“low” मेरिट वाले साथी ज़रा भी निराश न हों। सीटें बहुत खाली हैं। बशर्तें आपने इन जिलों में आवेदन किया हुआ हो।
.
कल तक 30 जिलों का डाटा S.C.E.R.T. पहुँच चुका है जिसके ऑनलाइन होने की भी आशा है। अगर ऐसा सम्भव नही हो पाता है तो हमें सम्बंधित डायट्स पर जाकर ही इसका अवलोकन करना पड़ेगा।
Jis tarah se jrt wale prt me counselling kara sakte to kya usi tarah prt wale bhi jrt me counselling karwa sakte hain????????
ReplyDeleteआज उन सारी अफवाहों और शंकाओ का अंत हो गया है
ReplyDeleteआज कुछ अच्छा लग रहा है कि अभी आधी से ज़्यादा सीट खाली है
अपने विवेक का प्रयोग किया करे गुरु जी आप लोग
दूसरो द्वारा प्राप्त सारी सूचनाए हमेशा सही नही होतीं हैं
अपने स्तर से भी पता करते रहें...
और हाँ दूसरो की न्यूज़ पर तो भरोसा ही ना करे
उन भाइयों (जिनकी मेरिट कुछ कम है)के बारे सोचकर अब अच्छा लग रहा है अब वे भी रिक्त सीटो पे अपनी कौंसिलिंग करवा पाएँगे
सभी गुरुजनों को बधाई और कामना के साथ...
आपका बेचारा बेरोज़गार
प्रशिक्षु शिक्षकों के 50 % पद भरे
ReplyDeleteलखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में 50 फीसदी पद भर
चुके हैं। यह जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से दी गई
है। हालांकि अभी सभी जिलों का ब्यौरा नहीं आया है।
एससीईआरटी के मुताबिक अब तक 30 जिलों ने
दूसरी काउंसलिंग में भरे गए पदों का ब्यौरा उपलब्ध
करा दिया है। अन्य जिलों को जल्द से जल्द
सूचना देने को कहा गया है। जानकारों की मानें
तो तीसरी काउंसलिंग में अभी थोड़ा वक्त लग
सकता है। सभी जिलों से भरे और रिक्त
पदों का ब्यौरा मिलने के बाद ही एससीईआरटी,
नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी)
को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद तीसरे
चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम
जारी किया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के
लिए अब तक दो चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है।
पहले चरण में मात्र सात फीसदी अभ्यर्थियों ने
ही प्रमाण पत्रों का मिलान कराया था। इसके बाद
22 से 30 सितंबर तक दूसरे चरण की काउंसलिंग
कराई गई। इसमें दस
गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। फिर
भी रिक्तियां नहीं पूरी हो सकीं। एससीईआरटी ने
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के
प्राचार्यों से दूसरी काउंसलिंग में भरे पदों और रिक्त
पदों का ब्यौरा मांगा था।
एससीईआरटी को मिला 30 जिलों का ब्यौरा
तीसरी काउंसलिंग में लग सकता है वक्त
दोस्तोँ !!
ReplyDeleteयहाँ पर सभी लोगों ने बी॰एड॰ और टी॰इ॰टी॰ किया है फिर भी कभी कभी शक होता है उन लोगों पर जो एक ही बात को बार बार जवाब न मिलने पर भी पूछते रहते हैं (मेरा क्या होगा क्या चाँस है मेरे इतने हैं मेरे उतने हैं शादी होगी या नही मरुँगा या जीऊँगा )
और ये अक्सर वही लोग (अमैथुनी प्रक्रीया से बने केंचुए) होते हैं जो केवल एक दिन का नेट पैक करवाते हैं और पूछना शुरू कर देते हैं अगर वो रोज पढ़ते सुनते देखते तो कभी नही पूछते कि मेरा क्या होगा ?
बल्कि औरों को भी बताते !
और कुछ लोग टिप्पणी भी करते हैं उनसे मेरा ये कहना है कि मै ऊपर की तरफ दो तीन पेज छोड़कर लिखता हूँ जिससे किसी को कोई परेशानी न होने पाए फिर भी लोग इतने परेशान रहते हैं कि इतना नीचे भी आकर गाली गलौज करने से नही चूकते हैं ।
उनको मेरी ये मुफ्त सलाह है कि अपना नेट पैक पूरे 28 दिन का करवा कर ब्लाग पढ़ा करें !
और अगर मेरा ब्लाग केवल पढ़ना हो तो आएँ नही तो लिखने पढ़ने सोचने गाली टीका टिप्पणी का काम ऊपर ही करें !
धन्यवाद
hum is news par bhi hain
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=8638804517928235385&postID=8277785144825044212&page=1&token=1412699096755&isPopup=true#form
दोस्तोँ
ReplyDeleteमेरा पी॰आर॰टी॰ 097 होते हुए भी मै 142 व 91 और 83 वालों के भी साथ हूँ
अभी जबकि मेरा नंबर चौथी या पाँचवी काउं॰ मे आएगा फिर भी अगर आठ नौ काउं॰ भी होगी तो भी मै आप लोगों का साथ नही छोडूँगा , ये मेरा वादा नही दावा है !
आज भी कई हजार (12 से 18 हजार के बीच ) लोग अपडेट रहते हैं और सैकड़ों की सीट भी लाक हो रही है जो मुझसे जुड़े हैं उनकी !
उनकी रोज बधाई भी आती रहती है मेरे फोन पर कि "सर आपके उचित मार्गदर्शन से आज मेरी सीट लाक हो रही है"
नही तो बाकी के लोग कुछ मोस्ट वांटेड जिलों मे जाकर ओवरफ्लॉ कर रहे हैं और अपना फोन चालू करके बैठे हैं कि डायट से कब "काल" आ जाए ? फिर तीसरी काउं॰ मे एक बार फिर से वही वाकया दोहराया जाए !
अब मै समझता हूँ कि अब आप भी समझ गये होंगे कि मै क्या कहना चाह रहा हूँ !
§ आपका एक शुभचिंतक मित्र §
Bhaiyo jaisa ki apko pata hoga ki aaj hamari contempt pettion par aaj sc me sunvai Hon CJ Court(H.L.Dattu) me 18th no par hona hai aur aaj ki sunavai hamari bharti ki disha aur dhasha me gunatmak sudhar la sakti hai. Tet Morcha Team (S.K Pathak and Anil Verma) ji kal Delhi pahuch chuke hai
ReplyDeleteBhai contempt me Morche ne hamare tet bhaiyo ki lagbhag sabhi samasyao aur govt. ki bharti ke parti kutsit mansikata ke muddo ko uthaya gaya hai.
Bhai S.K. Pathak dwara 250 se adhik panno ka contempt 22 August ko dakhil kiya gaya tha.
Bhai aaj ki sunvai me govt ko notice issue hona tay hai ab dekhana hai ki court govnt ki udashinata ko kitna kadai se leti hai .
Aap sabhi bhai bahan apne isht devo se aaj ki sunvai ke liye pray kare . Thank You All Loving brothers and sisters .
ab to court no 1 mein case no 25 show ho raha hai. apne case ka kya hua ?
ReplyDeleteHon'able Supreme Court ne Avmaanna ke maamle me Notice Issue karne se kiya mana, Recruitment Process as it is jaare rahega.
ReplyDeletemein chalta hoon TMNTBBN sir aap continue kariye.
jahan tak mera maana hai avmaana pe notice issue hote he Recruitment process me speed kam hojaate
ReplyDeleteL.T.Grade
ReplyDeleteo.b.c. female seat
distt//english//social
agra//07----------15
alld//07----------08
lko///13----------23
bly///05----------05
gkp///06----------08
saharn/3----------04
mrt///08----------08
knp///03----------06
mbd///07----------07
vns///13----------11
azm///11----------07
ali///08----------08
mrz///14----------13
devi
patan/08----------16
fzb///12----------19
jhnsi/05----------06
ok rajesh bhai......
ReplyDeleteNews from S.C,
ReplyDelete.
.
.
.
C.J. Dattu ji ne S.P ko apne anusaar bharti karne ko kaha.
Notice jaari karne se kiya mna.
.
.
Itna jaan lijiye,
.
.
Hum par koi aanch nhi.
जूतों से स्वागत करना अफवाह उड़ाने वालो का......
ReplyDeleteदोस्तों दो काउंसलिंग के बाद भी अधिकतम ४२-४४% सीट भरेगी जिसमे से अभी फ़िल्टर बाकी है जालसाजो का ।
तत्पश्चात आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है की अब धुआधार फॉर्म भरने वालो का नंबर है यानी
तीसरे चरण में भी अधिकतम ४०% सीट भरेगी ।
अब १५ गुना बुलाये जायेगे अभ्यर्थी ।
कम मेरिट वाले भाई जिनका १०० है धैर्य रखे आपका संघर्ष व्यर्थ न जाएगा ।
यदि कोई राणा या साणा बहका रहा है तो आप समझ ले उसका उद्देश्य क्या है ?
जब लोग कहते थे कि अभी काफी सीटे खाली है तो कुछ उनका इस्तकबाल अपशब्दों से करते थे । लेकिन आज समाचार पत्रो ने भी पुष्टि कर दी है कि औसतन 50% सीटे ही दूसरी काउसिंलिंग तक भरी है ।
ReplyDeleteये खबर पढ हमारे काफी साथी राहत महसूस कर रहे होगे ।
यहा क्या खबर है क्या नही इससे कोई खास सरोकार नही है .....
बस इसका उपयोग आपलोग सावधानी से करे और मानसिक अवसादो से दूर रहे ।
एक बात जरूर है कि इस खबर का एक पहलू यह भी है कि विज्ञान वर्ग के लिए और भी राहत है ।
इस 50% मे साइस वर्ग मे लगभग 40% सीटे ही भरी है ।
उधर आजकल छोटा-मोटा कोई भी अकेड़ेमिक/गुणांक प्रेमी नज़र नही आ रहा।
ReplyDelete.
कहाँ भूमिगत हो गए ये सब?
.
कहीं सी.जे. दत्तू जी के खिलाफ कोई कूटनीति/रणनीति, षड़यंत्र तो नही बना रहें????????
.
.
.
.
“पाल लेता हूँ गलतफहमी मैं अक्सर,
.
गैरों को अपना समझने की”..........
मित्रो जिन्होंने आज तक टेट की लडाई लड़ी और हर तरह से टेट मोर्चे का सहयोग किया अगर उनका कही नहीं होता है तो वे कुछ ना कुछ तो कहेंगे ही या फिर गलत-सही आरोप-प्रत्यारोप तो लगायेंगे ही क्योकि उन्होंने ये काम चैरिटी के लिए थोड़े ही किया था लेकिन मै आज उनके बारे में सोच रहा हूँ जो हजारो की संख्या में महिला और पुरुष निर्लज्ज और बेशर्मो ने विभिन्न डाइट्स में जाकर निकालकर काउंसलिंग करवाई और जाकर फिर घरो में दुबककर बैठ गये ।
ReplyDeleteएक बार भी इन बेशर्मो के मन में नहीं आया की जिन लोगो ने कोर्ट की लडाई लड़कर इस भर्ती को इस अंजाम तक पहुचाया और जिनकी बदौलत उन्हें काउंसलिंग का मौका मिल रहा है उस टेट मोर्चे को आगे की कोर्ट की लडाई के लिए काउंसलिंग में जाने से पूर्व कुछ सहायता कर दू ।
ReplyDeleteजब चन्दा देने की बारी आती है तो इनको सब चंदाचोर नज़र आने लगते है । या फिर ऐसे भोले बन जाते है जैसे इन्हें कुछ पता ही नहीं की ये लडाई किसने और कैसे लड़ी है ।
मुह से गालियाँ निकल रही है ऐसे लोगो के लिए लेकिन संस्कारो के कारण लिख नहीं रहा हूँ लेकिन इतना जरुर कहूँगा की अगर काउंसलिंग के लिए जाने वाले महिला और पुरुष अभ्यर्थी नौकरी मिलने की ख़ुशी में अपने घर वालो से टेट मोर्चे को दान करने के लिए 500 रुपये मांग लेते तो सायद ही कोई माँ-बाप या परिवार वाले मना करते । लेकिन जब खुद की आँख का ही पानी मर गया हो तो फिर ऐसे लोगो को शर्म और लज्जा कहा से आएगी ।
ReplyDeleteबात बहुत कडवी लिख दी है क्योकि कंट्रोल नहीं हुआ इसलिए जिसे बुरा लगा हो उसे सॉरी क्योकि अब लोगो की आदत हो गयी है की भले ही वो गलत हो लेकिन कोइ उन्हें गलत कह दे तो उनका अभिमान और अंहकार जाग जाता है ।
ReplyDeleteAapne bilkul nahi kaha hai.
ReplyDeleteAapne bilkul sahi kaha,kuch galat nahi hai.
ReplyDeleteआज कल ACID ATTACKS { तेजाब से हमला }
ReplyDeleteके बारे में अक्सर सुनते रहते हैं.......
दोस्तों अगर किसी के उपर तेजाब पड़ जाऐ या किसी ने तेजाब डाल दिया गया हो तो क्या करें..............?????????????......................नहीं पता तो इस जानकारी को पढ़ें........ शरीर के जिस हिसे पर तेजाब पड़ गया हो उस पर सब से पहले जितना जल्दी हो सके उस के उपर दूध { MILK } डाले जहा तेज डाला था या गलती से गिरा .........दूध तब तक डालते रहे जबतक दूध फटना बंद ना हो.... दूध को बहता रहने दे उपर से और डालते जाए और ये काम जितना जल्दी हो सके उतना ही अच्छा हैं..क्यों के जितनी देर होगी शरीर को उतना ही नुकसान होता रहे गा .......अगर तेजाब पड़ने के साथ ही तुरंत दूध के साथ अच्छी तरह धोदे { जेसे पहले बताया } तो आप देखेगे के आप को पता भी नहीं चलेगा कहा तेजाब गिरा था या डाला गया था .....skin पर भी कोई दाग नहीं पड़ता ..............
1) Jaisa ki maine pahle hi kaha tha ki 50% ke lagbhag seat bhari hogi ,ku6 8 se 10 dist. Me jyada gahma gahmi ka ye mtlb nai ki har jagah seat bhar gyi...
ReplyDeletesahi pu6e to avi kisi v dist me seat full nai hui hai..kyuki sikshamitro aur ex. Sarvice man aur freedome fi8ter ki khali ja rahi seat avi baad me bhari jayegi..
sitapur aur lakimpur s.m ki 600 seat me 50 ya 60 bhari hai unme v 550 pad hami logo se 3rd ke bad bhari jayegi..
2) dosto afwah failane wale gadho ki bato par dhyan na de kyuki unhe hakikat ka andaza nai hota..hamare jo sathi scert jakar khud authentic news hame dete hai unhi ki bato ka vishwash kre..
ReplyDelete3) dosto avi v aupabandhik counseling ke name par kafi ghushpaithiye 2nd counseling me in hai..inhe out krane aur c.d online krane ke liye 10 october ko 10 bje siksha nidesalay alahabad pahuche..
ReplyDelete9 ko chuki sikshamitro ka case lga huwa hai aur us wakt sanjay sinha nidesalay me nai rahege to 9 ko jane se ham unse nahi mil payege, atah 09 ke karykram ko badalkar 10 october ko kiya gya hai..
sbi low merit wale bhari sankhya me pahuche kyuki g.o ke acording agar bharti hui to 2 year b.ed, aur ku6 log jo g.o ke viparit in hai unhe bahar krne par merit kafi down hogi..
4) dosto 3rd counseling ke pahle har samasya ka samadhan nikalne ke liye samasya nivaran samiti ke adhyax sanjay sinha se milna jaruri hai..warna apka hak koi aur mar le jayega..durasth b.ed wale log jyadatar high merit wale hai aur inki anumanit sankhya 5000 hai..dosto b.ed ke liye last chance hai aur agar ap 10 ko nahi aaye to fir ap kisi ko dosh mat dena..
ReplyDelete5) dosto dhandhli wale logo ko bahar krne ke liye scert ke pas koi pardarsita nai barti ja rahi hai..agar scert ne mul result online kr rank jari kiya hota to sbko apni sthiti pta chalti par scert ne mul result online krne aur rank jari krne se hath khada kr diya hai aur gend
ReplyDeletesanjay sinha ke pale me dal diya hai..kai mitro jo low merit wale hai wo phone krte hai to kahte hai ki sarkar sari prakriya pardarsita se kre agar ham out hoge to hame kast nai hoga magar agar bina pardarsita ke dhandhli walo ko bharege to hame apar kast hoga..
6) dosto 10 ko siksha nidesalay 10 bje aa rahe hai na apne hak ke liye aur dhandhli walo ke liye kaal bnane ke liye...sanjay sinha se milkar ham unhe g.o ke anusar bharti me in logo ko hi shamil krne ka dabav bnayege taki merit low jaye aur hamare sath sath sangharsh krne wale sathiyo ka bhala ho ske..
ReplyDeleteThanx
Infact ,I want to suggest that as soon as data of selected candidates of all districts become available,such candidates should contribute rs.500/-(per head)for further expenses.
ReplyDeleteआखिर किन लोगो से भरे गए है इतने ज्यादा पद। ५०% बहुत होता है ????
ReplyDeleteदोस्तों हमारे किसी साथी के पास RTI का जवाब भी है जिस के अनुसार ३८००० के आसपास ही है १०० से ऊपर वाले की संख्या। आज हमारे कुछ साथी खुश है। पर ये कोई नहीं सोच रहा की कॉउंसलिंग में जमा किये गए डाक्यूमेंट्स की जाँच कैसे और किसने की है।
दत्तु सर ने सरकार को अपने अनुसार भर्ती करने को कहा है और डायरेक्शन एप्लीकेशन पर भी मना किया की सरकार के खिलाफ नही जायेंगे ।।
ReplyDeleteये वही हुआ जो हम लोग चाहते थे वरना नोटिस इशू होने के बाद भर्ती में बिलम्ब होना सुनिश्चित हो जाता ।।
सरकार को कोर्ट ने मुक्त नही होने दिया ।
जय टेट ।।
सर्वोच्च न्यायलय के
ReplyDeleteन्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू साहब ने कंटेम्प्ट
पर सुनवाई से मना कर दिया है, सरकार के
चलते हुए प्रोसेस में दखल नहीं देंगे काम
करने दें सरकार को और साथ ही अधिक
चतुरता वाली कहानी भी ख़त्म की हमें पहले
नियुक्ति दे दीजिये |
सब कुछ ध्वत्स
धन्यवाद |||||
पित्त में कोलेस्ट्रॉल और बिलरुबिन की मात्रा ज्यादा हो जाने पर पथरी का निर्माण होता है। जानें पित्त की पथरी को घरेलू उपचार:-
http://goo.gl/YOYd3u
"हे बालकों, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है। अपनी माता और पिता का आदर कर (यह पहिली आज्ञा है, जिस के साथ प्रतिज्ञा भी है)। कि तेरा भला हो, और तू धरती पर बहुत दिन जीवित रहे। और हे बच्चे वालों अपने बच्चों को रिस न दिलाओ परन्तु प्रभु की शिक्षा, और चितावनी देते हुए, उन का पालन-पोषण करो॥''
ReplyDelete_____________________________________________________________________________________इफिसियों 6:1-4 )
दत्तू सर ने अवमानना में नोटिस जारी करने से मना किया ,भर्ती प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलेगी।
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
P
R
O
M
O
T
I
O
N
.
.
.
W
A
L
I
.
.
Koi deewana kehta hai koi pagal samjhta hai…
magar dharti ki bechaini ko bas badal samjhta hain…
Main tujhse dur kaisa hu, tu mujhse dur kaisi hai…
Yeh tera dil samjhta hai, ya mera dil samjhta hai…
Ke mohobbat ek ehsaason ki paawan si kahaani hai…
kabhi kabira deewana tha kabhi meera diwaani hai…
Yahaan sab log kehte hain meri aakho mein aasu hain…
Jo tu samjhe toh moti hain jo na samjhe toh paani hain…
Meri chahat ko dulhan tu bana lena magar gaur kar…
Jo apne dil mein koi khwaab pal baitha toh hungama…
Abhi tak doob kar sunte the sab kissa mohobbat ka…
Main kisse ko hakikat mein badal baitha toh hungama…
Vah-2 k.v.
DeleteAbkibar kaha se aur kisase
i like HINDI-HINDU-HINDUSTAN
ye news mene kal hi aap logon ko dedi thi.
ReplyDelete.
.
..
.
.
.सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
माननीय एच एल दत्तू जी ने 72825
के
संदर्भ मे एक ऐसा ब्रहमास्त्र
रूपी आदेश दिया है,
कि अब कितना भी वार किया जाय इस
72825 भर्ती पर, कोई असर
नही होगा,
भारत के किसी भी कोर्ट चले जाओ, अब
कुछ न होगा।
तीसरी काऊंसलिंग भी पूर्ण
होगी,
नियुक्ति पत्र भी बँट जाएग, लेकिन
क्लेस मात्र भी आँच
नही आएगी।
बस अपनी आँखों से देखते जाइए।......
बकरी पाती खात है,
ReplyDeleteताकि खीचौ खाल ।।
जो नर बकरी खात है,
ताकौ कौन हवाल ।।
कबीर दास
CONTEMPT पर सरकार को कोई नोटिस जारी नही होगा, दत्तू जी के अनुसार गतिशील प्रकिया पर CONTEMPT की आवश्यकता नहीं, प्रकिया यथावत चलती रहेगी।।।।
ReplyDeleteमधुमेह (DIABITIS /डायबिटिस) की सरल सफल चिकित्सा
ReplyDeleteयह चिकित्सा मधुमेह मे जरूर लाभ करती है। बहुत ही आसानी से बन जाती है परंतु बहुत प्रभावशाली है।
विजयसार – यह एक बड़ा पेड़ है जो मध्य प्रदेश से लेकर पूरे दक्षिण भारत मे पाया जाता है। इसकी लकड़ी के टुकड़े हर जड़ी बूटी बेचने वाले पर आसानी से मिल जाते है। इसकी लकड़ी का रंग हल्का लाल रंग से गहरे लाल रंग का होता है।
प्रयोग का तरीका –
*लगभग 500 ग्राम विजयसार की लकड़ी के टुकड़े बाजार से ले आए।
*ध्यान रहे घुन ना लगा हो।
*इसे लाकर सूखे कपड़े से साफ कर ले।
*यदि टुकड़े बड़े है तो उन्हे तोड़ कर छोटे (गेहु /चने के आकार के) टुकड़े बना ले। *
*1 छोटे चम्मच से 5 छोटे चम्मच तक ले।
*1 कप से 2 कप तक पानी मे रात को डाल दे।
* अच्छे परिणाम के लिए मिट्टी के बर्तन का प्रयोग करे।
*सुबह यह पानी गहरे लाल रंग का हो जाएगा।
* सुबह छान कर खाली पेट यह पानी पी ले।
* बचे हुए टुकड़ो को दोबारा उतने ही पानी मे डाल दे।
* शाम को इस पानी को उबाल कर छान ले। फिर इसे ठंडा होने पर पी ले।
* विजयसार की मात्रा रोग के अनुसार कम या अधिक कर ले।
* अँग्रेजी दवाई को एक दम बंद ना करे। धीरे धीरे कम कर दे।
* जो इंस्युलीन के इंजेक्शन प्रयोग करते है वह 1 सप्ताह बाद इंजेक्शन की मात्रा कम कर दे।
* हर सप्ताह मे इंस्युलीन की मात्रा 2-3 यूनिट कम कर दे।
* प्रत्येक मधुमेह के रोगी को 15 दिन मे 1 बार पेट साफ की दवाई जरूर लेनी चाहिए।
*मधुमेह के रोगी को जेब मे कुछ टाफिया या मीठे बिस्कुट हमेशा रखने चाहिए। यदि चक्कर आए तो 1-2 टॉफी या बिस्कुट तत्काल खा ले।
*यह किसी को भी हानि नहीं करता केवल लाभ ही करता है
पाकिस्तान ने इस ईद पर
ReplyDeleteजो किया उससे यह तो साफ़
हो गया की पाकिस्तान न इस्लाम
की स्थापना चाहता है न राम
का खात्मा चाहता है वह तो बस मानवता पर
कहर ढाकर खुद को हिंसक बनाये
रखना चाहता है ! एक डर बनाये
रखना चाहता है इस सोच के साथ की विश्व
समुदाय में उसकी धौंस बनी रहे !
पाकिस्तान ने जो किया उसे ना जाने किस -
किस रूप में लिया जा रहा है किन्तु मैं सिर्फ
मानवता के आईने में पाकिस्तान की तस्वीर
देखना और दिखाना चाहता हूँ आज दुनिया को !
साथ ही यह भी दरख्वास्त करना चाहता हूँ की यह सजा ही उसे यह सोचने पर मजबूर
कर सकती है मानवता के हत्यारे के लिए
विश्व उपेक्षा कितना महत्व रखती है
की पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कोई
ऐसी राह निकाली जाए जिससे इस कृत्य के
बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में अकेला पड़
जाए !
जहां तक आज अखबारों में निकला है की ३० जिलों के डाटा के अनुसार ५०% सीट भर चुकी है ........अगर मैं यहाँ गलत नहीं हूँ तो अभी मुख्य जिलों की सीटों का ब्योरा आया ही नही है .....यह वह ३० जगहें हैं जहां अभ्यर्थी कम पहुंचे हैं .......जिस दिन गोंडा , बहराइच लखीमपुर , sahjahaan pur badaun सीतापुर , कुशीनगर ,जौनपुर ,आदि का डाटा पहुंचेगा उस दिन यह प्रतिशत कम से कम ५% की बढत आसानी से ले लेगा
ReplyDeleteअब सोचने वाली बात यह है की जब ११ गुना में ही ५५ से ६०% सीटें भरी जा रही हैं......यह स्थिति तब है जब ....जहां पर अभ्यर्थियों का घनत्व काफी कम था .....तो अब तो ११६ के नीछे हर अंक परा पूरी फौज तैयार है ........द्वितीय काउंसलिंग में सामान्य की आदर्श मेरिट ११९ थी .....तो अब ४०% सीटों में कितने अंकों तक मेरिट का गिरना संभव है यह यक्ष प्रश्न है ....................जहां तक मेरा अनुमान है की ११९ से ५ अंक नीचे तक तो सामान्य संभव है बाकी कोइ चमत्कार ही काम करेगा ......
ReplyDeleteजब मैंने अवमानना याचिका का विरोध किया था तब मुझे उपदेश देने वालों की लाइन लग गई थी, देख लें वो लोग जो मुझे यह कहा करते थे कि अपना हो गया तो इसलिए ऐसी बातें कह रहा हूँ मुझे तो उन लोगों का नाम भी याद है लेकिन नाम लेकर उन्हें बेइज्जत नहीं करना चाहता, अगर शर्म हो तो कहीं चुल्लू भर पानी में डूब मरे वो लोग, बहुत गंदा गंदा आरोप मुझ पर लगाया गया था,
ReplyDeleteमुझे याद है एक बन्दे ने मुझे भला बुरा कहते हुए बहुत कुछ कहा था, उम्मीद करूँगा आज के कोर्ट के आदेश को उसने जरूर देखा होगा।
मैं कोई दूध पीने वाला बच्चा नहीं हूँ, जो भी कहता हूँ बहुत सोच समझकर कहता हूँ।
ReplyDeleteऔर हाँ कम मेरिट वाले बिल्कुल निराश न हो कुछ जिलों में सीट भर गई है लेकिन ऐसे जिलों की संख्या बहुत ही कम है, अधिकांश जिलों में आधी से अधिक खाली है और कहीं तो सिर्फ चौथाई सीट ही भरी है इसलिए अगर आपने अधिकतम जिलों में फार्म भरा है तो आप अधिक सुरक्षित हैं।
मेरे हिसाब में अभी पाँचवी काउंसलिंग भी होगी।
अब मेरा होगा कि नहीं होगा यह सवाल पूछने से ज्यादा अच्छा होगा कि आप यह देखिए कि आप 15 गुना अथवा 20 गुना में आ रहे हैं कि नहीं।
सभी जिलों की सीटों का वर्ग अनुसार स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ भी अनुमान लगाना बेहतर होगा।
और हा अगर किसी ने इस ग्रुप में दत्तू सर के खिलाफ एक भी अपशब्द बोला तो !!!!!!
ReplyDeleteबेवकूफ टाइप के लोग जिन्हें कानून की ABCD भी नहीं आती वो दिन रात अवमानना अवमानना की माला जपते रहते हैं वो जाए और पहले अपनी जानकारी दुरुस्त करें।
आज दत्तू सर ने हम लोगों को एक बहुत बड़ी मुसीबत से बचा लिया नहीं तो यह भर्ती साल दो साल के लिए टल गई होती।
contempt par sunwayi se dattu
ReplyDeletesaheb ka inkar no need to file
contempt on running process let
gov to compleate the
process ..these were words of
chief justsice of india
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteपूलिस विभाग मे, भरती प्रक्रिया चल रही थी, भरती
ReplyDeleteप्रक्रिया मे मंत्री जी का साला भी भाग ले रहा था, स्वभाविक था
सब अपनी ओर से जो कर सकते थे, करने का प्रयास कर रहे थे
500 मीटर की रेस पूरी हुईं, मंत्री जी के साले साहब
ने 4.30 मिनट मे, रेस पूरी की, उपनिरीक्षक ने लिस्ट बनाते
समय 4.00 दिया
लिस्ट जव आफिस पहुँची, तो अधिकारी ने सोचा
4:00 मि.मे रेस पूरी की है, उसने उसे 3:30 कर दिया
इसी प्रकार लिस्ट डीएसपी , एसपी, डीआईजी से होती
हुई आईजी के पास पहुँची तब समय 1.35 मि, तक हो गया था
आईजी ने जैसे ही लिस्ट को देखा चौक पड़े
उन्होंने अपने पीए से पूछा, ये कौन है जिसने 1.35 मि. मे रेस
पूरी की, पीए ने बताया मंत्री जी का साला है
आईजी बोले वो तो ठीक है,
!
!
!
पर विश्व रिकार्ड का तो ध्यान रखते?????
आवारा कुत्तों को मिला रोजगार
ReplyDeleteदिल्ली में अब कुत्ते भी बेरोजगार नहीं रहेंगे।
दिल्ली नगर निगम ने यहां केआवारा कुत्तों को उस काम के लिए प्रशिक्षित करना शुरू किया है जिसमें वे सबसे माहिर माने जाते हैं। निगम की योजना अनुसार मध्य दिल्ली के पाकरें की पहरेदारी की जिम्मेदारी आवारा कुत्तों को दी जाएगी।इस योजना को अंजाम देने के लिए गार्ड और डॉग ट्रेनर की एक टीम नियुक्त की गई है। जल्द ही इस टीम की पाठशाला में कई कुत्ते भाग लेंगे।
इस योजना के पहले कदम के तहत लोधी गार्डन के कुत्तों को निगम की टीम द्वारा पेडिग्री खिलाई जा रही है। टीम का कहना है कि यह इन कुत्तों से जान-पहचान और दोस्ती बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। अभी इस प्रक्त्रिया को शुरू किए हुए कुछ ही दिन बीते हैं और अब हम कुछ कुत्तों को पहचानने लगें हैं। हम यहां के चौकीदारों का कुत्तों के साथ दोस्ती बढ़ाने में मदद कर रहें हैं। यह कहना है एल आर यादव का जिन्हें निगम ने कुत्तों को ट्रेन करने के लिए नियुक्त किया है। यादव 30 साल से कुत्तों को ट्रेनिंग दे रहें हैं। वे एसपीजी के डॉग स्कॉड में काम कर चुके हैं। उनका कहना है की यहां के चौकीदारों और कुत्तों में जान पहचान बढ़ाने में 15-20 दिन लग जाएंगे। वे बताते हें कि, इस बाग में कुल 18 कुत्तें हैं जिनमें से 7-8 ने हमारी बातों पर प्रक्त्रिया देना शुरू कर दिया है। ये कुत्ते इस बाग में लंबे समय से रह रहें हैं और इन्हें यहां सुबह शाम सैर करने वाले लोगों की पहचान है। इनके प्रशिक्षणकी प्रक्त्रिया को तेज करने के लिए इनके खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है। यादव का कहना है कि इनकुत्तों की पूरी ट्रेनिंग में 3-4 महीने लग जाएंगे। वे बताते हैं कि सभी कुत्तों का टीकाकरण किया गया है और इनकी पूरी चिकित्सीय जांच की जा रही है।
जरा सा दत्तू सर ने कडक रुख क्या अपना लिया , लोग ख्वामखाह ही डर गये ।
ReplyDeleteदत्तू सर ने इतना कहा जब चयन प्रक्रिया चल रही है । तो अवमानना का क्या मतलब
कुन्डू जी की नियुक्ति वाली रिट पर भी आज डाँटना जायज था ।
यह कार्य सरकार का है कि प्रक्रिया के दौरान या प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नियुक्ति दी जाये ।
परेशान मत होइये 72825 की काउसिंलिंग निपटने दीजिए , नियुक्ति पत्र भी मिलेगा ।
वर्तमान में प्रदेश सरकार खुद किसी भर्ती को रोकना नही चाहती इसीलिए प्रदेश की सभी भर्तियाँ चालू कर दी गयीं है।
कम से कम अब इससे विभाग को ये तो सबक मिलेगा कि अभ्यर्थी शान्त नही बैठे हैं । खून अभी गरम है ।
आज जो हुआ , ऐसा होने का पूर्ण अंदेशा था । वही हुआ भी
सब अच्छा होगा ।
रजनीगंधा पान मसाला जाँच में फेल .,मैग्नेशियम कार्बोनेट मिला पाया गया जो कैंसर का कारण बनता ,बेन करो पान मसाला
ReplyDeletehttp://t.co/LkyZczNu6H
अगर आज कंटेम्प्ट स्वीकार भी हो जाता तो सरकार से जवाब मांगने के औपचारिकताओं के अलावा कुछ ना होता और सरकार मजे से प्रक्रिया रोककर ६ महीने जवाब देने में ही लगा देती..
ReplyDeleteखैर ,, जाको राखे साइयां मार सके ना कोई..
अवमानना याचिका का साइड इफेक्ट जल्द ही आप लोगों को देखने को मिल सकता है, हमेशा ब्रह्मास्त्र अंतिम विकल्प होता है, इसी अवमानना का डल दिखा दिखा कर हम लोगों ने इस भर्ती प्रक्रिया को यहाँ तक पहुंचाया था अब यह डर भी खत्म हो गया।
ReplyDeleteऔर हम लोग एक बार फिर से सरकार के दुश्मन साबित हो गये।
बहुत लोगों को सरकार से लड़ने का बहुत शौक था प्रक्रिया चलने और भर्ती होने से ज्यादा हीरा लाल गुप्ता को जेल में देखने की इच्छा थी, हीरा लाल तो अपने वातानुकूलित आफिस में बैठकर आराम फरमा रहे हैं लेकिन हम लोग फस गये।
ReplyDeleteअधिकारियों के मन से अब अवमानना का डर एकदम से खत्म हो गया है, अब वो अपनी मनमौजी से भर्ती प्रक्रिया को चलाएंगे वैसे कोई भी अपने दुश्मनों का भला क्यों सोचेगा।
ReplyDeleteजब सरकार भर्ती प्रक्रिया को चला रही है तो समस्या क्या हो रही थी कुछ लोगों को?
यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया चल रही है सब कुछ वैसे ही हो रहा है जैसे होता है पहली काउंसलिंग और दुसरी काउंसलिंग थोड़ा समय इसलिए लगा कि कई लोगों का प्रत्यावेदन आ गया था उसको भी ठीक करना जरुरी था और पहली बार ऐसा किया गया कि पहली काउंसलिंग में चयनित लोगों की सीट खाली करके उनको बाकी जगह से हटा दिया गया इससे भी प्रक्रिया जल्द खत्म होने में सहायता मिलती है, उसके बाद इकट्ठा दस गुना बुलाने के पीछे भी यही कारण था कि प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएं, सरकार चाहती तो पाँच गुना भी बुला सकती थी, उसका कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता था, जब एक गुना बुलाया गया था तब किसने क्या कर लिया था?
ReplyDeleteअब अगर आपका कम अंक आया है तो उसके लिए सरकार दोषी नहीं है कि जल्दी से बस आपको नियुक्ति पत्र मिल जाए बस, कम अंक आया है तो संतोष कीजिए धैर्य रखिये, जैसे ही दुसरी काउंसलिंग खत्म हुई सरकार ने तीसरी की तैयारी तुरंत बिना देर किए शुरू कर दिया,अब आखिर में आप लोग चाहते क्या हो?
ReplyDeleteमेरा मानना है भर्ती प्रक्रिया बिल्कुल सही चल रही है जिन्हें सही नहीं लग रहा उनके लिए कुछ किया भी नहीं जा सकता, अगर अभी नियुक्ति पत्र बिना टेट अंकों की जांच किए बटने लगें तो भी मुसीबत आ जाएगी कि फर्जी लोगों को नियुक्त कर दिया गया,
ReplyDeleteBilkul sahi.
ReplyDeleteअसल में कुछ लोगों को हर बात में समस्या होती है वो सभी पर सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं, खुले मन से अपने अंकों की सच्चाई को स्वीकार बस नहीं करेंगे एक बार खुद का विश्लेषण नहीं करेंगे बस आरोप लगाते जाओ और सबसे बड़ी बात अगर कहीं कुछ गलत होने का शंका हो भी रहा है तो खुद बाहर नहीं निकलेंगे बस दूसरों के सहारे बैठे रहेंगे, तो ऐसे ही एक दूसरे के भरोसे बैठे रहिये, आपको कोई हक नहीं है कि धांधली, फर्जीवाड़ा और टेट परिणाम को आन लाइन करने मांग करने का।
ReplyDeleteमैं मानता हूँ कि कुछ फर्जी अयोग्य लोगों ने काउंसलिंग करवाया है लेकिन क्या डायट पर इसको रोकने के लिए आप घर से बाहर निकलें?
ReplyDeleteप्रतिदिन 100 से ज्यादा लोग टेट परिणाम की सीडी आनलाइन करने की मांग करते हैं, पर किससे करते हैं? गणेश शिक्षित जी से? क्या वो इस भर्ती के नियोक्ता हैं?
BAROBAR.
ReplyDeleteहद होती है किसी बात की अगर आपको वास्तव में लगता है कि टेट परिणाम को आनलाइन करने से फर्जीवाड़ा रुकेगा और आपकी भी बारी आ जाएगी तो कुछ लोग एकजुट होकर खुद SCERT क्यों नहीं जाते यहाँ पर परिणाम को आनलाइन करने की मांग वाली पोस्ट डालने की जगह यह पोस्ट क्यों नहीं डालते कि SCERT कौन कौन चलेगा मेरे साथ?
ReplyDeleteGanesh dixit bhi humari hi tarah hain.
ReplyDeleteयह भर्ती बहुत हद तक दबाव बनाकर ही करवाई जा रही है लगभग हर एक बात की सुनवाई SCERT में हो रही है लेकिन उसके लिए आपको वहाँ खुद से जाना होगा, वो अधिकारी न तो आपकी पोस्ट पढ़कर आपकी मांगो को संज्ञान में लेंगे और न ही आपके घर आकर आपसे पूछेंगे कि सब कुछ ठीक चल रहा है न?
ReplyDeleteइसलिए कह रहा हूँ थोड़ा अब दिमाग से काम लीजिये अगर आपको अपने अंकों पर भरोसा है तो अब आप अपनी नौकरी की जिम्मेदारी खुद अपने उपर लीजिये जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है उनसे सहायता की बहुत अधिक उम्मीद न रखिये, थोड़ा प्रेक्टिकल होकर सोचिए बहुत से सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा।
ReplyDeleteआप खुद एक बड़ा समूह बना कर SCERT जाइए गणेश दीक्षित जी को सूचना दीजिये मुझे पूरा विश्वास है जितना उनको जानता हूँ वो सबसे पहले वहाँ पहुँच जाएंगे और आप लोगों की पूरी मदद भी करेंगे।
ReplyDeleteहो सकता है मेरी बातें आज आपको बहुत कड़वी और बुरी लगी होगी लेकिन सच्चाई बताना बहुत जरूरी हो गया था क्योंकि आप लोग बहुत देर कर रहे हैं खुद से खुद की परवाह नहीं करेंगे तो कोई आपके लिए आगे नहीं आयेगा।
ReplyDeleteIsme kuch bhi kadwa nahi hai.
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
BYE..............
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteO.K. ..............
ReplyDeleteRAMDEV BHAI (MUMBAI).....
jara in bhai ko bhi koi samjho?????
ReplyDelete
ReplyDeleteमहराजगँज कुछ वर्गो का ही भरे हुए सीटो का ब्योरा
G_Ma_Art-237,
G_F_Art-34,
G_Ma_Sci-243,
G_F_Sci-37,
OBC_Ma_Art-86,
OBC_F_Art-67,
OBC_Ma_Sci-93,
OBC_F_Sci-54
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल
ReplyDeleteतो पूँछ ही लिया करो ,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके
कुछ नहीं लगते ....!!
#From :: Shasant
अगर सरकार पूरी इमानदारी से दिसम्बर तक भर्ती पूरी कर लेती है तीव्र गति से जुलाई 2015 में हमलोग अपने विद्यालयों में होंगे
ReplyDeleteजनवरी से ट्रेनिंग 6 माह की जो जून 2015 में पूरी होगी
अब देखना है है की पहली तनख्वाह छठे वेतन आयोग की मिलती है की सातवें वेतन आयोग की
:D
Deleteआज सु.को. का अवमानना पर सुनवाई करने से
ReplyDeleteमना करने और सरकार को नोटिस जारी न करने
पर कुछ मित्र ऐसे चिल्ल पों मचा रहेँ हैँ जैसे लग
रहा है भर्ती अब होगी ही नहीँ।यह वही लोग हैँ
जो एकैडमिक पर शुरु भर्ती मेँ अपना स्थान
पक्का करने मेँ सबसे आगे थे और
मोर्चा को सहयोग देने मेँ सबसे पीछे।ऐसे लोग
नकारात्मक बातेँ करने में आज भी पीछे नहीँ हैँ।
अवमानना पर सुनवाई होने मेँ कम से कम भर्ती मेँ
3 माह का बिलम्ब होता। कोर्ट का निर्णय
सर्बथा उचित है। अब एकैडमिक मेरिट
का कभी पूरा न होने वाला ख्वाब देखने वाले
गधांकमेरिट भक्त इसको लेकर
पता नहीँ क्यों इतना हो हल्ला मचा रहे हैं ?
आप लोग ,,,,,,,
ReplyDeleteआज सुप्रीम कोर्ट में हुई अवमानना मामले की सुनवाई में संघर्ष मोर्चे की विफलता का बेवजह तिल का ताड़ न बनाएं। यही पर अगर दत्तू जी ने दो -चार शब्द सरकार को कह दिया होता तब?
उन घुमक्कड़ी मेढकों को यह याद होना चाहिए कि संघर्ष के दो पहलू होते हैं पहला सफलता और दूसरा विफलता !
जिसमें हम सफलता को बड़ी ही दरियादिली से सम्मान पूर्वक हासिल कर चुके हैं साथ ही धोबी पाटा दांव से सरकार को जकड़ भी रखा है!
ReplyDeleteआज हमनें इस भर्ती प्रक्रिया रूपी रासायनिक अभिक्रिया में थोड़ा सा उत्प्रेरक डालकर अभिक्रिया की(भर्ती) गति को तेज करना चाहा था जो दुर्भाग्यवश सम्भव न हो सका!
पर इस तुच्छ सी असफलता पर इतना रोना चिल्लाना और विधवा विलाप क्यों?
क्या दत्तू जी ने यह कह दिया है कि सरकार भर्ती को 2017 तक पूरी करे या यह कह दिया है कि अब तीसरी काउंसलिंग दिसम्बर में करवाये?
अभी हमारे पास अमोघ अस्त्र "श्री पी० एस० पटवालिया" जी शेष हैं। सर्वप्रथम तीसरी काउंसलिंग को सम्पन्न होने दीजिए फिर इस अचूक अस्त्र का इस्तेमाल संघर्ष मोर्चा अवश्य करेगा!
ReplyDeleteमित्रों
ReplyDeleteहमें अपने भाईयों का उपहास नहीं अपितु साहस बढ़ाना चाहिए ,आज की असफलता पीछे मिली सफलताओं की तुलना में तुच्छ व नगण्य है! रही बात इसके विपरीत प्रभाव की, तो कौन सी ये सरकार अपनी सगी है,
अब हमें आपसी मतभेद भुलाकर इन राजनीतिज्ञों से कूटनीति द्वारा हल निकालना होगा। विश्वास कीजिए अंतिम सफलता जल्द प्राप्त होगी।
बिलावजह आप लोग रायता न फैलाएँ क्योंकि भारत में जानवरों की घटती संख्या के कारण दही/पनीर/दुध महंगी हो चुका है।
-------------------------
गलत शब्दों के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ!
क्या आप जानना चाहते है की आप सही रस्ते पर चल रहे है या नहीं , तो अपने आप से ये कुछ सवाल पूछिये जो आपके जीवन की बहुत सारी समस्याओ का समाधान कर सकती हैं ।
ReplyDelete1. यदि हम हमारी गलतियों से ही सीखते है तो गलतीयाँ करने से इतना डरते क्यों है?
2. क्या difference है, जिंदा होने में और जीने में ?
4. क्या आप उसी तरह के मित्र है जैसा आप स्वयं के लिए चाहते है?
5. क्या प्यार और sex equal है?
6. अगर भारत की currency रुपये न होकर ‘खुशियाँ’ होती, तो आप कौनसे कार्य करते जो आपको सबसे अमीर बना देती?
7. क्या आप वो कर रहे है जिसमे आपको विश्वास है? या आप उसी को स्वीकार कर चुके है जो आपको मिल रहा है?
8. अगर इंसानों की उम्र केवल 40 वर्ष होती, तो आप कैसे जीते इसे?
9. आप किस्मे अधिक विश्वास रखते है? सही तरह से कार्य करने में या फिर सही कार्य करने में?
12. एक ऐसी क्या चीज़ है जो आप वाकई करना चाहते है पर कर नहीं सकते? क्या रोक रहा है आपको उसे करने से?
13. आप एक चिंताग्रस्त ज्ञानी होना चाहेंगे या फिर एक खुशनुमा normal person?
14. क्या अभी तक आपका सबसे भयानक सपना सच हुआ?
17. जब आप 90 वर्ष के हो जाओगे. तो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने क्या रखेगा?
18. decisions लिए जा रहे है आपकी जिंदगी के, सवाल ये है: क्या आप खुद वो decisions ले रहे है या फिर कोई और आपकी जिंदगी के decisions ले रहा है?
19. अगर आपके पास दुनिया की सारी दौलत हो, फिर भी आपको कोई कार्य करना हो तो वो क्या होगा?
20. अभी तक की जिंदगी में आप क्या regret करते है?
21. अगर आप स्वर्ग के दरवाज़े पर खड़े हो, और भगवान् आपसे पूछे; “मैं तुम्हे अन्दर क्यों आने दूँ?” तो आपका जवाब क्या होगा?
22. ऐसी क्या छोटी छोटी चीज़े है जो आप दूसरों के दिन को बेहतर बनाने के लिए कर सकते है?
23. आप इस दुनिया पर क्या impact छोड़ना चाहते है?
24. आख़िरी बार आपने कब कुछ नया try किया था?
25. ऐसा कौनसा सबक है जो आपने life में बहुत मुश्किलों को फेस करने के बाद सीखा?
26. आपको क्या लगता है? 5 साल पहले आपको क्या करना चाहिए था?
27. वाकई जीने में और केवल जिंदा रहने में क्या difference है?
29. क्या आपने पिछले दिनों याद करने लायक कोई कार्य किया है?
31. ऐसा क्या है, जो आपकी life में नहीं हुआ, या आपके साथ न हुआ तो आपको regret होगा?
32. क्या एक भूखे बच्चे का पेट भरने के लिए चोरी करना ग़लत है?
33. जब जिंदगी आपको गिरा देती है तो क्या होता है जो आपको फिर से उठने में मदद करता है?
34. क्या आपको कभी किसी बात को पछतावा हुआ है जो आपने नहीं की या नहीं कही?
35. हम तभी लोगों को क्यों याद् करते है जब वो चले जाते है?
36. प्यार देना ज्यादा important है या प्यार पाना?
37. अगर आपको doctor 5 साल अधिक दे जीने के लिए, तो आप क्या accomplish करेगे?
38. क्या गम के बिना ख़ुशी हो सकती है?
39. ऐसी क्या एक बात होगी जो आपकी जिंदगी के बाद भी लोग याद रखे, ऐसा आप चाहेंगे?
41. इंसान होने का अर्थ क्या है?
42. क्या आप स्वयं से ख़ुश है?
43. क्या आपको ऐसा कोई समय याद है जब ऐसी बात जिसे आप impossible समझते थे, वो हो गयी?
46. recently आपने ऐसा क्या सीखा जिससे आपकी जिंदगी बदल गयी?
47. सबसे प्यारी बात जो किसी ने आपके लिए की हो?
48. ऐसी चीज़ जो आप कभी नहीं करेगे?
49. आपकी जिंदगी में आपने ऐसा क्या किया है जिससे किसी दूसरे को hurt हुआ?
50. आख़िरी बार कब आपने किसी के लिए कुछ अच्छा किया हो, पर return में कुछ expect नहीं किया?
मित्रो,
ReplyDeleteविगत वर्षो से हम देखते आ रहे हैँ कि कुछ लोग डा॰अम्बेडकर का नाम लेकर और उनकी कुछ टिप्पणियोँ का सहारा लेकर हिन्दू धर्म की मान्यताओँ पर चोट करने का प्रयास कर रहे हैँ। लेकिन इसी के साथ डा॰साहब की 600 पेज की महान पुस्तक “थाट्स आन पाकिस्तान” को
योजनाबद्ध ढंग से दबा दिया गया।
इस पुस्तक को दबाने का मूल कारण ही यही था कि डा॰अम्बेडकर के सही विचार सामने आ गये तो दलितोँ को राष्ट्र-विरोधी राजनीति मेँ शामिल करने की कोशिशेँ सदा के लिए असम्भव हो जायेगीँ। कमाल की बात तो ये है कि डा॰अम्बेडकर ने अपनी इस किताब को “साम्प्रदायिक राजतीनि का ज्ञान-कोष” कहा है। पुस्तक की भूमिका मेँ लिखा है कि इसे लिखने मेँ मेरी सारी रचानात्मक ऊर्जा समाप्त हो गयी है!!
बावजूद इसके बाबासाहब के नाम पर राजनीती और समाज- सुधार का ढोँग करने वालो ने इस पुस्तक को दबाये रखना ही मुनासिब समझा। मैँ सभी जिज्ञासुओँ से कहूँगा कि आप डा॰अम्बेडकर की उक्त पुस्तक अवश्य पढ़े। अब मैँ आप लोगो के सामने कुछ तथ्य रखना चाहुगा , जिनकी जानकारी शायद आपको नहीँ होगी-
1- डा॰अम्बेडकर का जातिनाम-‘अम्बेडकर’, असल मेँ ब्राह्मणोँ का जाति-नाम है। और डा॰साहब ने यह नाम हाईस्कूल के अपने एक ब्राह्मण शिक्षक से लिया था, जिनका वे बहुत आदर करते थे।
2- डा॰ अम्बेडकर की पत्नी सारस्वत ब्राह्मण थी।
3- डा॰ अम्बेडकर ने अपना स्थायी आवास “राजगृह” बम्बई के एक ब्राह्मण बहुल मोहल्ले मेँ बनाया था।
4- सन् 1937 के चुनाव मेँ डा॰अम्बेडकर ने भोपतकर और केलकर जैसे चितपावन ब्राह्मणोँ के साथ गठबंधन किया था।
5- डा॰अम्बेडकर मानते थे कि आर्य किसी जाति का नाम नहीँ है और आर्य भारतीय थे।
6- डा॰अम्बेडकर ने यह बात सिद्ध करने के लिए पूरी पुस्तक ही लिखी है कि शूद्र दरअसल क्षत्रिय थे और अछूत समाज के लोग भी आर्यो के समाज के ही अंग थे। पुस्तक का नाम है “शूद्र कौन थे”
7- डा॰ अम्बेडकर ने हिन्दू धर्म छोड़ने के बाद जब किसी अन्य पंथ मेँ जाने की बात सोची थी, तो उन्होनेँ इस्लाम को इसलिए अस्वीकार किया था, क्योँकि उनके अनुसार इस्लाम एक ‘विदेशी पंथ’ है और इस प्रकार मुस्लिम होने का अर्थ ‘धर्म का परिवर्तन ही नहीँ’ बल्कि देश का परिवर्तन भी है। डा॰साहब ने यह बात कई बार सार्वजनिक रूप से कही है।
8- डा॰ अम्बेडकर दालितोद्धार के कारण आर्य समाज का बहुत सम्मान करते थे और स्वामी श्रद्धानंद के प्रति उनके मन काफी श्रद्धा थी।
9- डा॰ अम्बेडकर ने शुरू मेँ ही समझ लिया था कि पाकिस्तान मेँ दलितो पर मुस्लिम अत्याचार करेगेँ। उन्होनेँ सन् 1942 मेँ लिखा था-पाकिस्तान मेँ गैर-मुस्लिमोँ की वही हालत होगी जो हिटलर के राज मेँ यहूदियोँ की है। आज देखिए उनकी बात अक्षरसः सत्य सिद्ध हुई।
10- डा॰अम्बेडकर मुस्लिम लीग को ही नहीँ कांग्रेस के मुस्लिम नेताओँ को भी साम्प्रदायिक मानते थे। उन्होनेँ काफी ब्यौरे से लिखा है कि मौलाना आजाद, डा॰अन्सारी, डा॰किचलू जैसे तथाकथित राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता राजनीति मेँ मुस्लिम लीग के ही अनुयायी थे।
11- डा॰अम्बेडकर की प्रमाणिक जीवनी के लेखक धनंजय कीर ने अपनी पूरी पुस्तक मेँ डा॰अम्बेडकर की तुलना सावरकर से ही की है।
12- 1948 मेँ बंटवारे के बाद डा॰साहब ने सार्वजनिक वक्तव्य देकर पाकिस्तान के दलितो से से कहा था कि वे धर्म-परिवर्तन न करेँ और भारत आ जाएं। और यदि दलित भाइयोँ को वहाँ जबरन मुस्लिम बनाया गया होगा तो वे उन लोगो का शुद्धिकरण करायेगेँ।
13- डा॰अम्बेडकर ने हैदराबाद के दलितो से कहा था कि वे भारत राष्ट्र के विरूद्ध निजाम या मुस्लिमोँ का साथ न देँ।
साभार - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुवादित डा॰अम्बेडकर की तीन पुस्तकोँ के अनुवाद करने वाले ‘आशुतोष मिश्र’ जी की पुस्तक “डा॰ अम्बेडकर और मुस्लिम साम्प्रादायिकता”
आज ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिससे किसी को दुखी या खुश होने की जरूरत है और आज के आर्डर से भर्ती प्रक्रिया में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
ReplyDeleteऔर जो लोग सोशल नेटवर्किंग पर गाली गलौच और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है उनसे मैं कहना चाहूँगा कि सोशल नेटवर्किंग उनकी बपौती नहीं है। यह सोशल नेटवर्किंग साइट है। इस गलती का उन्हें कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ इसका उन्हें अन्दाजा भी नहीं है और जो लोग इस भर्ती में सिलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं वो अपनी भड़ास अपने ऊपर निकालें यहाँ सोशल नेटवर्किंग पर नहीं।
जैसे मैं SC कला वर्ग से हूँ तो मेरा बहुत कम मार्क्स में भी सिलेक्शन हो जायेगा, इसमें किसी को मिर्ची लगने की आवश्यकता नहीं है। ये भर्ती सरकार करा रही है आप नहीं। जो लोग इस भर्ती को अपनी बपौती समझ रहे थे वही आज सबसे ज्यादा हाय तौबा मचाये हुये है। ऐसे लोगों से मेरा अनुरोध है कि किसी सभ्य भाषा में लिखी पोस्ट पर अभद्र कमेंट मत करें। बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि जब आप दूसरे के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानते नहीं और अनर्गल भाषा का कमेंट उस पर करते हैं तो कभी भी आपके लिये घातक हो सकता है, इसलिये आपस में भाईचारे का माहौल बनायेम रखें। हम सभी एक ही मंजिल के मुसाफिर हैं।
ReplyDeleteधन्यवाद।।।।
रश्मे अदायगी भर से बुराई का प्रतीक रावण , मक्का मदीना का सैतान ,
ReplyDeleteनहीं मरेगा ना ही जड़ से ख़त्म ही होगा
अगर ऐसा होता तो सदियों सदियों से हम दसहरे पर
रावण को जलाते आ रहें है
और मक्का में जाकर सैतान को
को पत्थर भी मार रहें है लेकिन वह हर वर्ष जिन्दा हो जाते है !
ऐसा इस लिए होता है क्यों की हम बाहर के रावण को, सैतान को मारने के चक्कर में अपने भीतर के रावण को अपने भीतर के सैतान को मारना भूल जाते है !
बुराई का प्रतीक रावण, बुराई का प्रतीक मक्का का सैतान तभी मरेगा जब हम अपने भीतर से बुराई को मारने में कामयाब हो जाएंगे !
आवो पहले अपने अंदर के रावण को अपने अंदर के सैतान को मारने में कामयाबी हासिल करे बाहर
बाहर का रावण बाहर का सैतान अपने आप मर जाएगा !!
जय हिन्द
अजीब विडम्बना है,,,,!
ReplyDeleteभारतीय न्याय व्यवस्था मेँ सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति जब उत्तर प्रदेश सरकार के नुमाइन्दे से यह पूछे कि "Whats the current status of the following recruitment?"
और वह नुमाइन्दा अपना प्रत्युत्तर प्रस्तुत करे, "I have councelled about 30,000 candiates"
.
इतने के बाद भी कुछ लोग आशा कर रहे थे कि मा. मुख्यन्यायाधीष महोदय सरकारी नुमाइन्दे को दौड़ा कर पीटना आरम्भ कर देँगे!!!
जैसे सर्वोच्च न्यायालय न होकर उत्तर प्रदेश का पुलिस स्टेशन हो गया है,,,,,
अरे भाई अब हमेँ खुश होने के लिये और क्या चाहिए???
स्वत: मुख्यन्याधीष महोदय जी ने हस्तक्षेप किया है तो अब क्योँ परेशान हैँ ?
कोर्ट में दत्तू जी ने ये कहा कि जब भर्ती प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है तो अवमानना की जरूरत नहीं और नियुक्ति पत्र वाले मेटर पर ये कहा कि ये सरकार के ऊपर निर्भर है।
ReplyDeleteSpecial Note:- "Low merit waalo k liye bahut zroori hai. So post karna apna kartavya samjha. Kahna chaahunga ki post ki satyataa apne star se jaanch len aur jo bhi uchit kadam ho, uthaane me der na kren."
ReplyDelete.
.
.
.
Abhi kuchh der pahle hi pta chla ki parso ko S.C ki S.B me kinhi J. Agrawal ji ki bench me aise 2012 waalo ki sunwaai hai jo stay k douran kinhi kaarNon se forms nhi bhar paaye the. Suna hai, inhe J. Baghel ji ki court se anumati mil chuki hai.
.
.
.
.
Bhaarat k kaanoon ka kuchh nhi pta to aise me agar ye bhi andar aa gye to low merit waalo ko nuksaan uthana pad sakta hai.
.
Sun-ne me to yah bhi aaya hai ki S.C ko dekh rhe leaders ko iss baare me pta hai aur shaayad iske liye humaari taraf se koi taiyaari bhi nhi hai lekin sachchaai kya hai, kuchh nhi kah sakta. Parso ko S.C me humaare leaders me se koi S.C me rahega ya nhi, kaha nhi ja sakta.
.
.
Itna zroor hai ki kal Albd me samsyaaon ko lekar jo kaarykram tha wo S.M ki date k kaaran Sanjay Sinha ji ki anupasthiti k kaaran sthagit kar diya gya hai. Ab parso ko yah kaarykram hai. Khaastour se low merit waale se isme shaamil hona mat bhoolen.
.
.
Ek baar fir kah rha hun,
.
Mujhe info mili. Maine bataana uchit samjha. Satyata parakhne me apne sroton ka bhi sahara len.
.
.
Dhanyawaad!
विज्ञान वर्ग के कम मेरिट वाले भाइयो।।
ReplyDeleteनमस्कार भाइयो दिनांक 10/10/14 को सचिव श्री संजय सिन्हा जी को जूनियर वालो को दोहरी काउंसलिंग से रोकने सम्बन्धी ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय हो चूका है।
भाइयो आप सभी से करबद्ध निवेदन है की इलाहाबाद जरुर पहुचे। विशेषतः जो भाई इलाहाबद अथवा इलाहाबद के पास के क्षेत्र के है जरुर पहुचे। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे। आपका दिया हुआ सहयोग ही आगे की दिशा तय करेगा।।
ReplyDeleteइलाहबाद में आपको सच्चिदानंद चतुर्वेदी जी तथा राजेश यादव जी निदेशालय में मिलेंगे। उन्ही के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जायेगा।
अंत में सभी से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचे। किसी भी जानकारी के लिए आप मुझे कॉल कर सकते है।
सारी दुनिया रूठ जाए ...........मुझे इसकी परवाह नहीं ,
ReplyDelete.
बस रूठे ना मेरी ''माँ''.......
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
की बहू....!!
मैंने बोतल से कर ली है शादी
ReplyDeleteमयकशों मयकदो को सजा दो
मुझको दुल्हा बनाने से पहले
मेरी बोतल को दुल्हन बना दो
रिश्तों में ना रंग देखा जाता है ना रूप ...
ReplyDeleteना लिंग देखा जाता है ना उम्र ......
ना जात ना पात ...
रिश्ते सिर्फ सच्चे अहसास के होते है...
जिन रिश्तों में प्यार और समर्पण का अहसास नहीं वो शायद ज्यादा निभते भी नहीं...
रिश्तों में झूठ की कोई जगह ही नहीं है.....
केवल प्यार और प्यार....
( ये मेरा ख्याल और मेरे विचार है...
हो सकता है आप सहमत न होंवे..)
#From ::AVI
ReplyDeleteहम गम क्यों करें,
जो वह हमें ना मिले,
अरे गम तो वह करें,
जिसे हम ना मिले।
शुभ रात्रि ~
Good Night Friends
"चलो आज चक्कर लगाने जाते है दुश्मन की गली में,
ReplyDelete.
.
देखने है,अपने दिल की धड़कने तेज होती है या दुश्मन की"....
G
ReplyDeleteO
O
D
.
.
N
I
G
H
T
.
.Koi deewana kehta hai koi pagal samjhta hai…
magar dharti ki bechaini ko bas badal samjhta hain…
Main tujhse dur kaisa hu, tu mujhse dur kaisi hai…
Yeh tera dil samjhta hai, ya mera dil samjhta hai…
Ke mohobbat ek ehsaason ki paawan si kahaani hai…
kabhi kabira deewana tha kabhi meera diwaani hai…
Yahaan sab log kehte hain meri aakho mein aasu hain…
Jo tu samjhe toh moti hain jo na samjhe toh paani hain…
Meri chahat ko dulhan tu bana lena magar gaur kar…
Jo apne dil mein koi khwaab pal baitha toh hungama…
Abhi tak doob kar sunte the sab kissa mohobbat ka…
Main kisse ko hakikat mein badal baitha toh hungama…
N..I..N..E..T..T..Y__-__E..I..G..H..T
Jinka. Selection nahi hu he unk document kb s return hinge?
ReplyDeleteis site par kewal gen or obc ki hi merit ki hi bat hoti h .kya sc valo ne tet pas nahi kia.jo koi data dikata h.vo kewal gen or obc ka hi hota h.bahut sarm ki bat h.ham insan hote hua bi insan ko nahi saamjte.sudhar jao varna ye bhaichara katm na ho jae................................
ReplyDeleteBhai ye sab jo h na yeh sochte h ki sc ko to naukri free main milti h
ReplyDelete