/* remove this */

Friday, October 24, 2014

जूनियर शिक्षकों की भर्ती से खत्म हो गया संकट

जूनियर शिक्षकों की भर्ती से खत्म हो गया संकट
प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति के लिये आदेश जारी

***************************
Adalat Mein Sarkar Yeh Halafnama Laga Saktee Hai Ki - JRT Mein Padonnati ke Aadesh Jaaree Kar Dia Hain, Aur Sashanadesh Ke Mutabik Aadhe Padon Par Seedhee Bhrtee Se Niyukti Dene Jaa Rahe Hain
***************************



See News :-
प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति के लिये आदेश जारी
कानपुर: जूनियर स्कूलों में गणित विज्ञान विषय के शिक्षकों के पदों पर चल रही भर्ती पर छाए संकट के बादल अब छंटते हुए नजर आ रहे है। शिक्षा विभाग से जिन मांगों को लेकर शिक्षकों ने रिट दायर कर रखी थी। उन मांगों के संबध में बेसिक शिक्षा सचिव ने शासनादेश जारी कर दिया है।1वर्ष 2013 में जूनियर स्कूलों में गणित विज्ञान विषय के सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिये शासनादेश आया था। इसमें जूनियर स्कूलों में रिक्त करीब 60 हजार पदों में से आधे सीधे भर्ती और आधे प्राइमरी स्कूलों से पदोन्नति करके भरने थे। सीधे भर्ती प्रक्रिया तो शुरु हो गई लेकिन पदोन्नति के संबध में कोई आदेश नहीं जारी हुआ। इससे पदोन्नति की लाइन में खड़े प्राइमरी शिक्षकों ने भर्ती प्रक्रिया में रोक लगाने के लिये रिट लगा दी।1


 कोर्ट ने सुनवाई की और भर्ती प्रक्रिया चालू रखने के लिये निर्देश दिया लेकिन नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी। नियुक्ति पत्र पर रोक लगने से भर्ती प्रक्रिया से अभ्यर्थियों का मोह भंग होने लगा। कई जिलों से अभ्यर्थियों ने अपने मूल प्रमाण पत्र वापस मांगकर खुद को भर्ती प्रक्रिया से अलग कर लिया और प्राइमरी स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो गये। अब बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा द्वारा पदोन्नति के आदेश जारी करने के बाद से जूनियर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से संकट के बादल छंटते हुए नजर आने लगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शहर में 225 विज्ञान और 225 गणित विषयों के शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है। अब तक हो चुकी चार काउंसिलिंग में करीब पांच हजार सीटें प्रदेश भर में खाली रह गई हैं। अब इन्हें भरने के लिये 20 और 21 अक्टूबर को पांचवी काउंसिलिंग होनी है। इसके लिये आज कट आफ जारी हो जाएगा।

News Sabhar : Jagran Paper news ( 24.10.14)



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 पुलिस वेरीफिकेशन के बाद ही बनेंगे शिक्षक

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 पुलिस वेरीफिकेशन के बाद ही बनेंगे शिक्षक

•एलटी शिक्षकों के लिए मेडिकल परीक्षण भी किया गया अनिवार्य 


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 6,645 प्रशिक्षत स्नातक (एलटी ग्रेड) शिक्षक भर्ती में पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अब तक पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया जाता था। मेडिकल परीक्षण भी सिर्फ निशक्त अभ्यर्थियों का ही कराया जाता था। शासन स्तर से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली और प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा सूर्य प्रताप सिंह ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों के साथ बैठक की थी। इसमें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने के लिए मेरिट में आने वालों का पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल जांच की व्यवस्था करने का फैसला किया गया। इसमें कहा गया कि मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान कराए जाने के बाद उसके चरित्र का सत्यापन पुलिस और मेडिकल जांच कराने के साथ प्रमाण पत्रों को संबंधित बोर्ड से सत्यापित कराए जाने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
गौरतलब है कि
मंडलीय स्तर पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है। भर्ती के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। मेरिट 28 नवंबर तक बनेगी और इसमें आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान 15 दिसंबर तक होगा। चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 दिसंबर तक दिए जाने का कार्यक्रम शासनादेश में दिया गया है
News Sabhar : अमर उजाला(24.10.14)

Read more...

चयन बोर्ड की गलती सजा भुगत रहे अभ्यर्थी

चयन बोर्ड की गलती सजा भुगत रहे अभ्यर्थी

प्रश्नपत्र में गड़बड़ी के कारण चयन बोर्ड परिणाम में कर रहा संशोधन
दो से तीन वर्ष नौकरी करने के बाद सेवा से बाहर हो रहे चयनित शिक्षक



इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की गलती का खामियाजा अब चयनित शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। बोर्ड की ओर से 2009 में चयनित टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों के चयन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। परीक्षा के बाद बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने गलत प्रश्न पूछे जाने को लेकर चयन बोर्ड में शिकायत की थी। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। अब कोर्ट की दखल के बाद चयनित शिक्षकों की नौकरी जा रही है।
शिक्षक पद पर चयन के तीन वर्ष बाद नौकरी जाने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है। चयन बोर्ड की ओर से 2009 में हुई टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में गलत प्रश्न पूछने के कारण पूरी चयन प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2009 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी पीजीटी एवं टीजीटी के साथ भूगोल पीजीटी, कला टीजीटी, सामाजिक विज्ञान टीजीटी में गलत प्रश्न पूछे जाने को लेकर परीक्षार्थियों ने शिकायत हुई थी।
परीक्षार्थियों की शिकायत के बाद अंग्रेजी पीजीटी-टीजीटी, भूगोल विषय सहित कई विषयों के परिणाम में बदलाव का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने इस बारे में आदेश जारी किया है। अब कोर्ट के आदेश के आधार पर प्रश्नों का सही मूल्यांकन करके नया परिणाम जारी किया जाएगा। इसमें पूर्व चयनित और विद्यालयों में अध्यापन कर रहे बड़ी संख्या में शिक्षकों की नौकरी को लेकर खतरा बन गया है।

Read more...

Thursday, October 23, 2014

News, Breaking News: सलमान की बहन की शादी में शामिल होंगे PM Modi! अभिनेता सलमान खान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं

News, Breaking News: सलमान की बहन की शादी में शामिल होंगे PM Modi! ,
अभिनेता सलमान खान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं



सलमान की बहन अर्पिता की शादी में शामिल होंगे मोदी!
सलीम खान ने कहा कि हां, मैं शादी के लिए पीएम मोदी को इनवाइट करूंगा और उम्मीद है कि इसमें शिरकत करने के लिए उन्हें वक्त मिल सकता है

*********
एक समय था जब सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में बदनामी से घिर चुके थे ,
लेकिन नरेंद्र मोदी के साथ सलमान के आने से सोशल मीडिया पर सलमान दोबारा से प्रसिद्दि पाने लगे हैं ,
अनेकों नरेंद्र मोदी फेन क्लब सोशल मीडिया पेजेस ने मोदी के सलमान की बहिन की शादी में शरीक होने की सूचना  दी है
**********

उधर सलमान खान भी नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत आदि कार्यक्रमों से जुड़ रहे हैं :-

अभिनेता सलमान खान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं। सलमान अपने हाथ में झाड़ू थामा और साफ सफाई को अंजाम दिया। साथ ही, उन्‍होंने लोगों को भी इसमें शामिल होने का न्योता भी दिया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सलमान के इस मुहिम से जुड़ने के लिए तारीफ की है 
जिसके बाद सलमान ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने और मेरे फाउंडेशन ने स्वच्छ भारत के लिए अपने सम्माननीय प्रधानमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार लिया है। सलमान ने यह भी कहा था कि अपने स्वच्छ भारत के लिए मैं सौ प्रतिशत दूंगा
 Above News source : Zee News
 ***********

See News Also, Spread on Several News papers site -
सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं. बहन की शानदार शादी का सपना हर एक भाई का होता है. सलमान भी अपनी बहन अर्पिता की शादी बड़े ही धूमधाम से करना चाहते हैं. इस शादी में मोदी के शामिल होने की खबर जोरों पर है.


पिता सलीम खान और सलमान दोनों ही मोदी को आमंत्रण देने की योजना बना रहे हैं. मोदी ने भी शपथग्रहण समारोह में सलमान को पिता के साथ बुलाया था और दोनों ही समारोह में शामिल हुए थे.

अर्पिता की शादी 16 नवंबर हो होने वाली है. इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. सलीम खान ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा हां, मैं शादी के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करूंगा और उम्मीद है कि इसमें शिरकत करने के लिए उन्हें वक्त मिलेगा. सलीम खान ने शादी की भव्यता को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा  मैं खर्चीली शादियों में विश्वास नहीं करता.

तीनों भाईयों में अर्पिता सलमान के सबसे ज्यादा करीब है. ऐसे में सलमान अपनी बहन की शादी में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहते. पार्टी हैदाराबाद के पांच सितारा होटल में होगी. गौरतलब है कि अर्पिता बिजनेसमैन आयुष शर्मा के साथ  रिलेशनशिप में हैं

News Source : Prbhatkhabar.com

Read more...

सरकारी रोक के बावजूद बिक रहे चीनी पटाखे

सरकारी  रोक के बावजूद बिक रहे चीनी पटाखे

भारत की पटाखों की राजधानी शिवाकाशी में अबकी दीवाली उतनी चमकदार नहीं होगी. चीन से अवैध तरीके से आयात होने वाले सस्ते पटाखों ने शिवाकाशी में इस उद्योग से जुड़े पांच लाख लोगों के भविष्य पर संकट पैदा कर दिया है.

*********

चीनी पटाखों के बारे में सूचना देने पर 10 लाख रुपया इनाम

    मदुरै। राज्य में बड़े पैमाने पर हो रहे चीनी पटाखों के आयात से बुरी तरह प्रभावित तमिलनाडु के पटाखा कारखानों को बचाने के लिए एक संगठन ने उस देश से पटाखे लेकर आने वाले कंटेनरों के बारे में सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को दस लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की है।तमिलनाडु फायरवक्र्स प्रोटेक्शन एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि चीनी पटाखे लेकर आने वाले कंटेनरों के बारे में खुफिया सूचना देने वाले को 10 लाख रुपया, लॉरियों के जरिए लाए जा रहे पटाखों के बारे में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपया और वैनों के जरिए लाए जाने वाले पटाखों के बारे में जानकारी देने वालों को दो लाख रुपया इनाम दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि चीन से पटाखों के आयात के कारण पटाखे बनाने वाले स्थानीय उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हंै। इन कारखानों में हजारों लोग काम करते हैं और शिवकाशी के कुछ व्यापारी खुद चीनी पटाखों का आयात करते हैं।
    भारत के पटाखा उद्योग केन्द्र के रूप में जाने जाने वाले शिवकाशी में 'चीनी घुसपैठÓ और विस्फोटक लाइसेंस का शुल्क 15,000 से बढ़ा कर चार लाख रुपया वार्षिक किये जाने के विरोध में 15 अप्रेल को 843 इकाइयों को बंद रखा गया था और सरकार से इसे तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया गया था।
    -आईएएनएस

*************




*******
तमिलनाडु फायरवर्क्स मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन के महासचिव सुंदर कहते हैं, "चीन में बने पटाखे सस्ते हो सकते हैं, लेकिन वे सेहत और पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक हैं." उनका दावा है कि शिवाकाशी में बने पटाखे सुरक्षा और क्वालिटी के लिहाज से चीनी पटाखों से काफी बेहतर हैं. तमिलनाडु फायरवर्क्स एंड एमोर्सेज मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एबीरूबेन कहते हैं, "चीनी पटाखों में पोटैशियम क्लोराइड का इस्तेमाल होता जो काफी सस्ता है. भारतीय पटाखों में उसकी जगह एल्यूमिनियम पावडर का इतेमाल होता है जो उसके मुकाबले छह गुना ज्यादा महंगा है.
 *******

देश में बिकनेवाले 90 प्रतिशत पटाखे और 75 फीसदी माचिस तमिलनाडु के शहर शिवकाशी की देन हैं. शिवकाशी के हर गली-मोहल्ले में पटाखे और माचिस बनाने का काम होता है. साल में आठ-नौ महीने यहां पटाखे बनाने का कारोबार जोर-शोर से होता है. लगभग चार लाख लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. बाल श्रम निषेध कानून लागू हुए डेढ़ दशक से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन शिवकाशी में अभी भी हजारों मासूम बच्चे इस खतरनाक काम में खट रहे हैं. दिन में 12 से 15 घंटे मेहनत करने के बाद इन बच्चों को 90 से 150 रुपये के बीच दिहाड़ी मिलती है. लगता है नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी की शिवकाशी पर नजर नहीं पड़ पायी है.

 नई दिल्ली : सरकारी रोक के बावजूद राजधानी में चीनी पटाखे धड़ल्ले से बिक रहे हैं। असंगठित व छोटे बाजारो में चीनी पटाखों को खपाया जा रहा है। इन पटाखों की ब्रिकी से घरेलू पटाखा व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों की मानें तो इससे देसी पटाखों की ब्रिकी में करीब 40 फीसद की कमी आई है। दुकानदारों की मानें तो रोक लगने से पहले ही बाजार में काफी अधिक मात्रा में चीनी पटाखे आ गए हैं

गौरतलब है कि देसी पटाखों को बढ़ावा देने के मकसद से प्रशासन ने पिछले दिनों दिल्ली में चीन के पटाखों की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगा दी थी। सदर बाजार, जामा मस्जिद आदि थोक बाजार में लाइसेंस लेकर पटाखा बेचने वाले व्यापारी चीनी पटाखों की बिक्री नहीं कर रहें हैं। इन बाजारों में प्रशासन के डर से कारोबारियों ने अपनी दुकानों के बाहर किसी भी तरह के चाइनीज पटाखे न खरीदने और न बेचने के बोर्ड लगा रखें हैं। लेकिन छोटे बाजारों में चीनी पटाखों को चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। इससे घरेलू थोक पटाखा कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है
**********************
Ban on Chinese firecrackers hard to enforce
Maria Akram, TNN | Oct 2, 2014, 01.45AM IST
inShare
NEW DELHI: With Dussehra round the corner and Diwali three weeks away, the central government has suddenly remembered the rules banning imported crackers (read Chinese fireworks) on the grounds that they don't meet standards due to a high potassium chlorate content, which makes production cheaper but hazardous. The crackers are also polluting.

The Union minister of state for commerce and industry, Nirmala Sitharaman, said in a conference on Monday that the government hasn't given permission or any licence for the import of firecrackers. But these Chinese crackers were never allowed in the country. Then how is it that they have been flooding the market every festive season, so much so that Diwali seems incomplete without them?

This time the government has issued strict instructions to stop their sale. TOI spoke to traders in Sadar Bazar and Chandni Chowk dealing in crackers and they seem to have overnight turned environmentally conscious and vowed not to sell the Chinese varieties.

Rakesh Tanwar, a trader on Qutub Road, sells crackers all round the year. "This is good news for us as we use only India-made crackers from Sivakasi (Tamil Nadu). Moreover, these (Chinese) crackers are hazardous." Potassium chlorate is believed to add colour and gives height to the fireworks. Another trader, Narinder Kumar, explained that Indian crackers are made using potassium nitrate and aluminium powder, which escalates the cost by three times compared to potassium chlorate. "There is no way that Indian crackers can be sold at the price of Chinese as the cost is much more."

However, those who have already placed orders in China are now staring at huge losses as their consignments will be seized at ports. "Usually, traders go to China and place orders. On an average, each trader would suffer a loss of Rs 2-3 crore. A pack of 12 rockets, not the fancy ones, usually cost a trader around Rs 30-35 whereas a Chinese pack would cost Rs 18," said Tanwar.

Many traders said it would be hard to crack down on Chinese crackers. Sunil Kumar, a Chinese crackers seller, said, "The consignments that have reached and the stock in circulation have to be sold. No new orders will be placed as customs officials are very vigilant nowadays." Recently, four consignments carrying Chinese fireworks worth Rs 3.6 crore were seized in Navi Mumbai.

After China, India is the second largest producer of firecrackers, which is a Rs 3,000 crore industry, and Sivakasi alone caters to 80% of India's needs. Tamil Nadu's former CM, Jayalalithaa, had written in April to the Prime Minister's office asking the customs department to be more effective and check smuggling. Even Narendra Modi in a rally in Tamila Nadu before Lok Sabha polls had criticized the Centre for letting fireworks units bleed.

Source : Various News Source including Jagran Paper News, Times of India News


Read more...

Indian Air Force warns against using Xiaomi phones


 Indian Air Force warns against using Xiaomi phones



 Chinese Company ke Phone Chupchaap Aapke Mobile se Information Chinese Server Ko Bhejte Rehte Hain, Ek Bada Khulasaa

 Chinese Phone Saste Hain, Aur Achhee Suvidhaon Ke Saath Aa Rahe Hain.
Lekin Ye Suvidhayen ke Saath Kahin Aapkee Privacy, Information ke Saath Khilvaad Na Ho Jaye






There have been privacy and security concerns around Xiaomi phones in the past but now Indian Air Force (IAF) is reportedly warning against using the devices manufactured by the Chinese company. According to a report by the Sunday Standard, the IAF has told its officers and their families not to use Xiaomi devices, citing security concerns. The IAF reportedly suggests that Xiaomi devices send data to an agency which reports to the ministry of information industry in China.

The IAF, according to the report, issued the advisory on the basis of information obtained from the Indian Computer Response Team, which also confirmed that Xiaomi phones send back data to China.

But at the moment it is not clear if the Response Team had obtained the information from its own internal testing or from a few third-party reports several weeks ago that claimed Xiaomi devices were sending data to Chinese servers without user permission. Xiaomi had denied those claims and had said that as part of its cloud services, the phone might have been sending some data to its computing centres in China.

Xiaomi has been accused of doing the same in Taiwan, and the government there is investigating the situation.

Earlier, security software maker F-Secure claimed that the Xiaomi Redmi 1S smartphone was sending back data to servers in China. Xiaomi said that its Mi Cloud service was enabled by default and then it made amends by pushing out a software update that disabled the service by default and making it an opt-in.

The IAF in its note mentioned many instances of Xiaomi phones and tablets sending back data to China. It cited a Hong Kong based user who claimed that the Redmi Note phone was automatically connecting to servers in China and sending back photos, and messages.

Previously, even the Doctorate General of Military operations of the Indian army had issued a similar warning for a Chinese mobile app. The army reportedly claimed that the location sharing feature in the app was fraudulently transmitting data to China.


Hope All Indian Nationalists will take note about it and would not be sharing their data with China!!

indiatoday.intoday.in/technology/story/indian-air-force-warns-against-using-xiaomi-phones/1/397130.html






Read more...

अब नहीं होगी जूनियर में भर्ती की काउंसिलिंग

अब नहीं होगी जूनियर में भर्ती की काउंसिलिंग

गुणांक और जन्मतिथि से छांटे जाएंगे अतिरिक्त अभ्यर्थी

इलाहाबाद :उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए अब छठवें राउंड की काउंसिलिंग नहीं होगी। 20 और 21 अक्तूबर को पांचवें राउंड के बाद आगे प्रक्रिया बढ़ाने की बजाय अफसर कानूनी अड़चन दूर करने में जुट गए हैं।

इस भर्ती का विज्ञापन 11 जुलाई 2013 को जारी हुआ था। बेसिक शिक्षा परिषद अब तक पांच राउंड की काउंसिलिंग करा चुका है लेकिन इसके बावजूद कुछ जिलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। इलाहाबाद में ही विज्ञान विषय के कुल 338 पदों में 54 पद खाली बचे हैं।

इसी प्रकार वाराणसी में विज्ञान के 18 और गणित के चार पद खाली है। लेकिन अब ये पद खाली रह जाएंगे। सूत्रों के अनुसार अब इस भर्ती के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं की कानूनी अड़चन दूर कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

गुणांक और जन्मतिथि से छांटे जाएंगे अतिरिक्त अभ्यर्थी

जूनियर में सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग करवाने वाले अतिरिक्त अभ्यर्थी गुणांक और जन्मतिथि के आधार पर छांटे जाएंगे। दरअसल कई जिलों में सीट से अधिक अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। इलाहाबाद में ही पांचवें राउंड में 165 सीटों के सापेक्ष 530 आवेदकों ने रिपोर्ट किया। लिहाजा अब अतिरिक्त अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेज लौटाए जाएंगे। पहले तो कम गुणांक वालों के प्रमाणपत्र वापस किए जाएंगे। लेकिन उसके बावजूद सीट से अधिक अभ्यर्थी होने पर अधिक उम्र वाले आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

News Sabhar : Hinduastan Paper (First Published:22-10-14 10:16 PMLast Updated:22-10-14 10:16 PM)


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 9

Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014

Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,D.P.Rajbhar,R.P. Shukla

Hon'ble Bharati Sapru,J.
List in the next cause list, as prayed.
Order Date :- 15.10.2014



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

Good News : Women Teachers Leave will be sanctioned within 1 week of application

Good News : Women Teachers Leave will be sanctioned within 1 week of application

CCL (CHILD CARE LEAVE), Basic Shiksha UP News, UPTET

महिलाओं को सवेतन निम्न छुट्टी का प्रावधान है :-
अधिकतम 2 वर्ष की वेतन सहित शिशु देखभाल छुट्टी (Child Care Leave of 2 Years)
6 महीने का मातृत्व अवकाश
गर्भपात अवकाश 








Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : पांचवीं काउंसिलिंग में भी नहीं भरीं सीटें

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : पांचवीं काउंसिलिंग में भी नहीं भरीं सीटें


विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में रह गईं 83 सीटें खाली
फर्जी प्रमाण पत्रों से काउंसिलिंग कराने वाले के खिलाफ दी तहरीर

पांचवीं काउंसिलिंग में भी नहीं भरीं सीटें

आगरा: जूनियर विद्यालयों में 580 गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए पांचवीं काउंसिलिंग में रिक्त पद नहीं भरे जा सके। काउंसिलिंग के दूसरे दिन केवल 15 अभ्यर्थी ही पहुंचे। 1प्राथमिक जूनियर विद्यालय में पूरे प्रदेश में 29 हजार गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इसमें आगरा जनपद में 290-290 गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती होनी थी। माना जा रहा था कि पहली काउंसिलिंग में ही सभी पद भर जाएंगे, लेकिन हुआ इसके उलट। पांचवीं काउंसिलिंग के बाद भी सीटें खाली रह गई हैं। अशोक नगर स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में सोमवार-मंगलवार को हुई काउंसिलिंग में विज्ञान के 94 रिक्त पदों के लिए 52 अभ्यर्थी, जबकि गणित के लिए 37 पदों के लिए छह अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इस तरह इस काउंसिलिंग के बाद भी 83 पद खाली रह गए हैं।1फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ दी जानकारी1सोमवार को काउंसिलिंग में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे काउंसिलिंग कराने पहुंचे अभ्यर्थी के खिलाफ बीएसए ने एफआइआर के निर्देश दिए हैं।
काउंसिलिंग प्रभारी ने थाने में तहरीर दी है, इसके अलावा रजिस्टर्ड डाक से एसएसपी को तहरीर की प्रति भेजी गई है।
फोटो कॉपी से हो रही परेशानी
पांचवीं काउंसिलिंग में हाईकोर्ट के मूल प्रमाण पत्रों की जगह फोटो कॉपी ले जाने का निर्णय से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई। काउंसिलिंग कराने वाले शिक्षकों ने बताया कि फोटो कॉपी से प्रमाण पत्र के असली और नकली में पहचान मुश्किल हो रही है।




News Sabhaar : Jagran (23.10.2014)



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/





Read more...