***************************
Adalat Mein Sarkar Yeh Halafnama Laga Saktee Hai Ki - JRT Mein Padonnati ke Aadesh Jaaree Kar Dia Hain, Aur Sashanadesh Ke Mutabik Aadhe Padon Par Seedhee Bhrtee Se Niyukti Dene Jaa Rahe Hain
***************************
See News :-
प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति के लिये आदेश जारी
कानपुर: जूनियर स्कूलों में गणित विज्ञान विषय के शिक्षकों के पदों पर चल रही भर्ती पर छाए संकट के बादल अब छंटते हुए नजर आ रहे है। शिक्षा विभाग से जिन मांगों को लेकर शिक्षकों ने रिट दायर कर रखी थी। उन मांगों के संबध में बेसिक शिक्षा सचिव ने शासनादेश जारी कर दिया है।1वर्ष 2013 में जूनियर स्कूलों में गणित विज्ञान विषय के सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिये शासनादेश आया था। इसमें जूनियर स्कूलों में रिक्त करीब 60 हजार पदों में से आधे सीधे भर्ती और आधे प्राइमरी स्कूलों से पदोन्नति करके भरने थे। सीधे भर्ती प्रक्रिया तो शुरु हो गई लेकिन पदोन्नति के संबध में कोई आदेश नहीं जारी हुआ। इससे पदोन्नति की लाइन में खड़े प्राइमरी शिक्षकों ने भर्ती प्रक्रिया में रोक लगाने के लिये रिट लगा दी।1
कोर्ट ने सुनवाई की और भर्ती प्रक्रिया चालू रखने के लिये निर्देश दिया लेकिन नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी। नियुक्ति पत्र पर रोक लगने से भर्ती प्रक्रिया से अभ्यर्थियों का मोह भंग होने लगा। कई जिलों से अभ्यर्थियों ने अपने मूल प्रमाण पत्र वापस मांगकर खुद को भर्ती प्रक्रिया से अलग कर लिया और प्राइमरी स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो गये। अब बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा द्वारा पदोन्नति के आदेश जारी करने के बाद से जूनियर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से संकट के बादल छंटते हुए नजर आने लगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शहर में 225 विज्ञान और 225 गणित विषयों के शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है। अब तक हो चुकी चार काउंसिलिंग में करीब पांच हजार सीटें प्रदेश भर में खाली रह गई हैं। अब इन्हें भरने के लिये 20 और 21 अक्टूबर को पांचवी काउंसिलिंग होनी है। इसके लिये आज कट आफ जारी हो जाएगा।
News Sabhar : Jagran Paper news ( 24.10.14)
http://joinuptet.blogspot.com/
check government jobs at
ReplyDelete► Railway Jobs
► PSC Jobs
► SSC Job
► Bank Jobs
► Diploma Jobs
► ITI Jobs
► Latest Government Jobs
► JobsOK