/* remove this */

Friday, January 9, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News ‘प्रोविजनल डिग्री चाहिए, 300 दो’



UPTET SARKARI NAUKRI News

‘प्रोविजनल डिग्री चाहिए, 300 दो’

आगरा (ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग 12 जनवरी से होने जा रही है। इसके लिए जरूरी बीएड और बीए की डिग्री के लिए डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आवेदकों की भीड़ है। डिग्री के लिए अब इन्हें अवैध वसूली का शिकार होना पड़ रहा है।
साल 2005 में बीएड करने वाले एक युवक ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उससे कालातीत हो चुकी प्रोविजनल डिग्री को पुन: सत्यापित करने के लिए मुहर लगाने के 300 रुपये मांगे गए। उसने कर्मचारियों की शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार केएन सिंह से की। उसे डिग्री दिलाने का भरोसा दिलाया गया। बता दें, साल 2005 में बीएड में हुए घपले के मुकदमे में इसका चार्ट हाईकोर्ट में जमा है। हालांकि इससे केवल मार्कशीट सत्यापन प्रभावित है। फिर भी इस वर्षबीएड करने वालों को प्रोविजनल डिग्री और रिन्यूअल तक में परेशान किया जा रहा है








UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News जॉइनिंग लेटर के लिए करें थोड़ा इंतजार


UPTET SARKARI NAUKRI News

जॉइनिंग लेटर के लिए करें थोड़ा इंतजार

शासन ने चौथी काउंसलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं जिसकी तैयारियां चल रहीं हैं। काउंसलिंग के बाद ही फाइनल लिस्ट तय होगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
-
राजा भानु प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

अमर उजाला ब्यूरो

सीतापुर। प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इन्हें ये जॉइनिंग लेटर तभी मिलेंगे जब चौथी काउंसलिंग पूरी हो जाएगी। चौथी काउंसलिंग कराने की तैयारी की जा रही है। काउंसलिंग कंप्लीट होने के बाद शासन स्तर से जारी फाइनल लिस्ट के अनुसार जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे।

मालूम हो कि प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सीतापुर में भी छह हजार पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है। प्रक्रिया के तहत तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। तय पदों के सापेक्ष करीब दस हजार अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके है जबकि शिक्षामित्रों के छह सौ पदों के सापेक्ष अब तक महज 12 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई है। मौजूदा वक्त में विभाग में शिक्षामित्र कोटे के 588 पद खाली हैं। इधर, सुप्रीम कोर्ट भी इस भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को जनवरी माह के अंत तक नियुक्ति पत्र थमाने का फरमान शासन को सुना चुका है। इस पर शासन ने भी 19 जनवरी तक नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी के साथ चौथी काउंसलिंग की भी कवायद शुरू कर दी है। विभागीय जानकारों की मानें तो शासन के निर्देश पर पहले चौथे चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी। उसके बाद फाइनल सूची से नियुक्त पत्र वितरित किए जाएंगे। विभाग ने चौथी काउंसलिंग की तारीख घोषित कर उसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

जिले में रिक्त हैं छह हजार सहायक अध्यापकों के पद

चौथी काउंसलिंग के बाद मिलेंगे नियुक्ति पत्र

19 जनवरी तक देने की कवायद में जुटा विभाग

भर्ती के बाद भी डेढ़ हजार पद रहेंगे रिक्त

जिले में तीन हजार एक प्राथमिक विद्यालय है। इनमें चार लाख दो हजार 979 नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इन बच्चों काे पढ़ाने के लिए 5 हजार 946 शिक्षक तैनात हैं।
मानक के अनुसार जिले में शिक्षकों की काफी कमी है। प्राइमरी स्कूल में बच्चों की संख्या के अनुसार 13 हजार 432 शिक्षकों की आवश्यकता है। इसमें 5 हजार 946 शिक्षक कार्य कर रहे हैं जबकि सात हजार 486 पद खाली चल रहे हैं। अगर 6 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाती है। तो काफी हद तक शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। फिर भी एक हजार 486 पद रिक्त रह जाएंगे।

शासन ने चौथी काउंसलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं जिसकी तैयारियां चल रहीं हैं। काउंसलिंग के बाद ही फाइनल लिस्ट तय होगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
-
राजा भानु प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक






UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News SHIKSHA MITRA 92 हजार शिक्षा मित्र मार्च में बनेंगे सहायक अध्यापक

UPTET SARKARI NAUKRI News SHIKSHA MITRA 

92 हजार शिक्षा मित्र मार्च में बनेंगे सहायक अध्यापक

फरवरी में शुरू होगी समायोजन की प्रक्रिया


लखनऊ। दूरस्थ शिक्षा से सफलतापूर्वक दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर मार्च में समायोजित कर अप्रैल तक जॉइनिंग दे दी जाएगी। यही नहीं पिछड़े ब्लॉकों में समायोजन की अनिवार्यता भी नहीं रहेगी। नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में यदि शिक्षकों की जरूरत हुई तो शिक्षा मित्रों को वहां भी समायोजित किया जाएगा। हाईकोर्ट में शिक्षा मित्रों के मामले में चल रही सुनवाई में बेसिक शिक्षा विभाग अपना मजबूत पक्ष रखेगा, जिससे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की दलीलों को खारिज किया जा सके। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह सहमति बनी है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता, बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसकी सूचना भी शासन को दे दी है। इसलिए दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ऐसा जारी किया जाए जिससे अप्रैल में स्कूल खुलने तक उनकी जॉइनिंग हो जाए। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 जनवरी को समाप्त होने के बाद शिक्षा मित्रों के समायोजन का कार्यक्रम फरवरी में जारी करते हुए मार्च में समायोजन प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल में जॉइन करा दिया जाए। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक से यथाशीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, शीघ्र उपलब्ध कराएं प्रस्ताव

शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। एनसीटीई ने हाईकोर्ट में शिक्षा मित्रों को मात्र संविदा कर्मी माना है, साथ में यह भी कहा है कि शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य है। शिक्षा मित्र टीईटी पास नहीं हैं। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को बिना टीईटी के ही सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जा चुका है।


News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News काउंसलिंग 9 फरवरी से


UPTET SARKARI NAUKRI News
काउंसलिंग 9 फरवरी से

सिर्फ विशेष आरक्षण श्रेणी के ही पद रिक्त 

मोतीगंज (गोंडा)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में सहायक अध्यापकों की तैनाती के लिए चौथी काउंसलिंग 9 फरवरी से शुरू होगी। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि 9, 10 व 11 फरवरी को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 12, 13 व 14 फरवरी को महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के 105 अंक व आरक्षित श्रेणी के 97 अंक तक के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। डायट प्राचार्य ने सुरक्षा के मद्देनजर एसपी से पुलिस बल की मांग की है। काउंसलिंग में करीब 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सिर्फ विशेष आरक्षण श्रेणी के ही पद रिक्त 





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से


UPTET SARKARI NAUKRI News

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से

इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदों की संख्या थोड़ी बहुत घट-बढ़ सकती है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए ऐसा किया गया है।

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए जॉइनिंग शुरू करा दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग के लिए जारी मेरिट व रिक्त पदों का ब्यौरा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके मुताबिक 13,755 पद रिक्त बताए गए हैं।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 9 से 11 जनवरी तक सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14 तक सामान्य व आरक्षित वर्ग की महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी। एससीईआरटी ने बृहस्पतिवार को स्थिति और साफ कर दी है। वेबसाइट पर बताया गया है कि तीसरे चरण की काउंसलिंग में किस जिले की कितनी मेरिट गई थी और कितने पद रिक्त हैं। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदों की संख्या थोड़ी बहुत घट-बढ़ सकती है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए ऐसा किया गया है।



News Sabhaar : Amar Ujala 9.1.15


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

Thursday, January 8, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News : 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News : 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment



कल मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में
फ्रेश - 77
के बाद प्रोमोशन केश डेली काज लिस्ट में 17 वे नं० पे लगा है।
Cause List, Allahabad
09/01/2015
AT 10.00 A.M. THE CHIEF JUSTICE'S COURT HON'BLE THE CHIEF JUSTICE HON'BLE MR. JUSTICE SUNEET KUMAR
17. PO 622/2014 ANIL KUMAR SINGH SHAILESH UPADHYAY RADHA KANT OJHA Vs. STATE OF U.P. AND 8 ORS. C.S.C. BHANU PRATAP SINGH SHAILENDRA WITH WRIA- 52521/2013 NEELAM KUMARI GAUTAM KSHETRESH CHNADRA SHUKLA Vs. STATE OF U.P.& 2 ORS. C.S.C. A.K.YADAV WITH WRIA- 50787/2013 SATYA PRAKASH SINGH AND 4 ORS. SHAILESH UPADHYAY RADHA KANT OJHA Vs. STATE OF U.P.& 3 ORS. C.S.C. SAYED NADEEM AHMAD WITH WRIA- 55925/2013 SHAILENDRA KUMAR SINGH RADHA KANT OJHA SHAILESH UPADHYAY Vs. STATE OF U.P. AND 3 OTHERS C.S.C. SYED NADEEM AHMAD

*****************
Professional vs non professional case next date is 16 Jan 2015

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Case Status - Allahabad

Pending
Writ - A / 39466 / 2014 [Allahabad]

Petitioner: SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4
OTHERS

Respondent: STATE OF U.P. THRU SECY. AND
3 OTHERS
Counsel (Pet.): SHAILENDRA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To
Primary Education (teaching Staff) (single
Bench)-Miscellaneous

Date of Filing: 30/07/2014

Last Listed on: 07/01/2015
in Court No. 4

Next Listing Date (Likely): 16/01/2015


**********************


हाई कोर्ट के वकील जारी रखेंगे हड़ताल
फोटो शेयर करें
वसं, इलाहाबाद
हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चन्द्रचुड के आश्वासन के बाद भी हाई कोर्ट के वकीलों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। वकीलों का कहना है कि मुख्य न्यायाधीश के आदेश से गठित समिति द्वारा विधि मंत्री के प्र्रस्ताव को खारिज किए जाने तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। लगभग छह घंटे तक चली आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि हड़ताल को जारी रखने अथवा न रखने पर संघर्ष समिति विचार करेगी।
चीफ जस्टिस डी.वाई.चन्द्रचुड के साथ मंगलवार को 45 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई थी। इस दौरान चीफ जस्टिस ने प्रदेश सरकार से कोई प्रस्ताव न मिलने की बात कही थी। उनका यह भी कहना था कि ऐसे में प्रस्ताव के बिना हाई कोर्ट के विभाजन की स्वीकृति देने का औचित्य ही नहीं है। उन्होंने बताया कि जस्टिस विनीत शरण की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है, जो हाई कोर्ट विभाजन के संबंध में रिपोर्ट देगी। हालांकि इस कमिटी की कोई रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है।
बुधवार को हुई आम सभा में चीफ जस्टिस और कमिटी के अध्यक्ष विनीत शरण के आश्वासन पर भी विचार किया गया। लेकिन अधिकतर वकील हड़ताल जारी रखने के पक्ष में थे। इसके बाद हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया।


********************

हाईकोर्ट बेंच विस्तार को लेकर अवध के वकीलों की हड़ताल
Publish Date:Thu, 08 Jan 2015 05:42 PM (IST) | Updated Date:Thu, 08 Jan 2015 05:45 PM (IST)
हाईकोर्ट बेंच विस्तार को लेकर अवध के वकीलों की हड़ताल
लखनऊ। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ को लेकर जारी लड़ाई में अवध के वकील भी आज शामिल हो गए हैं। लखनऊ पीठ का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने की मांग कर रहे अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहे।
अवध बार के सचिव रमेश पांडेय ने बताया कि लखनऊ पीठ में बरेली, कानपुर और मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों को जोड़ा जाए। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच बनाने के लिए मुख्य न्यायाधीश ने जो कमेटी बनाई है उसमें अवध बार के लोगों को भी शामिल किया जाए। हड़ताल का फैसला कल अवध बार की बैठक में किया गया था। इसके चलते आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अब इस मसले पर कल सुबह बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी
 *****************

नहीं हो सका हड़ताल पर फैसला, बहस जारी

Thu, 08 Jan 2015 01:31 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पत्र पर मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायमूर्तियों से वार्ता के बाद भी अधिवक्ता खंडपीठ के मुद्दे पर आश्वस्त नहीं हो सके हैं। इसी वजह से बुधवार को हड़ताल समाप्त करने के मसले पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आमसभा में कोई फैसला नहीं हो सका। बहस गुरुवार को भी जारी रहेगी। अधिवक्ता हड़ताल पर भी रहेंगे।
हड़ताल जारी रखने या समाप्त करने को लेकर हाईकोर्ट बार ने अधिवक्ताओं से लिखित रूप में सुझाव मांगे थे लेकिन आमसभा में इस पर बहस हुई। वक्ताओं ने इस बात पर रोष जताया कि केंद्रीय मंत्री का पत्र आने के बाद भी हाईकोर्ट बार को इस बाबत अवगत नहीं कराया गया। हालांकि इस बीच हड़ताल अवधि में भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने महाधिवक्ता की मौजूदगी में मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की थी। वक्ताओं का कहना था कि इससे भरोसे का संकट खड़ा हुआ है।
लगभग आठ घंटे तक चली आमसभा में सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। पश्चिम में खंडपीठ के लिए चल रहे आंदोलन को लेकर भी उनके तेवर तल्ख रहे। कहा कि हाईकोर्ट को विभाजित करने की सुनियोजित रूप से साजिश की जा रही है। योजनाबद्ध तरीके से न्यायपालिका को कमजोर करने के प्रयास चल रहे हैं। इस दौरान आम सहमति से फैसला किया गया कि आंदोलन को अगले चरण में और संगठित करने के लिए कमेटियों का गठन किया गया। संघर्ष समिति के संयोजक आरके ओझा, आईके चतुर्वेदी, अनिल तिवारी, प्रभाशंकर मिश्र व बृजेश सहाय को न्यायिक कार्य से विरत रहने के फैसले का समुचित पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई। आमसभा की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने एवं संचालन महासचिव डा. सीपी उपाध्याय ने किया। सभा को संबोधित करने वालों में अजय दुबे, प्रदीप तिवारी, एसडी ओझा, सौरभ श्रीवास्तव, अरविंद सिंह बिसेन, वीपी गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह, मनु शर्मा, अनिल कुमार सिंह, केके राय, पंकज श्रीवास्तव, लल्ला अवस्थी, अभिषेक कुमार शुक्ला आदि थे।
लिखित रूप से सौंपे सुझाव : कई अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखने के संबंध में लिखित रूप से सुझाव दिए। अधिवक्ता अजय मिश्र ने सचिव को लगभग पांच सौ अधिवक्ताओं की ओर से हस्ताक्षरित पत्र सौंपा कि वे हड़ताल जारी रखने के पक्ष में हैं।
अधिवक्ता न दाखिल करें मुकदमे : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने अधिवक्ताओं से अपील की कि वह नए मुकदमे न दाखिल करें। उन्होंने कहा कि मुकदमे लिखाएं जरूर लेकिन उनका दाखिला न किया जाए। तब हड़ताल का असर अदालतों पर भी दिखने लगेगा।
------------
जल्द भेजी जाए खंडपीठ पर रिपोर्ट
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता बीके श्रीवास्तव ने मांग की है कि खंडपीठ पर जल्द ही रिपोर्ट सरकार को भेजा जाए ताकि न्यायिक कार्यो में उत्पन्न गतिरोध समाप्त हो सके। उन्होंने कहा है कि यदि रिपोर्ट नहीं भेजी जाती तो केंद्र सरकार यह निष्कर्ष भी निकाल सकती है कि मुख्य न्यायाधीश को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
बीके श्रीवास्तव के अनुसार पश्चिम में खंडपीठ पर राय देने के लिए इस बार पांच जजों की कमेटी गठित की गई है, जबकि सात जजों की कमेटी सन 2000 में ही इससे इनकार कर चुकी है। उस समय प्रदेश में राम प्रकाश गुप्त मुख्यमंत्री थे और उन्होंने मुख्य न्यायाधीश एसके सेन से लिखित विचार मांगे थे। इसके अलावा छह मुख्य न्यायमूर्ति भी खंडपीठ से इनकार कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पुस्तक 'अवेकनिंग अगेंस्ट बाइफरकेशन आफ हाईकोर्ट' इसाक पूरा विवरण भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि सिर्फ यही नहीं, दूरी के आधार पर खंडपीठ की मांग सुप्रीम कोर्ट भी 2000 में खारिज कर चुकी है। उन्होंने बताया कि लगभग दस दिन पहले पूर्व एडवोकेट जनरल एनसी राजवंशी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय आदि के साथ वह मुख्य न्यायमूर्ति से मिले थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उस समय केंद्रीय मंत्री के पत्र की जानकारी नहीं दी गई।
Like · 




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News http://upbasiceduboard.gov.in/ OFFICIAL WEBSITE UPDATE HO GAYEE HAI


UPTET SARKARI NAUKRI News
http://upbasiceduboard.gov.in/ OFFICIAL WEBSITE UPDATE HO GAYEE HAI

Note Official Website Par Jaa Kar Hee Information Dekhen :-

http://upbasiceduboard.gov.in/ का हिंदी डेटा ठीक से देखने के लिए
हिंदी फॉण्ट यहाँ से डाउन लोड करें

http://puvvnl.up.nic.in/font.asp


Neeche Deeye Gaye Links Sirf Jankaree Maatr Hai, Agar Koee Link Update Hota Hai to Yahan Update info nahin Mil Payegeee

प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125


IMPORTANT NOTE :
• अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
• अभ्यर्थी अपने सम्बन्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 14 जनवरी, 2015 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।
Disclaimer: THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) will not be responsible for any discrepancy, decision or claim that is based on the displayed data. This disclaimer is valid for all pages in this website.

Hindi Data Theek Se Dekhne Ke Liye Kruti Dev 010 Font Yahan se Download Karen ->>
http://puvvnl.up.nic.in/font.asp



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : JUNIOR BHRTEE KE NIYUKTI PATRA BHEE 19 JANUARY SE MILNE VAALE HAIN

UPTET SARKARI NAUKRI News : JUNIOR BHRTEE KE NIYUKTI PATRA BHEE 19 JANUARY SE MILNE VAALE HAIN

KUCH LOGO NE MUJHE AAJ KI YEH LOCAL NEWS PAPER KI KHABAR BATAYEE HAI


HALANKI AISA SAMBHAV HONA BAHUT KAM DIKH RAHA HAI, ALLAHABAD HC MEIN ABHEE BHEE STAY LAGA HUA HAI.
AUR DUSREE TARAF VAKEELON KI HADTAL BHEE CHAL RAHEE HAI. AAJ KI KHABAR KE ANUSAAR AB AWADH KSHETRA KE WAKEELON NE STRIKE SHURU KAR DEE HAI.

GOVT CONDITIONAL NIYUKTI PATR DE SAKTEE HAI PAR WAHAN BHEE COURT KEE PERMISSION TO LENEE PADEGEE HEE





UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher RecruitmentUpper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-rec
Read more...