92 हजार शिक्षा मित्र मार्च में बनेंगे सहायक अध्यापक
फरवरी में शुरू होगी समायोजन की प्रक्रिया
लखनऊ। दूरस्थ शिक्षा से सफलतापूर्वक दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर मार्च में समायोजित कर अप्रैल तक जॉइनिंग दे दी जाएगी। यही नहीं पिछड़े ब्लॉकों में समायोजन की अनिवार्यता भी नहीं रहेगी। नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में यदि शिक्षकों की जरूरत हुई तो शिक्षा मित्रों को वहां भी समायोजित किया जाएगा। हाईकोर्ट में शिक्षा मित्रों के मामले में चल रही सुनवाई में बेसिक शिक्षा विभाग अपना मजबूत पक्ष रखेगा, जिससे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की दलीलों को खारिज किया जा सके। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह सहमति बनी है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता, बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसकी सूचना भी शासन को दे दी है। इसलिए दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाए।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ऐसा जारी किया जाए जिससे अप्रैल में स्कूल खुलने तक उनकी जॉइनिंग हो जाए। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 जनवरी को समाप्त होने के बाद शिक्षा मित्रों के समायोजन का कार्यक्रम फरवरी में जारी करते हुए मार्च में समायोजन प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल में जॉइन करा दिया जाए। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक से यथाशीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, शीघ्र उपलब्ध कराएं प्रस्ताव
शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। एनसीटीई ने हाईकोर्ट में शिक्षा मित्रों को मात्र संविदा कर्मी माना है, साथ में यह भी कहा है कि शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य है। शिक्षा मित्र टीईटी पास नहीं हैं। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को बिना टीईटी के ही सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जा चुका है।
News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो
http://joinuptet.blogspot.com/
सुप्रभात्
ReplyDelete!!अलविदा कहकर जब वो चल दिए,
आँखों ने सारे हसीन ख्वाब खो दिए,
गम ये नही की वो मुझे छोड़ गये,
दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहकर
वो खुद रो दिए..!!
मित्रो से झूठ नहीं कहते
ReplyDeleteवो भी शिक्षामित्र राम राम राम
ईश्वर प्रदेश सरकार को सदबुद्धि दे
Hr jgh charche hai, sikashamitro ke bhi kharche
ReplyDeletePls koi bataye meri wife ke 112 no. Hai hamne 2nd me brailly coun. Karayi thee list me usse niche f obc art ki cand. 30 hai kekin sabhi varg ke 63 hai ab hum kahi aur bhi coun. Karaye kya .
ReplyDeletePls reply
ReplyDelete