/* remove this */

Wednesday, September 28, 2016

LeEco के Le मैक्स 2 पर मिलेगा शानदार Diwali ऑफर Sale on Flipkart , Snapdeal, Amazon with Timings and Date

LeEco के Le मैक्स 2 पर मिलेगा शानदार Diwali ऑफर 
Sale on Flipkart , Snapdeal, Amazon with Timings and Date

       
LeEco के Le मैक्स 2 पर मिलेगा शानदार ऑफर
नई दिल्ली: मोबाइल कम्पनी LeEco ने Le मैक्स 2 स्मार्टफोन पर स्पेशल ऑफर दिया है. LeMall पर LeEco का ये शानदार फोन 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच 17,999 रुपए में उपलब्ध होगा. इस ऑफर की जानकारी LeEco इंडिया ने ट्वीट के जरिए दी. लॉन्च के वक्त स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपए थी


Le मैक्स 2 फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल पर भी अपने स्पेशल ऑफर के साथ 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक मिलेगा. इसके अलावा LeEco ने दिवाली के मौके का फायदा उठाने के लिए स्नैपडील और एमजॉन इंडिया के साथ साझेदारी की है. इस मोबाइल को खरीदने की चाहत रखने वाले एमजॉन पर 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर पर और स्नैपडील पर 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

अगर फोन की खूबियों के बारे में बात की जाए  5.7 इंच वाले इस स्मार्टफोन में फुल HD स्क्रीन दी गई है जिसकी डेन्सिटी 515ppi है. इस फोन की सबसे बडी खासियत इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है. ये फोन 4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 3100 mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि सामान्य इस्तेमाल पर एक दिन चल जाती है. Le मैक्स 2 एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.




LeEco 30 सितंबर को LeMall पर एक फ्लैश सेल का आयोजन भी कर रहा है. इस फ्लैश सेल में हिस्सा लेने वालों को 2000 स्पेशल वाउचर दिए जाएंगे.
***********************************************
LeEco Offer on Flipkart - Click Here

Features
  • 4 GB RAM | 32 GB ROM |
  • 5.7 inch WQHD Display
  • 21MP Primary Camera | 8MP Front
  • 3100 mAh Li-Ion Polymer Battery
  • Qualcomm Snapdragon 820 Processor


  • 1 Year Manufacturer Warranty
  • Cash On Delivery available
    ?
  • 10 Days Replacement Policy

  • Important Note
    • This Phone is Eligible for Jio Welcome Offer, to Avail this Offer Please Reach Out to Your Nearest Brand Outlet. For More Information Please Refer to http://dl.flipkart.com/dl/reliance-jio-tnc. 4G Connectivity and Phone Features Depend on the Carrier and the Location of the User

  • ***************************************
    LeEco Offer on Snapdeal - Click Here


    ******************************************
    LeEco Offer on Amazon - Click Here


    Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal
    Read more...

    UPTET SARKARI NAUKRI News - उत्तराखंड में नॉन टेट शिक्षा मित्रों को बाहर का रास्ता दिखाये जाने के बाद अब शिक्षा मित्र संघठन जस्टिस सुधांशु धुलिया जी के आदेश को डबल बेंच में चुनोती देगा -

    UPTET SARKARI NAUKRI   News - उत्तराखंड में नॉन टेट शिक्षा मित्रों को बाहर का रास्ता दिखाये जाने के बाद अब  शिक्षा मित्र संघठन  जस्टिस सुधांशु  धुलिया जी के आदेश को डबल बेंच में चुनोती देगा 



    Hirdesh Dubey >>>



    सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के समायोजित शिक्षामित्रों को भी इस निर्णय से समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
    उत्तराखंड के शिक्षामित्रों को एक बार फिर डबल बेंच से लेना होगा स्टे आर्डर।
    हाई कोर्ट नैनीताल द्वारा आज उत्तराखंड में कार्यरत समायोजित शिक्षामित्रों के संदर्भ में एकलपीठ द्वारा ललित कुमार, ऊधमसिंह नगर एवं प्रवीण कुमार, बाजपुर निवासी एवं अन्य बीएड टीईटी पास द्वारा डाली गई रिट के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा दी गई छूट को आधार मानते हुए बिना टीईटी पास समायोजित अध्यापकों को बाहर निकालने का आदेश दिया गया है। इस संदर्भ में हमारी उत्तराखंड शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित द्विवेदी जी से बात हुई है। उनके द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड सरकार बहुत जल्द जैसे ही हाई कोर्ट के एकलपीठ का आर्डर प्राप्त होता है उसको लेकर डबल बेंच में अपील करेगी। 
    साथियों उत्तराखंड में जिन शिक्षामित्रों को शिक्षक के रूप में बिना टीईटी के समायोजित किया गया था। उन पर पहले भी नैनीताल हाईकोर्ट की एकलपीठ द्वारा सहायक अध्यापक के रूप में समाहित करने पर रोक लगा दी गई थी जिस पर 18 दिसंबर 2014 को चीफ जस्टिस की डवल बैंच द्वारा स्टे देते हुए उत्तराखंड सरकार को भर्ती करने की छूट हाई कोर्ट डबल बेंच के अंतिम निर्णय के अधीन दी जा चुकी है। उसी को आधार बनाकर इस निर्णय पर भी उत्तराखंड सरकार को आज के निर्णय पर स्टे आर्डर पास कराना होगा। तभी उत्तराखंड में समायोजित शिक्षामित्र अपने शिक्षक पद पर बने रहते हुए सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
    मित्रों जिन विन्दुओं पर हाई कोर्ट नैनीताल की एकलपीठ द्वारा समायोजित शिक्षामित्रों को बाहर निकालने का आदेश किया गया है। उनसे सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के समायोजित शिक्षा मित्रों के केस में भी समस्या खड़ी हो सकती है इसलिए आवश्यक है कि डबल बेंच मे उत्तराखंड सरकार उन बिंदुओं पर अपना मजबूत जवाब दाखिल करते हुए slp दाखिल करे।
    😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
    उत्तराखण्ड़ के निर्णय से बेतन पा रहे यूपी के समायोजित शिक्षको मे दहशत।
    माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद के 11 सितम्बर के निर्णय के बाद प्रदेश के 172000 शिक्षामित्रो ने एकता का परिचय देते हुये। पूरे प्रदेश को दहला दिया था। हमारे 60 से अधिक साथियो ने अपने प्राणों की आहुति देकर समायोजित शिक्षको को माननीय सुप्रीम कोट से स्टे दिलाकर पुन: वेतन दिलाया। लेकिन आज एक बर्ष से स्टे आर्डर पर वेतन पा रहे 137000 शिक्षामित्रो मे 70% शिक्षामित्र यह भूल गये है। कि उन्हें जो वेतन मिल रहा है। वह वेन्टरलेडर पर लेटे मरीज से कम नही है। फिर भी वह अपने आपको पूर्ण अध्यापक समझकर यह सोच रहे है। कि इतने दिनो तक वेतन देने के बाद कोई कोट हमे बाहर का रास्ता नही दिखा सकता। तो उनके लिये उत्तराखण्ड़ का आदेश एक तमाचे से कम नही है। क्योकि वहां भी बीस माह से इन्हें वेतन स्टे आर्डर पर मिल रहा था। इस लिये साथियो जागों और कानुनी संघर्ष मे अपने भविष्य को बचाने के लिये तन मन धन से सहयोग करो।
    👇👇👇नेता उवाच👇👇👇
    मित्रो आज उत्तराखण्ड़ के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश के नेता भी वही रटा रटाया ब्यान देने लगे की आप लोग परेशान ना हो हम सुप्रीम कोट से जीतेगे। वहां के आदेश का हम लोगो पर कोई फर्क नही पडेगा। तो यह वही लोग है। जो इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय के एक घंटे पहले भी कह रहे थे हम जीत रहे है। आप लोग धैर्य रखे। बस पैसों की कमी ना आने दे। इसलिये प्रदेश के लोगो से अपील है कि इनकी अंधभक्ति मे समय वर्वाद ना करो सभी लोग मिलकर इनपर दवाव बनाओ कि यह कानूनी लडाई मे मजबूत पैरवी करे। तभी इनको सहयोग दे। वरना जो भी संघ या टीम आपके भविष्य के लिये मजबूत पैरवी की तैयारी करे उसे बढ चढ कर सहयोग करे।
    मित्रो इस समय सबसे बडी जरूरत है। mhrd/ncte पर दवाव बनाने की, क्योकि यूपी मे बिधान सभी चुनाव नजदीक है। इसलिये सभी लोग मिलकर कदम उठाये। साथ ही एक अनुरोध और है। आप लोग आगामी होने बाली टैट परीक्षा की तैयारी भी करे। फिर चाहे नौकरी बगैर टैट क्यो ना बचे लेकिन अाप लोग टैट पास करके विरोधियो के मुहं पर तमाचा जरूर मारे।
    नोट:- मेरी इस पोस्ट को पढकर कुछ अंधभक्तो के पेट मे मरोड जरूर होगी। इसलिये वह इसे ना पढे। साथ ही फांसी मंजूर टैट मंजूर की मानसिकता बाले बिल्कुल ना। क्योकि उनके लिये सत्य कडूवा होगा। मित्रो मेरी यह राय निजी राय है। संगठन से कोई लेना देना इस पोस्ट से नही। धन्यवाद
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    आपका:-
    ह्रदयेश दुवे (जिलाध्यक्ष)
    दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ जनपद कन्नौज



     UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
    UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
    http://joinuptet.blogspot.com
     Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

    CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
    Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
    UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
     
    Read more...

    Tuesday, September 27, 2016

    UPTET SARKARI NAUKRI News - शिक्षा मित्रों की सबसे बड़ी मुश्किल बन गयी टेट परीक्षा -

    UPTET SARKARI NAUKRI   News - शिक्षा मित्रों की सबसे बड़ी मुश्किल बन गयी टेट परीक्षा  -

    हमारे ब्लॉग के मुताबिक किसी भी राज्य में पैरा टीचर्स को टेट से छूट नहीं मिली है, 
    राजस्थान में तो टेट 60% पर ही उत्तीर्ण माना गया,

    दिल्ली में गेस्ट टीचर्स और के वी एस में गेस्ट टीचर्स के मामले में  CAT  (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL) जो की क्वासी जुडीसियल  बॉडी ने अपने फैसले में टेट से छूट दी थी, लेकिन उन गेस्ट टीचर्स के मामले में भी टेट पास मिलने पर टेट पास को प्राथमिकता देने की बात सामने आयी।
    CAT अदालत हाई कोर्ट से नीचे होती है, और इसके निर्णय को हाई कोर्ट में  चुनोती दी जा सकती है,
    लेकिन यहाँ भी CAT का निर्णय गेस्ट टीचर्स के लिए था न् की नियमित भर्ती पर

    अगर किसी को भी बेहतर जानकारी हो या कोई विचार हों तो ब्लॉग कमेंट के माध्यम से अन्य पाठकों के लिए उपलब्ध करा सकता है





     UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
    UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
    http://joinuptet.blogspot.com
     Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

    CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
    Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
    UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
     
    Read more...

    UPTET SARKARI NAUKRI News - - उत्तराखंड: शिक्षा मित्रों को HC से झटका, बिना TET पास नियुक्तियां होंगी रद्द, NCTE को नहीं है अधिकार टेट से छूट देने का, और NCTE के टेट छूट देने के पत्र को बताया गया गलत

    UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

    उत्तराखंड: शिक्षा मित्रों को HC से झटका, बिना TET पास नियुक्तियां होंगी रद्द,
    NCTE को नहीं है अधिकार टेट से छूट देने का, और NCTE के टेट छूट देने के पत्र को बताया गया गलत

    Uttarakhand ›  Nainital ›   High Court Cancelled Without Tet Pass Shiksha Mitra Appointment.

    CITY & STATESNainital

    +बाद में पढ़ें

    टीम डिजिटल/अमर उजाला, देहरादून

    Updated Tue, 27 Sep 2016 06:16 PM IST

    ऊधमसिंह नगर निवासी ललित व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने शिक्षा मित्रों को बिना अध्यापक पात्रता परीक्षा के नियुक्ति दी है, जो शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 23 (2) का उल्लंघन है

    न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष मंगलवार को भी मामले की सुनवाई हुई

    न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष मंगलवार को भी मामले की सुनवाई हुई

    याचिका में कहा गया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 23 के अनुसार अध्यापक की नियुक्ति में यदि कोई छूट प्रदान की जाती है तो वह केवल भारत सरकार गजट अधिसूचना के जरिए कर सकती है


    अध्यापक पात्रता परीक्षा की छूट एनसीटीई के 17 फरवरी 2014 के पत्र के अनुसार दी गई है, जो गलत है। एनसीटीई को केवल शैक्षिक अर्हता लागू करने का अधिकार है।





     UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
    UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
    http://joinuptet.blogspot.com
     Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

    CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
    Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
    UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
     
    Read more...

    UPTET SARKARI NAUKRI News - शिक्षा मित्रों को बहुत बड़ा झटका - शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की छूट देने का अधिकार, राज्य तो क्या केंद्र सरकार को भी नहीं है। सिर्फ संसद ही इसमें छूट प्रदान कर सकती है

    UPTET SARKARI NAUKRI   News - शिक्षा मित्रों को बहुत बड़ा झटका 
     शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की छूट देने का अधिकार, राज्य तो क्या केंद्र सरकार को भी नहीं है। सिर्फ संसद ही इसमें छूट प्रदान कर सकती है

    **************
    बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में -
    BTC वालों ने कहा था कि हम BTC करने के बाद हम पर टेट लागु है तो शिक्षा मित्रों पर क्यों नहीं
    कोर्ट ने इस बात को माना कि अगर शिक्षा मित्र पहले से टीचर है तो उन्हें BTC क्यों करनी पड़ी और टेट भी तो क्वालिफिकेशन का एक जरूरी हिस्सा है तो फिर इसको भी लागू होना चाहिए।

    और इसने बगेर टेट पास शिक्षा मित्रों का खेल बिगाड़ दिया, अब ऐसे नॉन टेट शिक्षा मित्रों को नोकरी से हटाए जाने के आदेश हो गए हैं 
    *************




    गैर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को हटाने का आदेश
    Tue, 27 Sep 2016 06:34 PM (IST)
    जागरण संवाददाता, नैनीताल : हाई कोर्ट ने पिछले साल जनवरी में सहायक अध्यापक पद पर नियमित किए गए शिक्षा
    जागरण संवाददाता, नैनीताल : हाई कोर्ट ने पिछले साल जनवरी में सहायक अध्यापक पद पर नियमित किए गए शिक्षा मित्रों में से बिना टीईटी पास शिक्षा मित्रों को हटाने तथा उनके स्थान पर टीईटी पास योग्यताधारी को नियुक्ति देने के आदेश पारित किए हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद तीन हजार से अधिक शिक्षा मित्रों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। चुनावी मोड पर उतरी सरकार के लिए इस फैसले को बड़ा झटका माना जा रहा है।
    पिछले साल जनवरी में राज्य सरकार द्वारा 3652 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित नियुक्ति दे दी। इधर सरकार के इस फैसले को टीईटी पास अभ्यर्थी ललित कुमार व अन्य द्वारा याचिका के माध्यम से चुनौती दी गई। याचिका में शिक्षा मित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में दी गई छूट को नियम विरुद्ध बताते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी शिक्षक बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि केंद्र सरकार व एनसीटीई की मंजूरी के बाद शिक्षा मित्रों को नियमित करने के लिए नियमावली में में छूट प्रदान की गई। न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकल पीठ ने पक्षकारों को सुनने के बाद एनसीटीई द्वारा दी गई छूट को असंवैधानिक मानते हुए साफ किया कि शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण 
    होना अनिवार्य है। इस आधार पर कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को दी गई टीईटी की छूट को अवैधानिक मानते हुए सरकार द्वारा नियमावली में किए गए परिवर्तन के प्रावधान को ही निरस्त कर दिया। कोर्ट ने साफ किया कि जो शिक्षा मित्र टीईटी पास नहीं हैं, उन्हें सेवा से हटाया जाए और जो शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, उन्हें उनके स्थान पर नियुक्ति दी जाए।
    कोर्ट के समक्ष आए तथ्य और आदेश के मुख्य अंश
    **************************************
    शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा मित्रों को शिक्षक नहीं माना जा सकता। सरकार ने 23 अगस्त 2010 को एनसीटीई की ओर से क्लॉज चार ए व चार सी के तहत टीईटी की छूट नहीं दी जा सकती। सरकार ने चार मार्च 2014 को सेवा नियमावली में जो शिक्षा मित्रों को नियमित करने के लिए छूट प्रदान की, वह पूरी तरह से अवैधानिक थी। आरटीई के अनुच्छेद-21 के तहत छह से 14 साल के बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करने के साथ ही उन्हें शिक्षित बनाने के लिए योग्य शिक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है। शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की छूट देने का अधिकार, राज्य तो क्या केंद्र सरकार को भी नहीं है। सिर्फ संसद ही इसमें छूट प्रदान कर सकती है।



     UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
    UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
    http://joinuptet.blogspot.com
     Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

    CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
    Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
    UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
     
    Read more...

    UTET : उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला --- केवल TET पास ही रहेंगे शिक्षामित्र----

    UTET :   उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला --- केवल
    TET पास ही रहेंगे
    शिक्षामित्र----



















    Read more...

    UTET : उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला --- केवल TET पास ही रहेंगे शिक्षामित्र----

    UTET :   उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला --- केवल
    TET पास ही रहेंगे
    शिक्षामित्र----

    Note : Khabar Social Media se Prapt Huee hai,

    Prmanikta ke leeye bane rahen blog par, jald hee aur update denge








    राज्य में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई। हाई कोर्ट ने बगैर टीईटी वाले ऐसे सहायक अध्यापकों को नौकरी से बाहर करने के आदेश दिए हैं।

    नैनीताल, [जेएनएन]: राज्य में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई। हाई कोर्ट ने बगैर टीईटी वाले ऐसे सहायक अध्यापकों को नौकरी से बाहर करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में दो हजार सहायक अध्यापक प्रभावित होंगे। 
    जनवरी, 2015 के राज्य सरकार के शासनादेश से प्रदेश भर के करीब 2652 शित्रा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया था। इनमें अधिकांश शिक्षक पात्रता परीक्षा दिए बगैर ही सहायक अध्यापक बन गए। इनकी संख्या करीब दो हजार है।
    शिक्षक पात्रता परीक्षा के सहायक अध्यापक बनाए जाने के खिलाफ अभ्यर्थी ललित व अन्य ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। उनका कहना था कि टीईटी पात्रता के बगैर किस आधार पर शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक बनाया गया है, जबकि राज्य में टीईटी पात्रता वाले हजारों बेरोजगार हैं।

    इन मामले में हाई कोर्ट की एकलपीठ सुधांशु धूलिया ने सुनवाई करते हुए बगैर टीईटी वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद से बाहर करने के आदेश दिए।








    Read more...

    fLIPKART DHAMAKA - bIG BILLION BIGGEST SALE IS BACK फ्लिपकार्ट २ अक्टूबर से धमाकेदार बिग बिलियन डे सेल शुरू कर रहा है , कीमतें एक तिहाई और आधी तक हो जाएंगी

    fLIPKART DHAMAKA - bIG BILLION BIGGEST SALE IS BACK

    फ्लिपकार्ट २ अक्टूबर से धमाकेदार बिग बिलियन डे सेल शुरू कर रहा है , कीमतें एक तिहाई और आधी तक हो जाएंगी



    बने रहिये हमारे ब्लॉग पर , क्योंकि हम देंगे धमाकेदार बेहतर ऑफर की जानकारियां

    बिग बिलियन सेल के लिए नीचे क्लिक करें :-
    Please Click Below for Big Billion Day Flipkart Sale Offers :-






    Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal
    Read more...

    UPTET SARKARI NAUKRI News - - संतोष कुशवाहा >>>>  शिक्षामित्र असमायोजित प्रकरण

    UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


    संतोष कुशवाहा >>>>



    शिक्षामित्र असमायोजित प्रकरण-

    आज असमायोजित समायोजन के सम्बन्ध में रिट न०
    734/2016 गंगादीन वर्मा एंड अदर की सुनवाई होनी थी। केस का न० आने पर अधिवक्ता द्वारा बार बार सुनवाई की अर्जी करने
    के बावजूद भी दीपक मिश्रा ने इस नयी रीट को भी
    23 नवम्बर में टैग कर दिया।


     UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
    UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
    http://joinuptet.blogspot.com
     Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

    CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
    Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
    UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
     
    Read more...

    Monday, September 26, 2016

    REET SARKARI NAUKRI News - RPSC फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

    REET SARKARI NAUKRI  News -

    RPSC फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

    जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित की गई फस्र्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आरपीएससी के चेयरमैन ललित के पंवार ने बताया कि परीक्षार्थी हर विषय का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकता है। इसके लिए प्रतिभागी www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

    ऐसे देखें अपना रिजल्ट : अपने नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और RPSC School Lecturer vst Grade Teacher results पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी उसमें भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।

    13098 पदों पर हुई थी परीक्षा : आरपीएससी ने 13098 पदों के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे थे, जिसमें हिंदी, भूगोल, राजस्थानी, समाजशास्त्र, ड्राइंग, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भौतिक विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, संगीत, सिंधी, राजनीति विज्ञान विषय शामिल हैं।

    17 से 27 जुलाई को हुई थी परीक्षा : आरपीएससी ने 17 से 27 जुलाई के बीच फस्र्ट ग्रेड स्कूल टीचर की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया था। इस पद के लिए आयोजित की गई इस लिखित परीक्षा में कई लोगों ने भाग लिया था।



    RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
    REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
    Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
    UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

    Read more...

    Offbeat 15M SMD LED Bulb Rope Decorative Diwali Lights Blue

    Offbeat 15M SMD LED Bulb Rope Decorative Diwali Lights Blue








    Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal
    Read more...