/* remove this */

Tuesday, June 25, 2013

UPTET 2013: टीईटी की परीक्षा पर नकल माफिया का साया


UPTET 2013: टीईटी की परीक्षा पर नकल माफिया का साया

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



ग्रेटर नोएडा : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर अभ्यर्थियों में मारामारी है। प्रत्येक अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने की तमन्ना रखता है। इसका फायदा उठाने के लिए शिक्षा और नकल माफिया सक्रिय हो गए हैं। केंद्र बने इंटर कॉलेज प्रशासन से मिलीभगत में जुट गए हैं। इसके लिए उन्हें प्रलोभन देने में जुटे हुए हैं। वे फिराक में हैं कि कक्ष निरीक्षक के रूप में उनके गिरोह के लोगों की ड्यूटी केंद्रों पर लग जाए।
परीक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर में दस इंटर कॉलेजों को केंद्र निर्धारित बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक नकल माफियाओं ने केंद्रों पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यही नहीं स्वयं कई अभ्यर्थी भी नकल के जुगाड़ के लिए कॉलेजों से संपर्क साध रहे हैं। इसके लिए 50 हजार से एक लाख रुपये का प्रलोभन दे रहे हैं। जनपद में माफियाओं की सक्रियता टीईटी परीक्षा की सुचिता बिगाड़ सकती है। ऐसी स्थिति में जिले के अफसरों को निगरानी के लिए बनाई गई व्यवस्था के अतिरिक्त भी कोशिश करनी होगी।

परीक्षा दो चरणों में होनी है। प्राइमरी (कक्षा एक से पांच) स्तर के लिए 27 जून को परीक्षा होगी। जबकि उच्च प्राथमिक (कक्षा छह से आठ) स्तर के लिए 28 जून को परीक्षा होनी है। परीक्षा दो पालियों में सुबह दस से दोपहर 12.30 और दोपहर 02.30 से शाम पांच बजे तक चलेगी। जिले में लगभग 6,708 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक केंद्र पर पांच-पांच सौ अभ्यर्थी बैठेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद का कहना है कि परीक्षा की निगरानी के कड़े इंतजाम है। पूरी तरह से जांच के बाद ही अभ्यर्थी और ड्यूटी में लगे अध्यापकों को प्रवेश मिलेगा। नकल की कोशिश करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा कक्ष में पहुंचने की सख्त हिदायत दी गई है। एक मिनट की भी देरी होने पर किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। केंद्रों से दो सौ की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा की निगरानी के लिए गठित सचल दल और पर्यवेक्षकों की टीम में स्वयं जनपद के आला अफसर भी शामिल हैं


News Sabhaar : Jagran (25 Jun 2013)
**********************************

Last time UP government made three copies of OMR sheet for transparency purpose.  
CTET (Central Teacher Eligibility Test) is not faced problem of cheating in exams.

Big expectations from UP Government to conduct a cheating free exam with maintaining QUALITY in EDUCATION.

Read more...

UPTET 2013 : टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी

UPTET 2013 : टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी 

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी

मुरादाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए भूल भुलैया बनकर रह गई है। सरकारी निर्णय से बीएड करने वालों की उलझनें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बार टीईटी परीक्षा में शामिल होने की शर्तें इतनी कठिन कर दी हैं कि अभ्यर्थी उनमें उलझकर रह गए हैं। इन नियमों के तहत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
27 और 28 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना है। जिसमें पूर्व बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए है। निरस्त करने के कारणों की लंबी सूची जारी की गई है। जबकि आवेदन के विज्ञापन में योग्यता संबंधी शर्तें नहीं दी गई थी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग से 500 रुपये फीस ली गई। अब लगाई गई शर्तों के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की पात्रता निरस्त से आवेदकों ने रोष है। अधिकांश अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले शर्तें दर्शायी गई होती तो आवेदन ही नहीं करते। जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है उन्हें कोई राहत भी मिलने नहीं जा रही है।
डीआईओएस श्रवण कुमार यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में आवेदक अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं। लेकिन वेबसाइट पर निरस्त करने के कारण स्पष्ट लिखे हैं। जिनका आवेदन निरस्त हो चुका है उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी


News Sabhaar : अमर उजाला (25.6.13)
Read more...

UPTET 2013 : दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र (Need to bring two set of Admit card)


UPTET 2013 : दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र (Need to bring two set of Admit card)

*********
प्रवेशपत्र की जमा करनी होगी छायाप्रति
प्रतापगढ़। टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की छायाप्रति कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। छायाप्रति जमा करने पर ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक अभ्यर्थियों को देंगे
**********

पीएसी की निगहबानी में रहेंगे टीईटी केंद्र

मंझनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 27 और 28 जून को होगी। जिले में पांच हजार अभ्यर्थियों के लिए तीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगहबानी के लिए तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट, छह पर्यवेक्षक और तीन सचल दस्तों का भी गठन किया गया है। डीआईओएस ने सोमवार को प्रधानाचार्यो को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। कहा कि अनियमितता पर कार्रवाई होगी।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा सभी जिलों में होगी। इस बार कौशाम्बी के तीन इंटर कालेज दुर्गादेवी इंटर कालेज ओसा, कस्तूरबा बालिका और नेशनल कालेज भरवारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
27 जून को पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से पांच बजे तक प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा आयोजित होगी। इसी तरह 28 जून को सुबह 10 से 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर और 2.30 से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा कराई जाएगी। डीआईओएस मुकेश कुमार रायजादा ने बताया कि ओसा में सदर एसडीएम राम सिंह वर्मा, कस्तूरबा में चायल एसडीएम ओपी श्रीवास्तव और नेशनल में सिराथू एसडीएम बालरूप मिश्र को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं डीआईओएस, बीएसए और डायट प्राचार्य के नेतृत्व में सचल दस्ते सक्रिय रहेंगे।
तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट और तीन सचलदस्ते की भी तैनाती
दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र

27 और 28 जून को होगी परीक्षा, पांच हजार अभ्यर्थियों के लिए जिले में बनाए गए हैं तीन परीक्षा केंद्र

मंझनपुर। टीईटी परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान प्रवेशपत्र दो-दो प्रतियों में लाना होगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार रायजादा ने दी है। दो प्रतियां नहीं लाने वाले परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाने की हिदायत दी है। निरीक्षण में पकड़े जाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
******************
टीईटी अभ्यर्थियों का अपर प्राइमरी पर जोर
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक

प्रतापगढ़। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में इस बार अपर प्राइमरी के लिए अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जबकि प्राइमरी स्कूलों के लिए अभ्यर्थियों की संख्या बेहद कम है। सोमवार को केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के टिप्स दिए गए।
प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा अलग-अलग होती है। 27 जून को प्राइमरी और 28 को अपर प्राइमरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा है। वर्ष 2011 में आयोजित परीक्षा में जहां प्राइमरी स्कूलों के लिए अभ्यर्थियों ने अधिक आवेदन किए थे वहीं इस बार अपर प्राइमरी के लिए अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है। 27 जून को प्राइमरी स्तर की परीक्षा में सुबह की पाली दो कालेजों में सिर्फ 1222 और दूसरी पाली में 123 परीक्षार्थी बैठेंगे। 28 जून को अपर प्राइमरी की परीक्षा ग्यारह कालेजों में होगी। सुबह 10 से 12.30 बजे तक होने वाली परीक्षा में 6987 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा तीन कालेजों में होगी। इसके लिए 1840 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सोमवार को सीआरओ पुनीत शुक्ला की अध्यक्षता में केंद्र व्यवस्थापकों की हुई बैठक में उन्हें शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के टिप्स दिए गए। इस मौके पर डीआईओएस ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के निर्देशों की प्रतियां भी केंद्र व्यवस्थापकों को दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले उन्हें प्रश्नपत्र मुहैया करा दिया जाएगा।
प्रवेशपत्र की जमा करनी होगी छायाप्रति
प्रतापगढ़। टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की छायाप्रति कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। छायाप्रति जमा करने पर ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक अभ्यर्थियों को देंगे।
मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
प्रतापगढ़। टीईटी के दौरान मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। डीआईओएस ने बताया कि कक्ष निरीक्षक भी मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे
************
डीएम लेंगे मीटिंग
बदायूं। टीईटी परीक्षा को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्वक संपंन कराने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ शाम को मीटिंग लेंगे

टीईटी केंद्रों का अफसरों ने लिया जायजा
27-28 को शहर में छह केंद्रों पर होगी परीक्षा
बदायूं। पहली बार जिला स्तर पर होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए यहां बने परीक्षा केंद्रों का आज एडीएम प्रशासन के साथ ही अन्य अधिकारियों ने जायजा लेकर व्यवस्थाओं को परखा। केंद्र व्यवस्थापकों को कुछ निर्देश भी दिए गए।
टीईटी परीक्षा 27 और 28 जून को आयोजित होगी। पहली बार जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर लगभग आठ हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। बदायूं में जीआईसी, जीजीआईसी, एसके इंटर कॉलेज, केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुशीला अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृपाशंकर वर्मा आदि अधिकारियों ने इन केंद्रों का आज जायजा लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
एडीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को कुछ जरू री निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्र के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने दिया जाएगा। पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा
************
नौ परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 6663 परीक्षार्थी

लखीमपुर खीरी। टीईटी परीक्षा तैयारियाें को लेकर बैठक करते हुए डीआईओएस अशोक कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बिना पहचान पत्र के कोई भी कर्मचारी/कक्षा निरीक्षक प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को डीआईओएस तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा नौ केंद्रों पर होगी और 6663 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में टीईटी परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। 27 व 28 जून को नौ केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 6663 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। डीआईओएस अशोक कुमार ने बताया कि दो सचल दल (पर्यवेक्षक) बनाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे। संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य को ही केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। कुल 348 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य आरके जायसवाल समेत संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट में बैठक आज
टीईटी परीक्षाओं की अंतिम तैयारियों को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में 25 जून को दोपहर 12 बजे से बैठक होगी। डीआईओएस ने बताया कि संबंधित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक आदि भाग लेंगे
************
दस केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
डीएम ने नियुक्त किए केंद्रवार पर्यवेक्षक, दिए दिशा निर्देश

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शांति और शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधीनस्थों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा के लिए नगर में दस केंद्र बनाए गए हैं।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी राजमणि यादव ने बताया कि 27 और 28 जून को दो पालियों में होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, इस्लामियां कालेज, श्री दैवी संपद कालेज, सरदार पटेल हिंदू कालेज, देवी प्रसाद कालेज, एबी रिच कालेज, नेशनल गर्ल्स कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज और जनता इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। इन सभी केंद्रों पर प्रशासनिक और अन्य विभागीय अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है।
डीएम ने कहा कि समस्त पर्यवेक्षक अपने केंद्र का पहले ही निरीक्षण कर लें और तैयारियों से संतुष्ट हो लें। ताकि उन्हें परीक्षा के दिन अव्यवस्थाएं देखने को न मिलें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, बीएसए समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
*****************
टीईटी 27 व 28 को
बीस केंद्रों पर होगी परीक्षा
झांसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन व शिक्षा अधिकारियोें की सोमवार को हुई बैठक में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए। 27 व 28 जून को होने वाली परीक्षा के लिए बीस केंद्र बनाए गए। इस दौरान पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
क्रिश्चियन इंटर कालेज में बैठक को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक आईपीएस सोलंकी ने कहा कि परीक्षा नियामक के निर्देश के अनुसार ही परीक्षा होगी। पर्यवेक्षक एक दिन पहले केंद्र व्यवस्थापक से मिलकर आपसी समन्वय स्थापित कर लें। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी मुहैया कराएं, जिससे परीक्षा शांति पूर्वक कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि परीक्षा दो शिफ्ट में होनी है। 27 जून को प्रथम पाली में प्राइमरी वर्ग के एक हजार 284 परीक्षार्थी जबकि, द्वितीय पाली में 73 परीक्षार्थी शामिल होंगे। द्वितीय दिन 28 को उच्च प्राथमिक वर्ग प्रथम पाली में 11 हजार 316 जबकि, द्वितीय पाली में एक हजार 294 परीक्षार्थी रहेंगे। प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह दस से बारह बजे तथा द्वितीय पाली की दो से चार बजे तक होंगी। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुंचे। अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है
*****************
धारा 144 लागू
ललितपुर। उपजिला मजिस्ट्रेट आर एस वर्मा ने सत्ताइस एवं अट्ठाइस जून तक प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है, जो अट्ठाइस जून की रात बारह बजे तक प्रभावी रहेगी। इसका उल्लंघन करते पाए जाने वालों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई
***************
28 को टीचर पहुंचे स्कूल
दिबियापुर ( औरैया )। वैदिक इंटर कालेज में 28 जून को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए स्कूल के सभी टीचर को सुबह 9 बजे पहुंचना जरूरी है। यह निर्देश प्रधानाचार्य तुलसीराम कश्यप ने दिए। इसके साथ ही उन्होंने ताकीद की कि परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षक दोनों के लिए मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा
***********
दो घंटे पहले केंद्र पहुंचेंगे पेपर
अमर उजाला ब्यूरो
कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 (टीईटी) को लेकर डीएम, डीआईओएस और केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक सोमवार को मर्चेंट चैंबर हॉल में हुई। 27, 28 जून को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम समीर वर्मा, डीआईओएस कोमल यादव ने केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचेंगे। अभ्यर्थी नेट से डाउनलोड प्रवेश पत्र लेेकर केंद्रों पर समय से पहले पहुंचे।
ये होगा परीक्षा का कार्यक्रम
27 जून को पहली पाली (सुबह 10 से 12:30 बजे) में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी, इसमें 2348 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
27 जून को दूसरी पाली(दोपहर 2:30 से 5.00 बजे) में प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी, इसमें 460 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
28 जून को प्रथम पाली (सुबह 10 से 12:30 बजे) में उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा होगी, इसमें 21690 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
28 जून को दूसरी पाली(दोपहर 2:30 से 5.00 बजे) उच्च प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी, इसमें 2774 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा शुरू होने के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र 30 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों के लिए खोला जाएगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दृष्टिहीन अभ्यर्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय और राइटर भी मिलेगा।
टीईटी की तैयारियों को लेकर हुई बैठ
*************
टीईटी के लिए नया प्रवेश पत्र करें डाउनलोड
गोंडा। अध्यापक पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में हुए बदलाव के कारण कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आवेदन करने वाले 7215 अभ्यर्थियों को नया प्रवेशपत्र डाउनलोड कराने को कहा गया है। नए प्रवेशपत्र के आधार पर ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सकेगा। डीआईओएस शिवलाल ने बताया कि टीईटी 27 व 28 जून को 9 केंद्रों पर होनी है। केंद्रों में हुए बदलाव के कारण 14 जून से 22 जून तक डाउनलोड हुए प्रवेशपत्रों को निरस्त कर दिया गया है।
गोंडा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करते पीड़ित
****************

News Sabhaar : अमर उजाला (25.6.13)

Read more...

UPTET 2013 : प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही मिलेगी ओएमआर शीट


UPTET 2013 : प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही मिलेगी ओएमआर शीट

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


टीईटी-2013 में मुन्नाभाइयों को पकड़ने की कवायद



लखनऊ। आगामी 27 और 28 जून को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2013 में मुन्नाभाई पर शिकंजा कसने के लिए विशेष कवायदें की जा रही हैं। परीक्षा केंद्र को 30 मिनट पूर्व ही अभ्यर्थियों के लिए खोला जाएगा। प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र से मिलान करने के बाद ही ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
टीईटी-2013 की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी के साथ सभी 28 परीक्षा केंद्र बने स्कूलों के प्रधानाचार्य और पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि इस बार टीईटी परीक्षा में 40 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक होंगे। किसी भी कक्ष में दो से कम कक्ष निरीक्षक नहीं होंगे। 10 कक्ष निरीक्षकों पर एक सहायक कक्ष निरीक्षक नियुक्त होगा। टीईटी 2013 में राजधानी में बने 28 केंद्रों पर करीब 24,495 अभ्यर्थियों का शामिल होने प्रस्तावित है। परीक्षा 27 व 28 जून को होगी।

************

डीएम ने की टीईटी की परीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चत
हाथरस (ब्यूरो)। डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में जिले में 27 और 28 जून को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों की बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभा सातों परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति के अनुसार मोबाइल व अन्य वांछित सामग्री को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाय। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट आदि की दुकानें बंद रखी जाएं। डीआईओएस ऑफिस पर कंट्रोल रूम का संचालन करने का निर्णय लिया गया। उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्रश्न पत्र पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्ट्रेट के ओएस व डीआईओएस परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए। अब पीवीएएस इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, रामबाग इंटर कॉलेज,महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, सेकसरिया, डीआरबी इंटर कॉलेज एवं अक्रूर इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है


News Sabhaar : अमर उजाला (25.6.13)
Read more...

Monday, June 24, 2013

UPTET 2013 : टीईटी को लेकर माफिया सक्रिय, प्रशासन चौकन्ना


UPTET 2013 : टीईटी को लेकर माफिया सक्रिय, प्रशासन चौकन्ना

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



पडरौना, (कुशीनगर): शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सेंध लगाने को लेकर माफियाओं ने जोर आजमाइश तेज कर दी है। परीक्षा प्रक्रिया में सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पर्दे के पीछे सक्रिय ये माफिया परीक्षार्थियों को बखूबी उनके अंजाम तक पहुंचाने का भरोसा दिला रहे। पास फेल के माफियाओं के इस खेल मे परीक्षा केंद्रों से जुड़े कुछ जिम्मेदार व कर्मचारी भी शामिल हैं।

27 व 28 जून को होने वाली टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए जिले के कुछ शिक्षा माफिया सक्रिय हैं। परीक्षा केंद्र स्तर पर जिम्मेदारों से मिली भगत कर इन माफियाओं ने सजगता के साथ नायाब तरकीब अपनाया है। इसके तहत केंद्र व्यवस्थापक से तालमेल बनाकर संबंधित अभ्यर्थी को कक्ष-निरीक्षक के जरिए मौखिक नकल करा उन्हें मदद पहुंचाने का बंदोबस्त किया जा रहा।

शिक्षक बनने की राह में रोड़ा बनकर सामने आए टीईटी को पास करने के लिए अभ्यर्थी भी येन-केन-प्रकरेण का तरीका अपना रहे। ऐसे अभ्यर्थियों की जिले में अच्छी खासी संख्या है जो परीक्षा में सफलता दिलाने का आश्वासन दे रहे इन माफियाओं के संपर्क में हैं। इन छात्रों को लाभ दिलाने में कोई कसर ना रह जाय इसके लिए माफियाओं द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर गहरा तालमेल बैठा व्यवस्था में शामिल विद्यालय से जुड़े लोगों को सेट किया जा रहा, ताकि कोई अड़चन न आने पाएं और चिन्हित अभ्यर्थियों वाले कक्ष में उन्हीं कक्ष-निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे उन्हें मौखिक मदद पहुंचाई जा सके।

सूत्रों की मानें तो इस खेल में शामिल तथा पूरी तरह प्रोफेशनल इन माफियाओं द्वारा इस लाभ के बदले अभ्यर्थियों से सत्तर हजार से एक लाख रुपए वसूल किये जा रहे।

सूत्र बताते है कि पास-फेल के खेल में शामिल माफियाओं का फैला जाल इतना सघन है कि इन्हे भेदना आसान नहीं। किंतु रविवार को विदेश दौरे से वापस आए जिलाधिकारी आर सैम्फिल द्वारा आते ही जिले के अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश से वह सकते में है

Read more...

UPTET 2013 : यूपी टीईटी ः हर सेंटर पर होंगे दो मजिस्ट्रेट


UPTET 2013 : यूपी टीईटी ः हर सेंटर पर होंगे दो मजिस्ट्रेट
प्रवेश परीक्षा 27-28 जून को, बैठेंगे 12 हजार परीक्षार्थी

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



बुलंदशहर। 27-28 जून को उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपी टीईटी) की परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों तैनाती कराई गई है। जनपद के करीब 12 हजार परीक्षार्थी यूपी टीईटी की परीक्षा देंगे।
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में यूपी टीईटी की परीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसमें परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। डीएम जीएस प्रियदर्शी ने परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिले में दस सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर दो मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
सारी परीक्षा उनकी निगहबानी में होगी। परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बता दें कि जनपद में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बुलंदशहर शहर में छह, खुर्जा में दो, सिकंदराबाद और गुलावठी में एक-एक परीक्षा केंद्र हैं





Read more...

Allahabad University Lecturer / Asst. Professor Result नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी, दर्जनों पद रिक्त


Allahabad University Lecturer / Asst. Professor Result नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी, दर्जनों पद रिक्त

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की शनिवार को हुई बैठक में कई विभागों में शिक्षकों के चयन के लिफाफे खुले। विडंबना यह है कि कई विभागों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिले, जिससे दर्जनों पद रिक्त रह गए।
कार्यपरिषद ने सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी (सीएफटी) में ओपी चौहान को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके अलावा इस विभाग में तीन अन्य को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित किया गया है। कैश के तहत डॉ. रिजवी को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दी गई है। बायो इनफारमेटिक्स विभाग में प्रोफेसर के पद पर कोई भी अभ्यर्थी योग्य नहीं मिला। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अनूप व प्रमोद को चयनित किया गया है। शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अनीसा तमांग को चयनित किया गया है। कैश के तहत धनंजय यादव व सुजाता को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किया गया है। सामाजिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सुभाशीष साहू, सीबीसीएस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अनुप्रिया रे, गणित में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. आर रहमान, डॉ. अरविंद, डॉ. ज्ञान चंद्र यादव व सपना देवी का चयन किया गया है। कैश के तहत लेक्चरर स्टेज टू के तहत लेक्चरर के पद पर एसएस शुक्ला, सत्यदेव व वीके शुक्ला के नाम को अंतिम रूप दिया गया।

सांख्यिकीय विभाग में प्रो. व असिस्टेंट प्रो. के पद पर नॉट फाउंड सुटेबल (एनएफएस)। लेक्चरर के पद पर परमेंद्र, प्रो. के रूप में अनूप कुमार को नियुक्त किया गया है। कैश के तहत एस ललिता को प्रोन्नत किया गया है। संगीत में असि. प्रो के पद पर विशाल जैन व ज्योति मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उर्दू में असि. प्रो. के पद पर जहीदुल हक, मो. आसिफ, जफरउल्ला, संजय कुमार, रिजवान को नियुक्ति दी गई है। अरबी में असि. प्रो. के पद पर मोहम्मद हाफीज व मसूद आलम को नियुक्त किया गया है। अर्थशास्त्र विभाग में प्रदीप कुमार सिंह, अनूप कुमार, स्वाती जैन, के उल्लाह, रेखा गुप्ता दीपशिखा, हर्ष व उरान को असि. प्रो. के पद पर नियुक्त किया गया है। कैश के तहत निशा श्रीवास्तव को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किया गया है। एसके लाल को मरणोपरांत रीडर के पद पर प्रमोट किया गया है। बायोटेक्नोलॉजी में असि. प्रो. के पद पर एमपी सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, अवधेश, विनोद वर्मा को नियुक्त किया गया है। कैश के तहत शांति सुंदरम को प्रोफेसर के पद पर व रंजना पांडेय को स्टेप टू के तहत प्रमोट किया गया है। विधि में लेक्चरर के पद पर सोनल शंकर, अजय सिंह, हरिवंश, मुक्ता वर्मा, आसिफ को नियुक्त किया गया है। कैश के तहत डॉ. सिद्धार्थ नाथ को प्रोफेसर के पद पर प्रमोट किया है। मनोविज्ञान में कैश के तहत प्रो. के पद पर मीना कोहली को प्रोफेसर, असि. प्रो के पद पर शांति सुमन, रितु मोदी को नियुक्त किया गया है।

मध्यकालीन इतिहास विभाग में प्रो. एसोसिएट प्रो. के पद पर एनएफएस, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पी श्रीनिवास व विक्रम को चयन दिया गया है।

एंथ्रोपोलॉजी विभाग में कैश के तहत रोमा को प्रोफेसर के पद पर व लेक्चरर के पद पर प्रशांत खत्री, शैलेंद्र, राहुल पटेल, फिरोल चंद्र को नियुक्त किया गया है


News Sabhaar : Jagran (22 Jun 2013)


Read more...

SBI Bumper Recruitment : एसबीआई में होंगी 10,000 नियुक्तियां


SBI Bumper Recruitment : एसबीआई में होंगी 10,000 नियुक्तियां

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में 10 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करेगा। स्टेट बैंक इसमें 1,500 प्रोबेशनरी अधिकारी शमिल होंगे। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो गई है। एसबीआई के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने बताया कि बैंक ने पिछली तिमाही में अपनी शाखाओं में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया है और अपनी विभिन्न शाखाओं में 20 हजार सहायक ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती की है। बैंक के करीब 7,500 कर्मचारी और अधिकारी चालू वित्त वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे हैं



Read more...

UPTET 2013 : टीईटी अभ्यार्थियों को भारी पड़ेगी लेटलतीफी


UPTET 2013 :  टीईटी अभ्यार्थियों को भारी पड़ेगी लेटलतीफी

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



अमरोहा। टीईटी (शिक्षक पात्रता ) परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को लेटलतीफी भारी पड़ सकती है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में घुसने नहीं दिया जायेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बाबत विभाग को आदेश जारी किए हैं।

मालूम हो कि जिले में पहली बार टीईटी परीक्षा हो रही है। इसमें सात हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। जिला स्तर पर परीक्षा तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। इसमें बताया गया कि किस तरह से परीक्षा आयोजित कराई जानी है। इसमें हिदायत दी गयी है कि देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में न घुसने दिया जाए। यानि देर से पहुंचे तो परीक्षा में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा। इसके साथ ही विभाग को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा से एक घटा पूर्व केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक तथा दो कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में प्रश्न पत्र संबंधी बंडल खोला जाए। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने दिया जाए। परीक्षा से पूर्व 26 जून को सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए।

-------------

परीक्षा संबंधी तैयारियां को पूर्ण कराया जा रहा है। पर्यवेक्षकों की तैनाती हो चुकी है।

-रवि दत्त, डीआईओएस अमरोहा




Read more...

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में TET को शामिल किए जाने की मांग


MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में TET को शामिल किए जाने की मांग


भोपाल। छिंदवाड़ा के TET पास अभ्यर्थियों ने भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजे एक ज्ञापन में TET पास अभ्यर्थियों को भी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत हो रहीं संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है।

उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि मप्र में R.T.E. के अंतर्गत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिसे मप्र शासन केन्द्र सरकार के नियमानुसार प्रक्रिया पुर्ण करा रहा है। जिसमें प्राथमिक शिक्षा स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के लियें B.ed. डिग्रीधारी अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण की है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या म.प्र. में आवश्यकता से अधिक है परन्तु म.प्र. सरकार केन्द्र सरकार के नियमों का हवाला देतें हुये, यह कह रही है, कि ‘‘B.ed. डिग्री ऊंची है। जिसे प्राथमिक शिक्षा स्तर पर नहीं माना जा सकता’। ऐसा कह कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल नही किया गया।

अब तक भर्ती प्रक्रिया का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। तथा 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। इन खाली पदों पर मप्र सरकार द्वारा अप्रशिक्षित (Non. B.ed./D.ed.) अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (T.E.T.) उत्तीर्ण की हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। ऐसा स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से ज्ञात हुआ हैं।

आज म.प्र. में B.ed. डिग्री धारियों की संख्या आवश्यकता से अधिक है तथा इन्होंने प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परिक्षा (T.E.T.) अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण की है। ‘‘परंतु बेतुका नियम कि उच्च डिग्री धारी (B.ed.) प्राथमिक कक्षा को नहीं पढ़ा सकते’’ प्रथम चरण व अब द्वितीय चरण में भी इन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा हैं । जो कि इनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

आज की स्थिति में मप्र में ऐसे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों की संख्या हजारों हैं। जिन्होंने षिक्षक पात्रता परीक्षा (T.E.T.) उत्तीर्ण की हैं तथा वर्ष 2006 (दो हजार छह) के बाद B.ed./D.ed. किया है , परन्तु उनके स्नातक/ हाय. सेकण्डरी में 50 प्रतिषत से कम अंक है तथा उन्हें शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छुट न देते हुयें ऐसे हजारों अभ्यर्थीयों को षिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नही किया गया है।

उसी प्रकार ऐसी महिलाएं भी जो आरक्षित वर्ग से हैं तथा अन्य राज्य से विवाह कर आई है एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश की मूल निवासी है उन्हे भी आरक्षण का लाभ न देते हुये भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया हैं।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में D.P.E. डिप्लोमा तथा ऐसे अन्य समकक्ष डिप्लोमाधारी जो कि प्राथमिक स्तर तक मान्य हैं । उन्हें हायस्कुल(9 वी. / 10 वी.) के लियें भर्ती में शामिल किया गया है। परन्तु आश्चर्य हैं कि B.ed. डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर के लियें योग्य नहीं समझा जा रहा हैं। इस संबंध में मा. उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा भी B.ed. डिग्री धारियों को प्रथम चरण में शामिल करने हेतु निर्णय दिया गया जिसे म.प्र सरकार नहीं मान रही है।

अतः सनम्र निवेदन हैं कि, प्राथमिक षिक्षक भर्ती प्रक्रिया में B.ed. डिग्रीधारियों को प्राथमिकता देते हुयें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जायें। जिससे कि विगत दिनों माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा गुजरात राज्य के संबंध में दियें गयें निर्णय का पालन हो सके और षिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रषिक्षित षिक्षकों कि ही भर्ती हो सके




Read more...

Sunday, June 23, 2013

UPTET : शिक्षकों के पद खाली, कैसे आए शिक्षा की हरियाली


UPTET :  शिक्षकों के पद खाली, कैसे आए शिक्षा की हरियाली




आजमगढ़ : सर्वशिक्षा अभियान के तहत सरकार भले ही करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हो और शिक्षा को सुधारने का प्रयास कर रही हो, लेकिन जिले में जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी का आंकड़ा सच साबित कर रहा है। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 5658 शिक्षकों की कमी है। डेढ़ सौ से अधिक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय एकल अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। यानी कुल मिलाकर शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार की सारी योजनाओं पर पानी फिरता जा रहा है। अब जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रमोशन भी हुआ है, ऐसे में कई ऐसे और विद्यालय एकल हो गए हैं

जिले में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 2186 तथा जूनियर हाईस्कूल की संख्या 980 के करीब है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 3,27,465 है तो जूनियर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 1,05674 है। इन्हें पढ़ाने के लिए कुल 7965 शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जिले में कुल शिक्षा मित्रों की संख्या 3458 है। यानी 4,33,139 छात्रों को पढ़ाने के लिए पूरे जिले में 11,423 शिक्षक हैं। शासनादेश के अनुसार 35 छात्रों पर एक टीचर की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों पर एक-एक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों के भरोसे 150-150 छात्र हैं। ऐसे में प्रधानाध्यापक व अध्यापक अकेले छात्रों को पढ़ाकर कितनी शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रख सकते हैं। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

दूसरी तरफ सरकार प्राथमिक व जूनियर के छात्रों को मुफ्त कापी, किताब, ड्रेस व छात्रवृत्ति आदि का वितरण कर रही है। इसके बावजूद प्राथमिक व जूनियर शिक्षा की हालत बिगड़ती जा रही है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार करोड़ों रुपये रैली व बैनर पर खर्च कर रही है।

इसके बावजूद प्राथमिक विद्यालयों व जूनियर विद्यालयों के शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार नहीं हो रहा है। कान्वेंट स्कूलों की तरफ लोगों का रूझान कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। कोई भी विद्यालय ऐसा नहीं है, जिस पर कागजों में 80-100 छात्रों की संख्या दर्शाई न गई हो। जून माह में 194 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रमोशन करके जूनियर विद्यालय में भेजा गया है। इसी प्रकार 337 जूनियर के विद्यालयों को प्रमोशन कर हेड मास्टर बनाया गया है। ऐसे में जिन जगहों पर यह शिक्षक तैनात रहें होंगे, वहां के विद्यालय एकल हो जाएंगे। ऐसे में जुलाई माह से शुरू हो रहे सत्र से पहली परेशानी विभाग के लिए यही बनेगी।

इनसेट..

जूनियर विद्यालयों की स्थिति

स्वीकृत पद- कार्यरत- रिक्ति

प्रधानाध्यापक 969 646 325

सहायक अध्यापक 2978-2786-192

--------------------------

प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति :

--------------------------

प्रधानाध्यापक 1668-1652-16

सहायक अध्यापक 8006-2881- 5125

--------------------------

कुल संख्या 13,721-7965-5658

--------------------------

इनसेट..

शिक्षकों के खाली पदों को ट्रांसफर कर भरा जाएगा लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। जुलाई माह में कुछ शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी लेकिन इससे व्यवस्था पूरी तरह नहीं सुधरेगी। जूनियर विद्यालयों में प्रमोशन के बाद सभी पद तो भर दिए गए हैं लेकिन यहां भी शिक्षकों की कभी अभी बरकरार है। कुल मिलाकर शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए हर विद्यालयों पर शिक्षकों की आवश्यकता है। सोमारू प्रधान : बेसिक शिक्षा अधिकारी।

इनसेट..

माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों का टोटा

आजमगढ़ : प्राथमिक व जूनियर के विद्यालयों को छोड़ दिया जाए तो माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों कमी हो गई है। इसकी वजह से एक शिक्षक व प्रवक्ता पर आठ-आठ घंटिया पढ़ाने का बोझ पड़ रहा है। इससे शिक्षा की व्यवस्था भी दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। जिले में कुल 559 इंटरमीडिएट तक के विद्यालय में हैं। इसमें 97 सरकारी विद्यालय और 462 प्राइवेट विद्यालय हैं। विभाग की मानें तो काफी संख्या में अध्यापक रिटायर्ड हुए हैं, लेकिन उनकी जगह पर कोई और अध्यापक की नियुक्ति नहीं हुई है। मानदेय पर शिक्षकों को रखकर किसी तरह संबधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रामचेत ने बताया कि वैसे आयोग की तरफ से शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। अभी 30 जून को बहुत से शिक्षक रिटायर्ड होंगे। इसके बाद माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों भारी कमी होगी




News Source / Sabhaar : Jagran (23 Jun 2013)



Read more...

DECLARATION OF FINAL RESULTS : CDS / COMBINED DEFENCE SERVICES EXAMINATION (II), 2012


DECLARATION OF FINAL RESULTS : CDS / COMBINED DEFENCE SERVICES EXAMINATION (II), 2012

PRESS INFORMATION BUREAU
GOVERNMENT OF INDIA
P R E S S   N O T E

COMBINED DEFENCE SERVICES EXAMINATION (II), 2012 – DECLARATION OF FINAL RESULTS
THEREOF.

 The following are the lists, in order of merit of 326 (239+65+22) candidates who have qualified
on the basis of the results of the Combined Defence Services Examination (II), 2012 conducted by the
Union Public Service Commission in  September, 2012 and SSB interviews held by the Services Selection
Board of the Ministry of Defence for admission to the 135
th
 Course of Indian Military Academy, Dehradun;
Naval Academy, Ezhimala, Kerala and Air Force Academy, Hyderabad (Pre-Flying) Training Course i.e.
194
th
 F (P) Course.

2. There are some common candidates in the three lists for various courses.

3. The number of vacancies, as intimated by the Government is 250 for Indian Military Academy
[including 32 vacancies reserved for  NCC ‘C’ certificates (Army Wing) holders], 40 for Naval Academy,
Ezhimala, Kerala  (including 06 vacancies reserved  for NCC ‘C’ Certificate (Naval Wing) holders] and 32
for Air Force Academy, Hyderabad.

4. The Commission had recommended 5604, 1799 and 595 as qualified in the written test for
admission to the Indian Military Academy/Indian Naval Academy and Air Force Academy respectively.  The
number of candidates finally qualified are these after SSB testing conducted by Army Head Quarters.
5. The results of Medical examination have not been taken into account in preparing these lists.
6. Verification of date of birth and educational qualifications of these candidates is still under process
by the Army Headquarters.  The candidature of all these candidates are, therefore, Provisional on this
score.  Candidates are requested to forward their certificates in original in support of Date of
Birth/Educational qualification etc. claimed by them, along with Photostate attested copies thereof to Army
Headquarters /Naval Headquarters /Air Headquarters, as per their first choice.

7. In case, there is any change of address, the candidates are advised to promptly intimate directly to
the Army Headquarter /Naval Headquarter /Air Headquarters.
8. These results will also be available on the UPSC website at http://www.upsc.gov.in.  However,
marks of the candidates will be available on the website after completion of its complete process i.e. after
declaration of final result of Officers Training Academy (OTA) for Combined Defence Services Examination
(II), 2012.

9. For any further information, the candidates may contact Facilitation Counter near Gate ‘C’ of the
Commission’s Office, either in person or on telephone Nos.011-23385271/011-23381125/011-23098543
between 10:00 hours and 17:00 hours on any working day.  
          
    Contd...2/-    
 COMBINED DEFENCE SERVICES (II) EXAMINATION,2012

 S.NO. ROLL NO NAME
- 2 -
INDIAN MILITARY  ACADEMY
1 093500 BHARAT VODEHRA
2 017928 PRABHU KALYAN MOHAPATRA
3 010154 AKSHAT TYAGI
4 145807 AKSHAT JOSHI
5 091989 VIVEK SINGH
6 066468 SHOUVIK SHUBHRA DUTTA
7 057994 CHINMAY UDAY TALAWELKAR
8 036995 AMAN VIRK
9 094937 AMIT SINGH
10 012449 SHASHANK SRIVASTAVA
11 022995 UJJAWAL KUMAR
12 040375 RAGHU SHARMA

Read more...

Final Result : ENGINEERING SERVICES EXAMINATION, 2012


Final Result : ENGINEERING SERVICES EXAMINATION, 2012 

GOVERNMENT OF INDIA
PRESS INFORMATION BUREAU
PRESS NOTE

ENGINEERING SERVICES EXAMINATION, 2012

Based on the results of the Engineering Services written Examination held by the UNION PUBLIC
SERVICE COMMISSION in June 2012 and the interviews for Personality Test held in April – May 2013, the
following are the lists, in order of merit, of candidates who have been recommended for appointment to various
Services/posts in Ministries/Departments concerned:
2. The number of candidates recommended for appointment are:
i)        269  candidates in  Civil Engineering Group;
ii)       169  candidates in Mechanical Engineering Group;
iii)      103  candidates in Electrical Engineering Group; and
iv)       94    candidates in Electronics & Telecommunication Engineering Group.
A total number of 635 candidates recommended for appointments in these four lists include 312 General, 183
Other Backward Classes, 92 Scheduled Castes and 48 Scheduled Tribes (including 46 candidates belonging
to Physically Handicapped category).
3.       Appointments will be made according to the number of vacancies available and keeping in view the
amended Rules and with due consideration to the provisions contained in rule 5(b) and 16 of the rules for the
examination relating to restrictions on the eligibility of candidates admitted to the examination under age
concession and allotment of candidates to various services according to ranks obtained and preference of
services expressed by them. The number of vacancies reported by the Govt. for Group ‘A’ posts to be filled in
are as below:
(a)   For Civil Engineering Group - 307 {164 General, 76 Other Backward Classes, 41 Scheduled Castes
and 26 Scheduled Tribes. This figure includes 21 vacancies reserved for PH (17 for PH-1 & 04 for PH-3
candidates)};
(b)  For Mechanical Engineering Group - 182 {100 General, 48 Other Backward Classes, 22 Scheduled
Castes and 12 Scheduled Tribes. This figure includes 09 vacancies reserved for PH (07 for PH-1 & 02 for PH-
3 candidates)};

(c) For Electrical Engineering Group - 114 {59 General, 35 Other Backward Classes, 14 Scheduled
Castes and 06 Scheduled Tribes. This figure includes 11 vacancies reserved for PH (07 for PH-1 & 04 for PH-
3 candidates)};
(d) For Electronics & Telecommunication Engineering Group - 107 {64 General, 24 Other Backward
Classes, 15 Scheduled Castes and 04 Scheduled Tribes. This figure includes 10 vacancies reserved for PH
(09 for PH-1 & 01 for PH-3 candidates)}.
4.   The candidature of the following Roll Nos. are provisional:
contd.........2/-

 ENGINEERING SERVICES EXAMINATION2012,
  S.NO. ROLL NO NAME
_________________________________________________________________________
- 2 -
CIVIL ENGINEERING GROUP:
111332, 092638, 034956, 051576, 077066, 092826, 013403, 071970, 023201, 104420, 034275, 071662,
088429, 028751, 147616, 086020, 004807, 039820, 119099, 069698, 060996, 132811, 015891, 119579,
055532, 018661, 052580,009411, 113341, 086444, 022763, 034573, 048287, 043357, 087393, 043258,
054321, 060856, 054659, 110480, 103552, 153502, 114243, 027977 & 010525.

MECHANICAL ENGINEERING GROUP:
048249, 017647, 071144, 071048, 022496, 055581, 028634, 102184, 099019, 131656, 124860, 128543,
112681, 085534, 053162, 051884, 024100, 143585, 034970, 163722, 156678, 050165 & 017461.
ELECTRICAL ENGINEERING GROUP:
009199, 076499, 093397, 047632, 101695, 065674, 075335, 122730, 087884, 120564, 119214, 110293,
151922, 032033 & 132097.
ELECTRONICS & TELECOMMUNICATION ENGINEERING GROUP:
062375, 116264, 029209, 007247, 002525, 012424, 054473, 042891, 095286, 037169, 032732, 016105,
003768, 090066, 047207, 049288, 088551, 053218, 095117 & 020826.
5.   In accordance with Rule 13 (iv) and (v) of the Engineering Services Examination Rules 2012, the
Commission is maintaining a consolidated Reserve List of candidates for each group as under:
(i) Civil Engineering Group: 70 candidates - which include 35 General, 28 Other  Backward Classes,
03 Scheduled Castes & 04 Scheduled Tribes candidates.

(ii) Mechanical Engineering Group: 24 candidates - which include 12 General, 09 Other  Backward
Classes, 02 Scheduled Castes & 01 Scheduled Tribes candidates.

(iii) Electrical Engineering Group: 20 candidates - which include 10 General, 09 Other  Backward
Classes & 01 Scheduled Tribes candidates.
(iv) Electronics and Telecommunications Engineering Group: 26 candidates - which  include 13
General & 13 Other Backward Classes candidates.
        
6. Union Public Service Commission has a ‘Facilitation Counter’ near Examination Hall Building in its
Campus. Candidates may obtain any information /clarification regarding their Examination/   recruitments
on working days between 10:00 A.M. and 05:00 P.M. in person or over Telephone Nos. 011-23385271 and
011-23381125 from this Counter. The result will also be available on the U.P.S.C. Website i.e.
www.upsc.gov.in.

7. The mark sheet is expected to be available on the website www.upsc.gov.in after around fifteen days
from the date of publication of results for a period of forty-five days. Candidates can access the mark sheet
after keying in (i) their Roll Number and (ii) the date of birth.  Printed copy of the mark sheet can be issued to
the candidates on a specific request received with self-addressed envelope duly affixed with postage stamps,
within a period of thirty days.
 ENGINEERING SERVICES EXAMINATION2012,
  S.NO. ROLL NO NAME
_________________________________________________________________________
- 3 -
SERVICE: CIVIL ENGINEERING
1 019540 VIKAS AHLAWAT
2 026052 INDERJEET KAUSHIK
3 102858 AKASH KUMAR YADAV
4 081326 UTKARSH JAISWAL
5 063052 KARTHIKEYAN R
6 112807 PRAKASH KUMAR SINGH
7 111332 VIPIN KUMAR
8 124562 SUDHIR KUMAR

Read more...

Bumper Recruitment in Bank and Airlines will happen


बैंक और एयरलाइंस में होंगी बंपर भर्तियां / Bumper Recruitment in Bank and Airlines will happen



बैंकिंग और एयरलाइंस सेक्टर में बंपर भर्तियां शुरू होने वाली है। इसके तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एयरलाइंस कंपनियां जल्द ही अपने यहां हजारों लोगों को नौकरियां देंगी।

भारतीय स्टेट बैंक अपनी कारोबार विस्तार योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 10 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करेगा।

स्टेट बैंक इसमें 1,500 प्रोबेशनरी अधिकारी शमिल होंगे। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो गई है।

बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने बताया कि बैंक ने पिछली तिमाही में अपनी शाखाओं में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया है और अपनी विभिन्न शाखाओं में 20 हजार सहायक ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती की है।

बैंक के करीब 7,500 कर्मचारी और अधिकारी चालू वित्त वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

एयरलाइंस में 5 हजार भर्तियां
एयरलाइन कंपनियां विस्तार की आक्रामक रणनीति अपनाते हुए आने वाले महीनों के दौरान 5,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्तियां करने जा रही हैं।

विमानन उद्योग में यह नियुक्तियां एयरएशिया जैसी नई एयरलाइन कंपनियों के आने और आने वाले दिनों में ज्यादा संख्या में फ्लाइटों का संचालन किए जाने के चलते की जा रही हैं।

एयरएशिया ने अपने ग्राउंड स्टाफ व केबिन क्रू की भर्ती के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में साक्षात्कार व रोड शो का आयोजन भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा जेट एयरवेज, इंडिगो व स्पाइस जेट ने भी भर्तियां शुरू कर दी




Read more...

News : Facebook Mobile Information Leak

News : Facebook Mobile Information Leak







Read more...