UPTET 2013 : यूपी टीईटी ः हर सेंटर पर होंगे दो मजिस्ट्रेट
प्रवेश परीक्षा 27-28 जून को, बैठेंगे 12 हजार परीक्षार्थी
बुलंदशहर। 27-28 जून को उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपी टीईटी) की परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों तैनाती कराई गई है। जनपद के करीब 12 हजार परीक्षार्थी यूपी टीईटी की परीक्षा देंगे।
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में यूपी टीईटी की परीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसमें परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। डीएम जीएस प्रियदर्शी ने परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिले में दस सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर दो मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
सारी परीक्षा उनकी निगहबानी में होगी। परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बता दें कि जनपद में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बुलंदशहर शहर में छह, खुर्जा में दो, सिकंदराबाद और गुलावठी में एक-एक परीक्षा केंद्र हैं