UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
ग्रेटर नोएडा : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर अभ्यर्थियों में मारामारी है। प्रत्येक अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने की तमन्ना रखता है। इसका फायदा उठाने के लिए शिक्षा और नकल माफिया सक्रिय हो गए हैं। केंद्र बने इंटर कॉलेज प्रशासन से मिलीभगत में जुट गए हैं। इसके लिए उन्हें प्रलोभन देने में जुटे हुए हैं। वे फिराक में हैं कि कक्ष निरीक्षक के रूप में उनके गिरोह के लोगों की ड्यूटी केंद्रों पर लग जाए।
परीक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर में दस इंटर कॉलेजों को केंद्र निर्धारित बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक नकल माफियाओं ने केंद्रों पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यही नहीं स्वयं कई अभ्यर्थी भी नकल के जुगाड़ के लिए कॉलेजों से संपर्क साध रहे हैं। इसके लिए 50 हजार से एक लाख रुपये का प्रलोभन दे रहे हैं। जनपद में माफियाओं की सक्रियता टीईटी परीक्षा की सुचिता बिगाड़ सकती है। ऐसी स्थिति में जिले के अफसरों को निगरानी के लिए बनाई गई व्यवस्था के अतिरिक्त भी कोशिश करनी होगी।
परीक्षा दो चरणों में होनी है। प्राइमरी (कक्षा एक से पांच) स्तर के लिए 27 जून को परीक्षा होगी। जबकि उच्च प्राथमिक (कक्षा छह से आठ) स्तर के लिए 28 जून को परीक्षा होनी है। परीक्षा दो पालियों में सुबह दस से दोपहर 12.30 और दोपहर 02.30 से शाम पांच बजे तक चलेगी। जिले में लगभग 6,708 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक केंद्र पर पांच-पांच सौ अभ्यर्थी बैठेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद का कहना है कि परीक्षा की निगरानी के कड़े इंतजाम है। पूरी तरह से जांच के बाद ही अभ्यर्थी और ड्यूटी में लगे अध्यापकों को प्रवेश मिलेगा। नकल की कोशिश करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा कक्ष में पहुंचने की सख्त हिदायत दी गई है। एक मिनट की भी देरी होने पर किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। केंद्रों से दो सौ की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा की निगरानी के लिए गठित सचल दल और पर्यवेक्षकों की टीम में स्वयं जनपद के आला अफसर भी शामिल हैं
News Sabhaar : Jagran (25 Jun 2013)
**********************************
Last time UP government made three copies of OMR sheet for transparency purpose.
CTET (Central Teacher Eligibility Test) is not faced problem of cheating in exams.
Big expectations from UP Government to conduct a cheating free exam with maintaining QUALITY in EDUCATION.
1 july ko harkauli ke sath madam naheed ara moonis ji case no.237/13 ki sunwayi karegi.. ye Old add v/s new add ka mukdma hai.. Sk pathak ki writ par r.n.singh pariwar bahash karenge.. Bachav paksh ki taraf se a.k.yadav ji hazir honge..
ReplyDelete.......................thanks.
CAUSE LIST ALLAHABAD
ReplyDeleteCause List
01/07/2013
AT 10.00 A.M.
COURT NO.33
HON'BLE MR. JUSTICE SUSHIL HARKAULI
HON'BLE Ms. JUSTICE NAHEED ARA MOONIS
29. 237/2013 SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS V.K. SINGH
G.K. SINGH
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
A.K. YADAV
सैकड़ो को लहरो ने मारा, हजारो को भुख मार डालेगी ।
ReplyDeleteजो बचे है ज़िदा उनको , सरकार की सुस्ती मार डालेगी ।
DOSTO- Good news bhai SK Pathak Ji ki slp 1st July ko court no 33 me Justice Harcauli and Justice Nahid Ara dwara 29 no par suni jayegi. And there are 99% chance that all slp will be bunched with this appeal.
ReplyDeleteकौन कहता है अकबर महान था
ReplyDelete* अकबर की पहली शादी उसके चाचा हिन्दल की बेटी रुकैया बेगम से हुई थी
* अकबर ने अपने अभिभाभक और विक्रमादित्य हेमू को हराने वाले बहराम खाँ को इसलिये हाँथियोँ से कुचलकर मरवा दिया था क्योँकि उसकी शादी अकबर की बुआ की लड़की सलीमा बेगम से तय हुई थी जिस पर अकबर की नजर थी ... बहराम खां को मरवाने के बाद अकबर ने सलीमा बेगम(अब्दुल रहीम खानखाना की माता) अपने हरम में रखा ....
*इतिहास कहता हैँ कि फतेहपुर सीकरी का निर्माण अकबर ने कराया ??
अपने संरक्षक बैहराम खाँ से विवाद के बाद जब अकबर को गुप्तचरोँ ने सूचित किया कि बैहराम खाँ उसे कैद करना चाहता है तो उसने तुरन्त अपनी राजधानी आगरे से हटाकर फतेहपुर सीकरी स्थानान्तरित कर ली इससे स्वत: ही सिद्ध होता है कि फतेहपुर सीकरी का आसतित्व पहले से था
फतेहपुर सीकरी तब भी था जब अकबर का दादा बाबर.. महाराणा संग्राम सिंह(रांणा सांगा) से लडने गया.. उनकी लडाई फतेहपुर सीकरी से 10 कि.मी. दूर खानवा(भरतपुर) के मैदान में हुई... वहां जनश्रुति है कि फतेहपुर सीकरी को देवों ने बसाया.. और मात्र एक रात में बुलंद दरवाजा तैयार हो गया... आज भी उसके अंदर एक स्थान है.. जिसे सीता रसोई कहा जाता है....
* अकबर ने खान देश के शासक मिर्जा मुबारक शाह की बेटी को हरम में डाला था (सितम्बर १५६४ इसवी)
* 23 फरवरी १५६७ को अकबर ने चित्तोड़ में कत्लेआम करवाया ;... जिसमे करीब ३० हज़ार लोग मारे गए और कई हज़ार बंदी बनाये गए ... राजपूत वीरांगनाओ ने अपने सतीत्व की रक्षा के लिए सामूहिक जौहर किया ...
* अकबर के तृतीय पुत्र दानियाल का जन्म उसकी एक रखैल स्त्री से हुआ १५ सितम्बर १५७२ ..अकबर का एक दूसरी रखैल से मुराद नाम का पुत्र उत्पन्न हुआ .. अगर वाकई अकबर जोधा को प्रेम करता था तो उसके हरम १० हज़ार से ज्यादा रूपसिया क्यों थी ,,, कई रखैलो से उसके पुत्र भी हुए ....
* २६ अप्रैल १५८५ को दरबार में नवरत्नों का दर्जा प्राप्त महान संगीतज्ञ तानसेन की मृत्यु हो गई लेकिन उन्हें लाहोर में दफनाया गया जबकि वो हिन्दू थे
* भारतवर्ष में वैश्यावृत्ति की शुरुआत करने का श्रेय अकबर को ही जाता है
आजकल जोधा अकबर की प्रेम कहानी पर टीवी सीरियल दिखाया जा रहा .... जिसमे अकबर को नायक की छवि में प्रस्तुत किया जा रहा .... जोधा अकबर की सच्चाई हम समय मिलने पर अवश्य पोस्ट करेंगे
O.k. Mr. Tet merit nahi to bharti bhi nahi ji but writ no.237/2013 s.k.pathak over age aur under age vale matter par thi jise t.b. ne 16 April ko he d.b. me bhej diya tha. Ho sakta hai ki shyad apni writ bhe iske sath connect kar di jay but shayad aaj tak apne case ki date clear nahi hui hai. Thanks.
ReplyDeleteO.k. Mr. Tet merit nahi to bharti bhi nahi ji but writ no.237/2013 s.k.pathak over age aur under age vale matter par thi jise t.b. ne 16 April ko he d.b. me bhej diya tha. Ho sakta hai ki shyad apni writ bhe iske sath connect kar di jay but shayad aaj tak apne case ki date clear nahi hui hai. Thanks.
ReplyDelete