/* remove this */

Tuesday, September 2, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग
 
जिले में थे गणित-विज्ञान के कुल 490 पद
तीन काउंसिलिंग में भरे गए हैं सिर्फ 386 पद
अलीगढ़ (ब्यूरो)। गणित-विज्ञान शिक्षक पद को चौथी काउंसिलिंग की कवायद शुरू हो गई है। तीन बार की काउंसिलिंग के बाद भी 490 पद नहीं भर पाए थे, जबकि तीसरी काउंसिलिंग में 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
प्रदेशभर के जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान के शिक्षक पद पर भर्तियां चल रही हैं। इनके लिए 7 जुलाई से अब तक तीन बार काउंसिलिंग हो चुकी है। अलीगढ़ में गणित-विज्ञान के 245-245 पद हैं। सूत्रों की मानें तो तीन बार की काउंसिलिंग में अभी तक सिर्फ 386 ही पद भरे गए हैं। 104 पद अभी भी खाली रह गए हैं। गणित के 39 और विज्ञान के 65 पद खाली हैं। संभावना जताई जा रही है कि चौथी काउंसिलिंग में सभी वर्ग की मेरिट में गिरावट आ सकती है।

News Sabhaar : Amar Ujala (2.9.14)
Read more...

TNTET : TET MARKS TOPPER IN TAMILNADU ARE NOW FACING PROBLEM

TNTET : TET MARKS TOPPER IN TAMILNADU ARE NOW FACING PROBLEM


Introduction of Acadmic marks weightage in Selection Process of Teachers causes Problem to TET Merit Holder




See News :-
Bright Enough For 95 TET Score, Not a Job


CHENNAI: Protesting the weightage system for evaluation put in place by the Tamil Nadu Teachers Recruitment Board, nearly 1,000 aspirants staged a protest in the city on Monday, which witnessed dramatic scenes when four of them consumed pesticides in an attempt to commit suicide.

Frustrated TET aspirants protesting on Langs Garden Road, in the city on Monday



The four, Chelladurai R from Salem, Kabilan C from Chennai, Karthik from Thanjavur and Santhosh Kumar from Seerkazhi, were rushed to the Rajiv Gandhi Government General Hospital (RGGGH), where they were subsequently declared stable and out of danger, according to an hospital official.

As per a government order (GO 71) issued in June 2013, the evaluation method was changed to award 40 per cent weightage to Plus Two, graduation and B.Ed marks, apart from Teachers’ Eligibility Test (TET) scores.

The TET cut-off mark was also brought down from 90 to 82.

According to the protesters, the new system would give young applicants, who have not scored high marks in the TET, an edge over their older counterparts with higher TET marks. With the online counselling to begin on September 3, they were worried that there is not much time left to address their concern.

“I am 41 years old. I completed my plus two, graduation and B.Ed long back when the evaluation was a lot less liberal. I have not been selected even with a score 95 in my TET, which is well above the announced cut-off whereas youngsters who got just 82 have got a call for recruitment just because of their marks in Plus Two or graduation. This non-uniform system of evaluation is unfair,” said Mahalakshmi B, a teacher from Thanjavur.

The protesters first took out a procession from Rajaratnam Stadium to Langs Garden Road, to put forth their demands to the Chief Minister J Jayalalithaa.

They alleged that the School Education Department secretary D Sabitha was indifferent to their concerns, which forced them to consume the poison to highlight the demand.

Reacting to this, Sabitha denied that any of the representatives of the protesters had met her in this connection.


News Source : newindianexpress.com (2nd Sept.2014)

Read more...

Odisha Teachers’ Eligibility Test results announced

 Odisha Teachers’ Eligibility Test results announced

Odisha Teachers' Eligibility Test
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 Odisha Teacher Eligibility Test (OTET), Odisha TET, OTET,


Cuttack, Sept 1:

BSE OdishaThe result of the Odisha Teachers’ Eligibility Test (OTET), conducted by the Board of Secondary Education (BSE), Odisha, was announced today.

While of 7550 candidates have qualified in Paper-1, 5542 candidates have qualified in Paper-II.

The results of the test would be available in the website of the Board www.bseodisha.nic.in at 11 AM tomorrow on 2nd September 2014.

The next OTET would be held on the first Sunday in December this year, sources in the Board said.

See TET result here : www.bseodisha.nic.in
http://www.bseodisha.nic.in/sites/default/files/notification/NOTIFICATION%20FOR%20OTET%20EXAM-2013-II-.pdf

FINAL SCORING KEY(PAPER-I), OTET -2013(II)


FINAL SCORING KEY(PAPER-II),OTET -2013(2nd)

Read more...

व्हाट्सएप पर मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा

व्हाट्सएप पर मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा
Whats-up Free Phone Calling Facility
न्यूयॉर्क : व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्टो पर भरोसा किया जाए तो जल्द ही व्हाट्सएप अपने 60 करोड़ यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा देने की तैयारी में है। व्हाट्सएप के नए इंटरफेस से इस बात का संकेत मिला है कि व्हाट्सएप कॉलिंग की सुविधा दे सकता है। दफ्यूजजॉपलिन डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया कि व्हाट्सएप के आगामी इंटरफेस की लीक हुई तस्वीरों से इस बात का संकेत मिलता है कि इस ऐप में दूसरी भाषाओं में अनुवाद का विकल्प भी दिया जाएगा। यह विकल्प तब दिखाई देगा जब यूजर व्हाट्सएप के जरिए कोई कॉल रिसीव करेगा।


 लेटेस्ट वर्जन में अनुवाद के विकल्प से स्पष्ट है कि वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाने वाली है। अभी यह नहीं पता चला है कि फेसबुक पर भी ऐसी कोई सुविधा दी जाएगी या नहीं। फेसबुक की ओर से अधिग्रहण के बाद व्हाट्सएप के ट्रैफिक में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अकेले भारत में व्हाट्सएप के पांच करोड़ उपभोक्ता हैं।

News Sabhaar : Jagran (2.9.14)

Read more...

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,



 महराजगंज : टीईटी उत्तीर्ण बी.टी.सी.2011 बैच के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति न होने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान उन्होंने अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा।

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के हवाले से समय-समय पर जन संचार के विभिन्न माध्यमों से हम लोगों की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होने की सूचना ही मिलती रही है। अपनी नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने कई बार शासन-प्रशासन के आला अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा पर हमारी नियुक्ति के अद्यतन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

उन्होंने कहा कि बी.टी.सी. 2011 के तहत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या करीब 15000 है। जिसमें अधिकतर अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की सभी अहर्ताएं रखते हैं। फिर भी शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये से अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकर उहापोह है।

टीईटी अभ्यर्थियों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री को पाती भेज नियुक्ति का विज्ञापन यथा शीघ्र जारी करवाने की मांग की है। इस अवसर पर विजय कुमार त्रिपाठी, राम सुमेर यादव, नीरज शर्मा, विनोद, चंद्रशेखर पटेल, मनोज कुमार, अरविंद यादव, जय बहादुर त्रिपाठी, भाष्कर त्रिपाठी, बी.प्रसाद, किरन गौतम, संगीता, कविता गुप्ता, सविता, मीनू उपाध्याय, अनिता पटेल, निर्मला भारती, निर्मला गौतम, दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST) | Updated Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST))
Read more...

UPTET 72825 Teacher Recruitment News ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा

UPTET 72825 Teacher Recruitment News ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा


 पडरौना, कुशीनगर






कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया




माट् साहब बनने की होड़ में कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया है। टीईटी का फर्जी अंक पत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने धरे जाने पर फर्जीवाड़ा की सच्चाई न सिर्फ कबूल की बल्कि चौकाने वाली बात भी बताई। उसने 2.50 लाख रुपये में शिक्षक बनाने के गोपनीय सौदे से भी पर्दा उठा दिया।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के 72825 पदों पर तैनाती के क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित काउसिंलिंग के तीसरे दिन समय समाप्ति के महज दो घंटे पहले पहुंचे आगरा के एक स्मार्ट अभ्यर्थी ने दस्तावेजों के साथ अपनी अभ्यर्थिता जताते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुसूचित जाति कैटेगरी के होने के प्रमाण पत्रों के साथ 116 अंकों सहित 3036440 के अनुक्रमांक वाली टीईटी का अंक पत्र संलग्न किया थाजांच के दौरान मौजूद रहे टीईटी मोर्चा के पदाधिकारी राहुल सिंह व उनकी टीम ने संदेह जताया तो डायट कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। राहुल कहते हैं कि टीईटी अंक पत्र की फोटो कापी पर एक निश्चित जगह पर अंग्रेजी में जीरोक्स शब्द आ जाता है जबकि मुन्ना भाई के अंक पत्र में कुछ भी लिखा न होने पर ही प्रथम दृष्टया संदेह हुआ। मामला उजागर होने पर मुन्ना भाई साथ रहे परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर संग भागने के फिराक में था कि मौजूद युवाओं ने घेर लिया। मौके पर कसया पुलिस भी पहुंची। इस दौरान मुन्ना भाई ने इस फर्जीवाड़ा को सिलसिलेवार ढंग से सार्वजनिक किया।

तीसरे दिन काउसिंलिंग के दौरान टीईटी मोर्चा की तत्परता से धराया

पूरे यूपी में सक्रिय है रैकेट

यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला कोई नया खेल नहीं है। पूर्व में बीटीसी, वर्ष 2007, 2009, 2011 में विशिष्ट बीटीसी के बाद अब 2014 में टीईटी में भी चौकाने वाले मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आगरा, इलाहाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रैकेट संचालकों, डायट व शिक्षा विभाग की तिकड़ी से खेले जा रहे खुले खेल में लाखों की डील होती, सावधानी से काउसिंलिंग कराकर तैनाती करा ली जाती। बात यहीं तक नहीं अंक पत्र व प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी गोटी सेट कर नौकरी सुरक्षित कर ली जाती। बीते वषरे में कुशीनगर में काउसिंलिंग के दौरान व शिक्षक बनने के दो से तीन वर्ष के भीतर तकरीबन दो दर्जन शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते जांच में धरे जा चुके हैं





News taken from Social Media


Read more...