/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, January 7, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: चोरौत में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

चोरौत में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

BETET, shikshak niyojan,
चोरौत (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : नये सिरे से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने से नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों में कुछ आश जगने लगी है। इसी कड़ी में स्नातक व बेसिक ग्रेड के अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय पहुंच आवेदन देने के होड़ में जुट गए है। आवेदन देने के लिए अन्य जिलों से अभ्यर्थियों का आना जारी है। इसी बीच प्रखंड नियोजन इकाई ने अपनी रिक्तिया घोषित की है। जिसके अनुसार बेसिक ग्रेड (सामान्य) में सामान्य महिला पद के लिए दो, पिछड़ी जाति महिला एक, अनुसूचित जाति एक व अनुसूचित जाति महिला के लिए एक पद रिक्त है। उर्दू विषय के लिए बेसिक ग्रेड में सामान्य तीन, सामान्य महिला तीन, पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला व रिजर्ब महिला कोटि के लिए एक-एक पद रिक्त है। स्नातक ग्रेड में हिंदी विषय के लिए सामान्य कोटि में दो, सामान्य महिला चार, पिछड़ी जाति महिला दो, अति पिछड़ी एक, अति पिछड़ी महिला दो, अनुसूचित जाति दो, अनुसूचित जाति महिला एक, गणित एवं विज्ञान विषय के लिए सामान्य महिला दो, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग महिला, अनुसूचित जाति व रिजर्ब महिला कोटि के लिए एक-एक पद रिक्त है। अंग्रेजी विषय में सामान्य महिला दो, पिछड़ी जाति महिला एक, अति पिछड़ी जाति एक, अति पिछड़ी महिला दो, अनुसूचित जाति एक, अनुसूचित जाति महिला दो, सामान्य नि:शुल्क कोटि के एक पद रिक्त है। संस्कृत विषय के लिए अनुसूचित जन जाति महिला व सामान्य महिला कोटि में एक-एक पद रिक्त है। सामाजिक विज्ञान में अनुसूचित जाति महिला कोटि के लिए मात्र एक पद रिक्त है। उक्त रिक्तियों के विरुद्ध सोमवार तक बेसिक ग्रेड उर्दू पद के लिए 54 व सामान्य कोटि के दो आवेदन पड़े। वहीं स्नातक ग्रेड में सामाजिक विज्ञान के लिए दो व उर्दू के लिए एक आवेदन पड़े। नियोजन इकाई में प्रतिनियुक्त विनोद कुमार के अनुसार स्नातक ग्रेड में उर्दू भाषा के लिए पद रिक्त नहीं है।

 Publish Date:Tue, 06 Jan 2015 01:09 AM (IST) | Updated Date:Tue, 06 Jan 2015 01:09 AM (IST)

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com