UP Teacher Promotion : प्राइमरी में 225 शिक्षक बनेंगे हेडमास्टर
अमर उजाला ब्यूरो
सुल्तानपुर। स्थितियां अनुकूल रहीं तो प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर पढ़ाते हुए पांच साल की सेवा पूरी करने वाले जिले के 225 सहायक अध्यापक जल्द ही हेडमास्टर बन जाएंगे। शिक्षकों की पदोन्नति सूची पांच फरवरी को जारी हो जाएगी। शिक्षक संगठनों व उच्चाधिकारियों के दबाव के चलते इसकी कवायद तेज हो गई है।
प्राइमरी स्कूलों के सहायक अध्यापकों की जूनियर में सहायक अध्यापक व प्राइमरी में हेडमास्टर पद पर पदोन्नति की जानी है। पदोन्नति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा ने बीते 24 जनवरी को डेडलाइन निर्धारित की थी लेकिन शिक्षकों के दबाव के चलते अधिकारी पदोन्नति प्रक्रिया को अब तक अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं। अंतर जनपदीय व जिले के शिक्षकों के दबाव के चलते पदोन्नति प्रक्रिया अटकी हुई है। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों के आदेश पर महकमे ने कवायाद तेज कर दी है। विभाग की मानें तो जिले में जूनियर हाईस्कूलों में करीब 394 सहायक अध्यापक के पद और प्राइमरी में हेडमास्टर के 309 पद रिक्त हैं। विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 400 पद जूनियर हाईस्कूलों में भरे जाने हैं। इसलिए प्राइमरी के शिक्षकों को जूनियर के बजाय प्राइमरी के हेडमास्टर पद पर ही प्रोन्नत किया जाएगा। इसकी वजह यह है कि जिले में प्राथमिक के 225 शिक्षकों ने ही पांच साल की सेवा पूरी की है और प्राइमरी में हेडमास्टर के 309 पद रिक्त चल रहे हैं। शासनादेश के मुताबिक पांच साल की सेवा पूरी करने वाले ही पदोन्नति का लाभ पा सकते हैं।
अमर उजाला ब्यूरो
सुल्तानपुर। स्थितियां अनुकूल रहीं तो प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर पढ़ाते हुए पांच साल की सेवा पूरी करने वाले जिले के 225 सहायक अध्यापक जल्द ही हेडमास्टर बन जाएंगे। शिक्षकों की पदोन्नति सूची पांच फरवरी को जारी हो जाएगी। शिक्षक संगठनों व उच्चाधिकारियों के दबाव के चलते इसकी कवायद तेज हो गई है।
प्राइमरी स्कूलों के सहायक अध्यापकों की जूनियर में सहायक अध्यापक व प्राइमरी में हेडमास्टर पद पर पदोन्नति की जानी है। पदोन्नति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा ने बीते 24 जनवरी को डेडलाइन निर्धारित की थी लेकिन शिक्षकों के दबाव के चलते अधिकारी पदोन्नति प्रक्रिया को अब तक अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं। अंतर जनपदीय व जिले के शिक्षकों के दबाव के चलते पदोन्नति प्रक्रिया अटकी हुई है। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों के आदेश पर महकमे ने कवायाद तेज कर दी है। विभाग की मानें तो जिले में जूनियर हाईस्कूलों में करीब 394 सहायक अध्यापक के पद और प्राइमरी में हेडमास्टर के 309 पद रिक्त हैं। विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 400 पद जूनियर हाईस्कूलों में भरे जाने हैं। इसलिए प्राइमरी के शिक्षकों को जूनियर के बजाय प्राइमरी के हेडमास्टर पद पर ही प्रोन्नत किया जाएगा। इसकी वजह यह है कि जिले में प्राथमिक के 225 शिक्षकों ने ही पांच साल की सेवा पूरी की है और प्राइमरी में हेडमास्टर के 309 पद रिक्त चल रहे हैं। शासनादेश के मुताबिक पांच साल की सेवा पूरी करने वाले ही पदोन्नति का लाभ पा सकते हैं।