/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, January 29, 2015

SHIKSHA MITRA SAMAYOJAN NEWS FARJEEWADA इ तो... रांग नंबर पढ़ा रहा है सब बच्चन को

SHIKSHA MITRA SAMAYOJAN NEWS FARJEEWADA इ तो... रांग नंबर पढ़ा रहा है सब बच्चन को


अलीगढ़। आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘पीके’ आपने देखी होगी। फिल्म में धर्म के नाम पर दुकान चलाने वालों की झूठी बातों को ‘पीके’ रांग नंबर साबित कर देता है और यहीं से आम लोगों को उसकी बात समझ में आने लगती है। लेकिन हमारे सिस्टम में रांग नंबर से नौकरी चला रहे लोगों की रिपोर्ट आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रकरण बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षा मित्रों से जुड़ा है। जिले में कुछ शिक्षामित्र फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे हैं। हर महीने मानदेय भी ले रहे हैं लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दरअसल, शिक्षामित्र से शिक्षक बनाने के आवेदन की प्रक्रिया के दौरान फर्जी शिक्षामित्रों का मामला सामने आया था। भर्ती प्रक्रिया से ऐसे शिक्षामित्रों को बाहर कर दिया गया और प्रकरण की जांच शुरू हो गई। इस बीच गुरुकुल विश्वविद्यालय वृंदावन, मथुरा से भी प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई थी, जहां के प्रमाण पत्र सभी शिक्षामित्रों ने लगाए थे। विवि ने भी प्रमाणपत्रों को फर्जी करार देकर 22 अगस्त 2014 को पत्र रिपोर्ट भेज दी।
रिपोर्ट में बताया गया कि उक्त शिक्षामित्रों से संबंधित कोई भी दस्तावेज विवि में मौजूद नहीं है। डायट प्राचार्य धर्मवीर सिंह ने नौ अक्टूबर 2014 को बीएसए कार्यालय को जांच रिपोर्ट भेज दी गई। जांच में भी सभी छह शिक्षामित्रों के शैक्षिक प्रमाण फर्जी घोषित कर दिए गए।
फर्जीवाड़ा करने के आरोपी ऐसे शिक्षामित्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना तो दूर तीन महीने बाद भी बीएसए कार्यालय ने उनको विद्यालयों से हटाया तक नहीं गया। न ही उनका मानदेय रोका गया। पूर्व में दिए गए मानदेय की वसूली भी नहीं कराई गई। और नतीजा यह कि रांग नंबर वाले मौज से मास्साब बने हैं..।
ये शिक्षामित्र आरोपों के घेरे में
•विक्रम सिंह, प्राथमिक विद्यालय खेड़िया हरचंद, अकराबाद
•कुमार गौरव, बालक पाठशाला नंबर 33 चंदनिया, अलीगढ़
•कुमकुम शर्मा, प्राथमिक विद्यालय सिकराना धनीपुर
•गुफरान खां, प्राथमिक विद्यालय समसपुर बिजौली
•अनुराधा गुप्ता, बालक पाठशाला नंबर 45 सराय मानसिंह अलीगढ़
•अतुल प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय नदंपुर पला
फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे शिक्षामित्र
डॉयट प्राचार्य की तीन महीने पहले हुई जांच के बाद भी नहीं हटाए गए


Shiksha MitraShiksha Mitra News SamayojanShiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  ,  SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI 


SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |